Tuesday 21 July 2020

साई-फाई शार्ट फिल्म के लिए ऋचा चड्ढा ने मिलाया आरती कदव से हाथ



कुछ समय पहले, एक iPhone पर शूटिंग का विचार एक अनोखी चीज़ माना जाता था। पुरे विश्व में लॉकडाउन के प्रभाव के तहत, यह क्रिएटिव प्रोफेशनल  के लिए एक महान जुगाड़ बन गया है, जिन्होंने अपनी क्रिएटिविटी को व्यक्त करने के तरीके के रूप में शार्ट फिल्मों और शो की शूटिंग की है। अपनी फिल्म कार्गो के लिए जानी जाने वाली आरती कड़व ने पिछले साल मामी में अपनी फिल्म कार्गो की स्क्रीनिंग के बाद कुछ शानदार समीक्षा हासिल की थी, हाल ही में कई अभिनेताओं के साथ ऑनलाइन एक शार्ट फिल्म की शूटिंग की है, जबकि सभी लोग लॉकडाउन के कारन घर पर बंद थे। आरती ने ऋचा चड्ढा को मुख्य भूमिका निभाने के लिए कास्ट किया। प्रयोगों के पक्ष में जानी जाने वाली अभिनेत्री ऋचा, अनूठी स्क्रिप्ट के कारन आरती के साथ काम करने के लिए उत्साहित थी। आरती कदव को वर्तमान में एक अकेली महिला निर्दर्शक के रूप में जाना जाता है, जिनका विज्ञान कथा की तरफ झुकाव है, जिसने 55 किलोमीटर / सेकंड एक साइंस फिक्शन फिल्म बनाई है। फिल्म का शीर्षक ही इस फिल्म के विषय के बारे में परिचय देती है, जिस विषय में निर्दर्शक आरती का मानना है।

इसके बारे में बात करते हुए, आरती कहती हैं, "जब हम सभी इस स्तिथि एक नए सामान्य के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं, तो हमने इस शार्ट फिल्म को एक मजेदार अनुभव के तौर पे बनाया। यह एक मज़ेदार विचार था और मेरी टीम और मैंने इसे काम करने के तरीके के नए रूप में देखा। मैंने अपने ऑनलाइन सेट पर कुछ प्रभावशाली और शानदार लोगों से मुलाकात की। हम खुश हैं कि हम सभी दूर से एक ऐसी चीज के लिए एक साथ आ सके हैं, जो एक सुंदर, विनम्र और एकात्मक अनुभव था। "

ऋचा चड्ढा, जो मुख्या भूमिका में नज़र आएंगी, हमें बताती है "आरती एक इंजीनियर है जो अब फिल्म निर्दर्शक बन चुकी है। उसकी एक दिलचस्प दृष्टि है और साइंस फिक्शन जॉनर में महारत हासिल है, साथ ही साथ उनकी कहानियां मानवीय संबंधों को चित्रित करता है। मुझे उनके और अभिनेता मृणाल दत्त के साथ काम करना बहुत पसंद आया। एक चुनौतीपूर्ण शूट था, क्योंकि हमें खुद का हेयर और मेकअप से लेकर, रिकॉर्डिंग साउंड तक सब कुछ करना था, लेकिन यह प्रयास सफल रहा। मुझे खुशी है कि हम इन गंभीर समय में भी कुछ उत्तेजक और सुंदर बनाने में सक्षम थे।"

10 पीपल यू डॉन्ट वांट मेस विथ में व्लादिमीर पुतिन के साथ विद्युत जामवाल



रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, द मेन् व/स वाइल्ड के होस्ट बेयर ग्रिल्स, और एक्शन स्टार विद्युत जामवाल में क्या समानता है आप जानते हैं? तो चलिए हम आप को बताते हैं , द रिचेस्ट नामक एक पोर्टल ने इन्हें एक ऐसे योद्धा के रूप में स्वीकार किया है, जिनसे कभी कोई पंगा लेना नहीं चाहेगा। रूस के राष्ट्रपति, पुतिन, जो तायक्वोंडो में 9 वें डैन ब्लैक बेल्ट हैं।ग्रिल्स, एक विश्व-प्रसिद्ध एडवेंचरर हैं, और विद्युत जामवाल जो सबसे ख़तरनाक योद्धाओं में से एक हैं उन्हें द रिचेस्ट द्वारा '10 पीपल यू डॉन्ट वांट मेस विथ ' में फीचर किया गया है।

अपनी जनरेशन के सर्वश्रेष्ठ एक्शन स्टार के रूप में स्थापित, जमवाल  एकमात्र ऐसे भारतीय अभिनेता हैं जिन्होंने इस प्रतिष्ठित सूची में अपना नाम दर्ज कर गौरव प्राप्त किया है। विद्युत फिल्मों में बिना बॉडी डबल का इस्तेमाल किए ख़तरनाक से ख़तरनाक सीन्स और स्टंट्स किए जाने के लिए जाने जाते हैं। पोर्टल द्वारा उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर  मार्शल आर्ट्स में उच्च शिक्षा हासिल किए जाने के लिए मान्यता प्राप्त की है।

एक्शन स्टार विद्युत जामवाल ने अक्सर इस बात पर ज़ोर दिया है कि लड़ना सिर्फ मसल्स और ताकत के बारे में नहीं है। विद्युत् के अनुसार एक सच्चे मार्शल आर्टिस्ट का क्या अर्थ है, उनकी इस बात को शेयर करते हुए पोर्टल ने लिखा है, कि "पंचिंग और किक कभी भी एक महान मार्शल आर्टिस्ट नहीं बनाते हैं, बल्कि अपने प्रतिद्वंद्वी का संतुलन बिगाडने और धैर्य बनाए रखने से बनता है।"

 3 साल की उम्र से ही एक्शन स्टार विद्युत जामवाल ने कलारीपयट्ट कि ट्रेनिंग लेना शुरू कर दी थी।  उन्हें हमेशा से ही फिटनेस के प्रति खूब प्यार और लगाव रहा है। इस खुदा हाफ़िज़ अभिनेता ने 25 से भी ज़्यादा देशों  में कई लाइव एक्शन शोज़ किए हैं। हैंड टू हैंड कोमबाट में वे लाजवाब है हालही में अपने यूट्यूब चैनल पर 'एक्स रयेड बाय विद्युत'   सेंगमेंट को इंट्रोड्यूस किया था,जो एक्शन की दुनिया के लेजेंड्स के जीवन को दर्शाता है ।

 विद्युत जामवाल के अलावा द रीचेस्ट की इस सूची में दुनिया के कुछ पावरफुल और स्ट्रॉन्ग मेन्स जैसे ताइक्वांडो में 9थ डेन ब्लैक बेल्ट रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन  है, चाइना से वॉरियर मोंक शिफू शी यन मिंग शाओलिन,फिटनेस विशेषज्ञ  विटो पिरबजारी ,रियल लाइफ निंजा गीगा उगुरु, दुनिया के सबसे फेमस निंजा हट्सुमी मसाकी, आईस मेन जेडी एंडरसन, इजिप्त के बॉडी बिल्डर मुस्तफा इस्माईल, विश्व के सबसे प्रसिद्ध वेट लिफ्टर मार्टिन लिचिस, द मेन्स व/स वाइल्ड फेम बेयर ग्रिल्स का नाम भी शामिल है।

 द रिचेस्ट पोर्टल के अलावा विद्युत् जामवाल का नाम कई और लिस्ट में शामिल हैं ,जैसे 'टॉप 10 मार्शल आर्टिस्ट्स ऑफ द वर्ल्ड', 'मोस्ट डिज़ायरेबल', 'फिटेस्ट मेन विद द बेस्ट बॉडीज़' और 'सेक्सिएस्ट मेन अलाइव'। उन्हें पेटा इंडिया द्वारा हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी के रूप में भी चुना गया था।

अपेक्षा पोरवाल ने बताये ‘अनदेखी’ के लिए अपने बदलाव



स्टाइलिश, खूबसूरत और प्रबुद्ध भूतपूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया रनर-अप और एक्टर अपेक्षा पोरवाल अपने हाल ही में रिलीज हुए ओरिजिनल अनदेखीकी सफलता से बहुत ज्‍यादा खुश हैं। इस सीरीज की अन्य मुख्य बातों के अलावा अपने किरदार कोयल के लिये अपेक्षा का एक आदिवासी महिला बनना सभी को खूब पसंद आया है। अपेक्षा पूरी तरह से एक मुंबइया लड़की हैं और उनके लिये एक बिलकुल अलग किरदार में ढलना काफी चुनौती भरा था, लेकिन यह अनुभव बहुत ही बेहतरीन रहा।
मनाली में अनदेखीकी शूटिंग को याद करते हुए अपेक्षा कहती हैं, ‘‘मेरा किरदार कोयल जब जंगल में दौड़ रहा होता है, तब सभी एक्शन सीन्स के दौरान उसके पैर नंगे रहते हैं। शुरूआत के कुछ दिनों में ही मेरे पैरों में कई खरोंचे आ गई थीं। प्रोडक्शन ने मेरे लिये समाधान ढूंढने की कोशिश की और मेरे पैरों पर मास्किंग टेप लगाया गया। लेकिन जब बरसात हुई, तो मास्किंग टेप निकल गया, क्योंकि मिट्टी गीली थी।’’

उन्होंने खुलकर बताया, ‘‘कोयल ऐसा किरदार है, जिसका जीवन मुझसे पूरी तरह अलग है। मैंने उस किरदार की बारीकियाँ समझीं, उसकी पूरी बैकस्टोरी तैयार की, उसका बचपन, उसके साथ हुई घटनाएं, जंगल में उसका जीवन, वह सब-कुछ, जिसने उसे ऐसा बनाया। मैंने आशीष सर के साथ वर्कशॉप भी की, जिसमें उस किरदार के अलग-अलग पहलुओं को समझा और उसके सीन्स की मॉक शूटिंग भी की। कोयल ने बचपन से ही बहुत संघर्ष किया था। अपनी बात कहने के लिये उसका कोई सगा नहीं है, वह पढ़ी-लिखी नहीं है और आदिवासी इलाके में रहती है। उसके पास पैसा नहीं है और ढोने के लिये सामान बहुत है। उसे समझने और उसके जैसा बनने के लिये मैंने बहुत तैयारी की।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैंने उसकी कद-काठी और हाव-भाव पर बहुत रिसर्च किया, जैसे कि वह कैसे चलती है, बैठती है, खाती और बात करती है, क्योंकि आदिवासी लड़की मेरे जैसी मुंबई में पली-बढ़ी शहरी लड़की से बहुत अलग होती है।’’

दमदार कथानक और घटनाओं के नाटकीय मोड़ के कारण, रोमांचक थ्रिलर अनदेखीको समीक्षकों और दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। अनदेखीअभी सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रहा है।

Netflix ने खोला मनोरंजन का पिटारा


नेटफ्लिक्स ने, जिन बॉलीवुड फिल्मों और ओरिजिनल को अपने बकेट में शामिल किया है, उनसे  प्लेटफार्म के प्रति दर्शकों का उत्साह बढेगा, ऐसा दावा नहीं किया जा सकता। हालाँकि, इस बकेट में सितारों से भरी फ़िल्में भी हैं। लेकिन, यह तमाम फ़िल्में काफी समय से बन रही थी या किसी न किसी कारण से रिलीज़ नहीं हो पाई थी। इससे इन फिल्मों को मज़बूरी में डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया गया माना जा सकता है। अलबत्ता, ओरिजिनल सीरीज से कुछ आशा बंध सकती है। यह सभी फ़िल्में और सीरीज इस साल के बाकी महीनों में स्ट्रीम होंगी।
१२ अगस्त को गुंजन सक्सेना
कारगिल युद्ध में अपनी एक साथी के साथ, युद्ध के बीच से घायल सैनिकों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाने की दिलेरी दिखाने वाली वायु सेना अधिकारी गुंजन सक्सेना पर फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल ऎसी फिल्म है, जिसकी स्ट्रीमिंग की तारीख़ भी नेटफ्लिक्स ने जारी कर दी है । जाह्नवी कपूर और अंगद बेदी की भूमिका वाली यह फिल्म नेटफ्लिक्स ओरिजिनल के अंतर्गत १२ अगस्त से स्ट्रीम होने लगेगी।
लूडो - अनुराग बासु की अन्थोलोजी फिल्म चार लोगों का अनोखा का ड्रामा है, जिनकी जिंदगियां अनायास ही आपस में टकरा जाती हैं। यह भूमिकाये अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और पंकज त्रिपाठी ने की है।
तोरबाज़- अगर कोई नर्गिस फाखरी का प्रशंसक है तो उसके लिए खुशखबर है कि नर्गिस फाखरी तोरबाज़ में एक एनजीओ की सदस्य के तौर पर अफगानिस्तान में संजय दत्त के बेटे की खोज में मदद करती हैं, जिसे मानव बम बनाने के लिए उठा लिया गया है। यह फिल्म लम्बे समय से बन रही थी तथा इसकी रिलीज़ की तारीख़ भी नहीं तय हो पा रही थी। एक समय तो गिरीश मलिक की इस फिल्म को डब्बा बंद कर दिए जान की भी खबरें भी थी।
रात अकेली है- क्राइम थ्रिलर फिल्म रात अकेली है का निर्देशन करने वाले हनी त्रेहन, विशाल भारद्वाज के सहायक रहे हैं। इस फिल्म में राधिका आप्टे के साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, आदित्य श्रीवास्तव, तिग्मांशु धुलिया, निशांत दाहिया और श्वेता त्रिपाठी प्रमुख भूमिका में है। राधिका आप्टे को तो नेटफ्लिक्स की हीरोइन कहा जाता है। लेकिन, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की प्रतिष्ठा भी ऐसे एक्टर की हो गई है, जिसकी फ़िल्में सिनेमाघरों के बजाय डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होती है। नवाज़ की घूमकेतु और बोले चूड़ियाँ जैसी फ़िल्में सीधे डिजिटल माध्यम पर प्रसारित हुई है।
डॉली किट्टी और वह चमकते सितारे- इस फिल्म की निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव की फ़िल्में सिनेमाघरों के बजाय दुनिया के फिल्म मेलों में दिखाई जाती है और वही से इन फिल्मों की रिपोर्टिंग होती है। डॉली किट्टी और वह चमकते सितारे दो चचेरी बहनों की कहानी है, जो अपनी स्वतंत्रता की तलाश में है। इन भूमिकाओं को कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेड्नेकर ने किया है।

बॉम्बे रोज- इस फिल्म में कोई सजीव चरित्र नहीं। इसे ठेठ एनीमेशन फिल्म भी नहीं कहा जा सकता। गीतांजलि राव निर्देशित इस फिल्म को ६० कलाकारों ने १८ महीने की मेहनत से फूलवाले प्रेमी को कैनवास पर उतार कर कहानी की शक्ल दी है।
गिन्नी वेड्स सनी- इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के गिन्नी और सनी यमी गौतम और विक्रांत मैसी बने हैं। सनी, परिवार की सहमति से शादी के लिए गिन्नी को देखने जाता है। पर गिन्नी साफ इनकार कर देती है। तब वह गिन्नी की माँ की मदद से गिन्नी का प्यार जीतता है। फिल्म के निर्देशक पुनीत खन्ना पहली बार निर्देशन कर रहे हैं।
त्रिभंगा- काजोल अभिनीत त्रिभंगा- टेढ़ी मेढ़ी क्रेजी टूटे परिवार की कहानी है। निर्माता अजय देवगन की इस फिल्म में काजोल, तन्वी आज़मी और मिथिला पालकर जैसी सशक्त अभिनेत्रियाँ अपने अभिनय के जौहर दिखाएंगी।
काली खुली- शबाना आज़मी की इस हॉरर फिल्मे पंजाब के एक गाँव की है। इसमे सत्यदीप मिश्र, संजीदा शेख और रीवा अरोड़ा की प्रमुख भूमिकाये हैं।
सीरियस मैन- मनु जोसफ के उपन्यास पर ड्रामा फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, नासर, श्वेता बासु प्रसाद नज़र आयेंगे।
क्लास ऑफ़ ८३- बॉबी देओल की इस वर्दी पहने फिल्म में पुलिस कर्मियों पर कैमरा फोकस किया गया है। इस फिल्म के निर्माता शाहरुख़ खान हैं।
एके वर्सेज एके- अनिल कपूर और अनुराग कश्यप की इस अनोखी फिल्म में एक निर्देशक अपनी फिल्म को इनकार कर देने वाले एक्टर के साथ बिना उसकी जानकारी में आये फिल्म बनाता है।
अ सूटेबल बॉय, मिसमैचड तथा ३ दूसरी सीरीज
ओरिजिनल भारतीय कथानक वाली सीरीज के लिहाज़ से नेटफ्लिक्स का ऐलान उत्साह बढ़ाने वाला है। क्योंकिइसके तहत कुछ दिलचस्प कथानक देखने को मिलेंगे।
उम्रदराज़ तवायफ का रईस युवा से रोमांस
विक्रम सेठ के १९९३ में प्रकाशित उपन्यास अ सूटेबल बॉय पर मीरा नायर ने पिछले साल एक सीरीज बनानी शुरू की थी। नेटफ्लिक्स के लिए इस सीरीज की शूटिंग लखनऊ और उसके आसपास हुई थी। इस फिल्म में तब्बू और ईशान खट्टर ने प्रमुख भूमिका की है। फिल्म में इनके अलावा तान्या मानिकतला, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, शहाणा गोस्वामी और नामित दास की भूमिकाये भी काफी ख़ास है। यह सीरीज इस साल किसी समय स्ट्रीम होना शुरू हो जायेगी।
मिसमैचड रोमांटिक जोड़ा 
मिसमैचड की कहानी युवा जोड़े की है, जो सब कुछ जानता है और नहीं भी जानता है। डिम्पल और ऋषि अनायास ही एक दुसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। प्यार उन्हें सिर्फ प्यार करना ही नहीं सिखाता, और भी बहुत कुछ सिखाता है। इसे नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज में देख कर ही जान पायेंगे। इस सीरीज में डिंपल की भूमिका यूट्यूबर प्रजाक्ता कोली और ऋषि की भूमिका रोहित शराफ ने की है। इस सीरीज का निर्देशन निपुण धर्माधिकारी ने किया है।
बॉम्बे बेगम और मसाबा मसाबा
सीरीज मसाबा मसाबा में वास्तविक माँ बेटी नीना गुप्ता और विव रिचर्ड्स से उनकी बेटी मसाबा गुप्ता, नील भूपलम के साथ स्क्रीन शेयर कर रही है। यह सीरीज मसाबा गुप्ता के जीवन से प्रेरित है। बॉम्बे बेगम, पुरुष प्रधान समाज में ५ महिलाओं की अपनी इच्छाओं और अपनी कठिनाइयों की कहानी है। पूजा भट्ट, अमृता सुभाष, शहाणा गोस्वामी, प्लाबिता बोरठाकुर और आध्या आनंद भिन्न आयु वर्ग की ५ महिलओं की भूमिका कर रही हैं। मेसी को भाग बेनी भाग कर दिया गया है। इस सीरीज में स्वरा भास्कर, रवि पटेल, डॉली सिंह और वरुण ठाकुर की प्रमुख भूमिकाये हैं। 


अंकिता महाराणा बनी Apsara Rani


रामगोपाल वर्मा की वेब सीरीज थ्रिलर की नायिका अप्सरा रानी को पुरानी बोतल पर नया लेवल कहना ठीक होगा। हालाँकि, रामगोपाल वर्मा ने, अपने सोशल मीडिया पर अप्सरा रानी को थ्रिलर का थ्रिल बना कर पेश किया और उन्हें रातो रात इन्टरनेट सेंसेशन बना दिया है। पर अप्सरा रानी को ज़ल्द ही लोगों ने पहचान भी लिया।
उड़ीसा की अप्सरा
अप्सरा रानी, दरअसल अंकिता महाराणा है। उन्होंने उड़ीसा में कन्तिलो में आँखें खोली है। लेकिन, अंगड़ाई देहरादून की पहाड़ी वादियों में ली है। उन्होंने डांस सीखा, मॉडलिंग की। फिर अभिनय की दुनिया में आ गई। रामगोपाल वर्मा के अप्सरा रानी नाम देने के बाद वह ज़बरदस्त सुर्ख़ियों में आ गई।
थ्रिलर अप्सरा
रामगोपाल वर्मा की फिल्म थ्रिलर नाम के अनुरूप थ्रिलर फिल्म है। रामगोपाल वर्मा ने अप्सरा रानी के परिचय में जो चित्र लगाए हैं, उनसे उनकी भूमिका अप्सरा जैसी काफी ग्लैमरस और सेक्सी लगती है। लेकिन, बताते हैं कि वास्तव में फिल्म में अप्सरा के लिए अभिनय की पर्याप्त गुंजाइश है। ग्लैमर प्रदर्शन तो करना ही होगा।
पहली थ्रिलर नहीं 
थ्रिलर, अप्सरा की पहली फिल्म नहीं है। वह इससे पहले दो फ़िल्में कर चुकी हैं। उनकी पहली तेलुगु फिल्म ४ लेटर्स २०१९ में प्रदर्शित हुई थी। दावा यह भी है कि अप्सरा की अंकिता के नाम से पहली फिल्म दो भाषाओँ ओडिया और तेलुगु में बनी पटनागढ़ थी। यह फिल्म कुख्यात पटनागढ़ पार्सल बम विस्फोट पर थी।

Shankar Ehsan Loy की बंदिश बैंडिटस


अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली बंदिश बैंडिटस में, दर्शकों को संगीतमय रोमांस देखने का मौका मिलेगा । यह रोमांस दो युवा और खूबसूरत चरित्रों का ही नहीं होगा, बल्कि यह संगीत की दो भिन्न विधाओं का भी होगा। आधुनिक संगीत से परमरागत भारतीय संगीत का मिलन होगा। दावा किया जा रहा है कि यह भारतीय दर्शकों को ही नहीं, दुनिया के दर्शकों को आकर्षित करेगा।
प्रेम, मिलन और विछोह
फिल्म लव पर स्क्वायर फुट के निर्देशक आनंद तिवारी निर्देशित १० कड़ियों की यह सीरीज भारतीय संगीत के जानकार राधे की पॉपस्टार तमन्ना से नोकझोंक और रोमांस की अनोखी कहानी है। इस सीरीज की टैग लाइन बताती है कि यह दोनों संगीत से बंधे हैं और विरासत में बंटे हैं। यानि सीरीज में प्रेम, मिलन और विछोह कुछ ख़ास होगा।
ऋत्विक राधे की श्रेया तमन्ना
इस सीरीज में ऋत्विक भोमिक ने राधे और श्रेया चौधरी ने तमन्ना की भूमिका की है। दर्शकों को इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, अतुल कुलकर्णी, कुणाल कपूर. शीबा चड्डा और राजेश तैलंग जैसे दिग्गज कलाकारों के अभिनय का टकराव देखने को मिलेगा। यानि, जहाँ नवोदित अपनी प्रतिभा दिखाएंगे, वहीँ बॉलीवुड के दिग्गज भी अपने रंग में होंगे।
संगीतकार तिकड़ी का संगीत  
फिल्म की कहानी से साफ है कि इसमे भारतीय और पॉप संगीत के गायकों की संगीतमय जुगलबंदी का चित्रण हुआ है। वर्तमान दौर के संगीतकारों में शंकर एहसान लॉय की संगीतकार तिकड़ी ही ऐसी है, जिसे हर प्रकार की विधा का संगीत रचने में महारत हासिल है। इस सीरीज से शंकर एहसान लॉय तिकड़ी का डिजिटल डेब्यू भी होने जा रहा है। इन तीनों ने सीरीज के लिए मौलिक संगीत रचना की है।

Deepika Padukone ने मांगी Prabhas की फिल्म के लिए मोटी रकम



प्रभास की फिल्म बाहुबली द कांक्लुजन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस के लिहाज़ से बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को चुनौती बनी हुई है। अभी तक कोई भी हिंदी फिल्म बाहुबली २ के ग्रॉस के आसपास तक नहीं पहुँच सकी है। इस लिहाज़ से, प्रभास भारत के बड़े सितारों में शामिल हो जाते हैं।
साहो की श्रद्धा 
यही कारण है कि जब प्रभास की फिल्म साहो के लिए किसी बॉलीवुड अभिनेत्री की तलाश शुरू हुई  तो तमाम अभिनेत्रियों ने साहो की टीम में शामिल होने की इच्छा ज़ाहिर की। प्रभास की साहो में श्रद्धा कपूर शामिल हो गई। इस फिल्म में जैक्वेलिन फ़र्नांडेज़ ने एक आइटम कर प्रभास की फिल्म में काम करने की अपनी इच्छा पूरी कर ली थी।
रिकॉर्ड फीस की मांग  
लेकिन, ऐसा लगता है कि दीपिका पादुकोण को प्रभास का बॉक्स ऑफिस पराक्रम प्रभावित नहीं कर सका है। आजकल प्रभास की २१वी फिल्म के लिए अभिनेत्री की तलाश की जा रही है। इस फिल्म में प्रभास की नायिका के लिए कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के नाम आगे थे। फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन का झुकाव दीपिका पादुकोण की तरफ है। इसलिए जब फिल्म के लिए दीपिका संपर्क किया गया तो दीपिका ने, फिल्म में काम करना तो मंजूर कर लिया। मगर एवज में इतनी मोटी रकम मांग ली, जो अभी तक किसी तेलुगु फिल्म अभिनेत्री को नहीं दी गई है।
क्या कैटरीना  ?
तो क्या अब प्रभास की २१वी फिल्म कैटरीना कैफ को मिलने जा रही हैं ? कैटरीना कैफ भी प्रभास की फिल्म करना चाहती हैं। प्राइस की कोई फरमाइश भी नहीं है। बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर भी उनकी पकड़ है। इसके बावजूद, अभी कैटरीना कैफ को फाइनल करना ज़ल्दबाज़ी होगी।
मिलेगी मुंह मांगी रकम 
चूंकि, नाग आश्विन अपनी एक्शन फिल्म की नायिका दीपिका पादुकोण को बनाना चाहते हैं। इसलिए, दीपिका की मांगी गई रकम कोई रुकावट नहीं बनेगी। बड़ी बात यह भी है कि दीपिका पादुकोण ने नाग आश्विन निर्देशित फिल्म महानटी देखी है। वह नाग आश्विन से प्रभावित भी हैं। 

थलैवी में Kangana Ranaut की मॉं Bhagyashree


बेशक सलमान खान और कंगना रनौत को जोड़ी बनाने की कभी कोई कोशिश नहीं हुई। लेकिनकंगना रनौत के साथ सलमान खान की जोड़ीदार की जोड़ी बनने जा रही है। फिल्म मैंने प्यार किया में सलमान खान के प्रेम की सुमन यानि अभिनेत्री भाग्यश्रीकंगना रनौत के साथ फिल्म करने जा रही है।
संध्या की भूमिका में भाग्यश्री 
निर्देशक एएल विजय की बहुभाषी बायोपिक फिल्म थलेवि मेंकंगना रनौत तमिल फिल्मों की सुपरस्टार से तमिलनाडु की मुख्य मंत्री बनी जयललिता की भूमिका कर रही हैं। इस फिल्म मे भाग्यश्री को संध्या की भूमिका के लिए शामिल किया गया है। इस भूमिका का जयललिता से गहरा सम्बन्ध है। संध्याजयललिता की माँ थी और उनकी करीबी बेहद करीबी भी। जयललिता अपनी माँ से सब कुछ साझा करती थी। लेकिन, संध्या की मौत बहुत ज़ल्दी हो गई थी। इसे जयललिता आजीवन महसूस करती रही थी।
कंगना की रील लाइफ माँ 
संध्या की भूमिका के कारण भाग्यश्री कंगना रानौत की रील लाइफ माँ बन जाती है। फिल्म में भाग्यश्री की भूमिका छोटी है। लेकिन, कंगना के किरदार के नज़दीक होने के कारण काफी महत्वपूर्ण भी है। उनकी भूमिका का प्रभाव जयललिता की इस आत्मकथा में साफ़ साफ़ दिखाई देगा। भाग्यश्री के लिए खुद को साबित करने का यह बढ़िया मौका है। 
राजनीति के वास्तविक चेहरे   
थलैवी रियल लाइफ भूमिकाओं के कारण काफी ख़ास है। इस फिल्म में जयललिता के राजनीतिक विरोधी करूणानिधि की भूमिका प्रकाश राज कर रहे हैं। फिल्म में जयललिता के राजनीतिक गुरु और प्रेमी एमजी रामचंद्रन की भूमिका में अरविन्द स्वामी है। फिल्म रोजा में अरविन्द स्वामी की नायिका मधु ने रामचंद्रन की पत्नी जानकी रामचंद्रन की भूमिका की है।

नवोदय टाइम्स २१ जुलाई २०२०








Russo Brothers की सुपर हीरोज के साथ फ़िल्में !



मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के साथ एवेंजरस इनफिनिटी वॉर और एन्डगेम बनाने के बाद जोए और अन्थोनी रूसो भाइयों की निर्देशक जोड़ी का कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म हो चुका है। अब वह अपने प्रकार से फ़िल्में करने के लिए स्वतंत्र है । इसी के तहत यह दोनों भाईएवेंजरस फिल्मों में अपने पसंदीदा एक्टरों के साथ फ़िल्में बनाते जा रहे हैं।

क्रिस हेम्सवर्थ के साथ एक्सट्रैक्शन

कुछ समय पहले भारतीय दर्शकों ने भी रूसों भाइयों की अपने बैनर एजीबीओ फिल्म्स के तहत बनाई गई फिल्म एक्सट्रैक्शन को नेटफ्लिक्स पर देखा था। भारत और बांगलादेश की पृष्ठभूमि पर इस एक्शन फिल्म मेंमार्वल के सुपर हीरो थॉर को परदे पर करने वाले अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ प्रमुख भूमिका में थे। इस एक्शन से भरपूर फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया।

टॉम हॉलैंड के साथ चेरी

अबरूसो भाई की बतौर निर्माता-निर्देशक क्राइम ड्रामा फिल्म चेरी दर्शकों के सामने आने वाली है। सेना का एक डॉक्टर दुर्घटनावश पैदा हुए तनाव का शिकार हो कर नशीली दवाये लेने लगता है। इस वजह से वह कर्ज में डूब जाता है। इस कर्ज को उतारने के लिए वह एक के बाद बैंक डकैतियाँ डालने लगता है। चेरी मेंनशेडी डॉक्टर की भूमिकामार्वल की फिल्मो के पीटर पार्कर उर्फ़ स्पाइडर-मैन टॉम हॉलैंड कर रहे हैं। यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है।

रॉबर्ट डाउनी जूनियर के साथ भी

अब रूसो भाई मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की शुरुआत करने वाली फिल्म आयरन मैन के आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। प्रशंसकों में उत्सुकता है कि रूसो भाई उनके पसंदीदा करैक्टर टोनी स्टार्क के एक्टर को किस भूमिका में पेश करने जा रहे हैं ! लेकिन रूसो भाई फिलहाल कोई खुलासा नहीं करने जा रहे।

Monday 20 July 2020

किशोर कुमार ने इस गीत को गाने से क्यों मना किया ?


मशहूर निर्माता मुशीर- रियाज़ ने गुलशन नंदा के उपन्यास सिसकते साज़ पर एक फिल्म मेहबूबा का निर्माण १९७६ में किया था। शक्ति सामंत द्वारा निर्देशित पुनर्जन्म पर आधारित इस संगीतमय फिल्म का संगीत राहुल देव  बर्मन ने संजोया था। इस फिल्म में राजेश खन्ना, हेमा मालिनी, प्रेम चोपड़ा, असरानी और आशा सचदेव की भूमिकाये थी।  इस फिल्म के तमाम गीत लोकप्रिय हुए थे।  इनमे एक लता मंगेशकर और किशोर कुमार का अलग अलग गाया गया गीत मेरे नैना सावन भादो  भी था।  क्या आप जानते हैं कि किशोर कुमार ने पहली बार में इस गीत को गाने से मना कर दिया थालेकिन, क्या आप यह भी जानते हैं कि उन्हें इसे गाने से क्यों मना किया था ? कहते हैं कि जब पंचम दा ने किशोर कुमार को इस गीत के बारे में बताया तो उन्होंने इसे गाने से मना कर दिया । ऐसा नहीं था कि वह राग शिवरंजनी में इस गीत को गाना नहीं चाहते थे । उन्होंने पंचमदा से कहा कि पहले तुम इसे लता मंगेशकर से रिकॉर्ड करवा लो । पंचमदा ने किशोर कुमार की बात मान ली और गीत लता मंगेशकर की आवाज़ में रिकॉर्ड करवा लिया । किशोर कुमार ने लता द्वारा गाये गए इस गीत को खूब सुना । इसके बाद ही उन्होंने इस गीत को रिकॉर्ड करवाया। अब यह बात दीगर है कि दर्शकों ने लता और किशोर के गाये इस गीत को पसंद किया. लेकिन, ज्यादा सफलता मिली किशोर कुमार के गये वर्शन को ।