अक्षय कुमार
की आम तौर पर साल में चार या पांच फ़िल्में
रिलीज़ होती हैं।
उनकी २४ मार्च को रिलीज़ होने जा रही एक्शन फिल्म
सूर्यवंशी लॉकडाउन के कारण रिलीज़ नहीं हो पाई ।
ईद वीकेंड पर रिलीज़ होने वाली लक्ष्मी बॉम्ब डिज्नी प्लस हॉट स्टार से
स्ट्रीम होने वाली है। इसके बावजूद अक्षय कुमार ने अपनी फ़िल्में करने की गति में
कोई ढिलाई नहीं दिखाई है। लॉकडाउन के बाद, अनुमति मिलने पर वह फिल्म बेल बॉटम की
शूटिंग के लिए यूनाइटेड किंगडम जायेंगे। इस दौरान वह सूर्यवंशी की रिलीज़ पर भी काम
करेंगे। उनकी ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज भी पूरी होने की ओर है। इस फिल्म की शूटिंग
भी बेल बॉटम के बाद की जायेगी। उन्हे, आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे का एक्सटेंडेड कैमिया भी पूरा करना
है। इन फिल्मों के पूरी हो जाने के बाद, अक्षय कुमार एक के बाद एक, एक्शन फिल्म बच्चन पाण्डेय, एकता कपूर की अगली अनाम फिल्म और मनीष शर्मा की अगली फिल्म पर काम
शुरू करेंगे। इस प्रकार से अक्षय कुमार अगले दो सालों में ७ फिल्मों को रिलीज़ करने
का इरादा रखते हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 2 August 2020
अक्षय कुमार की ७ फ़िल्में
Labels:
Akshay Kumar,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment