Showing posts with label टीज़र. Show all posts
Showing posts with label टीज़र. Show all posts

Sunday 24 June 2018

संजय दत्त के किये सीन पर एक्ट करते रणबीर कपूर !

संजय दत्त पर बायोपिक फिल्म संजू २९ जून को रिलीज़ होने जा रही हैं।

इसके साथ ही इसका प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है।  खास तौर पर सोशल मीडिया पर यह प्रचार ज़्यादा आक्रामक हो गया है।

संजय दत्त ऐसे अभिनेता हैं, जो हमेशा विवादित रहे हैं।

खास तौर पर, १९९३ के मुंबई बम ब्लास्ट में उनकी भूमिका उन्हें खलनायक बना देती थी।  इसके बावजूद, संजय दत्त आज भी बॉलीवुड में जमे हुए हैं तो अपने बल बूते पर।

इसीलिए, संजय दत्त की बायोपिक पर तमाम निगाहें हैं।

इसलिए भी कि  संजय दत्त को रील लाइफ में रणबीर कपूर ने किया है।

आज इस फिल्म का एक रिक्रिएशन रिलीज़ किया गया।

इस वीडियो मेंरणबीर कपूर ने संजय दत्त की फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस का सीन रीक्रिएट किया है।  इस सीन को देख कर ऐसा लगता नहीं कि फिल्म के किसी दौर में संजय दत्त को खुद अपना किरदार करने की ज़रुरत महसूस हो।

यह बात इसलिए कि कुछ दिनों पहले  सलमान खान ने कहा था कि संजय दत्त को संजू के आखिरी हिस्सों में खुद अभिनय करना चाहिए था।

बहरहाल, सवाल यह है कि क्या दर्शक संजू को देखेंगे ? अगर देखेंगे तो किसके लिए संजय दत्त के जीवन को जानने के लिए या रणबीर कपूर के अभिनय के लिए?

सवाल गंभीर हैं।

इस फिल्म पर रणबीर कपूर की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।  क्योंकि, ये जवानी है दीवानी (२०१३) के बाद रणबीर कपूर की ऐ दिल है मुश्किल के अलावा तमाम फ़िल्में बुरी तरह लुढ़की है।  इनमे जग्गा जासूस, तमाशा, बॉम्बे वेलवेट, रॉय और बेशरम जैसी फ़िल्में उल्लेखनीय हैं।

जहाँ तक संजय दत्त के जीवन को जानने का सवाल है, संजय दत्त के बारे में दर्शक अख़बारों और पत्रिकाओं में खूब पढ़ चुके हैं।  लेकिन, उनकी फिल्मों को अब दर्शक नहीं मिलते।


इसलिए, संजू को दर्शक तभी मिलेंगे, जब राजकुमार हिरानी एक दिलचस्प जीवनी लिख पाए होंगे।  और रणबीर कपूर का अभिनय बेहद स्वाभाविक और संजू के करैक्टर को जीवन देने वाला होगा।  


'पोरस' के सेट पर घायल हुए रोहित पुरोहित - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 14 June 2018

लंदन की सडकों पर फिल्माया गया लवरात्रि का गरबा



कुछ अलग तरह से ईद पर 'जीरो' का टीज़र - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कुछ अलग तरह से ईद पर 'जीरो' का टीज़र

आज रिलीज़ होंगे दो टीज़र/ट्रेलर

आज दो फिल्मों के टीज़र जारी होंगे।

दो घंटे से भी काम समय बाद, धर्मेंद्र और उनके दो बेटों बॉबी देओल और सनी देओल की एक्शन कॉमेडी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से का टीज़र जारी होगा। 

यह फिल्म, २०११ में रिलीज़, इसी तिकड़ी के एक्शन कॉमेडी फिल्म यमला पगला दीवाना की तीसरी कड़ी है।  यमला पगला दीवाना के दो साल बाद, २०१३ में यमला पगला दीवाना २ रिलीज़ हुई थी।  अब पांच साल बाद तीसरी फिल्म रिलीज़ होने के लिए तैयार है। 

यमला पगला दीवाना सीरीज की फिल्मों की ख़ास बात यह है कि इन फिल्मों में निर्देशक और नायिकाएं बदलती रही हैं। 

यमला पगला दीवाना का निर्देशन समीर कार्णिक ने किया था।  दूसरी फिल्म के डायरेक्टर संगीत सिव्न थे। यमला पगला दीवाना फिर से के डिरेकोट नवनीयत सिंह हैं। 

पहली यमला पगला दीवाना में नायिकाये कुलराज रंधावा और एमा ब्राउन गैरेट थी।  यमला पगला दीवाना २ में नेहा शर्मा और क्रिस्टीना अखीवा आ गई थी।  यमला पगला दीवाना फिर से में दक्षिण की दो बड़ी अभिनेत्रियां काजल अग्रवाल  और कृति खरबंदा आ गई है। 
दूसरी फिल्म सलमान खान प्रोडक्शन की लवरात्रि है।

इस फिल्म से सलमान  खान के बहनोई आयुष शर्मा का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।  आयुष के साथ एक और नया चेहरा वरिमा हुसैन का भी डेब्यू हो रहा है। 

 फिल्म के डायरेक्टर अभिराज मीनावाला की भी यह पहली फिल्म है। 


इस फिल्म के टीज़र के रिलीज़ के  होने के  बारे में सलमान खान ने  ट्वीट किया, "सिर्फ आपको ये बताने, आज अर्ली गुड मॉर्निंग। लवरात्रि का टीज़र आज शाम तीन बजे आएगा।"



दो घंटे बाद यमला पगला दीवाना फिर से का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 22 May 2018

साहो का आगाज़ जब ऐसा है, तो अंजाम भला क्या होगा !

साहो के उपरोक्त टीज़र ट्रेलर को देखिये।

स्तब्ध रह जायेंगे।

क्या एक्शन है !

क्या विशेष  प्रभाव के दृश्य हैं !!

साँसे रोक देने वाले स्टंट हैं !!!

इन सब के बीच उभरते हैं बाहुबली एक्टर प्रभाष !

बाहुबली सीरीज की फिल्मो के अमरेंद्र बाहुबली और महेंद्र बाहुबली के हैंगओवर से दर्शकों को उतारने वाला है साहो का यह ट्रेलर।  प्रभाष छोटे से दृश्य में प्रभावशाली लगते हैं।

इस फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि युवा निर्देशक सुजीत ने अपनी फिल्म के लिए भारी-भरकम एक्शन दृश्य तैयार करवाए  हैं।

उन्होंने इन एक्शन  दृश्यों को फिल्माने में पानी की तरह पैसा बहाया है।

मध्य-पूर्व के देश अबू धाबी में इन  दृश्यों को हॉलीवुड डायरेक्टर केंनी बेट्स ने भारतीय स्टंट डिरेक्टरों के साथ फिल्माया है।

इस एक्शन दृश्य के लिए साहो की प्रभाष सहित पूरी टीम ने, ३७ कारें, ४ एसयूवी और ५ ट्रक ध्वस्त किये।

इस एक्शन दृश्य के बारे में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा हो रही है।

जबकि, तेलुगु फिल्मों के एक्शन पहले से ही काफी बढ़िया होते रहे हैं।

साहो के इन एक्शन दृश्यों को फिल्माने की तैयारी अप्रैल  से शुरू कर दी गई थी।

जैसी की पहले सूचना दी गई थी कि इन एक्शन दृश्यों पर ३० करोड़ खर्च किये गए हैं।

लेकिन, जब दर्शक इन दृश्यों को बड़े परदे पर देखेंगे तो स्वीकार करेंगे कि यह दृश्य पैसा वसूल हैं। 

बताते चलें कि साहो से बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का तेलुगु फिल्म डेब्यू हो रहा है।

इस फिल्म से बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश भी बतौर विलेन तेलुगु फिल्म डेब्यू कर रहे हैं।

अभी साहो की रिलीज़  की तारीख़ तय नहीं है।


लेकिन,जब भी साहो का हिंदी संस्करण रिलीज़ होगा, हिंदी दर्शक इसके हैंगओवर में डूब जायेंगे।


भारत में सलमान खान के साथ तब्बू भी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 28 April 2018

शक्ति कपूर और पूनम पांडेय की वापसी !

शक्ति कपूर की दो साल बाद और पूनम पांडेय की तीन साल बाद हिंदी फिल्मों में वापसी होने जा रही है। 

यह दोनों निर्माता- निर्देशक जगबीर दाहिया की फिल्म द जर्नी ऑफ़ कर्मा के नायक- नायिका हैं। 

द जर्नी ऑफ़ कर्मा कहानी है एक गरीब लड़की की, जो अपनी माँ के साथ रहती है।  वह ऊंची शिक्षा प्राप्त करना चाहती है, लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं हैं।

ऐसे समय में उसके जीवन में एक बड़ी उम्र का व्यक्ति आता है।  वह अमीर है और लड़की से प्रेम करता है, लेकिन, उम्र का भारी अंतर उसे अपना प्यार व्यक्त करने से रोकता है।

इस फिल्म में लड़की की भूमिका पूनम पांडेय ने और बड़ी उम्र के आदमी की भूमिका शक्ति कपूर ने की है। 

पूनम पांडेय को हिंदी दर्शक उनकी कपडे उतार फेंकने की अदा के कारण जानते पहचानते हैं।

अब यह बात दीगर है कि अपनी इस अदा के बावजूद पूनम पांडेय की फ़िल्में नशा और मालिनी एंड कंपनी सफल नहीं हुई। 

अब जबकि पूनम फिर  वापस आ रही हैं तो अपनी उसी कपड़ा उतार अदा के साथ। 

फिल्म में उस बेचारी गरीब लड़की (पूनम पांडेय) की गरीबी का फायदा उठाने वाली भी कई लोग है।  इसलिए पूनम के पास कपडे उतार फेंकने के कई मौके भी हैं। 

इस फिल्म के टीज़र से, फिल्म के ट्रेलर और पूरी फिल्म  में पूनम पांडेय के बिना या कम कपड़ों के दृश्य देखने को मिलेंगे। 

शक्ति कपूर की पहचान, अपनी फिल्मों की नायिकाओं के कपडे नोच फेंकने वाले विलेन की है।  लेकिन, द जर्नी ऑफ़ कर्मा शक्ति कपूर का किरदार बिलकुल अलग है। 

सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म के लिए शक्ति कपूर ने तीन महीने तक अपने बाल नहीं कटवाए और दाढ़ी नहीं बनाई।


इंडियन आइडल १० के जजों का ऐलान - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 24 April 2018

संजय दत्त की ज़िन्दगी पर एक 'संजू' टीज़र


संजय दत्त बायोपिक फिल्म संजू का टीज़र ! इस टीज़र में, संजय दत्त बने रणबीर कपूर पाने फिल्म के भिन्न रूपों के ज़रिये फिल्म के बारे में बताते हैं।  इस टीज़र से ऐसा लगता है कि फिल्म की शुरुआत, संजय दत्त के जेल से छूटने से होगी।  शायद फ्लैशबैक में, संजय दत्त का रॉकी अवतार, फिर सुपर स्टार संजय दत्त, फिर संजय  दत्त के भिन्न रोमांसअंडरवर्ल्ड से संबंधों, जेल, लम्बे समय तक चली मुकदमों की श्रंखला और फिर आज़ादी का चित्रण होगा।  इस टीज़र में संजय दत्त के किरदार  की विभिन्न अवस्थाओं का चित्रण ही है।  आगे चल कर दूसरे चरित्रों का परिचय और संजय दत्त से सम्बन्ध का खुलासा होगा।  यह फिल्म २९ जून को रिलीज़ हो रही है।  


संजय दत्त की कई ज़िन्दगियों की संजू - पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

Tuesday 27 March 2018

माधुरी दीक्षित की बकेट लिस्ट

पिछले दिनों, यह बताया जा चुका है कि माधुरी दीक्षित की चार साल बाद, हिंदी फिल्मों में वापसी तय हो गई है।  वह श्रीदेवी द्वारा की जाने वाली फिल्म शिद्दत में अभिनय करेंगी। हालाँकि, वापसी वाली हिंदी फिल्म का ऐलान किया जा चुका है। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है।इस लिए माधुरी दीक्षित की फिल्मों में वापसी वाली पहली फिल्म एक मराठी फिल्म होगी। तेजस देओस्कर निर्देशित फिल्म बकेट लिस्ट, माधुरी दीक्षित की बतौर अभिनेत्री पहली मराठी फिल्म भी होगी। इस फिल्म मे वह एक माँ की भूमिका में हैं। बकेट लिस्ट पारिवारिक मूल्यों पर केन्द्रित फिल्म है। यह फिल्म इन गर्मियों में १८ मई को रिलीज़ होगी। पिछले दिनों इस फिल्म का टीज़र जारी हुआ था। इस टीज़र से साफ़ है कि फिल्म में माधुरी दीक्षित का किरदार उनकी रियल लाइफ इमेज के अनुकूल है। किसी भी अभिनेत्री की इससे बेहतर वापसी और डेब्यू वाली दूसरी कौन सी फिल्म हो सकती है ! माधुरी दीक्षित के सन्दर्भ में एक ख़ास बात और ! माधुरी दीक्षित अब फिल्म प्रोडूसर भी बन गई है। वह एक मराठी फिल्म १५ अगस्त का निर्माण कर रही हैं। माधुरी दीक्षित को उनकी प्रोडूसर की नई पारी के लिए बधाई। ऊपर देखिये बकेट लिस्ट का टीज़र। 

बॉबी देओल के मेंटर सलमान खान ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 14 February 2018

अभिनय देव की डेल्ही बेली शैली में ब्लैक मेल

दिल्ली बेल्ली के निर्देशक अभिनय देव की फिल्म ब्लैक मेल का टीज़र थोड़ी देर पहले ही रिलीज़ हुआ।  इस फिल्म में इरफ़ान खान और कीर्ति कुल्हाड़ी की मुख्य भूमिका है।  ट्रेलर में बिना पेंट का, मुंह बड़े लिफ़ाफ़े से ढके एक आदमी गलियों से भागता चला जा रहा है।  उसके पीछे लोगों की भीड़ है।  वह आदमी कौन है ? नज़र नहीं आता।  लेकिन, आवाज़ से साफ़ पता चलता है कि लिफ़ाफ़े के पीछे इरफ़ान खान का चेहरा है।  इस ट्रेलर को देख कर दिल्ली बेल्ली के तमाम दृश्य याद आ सकते हैं।  ५६ सेकंड के इस टीज़र के बाद, २२ फरवरी को ब्लैक मेल का ट्रेलर रिलीज़ होगा।



Wednesday 7 February 2018

डरा डरा कर हैरान कर देगी अनुष्का शर्मा की परी

फिल्म अभिनेत्री के तौर पर, अनुष्का शर्मा ने बेहद घिसीपिटी रोमांटिक भूमिकाये ही की हैं।  लेकिन, बतौर फिल्म निर्माता उन्होंने दूसरे निर्माताओं से हट कर कुछ देने के कोशिश की है। अनुष्का शर्मा की बतौर निर्माता पहली फिल्म एनएच १० थी।  यह फिल्म २०१५ में रिलीज़ हुई थी।  ऑनर किलिंग पर इस एडवेंचर क्राइम ड्रामा फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी।  फिल्म ने १३ करोड़ के बजट के ऐवज में अनुष्का शर्मा की ३३ करोड़ की कमाई करवाई।  दो साल बाद, निर्माता अनुष्का शर्मा की दूसरी फिल्म फिल्लौरी प्रदर्शित हुई।  इस फिल्म के निर्माण में भी १३ करोड़ खर्च हुए थे।  लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर कारोबार ५० करोड़ का हुआ।  इससे साफ़ है कि  अनुष्का शर्मा बतौर निर्माता लीक से हट कर कहानियां चुन रही थी।  फिल्लौरी एक भूत रोमांस  कथा थी।  अब अनुष्का शर्मा की जो दूसरी फिल्म रिलीज़ हो रही है, वह एक हॉरर फिल्म है।  यह भटकती आत्मा की डरावनी कहानी है।  विशेष प्रभाव वाले दृश्यों के कारण पारी का बजट कुछ ज़्यादा है।  फिल्म के निर्माण में २० करोड़ खर्च हुए हैं।  अनुष्का शर्मा बतौर निर्माता बड़ी समझदारी से काम ले रही हैं।  वह बड़े बजट  की फ़िल्में नहीं बना रही है।   उनकी पहली दो फिल्मों का बजट १३-१३ करोड़ था।  परी का बजट ड्योढ़ा है।  वह अपनी फिल्म का  सितारा खुद होती है।  तीनों ही फिल्मों की नायिका  अनुष्का शर्मा थी।  उन्होंने कभी बड़े चेहरों को लेने की कोशिश नहीं की।  एनएच १० में नील भूपलम उनके नायक थे।  रवि झांकल, दर्शन कुमार और दीप्ति नवल के चेहरे ही जाने पहचाने थे।  फिल्लौरी की हंसोड़ भूत शशि कुमारी वह  खुद थी।  दिलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा और दक्षिण की अभिनेत्री मेहरीन पीरज़ादा सह  कलाकारों में थे।  परी की भूतनी अनुष्का  के साथ परमब्रता चटर्जी और रजत कपूर हैं।  सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह कि अनुष्का की फिल्मों के निर्देशक बिलकुल नए मगर अनुभवी और हुनर के उस्ताद  थे।  एनएच १० के नवदीप सिंह (मनोरमा सिक्स फ़ीट अंडर) की  यह दूसरी फिल्म थी।   फिल्लौरी के डायरेक्टर अंशाई लाल और परी के प्रोसित रॉय को पहली बार स्वतंत्र रूप से कोई फिल्म निर्देशित करने का मौक़ा मिला था।   अनुष्का शर्मा की पहली दो फ़िल्में अगर कोई संकेत देती हैं तो अनुष्का शर्मा की परी दर्शकों की रीढ़ कंपाने आ रही है।   उम्मीद तो यही की जाती है कि  अनुष्का का खजाना  भी बढ़ेगा।  ऊपर देखिये परी का टीज़र। 



Friday 19 January 2018

व्हाट्सएप्प रोमांस के कुछ भीगे अलफ़ाज़

सारेगामा यूड्ले प्रोडक्शनस की दूसरी फिल्म कुछ भीगे अलफ़ाज़ इस वैलेंटाइन्स डे के लिए परफेक्ट फिल्म लगती है। इस फिल्म का टाइटल भावनाओं से भीगा लगता है। शब्द खुद ब खुद बोलने वाले है। हालाँकि, फिल्म के टीज़र से कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. लेकिन, यह फिल्म व्हाट्सएप्प के ज़रिये शुरू हुई प्रेम कहानी है। यह ऐसा रोमांस हैं, जिसमे दो जोड़े कभी आमने सामने नहीं आते, लेकिन, उनमे रोमांस पैदा हो चुका होता है। फिल्म का नायक एक रेडियो जॉकी है अलफ़ाज़। नायिका मेमे आर्टिस्ट है अर्चना। इन दोनों किरदारों में उपजे अनदेखे और अनछुए रोमांस की कहानी है कुछ भीगे अलफ़ाज़। इस फिल्म के मुख्य किरदार जईन खान दुर्रानी और अंजलि थापा ने किये हैं। दूसरी भूमिकाओं में श्रे राय तिवारी, मोना अम्बेगाओंकर, चंद्रयी घोष, सौरव दास, बरुन चंदा और शहेब भट्टाचारजी है। इस फिल्म का निर्देशन माय ब्रदर निखिल और आई एम जैसी फिल्मों के पुरस्कार विजेता निर्देशक ओनिर ने किया है। अभिनेत्री गीतांजलि फिल्म लिएर्स डाइस के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी हैं। मॉडल जईन की यह पहली फिल्म है। यह फिल्म वैलेंटाइन्स डे वीकेंड पर १६ फरवरी को रिलीज़ होगी। ऊपर देखिये फिल्म का टीज़र।  


Monday 1 January 2018

आनंद एल राज की फिल्म में शाहरुख़ खान 'जीरो'

तमाम अनुमान झूठे निकले।  निर्देशक आनंद एल राज की शाहरुख़ खान के साथ पहली फिल्म का टाइटल न ड्वार्फ है, न  टिंगया और न ही कैटरीना मेरी जान।  फिल्म में शाहरुख़ खान बौने का किरदार कर रहे हैं।  इसलिए अनुमान था कि फिल्म का टाइटल भी कुछ ऐसा ही  मिलता जुलता होगा। पिछले सात महीनों से दर्शक इस फिल्म का टाइटल जानने को बेताब थे।  कल (३१ दिसंबर को) आनंद एल राज और शाहरुख़ खान ने ट्वीट करते हुए यह  जानकारी दी थी कि १ जनवरी की शाम ५ बजे फिल्म का टाइटल बताया और साथ में कुछ दिखाया भी जायेगा। इसी के अनुसार आज फिल्म  के टाइटल का एक मिनट के टीज़र के साथ ऐलान कर दिया गया है।  शाहरुख़ खान की बौने किरदार वाली फिल्म का टाइटल जीरो होगा।  इस फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा दो नायिकाएं है।  लेकिन, फिल्म के टीज़र में केवल शाहरुख़ खान का बौना किरदार, न्यू ईयर संगीत के बीच नाचते जोड़ों के बीच, फिल्म जब जब फूल खिले में शशि कपूर पर फिल्माए गए गीत हमको तुमसे प्यार आया पर शशि कपूर की शैली में डांस करते हुए दिखाया गया है।  शाहरुख़ खान के इस बौने किरदार को देखना  रोमांचक लगता है।  फिल्म कैसी लगेगी, इसका पता तो २१ दिसंबर २०१८ को चलेगा, जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।  फिलहाल के लिए तो शाहरुख़ खान, आनंद एल राज और फिल्म ही फिल्म के  पाठकों को हैप्पी न्यू ईयर।