Thursday 12 July 2018

क्या 'प्राइम मिनिस्टर' से होगी 'ज़ीरो' की भिड़ंत

रोहित शेट्टी और शाहरुख़ खान की 'चेन्नई एक्प्रेस' दोस्ती काम आई।

करण जौहर और शाहरुख़ खान के दिलों में कुछ कुछ हुआ।

समझ में आया कि अगर जीरो और सिम्बा टकराये तो बाजीराव-मस्तानी और दिलवाले वाला हाल होगा।

इसलिए, सर जोड़ कर यह निर्णय लिया गया कि निर्माता करण जौहर की रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सिम्बा, अब निर्माता-निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म जीरो से नहीं भिड़ेगी। पहले यह दोनों ही फ़िल्में २१ दिसंबर को क्रिसमस वीकेंड का मज़ा लूटने के लिए रिलीज़ हो रही थी।

अब, सिम्बा २८ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।

लेकिन, अब भी जीरो को बॉक्स ऑफिस पर सोलो हीरो बनने का खुला मैदान नहीं है।

एक प्राइम मिनिस्टर यानि प्रधान मंत्री टस से मस नहीं हो रहे हैं। यह प्रधान मंत्री चार साल पहले की, दस साल तक राज करने वाली सरकार के प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह।

उन पर बायोपिक फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर २१ दिसंबर को ही रिलीज़ हो रही है।

इस तथ्य की पुष्टि, फिल्म में मनमोहन सिंह की भूमिका कर रहे अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर बात करते हुए की।

तत्कालीन प्रधान मंत्री के सचिव रह चुके पत्रकार संजय बारू की इसी शीर्षक वाली पुस्तक पर आधारित है।

इस विवादास्पद पुस्तक पर फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर गुट्टे कर रहे हैं। यह रत्नाकर की डेब्यू फिल्म है।

फिल्म का निर्माण सुनील बोहरा ने किया है और पुस्तक का पटकथा रूपांतरण हंसल मेहता ने किया है।

चूंकि, इस फिल्म में तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की पाकसाफ इमेज को धोने वाले घटनाक्रम हैं, इसलिए कोई शक नहीं अगर फिल्म की  रिलीज़ की तारीख़ नज़दीक आते आते फिल्म अपने विवादों के बूते दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर पाने में सफल और जाए और जीरो को हीरो बनने का मौक़ा न मिल पाए !

उत्कर्ष शर्मा और इशिता चौहान की फिल्म जीनियस का तेरा फितूर गीत - क्लिक करें 

No comments: