Sunday 20 December 2020

कुछ बॉलीवुड की २० दिसम्बर २०२०



अपनी सेक्स अपील के बूते दर्शक वापस ला पायेगी 'शकीला' !- १९९० के दशक में, दक्षिण की फिल्मों में शकीला का आगमन हुआ था। ढाई सौ के करीब बी ग्रेड की सॉफ्ट पोर्न फ़िल्में करने वाली अभिनेत्री शकीला की कामुक हावभाव ही, तमिल फिल्मों में सफलता की कुंजी थे । ऐसी ही फिल्मों के बूते शकीला ने बी ग्रेड तमिल फिल्मो में एकछत्र राज्य किया । उनकी स्टार अपील का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि तमिलनाडु के सिनेमाघरों में जैसे ही दर्शकों की कमी महसूस की जाती, शकीला की फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाने लगती । शकीला की फिल्मे देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों की ओर दौड़ पड़ता । शकीला की इस स्टार अपील का उल्लेख शकीला पर बायोपिक फिल्म शकीला के ट्रेलर में भी किया गया है । यह भी दावा किया गया है कि आज भी शकीला दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाएगी । इन्द्रजीत लंकेश निर्देशित फिल्म शकीला में शीर्षक भूमिका बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्डा कर रही है। ऋचा चड्डा, फुकरे रिटर्न के बाद आधा दर्जन से ज्यादा फ्लॉप फ़िल्में दे चुकी हैं । क्या ऎसी फ्लॉप फिल्मों की अभिनेत्री अपनी कामुक अदाओं के बल पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच ला पाएगी ? जवाब के लिए २५ दिसम्बर २०२० की प्रतीक्षा करनी होगी, जब ऋचा चड्डा की फिल्म शकीला सोलो रिलीज़ होगी।

मे डे में अजय देवगन की पत्नी आकांक्षा सिंह - दुल्हनिया वैदेही की सहेली किरण, अब अजय देवगन की रील लाइफ पत्नी बनने जा रही है। न बोले तुम न मैंने कुछ कहा की मेघा और गुलमोहर ग्रैंड की अन्हिता अभिनेत्री आकांक्षा सिंह को निर्माता और निर्देशक अजय देवगन की फिल्म मे डे में शामिल कर लिया गया है। इस फिल्म में खुद अजय देवगन के अलावा अमिताभ बच्चन, राकुल प्रीत सिंह और अंगीरा धर प्रमुख भूमिका कर रहे हैं। आकांक्षा सिंह को अजय देवगन की पत्नी की भूमिका में लिया गया है। टीवी सीरियलों में प्रसिद्धि बटोरने के बाद आकांक्षा सिंह का फिल्म डेब्यू वरुण धवन और अलिया भट्ट की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में अलिया भट्ट की सहेली की भूमिका में हुआ था। इस फिल्म के बाद, वह दक्षिण की फिल्मों में चली गई। उन्हें तेलुगु फिल्म मल्ली रावा में अभिनेता सुमंत की नायिका की भूमिका मिली। फिर उनका नागार्जुन अक्किनेनी और नानी के साथ तेलुगु देवदास के बाद सुदीप की फिल्म पैलवान से कन्नड़ फिल्म डेब्यू हुआ। उनकी पहली तमिल फिल्म क्लैप अभी रिलीज़ नही हो पाई है। अब मे डे उनका हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।

लव रंजन की फिल्म में रोमांस करेंगे रणबीर और श्रद्धा कपूर- रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की अनाम रोमकॉम फिल्म की शूटिंग जनवरी २०२१ के पहले हफ्ते से गाज़ियाबाद में शुरू हो जायेगी। गाज़ियाबाद फिल्म के निर्माता लव रंजन का शहर है। फिल्म का निर्देशन लव रंजन ही करेंगे। इस शूटिंग शिड्यूल मेंं रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ  डिंपल कपाडिया भी हिस्सा लेंगी। इस फिल्म का सेट लव रंजन के घर के पास बनाया जा रहा है। इस सेट पर शूटिंग के बाद, फिल्म के दूसरे दृश्यों की शूटिंग दिल्ली के इलाकों में होगी। एक शिड्यूल विदेशी लोकेशन का भी है।

नए साल के पहले दिन शाहरुख़ खान का पठान लुक !- यशराज फिल्म्स की एक्शन फिल्म पठान, शाहरुख़ खान की २०१८ के बाद पहली फिल्म थी इस फिल्म में शाहरुख़ खान की एजेंट भूमिका बताई जा रही है। आजकल इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में यशराज स्टूडियो में चल रही है। अगले साल से शाहरुख़ खान अपने सह सितारे जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण के साथ विदेश गमन कर जायेंगे। लेकिन, इससे पहले दर्शकों को, शाहरुख़ खान का पठान के चरित्र में लुक, उनके प्रशंसकों के सामने होगा। इस फिल्म में शाहरुख़ खान का फर्स्ट लुक पोस्टर १ जनवरी २०२१ को जारी किया जाएगा। आपमें कितना उत्साह है शाहरुख़ खान के पठान लुक को देखने के लिए!

फरहाद सामजी ने क्यों नहीं किया जैकलिन और कृति का इंटरव्यू ? - अगले साल फ्लोर पर जाने के लिए तैयार फिल्म बच्चन पांडेय की प्रमुख स्टार कास्ट की घोषणा कर दी गई है। निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फरहाद सामजी के निर्देशन में बनाई जाने वाली फिल्म बच्चन पांडेय में पहले अरशद वारसी और कृति सेनन को जोड़ा गया। अब इस फिल्म से जैक्वेलिन फ़र्नांडेज़ को भी शामिल कर लिया गया है। यह फिल्म उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर एक गैंगस्टर की कहानी बताई जा रही है, जो फिल्म एक्टर बनना चाहता है। इस फिल्म को फरहाद सामजी ने ही लिखा है। स्टारकास्ट के चुनाव को लेकर एक दिलचस्प तथ्य यह है कि फिल्म की स्टारकास्ट के चुनाव के लिए हुए इंटरव्यू में फरहाद समाजी नदारद थे। यह इंटरव्यू फिल्म के अभिनेता अक्षय कुमार और निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने लिए। जबकि, जिसने फिल्म की कल्पना कर पटकथा लिखी है तथा आगे चले कर फिल्म को सेलुलॉइड पर उतारना है, वह फरहाद सामजी इंटरव्यू में शामिल नहीं किये गए थे।

 

Saturday 19 December 2020

अपसाइडडाउन, राशि सूद और आइकॉनिक का नया गाना एडिक्शन


इस वर्ष म्यूजिक जॉनर्स को काफी बढ़ोतरी मिली है और इसका श्रेय जाता है स्वतंत्र कलाकारों के बीच हुई साझेदारी को। 2020 का अंत पार्टी मूड के साथ करते हुए सोनी म्यूजिक इंडिया ने एक ऐसी साझेदारी की है जिसके तहत एक दिलचस्प गीत पेश किया जाएगा जिसका टाइटल है 'एडिक्शन'। इसे अपसाइडडाउन, राशि सूद और आइकॉनिक ने बनाया है। जहन में बस जाने वाला ये गीत प्यार के एडिक्शन को व्यक्त करता है। राशि सूद की आवाज में एवं अपसाइडडाउन, राशि और आइकॉनिक द्वारा लिखा और कंपोज किया गया, सोनी म्यूजिक इंडिया का ये लेटेस्ट पार्टी ट्रैक आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा।

लॉस एंजेलिस स्थित हिप हॉप, आर एंड बी, ईडीएम, ट्रैप और अर्बन म्यूजिक प्रोड्यूसर, डीजे और परफॉर्मर, अपसाइडडाउन और मुंबई- लॉस एंजेलिस स्थित पॉप-रैप प्रोड्यूसर, मल्टी-इंस्ट्रुमेंटलिस्ट और डीजे आइकॉनिक (उर्फ निखिल मलिक) और बहुमुखी गायिका राशि सूद इस पार्टी स्टार्टर के जरिए  अलग संगीत लाई हैं।

आइकॉनिक का मानना है, "अपसाइडडाउन के साथ मिलकर काम करना बहुत ही अद्भुत रहा। हम कुछ वर्षों से एक साथ संगीत पर काम कर रहे हैं। जब उन्होंने पहली बार मुझे यह ट्रैक सुनाया, तब हम दोनों को ही लगा कि इसे भारतीय स्पर्श देने की जरूरत है और हम इसके फाइनल रिज़ल्ट से बेहद खुश हैं। राशि वास्तव में विविध संगीत की समझ के साथ एक अद्वितीय गायिका हैं और उनके हुक बेहद आकर्षक हैं। मुझे उम्मीद है कि लोग एडिक्शन इस गाने का भरपूर आनंद लेंगे।"

गायिका राशि सूद का मानना है कि "अगर हम इन दिनों रिलीज़ हुए गानों से एडिक्शन की तुलना करें तो यह पूरी तरह से नया है। अपसाइडडाउन और आइकॉनिक ये दोनों ही निर्माता ने मिलकर फ्रेश और फ्यूचरिस्टि गाने बनाए हैं जिसे लोगों ने पहले कभी नहीं सुना होगा। एडिक्शन इस गाने को पार्टी वाइब्स के साथ लव सॉन्ग के तौर पर बनाया गया है जिसे एक लड़की के दृषटिकोण से गाया गया है। मुझे लगता है कि हमने वर्ष के अंत में खुशी के तौर पर एक बहुत ही अनोखा सॉन्ग बनाया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि लोग इस गाने से खुद को जोड़ पाएंगे।"

अपसाइडडाउन का मानना है कि," मैंने दो साल पहले इस कॉन्सेप्ट पर काम करना शुरू किया था, परन्तु मैं इसे सफल बनाने के लिए सही कलाकारों के साथ सहयोग करने की प्रतीक्षा कर रहा था। राशि ने अपनी आवाज़ से इस गाने में चार चांद लगा दिया हैं, आइकॉनिक प्रोडक्शन्स ने इसमें महत्त्वपूर्ण एलीमेंट्स जोड़कर इस गाने को पूरा किया है। एडिक्शन यह गाना ट्रेडिशनल इंस्ट्रूमेंट और मॉर्डन बीट्स का फ्यूजन है। मुझे इस गाने के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार है।"

परवेश मेहरा का निधन


फिल्म निर्माता परवेश मेहरा का निधन हो गया है. वह पिछले एक महीने से, मुंबई के ब्रीच केंडी हॉस्पिटल में कोरोना से संघर्ष कर रहे थे. विनोद मेहरा, रेखा और विनोद खन्ना की फिल्म ऐलान से एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर के रूप में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में प्रवेश करने वाले परवेश मेहरा ने शाहरुख़ खान की फिल्म चमत्कार और राम जाने जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले परवेश मेहरा ने सलाखें, चढ़ी जवानी बुड्ढे नू, बंदी, हमारे तुम्हारे, अशांति, एक जान हैं हम, सोहनी महिवाल, जाल, प्यार के दो पल, आखिरी अदालत, मुजरिम और शिकारी फिल्मों का निर्माण किया था. शाहरुख़ खान की फिल्म राम जाने और दिलीप कुमार और रेखा की फिल्म किला की भारी असफलता ने परवेश मेहरा के निर्माता की कमर तोड़ के रख दी. किला परवेश मेहरा और दिलीप कुमार के करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई.

रामप्रसाद की तेहरवी १ जनवरी २०२१ से



जिओ स्टूडियो और दृश्यम फिल्म्स की फिल्म रामप्रसाद की तेहरवी नए साल के पहले शुक्रवार यानि १ जनवरी २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी. भार्गव परिवार के सदस्यों के चारों ओर घूमती फिल्म रामप्रसाद की तेहरवी, परिवार के सदस्यों की मरहूम रामप्रसाद के प्रति भावनाओं और क्रियाकलापों का हास्यपद चित्रण करती है. फिल्म में रामप्रसाद की भूमिका मे नसीरुद्दीन शाह नज़र आयेंगे. उनके अलावा फिल्म में सुप्रिया पाठक, कोंकोना सेन शर्मा, परमब्रत चटर्जी, विजय पाठक, विक्रांत मैसी और मनोज पाहवा की भूमिकाये भी दिलचस्प हैं. इस फिल्म का लेखन और निर्देशन टेलीविज़न और फिल्म अभिनेत्री सीमा पाहवा ने किया है. यह उनकी निर्देशक के रूप में पहली फिल्म है. सीमा ने इस फिल्म की कहानी अपने अनुभवों के आधार पर लिखी है. यहाँ बताते चलें कि सीमा पाहवा को फिल्म चिंटू की बर्थडे में नानी की भूमिका के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया है.

New Year party Tehrvi pe Zaroor Aana on January 1st, 2021



Jio Studios and Drishyam Films today announced the theatrical release of Seema Pahwa’s dramedy Ramprasad Ki Tehrvi on January 1st, 2021.

Ramprasad Ki Tehrvi revolves around the Bhargava family that comes together for 13 days to perform the Tehrvi function after the head of the family – Bauji (Ram Prasad Bhargava) passes away. The film features a spectacular ensemble cast of Naseeruddin Shah, Supriya Pathak, Konkona Sen Sharma, Parambrata Chatterjee, Vinay Pathak, Vikrant Massey and Manoj Pahwa among others.

The movie also marks the directorial debut of well-known film and television actress Seema Pahwa. Sharing her experience of donning the director’s hat for the first time, Seema states, “I am very happy that my film is the first release of 2021 in cinemas across India. The story came from my own personal experience – my father’s demise many years ago, when our family got united. And since then, this story has been running in my head. Jio Studios and Drishyam Films have believed in my vision for which I am grateful. Now the film is over to the audience.”

Ram Prasad ki Tehrvi is a family dramedy set in a middle class north Indian family of 5 children. Upon the father’s demise, a series of events laden with wry humour unfold at the funeral which shows the interpersonal relationships in the family.  Balancing traditions, obligations & family finances, the widowed mother realises the intricacies of her husband’s philosophies of life and wants to inculcate & pass on those values to the world.

Friday 18 December 2020

LionsgatePlay पर भोजपुरी बोलेगा हेलबॉय



डार्क हॉर्स कॉमिक्स के चरित्र हेलबॉय पर, निर्देशक नील मार्शल ने सुपर हीरो फिल्म हेलबॉय का निर्माण २०१९ में किया था. इस फिल्म में हेलबॉय की भूमिका डेविड हारबर ने की थी. फिल्म में मिला जोवोविच ने ब्लड क्वीन, इयान मैकशेन ने प्रोफेसर ट्रेवर ब्रूम और साशा लेन ने ऐलिस मोनांघन की भूमिका की थी. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बुरी असफलता का सामना करना पडा था. फिल्म का बजट ५० मिलियन डॉलर था. लेकिन, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ४४ मिलियन डॉलर का ग्रॉस ही कर सकी. अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म लायंसगेट प्ले इन पर स्ट्रीम हो रही है. इसे भारतीय दर्शक हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में भी देख सकते हैं. भोजपुरी दर्शकों के लिए खबर ख़ास यह है कि फिल्म में हेलबॉय भोजपुरी बोलता नज़र आएगा.

'शकीला' का पहला गीत तेरा इश्क सतावे रिलीज़


 


जब से रिचा चड्ढा स्टारर फिल्म शकीला की रिलीज़ डेट घोषित हुई है, तब से फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है। ऋचा एक दक्षिण फिल्म की एडल्ट स्टार शकीला की भूमिका कर रही हैं. दो दिन पहले रिलीज़ फिल्म के ट्रेलर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद, निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना 'तेरा इश्क सतावे' आज रिलीज़ किया इस गीत में ऋचा बहुत ही सेंसुअल और ग्लैमरस अवतार में नज़र आ रही है। यह गीत सुपर टैलेंटेड मीत ब्रोस द्वारा तैयार किया गया है, जिसे खुशबू ग्रेवाल और मीत ब्रोस ने गाया है । इस गीत को कुमार ने लिखा है। फिल्म की तरह यह गीत भी ५ भाषाओं, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ किया गया है। फिल्म में एक्टर नोरोन्हा, राजीव पिल्लई, काजल चुघ सहित अन्य लोगों के साथ एक पात्र में बहुमुखी अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी एक शानदार किरदार में नज़र आने वाले हैं।


Thursday 17 December 2020

दुर्गामती की सफलता के बाद निर्देशक जी. अशोक !



निर्देशक जी. अशोक को व्यापक तौर पर दक्षिण भारतीय सिनेमा उद्योग में उनके काम के लिए जाना जाता है और अभी वे अपने बॉलीवुड डेब्यू दुर्गामती की सफलता से बहुत खुश हैं। उनकी हाल ही में लॉन्च हुई फिल्म दुर्गामती ने पूरी दुनिया के दर्शकों का दिल जीता है। एक बेबाक बातचीत में उन्होंने इस फिल्म की सफलता पर अपने विचार रखे और बॉलीवुड में अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया।

बॉलीवुड में अपने सफल डायरेक्शनल डेब्यू दुर्गामती- द मिथ पर डायरेक्टर जी. अशोक ने कहा, ‘‘मैं पूरी दुनिया के दर्शकों से दुर्गामती- द मिथ को मिले भारी रिस्‍पॉन्‍स से उत्‍साहित हूँ। दक्षिण भारत के सिनेमा में एक दशक से ज्यादा समय बिताने के बाद दुर्गामती- द मिथ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करना मेरे लिये एक गेम चेंजिंग एक्सपीरियेन्स था। चूंकि मैं सिनेमा की एक बिलकुल नई दुनिया में कदम रख रहा था, इसलिये ऐसी फिल्म देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता था, जिसे भारत और विदेशों के दर्शक भी पसंद करें। इस कॉन्सपिरैसी थ्रिलर का पहेलीनुमा परिदृश्य और अनापेक्षित रहस्य इसे दूसरों से अलग करता है। मुझे खुशी है कि भूमि को अपने रोल के परफॉर्मेंस के लिये सराहना मिली है, लेकिन अरशद, माही, करण, जिशू और सभी कलाकारों को भी बहुत सारा श्रेय जाता है, जिन्होंने दुर्गामती- द मिथ को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज इस फिल्म को पूरी दुनिया से जो प्यार मिल रहा है, उसे देखकर में सचमुच बहुत खुश हूँ।’’



अमेज़न प्राइम वीडियो पर अपनी फिल्म के वर्ल्‍ड प्रीमियर के बारे में जी. अशोक ने कहा, ‘‘अमेज़न प्राइम वीडियो के माध्यम से यह फिल्म 200 देशों और क्षेत्रों के सिनेमा प्रेमियों तक पहुँची है और एक फिल्ममेकर के तौर पर मेरे लिये इससे बेहतर एहसास नहीं हो सकता। यह भारतीय मनोरंजन का नया युग है; ग्राहकों की देखने की आदतें और पसंद लगातार बदल रही हैं। मैं इस नई चेतना का हिस्सा बनकर और दर्शकों के लिये नया मनोरंजन लाकर तथा उसे कई देशों में प्रस्तुत कर बहुत खुश हूँ। यह किसी भी चीज से ज्यादा है।’’

जी. अशोक ने आगे कहा, ‘‘इस बेहतरीन शुरूआत के साथ, मैं बॉलीवुड में अपनी यात्रा को लेकर उत्‍साहित हूं और बेहद प्रतिभाशाली सितारों और फिल्मकारों के साथ काम करने के लिए तत्‍पर हूँ। मुझे खुशी है कि बॉलीवुड में मेरी यात्रा की शुरूआत अक्षय कुमार द्वारा प्रस्तुत फिल्म से हुई है और इसके अलावा मुझे बहुत टैलेंटेड कलाकारों एवं तकनीशियन दल के साथ काम करने का मौका भी मिला। लेकिन यह केवल शुरूआत भी है, अभी तो बहुत दूर जाना है!’’

Wednesday 16 December 2020

क्या दर्शक खींच पाने में कामयाब होगा Shakeela का यह ट्रेलर ?

Tuesday 15 December 2020

सेट्स पर लौटने से उत्साहित अमेज़न प्राइम वीडियो के अनपॉज्ड के निर्देशक



अमेज़न प्राइम ओरिजिनल की पांच फिल्मों का कलेक्शन अनपॉज्ड लॉकडाउन के समय बनाई गई पांच कहानियों का संयोजन है, जिसमें नई शुरुआत से संबंधित कहानियां पेश की गई हैं। दर्शकों को इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही काफी पसंद आ रहा है। लोगों को इस फिल्म का काफी उत्सुकता से इंतजार है। इन शॉर्ट हिंदी फिल्मों के कलेक्शन के निर्देशकों ने यह खुलासा किया कि जब उन्होंने इस फिल्म को बनाने का फैसला किया तो सेट पर वापस लौटने के ख्याल से ही वे काफी उत्‍साहित हो गए। फैंस 18 दिसंबर से केवल अमेज़न प्राइम वीडियो पर आशाओं और नई शुरुआत की इन कहानियों को देख सकते हैं।  

 

राज और डीके की मशहूर जोड़ी में से एक राज, जिन्होंने ग्लिच फिल्म का निर्देशन किया है, ने कहा, जब पूरी दुनिया महामारी के कारण ठहर गई थी और हम घर में बैठे-बैठे यह सोच रहे थे कि जब सेट पूरी तरह बंद हैं तो एक फिल्म निर्माता के तौर पर हम क्या कर सकते हैं। हम सेट्स पर फिल्म बनाने के लिए आना चाहते थे और ठीक उसी समय अपर्णा पुरोहित (अमेज़न प्राइम वीडियो ओरिजिनल्स की इंडिया हेड) ने हमें शॉर्ट फिल्मों बनाने के लिए कहा। रेशु नाथ एक बहुत अच्छी और बेहतरीन कहानी लेकर आए थे और बात बनती चली गई। हम सेट पर ग्लिच की शूटिंग के लिए वापस लौट आए। डीके ने कहा, शुरुआत में जब लॉकडाउन हुआ था तब हम लेखक के तौर पर यह सोच कर खुश हुए कि चलो लिखने का समय मिल गया, लेकिन कुछ महीने बाद हमने शूटिंग को मिस करना शुरू कर दिया। हमें लगा कि सेट पर हम लेखन के अलावा और भी बहुत कुछ करना चाहते हैं। उसी समय हमें अपर्णा की कॉल मिली। उस समय हमारे पास कोई स्टोरी नहीं थी, लेकिन फिल्म बनाने और उसकी शूटिंग करने का आइडिया हमें काफी पसंद आया।

 

मुंबई डायरीज फेम निखिल आडवाणी अपनी फिल्म अपार्टमेंट के साथ इन शॉर्ट फिल्मों के कलकेशन का हिस्सा बने (उनकी फिल्म आशा की थीम पर आधारित थी)। निखिल ने कहा, मेरे मन में उम्मीद का न रुकने वाला अहसास था। यह अहसास सेट पर वापस लौटने की आशा का था। सभी निर्देशक, फिल्म निर्माताओं और कहानी लेखकों के सेट पर वापस लौटते ही जान आ जाती है। इसलिए मेन आइडिया सेट पर वापस लौटने का था। मैंने हां कहने से पहले दोबारा नहीं सोचा। मैं सोचता हूं कि फिल्म निर्माण से जुड़े सभी लोगों को इसी तरह का अहसास होता होगा। वे सभी लोग सेट पर वापस लौटने की आशा कर रहे थे। हर अंधकार के अंतिम सिरे पर प्रकाश की सुरंग होती है। हमेशा उम्मीद की किरण जीवित रहती है। इसी आशा की झलक हमारी कहानी में दिखाई देती है।

 

प्रमुख अभिनेत्री और निर्देशक तनिष्ठा चटर्जी, जिन्होंने खुशियों की थीम पर बेस्ड कहानी ‘रैट-ए-टैट’ का निर्देशन किया था, ने कहा, सेट पर वापस लौटकर मुझे अपने साथियों की तरह ही बहुत खुशी हो रही है। हम घर पर बैठे यही सोच रहे थे कि अगला काम कैसे और किस तरह किया जाएगा। उसी समय मुझे फोन आया कि क्या मैं लॉकडाउन के समय की कहानी पर बेस्ड फिल्म का निर्माण करना चाहूंगी, जिस फिल्म की शूटिंग सेट पर बेहद कम लोगों में की जाएगी। इस आइडिया ने मुझे काफी उत्साहित किया। किसी भी दूसरे आर्टिस्ट की तरह मैं भी सेट पर वापस लौने के लिए काफी बेताब और उत्‍साहित थी।

 


चांद मुबारक की निर्देशक नित्या मेहरा ने कहा, यह  उस समय शुरू हुआ, जब प्रणति (प्रणति नागरसेठ, निर्माता चांद मुबारक) ने मुझे कॉल किया और इस शॉर्ट फिल्म के बारे में मुझे बताया। मेरा बच्चा उस समय छह महीने का था और हम मुंबई में ही नहीं, बल्कि एक दूसरे शहर में क्वॉरंटीन थे। हमें अपर्णा (अमेज़न प्राइम वीडियो ओरिजिनल्‍स की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित) से कॉल मिली। और यह काफी कुछ अनोखे ढंग से हुआ। उन्होंने मुझे पूछा कि क्या मैं शूटिंग करना चाहती हूं। मैनें कहा, हां। मैं इस समय सेट पर वापस लौटने के लिए कुछ भी करना चाहती थी। उस समय अपर्णा ने कहा कि अगर सेट पर शूटिंग के समय क्रू के केवल 10 लोग रहे तो कैसा रहेगा। उस समय मुझे हैरत हुई, मैंने सोचा कि केवल सेट पर 10 लोगों की मौजूदगी में शूटिंग कैसे होगी, जिसमें डीओपी, मैं और कुछ अन्य लोग रहेंगे तो एक्टिंग कौन करेगा। इसलिए कुछ ऐसा करना काफी उत्साहजनक था, जो पहले कभी न किया हो। पर जिस तरह हमारी स्टोरी विश्वास पर आधारित है, पर उस समय मैं भी हैरत में पड़कर सोचने लगी थी कि  इस माहौल में मैं अपने परिवार और बच्चों को छोड़कर शूटिंग पर कैसे जाऊंगी। यह विश्वास ही था, जिससे मैं सेट पर लौटने की रजामंद हुई। उसी समय मैंने एक ऐसी फिल्म बनाने के बारे में सोचा जिसमें एक बार फिर लोगों को एक-दूसरे पर विश्वास करना सिखाया जाए। 

 

अमेज़न की ओरिजिनल मूवी अनपॉज्ड के लिए 5 शानदार और प्रतिभाशाली निर्माता-निर्देशक एक साथ आए हैं। निखिल आडवाणी, तनिष्ठा चटर्जी, राज एंड डीके,  नित्या मेहरा और अविनाश अरुण ने अमेज़न प्राइम वीडियो के लिए ओरिजिनल हिंदी शॉर्ट फिल्मों के कलेक्शन का निर्माण किया है। इन शॉर्ट फिल्मों के कलेक्शन में सभी पांचों कहानियां एक दूसरे से जुड़ी हुई है, जिसमें चुनौतीपूर्ण समय में जिंदगी की नई शुरुआत को उभारा गया है।  प्रतिभाशाली निर्देशकों के संयोजन के साथ अनपॉज्ड में टैलेंटेड कलाकारों, जैसे रत्ना पाठक शाह, रिचा चड्ढा, सुमित व्यास, सियामी खेर, रिंकू राजगुरु, गुलशन देवैया, इश्वाक सिंह, लिलेट दुबे, अभिषेक बनर्जी, गीतिका विद्या ओहल्यान और शार्दूल भारद्वाज शामिल हैं। यह फिल्में विभिन्न विषयों पर आधारित है। यह कहानियां कोरोना काल की है और इससे दर्शक निश्चित रूप से अपने को जोड़ सकेंगे। ग्लिच में इस समय में किसी व्यक्ति के संपर्क में आने के डर की कहानी दिखाई गई है। अपार्टमेंट में अकेले रहने पर डिप्रेशन के अहसास को उभारा गया है। रैट-ए-टैट में दिखाया गया है कि अगर एक दूसरे के साथ दिल से जुड़ाव हो तो उम्र में अंतर होने के बावजूद आप मुश्किल और चुनौतीपूर्ण समय का मुकाबला कर सकते हैं। विषाणु में प्रवासी परिवार की कहानी है, जो अपने आशियाने के लिए संघर्ष कर रहा है। चांद मुबारक में यह दिखाया गया है कि मतभेद होने पर किस तरह धीरे-धीरे दो लोग अपने विचारों का अंतर भुलाकर एक-साथ रह सकते हैं, चाहे वह किसी भी सामाजिक वर्ग से संबंध क्यों न रखते हों। 


स्नूकर की राजनीति पर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म टूलसीदास जूनियर !



भूषण कुमार के साथ, आशुतोष गोवारिकर की निर्माता के रूप में फिल्म का शीर्षक तुलसीदास जूनियर रखा गया है. अपने शीर्षक की वजह से विवादित दिखने वाली इस फिल्म का सरोकार रामचरित मानस के रचनाकार तुलसीदास से नहीं है.


क्योंकि एक तो यह फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, दूसरे इस फिल्म का अंग्रेजी में टाइटल टूलसीदास प्रतीत होता है. फिल्म के निर्देशक मृदुल महेंद्र का ऐसा विचित्र टाइटल उनके नाम से प्रेरित लगता है. क्योंकि, उन्होने बतौर लेखक- निर्देशक फ़िल्में मिस्ड कॉल मृदुल टूलसीदास के नाम से लिखे हैं.


टूलसीदास जूनियर, लेखक निर्देशक मृदुल की दूसरी निर्देशित फिल्म होगी. इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा राजीव कपूर और वरुण बुद्धदेव हैं. राजकपूर के तीसरे बेटे राजीव कपूर की यह वापसी फिल्म हैं. उनका हिंदी फिल्म डेब्यू १९८३ में फिल्म एक जान है हम से हुआ था. आग का दरिया, उनकी अभिनेता के रूप में आखिरी फिल्म थी. अब २१ साल बाद, राजीव कपूर फिर से परदे पर वापसी कर रहे हैं.


एलनाज़ नोरौज़ी (Elnaaz Norouzi) के खुश होने का 'संगीन' कारण !


एलनाज़ नोरौज़ी इतना खुश क्यों हैं ? कारण बड़ा साफ है. ईरान में पली-बढ़ी और मॉडलिंग करने के बाद, एलनाज़ ने मुंबई का रुख किया. वह हिंदी फिल्मों में अभिनय करना चाहती थी. अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले एलनाज़ ने दस सालों तक अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड्स के विज्ञापन किये.



इसके बाद, उन्हें पहली फिल्म पाकिस्तान की फिल्म मान जाओ न मिली. भारत में उन्हें पंजाबी फिल्म खिडो खुन्दी में अभिनय करने का मौका मिला. हिंदी दर्शकों से उनका पहला परिचय नेटफ्लिक्स की सीरीज सेक्रेड गेम्स में जोया मिर्ज़ा की भूमिका से हुआ. इस सीरीज के बाद, उन्होंने कुनाल खेमू के साथ जी५ की ओरिजिनल सीरीज अभय में नताशा की भूमिका की.



इस प्रकार तीन साल तक पाकिस्तानी और पंजाबी फ़िल्में और टीवी सीरीज करने के बाद एलनाज़ को पहली हिंदी फिल्म मिली है. संगीन टाइटल वाली इस फिल्म में वह सेक्रेड गेम्स के गणेश गायतोंडे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ अभिनय कर रही हैं. फिल्म में एलनाज़ की भूमिका काफी प्रभावशाली बताई जा रही है. थ्रिलर संगीन का निर्देशन जयदीप चोपड़ा ने किया है.



इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू हो जायेगी तथा यह फिल्म २०२१ में कभी प्रदर्शित होगी. क्या संगीन से एलनाज़ नोरौज़ी का हिंदी फिल्म करियर बन पायेगा ?

क्रिकेट की उत्तेजना को भी ठंडा कर देने वाली तोरबाज़ !


निर्देशक गिरीश मलिक की फिल्म तोरबाज़ के ख़त्म होने के बाद, यही सवाल मन में उठता है कि उन्होंने यह फिल्म क्यों बनाई. फिल्म के प्रचार से ऐसा लगता था कि यह फिल्म बच्चों के मानव बम बनाए जाने के कथानक पर है. पर फिल्म में पूरा ध्यान बच्चों के क्रिकेट पर रहा. यह फिल्म @Netflix पर स्ट्रीम हो रही है.


अगर, फिल्मकार की इच्छा क्रिकेट के माध्यम से शरणार्थी अफगानी बच्चो को मानव बम बनने रोकने की थी तो इसे ज़्यादा उभरा जाना चाहिए था. फिल्म देख कर ऐसा लगा  कि फिल्मकार तालिबान से डरा हुआ है. इस कारण से क्रिकेट भी बेजान हो जाता है.


फिल्म में, संजय दत्त ने मेडिकल प्रोफेशनल नासेर की भूमिका की है, जो काबुल में भारतीय दूतावास में तैनाती के दौरान अपने बेटे और बीवी को खो चुका है. नासेर की इस त्रासदी का ख़ास खुलासा नहीं किया गया है. फिल्म में नर्गिस फाखरी एनजीओ चलाने वाली आयशा  की भूमिका में है. राहुल देव और कुछ दूसरे एक्टर आतंकवादी की भूमिका में है. सभी एक्टरों ने अपना फ़र्ज़ निबाहा भर है. कतई प्रभावित नहीं कर पाते.


ढीली पटकथा और प्रभावहीन निर्देशकीय कल्पनाशीलता वाली इस फिल्म के कारण उनका अभिनय बेजान हो जाता है. फिल्म का कोई पक्ष जिक्र करने लायक नहीं है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

बॉलीवुड के एक्टरों ने दुर्गामती को मारा !


शायद, मैंने गलती यह की कि दुर्गामती देखने से पहले भागमती देख ली. परन्तु, अगर आप दुर्गामती देखना चाहते हैं, तो उससे पहले भागमती कतई मत देखे. क्योंकि, अगर आपने भागमती देख ली है तो फिल्म दुर्गामती का आकर्षण और रहस्य ख़त्म हो जाता है. हर रील पूरी तरह से कॉपी है.



प्रमुख चरित्रों के लिए हिंदी दर्शकों के पहचाने अभिनेता अभिनेत्रियाँ लिए गए हैं. भागमती अनुष्का शेट्टी की जगह दुर्गामती भूमि पेढनेकर ने ले ली है. ईश्वर प्रसाद जयराम के बजाय अरशद वारसी बने हैं. सीबीआई अधिकारी की भूमिका में आशा शरद के बजाय माही गिल हैं तथा उन्नी मुकुन्दन के शक्ति दुर्गामती में अक्षय कुमार के साले करण कपाडिया बने हैं. यही चारों एक्टर दुर्गामती को भागमती के मुकाबले कमज़ोर बनाते हैं.



भूमि पेढनेकर जब जब ओवरएक्टिंग करती हैं, ठीक लगती हैं. जैसे ही वह सामान्य होती है, अपना प्रभाव खो बैठती हैं. अक्षय कुमार ने जाने क्या सोच कर अरशद वारसी को ईश्वर प्रसाद की भूमिका में लिया ! शायद जॉली एलएलबी का सीक्वल हड़पने का पश्चाताप किया. माहि गिल को अभी ठीक से हिंदी बोलना तक नहीं आया है. वह संवाद अदायगी में पंजाबीपन  पीटती लगती हैं. शक्ति की भूमिका से भागमती को जीतनी शक्ति मुकुन्दन के कारण मिलती थी, उतनी शक्ति करण कपाडिया दुर्गामती भूमि को नहीं दे पाते.



स्पष्ट रूप से इन बॉलीवुड सितारों के अभिनय की तुलना तेलुगु के एक्टरों के मुकाबले कहीं नहीं ठहरती एसीपी की भूमिका के लिए मुरली शर्मा के बजाय जीशुआ सेनगुप्ता को लिया गया है. वह सशक्त कड़ी हैं. लेखक- निर्देशक जी अशोक ने अपनी ही फिल्म भागमती को फ्रेम दर फ्रेम दोहरा दिया है. उन्होंने भागमती की कमजोरियां दुर्गामती में दूर करने की कोई कोशिश नहीं की है. वैसे अगर आपने मूल भागमती नहीं देखी है और देखना भी नहीं चाहते तो दुर्गामती को देख सकते हैं. उकताएंगे नहीं. फिल्म मनोरंजन करेगी. 

Monday 14 December 2020

राणा डग्गुबाती (Rana Daggubati) के जन्मदिन पर विराट पर्वं !



हिंदी फिल्म दर्शकों के बीच सामान  रूप से लोकप्रिय तेलुगु फिल्म राणा डग्गुबाती आज ३६  साल के हो गए।  जैसी की दक्षिण के फिल्म उद्योग की परंपरा है, राणा का जन्मदिन मनाने के लिए निर्माता डी सुरेश बाबू ने राणा की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म विराट पर्वं का  फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया।  इस पोस्टर में  राणा डग्गुबाती का वर्दीधारी चरित्र  हाथ में बन्दूक थामे नज़र आ रहा  है। उनके पीछे कोहरे से झांकते कुछ दूसरे सैन्य चहरे नज़र आ रहे हैं।  फिल्म के टाइटल के साथ टैग लाइन रिवॉल्यूशन इज  एन एक्ट ऑफ़ लव- फिल्म को रहस्य की धुंध में लपेट देता है।  अपना अंतिम शिड्यूल शूट कर रही इस फिल्म में राणा डग्गुबाती का साथ सई पल्लवीनंदिता दास और प्रियमणि दे रही हैं।  फिल्म का निर्देशन वेणु उडुगुला कर रहे हैं।  इस फिल्म के निर्माता डी सुरेश बाबू के बेटे हैं राणा डग्गुबाती।  

केबीसी १२ जीतकर टेलीस्कोप क्यों खरीदना चाहते है अनमोल शास्त्री?



भारतीय टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शोज़ में से एक, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का कौन बनेगा करोड़पति, 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक स्टूडेंट्स स्पेशल वीक मनाने जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म वेदांतु के सहयोग‌ से देशभर से 8 युवा प्रतिभाओं को चुना गया है, जिन्हें अपनी ज्ञान की शक्ति परखने का अवसर मिलेगा। इन्हीं में से एक विद्यार्थी हैं गुजरात के भरूच से आए अनमोल शास्त्री, जो आसमान को छूने के सपने रखते हैं। मस्ती भरे और सरल स्वभाव के अनमोल को श्री बच्चन ने जिज्ञासु की उपाधि दे दी, क्योंकि उसे सवाल करना बहुत अच्छा लगता है।

अपने मां-बाप और दो बड़ी बहनों के साथ रह रहे अनमोल अपनी रुचियों के बारे में बिल्कुल स्पष्ट हैं। उन्हें पता है कि वो बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं। यदि वो केबीसी 12 जीतते हैं, तो वो अपने लिए एक टेलीस्कोप खरीदकर आसमान के सितारों और नक्षत्रों को देखना चाहेंगे। इस समय वे यूनिवर्स के बारे में रहे हैं और एक एस्ट्रोफिजिसिस्ट बनना चाहते हैं। अनमोल का अपना यूट्यूब चैनल है, जिसका नाम है हाउ इट वर्क्स, जहां वो फिजिक्स और बायोलॉजी के जानकारी देने वाले वीडियोज़ अपलोड करते हैं।

अनमोल को अपने सर्वश्रेष्ठ जिज्ञासु रूप में देखने के लिए ट्यून इन कीजिए कौन बनेगा करोड़पति - स्टूडेंट्स स्पेशल वीक, शुरू हो रहा है 14 दिसंबर से रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

Sunday 13 December 2020

राष्ट्रीय सहारा १३ दिसम्बर २०२०

 



बॉलीवुड फिल्म फ्रैंचाइज़ी : बदल गए डायरेक्टर


जंगली पिक्चर्स की २०१८ की हिट और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्म बधाई हो के सीक्वल बधाई दो में भारी फेरबदल कर दिया गया है। फिल्म की कहानी समलैंगिक जोड़े की है। फिल्म के नायक नायिका आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा के बजाय राजकुमार राव और भूमि पेड्नेकर हैं । यहाँ तक कि फिल्म के निर्देशक भी अमित रविन्दर नाथ शर्मा के बजाय हर्षवर्धन कुलकर्णी हैं । बॉलीवुड के काफी ऐसे सीक्वल जिनमे पूरी कास्ट और क्रू में परिवर्तन कर दिया गया । परन्तु, काफी ऐसी फ़िल्में है, जिनकी प्रमुख स्टारकास्ट में तो ख़ास बदलाव नहीं किया गया, सिर्फ निर्देशक बदल गए । आइये जानते हैं ऎसी ही कुछ ब्रांड बन चुकी फिल्मों के बारे में -

हाउसफुल फ़िल्में- साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत साजिद खान ने की थी । इस फिल्म की सफलता के बाद, हाउसफुल २ का निर्देशन भी साजिद खान ने किया था । लेकिन, हाउसफुल ३ से साजिद नाडियाडवाला बाहर हो गए, उनकी जगह लेखक जोड़ी फरहद समाजी आ गई । यहाँ दिलचस्प तथ्य यह है कि हाउसफुल ४ में हाउसफुल ३ की निर्देशक जोड़ी टूट गई । केवल फरहद समजी ने हाउसफुल ४ का निर्देशन किया । शायद वही हाउसफुल ५ का निर्देशन भी करेंगे ।

टाइगर फ्रैंचाइज़ी- यशराज फिल्म्स की सलमान खान और कैटरीना कैफ की स्पाई जोड़ी वाली फिल्म एक था टाइगर का निर्देशन कबीर खान ने किया था । एक था टाइगर सुपरहिट साबित हुई थी । लेकिन, इसके सीक्वल टाइगर जिंदा है के निर्देशन का जिम्मा अली अब्बास ज़फर को सौंप दिया गया । अब जबकि तीसरी टाइगर फिल्म के निर्माण की घोषणा हुई है तो सीरीज के निर्देशक फिर बदल गए है । अली अब्बास ज़फर की जगह मनीष शर्मा आ गए हैं ।

फ्रैंचाइज़ी फिल्मों की धूम- यशराज फिल्म्स की ही धूम फ्रैंचाइज़ी के निर्देशक का बदलाव भी दो फिल्मों बाद हुआ । इस फ्रैंचाइज़ी की ख़ास बात यह है कि इसके विलेन बदल जाते हैं । फ्रैंचाइज़ी फिल्म में कॉप की भूमिका करने वाले अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा तो अपनी अपनी भूमिकाये दोहराते हैं । लेकिन, विलेन चरित्र बदल जाता है । ऎसी धूम सीरीज की पहली दो फिल्मों धूम और धूम का निर्देशन संजय गढ़वी ने किया था । लेकिन, धूम ३ में आमिर खान को निर्देशित करने के लिए विजय कृष्ण आचार्य आ गए । फिलहाल अफवाह ही है कि शाहरुख़ खान वाली धूम ४ का निर्देशन मनीष शर्मा करेंगे ।

दबंग ही दबंग- सलमान खान पर कोप चुलबुल पाण्डेय का ठप्पा लगाने वाली फिल्म दबंग का निर्देशन पहली बार निर्देशन कर रहे अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने किया था । दबंग बड़ी हिट फिल्म साबित हुई । इस सीरीज की खासियत यह रही कि सीक्वल फिल्मों के निर्देशक बदलते रहे । दबंग २ का निर्देशन निर्माता अरबाज़ खान ने किया, जबकि दबंग ३ के निर्देशन की कमान प्रभुदेवा के हाथों में थी. अब देखने वाली बात होगी कि दबंग ४ का निर्देशक कौन होता है !

टाइगर श्रॉफ की दो फ़िल्में- टाइगर श्रॉफ की दो फिल्मों की सीक्वल फिल्मों के निर्देशक भी बदल गए । टाइगर श्रॉफ का फिल्म डेब्यू हीरो पंथी से हुआ था । इस फिल्म के निर्देशक शब्बीर खान थे ।  फिल्म ने टाइगर को एक्शन हीरो के रूप में पेश किया । टाइगर श्रॉफ की दूसरी फिल्म बागी के निर्देशक भी शब्बीर खान थे । इस फिल्म ने टाइगर श्रॉफ को वास्तविक एक्शन स्टार बना दिया ।  परन्तु, जब इन दोनों फिल्मों की सीक्वल फिल्मों का ऐलान हुआ तो शब्बीर खान का नाम इनमे शामिल नहीं था । बागी २ और बागी ३ का निर्देशन अहमद खान ने किया था ।  वही हीरो पंथी २ का निर्देशन भी करेंगे ।   

रेस ४, निर्देशक चार - टिप्स की फिल्म रेस का निर्देशन अब्बास-मुस्तान की जोड़ी ने किया था । फिल्म हिट हुई तो इस जोड़ी ने रेस का निर्देशन भी किया । लेकिन, जैसे ही रेस में सैफ के बजाय सलमान खान का प्रवेश हुआ, निर्देशक बदल गए । अब्बास-मुस्तान की जगह रेमो डिसूजा ने ले ली । अब जबकि रमेश तौरानी ने रेस ४ बनाए जाने का इशारा किया है, इसके निर्देशक की दौड़ में बिजोय नाम्बियार, रोहित धवन, अतुल सब्बरवाल और विक्रम भट्ट के नाम उभर का आ रहे हैं।

बदले निर्देशक इन सीक्वल फिल्मों के भी- जॉन अब्राहम की फिल्म फ़ोर्स की शुरुआत निशिकांत कामथ के निर्देशन में हुई थी। पर सीक्वल फिल्म रेस २ में अभिनव देव ने निर्देशन की कमान सम्हाल रखी थी। अभिषेक कपूर की फिल्म रॉक ऑन ने फरहान अख्तर का बतौर अभिनेता करियर बना दिया । परन्तु, आठ साल बाद, इस फिल्म का सीक्वल सुजाता सौदागर कर रही थी । निर्माता रवि चोपड़ा की फिल्म भूतनाथ का निर्देशन विवेक शर्मा ने किया था । पर सीक्वल फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया ।

इन बदले निर्देशक वाली फिल्मों में हेरा फेरी का मामला दिलचस्प है । पहली फिल्म हेरा फेरी का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था । सीक्वल फिल्म फिर हेरा फेरी की कमान हेरा फेरी के लेखक नीरज वोरा के हाथ में थी । पर हेरा फेरी ३ में प्रियदर्शन की वापसी हुई ।