Showing posts with label नए चेहरे. Show all posts
Showing posts with label नए चेहरे. Show all posts

Monday 3 June 2019

Amrish Puri का पोता 'PAAGAL'


बॉलीवुड में बेटों और बेटियों की कतार के बाद, अब तीसरी पीढ़ी का ज़माना आने वाला है।

धर्मेन्द्र (Dharmendra) के पोते करण (Karan Deol) के बाद, एक दूसरा पोता फिल्म एक्टर बनने के लिए कतार में है। यह हैं, धर्मेन्द्र के साथ कोई दो दर्जन फिल्मों में विलेन की भूमिका करने वाले अमरीश पुरी (Amrish Puri) के पोते वर्धन पुरी (Vardhan Puri) ।

बिज़नेस मैनेजमेंट की डिग्री लेने के बावजूद फिल्मों में आने का प्रयास करने वाले वर्धन (Vardhan Puri) को अभिनय का नशा बचपन से ही था। वह घर में अपने दादाजी अमरीश पुरी (Amrish Puri) की विग पहन कर उनकी नक़ल करके सबका मनोरंजन किया करते थे।

बड़े हुए तो हबीब फैसल (Habib Faisal) और मनीष शर्मा (Maneesh Sharma) जैसे निर्देशकों के सह निर्देशक बन गए। इससे उन्हें फिल्मों का एंगल समझने में मदद मिली।

वर्धन (Vardhan Puri) के लिए फिल्म पागल का निर्माण जयंतीलाल गाडा (Jayantilal Gada) के साथ राजीव अमरीश पुरी (Rajiv Amarish Puri) कर रहे हैं।

इस फिल्म में वर्धन की नायिका शिवालीका (Shivaleeka) का भी फिल्म डेब्यू हो रहा है। शिवालीका (Shivaleeka) और वर्धन (Vardhan Puri) दोनों ही ने फिल्म में आने से पहले असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है।

Vardhan Puri जहाँ यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) की फिल्म इशकज़ादे, दावत ए इश्क और शुद्ध देसी रोमांस में सहायक निर्देशक थे तो शिवालीका (Shivaleeka) निर्माता साजिद नाडियावाला (Sajid Nadiadwala) की फिल्म किक और हाउसफुल ३ की सह निर्देशक थी।

वर्धन और शिवालीका की फिल्म पागल की रिलीज़ की तारीख़ को लेकर दिलचस्पी हो सकती है। यह फिल्म २६ जुलाई को रिलीज़ हो रही है। इसी दिन कंगना रानौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की फिल्म मेंटल है क्या (Mental Hai Kya) भी रिलीज़ हो रही है। टाइटल से दिमागी बीमार लोगों की बाते करने वाली इन दोनों फिल्मों का टकराव किसी पागलपन से कम नहीं लगता।  

Thursday 30 May 2019

दर्शकों को लुभाने के लिए 'आइला रे' Mizaan Jaffrey


जावेद जाफ़री (Javed Jaffery) के बेटे मिज़ान जाफरी (Mizaan Jaffrey) का निर्माता संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म मलाल (Malaal) से बॉलीवुड डेब्यू होने जा रहा है। 

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का फिल्म डेब्यू करवाने और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) सहित कई सितारों के करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद, संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अब मीज़ान (Mizaan Jaffrey) को एक प्रेम कहानी में लॉन्च करने जा रहे हैं। यह फिल्म भंसाली प्रोडक्शंस (Bhansali Productions) और टी-सीरीज़ (T-Series) का पहला कोलैबरेशन है|

फिल्म मलाल के ट्रेलर से दर्शकों को प्रभावित करने के बाद, Mizaan Jaffrey फिल्म में अपने परिचयात्मक गीत आइला रे से भी दर्शकों को लुभा रहे है।

इस गाने को गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है, जिन्होंने राम लीला के ततड़ ततड़, बाजीराव मस्तानी का मल्हारी और पद्मावत का खली बली जैसे बड़े गाने को कोरियोग्राफ किया था ।

इन सब ब्लॉकबस्टर्स गीतों में से प्रत्येक सिग्नेचर स्टेप था। इसी को ध्यान में रखते हुए गणेश ने  आयला रे में भी एक सिग्नेचर स्टेप रखा है। इसे करने में Mizaan Jaffrey को चोट भी आई थी। 

Mizaan Jaffrey को डांसिंग स्किल्स, अपने पिता जावेद जाफ़री से विरासत में मिली है। सूत्र बताते हैं कि  मीजान दिन में शूट करते थे और रात को डांस रिहर्सल करते थे। रिहर्सल के दौरान मीजान काफी फोकस रहते थे ताकि शूटिंग के वक्त वह गाने में आवश्यक ऊर्जा ला सके।

गुलशन कुमार और संजय लीला भंसाली की प्रस्तुति फिल्म मलाल का निर्देशन मंगेश हदावले (Mangesh Hadawale) कर रहे हैं। इस फिल्म में मीज़ान की नायिका शर्मिन सहगल (Sharmin Sehgal) का भी फिल्म डेब्यू हो रहा है। 

मलाल, ५ जुलाई २०१९ को रिलीज हो रही है। 

Saturday 25 May 2019

Manushi Chillar बनेंगी संयोगिता ?


मिस वर्ल्ड २०१७ मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) के बॉलीवुड डेब्यू की खबरें काफी दिनों से सुनाई दे रही थी।

कुछ समय पहले, मानुषी का फिल्म डेब्यू फराह खान (Farah Khan) की फिल्म के साथ होने की खबरें भी गर्म थी। हालाँकिइससे पहले ही यशराज बैनर (Yashraj banner) ने, मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) को अपनी ऐतिहासिक फिल्म में लिए जाने का ऐलान किया था।

मगर, यह खबर ऐलान के बाद फिर चर्चा में नहीं रह सकी। इस फिल्म को चाणक्य (Chanakya) सीरीज में मुख्य भूमिका करने वाले और इसके निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी (Chandraprakash Dwivedi) को करना था।


अब इस खबर की आधिकारिक पुष्टि हो गई है । डॉक्टर चंद्रप्रकाश की फिल्म का ऐतिहासिक कथानक १२वी शताब्दी के चौहान वंश के राजा पृथ्वीराज चौहान के कार्यकाल पर होगा। इस फिल्म में पृथ्वीराज और संयोगिता के प्रेम को भी दिखाया जाएगा।

इसी फिल्म में, अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पृथ्वीराज चौहान की भूमिका करेंगे। पृथ्वीराज की संयोगिता मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) ही होंगी। सूत्र बताते हैं कि मानुषी ने अपनी भूमिका के उपयुक्त प्रशिक्षण भी लेना शुरू कर दिया है। वह पात्र के अनुरूप अभिनय के गुर सीख रही है, संवाद अदायगी पर ध्यान दे रही है और नृत्य सीख रही हैं।

वह अपने स्तर पर पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता के इतिहास को भी खंगाल रही हैं। 




Thursday 9 May 2019

श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar) फिल्म भांगड़ा पा ले में


पिछले साल, फिल्म निर्माण कंपनी टिप्स के रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) की बेटी स्नेहा तौरानी (Sneha Taurani) के फिल्म निर्देशन में कदम रखने का ऐलान हुआ था।

म्यूजिक कंपनी टिप्स ने कभी ढेरों संगीतमय फ़िल्में बनाई हैं। ऐसे में, रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) की बेटी का गीत संगीत के प्रति झुकाव होना स्वभाविक ही था। इसलिए, फिल्म का विषय पंजाब की लोकप्रिय नृत्य विधा भंगड़ा लिया गया।


इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) को लिया गया। फिल्म की कहानी दो मुख्य चरित्रों के प्रेम की है। फिल्म का कथानक अतीत और वर्तमान में घूमने वाला है।

फिल्म का नायक जग्गी सिंह (सनी कौशल) पार्ट टाइम डीजे है। वह भंगड़ा का उस्ताद है। वह स्थानीय प्रतियोगिताये जीतता हुआ विश्व नृत्य प्रतियोगिता तक पहुंचता है और इसे जीतता है। इस फिल्म को नाम भी कहानी के अनुरूप भंगड़ा पा ले रखा गया।


फिल्म की कहानी को, दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की सफल फिल्म जट्ट एंड जूलिएट और सरदार जी के लेखक धीरज रतन (Dhiraj Rattan) ने लिखा है।

यहाँ ख़ास बात यह है कि रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) की बेटी Sneha Taurani के लिए फिल्म का निर्माण आरएसवीपी (RSVP) के रॉनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwwala) कर रहे हैं।


इस फिल्म की नायिका के तौर पर तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस रुखसार ढिल्लों (Rukhsar Dhillon) को लिया गया है। अब एक अहम् भूमिका में श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar) को भी शामिल किया गया। श्रिया को पिछली बार वेब सीरीज मिर्ज़ापुर में देखा गया था।   

डिज्नी की अलादीन (Aladin) में बादशाह और अरमान मालिक- क्लिक करें 

Wednesday 8 May 2019

क्या बुलंद होगा स्टूडेंट की तारा और अनन्या का सितारा ?


करण जौहर (Karan Johar) द्वारा निर्देशित फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर (२०१२) के तीन प्रमुख स्टूडेंट्स में दो स्टूडेंट वरुण धवन (Varun Dhawan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अव्वल साबित हुए थे।  इस फिल्म के ठीक सात साल बाद, निर्देशक पुनीत मल्होत्रा (Punit Malhotra) की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ (Student of the Year 2) में एक बार फिर तीन स्टूडेंट दर्शकों की क्लास में है। इनमे से एक स्टूडेंट टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), बॉक्स ऑफिस (Box Office) के टाइगर साबित हो चुके हैं। उनके साथ दो नवोदित अभिनेत्रियां अनन्या पांडेय (Ananya Panday) और तारा सुतरिया (Tara Sutaria) पहली बार बॉलीवुड की क्लास अटेंड कर रहे हैं। क्या यह दोनों भी, अपने हीरो की तरह बॉक्स ऑफिस की टाइगर साबित होंगी?

डांस कम्पटीशन जीतने की होड़
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ की कहानी देहरादून के एक काल्पनिक स्कूल में डांस कम्पटीशन जीतने की होड़ की है। डांस में रोहन का प्रतिस्पर्द्धी मानव है। मृदुला बड़ी डांसर बनना चाहती हैं। श्रेया अमीरजादी है। पर डांस या कहिये डांसर रोहन की दीवानी है। फिल्म में रोहन, मृदुला, श्रेया और मानव की भूमिकाएं क्रमशः टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), तारा सुतरिया (Tara Sutaria), अनन्या पांडेय (Ananya Panday) और आदित्य स्याल (Aditya Siyal) ने की है।


पुराने और नए स्टूडेंट
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २, एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की छठवी फिल्म है।  इस लिहाज़ से तारा सुतरिया (Tara Sutaria) और अनन्या (Ananya Panday) बिलकुल नवोदित हैं। इन दोनों की ही यह पहली फिल्म है। तारा सुतरिया ने कुछ टीवी शो किये हैं।  अनन्या पांडेय के परिचय यह है कि वह अस्सी के दशक की फिल्मों के सह-नायक चंकी पांडेय की बेटी है। आदित्य स्याल (Aditya Siyal) को दर्शकों ने, मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) की कामुक फिल्म एक छोटी सी लव स्टोरी (Ek Chhoti Si Love Story) में, उस छोटे बच्चे की भूमिका की थी, जो मनीषा की नंगी देह का दीवाना है।


छठी और सातवी फिल्म के हीरो
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के लिए, छठी फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ में अपनी हीरोपंथी साबित करने का बढ़िया मौक़ा है।  उनकी पिछली फिल्म बागी २ बड़ी हिट साबित हुई थी। स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ से वह खुद को पुख्ता हीरो साबित कर पाएंगे। सात फिल्म पुराने आदित्य स्याल (Adita Siyal) के लिए भी फिल्मों की गुमनामी से उबरने का अवसर है।

फिलहाल सेक्स बम साबित होना होगा !
परन्तु, तारा सुतरिया (Tara Sutaria) और अनन्या पांडेय (Ananya Panday) तो एक दूसरे के लिए चुनौती साबित हो रही है।  यह दोनों अभिनेत्रियां ट्वेंटी प्लस की हैं।  अनन्या के चेहरे पर ख़ास तौर पर बच्चों जैसी झलक है।  इन दोनों ही अभिनेत्रियों को खुद को सेक्स बम साबित करना होगा।  क्योंकि, इस डांस फिल्म में उनके लिए अभिनय के मौके तो कुछ ख़ास नहीं होंगे। 

जवानी जानेमन (Jawani Janeman) में भी तब्बू (Tabu) - क्लिक करें 

Sunday 28 April 2019

Shraddha Kapoor का cousin सब कुशल मंगल में



नई हिंदी फिल्मों में, गुजरे जमाने के सितारों के बच्चों के पदार्पण की श्रंखला में दो नए नाम जुड़ने जा रहे हैं। यह दो नए नाम प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) और रीवा किशन (Riva Kishan) के हैं।

प्रियांक शर्माराजकपूर की फिल्म प्रेम रोग की नायिका पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) और फिल्म निर्माता प्रदीप  शर्मा (Pradeep Sharma) के बेटे हैं।  इस लिहाज़ से, वह फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के कजिन लगते हैं।  गुजरे जमाने के खलनायक शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) उनके मौसा हैं। इस फिल्म का टाइटल सब कुशल मंगल (Sab Kushal Mangal) रखा गया है।

झारखण्ड की पृष्ठभूमि पर इस ROMCOM यानि रोमांटिक कॉमेडी फिल्म सब कुशल मंगल में प्रियांक की नायिका रीवा किशन (Riva Kishan) भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन (Ravi KIshan) की बेटी है। रवि किशन ने कई हिंदी फिल्मों मे सह भूमिकाये की हैं। वह इस समय, भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

दिलचस्प तथ्य यह भी है कि इस फिल्म की निर्माता प्राची मनमोहन (Prachi Manmohan), फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन (Nitin Manmohan)की बेटी हैं।

पकड़वा विवाह की थीम पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग ५० दिनों का शिड्यूल शुरू हो चुका है ।  इस फिल्म से प्रेज़ेंटर के तौर पर, बॉलीवुड एक्टर स्वर्गीय विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के बेटे अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) जुड़ गए हैं।

सब कुशल मंगल, इस साल के अंत तक रिलीज़ कर दी जाएगी।

वयस्कों के लिए भारत की पहली एनिमेटेड डिजिटल सीरीज-  क्लिक करें 

Thursday 25 April 2019

Sanjay Dutt के भांजे की SQUAD में बेटा और भतीजी


कुछ समय पहले, डैनी डेंज़ोंग्पा (Danny Denzongpa) के बेटे रिन्ज़िंग (Rinzing) के जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू की खबरे थी । यह समय अब आ गया है।

रिन्ज़िंग (Rinzing), संजय दत्त (Sanjay Dutt) के भांजे और फ्लॉप  फिल्म अभिनेता नीलेश सहाय (Nilesh Sahay) की बतौर निर्माता पहली फिल्म स्क्वाड (Squad) में एक्शन भूमिका करने जा रहे हैं। इस फिल्म में रिन्ज़िंग की नायिका कभी ख़ुशी कभी गम में करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बचपन की भूमिका करने वाली बाल अभिनेत्री मालविका राज (Malavika Raj) होंगी ।

इस बाबत जानकारी, अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन तीनों के साथ अपने चित्र को पोस्ट करते हुए दी।

जिस तरह से, फिल्म के निर्माता नीलेश सहाय (Nilesh Sahay), संजय दत्त (Sanjay Dutt) के भांजे हैं, ठीक उसी तरह से मालविका राज (Malavik Raj) भी, ज़मीन आसमान, मेरा हक़, जान की बाज़ी, ताक़तवर, आदि फिल्मों में संजय दत्त की नायिका अनीता राज (Anita Raj) की भतीजी हैं

दरअसल, मालविक के पिता अनीता राज (Anita Raj) के फिल्म निर्माता भाई बॉबी राज (Bobby Raj) की बेटी हैं।

स्क्वाड (Squad) के नायक और नायिका यानि रिन्ज़िंग (Rinzing) और मालविका (Malavik) का भी स्कूल का रिश्ता है। दोनों एक ही स्कूल में पढ़े हैं और एक दूसरे की जन्मदिन पार्टियां अटेंड करते रहे हैं।

अभी इस फिल्म की कहानी तथा रिन्ज़िंग और मालविका की भूमिका के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, यह फिल्म एक दमदार एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म होगी।

फिल्म के एक्शन हॉलीवुड के स्टंट कोरियोग्राफर किएर बेक (Kier Beck) कोरियोग्राफ करेंगे। फिल्म की तमाम शूटिंग मुंबई (Mumbai) और बुडापेस्ट (Budapest) मे होगी।


द गर्ल ऑन द ट्रेन में परिणीती चोपड़ा-  क्लिक करें 

Monday 1 April 2019

पल पल दिल के पास करण देओल


बॉलीवुड के देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी का हिंदी फिल्मों में डेब्यू होने जा रहा है। बॉलीवुड के मौलिक ही-मैन धर्मेन्द्र (Dharmendra) के पोते और ढाई किलो का हाथ वाले सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) भी अब हीरो बनने जा रहे हैं।


करण का डेब्यू पल पल दिल के पास 
विजयता फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रहीफिल्म पल पल दिल के पास के निर्माता धर्मेन्द्र है और फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल कर रहे हैं। फिल्म का टाइटल धर्मेन्द्र की पुरानी फिल्म ब्लैकमेल (१९७३) के धर्मेन्द्रराखी (Rakhi) और शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughn Sinha) पर फिल्माए गए एक गीत पल पल दिल के पास तुम रहती हो के मुखड़े पर रखा गया है। सूत्र बताते हैं कि इस गीत को रिक्रिएट कर भी फिल्म में शामिल किया जा रहा है।


खालिस मसाला फिल्म 
खबर है कि पल पल दिल के पास, खालिस  मसाला है। इस फिल्म में सब कुछ है यानि रोमांस का त्रिकोणएक्शन की ओवरडोज़ और थ्रिलसब कुछ। फिल्म मेंकरण की नायिका सहर बामबा (Sahher Bambba) की भी यह पहली फिल्म है।


कॉलेज का रोमांस 
फिल्म कॉलेज के छात्रों से शुरू हो करट्रेकिंग पर मनाली पहुंचती है। जहाँ, करण देओल के चरित्र के ज़रिये फिल्म का तीसरा कोण बनता है। यही फिल्म की नायिका से नायक मिलता है। दोनों में लव एट फर्स्ट साईट हो जाता है। वह लड़काजो कॉलेज में नायिका के साथ पढ़ता है और उससे एकतरफा प्रेम करता हैइससे जलभुन जाता है।


मनाली में एक्शन और रोमांस 
इस फिल्म मेंकरण देओल (Karan Deol) पर मनाली की क्लिफ हेंगर पर रोमांचक एक्शन दृश्य फिल्माए गए हैं। मनाली की खूबसूरत वादियों में करण और सहर का प्रेम दिखा गया है। ज़बरदस्त कार रेस भी है। पिछले साल इस दृश्य की शूटिंगएनसीआर में बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट पर हुई थी।


धर्मेंद्र और सनी देओल का ओरिजिनल मिश्रण 
जिन लोगों नेकरण की शूटिंग देखी हैउनका मानना है कि करणअपने दादा धर्मेन्द्र और पिता सनी देओल की प्रतिभा का मिश्रण है। लेकिनसब कुछ मौलिक है। क्या देओल खानदान की इस पीढ़ी को धर्मेन्द्र और सनी देओल की तरह दर्शकों की स्वीकार्यता मिलेगी ?

आँखें २, करैक्टर ५, बिग बी के साथ सैफ- क्लिक करें 

Wednesday 20 March 2019

बिल्डर ज़हीर इक़बाल और वकील प्रनुतन की नोटबुक


सुपरस्टार सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही फिल्म "नोटबुक" अब अपनी रिलीज से चंद दिनों की दूरी पर है। फ़िल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

इस फ़िल्म के साथ प्रणुतन और ज़हीर इकबाल फिल्मी दुनिया में अपना सफ़र शुरू करने के लिए तैयार है। बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले प्रणुतन पेशे से एक वकील थीं, वही ज़हीर इकबाल रियल एस्टेट में सक्सेसफूल करियर बना चुके है।

अभिनेता ज़हीर इकबाल अपने परिवार से एकमात्र ऐसे शख्स हैं, जो एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे है।

एक्टिंग में हाथ आजमाने से पहले ज़हीर ने शहर में एक प्रीमियम बिल्डिंग के लिए बतौर बिल्डर भी काम किया है। इतना ही नहीं, वह बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके है।

जहीर के पिता अभिनेता सलमान खान के अच्छे दोस्त हैं और यही कारण है कि जहीर फिल्म उद्योग के संपर्क में आये और अभिनय में उनकी रुचि का जन्म हुआ।

फ़िल्म "नोटबुक" उस समय पर आधारित जब इंटरनेट और सोशल मीडिया अधिक विकसित नहीं हुआ था। इस फ़िल्म के जरिये नितिन कक्कड़ ने दो अजनबियों की रोमांटिक कहानी में जादू बिखेरा है जो एक ही नोटबुक के पृष्ठ हैं, एक दूसरे से जुड़े तो हुए है लेकिन अलग-अलग हैं, फ़िल्म में दो दिलों का सबसे गहरा रिश्ता पेश किया गया है।

कश्मीर की पृष्ठभूमि में स्थापित "नोटबुक" दर्शकों को एक रोमांटिक सफ़र पर ले जाएगी, जिसे देख कर आपके जहन में सवाल उमड़ पड़ेगा कि, क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ प्यार में पड़ सकते हैं जिससे आप कभी मिले नहीं है?

नोटबुक को कश्मीर की खूबसूरत घाटियों में फ़िल्माया गया है, जिसमें दो प्रेमी फिरदौस और कबीर की प्रामाणिक प्रेम कहानी के साथ-साथ बाल कलाकारों की दमदार कास्टिंग देखने मिलेगी जो कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।


नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म सलमान खान, मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे द्वारा निर्मित है। फ़िल्म "नोटबुक" 29 मार्च, 2019 को रिलीज हो रही है।  



स्नेहा वाघ का रक्षक सुल्तान ?- क्लिक करें 

Wednesday 13 March 2019

South Actress Keerthy Suresh Hindi Film Debut opposite Ajay Devgn


Keerthy Suresh who has already proved her mettle as an actress in her past films like Mahanathi which holds the record for the highest grossing south film with a female lead is all set to make her Hindi film debut opposite Ajay Devgn who plays Syed Abdul Rahim in Amit Sharma's directorial.


Keerthy will be seen essaying the role of Mr. Syed Abdul Rahim's wife in the film. Taking about the film she says, "I am elated and honoured to be a part of such a great story. This film is a forgotten chapter in the Indian history and I am glad that the makers have chosen to tell this story. This is a film that will make each and every Indian proud.  I believe this is a story that doesn't belong to any specific region or language of India but is a great Indian story that the world should know. With all my past films, I have consciously chosen to do roles that challenge me and add to the narrative of the film. When the makers came to me with this role, I was quite intrigued by it and felt that I would be able to pull it off.
Ajay Devgn is one of the most talented superstars  that we have in our country. I have seen a lot of his films and it is an honour for me to share screen space with an actor of his calibre."



The film is produced by Boney Kapoor along with Akash Chawla and Arunava Joy Sengupta. Taking about it he says, "Its also a conservative love story which focuses on the couple's life after marriage. Keerthy is one of the most successful actresses in Tamil, Telugu and Malyalam cinema. Her presence would give us an enhanced reach in the southern belt. It is not being planned as a bilingual but as a Hindi feature film. Its a fabulous story with a pan-India reach, and has the potential to be one of the biggest films that will break the language barrier."



Modi: The Journey Of A Common Man- क्लिक करें 

Saturday 2 March 2019

Tony Luke lost 10kgs in two weeks for Badla


The Malayalam actor Tony Luke who is making Bollywood debut with Badla lost 10kgs for the film in 2 weeks for the film.

The actor had gained a few kgs for his south film film and his character in Badla was required to be lean muscular frame.

The actor went through a strict diet and workout regimen to looks the weight. The actor had no trainer or made any massive investment for this. He did it all by himself.



Talking about his journey Tony shares,"I had gained a few kilos for my south film before leaving for Badla shoot. I had almost two weeks to lose the weight I had gained since I was required to be in lean muscular physic for Badla. I was required to lose 8% fat to get in the perfect form. To attain the same I went through a combination of  Intermittent fasting and Keto diet. I combined the diet with rigorous workout for 2-3 hours a day during my fasting period."


The actor further adds, "It’s a very intense and tiring regime cause you need to follow it up every day. With no food as source of energy, my body used the fat as fuel. Within a week I started getting results and in two weeks I was in the perfect physic for the shoot."



एयरपोर्ट पर सनी देओल का बेटा करण -  क्लिक करें