सत्रह साल पहले, आज ही की तारीख़ और दिन था।
अमूमन, शुक्रवार नई
फिल्मों की रिलीज़ का दिन था। १३ जुलाई
२००१ को दो नई फ़िल्में रिलीज़ हुई थी।
इन
दो फिल्मों से, दो युवा
फिल्मकारों, ३८ साल के राकेश ओमप्रकाश मेहरा और ३६ साल
के अनुभव सिन्हा का, बतौर फिल्म निर्देशक डेब्यू हो रहा था। लेकिन, इन दोनों
युवा निर्देशकों की फ़िल्में अलग अलग जॉनर की फ़िल्में थी।
राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म अक्स सुपरनैचुरल
थ्रिलर फिल्म थी। यह दो हॉलीवुड फिल्मों फेसऑफ और फालेन का चर्बा थी। अनुभव सिन्हा
की फिल्म तुम बिन एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी।
ख़ास बात यह थी कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म अक्स,
रिलीज़ से पहले ही काफी चर्चित हो गई थी।
कारण थी, इसकी बड़ी स्टारकास्ट। अक्स में अमिताभ बच्चन,
मनोज बाजपेयी, रवीना टंडन, नंदिता दास,
केके रैना, वीरेंद्र सक्सेना,
अमोल पालेकर, आदि जैसी स्टारकास्ट शामिल की गई थी। यह सभी बड़े सितारे सुपरनैचुरल थीम को रहस्यमई
बना रहे थे।
जबकि, अनुभव सिन्हा की फिल्म तुम बिन से तीन नए
चेहरों का फिल्म डेब्यू हो रहा था। तीनों
ही देश के मशहूर मॉडल थे। यह नए चेहरे थे
मॉडल और बांगला फिल्म एक्टर प्रियांशु चटर्जी, मॉडल संदली
सिन्हा और ग्रेसिम मिस्टर इंडिया के रनरअप और मॉडल राकेश बापट के। इनके साथ एक तीसरे पुरुष मॉडल हिमांशु मलिक भी
थे। यह तीनों आपस में रोमांटिक एंगल बना
रहे थे।
अमिताभ बच्चन, अपने समय के सुपरस्टार,
मेगा स्टार, वन मैन इंडस्ट्री,
आदि न जाने क्या क्या थे।उनके
रहने मात्र से फिल्म के हिट होने की गारंटी मिल जाती थी। मनोज बाजपेयी, सत्या,
शूल, कौन, फ़िज़ा और
ज़ुबैदा जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का डंका बजा चुके थे। ग्लैमरस रवीना टंडन का किरदार रहस्य से भरपूर था।
फिल्म की पूरी शूटिंग रॉयल कैसल बुडापेस्ट हंगरी में हुई थी। कहने का मतलब
यह कि फिल्म के हिट होने की पूरी पूरी गारंटी थी।
वहीँ, तुम बिन को ऐसी गारंटी देने वाली कोई चीज़ नहीं
थी। सिवाय म्यूजिकल फिल्म बनाने वाले बैनर
टी-सीरीज और निर्माता भूषण कुमार के।
हिंदी फिल्म दर्शक अपने मॉडल एक्टर्स से प्रभावित नज़र नहीं आता था। तुम बिन
की पूरी शूटिंग कनाडा में हुई थी।
१३ जुलाई २००१ को यह दोनों फ़िल्में रिलीज़ हुई। इस तारिख से पहले तक,
तुम बिन के संगीत ने धूम मचानी शुरू कर दी थी। इसलिए, इन दोनों
फिल्मों वाले सिनेमाघरों में खासी भीड़ जुटी थी।
फैसला पहला दिन पहला शो के दर्शकों के हाथों में था।
उन्होंने फैसला दे दिया।
अक्स को देख कर निकले दर्शकों के मुंह से धुंआधार गालियां निकल रही
थी। अक्स की स्टार कास्ट पर मनोज बाजपेयी
भारी पड़े थे। लेकिन,
अमिताभ बच्चन के किरदार ने दर्शकों को बेचैन कर दिया था। दर्शक झल्ला उठे थे। फिल्म को इतनी ज़बरदस्त बैड पब्लिसिटी मिली कि
मैटनी शो शुरू होते होते फिल्म बैठ गई।
दूसरी ओर तुम बिन के सिनेमाघरों में जश्न मन रहा था। दोपहर का शो देख कर निकलते दर्शकों की जुबान पर
तुम्हारे सिवा, मेरी दुनिया, कोई फरियाद,
आदि गीत चढ़े हुए थे। संदली सिन्हा
का राकेश बापट से अधूरा रोमांस, प्रियांशु
चटर्जी का एकतरफा रोमांस और हिमांशु मालिक का त्याग भरा प्यार,
हिंदी दर्शकों के सर चढ़ कर बोलने लगा था।
पहले शो के साथ ही, अक्स फ्लॉप हो चुकी थी,
जबकि तुम बिन लम्बी दौड़ का घोड़ा साबित हो रही थी।
हालाँकि, तुम बिन और अक्स का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर
कलेक्शन समान था। दोनों ही फिल्मों ने
बॉक्स ऑफिस पर ८-८ करोड़ का कारोबार किया था।
इसके बावजूद अक्स फ्लॉप हुई, क्योंकि इस
फिल्म का बजट १० करोड़ था, जबकि तुम बिन सिर्फ ३ करोड़ में बना ली गई
थी।
स्काइस्क्रैपर और अंट-मैन के बीच बॉलीवुड के मेमने ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment