कल १ अगस्त
२०२० को, उद्योगपति और राजनेता अमर सिंह का निधन हो गया. उनके निधन पर बहुत लोगों
ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की थी. लेकिन, एक शख्स ऐसा भी था, जिसने अमर सिंह के निधन
पर दुःख नहीं जताया. हालाँकि, इस अभिनेता का अमर सिंह से नज़दीकी का रिश्ता था. यह शख्स
थे अभिनेता अमिताभ बच्चन. कहा जाता है कि जब अमिताभ बच्चन मिस वर्ल्ड १९९६ बेंगलोर
में आयोजित कर बुरी तरह से नुकसान उठा चुके थे, उस समय अमिताभ बच्चन की मदद को अमर
सिंह आगे आये. उन्होंने न केवल अमिताभ बच्चन को दिवालियेपन से बचाया, बल्कि कहा
जाता है कि कौन बनेगा करोड़पति भी उन्ही का दिलाया हुआ था. इस शो के बाद, अमिताभ
बच्चन की तक़दीर का सितारा बुलंद हो गया. लेकिन, किन्ही कारणों से इन दो घरेलु
दोस्तों की दोस्ती में इतनी भारी दरार आ गयी कि अमिताभ बच्चन ने अमर सिंह के निधन
पर सीधे सीधे शब्दों में अपना शोक व्यक्त नहीं किया.
अमिताभ बच्चन
ने १ अगस्त को पहला ट्वीट ईद मुबारक का लिखा. उसके बाद, उन्होंने एक के बाद एक तीन
ट्वीट किये. पहले दो ट्वीट को आप खुद पढ़ लीजिये और अंदाजा लगा लीजिये. तीसरे ट्वीट
में उन्होंने अपने झुके सर के साथ फोटो डाली है. उन्होंने इसमे एक शब्द भी नहीं
लिखा है. इस पर यह अंदाजा लगा गया कि अमिताभ बच्चन ने अमर सिंह को मौन श्रद्धांजलि
दी है. लेकिन, एक ट्वीट कुछ ज्यादा सटीक लगती है. इस ट्वीट को आप खुद ही पढ़े.
No comments:
Post a Comment