भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 1 September 2020
नवोदय टाइम्स ०१ सितम्बर २०२०
क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी के मेहमान जॉन और अदिति
काशिव नायर की अनाम फिल्म क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी है। यह फिल्म भारत के विभाजन के बाद की, पीढ़ियों तक चलने वाली प्रेम कहानी है। इस प्रेम कहानी के प्रमुख पत्र अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह के हैं। लेकिन, जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी की जोड़ी बेहद ख़ास है। फिल्म में इन दोनों की मेहमान भूमिका है।
सिख भूमिका में जॉन अब्राहम -आजकल, इस फिल्म की इंडोर शूटिंग की जा रही है। इस शूट में जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी हिस्सा ले रहे हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी के चरित्रों के एक झलक वाला चित्र प्रेस को जारी किया गया है। इसमें, जॉन सिख युवा के रूप में दिखाई दे रहे हैं। जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी का यह शूटिंग शिड्यूल १० दिनों का है। वैसे इसमें उन्हें सिर्फ ७ दिन ही काम करना है। इसके बाद यह दोनों, अक्टूबर में कुछ समय के लिए विदेश में हो रही फिल्म की शूटिंग में फिर शामिल होंगे।
अधूरी कहानी -काशिव नायर की अनाम फिल्म में जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी के किरदार दिलचस्प हैं। यह दोनों एक प्रेमी जोड़े की भूमिका कर रहे हैं। इन दोनों के किरदारों की कहानी अधूरी रह गई है। इनका प्यार १९४६ और १९४७ के दौरान चढ़ता है। लेकिन, विभाजन के कारण अधूरा रह जाता है। इन दोनों को मिलाने की ज़रुरत अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह करते हैं। फिल्म में जॉन और अदिति, अर्जुन कपूर के दादा दादी की भूमिका कर रहे हैं।
नीना गुप्ता के युवा अवतार में अदिति - फिल्म पद्मावत में मेहरुन्निसा की छोटी भूमिका स्वीकार करने वाली अदिति का करियर बॉलीवुड में कुछ ख़ास नहीं रहा। उनकी एक फिल्म द गर्ल ऑन रिलीज़ होनी है। पर उसमे भी, परिणीति चोपड़ा नायिका है। इस लिहाज़ से, काशिव नायर की इस फिल्म में अदिति की भूमिका बेहद ख़ास है। वह नीना गुप्ता के युवा अवतार को करेंगी। उनकी भूमिका का प्रभाव पूरी फिल्म में रहेगा। अदिति और जॉन की जोड़ी पहली बार बनाई गई है।
केसी बोकाडिया की दूसरी पंजाबी फिल्म
कभी हिंदी फिल्म दर्शकों की नब्ज़ समझने वाले फिल्म निर्माता-निर्देशक-लेखक केसी बोकाडिया अब पंजाबी फिल्म बनाने में रम गए लगते हैं। उनकी पिछली रिलीज़ हिंदी फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स (२०१५) थी। आज उन्होंने अपनी दूसरी पंजाबी फिल्म का ऐलान अपने सोशल मीडिया हैंडल पर किया। इस फिल्म का टाइटल भूत अंकल तुस्सी ग्रेट हो रखा गया है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को खुद बोकाडिया ने लिखा है और वह ही इसके निर्माता और निर्देशक भी हैं।
गुरप्रीत घुग्गी की फिल्म -केसी बोकाडिया की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी और गुग्गु गिल प्रमुख भूमिका में होंगे। फिल्म मे करमजीत अनमोल, राणा रणबीर, राणा जंग बहादुर और सतवंत कौर भी अभिनय कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। फिल्म के अगले साल रिलीज़ होने की संभावना है।
समीप कांग की भूत जी ! - ऐसा लगता है कि पंजाबी फिल्मों में हॉरर कॉमेडी शैली जगह बनाती जा रही है। बोकाडिया की फिल्म से पहले निर्देशक समीप कांग ने भी मिलते जुलते टाइटल वाली फिल्म भूत जी का ऐलान किया था। यह फिल्म भी हॉरर कॉमेडी है। इस फिल्म में बिन्नू ढिल्लों मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म ११ जून २०२१ को प्रदर्शित होगी।
प्रकाश झा करेंगे एडिट - भूत अंकल तुस्सी ग्रेट हो, केसी बोकाडिया के बीएमबी प्रोडक्शन की दूसरी पंजाबी फिल्म है। उनकी पहली पंजाबी फिल्म मेरी वहुटी का विआह थी। इस फिल्म का पहला पोस्टर पिछले दिनों ही जारी हुआ है। भूत अंकल तुस्सी ग्रेट हो का संगीत गुरमीत सिंह दे रहे हैं। फिल्म के संवाद रशपाल पाली ने लिखे हैं। इस फिल्म को प्रकाश झा एडिट करेंगे। इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ का खुलासा नहीं किया गया है।
राम गोपाल वर्मा की खुद पर ट्राइलॉजी!
पहला हिस्सा हिंसा और मासूमियत - आरजीवी ट्राइलॉजी के पहले हिस्से में हिंसा और मासूमियत होगी। यह फिल्म वर्मा की युवावस्था का चित्रण करने वाली होगी। इसमे वर्मा का फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष का चित्रण, घरेलु और निजी ज़िन्दगी के साथ होगा। इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए वर्मा किसी युवा अभिनेता का चुनाव करेंगे।
दूसरा हिस्सा रोमांस और गैंगस्टर - ट्राइलॉजी का दूसरा हिस्सा उनकी फ़िल्मी सफ़र का गवाह बनेगा। उनकी प्रारंभिक फिल्मों में रोमांस ख़ास हुआ करता था। आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म रंगीला इसका उदाहरण है। रंगीला के बाद, वर्मा की गैंगस्टर फिल्म सत्या ने हिंदी फिल्मों में गैंगस्टर विषय को स्थापित कर दिया था। इन सभी का चित्रण दूसरे हिस्से में हो सकता है।
तीसरा हिस्सा सेक्स और विवाद - सबसे दिलचस्प होगा राम गोपाल वर्मा ट्राइलॉजी का तीसरा हिस्सा। इस हिस्से में सेक्स और विवाद होंगे। इस हिस्से में उनकी फिल्मों में सेक्स और कामुकता की भरमार तथा इससे उठे विवाद चित्रित हो सकते हैं। राम गोपाल वर्मा फिल्म में अपनी भूमिका खुद ही करेंगे।
ट्राइलॉजी के लिए नया निर्देशक - राम गोपाल वर्मा ज़ल्दी में लगते हैं। उन्होंने पहली फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया है। इसमे फिल्म का नाम रामू बताया गया है। राम गोपाल वर्मा फिल्म के निर्माता नहीं है, न ही वह फिल्म का निर्देशन कर रहे। निर्माता बोम्माकू मुरली की इस ट्राइलॉजी को नवोदित निर्देशक दोरासई तेजा निर्देशित करेंगे। हालाँकि, फिल्म को खुद रामू लिख रहे हैं तथा दूसरे कई पहलू भी देख रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर मे शुरू हो जायेगी।
केजीएफ चैप्टर २ में प्रकाश राज शामिल !
करीब छः महीने के अंतराल के बाद, निर्देशक प्रशांत नील की कन्नड़ सुपरस्टार यश की कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर २ की शूटिंग बेंगलुरु में फिर शुरू हो गई। सभी जानते है कि कोलार के गोल्ड माफिया पर यह फिल्म २०१८ में प्रदर्शित कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर १ की दूसरा चैप्टर है। केजीएफ चैप्टर १ के हिंदी डब संस्करण को अभूतपूर्व सफलता मिली थी। इस फिल्म की सफलता का अंदाज़ा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि इस फिल्म ने मुक़ाबले में आई शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को पछाड़ दिया था।
पैन-इंडिया अपील - चैप्टर १ की सफलता को देखते हुए ही, दूसरे चैप्टर को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म को अखिल भारतीय स्वरुप देने की कोशिश भी की गई है। फिल्म के मुख्य खलनायक अधीरा की भूमिका संजय दत्त कर रहे हैं। फिल्म में १९८१ के काल्पनिक प्रधानमंत्री रामिका सेन की भूमिका रवीना टंडन कर रही है। फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में प्रकाश राज लिए गए हैं। खल भूमिकाओं से प्रकाश राज की पहचान हिंदी फिल्म दर्शकों में बन गई है।
प्रकाश राज भी शामिल- केजीएफ चैप्टर २ का बेंगलुरु शिड्यूल पूरे छह महीने बाद शुरू हुआ है। इससे पहले, कोरोना प्रकोप के कारण फिल्म की शूटिंग रद्द कर देनी पड़ी थी। इस शिड्यूल में, फिल्म के नायक यश के साथ प्रकाश राज और मालविका अविनाश ने भी हिस्सा लिया। सूत्र बताते हैं कि केजीएफ चैप्टर २ में प्रकाश राज की नई एंट्री हैं। क्योंकि,वह भारत की सभी प्रमुख भाषाओं के दर्शकों के जाने पहचाने एक्टर हैं। कुछ का कहना था कि प्रकाश राज ने अनंत नाग की जगह ली है। लेकिन, उन्हें एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए शामिल किया गया बताया जा रहा है। मालविका अविनाश अपनी २४ न्यूज़ की एडिटर की मूल भूमिका में ही हैं।
कीर्तिमान दामों में बिकी - लॉकडाउन के दौरान यह खबर थी कि केजीएफ चैप्टर २ भी ओटीटी पर रिलीज़ हो सकती है। उस समय कई बड़े बजट की फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज़ किये जाने की खबर थी। लेकिन, फिल्म के निर्माताओं ने इसका पुरजोर खंडन कर दिया। हालाँकि, अब चैप्टर २ पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। लेकिन, इसकी अखिल भारतीय अपील को देखते हुए अमेज़न प्राइम ने फिल्म के डिजिटल अधिकार ५५ करोड़ में खरीद लिए हैं। इसके सॅटॅलाइट अधिकार १२० करोड़ में खरीदे गए हैं।
जोहनी डेप छठी बार जैक स्पैरो बनेंगे अगर...!
जोहनी डेप छठी बार जैक स्पैरो बन सकते हैं। पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन के भारतीय दर्शकों के लिए यह ख़ुशी की बात हो सकती है। क्योंकि, इस सीरीज की पांच फिल्मों में जैक स्पैरो का समुद्री डाकू किरदार भारतीय बच्चों तक का पसंदीदा बन चुका है।
थीम राइड पर फिल्म - डिज्नी ने, १९६७ में, डिज्नी लैंड में पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन थीम राइड खोला था। इसके ३६ साल बाद, इसी थीम राइड पर पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन द कर्स ऑफ़ द ब्लैक पर्ल रिलीज़ हुई थी। इस पहली फिल्म से, जोहनी डेप के जैक स्परो ने दुनिया के दर्शकों से अपना रिश्ता जोड़ लिया था। इसके बाद से २०१७ तक, इस सीरीज में चार और फ़िल्में डेड मैन्स चेस्ट, एट वर्ल्डस एंड, ऑन स्ट्रेंजर टाइडस और डेड मेन टेल नो टेल्स रिलीज़ हो चुकी है।
डिज्नी ने चाही थी नई ऊर्जा ! - पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन सीरीज में पांचवी फिल्म २०१७ में प्रदर्शित हुई थी। उसी समय, डिज्नी ने यह कहा था कि अब हम पाइरेट्स सीरीज में नई ऊर्जा और नया जीवन डालना चाहते हैं। इससे ऐसा ऐसा प्रतीत होता था कि जोहनी डेप के पाइरेट्स के रूप में दिन पूरे हो गए हैं। उधर जोहनी डेप भी पत्नी और फिल्म अभिनेत्री एम्बर हर्ड के साथ घरेलू झगड़ों में फंस गए थे। अब जबकि वह पत्नी के लगाए आरोपों से मुक्त हो चुके हैं, उन्हें जैक स्पैरो की याद आने लगी है।
५० मिलियन डॉलर की चाहत ! - अब ऎसी कई खबरें हैं कि एक्टर जोहनी डेप छठी बार जैक स्पैरो की भूमिका को सजीव कर सकते हैं।लेकिन, इसके साथ जोहनी डेप की पारिश्रमिक की शर्त है। जोहनी डेप ने डिज्नी के अधिकारियों के सामने यह प्रस्ताव रखा है कि उन्हें छठी बार जैक स्पैरो बनने की एवज ५० मिलियन डॉलर दिए जाए। दरअसल, मज़बूरी दोनों तरफ की है। डिज्नी को लगता है कि जोहनी डेप को छठे जैक स्पैरो के रूप में वापस लाया जाए। जोहनी डेप भी पत्नी के साथ मुक़दमा लड़ते लड़ते दिवालिया जैसे हो चुके है। उन्हें पैसों की सख्त ज़रुरत है।
नेटफ्लिक्स के साथ रयान रेनॉल्ड्स की तीसरी फिल्म
हॉलीवुड के डेडपूल रयान रेनॉल्ड्स का नेटफ्लिक्स के साथ हनीमून जारी है। उन्होंने नेटफ्लिक्स की तीसरी फिल्म के लिए भी अनुबंध कर लिया है। वह नेटफ्लिक्स की अगली कॉमेडी फिल्म अपस्टेट में अभिनय भी करेंगे और फिल्म के सह लेखक भी होंगे।
६ अंडरग्राउंड से नेटफ्लिक्स के साथ - रयान रेनॉल्ड्स का नेटफ्लिक्स के साथ सम्बन्ध पिछले साल रिलीज़ फिल्म ६ अंडरग्राउंड से बना। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में रयान ने ग्रे/वन की मुख्य भूमिका की थी। यह फिल्म सिनेमाघरों में पिछले साल रिलीज़ हुई थी। आजकल यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। उनका, नेटफ्लिक्स के साथ दूसरा सहकार फिल्म रेड नोटिस के लिए है। इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में ड्वेन जॉनसन और गाल गैडोट उनके सह कलाकार हैं।
द नाइंस के ऑगस्ट - रयान की सह लेखक वाली फिल्म अपस्टेट की कहानी को गोपनीय रखा जा रहा है। अलबत्ता, इसकी निर्देशक के बारे में खबरें ज़रूर हैं। इस फिल्म का निर्देशन जॉन ऑगस्ट करेंगे। जॉन ऑगस्ट ने २००७ में प्रदर्शित साइंस फिक्शन साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म द नाइन्स का निर्देशन किया था। इस फिल्म में रयान के तीन रूप थे। इस प्रकार से यह निर्देशक-अभिनेता जोड़ी १३ साल बाद फिर साथ है।
रयान रेनॉल्ड्स की फ़िल्में - अगर कोरोना महामारी न फैली होती तो भारतीय फिल्म दर्शक रयान को साइंस फिक्शन एक्शन कॉमेडी फिल्म फ्री गुय में नज़र आते। उनकी यह फिल्म ११ दिसम्बर को प्रदर्शित होनी है। वह २०१७ की एक्शन फिल्म हिटमैन्स बॉडीगार्ड की सीक्वल फिल्म द हिटमैन्स वाइफ्स बॉडीगार्ड में हिटमैन के बॉडीगार्ड माइकल बॉयस की भूमिका कर रहे हैं।
इमरान हाश्मी की कॉमेडी सब फर्स्ट क्लास
कभी सीरियल किसर के विशेषण से मशहूर इमरान हाशमी थ्रिलर रोमांस फिल्मों के
बाद, दर्शकों को
हंसाने आ रहे हैं। सच कहा जाए तो वह फिल्म में दर्शकों को लोटपोट कर देंगे। इस
फिल्म का नाम सब फर्स्ट क्लास रखा गया है। यह फिल्म आम आदमी के सपनों की कहानी है।
इसमे हास्य है,
व्यंग्य है और भावुक क्षण भी हैं।
आम आदमी की कहानी -फिल्म अपने और २३ मार्च १९३१: शहीद के सह निर्देशक और लेखक बलविंदर सिंह जांजुआ पहली बार स्वतंत्र फिल्म निर्देशन करने जा रहे हैं। उनकी लिखी और निर्देशित फिल्म सब फर्स्ट क्लास में इमरान हाश्मी एक आम आदमी के रूप में दिखाई देंगे, जो अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। लेकिन, वह ऐसा करते करते ऎसी परिस्थिति में फंस जाता है कि उसे बाहर निकलने का रास्ता नहीं सुझाई देता।
काफी अलग भूमिका -इमरान हाश्मी के लिहाज़ से सब फर्स्ट क्लास मे उनकी भूमिका उनके लिए नए अनुभव के समान है। क्योंकि, उन्होंने इससे पहले इस प्रकार की कोई फिल्म और चरित्र नहीं किया है। दिलचस्प तथ्य यह है कि सब फर्स्ट क्लास को इमरान हाश्मी से हरी झंडी लॉकडाउन के दौरान मिली। इस फिल्म की स्क्रिप्ट जांजुआ ने इमरान को सुना तो दी थी, लेकिन इमरान इसे और समझना चाहते थे, चरित्र में पैठना चाहते थे। इसलिए लॉकडाउन के दौरान इमरान हाश्मी के निर्देशक बलविंदर के साथ कुछ विडियो सेशन हुए। इसके बाद इमरान हाश्मी ने फिल्म को कुछ सुझावों के साथ हरी झंडी दे दी।
इमरान हाश्मी की चेहरे और मुंबई सागा - इस समय इमरान हाश्मी के लिए दो फ़िल्में काफी महत्वपूर्ण है। निर्देशक रूमी जाफ़री की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म चेहरे पूरी हो चुकी है। इसमे अमिताभ बच्चन उनके साथ पहली बार कोई फिल्म कर रहे हैं। दूसरी फिल्म संजय गुप्ता निर्देशित और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका वाली मुंबई सागा है। इस फिल्म में वह पुलिस अधिकारी की भूमिका कर रहे हैं। यह दोनों फ़िल्में लॉकडाउन के बाद प्रदर्शित की जा सकती है।
Monday, 31 August 2020
केबीसी सीजन 12 : सेटबैक का जवाब कमबैक
साल 2020 सारे गलत कारणों के चलते सभी के ज़हन में गहराई से उतर चुका है। महामारी के कारण सभी को बड़ी रुकावट झेलनी पड़ी। हालांकि यह हम पर है कि हम कैसे इन रुकावटों का सामना करें और ज़िंदगी में आगे कदम बढ़ाएं। आगे बढ़ने का हौसला और इच्छाशक्ति आपके अंदर से आती है, इस साल कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) का 12वां सीजन भी इसी विचार के साथ एक जोरदार वापसी करने जा रहा है – जो भी हो, सेटबैक का जवाब कमबैक से दो!
अपनी शुरुआत से ही केबीसी इंसानी जज्बे और कभी हार ना
मानने वाले इरादों का जश्न मना रहा है। जिस तरह केबीसी वर्तमान वैश्विक महामारी के
बीच वापसी कर रहा है, उसी तरह इस सीजन का कैंपेन भी
मानवता की कहानियों के साथ कुछ ऐसे ही मिलते-जुलते उदाहरण पेश कर रहा है, जो लोगों को अपनी जिंदगी में जोरदार वापसी करने के लिए प्रेरित और
प्रोत्साहित करता है। नितेश तिवारी और निखिल मेहरोत्रा की संकल्पना और लेखन में
बने इस कैंपेन का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है और यह आम दर्शकों को छू जाता
है।
जहां केबीसी का सीजन 12 जल्द आ रहा है, वहीं इस शो से जुड़े मशहूर नाम यानी कि अमिताभ बच्चन भी देश के कोने-कोने से आने वाले प्रतिभागियों का स्वागत करने और उनका हौसला बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। यह साल बदलाव का साल है और इस शो के डिजिटल ऑडिशन्स में जिस तरह लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, उससे इस शो की लोकप्रियता और इसके प्रति लोगों की श्रद्धा एक बार फिर कायम हो गई है।
Sunday, 30 August 2020
राष्ट्रीय सहारा ३० अगस्त २०२०
बॉलीवुड की चोपड़ा बहने
चोपड़ा बहनों का दक्षिण कनेक्शन-प्रियंका चोपड़ा से लेकर मन्नार चोपड़ा का दक्षिण कनेक्शन ख़ास है । इन चोपड़ा बहनों के फिल्म करियर की शुरुआत दक्षिण की फिल्मों से ही हुई । इन चारों बहनों में सिर्फ परिणीति चोपड़ा ही इसका अपवाद है । ख़ास बात यह है कि परिणीति चोपड़ा ने २०११ से शुरू अपने फिल्म करियर में दक्षिण की एक भी फिल्म नहीं की है । ऐसा शायाद इसलिए हुआ कि उन्हें यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन हाउस में काम करने का फायदा हुआ । बॉलीवुड में उनके लिंक बन गए । पहले यशराज फिल्म्स ने उन्हें लांच किया, बाकी के निर्माताओं ने उन्हें हाथोहाथ ले लिया ।
तमिल फिल्म से प्रियंका चोपड़ा - मिस वर्ल्ड बनने के बाद, प्रियंका चोपड़ा के फिल्म करियर की शुरुआत आज के तमिल सुपरस्टार विजय के साथ तमिल फिल्म तमरिन से हुआ था। हालाँकि, प्रियंका चोपड़ा को पहले ही हिंदी फ़िल्में मिल गई थी । लेकिन, कुछ वजहों से उनकी यह फ़िल्में उनके हाथ से निकल गई । बाद में, २००३ में रिलीज़ द हीरो लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई और अंदाज़, उनकी पहली दो हिंदी फ़िल्में बन गई । प्रियंका चोपड़ा ने, बॉलीवुड के लगभग सभी सुपर सितारों के साथ फिल्मे की। उन्हें फिल्म फैशन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और ५ फिल्मफेयर पुरस्कार मिले हैं। आजकल वह हॉलीवुड के कुछ प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। वह डिजिटल प्लेटफार्म के लिए भी काम कर रही हैं ।
परिणीति चोपड़ा की बढ़िया शुरुआत -हिंदी फिल्मों में प्रियंका चोपड़ा जितनी सफलता दूसरी चोपड़ा बहनों को नहीं मिली। लेकिन, इन सभी ने हिंदी फ़िल्में की ज़रूर। अब यह बात दीगर है कि प्रियंका चोपड़ा के आगे पीछे कोई नाम नहीं था । उन्हें खुद के दम पर फिल्मों में जगह बनानी पड़ी । प्रियंका के हिंदी फिल्म डेब्यू के आठ साल बाद, परिणीति चोपड़ा का हिंदी फिल्म डेब्यू यशराज फिल्म्स की फिल्म लेडीज वर्सेज रिकी बहल (२०११) से हुआ। उस समय वह यशराज फिल्मस में पब्लिसिटी का काम देख रही थी। शुरूआती सफलता के बाद, परिणीति चोपड़ा की तमाम हिंदी फ़िल्में फ्लॉप होती चली गई। आजकल उनके पास उल्लेखनीय फिल्मों में सायना नेहवाल बायोपिक सायना ही है तथा द गर्ल ऑन द ट्रेन ही है । उनकी एक फिल्म संदीप और पिंकी फरार अभी तक रिलीज़ नहीं हो पाई है ।
गैंग ऑफ़ घोस्ट्स की मीरा चोपड़ा -प्रियंका चोपड़ा की दूसरी कजिन मीरा चोपड़ा का दक्षिण में फिल्म डेब्यू तमिल फिल्म अनबे आरुईरे से २००५ में ही गया था। लेकिन उनकी पहली हिंदी फिल्म सतीश कौशिक निर्देशित गैंग ऑफ़ घोस्ट्स (२०१४) थी। यह फिल्म असफल हुई। इस फिल्म के बाद, मीरा को १९२० लंदन और सेक्शन ३७५ में देखा गया। वह इस समय एक द्विभाषी तेलुगु/हिंदी फिल्म मोगली पुव्वु तथा नास्तिक कर रही हैं। मीरा चोपड़ा के करियर को विवादों के कारण काफी नुकसान उठाना पडा । २०११ में वह उनसे एक महिला की ह्त्या को लेकर पूछताछ हुई थी । आरोप था कि उस औरत के आदमी से मीरा के सम्बन्ध थे । हाल ही में, उन्हें जूनियर एनटीआर के समर्थकों ने मार डालने, एसिड फेंकने और बलात्कार करने की धमकी दी । ऐसा इसलिए हुआ कि एक इंटरव्यू में मीरा चोपड़ा ने पूछे जाने पर जूनियर एनटीआर को नहीं जानने की बात कही थी ।
इकलौती जिद्द की मन्नारा चोपड़ा -इस लिहाज़ से प्रियंका चोपड़ा की तीसरी कजिन मन्नारा चोपड़ा हिंदी फिल्मों में सबसे असफल नज़र आती हैं। वह अभी तक एक फिल्म ज़िद (२०१४) ही कर सकी है। अलबत्ता, दक्षिण की फिल्मों में वह प्रमुख भूमिका में नज़र आती रहती हैं। मगर, बहुत सफल वहां भी नहीं है। खास बात यह है कि प्रियंका चोपड़ा ने मन्नारा की फिल्म जिद्द को खुद प्रमोट किया था । लेकिन, मन्नारा ने आगे की किसी फिल्म के लिए उनसे मदद लेने से साफ़ इनकार कर दिया था । यही कारण था कि अपनी जिद्द के कारण मन्नारा इकलौती फिल्म जिद्द से आगे नहीं बढ़ पाई ।
चोपड़ा बहनों की दो नायिकाएं चोपड़ा बहनों के करियर के सन्दर्भ में ख़ास बात यह है कि इन चारों के करियर की पहली हिंदी फिल्मे दो नायिका वाली थी । प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द हीरो में प्रीटी ज़िंटा और अंदाज़ में लारा दत्ता भी एक नायिका थी। परिणीति चोपड़ा की फिल्म लेडीज वर्सेज रिकी बहल में अनुष्का शर्मा, दीपानिता शर्मा और अदिति शर्मा, हीरो रणवीर सिंह को शेयर कर रही थी। मीरा चोपड़ा की फिल्म गैंग ऑफ़ घोस्ट्स में माहि गिल दूसरी नायिका थी। मन्नारा चोपड़ा की फिल्म ज़िद में श्रद्धा दास दूसरी नायिका थी। इन चारों बहनों की पहली फिल्मों की शैली भिन्न थी । प्रियंका चोपड़ा की द हीरो एक्शन थ्रिलर फिल्म थी । परिणीती चोपड़ा की फिल्म लेडीज वर्सेज रिक्की बहल रोमांस कॉमेडी फिल्म थी । मीरा चोपड़ा की गैंग ऑफ़ घोस्ट्स हॉरर कॉमेडी थी तथा मन्नारा की पहली जिद्द इरोटिक थ्रिलर फिल्म थी ।
कुछ बॉलीवुड की ३० अगस्त २०२०
अर्जुन कपूर की लग गई लाटरी- अर्जुन कपूर की, एक लाइन से बतौर नायक पानीपत, इंडियाज मोस्ट वांटेड और नमस्ते इंग्लैंड जैसी तीन फ़िल्में फ्लॉप हो चुकी हैं। यही कारण है कि उनकी दो साल से बनी फिल्म संदीप और पिंकी फरार रिलीज़ नहीं हो पाई है। हालाँकि, यह फिल्म यशराज बैनर की है। इसके बावजूद, अर्जुन कपूर की लाटरी लग गई लगती है। उन्हें एक के बाद एक, दो फिल्मों की स्टारकास्ट में शामिल कर लिया गया। मोहित सूरी के निर्देशन में एक विलेन की सीक्वल फिल्म एक विलेन २ या दो विलेन से आदित्य रॉय कपूर क्रिएटिव डिफरेंस के कारण बाहर हुए, अर्जुन कपूर की एंट्री हो गई। अब वह जॉन अब्राहम के साथ दिशा पाटनी या तारा सुतारिया में से किसी के साथ एक्शन के अलावा रोमांस करेंगे। दूसरी फिल्म भी जॉन अब्राहम की है, पर इसमे उनका कैमियो है। इस अनाम फिल्म में अर्जुन कपूर क्रॉस बॉर्डर रोमांस करते नज़र आयेंगे। इस फिल्म के निर्देशक काशिव नायर हैं।
मीना कुमारी पर बनेगी वेब सीरीज- हिंदी फिल्मों की ट्रेजेडी क्वीन एक्ट्रेस मीना कुमारी पर एक वेब सीरीज बनाए जाने का समाचार है। यह वेब सीरीज किस प्लेटफार्म के लिए बनाई जाएगी, अभी जानकारी नहीं है। इस सीरीज को अश्विनी भटनागर की लिखी मीना कुमारी की आत्मकथा महजबीं एज मीना कुमारी पर बनाया जा रहा है। इस सीरीज का निर्माण प्रभलीन कौर कर रही है। यह वेब सीरीज प्रारंभिक दौर में है। इसलिए, इस सीरीज में मीना कुमारी की भूमिका कौन अभिनेत्री करेगी, अभी पता नहीं चला है। चूंकि, मीना कुमारी पर सीरीज में काफी रियल लाइफ किरदार होंगे, इसलिए उनके लिए कलाकारों का चयन करना बहुत आसान नहीं होगा। चूंकि, मीना कुमारी के फिल्म करियर से ज्यादा दिलचस्प और उत्तेजनापूर्ण उनकी निजी जिंदगी थी। इसलिए इस सीरीज को देखने की उत्सुकता सभी दर्शकों में होगी।
आयुष्मान खुराना की आर्टिकल १५ तमिल में -अनुभव सिन्हा निर्देशित आर्टिकल १५ की खुशबू दक्षिण तक पहुँच गई है। उत्तर भारत के एक गाँव में छुआछूत की त्रासदी का चित्रण करने वाली फिल्म आर्टिकल १५ में आयुष्मान खुराना ने एक सवर्ण पुलिस अधिकारी की भूमिका की थी, जो ऊंची जातियों द्वारा छोटी जाति पर हुए अत्याचार के एक मामले की जांच करता है और उस केस को सुलझाता है। जातिप्रथा के लिहाज़ से, तमिल फिल्मों के लिए यह सनसनीखेज विषय हो सकता है। निर्माता रोमियो पिक्चर्स की इस रीमेक फिल्म को बोनी कपूर और जी स्टूडियोज संयुक्त रूप से प्रस्तुत करेंगे। इस अनाम फिल्म में आयुष्मान खुराना वाली भूमिका उदय स्टॅलिन करेंगे। उदय, तमिलनाडु के पूर्व मुख्य मंत्री स्वर्गीय करूणानिधि के पोते हैं और एमके स्टॅलिन के बेटे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अरुणराजा कामराज करेंगे।
सितम्बर से शूटिंग करेंगी दीपिका पादुकोण- हालाँकि, सिनेमाघर अभी बंद हैं, लेकिन फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है। अक्षय कुमार ने स्कॉटलैंड में अपनी स्पाई थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग वाणी कपूर और हमा खान के साथ शुरू कर दी है। रानी मुख़र्जी और सैफ अली खान के भी बंटी और बबली २ की शूटिंग शुरू करने की खबर है। इसी कड़ी मे दीपिका पादुकोण का नाम भी जुड़ गया है। वह शकुन बत्रा की अनाम फिल्म की शूटिंग गोवा में करने के लिए तैयार है। यह शूटिंग सितम्बर से शुरू होगी तथा शिड्यूल २५ दिनों का होगा। इस फिल्म का शूट मार्च में होना था। उसी समय कोरोना महामारी के कारण अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने भी रोक दी गई थी। इसके फलस्वरूप शकुन बत्रा की टीम श्रीलंका नहीं जा पाई थी। अब चूंकि, अभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के शुरु होने का कोई संकेत नहीं है। इसलिए, गोवा शिड्यूल को पहले शुरू करने का फैसला किया गया। परिवार और मानवीय संबंधों पर इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का साथ अनन्या पाण्डेय और सिद्धान्त चतुर्वेदी देंगे।
आरआरआर में आलिया भट्ट की जगह प्रियंका चोपड़ा ?- पिछले दिनों, यह खबर बड़ी तेज़ी से वायरल हुई कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद, अलिया भट्ट के प्रति लोगों के गुस्से और अलिया भट्ट की फिल्म सड़क २ के ट्रेलर को मिले खराब रिस्पांस को देखते हुए, बहुभाषी पीरियड फिल्म आरआरआर के निर्माताओं और निर्देशक एसएस राजामौली ने अलिया भट्ट को फिल्म से हटा कर, उनकी जगह प्रियंका चोपड़ा को लाने का फैसला किया है। अभी आलिया भट्ट ने आर आर आर में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी नहीं की है। वह तेलुगु सीखने में जोर दे रही हैं। परन्तु अलिया को आरआरआर से निकले जाने की खबरों का राजामौली या निर्माताओं की तरफ से कोई खंडन या समर्थन नहीं किया गया है। लेकिन अलिया के जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह खबर अलिया भट्ट के करियर को नुकसान पहुंचाने के लिए गढ़ी गई खबर है। अलिया भट्ट, आरआरआर में अभी भी हैं। ऐसे लोगों का कहना है कि राजामौली ने अलिया भट्ट को उनकी प्रतिभा के कारण लिया है, न कि उनके महेश भट्ट कनेक्शन के कारण। इस डिफेंसिव कमेंट से ऐसा लगता है कि इस खबर में दम है। देखिये आगे क्या होता है ?
Saturday, 29 August 2020
कैंसर से हार गए वाकांडा के सम्राट चैडविक बोसमैन
मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की पहली एकल अश्वेत सुपरहीरो फिल्म ब्लैक पैंथर में काल्पनिक राज्य वाकांडा के सम्राट टी’छल्ला/ ब्लैक पैंथर की भूमिका करने वाले अभिनेता चैडविक बोसमैन का २८ अगस्त को निधन हो गया। वह पिछले चार सालों से बड़ी आंत के कैंसर से पीड़ित थे। भारतीय फिल्म दर्शक, चैडविक बोसमैन को सुपर हीरो फिल्म ब्लैक पैंथर के ब्लैक पैंथर के रूप में ज्यादा पहचानते हैं। लेकिन, एंडरसन साउथ कैरोलिना में २९ नवम्बर १९७६ को जन्मे बोसमैन का अभिनय की दुनिया में प्रवेश टेलीविज़न सीरियल थर्ड वाच (२०१३) से हुआ था। उन्होंने बहुत से वास्तविक जीवन के चरित्रों को परदे पर किया था। इनमे फिल्म ४२ में जैकी रॉबिंसन, गेट ऑन अप में जेम्स ब्राउन और मार्शल में थुरगूड मार्शल की भूमिका की थी। बोसमैन की दूसरी उल्लेखनीय फिल्मों में २१ ब्रिजेज और इसी साल रिलीज़ डा ५ ब्लड्स थी। वह चार साल से कैंसर की तीसरी स्टेज पर थे। कैंसर से लड़ते हुए, उन्होंने चौथी स्टेज का सफ़र भी तय कर लिया। उनका अंत निकट था। इसके बावजूद वह सक्रिय रहे। उन्होंने, अपनी कैंसर की पीड़ा झेलते हुए मार्शल से लेकर डा ५ ब्लड्स तक ब्लैक पैंथर, एवेंजरस: इनिनिटी वॉर, एवेंजरस एन्डगेम और २१ ब्रिजेज में बेहतरीन अभिनय किया। उनकी फिल्म मा रेनेज ब्लैक बॉटम उनकी मृत्यु के बाद रिलीज़ होगी। बोसमैन ने सिर्फ ४३ साल की उम्र में खुद को अभिनय की दुनिया में अमर कर दिया। उन्हें श्रद्धांजलि।
जब इंडियाज़ बेस्ट डांसर में गीता कपूर रह गई दंग !
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का इंडियाज़ बेस्ट डांसर अपने
शानदार कॉन्टेंट और जबर्दस्त मनोरंजन के चलते सुर्खियां बटोर रहा है। अपने नएपन और
टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स की अनूठी परफॉर्मेंस के साथ यह कार्यक्रम भारतीय टेलीविजन
का सबसे पॉपुलर शो बन गया है। इस वीकेंड दर्शकों को एक ट्रीट मिलने वाली है, जहां एक्टर और डांसर नोरा फतेही मेहमान बनकर पहुंचेंगी। नोरा ने अपने दम पर
इंडस्ट्री में अपना एक खास मुकाम बनाया है। इसके अलावा इस एपिसोड में कंटेस्टेंट्स
और जजों के बीच कुछ पोल खोलने वाले पल भी आएंगे। ऐसे में दर्शकों को ढेर सारे
मजेदार किस्सों और कंटेस्टेंट्स के मजेदार एक्ट्स का मजा लेने का मौका मिलेगा।
ऐसी ही एक परफॉर्मेंस थी ग्वालियर से आए राज शर्मा और
उनके कोरियोग्राफर वैभव की, जिन्होंने गीता कपूर को पूरी तरह
चौंका दिया। इस एक्ट में राज अपने खुद के मामा बने थे और वैभव गीता मां की तरह
ड्रेसअप हुए थे। इस एक्ट में ‘छम्मक छल्लो’ गाने पर राज के मामा जी और गीता मां के बीच दिलफेंक रोमांस की कहानी दिखाई गई। गीता
मां को यह काॅन्सेप्ट एकदम अनोखा लगा और वो इस एक्ट को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक
पा रही थीं। इस परफॉर्मेंस को देखने के बाद मलाइका अरोड़ा भी खिलखिलाकर हंस पड़ी।
टेरेंस लुईस और गीता कपूर तो इतने हैरान थे कि उन्हें यकीन ही नहीं आ रहा था कि
मुझ पर क्या हो रहा है। गीता कपूर ने कहा, “वैभव को अपने अवतार में देखकर बहुत अच्छा लगा। मुझे मेरा अवतार क्यूट नजर
आया। यदि मैं इस तरह डांस करती
हूं और मंच पर ऐसे ही नजर आती हूं तो मैं समझती हूं कि मुझमें बहुत-सा टैलेंट है।
आज मंच पर खुद को देखकर वाकई बहुत अच्छा लगा। वैभव ने इस किरदार को बहुत अच्छे से
निभाया लेकिन क्या मैं वाकई ऐसी दिखती हूं (हंसते हुए)!”
गीता आगे बताती हैं, “मुझे राज की परफॉर्मेंस भी बहुत अच्छी लगी, क्योंकि मैंने इससे पहले कभी खुद पर किए गए किसी एक्ट को नहीं देखा। शुरुआत
में यह थोड़ा अलग लग रहा था, लेकिन कुल मिलाकर यह वाकई
बहुत अच्छा था।“
मलाइका ने कहा, “वैभव आप बहुत अच्छे डांसर हैं।
हमने आपके अलग-अलग अवतार देखे हैं। आपने कॉस्टयूम और विग पहनकर बिना किसी झिझक के डांस किया।
यह गीता को एक खूबसूरत उपहार था। राज की परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग है और यह पूरी तरह मनोरंजक एक्ट था। बहुत खूब
गायेगा !”
जब गीता कपूर ने कोरियोग्राफर वैभव से पूछा कि मंच पर
उनकी भूमिका निभाते हुए उन्हें कैसा लगा तो उन्होंने बताया, “यह बहुत मुश्किल और बड़ी जिम्मेदारी थी, क्योंकि मुझे गीता मां का किरदार निभाना था जो इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम
है। मुझे वाकई बहुत मजा आया क्योंकि यह पहली बार है जब मैंने ऐसा कुछ किया है
और मंच पर आपकी भूमिका निभाई है।“
Allu Arjun's Ala Vaikunthapurramuloo becomes the first South Indian film to hit the TRP of 29.4 beating the Baahubali duology
Stylish star Allu Arjun has an unparalleled connection with his fans across the nation. His movies are a fusion of many genres including action, drama, romance and comedy. Is it any wonder then that Allu Arjun-starrers rake in monstrous business at the box office? Most recently, his film Ala Vaikunthapurramuloo, which released 7 months ago, hit the record-breaking TRP score of 29.4 with 2.19 crore impressions at its TV premiere, making it the first Telugu film to have touched such numbers. It beats the record previously held by the Baahubali duology.
Allu Arjun is one of the rare stars to have headlined movies that are watched and dearly cherished by Telugu and non-Telugu speaking viewers around the world. He is the favourite actor of many big names in Bollywood and the Hindi-dubbed versions of his films have entertained audiences. His latest release, Ala Vaikunthapurramuloo has been trending on Netflix since its streaming and when the film premiered on television not long ago, it rewrote history by garnering 2.19 crore impressions.
Directed by Trivikram Srininvasan, Ala Vaikunthapurramuloo revolves around Bantu (essayed by Allu Arjun), who grows up being constantly subjected to his father's scorn, until he learns of his real parentage. He decides to carve a place for himself within the family he truly belongs to.