भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 26 December 2020
@Jayam Ravi की तमिल फिल्म #Bhoomi का ट्रेलर
Friday, 25 December 2020
Vikram -Vedha रीमेक: सैफ के इंस्पेक्टर विक्रम के गैंगस्टर वेधा हृथिक रोशन
विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक को सबसे पहले शाहरुख़ खान ने बनाने का निश्चय किया था. इस फिल्म के निर्माता नीरज पाण्डेय थे. इस फिल्म में पुलिस अधिकारी विक्रम की भूमिका सैफ अली खान करने वाले थे तथा गैंगस्टर वेधा की भूमिका के लिए शाहरुख़ खान को चुना गया था. मूल फिल्म में यह भूमिकाये क्रमशः आर माधवन और विजय सेतुपथी ने की थी.
लेकिन, शाहरुख़ खान की दो शर्तों के कारण मामला खटाई में पड़ गया. उन्होंने शर्त रख दी कि माधवन ही मूल फिल्म के विक्रम बने तथा वेधा की भूमिका वह करेंगे. दूसरी शर्त यह थी कि हिंदी रीमेक फिल्म का निर्देशन मूल निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री के बजाय खुद नीरज पाण्डेय करे. बात यही ख़त्म हो गई.
फिर शाहरुख़ खान की जगह आमिर खान आ गए. अगर यह जोड़ी कारगर हो जाती तो आमिर सैफ की जोडी दिल चाहता है (२००१) के बाद फिर बनती. पर आमिर खान ने सैफ अली खान के साथ फिल्म करने से इनकार कर दिया.
अब ताज़ा खबर यह है कि विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में वेधा की भूमिका करने के लिए हृथिक रोशन राजी हो गए हैं. अब वह सैफ अली खान के विक्रम के वेधा होंगे. फिल्म का निर्देशन नीरज पाण्डेय नहीं, बल्कि मूल फिल्म की निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री ही हिंदी संस्करण निर्देशित करेंगे. अगर सब ठीक रहा तो फिल्म की शूटिग अगले साल के मध्य से शुरू हो जायेगी.
विक्रम वेधा का ट्रेलर-
जनवरी में हिंदी में रिलीज़ होगी विजय की Vijay The Master
दक्षिण की तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों के हिंदी भाषा में डब हो कर, पूरे देश में एक साथ रिलीज़ होने का सिलसिला जोर पकड़ता जा रहा है. इसका नवीनतम उदाहरण एक्टर दलपति विजय की तमिल फिल्म मास्टर है. इस फिल्म का तमिल संस्करण सेंसर हो चुका है. इस फिल्म को सेंसर ने युए प्रमाणपत्र के साथ पारित किया है. फिल्म को हिंदी में डब किया जा चुका है. इसे अगले हफ्ते सेंसर के लिए भेजा जाएगा.
हिंदी में मास्टर को विजय द मास्टर टाइटल के
साथ रिलीज़ किया जाएगा. विजय और विजय सेतुपति की प्रमुख भूमिका वाली यह फिल्म जनवरी
२०२१ में पूरे भारत में एक साथ रिलीज़ होगी. विजय की यह पहली फिल्म होगी,
जो एक साथ पूरे भारत में रिलीज़ की जा रही हैं. हालाँकि,
विजय की बहुत सी फ़िल्में हिंदी में डब की गई है. पर इनमे से ज्यादातर को
टीवी पर टेलीकास्ट किया गया है.
कार्तिक आर्यन का रियल धमाका !
धमाका, दक्षिण कोरिया की फिल्म द टेरर लाइव (२०१३)
की रीमेक है. फिल्म में कार्तिक आर्यन टीवी पत्रकार की भूमिका कर रहे हैं. इस
फिल्म का निर्देशक नीरजा वाले राम माधवानी कर रहे हैं.
नीतू सिंह ने पूरी की जुग जुग जियो की शूटिंग
१९७० और १९८० के दशक की हिट-सुपरहिट फिल्मों की नायिका नीतू सिंह ने, ऋषि कपूर से शादी के बाद, फिल्मों को धीरे धीरे कर अलविदा कह दी थी. लव आजकल, दो दूनी चार और बेशरम जैसी फिल्मों में ऋषि कपूर के साथ नज़र आई. ऋषि कपूर की मृत्यु के बाद, नीतू सिंह ने वापसी की ऋषि कपूर के परम मित्र अनिल कपूर के साथ फिल्म जुग जुग जियो से. वह इस फिल्म में अनिल कपूर की अलग हो चुकी पत्नी की भूमिका कर रही हैं.
पिछले दिनों, उन्हें जुग जुग जियो की शूटिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. अब कोरोना से छुटकारा पाने के बाद, नीतू सिंह ने वापसी कर ली है. उन्होंने वापस लौट कर चंडीगढ़ में फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग भी पूरी कर ली है. कल २४ दिसम्बर को अनिल कपूर ६३ साल के हो गए. फिल्म के सेट पर उनका ६४वा जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर ली गई कुछ तस्वीरें.
Thursday, 24 December 2020
Vijay की फिल्म Master को सेंसर से A/U प्रमाण पत्र
Shaheer Sheikh ने रश्मि देसाई से पूछा - क्या जान लेगी मेरी ?
थालैवी #Kangana Ranaut धाकड़ के एक्शन के लिए तैयार !
बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत, अब राजनीती का मैदान छोड़ कर, खून खराबे के मैदान में उतर आई हैं. उन्होंने जयललिता बायोपिक फिल्म थालैवी की शूटिंग पूरी कर ली है. इसे पूरी करने के बाद, कंगना रानौत ने तुरंत ही अपनी अगली फिल्म धाकड़ की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने मनाली में अपने घर से ही फिल्म के एक्शन पर काम करना शुरू कर दिया.
धाकड़, निर्माता सोहेल मकलाई की एक्शन फिल्म है. इस फिल्म में कंगना रानौत एजेंट की भूमिका में हैं. वह अपने मार्शल आर्ट्स और दुसरे स्टंट्स के ज़रिये दुश्मन देशों के गुर्गों की हड्डी पसली तोड़ के रख देंगी. फिल्म में उनका किरदार एजेंट अग्नि का होगा.
धाकड़ भारत की पहली महिला जासूस फ्रैंचाइज़ी फिल्म होगी. यानि धाकड़ के एकाधिक हिस्से होंगे. आज कंगना रानौत ने फिल्म के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का सेशन किया. उन पर प्रोस्थेटिक मेकअप चढ़ा कर मास्क तैयार किये जाने हैं. इससे ऐसा लगता है कि वह सीक्रेट एजेंट की तरह अपना चेहरा बदल कर दुश्मनों को बेनकाब करेगी.
इस फिल्म की शूटिंग जनवरी २०२१ से शुरू भी हो जायेगी. फिल्म
के लेखक-निर्देशक रजनीश राज़ी घई हैं. उन्हें लिखने में रितेश शाह और चिंतन गाँधी
ने भी मदद की है.
#Arvind Swami का फिल्म थालैवी में #MGR लुक
फिल्म निर्माता विष्णु वर्धन इंदूरि और शैलेश आर सिंह की बहुभाषी फिल्म
थलेवि आज फिर चर्चा में आ गई। यह
फिल्म तमिलनाडु की मुख्य मंत्री और फिल्म
अभिनेत्री जयललिता के जीवन पर है। फिल्म
में जयललिता की भूमिका बॉलीवुड अभिनेत्री
कंगना रनौत कर रही है। एमजीआर यानि
जयललिता के राजनीतिक गुरु और तमिल फिल्म
सुपर स्टार अभिनेता एमजी रामचंदरन का काफी महत्त्व है। फिल्म में, ए एल विजय
ने इसका ख्याल रखा है। एमजीआर का चरित्र
महत्वपूर्ण बनाया गया है। इसका प्रमाण यह
है कि फिल्म में एमजीआर की भूमिका को
अभिनेता अरविन्द स्वामी ने किया है। आज
रामचंद्रन की पुण्य तिथि है। इस अवसर पर,
अभिनेता अरविन्द स्वामी ने फिल्म में अपने एमजीआर लुक के कुछ चित्र जारी किये हैं।
राम गोपाल वर्मा की 12 'O'Clock अन्दर का भूत
रामगोपाल वर्मा की साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर फिल्म 12 'O'Clock अन्दर का भूत भय को इंसान के दिमाग तक ले जाने की कोशिश है. रामगोपाल वर्मा को गैंगस्टरो के अलावा हॉरर को परदे पर उतारने का शौक है. उनकी नई फिल्म १२'०' clock अन्दर का भूत ऐसा ही एक प्रयास है. ख़ास बात यह है कि फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती भी हैं. वह फिल्म में एक मनोचिकित्सक की भूमिका कर रहे हैं.
मिथुन की यह फिल्म २०१७ में उडी एक अफवाह का परिणाम है. मिथुन चक्रवर्ती रामगोपाल वर्मा को उनके जन्मदिन की बधाईयाँ देने उनके घर गए थे. जब वह वापस आये तो यह खबर सुर्ख हो गई कि रामगोपाल वर्मा उनेक साथ एक सबसे भयावनी हिंदी फिल्म बनाने जा रहे है. हालाँकि, रामगोपाल वर्मा के कैंप से इसका खंडन कर दिया गया. उस समय रामगोपाल वर्मा सरकार ३ को आखिरी टच दे रहे थे. कहा गया कि रामगोपाल वर्मा एक हॉरर फिल्म अभिषेक बच्चन के साथ बनायेंगे.
सरकार ३ फ्लॉप हो गई. अभिषेक की फिल्म कभी परदे पर नहीं आई. आज फिल्म 2 'O'Clock अन्दर का भूत सामने है. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के अलावा मकरंद देशपांडे, दिव्या जगदाले, मानव कौल, अली अजगर, आशीष विद्यार्थी, दलीप ताहिल और फ्लोरा सैनी भिन्न भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म से अभिनेता कृष्ण गौतम का डेब्यू हो रहा है. फिल्म को ८ जनवरी २०२१ को UFO सिने मीडिया नेटवर्क पूरे देश में रिलीज़ कर रहा है.
Tuesday, 22 December 2020
5 reasons that make Criminal Justice: Behind Closed Doors the most anticipated show
Pankaj Tripathi is reprising his role as lawyer Madhav Mishra in Criminal Justice: Behind Closed Doors, launching 24th December on Disney+ Hotstar
After the runaway success of Criminal Justice last
year, Hotstar Specials is all set to entertain audiences with its next chapter
in the franchise titled Criminal Justice: Behind Closed Doors. Pankaj Tripathi
is returning to portray the role of lawyer Madhav Mishra, who is fighting the
toughest case of his career along with Nikhat Hussain, once again being
portrayed by Anupriya Goenka. The duo is defending the prime accused Anu
Chandra, portrayed by Kirti Kulhari, who has confessed to stabbing her husband,
an eminent lawyer - Bikram Chandra and is guilty in the eyes of law. While many
believe it to be an open-and-shut case, Anu’s subsequent silence and
unwillingness to defend herself begs the question - is there more to the case
than what meets the eye?
Watch the drama unveil in the highly-anticipated
8-part courtroom drama, launching on 24th December 2020 in 7 languages on
Disney+ Hotstar VIP; here are five of the many reasons that make Criminal
Justice: Behind Closed Doors a must watch.
1. Mishraji
is back!
One of the most loved actors Pankaj Tripathi is
returning to portray a character that has made an impression on audiences –
that of lawyer Madhav Mishra. This time around, the challenge at hand for
Madhav Mishra is the toughest as his client is refusing to speak and because he
is going against a formidable team that is defending an eminent lawyer. But
Mishra ji is quite a makshifter, let’s see how he solves an open and shut case
this time!
2.
Featuring strong and bold women
Criminal Justice: Behind Closed Doors is a
stand-out courtroom drama as it focuses and centres around women, all with
different personalities and different ways of dealing with their life and
problems. The murder accused is a houswife, who has confessed to stabbing her
husband and is guilty in the eyes of the law. Her defense team is joined by a
lawyer Nikhat Hussain whose instinct as a woman tells her that there is more to
Anu Chandra’s story, and that she is determined to find out about it.
3. An eye-opening narrative
Criminal Justice: Behind Closed Doors is a
riveting story that will keep audiences engrossed till the very end. More so,
the courtroom drama will raise questions on less-spoken societal issues, it
will make its viewers more informed, and will also initiate conversations
around whether the law is equipped to serve both men and women, equally. In
fact, the makers even consulted a team of lawyers to ensure that they got the
nuances and legal terminologies right, and did in-depth return to ensure that
they told the story insightfully and sensitively.
4. Showcases life and ordeal of women in prison
Criminal Justice: Behind Closed Doors is one of
the few stories in India to showcase the life and ordeal of women in prison.
With only a limited number of resources available for reference, the makers had
a challenging time recreating a women’s prison. However, the actors along with
directors Rohan Sippy and Arjun Mukerjee have lauded the design team’s work on
building a set that looks exactly like a real jail, with actor Shilpa Shukla
even saying that it helped her get into the skin of her character Ishani Nath.
5. Ensemble cast with fine creators at the helm
An outstanding cast and crew team have brought
this exceptional story to life, insightfully and sensitively. Along with Pankaj
Tripathi, Kirti Kulhari and Anupriya Goenka, the cast in the show also includes
powerhouse talents Ashish Vidyarthi, Deepti Naval, Jisshu Sengupta, Shilpa
Shukla, Pankaj Saraswat, Ayaz Khan, Kalyanee Mulay, Ajeet Singh Palawat,
Khushboo Atre, Tirrtha Murbadkar, and others. The 8-part courtroom drama series
has been directed by Bollywood’s Rohan Sippy, Arjun Mukerjee, written by Apurva
Asrani and produced by Applause Entertainment in association with BBC Studios.
What happened behind closed doors? Catch the drama
unfold in Hotstar Specials presents Criminal Justice: Behind Closed Doors, releasing on 24th
December 2020 only on Disney+ Hotstar VIP
बागी टाइगर की न श्रद्धा न दिशा
साजिद नाडियाडवाला की बागी फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म बागी ४ की शूटिंग कब से शुरू होगी ? कब यह फिल्म रिलीज़ होगी ? फिल्म के नायक टाइगर श्रॉफ से पूछे तो उन्हें भी खुद नहीं पता कि फिल्म की शूटिंग कब होगी तथा फिल्म कब रिलीज़ की जायगी ! लेकिन, बागी ४ में टाइगर श्रॉफ की संभावित नायिका पर अटकलें लगातार जारी हैं।
रोमांस के बावजूद श्रद्धा कपूर - बागी ४ में टाइगर श्रॉफ की नायिका कौन होगी ? पहली फिल्म बागी में टाइगर का साथ श्रद्धा कपूर दे रही थी। लेकिन, बागी २ में श्रद्धा की जगह दिशा पाटनी आ गई। फिल्म की शूटिंग के दौरान और बाद में भी, जिस प्रकार से टाइगर-दिशा रोमांस परवान चढ़ रहा था, उससे उम्मीद की जा रही थी कि बागी ३ में टाइगर की नायिका दिशा ही होगी। लेकिन, उम्मीद के विपरीत बागी की सिया खुराना ही बागी ३ की सिया नंदन बन कर आ गई।
बागी ३ में थी श्रद्धा और दिशा ! - बागी फ्रैंचाइज़ी फिल्मों में पहले श्रद्धा की जगह दिशा और फिर दिशा की जगह श्रद्धा को लिए जाने से ऐसा अनुमान किया जा रहा है कि बागी ४ में दिशा पाटनी की वापसी होगी। चूंकि, दिशा ने बागी ३ में एक आइटम गीत किया था। इसलिए, यह अनुमान था कि दिशा आज भी साजिद नदियादवला और अहमद खान की गुडबुक में है।
बेचैन श्रद्धा और दिशा - यहाँ बताते चलें कि सफल बागी फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए दिशा पाटनी और श्रद्धा कपूर, दोनों ही बेचैन हैं। परन्तु, बिलकुल ऐसी ही बेचैनी फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक अहमद खान में नहीं है। वह बागी ४ में टाइगर श्रॉफ की नायिका किसी श्रद्धा या दिशा को नहीं, बल्कि किसी बिलकुल नए चेहरे को लेना चाहते हैं।
परंपरा तोड़ेंगे साजिद नाडियाडवाला ! - हालांकि, साजिद नाडियाडवाला ने बागी की श्रद्धा कपूर को बागी ३ में दोहराया था । लेकिन, अब वह इसे परंपरा नहीं बनाना चाहते हैं । उनका इरादा हर बागी फ्रैंचाइज़ी फिल्म में टाइगर श्रॉफ का साथ कोई नया चेहरा दे । इसलिए, फिलहाल बागी ३ में टाइगर श्रॉफ के लिए नई अभिनेत्री की तलाश जारी है । तो इंतज़ार कीजिये !
क्या स्कैम १९९२ से डर गया अभिषेक का बिग बुल ?
जून में, ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने छः दूसरी फिल्मों के साथ अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल को इस साल दिसंबर तक स्ट्रीम करने का ऐलान किया था। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने आर्थिक अपराधी हर्षद मेहता की भूमिका की है।
२०२१ में बिग बुल - फिल्म द बिग बुल को डिज्नी प्लस पर १८ दिसम्बर से स्ट्रीम होना था। पर अब यह फिल्म इस प्लेटफार्म पर इस साल स्ट्रीम नहीं हो पायेगी। फिल्म की रिलीज़ को २०२१ तक के लिए टाल दिया गया है। अभी इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ भी तय नहीं की गई है। इससे अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है।
स्कैम १९९२ का भय ! - कहा जा रहा है कि अभिषेक बच्चन की फिल्म प्रतीक गाँधी की इसी विषय पर बनी सीरीज स्कैम १९९२ की सफलता से घबरा कर भाग खडी हुई है। इसमे काफी हद तक सच्चाई भी है। पहले इस फिल्म की रिलीज़ अभिषेक बच्चन को कोरोना हो जाने के कारण, फिल्म का कुछ हिस्सा न शूट हो सकने की वजह से टल गई थी। जब यह फिल्म पूरी हुई और इसकी रिलीज़ की तारीख़ तय की जाने लगी तो तभी हंसल मेहता की हर्षद मेहता पर फिल्म स्कैम १९९२ सोनी लिव स्ट्रीम होने लगी।
प्रतीक गाँधी बनाम अभिषेक बच्चन- स्कैम १९९२ में हर्षद मेहता की भूमिका प्रतीक गाँधी ने की है। इस भूमिका की वजह से प्रतीक स्टार बन कर उभरे हैं। द बिग बुल में हर्षद मेहता की भूमिका अभिषेक बच्चन ने की है। इस वजह से, अभिषेक बच्चन के अभिनय की तुलना प्रतीक गांधी से होना स्वाभाविक है। ऐसे में जबकि, प्रतीक अपनी भूमिका दर्शकों के दिलोदिमाग पर छा गए हैं, उनका अभिषेक बच्चन पर भारी पड़ना स्वाभाविक है।
कम हो असर ! - द बिग बुल के निर्माताओं को उम्मीद थी कि स्कैम १९९२ कुछ समय बाद भुला दी जायेगी। लेकिन, इस सीरीज ने हर दिन के साथ दर्शकों पर अपनी पकड़ बढानी शुरू कर दी। आज यह हाल हो गया है कि द बिग बुल के निर्माता अजय देवगन और आनंद पंडित अपनी फिल्म को तब तक रिलीज़ नहीं करना चाहते, जब तक दर्शकों के दिमाग से स्कैम १९९२ की यादें साफ़ नहीं हो जाती।
Monday, 21 December 2020
मिथुन चक्रवर्ती की सेहत खराब, द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग रुकी
शूटिंग के दौरान कभी-कभी कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं होती हैं। पेट में
संक्रमण के कारण अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की हालत बिगड़ गई,
जिसके लिए निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को शूटिंग रोकनी पड़ी।
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा "हम शूटिंग कर रहे थे,
और यह एक बड़ा एक्शन सीक्वेंस था. सबकुछ मिथुन चक्रवर्ती के किरदार के
इर्द-गिर्द केंद्रित था लेकिन अचानक उन्हें पेट में संक्रमण हो गया ऐसे में कोई भी
सामान्य व्यक्ति खड़ा नहीं हो सकता या फिर भी उस स्थिति में शूट नहीं रह सकता
लेकिन वह कुछ समय के लिए बाहर चले गए और वापस आये और उन्होंने बिना समय व्यर्थ
किये पूरी शूटिंग पूरी कर ली, ऐसी हालत
में कोई की भी शूटिंग की कल्पना नहीं कर सकता था और यही कारण है कि वह एक
सुपरस्टार रहे है और हां उन्होंने मुझे बताया था वह इतने सालों में बीमार नहीं पडे है,
चूँकि वह मुझसे पूछ रहे थे कि आपकी शूटिंग सही चल रही है ना,
आपकी शूटिंग रुक नहीं रही है ना और मैं वास्तव में आश्चर्यचकित हूं
क्योंकि मैंने नई पीढ़ी में किसी को भी समर्पित रूप से काम करते हुए नहीं देखा है।
"
उन्होंने आगे कहा “मिथुन दा सबसे अधिक मेहनती और प्रोफेशनल
अभिनेता हैं और इसीलिए वह एक सुपरस्टार हैं और केवल इतना ही नहीं जब वह सुबह शूट
के लिए वापस आए तो उन्होंने सभी को उत्साहित किया, सभी को
प्रेरित किया और सुनिश्चित करें कि हर कोई काम गति से कर रहा है की नहीं । मिथुन
चक्रवर्ती जैसे अभिनेता किसी भी यूनिट, किसी भी
क्रू और किसी भी फिल्म के लिए संपत्ति हैं। "
फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री का मानना है कि 'द कश्मीर
फाइल्स' दुनिया को, खासकर उनके
देशवासियों को कश्मीरी हिंदुओं की दुर्दशा के बारे में बताने की दिशा में एक छोटा
सा कदम है। अभिनेता अनुपम खेर की एक महत्वपूर्ण भूमिका में,'
द कश्मीर फाइल्स' को 2021 में रिलीज़ होगी।
“लूप लपेटा के सेट पर क्रिसमस का बड़ा ही प्यारा माहौल था” - ताहिर राज भसीन
जाने-माने एक्टर ताहिर राज भसीन ने अपनी अगली फ़िल्म,
लूप लपेटा के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है,
जिसमें वह तापसी पन्नू के साथ नज़र आने वाले हैं। तापसी के साथ उनकी जोड़ी
निश्चित रूप से पर्दे पर धमाल मचाएगी और लोगों को स्क्रीन पर एक फ्रेश केमिस्ट्री
दिखाई देगी। फ़िल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग ख़त्म करने के बाद ताहिर ने खुलासा
किया है कि, आख़िरी दिन सेट पर आने वाले फेस्टिवल का जोश
और उत्साह दिखाई दे रही था।
ताहिर बताते हैं कि, “शूटिंग के
आख़िरी दिन सेट पर क्रिसमस का बड़ा ही प्यारा माहौल था। सच कहूं तो हमारे
प्रोड्यूसर्स (अतुल कस्बेकर और तनुज गर्ग) बेस्ट हैं,
जो खाने-पीने के बड़े ही शौकीन हैं और सेट पर हर दिन दावत होती थी। वे सेट
पर हर दिन को हम सभी के लिए वाकई बेहद ख़ास बना देते हैं और हम सभी के लिए क्रिसमस
केक लाकर तो उन्होंने फेस्टिव सेलिब्रेशन का माहौल बना दिया!"
ताहिर कहते हैं कि पूरी टीम इस बात से बेहद खुश थी कि,
महामारी के दौर में शूटिंग के सख़्त नियमों का पालन करते हुए हमने इस
शेड्यूल को आसानी से पूरा किया।
ताहिर कहते हैं, "हमारे लिए यह मौका बड़ा ही अमेज़िंग था
क्योंकि हम सब एक जगह इकट्ठा हुए, और हमने केक
काटकर फ़िल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग ख़त्म की। हम महामारी के दौर में शूटिंग कर
रहे हैं और मेरे ख़्याल से हम सभी अपने आप को ख़ुशकिस्मत मानते हैं,
क्योंकि हमारी शूटिंग का शेड्यूल वाकई बेहतरीन था जिसे हमने अच्छी तरह
पूरा किया। एक-दूसरे को आने वाले हॉलीडे इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं देने का
अनुभव अमेज़िंग था, और मैं नए साल में जल्द ही उनसे मिलने के
लिए तैयार हूं। सेट पर नज़र आने वाली एनर्जी वाकई बेमिसाल थी। अच्छी बात यह है कि
हम एक बेहद मज़ेदार फ़िल्म बना रहे हैं, जो लोगों का
भरपूर मनोरंजन करेगी।”
गीत Mirchi Lagi Toh फिल्म Coolie No.1
Sunday, 20 December 2020
In Criminal Justice: Behind Closed Doors Mushkil hai Mishra ji
Highly anticipated series Hotstar Specials
presents 'Criminal Justice: Behind Closed Doors' has hit the right note and
created massive buzz in the entertainment industry. After the runaway success
of Criminal Justice chapter 1 last year, this second chapter will be even more
engaging and will showcase the unspoken sensitive societal issue faced by
various women. This chapter will question the mere motive of the crime being
committed and begs the question - what really happens behind closed doors?
The prime accused Anuradha Chandra has confessed
to stabbing her husband, an eminent lawyer - Bikram Chandra and is guilty in
the eyes of law. While many believe it to be an open-and-shut case, Anu’s
subsequent silence and unwillingness to defend herself begs the question - is
there more to the case than what meets the eye?
Here's what celebrity Ronit Roy, Rasika Dugal and
Vikrant Massey has to say about the mystery that's about to unfold in the
coming week.
Ronit Roy, "Husband ka murder, aur suna hai
aapki client confess kar chuki hai
@Tripathiipankaj Itne complicated case ke liye
Madhav Mishraji ko all the best. Ab dekhna hai ki aap Anu Chandra ko kaise
bachate hain. Mujhe toh lag raha hai iss baar Mushkil hai, Mishraji"
Link :
https://twitter.com/RonitBoseRoy/status/1340198175513038848?s=20
Rasika Dugal, "@Tripathiipankaj iss case ke
saamne toh aapka pichla case baayein haath ka khel lag raha hai. Victim desh ka
sabse bada lawyer, aur aapki client ne murder ka confession de diya hai. Case
toh poora dekhna padega, lekin Anu Chandra ko bachana bohot Mushkil hai,
Mishraji".
Link :
https://twitter.com/RasikaDugal/status/1340197979739750406?s=20
Vikrant Massey, "@TripathiiPankaj Last time
at least maine saaf saaf deny toh kiya tha, lekin iss bar toh aapki client ne
confess hi kar diya, evidence bhi hai aur eye-witness bhi. Kaise bachaenge Anu
Chandra ko? Iss baar Mushkil hai, Mishraji!”
Link:
https://twitter.com/masseysahib/status/1340234932216496128?s=24
And here's what Mishra ji aka Pankaj Tripathi has
to say about 'Mushkil hai Mishra ji', "Bhai @RonitBoseRoy @Masseysahib
@RasikaDugal
Challenge accepted! Aap bhool rahe hain, innocent
until proven guilty! Aur baaki sab, no #mushkilhaimishraji memes please".
Link :
https://twitter.com/TripathiiPankaj/status/1340257143044247552?s=20
The powerhouse talents in the show are Pankaj
Tripathi, Kirti Kulhari, Anupriya Goenka, Ashish Vidyarthi, Jisshu Sengupta,
Shilpa Shukla, Pankaj Saraswat, Deepti Naval, Mita Vashisht. Ayaz Khan,
Kalyanee Mulay, Ajeet Singh Palawat, Khushboo Atre, Tirrtha Murbadkar, and
others. The 8-part courtroom drama
series has been directed by Bollywood’s Rohan Sippy, Arjun Mukerjee and written
by Apurva Asrani; and is set to launch in 7 languages on Disney+ Hotstar VIP.
What happened behind closed doors? Catch the drama
unfold in Hotstar Specials presents Criminal Justice: Behind Closed Doors,
launching 24th December 2020 only on Disney+ Hotstar VIP
Director Shekhar Kapur's encounter with a water drop
कालिदास जयराम : पाव कतिकल का सत्तार
यह अभिनेता कालिदास जयराम हैं. मुख्य रूप से मलयालम फिल्मों और कुछ तमिल फिल्मो में अभिनय कर चुके कालिदास ने सात साल की उम्र से फिल्मों में अभिनय करना शुरू कर दिया. वह मलयालम फिल्मों के अभिनेता जयराम और अभिनेत्री पारवती के बेटे हैं. उन्हें मलयालम फिल्म एते विदु अपुविन्तेयम् में बालक वासुदेव की भूमिका के लिए श्रेष्ठ बाल अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था.
उनका आज जिक्र इस लिए कि इस प्रतिभाशाली अभिनेता की एक अन्थोलोजी वेब सीरीज पाव कतिकल १८ दिसम्बर २०२० से नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम हो रही है. इस सीरीज की चार कहानियों में से एक तंगम यानि सोना में एक किन्नर लडके सत्तार की भूमिका की है. यह किन्नर अपने दोस्त से प्यार करता है, परन्तु उसका दोस्त उसकी बहन से प्यार करता है और शादी करना चाहता है. किन्नर सत्तार अपनी बहन और दोस्त की शादी कर गाँव से भगा देता है. इस प्रयास में उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है.
सत्तार की भूमिका
में कालिदास जयराम ने बेहतरीन अभिनय किया है. वह पूरी कड़ी में छाये रहते हैं.
कालिदास की एक तमिल फिल्म ओरु पक्का कदैई २५ दिसम्बर २०२० से जी५ से स्ट्रीम होने
लगेगी.
अंधी लड़की नयनतारा की नेत्रकण !
द हाउस नेक्स्ट डोर जैसी चर्चित हॉरर फिल्म का निर्देशन करने वाले मिलिंद
राऊ इस बार थ्रिलर फिल्म नेत्रकण लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म की कहानी शहर में युवा
लड़कियों की लगातार हो रही हत्या से शुरू होती है. अब वह हत्यारा एक अंधी लड़की को
मारना चाहता है. वह लड़की अपनी रक्षा नेत्रकण यानि तीसरी आँख से करती हैं. नेत्रकण
का आशय शिव के तीसरे नेत्र से है. फिल्म में अंधी लड़की की भूमिका तमिल फिल्मों की
सुपरस्टार अभिनेत्री नयनतारा ने की है. यह फिल्म अगले साल प्रदर्शित की जायेगी.
नयनतारा को इस साल मुकुट्ठी अम्मां में शीर्षक भूमिका में देखा गया था. मुकुट्ठी
अम्मां १४ नवम्बर २०२० को डिज्नी हॉट स्टार प्लस पर स्ट्रीम हुई थी.