Showing posts with label Katrina Kaif. Show all posts
Showing posts with label Katrina Kaif. Show all posts

Friday 21 December 2018

रेमो डिसूज़ा की डांस फिल्म कैटरीना कैफ क्यों !


रेमो डिसूज़ा की, अगली डांस फिल्म सबसे ज़्यादा महँगी, अब तक के अनदेखे डांस फॉर्म वाली फिल्म होगी।

वरुण धवन बेजोड़ डांसर
डांस फिल्मों के लिहाज़ से, आज के युवा अभिनेताओं में वरुण धवन बेजोड़ हैं।  वरुण धवन ने, रेमो डिसूज़ा की पिछली डांस फिल्म एबीसीडी २ में श्रद्धा कपूर के नायक वरुण धवन ही थे।  उनके डांस की बदौलत एबीसीडी २ बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी।  इसलिए, स्वाभाविक था कि रेमो डिसूज़ा, अपनी बड़े पैमाने पर बनाई जा रही डांस फिल्म के लिए नायक के तौर पर वरुण धवन को चुनें। रेमो कहते हैं, "वरुण इस करैक्टर को सूट करते थे।"


लेकिन, कैटरीना कैफ क्यों ?
लेकिन, चौंकाने वाला था कैटरीना कैफ का चुना जाना।  बेशक वह बड़ी अभिनेत्री हैं।  तमाम खान अभिनेताओं के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं।  मगर  फिल्म में उनका चुनाव इस आधार पर तो नहीं हुआ होगा। यहाँ बताते चलें कि बूम से बॉलीवुड करियर की फ्लॉप शुरुआत करने वाली, ब्रितानी मूल की कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में मज़बूत पकड़ यो ही नहीं बना ली है। उनके आइटम सांग तो इस साल की दो फिल्मों ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान और जीरो की हाईलाइट हैं।

ग्रेट डांसर, ग्रेट परफ़ॉर्मर
कहते हैं रेमो डिसूज़ा, "कैटरीना कैफ ने लंबा सफर तय कर लिया है। वह जीतनी शानदार परफ़ॉर्मर हैं, उतनी ही अच्छी डांसर भी हैं। इसीलिए वह स्टार कही जाती हैं।  वह अपने चरित्रों पर काफी मेहनत भी करती हैं।"


क्या डांस प्रतिस्पर्द्धा पर है फिल्म ?
अफवाह है कि रेमो की डांस फिल्म डांस कम्पटीशन पर फिल्म है।  खबर तो यह भी है कि यह भिन्न देशों से आई डांस टीमों के बीच की प्रतिस्पर्द्धा पर है।  क्या वरुण धवन और कैटरीना कैफ के किरदार एक देश के हैं या भिन्न देशों की  टीम से हैं ?

कहानी का खुलासा क्यों करू !
हालाँकि,  इस फिल्म को एबीसीडी २ की सीक्वल यानि एबीसीडी ३ बताया जा रहा है।  लेकिन, रेमो डिसूज़ा फिल्म के बारे में कुछ नहीं बताना चाहते।  वह कहते हैं, "यह मेरी कहानी है। मैं कुछ भी खुलासा नहीं करना चाहूंगा।"


मध्य २०१९
रेमो डिसूज़ा की वरुण धवन और कैटरीना कैफ के साथ डांस फिल्म की शूटिंग अगले साल  जनवरी से शुरू हो जाएगी।  फिल्म को, २०१९ के मध्य तक प्रदर्शित किये जाने की योजना है।

नवोदय टाइम्स २१ दिसंबर २०१८ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 18 December 2018

आनंद एल राय की शाहरुख़ खान के साथ फिल्म जीरो साबित होगी बॉक्स ऑफिस की हीरो !


आनंद एल राय की, बौना हीरो वाली फिल्म जीरो को रिलीज़ होने में सिर्फ दो दिन बीच में हैं।  आनंद एल राय निर्देशित और शाहरुख़ खान अभिनीत इस फिल्म में कैटरीना कैफ और  अनुष्का शर्मा भी ट्रायंगल बना रही हैं। 

यह फिल्म शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की एक साथ  दूसरी फिल्म है।  इस फिल्म से पहले, इस तिकड़ी ने यश चोपड़ा की फिल्म जब तक है जान में भी ट्रायंगल बनाया था।   अनुष्का शर्मा का तो फिल्म डेब्यू ही, आदित्य चोपड़ा निर्देशित फिल्म रब ने बना दी जोड़ी (२००८) से हुआ था।


जीरो से पहले, शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा तीन फिल्मों रब ने बना दी जोड़ी, जब तक है जान और जब हैरी मेट सेजल में जोड़ीदार थे।  पिछली फिल्म जब हैरी मेट सेजल बुरी तरह से  थी।
शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ की यह दूसरी फिल्म है।  इससे पहले यह दोनों जब तक है जान में एक साथ आये थे। 

जीरो के निर्देशक आनंद एल राय, पहली बार शाहरुख़ खान के साथ कोई फिल्म कर रहे हैं।  वास्तविकता तो यह है कि बतौर निर्देशक शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ आनंद एल राय की यह पहली फिल्म है।

 
आनंद एल राय ने, बतौर निर्देशक अब तक पांच फ़िल्में बनाई हैं।  इनमे से तीन फ़िल्में तनु वेड्स मनु, रांझणा और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स सुपर हिट ही थी।  दो फ़िल्में स्ट्रेंजरस और थोड़ी लाइफ थोड़ा मैजिक फ्लॉप हुई थी।

आनंद एल राय की सफल  तीन फिल्मों में, नायिका प्रधान दो फिल्मों तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की नायिका कंगना रनौत थी।  इन दोनों फिल्मों को आनंद एल राय की फिल्मों से अधिक कंगना की फ़िल्में माना जाता है।


शाहरुख़ खान के लिए जीरो अहम् है।  वह अपने करियर को डूबने से बचाने के लिए जूझ रहे हैं।  उनकी पिछली फिल्म, अनुष्का शर्मा के साथ जब हैरी मेट सेजल फ्लॉप हुई थी।

जबकि, जब हैरी मेट सेजल की असफलता के बाद, क्रिकेटर विराट कोहली से शादी कर लेने वाली अनुष्का शर्मा के लिए यह साल काफी अच्छा गया है। उन्होंने इस इस साल परी, संजू और सुई धागा जैसी हिट फ़िल्में दी हैं।  जीरो उनकी चौथी फिल्म होगी।

जीरो की दूसरी नायिका कैटरीना कैफ पर तो सबसे ज़्यादा बुरी गुजरी है। सलमान खान के साथ, २०१७ में टाइगर ज़िंदा है देने के बाद वह लगातार फ्लॉप फिल्मों में नज़र आ रहे हैं। उनकी कैमिया भूमिका वाली वेलकम टू न्यू यॉर्क फ्लॉप हुई।  सिर्फ सुई धागा का एन्ड क्रेडिट में स्पेशल अपीयरेंस ही उनके काम आ सकता है।   लेकिनबुरी बीती ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान को लेकर।  वह फिल्म की नायिका है या स्पेशल अपीयरेंस में थी, इसे लेकर काफी जूतमपैजार हो चुकी है।


अब कहा जा रहा है कि जीरो में भी कैटरीना कैफ की भूमिका कैमिया में है।  पूरी फिल्म शाहरुख़ खान के किरदार बऊआ सिंह और अनुष्का शर्मा के सेरिब्रल पल्सी की मरीज़ अल्फिआ के किरदार के बीच के रोमांस पर है।  ऐसे में, फिल्म के हुस्न परचम गीत को देख कर लगता है कि यह फिल्म भी उनके आइटम वाली गीत बन कर ही रह जाएगी। 


अब देखने वाली बात होगी कि क्या जीरो बॉक्स ऑफिस पर हीरो साबित होगी ? यह सवाल इसलिए ज़्यादा मौज़ू है कि रोल के लिए शाहरुख़ खान, आनंद एल राय की पहली पसंद नहीं थे।  राय, बऊआ सिंह की  भूमिका सलमान  खान से करना चाहते थे।  जो लोग शाहरुख़ खान और सलमान खान की शैली का  फर्क मालूम है, वह खुद को चकित महसूस करेंगे।  


शाल्मली खोलगडे स्टे ओपन खुल्लम खुल्ला - क्लिक करें 

Saturday 15 December 2018

नायिका से फोकस हटा देने वाली कैटरीना कैफ


पिछले दिनों, अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने फिल्म टाइम टू डांस में एक आइटम करने से इनकार कर दिया । हालाँकि, इस फिल्म की नायिका उनकी छोटी बहन इसाबेल हैं । कैटरीना कैफ का मानना था कि उनका आइटम, फिल्म के दर्शकों का ध्यान इसाबेल से हट कर कैटरीना कैफ पर आ जाएगा।

कैटरीना कैफ का फैसला सही था।  आइटम डांस के कारण फिल्म को प्रसिद्धि तो मिलती है, पर फोकस नायिका के बजाय आइटम डांसर पर आ जाता है। कैटरीना कैफ अच्छी तरह से जानती हैं कि उनके डांस नंबर फिल्मों के प्रचार में बड़ा योगदान करते हैं।


इसी साल रिलीज़ दो फ़िल्में, इस लिहाज़ से उल्लेखनीय हैं।  विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान में कैटरीना कैफ के दो आइटम नंबर थे।  फिल्म में, कैटरीना कैफ के डांसर किरदार का नाम सुरैया था।  इस फिल्म में एक आइटम उनके किरदार के नाम पर सुरैया था। दूसरा आइटम मंज़ूर ए खुदा था। इस फिल्म की केंद्रीय भूमिका में अमिताभ बच्चन, आमिर खान और फातिमा सना शैख़ मुख्य भूमिका में थे।


कैटरीना कैफ की भूमिका इन्ही आइटम गीतों की बदौलत लिखी गई थी। २१ दिसंबर को रिलीज़ शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो में कैटरीना कैफ शराबी फिल्म अभिनेत्री की भूमिका में हैं। जीरो के दो गीत मेरा नाम तू और इश्कबाज़ी रिलीज़ किये जा चुके थे। यह गीत शाहरुख़ खान के साथ अनुष्का शर्मा और सलमान खान पर अलग अलग फिल्माए गए थे। लेकिन, यह गीत भी फिल्म को गर्म करने में नाकामयाब रहे। इसलिए, कैटरीना कैफ के हुस्न परचम को फहराने ज़रुरत महसूस की गई।  यह दोनों ही फ़िल्में प्रमाण है कि कैटरीना  कैफ के गीतों से फिल्मों को प्रचार तो मिला। मगरठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की नायिका फातिमा से दर्शकों का फोकस बिलकुल हट गया।


फिल्मों में एक तरफा प्रेम करने वाले रणबीर कपूर !-क्लिक करें 

Thursday 13 December 2018

कैटरीना कैफ का हुस्न परचम, बौने शाहरुख़ खान ?


बॉलीवुड के खान अभिनेता, ग्लैमरस अभिनेत्रियों के आइटम के सहारे लग गए लगते हैं।

सलमान खान के साथ शाहरुख़ खान की इश्कबाज़ी
शाहरुख़ खान की, आगामी २१ दिसंबर को  रिलीज़ होने जा रही फिल्म जीरो में, कटरीना काफी का आइटम गीत हुस्न परचम अपना परचम फहरा रहा है।  इस फिल्म के दो गीत मेरा नाम तू  और इश्कबाज़ी रिलीज़ हो चुके हैं। मेरा नाम तू शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा पर फिल्माया गया था।  इश्कबाज़ी में शाहरुख़ खान के डांस को देख रहे सलमान खान नज़र आ रहे थे ।


कैटरीना कैफ के आइटम का परचम
इसके बावजूद जीरो को  अपेक्षाकृत गरमी नहीं मिली।  इसलिए अब इस तीसरे गीत को रिलीज़ किया गया है।  अजय-अतुल की धुन पर तैयार इस आइटम में कैटरीना कैफ का डांस को धमाकेदार है।  क्या कैटरीना कैफ के गीत के बाद जीरो को धमाकेदार ओपनिंग लेने में मदद मिलेगी२१ दिसंबर को इसका पता लग जाएगा।


कैटरीना से पहले रईस में सनी लियॉन
मगर, क्या इससे साबित नहीं होता कि शाहरुख़ खान अपनी फिल्मों में किसी आइटम के मोहताज हो रहे हैं।  दिलवाले और फैन की असफलता के बाद, शाहरुख़ खान की फिल्म रईस रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में, १९८० में रिलीज़ फिल्म क़ुरबानी के लैला मैं लैला  का रीमिक्स कर, सनी लियॉन और शाहरुख़ खान पर फिल्माया गया था।  जब हैरी मेट सेजल मे कोई  आइटम नहीं था।  मगर फिल्म फ्लॉप थी।


रेस ३ में जैक्विलिन का आइटम 
ऐसा लगता है कि खान अभिनेताओं को भी अपनी फिल्मों के लिए आइटम सांग की ज़रुरत महसूस होने लगी है।  सलमान खान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है में स्वाग से स्वागत गीत का अरैबिक वर्शन लिया गया था।  रेस सीरीज की फिल्मों के गीत हमेशा ही आइटमनुमा रहे हैं।  इस सीरीज तीसरी फिल्म रेस ३ भी अपवाद नहीं है। इस फिल्म के हीरिये गीत में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ पोल डांसिंग कर रही थी।


मंज़ूरे खुदा और सुरैया
आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान अंग्रेज़ों के जमाने के डाकुओं पर फिल्म थी।  इस फिल्म ने दर्शकों को कैटरीना कैफ के सहारे ठगा था।  फिल्म के प्रचार में कैटरीना कैफ को शामिल किया गया था।  जबकि वह फिल्म में सिर्फ दो आइटम सांग मंज़ूरे खुदा और सुरैया कर रही थी।  कहते  हैं कि  कैटरीना कैफ को सिर्फ आइटम सांग के लिए  गया था।


भारत में नोरा फतेही का आइटम !
यह सिलसिला रुकने वाला नहीं।  सलमान  खान की आगामी फिल्म भारत में कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पाटनी और नोरा फतेही को भी लिया  गया है।  यह तीनों अभिनेत्रियां नृत्य प्रतिभा रखने वाली अभिनेत्रियां हैं। कैटरीना कैफ ने तो कई फिल्मों में आइटम सांग किये हैं।  नोरा फतेही की पहचान ही, उनके आइटम सांग्स के कारण बनी है। इस साल उनके  फिल्म स्त्री और सत्यमेव जयते के आइटम सांग काफी पॉपुलर हुए थे। कोई संदेह नहीं अगर भारत में भी कैटरीना कैफ या नोरा फतेही आइटम करती नज़र आ जाएँ।

एक उद्योगपति की बेटी की शादी में बॉलीवुड सितारे -क्लिक करें 

Wednesday 28 November 2018

कैटरीना कैफ के नाम पर बॉलीवुड की धोखाधड़ी !


शीर्षक चौंकाऊ है। लेकिन, सवाल उठाने वाला है।  क्या बॉलीवुड कैटरीना कैफ का नाम लेकर दर्शकों के साथ धोखाधड़ी करता है ?

ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान ने ठगा !
यह सवाल ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की रिलीज़ के बाद खड़ा हो गया।  इस फिल्म के प्रचार में, कैटरीना कैफ बाकी की स्टारकास्ट के साथ सक्रिय थी। आमिर खान के साथ उनके डांस को काफी प्रचारित किया जा रहा था।  लेकिन, जब दर्शक सिनेमाघरों में गया तो उसे लगा कि उसके साथ धोखा हुआ है। क्योंकि, फिल्म से कैटरीना कैफ लगभग नदारद ही थी।  यह दर्शकों के साथ ठगी ही थी कि ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान को कैटरीना कैफ की फिल्म की तरह प्रचारित किया गया।

सिर्फ ठगों की थी ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान
वास्तविकता तो यह है कि ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान आमिर खान, अमिताभ बच्चन और फातिमा सना खान के किरदारों के इर्दगिर्द घूमती थी।  फिल्म में, कैटरीना कैफ को एक नर्तकी भूमिका में, सिर्फ दो गीत करने के लिए ही साइन किया था। उतना ही काम कैटरीना कैफ ने किया भी था।


ठगी के लिए प्रचार में शामिल
लेकिन, बाद में फिल्म के निर्माताओं ने कैटरीना कैफ को फिल्म के प्रचार में भी शामिल कर लिया।  जबकि आम तौर पर मेहमान भूमिका या  कैमिया एक्टर को प्रचार में शामिल नहीं किया जाता है। इससे दर्शकों के बीच भ्रम फैला कि ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की एक नायिका कैटरीना कैफ भी है। इसी ठगी का नतीज़ा था कि हर प्रकार से कमज़ोर बनी फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान, बॉक्स ऑफिस पर अपने बड़े सितारों के साथ यशराज बैनर की मिट्टी पलीद कर गई।

बौना जीरो है या ठग !
अब ऐसी कुछ खबर जीरो से भी है।  कहा जा रहा है कि जीरो की कहानी एक बौने और नासा की सेरिब्रल पल्सी से ग्रस्त लड़की के रोमांस की कहानी है।  इस रोमांस में, कैटरीना कैफ के रोमांस का त्रिकोण बताया जा रहा है।


प्रेम त्रिकोण नहीं !
लेकिन, वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है। सूत्र बताते हैं कि यह फिल्म जब तक है जान जैसा रोमांस नहीं दिखाती, बल्कि कैटरीना कैफ कैमिया में, शाहरुख़ खान के बौने से दिल बहलाती हैं। संभव है मेरा नाम जोकर जैसा कुछ हो।

कौन बताये असलियत !

वास्तविकता क्या है ! यह, या तो फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय बता सकते हैं या कैटरीना कैफ ही कह सकती है।  लेकिन, कैटरीना कैफ क्यों कुछ कहेंगी, जब उन्होंने ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के दौरान कुछ नहीं कहा।  बड़े बैनरों से दुश्मनी कौन ले !

लघु फिल्म की डांसर शमिता शेट्टी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 15 November 2018

यह वाघा बॉर्डर का दृश्य क्यों नहीं है


सलमान खान ने, आज अपने ट्विटर अकाउंट से यह चित्र अपलोड किया है।  यह चित्र भारत और पाकिस्तान की सीमा पर स्थित वाघा बॉर्डर का है।  लेकिन, इस सीन में फाटक के दोनों तरफ चाक चौबंद रहने वाले भारत की बॉर्डर सिक्योरिटी  फाॅर्स के जवान नज़र नहीं आ रहे हैं।  फाटक के उस पर पाकिस्तानी सैनिकों की हलचल भी नज़र नहीं आ रही है।  वाघा बॉर्डर पर ऐसा क्या हो गया है कि दोनों देशों के सैनिक नदारद हैं?

किसलिए सेट !
वाघा बॉर्डर पर सब कुछ वैसा ही है, जैसा देश के विभाजन पर था।  इस चित्र में सैन्य हलचल इसलिए नहीं दिखाई दे रही कि यह रियल वाघा बॉर्डर का दृश्य नहीं है।  यह वाघा बॉर्डर, फिल्म भारत के लिए बनाया गया है। यह सेट, पंजाब के लुधियाना के बलोवाल गाँव में बनाया गया है।  इस सेट को बनाने में तकनीशियनों को २० दिन लगे।  इसी सेट पर, फिल्म भारत की शूटिंग हुई है। इस शूटिंग में सलमान खान, कैटरीना कैफदिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर ने हिस्सा लिया।


वाघा बॉर्डर का सेट बनाने की क्या ज़रुरत ?
इस सेट पर, फिल्म भारत की शूटिंग लगभग १५ दिन की गई है।  इस सीक्वेंस में फिल्म के कलाकारों सलमान खान कर कैटरीना कैफ को कई कई बार हिंदुस्तान से पाकिस्तान और पाकिस्तान से हिंदुस्तान जाना और वापस आना पड़ा।  ऐसा रियल बॉर्डर में संभव नहीं था।  दोनों तरफ के रेंजर इसकी अनुमति नहीं दे सकते थे। चूंकि, फिल्म की शूटिंग कई दिनों तक चलनी थी। इतने लम्बे समय तक फिल्म की शूटिंग की अनुमति बॉर्डर पर नहीं दी जा सकती थी।  क्योंकि, यह इलाका संवेदनशील है।  ऐसे में फिल्म के लिए नकली वाघा बॉर्डर बनाना ज़रूरी था। 

सिर्फ शूटिंग के लिए आये यूनिट के लोग
वाघा बॉर्डर का सेट बलोवाल गांव में लगाया गया था। इस दौरान गाँव के लोगों के अलावा किसी को भी गाँव में जाने की अनुमति नहीं थी।  लेकिन, शूटिंग के अलावा यूनिट के लोग भी गाँव में नहीं रुके।  यह सभी लोग लुधियाना के एक बड़े होटल में रुके हुए थे।  जहाँ से इनका आना और वापस जाना रोज की बात थी।  भारत की शूटिंग इस सेट पर १८ नवंबर तक चलेगी।


कैल्विन क्लेन की मॉडल दिशा पाटनी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 24 October 2018

क्या पहले दिन ५० करोड़ कमा पायेगी ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ?


इस साल की दिवाली की छुटियों में मनोरंजन के लिए ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान देखने जाने वाले दर्शकों के लिए बुरी खबर हैं।

उन्हें अपना मनोरंजन करने के लिए, फिल्म का टिकट खरीदने के लिए, अपनी जेब १० प्रतिशत (या इससे भी ज़्यादा) अधिक कटानी होगी।

ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के निर्माताओं ने, एक सर्कुलर जारी कर  सभी प्रदर्शकों से कहा है कि वह ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की प्रवेश दरें, संजू की प्रवेश दरों से १० प्रतिशत ज़्यादा रखें। यानि अगर किसी सिनेमाघर में संजय का टिकट १०० रूपये का था तो ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के लिए दर ११० रुपये रखनी होगी ।यशराज फिल्म्स ने सभी सिनेमाघर मालिकों से उनकी संजू के लिए प्रवेश दरें मांगी है। इसके अलावा यह भी पूछा है कि वह ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की दरें क्या रख रहे हैं। यह दरें चार दिन के वीकेंड की हैं। वीकडेज़ पर भी यह दरें २५ प्रतिशत से ज़्यादा कम नहीं की जा सकेंगी।


संजू का लाइफटाइम कलेक्शन ३४२ करोड़ था।  यशराज फिल्म्स का इरादा इससे कहीं ज़्यादा कलेक्शंन करने का है।

यशराज फिल्मस ने पहले दिन के लिए ५० करोड़ इकठ्ठा करने का लक्ष्य रखा है। अभी तक कोई बीच हिंदी क्या भारतीय फिल्म पहले दिन इतना अधिक कारोबार नहीं कर सकी है। बाहुबली २ ने  भी पहले दिन ४१ करोड़ का कारोबार किया था।

आमिर खान की कोई फिल्म इतना बड़ा कारोबार नहीं कर सकी है। उस पर, ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान में तो बॉलीवुड के दो बड़े सितारे, आमिर खान के साथ अमिताभ बच्चन भी है। इन दोनों की फिल्म का किसी दूसरी फिल्म से, वह भी दीवाली वीकेंड पर, बड़ा कारोबार करना बनता ही है।


किसी भी फिल्म का ट्रेलर फिल्म की हाइप बनाने में मददगार होता है। मगर ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का ट्रेलर काफी निराशाजनक रहा है। ज़्यादातर दर्शकों ने इसकी आलोचना की है। इसे तमाम फिल्मों की नक़ल बताया गया है। खुद आमिर खान बेहद नकली एक्टिंग करते नज़र आते हैं। अमिताभ बच्चन तो ऎसी भूमिकाओं में हमेशा ओवर एक्टिंग करते रहे हैं।

फिल्म की समुद्र और समुद्री जहाज की पृष्ठभूमि काफी डल है। ऎसी फिल्म उत्साह पैदा नहीं कराती। 
इसलिए, ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का पहले दिन का ५० करोड़ का लक्ष्य आसान नहीं लगता है।  लेकिन, क्या टिकट दरों में इज़ाफ़ा कर भी इसे पाना आसान होगा ? 


क्या संजना संघी का बयान दबाव में है ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 17 October 2018

रेमो की फिल्म में पाकिस्तानी कैटरीना करेगी हिंदुस्तानी वरुण से प्रेम का इज़हार


कैटरीना कैफ, शायद अपने बॉलीवुड फिल्म करियर में तीसरी बार,  किसी फिल्म में, एक पाकिस्तानी किरदार कर रही हैं।

उन्होंने, फिल्म एक था टाइगर और टाइगर ज़िंदा है में एक पाकिस्तानी एजेंट ज़ोया की भूमिका की थी। इन दोनों ही फिल्मों में, कैटरीना कैफ का पाकिस्तानी किरदार हिंदुस्तानी से प्रेम करने लगता है। 
अब तीसरी बार भी कैटरीना कैफ का पाकिस्तानी किरदार एक हिंदुस्तानी से प्रेम करने लगेगा।

रेमो डिसूज़ा की डांस फिल्म एबीसीडी ३ में कैटरीना कैफ एक पाकिस्तानी डांसर की भूमिका कर रही है। लंदन में आयोजित एक इंटरनेशनल नृत्य प्रतिस्पर्द्धा में वह एक हिंदुस्तानी डांसर से मिलती है और प्रतिस्पर्द्धा के दौरान ही दोनों में प्रेम हो जाता है।


स्वभाविक है कि एबीसीडी ३ में हिंदुस्तानी डांसर की भूमिका वरुण धवन कर रहे हैं।

देखने वाली बात होगी कि कैटरीना कैफ और वरुण धवन के चरित्रों को किस ढंग से तैयार किया गया है। इनका एक्सीक्यूशन भी ख़ास होगा।

रेमो की इस फिल्म को  मॉडर्न डांस फॉर्म पर भारत की पहली बड़ी फिल्म बताया जा रहा है।

इस फिल्म में, रेमो के प्रिय कोरियोग्राफर से एक्टर बने प्रभुदेवा, धर्मेश येलाण्डे, राघव जुयाल और  पुनीत पाठक भी डांसर चरित्र कर रहे होंगे।

सूत्र बताते हैं कि एबीसीडी ३ की शूटिंग अगले साल जनवरी से तीन महीने लम्बे शिड्यूल के साथ शुरू होगी।

रेमो डिसूज़ा अपनी फिल्म को ८ नवंबर २०१९ को रिलीज़ करना चाहते हैं।  




दिशा पाटनी ने कहा- गुड मॉर्निंग इंडिया ! - देखने के लिए क्लिक करें 

Friday 21 September 2018

Katrina Kaif in her hottest desi avatar as Suraiyya in Thugs of Hindostan

Yash Raj Films Thugs of Hindostan is the biggest visual spectacle hitting the big screen this Diwali. It boasts of a larger than life, never seen before action extravaganza and an incredible casting coup that brings together two of the biggest legends of Indian cinema,Amitabh Bachchan and Aamir Khan on screen for the first time.

In keeping with the innovative marketing move to introduce the primary characters of the film through motion posters, YRF today unveiled Katrina Kaif in her hottest desi avatar to date. She plays the role of an outrageously beautiful performer Suraiyya in Thugs of Hindostan. Suraiyya is the most gorgeous girl in British India who makes every man go weak in their knees. She is the best dancer of the country that people throng to watch.

With a casting that also comprises Fatima Sana Shaikh as the daredevil Zafira, Thugs of Hindostan is the most anticipated film releasing this Diwali. The film is set to treat audiences across age groups with the biggest jaw-dropping action sequences seen by audiences on screen to date. With its edge-of-the-seat thrills and an epic adventure and war on the seas, the film is set to light up this Diwali.


YRF’s mega action entertainer, Thugs of Hindostan, is set to release on November 8, a national holiday.  


बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान में नर्तकी सुरैया की भूमिका में - क्लिक करें 

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान में नर्तकी सुरैया की भूमिका में

Tuesday 18 September 2018

क्या ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान में किन्नर राजकुमार बनी हैं फातिमा सना शैख़ ?

आज, अभिनेता आमिर खान ने, अमिताभ बच्चन के लुक वाला ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान का पोस्टर जारी किया।

इस पोस्टर से साफ़ है कि अमिताभ बच्चन खुदाबख्श की भूमिका कर  रहे हैं।

ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का पोस्टर जारी होते ही तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे।  इस पोस्टर को हॉलीवुड फिल्मों की कॉपी  बताया गया।  इसे जॉनी डेप की फिल्म पाइरेट्स ऑफ़ कॅरीबीयन की कॉपी बताया गया।

इस फिल्म की कहानी भी जारी हुई।

इस कहानी के अनुसार फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक बुजुर्ग सामंत खुदाबख्श की भूमिका कर रहे हैं। उस देश का राजा खुदाबख्श को अपनी अदालत में मंत्री नियुक्त करता है।

राजा, मरते समय खुदाबख्श से वचन लेता है कि वह राजकुमार के बड़े होने तक, उसके राज्य की देखभाल करता रहेगा।

लेकिन, रानी और राजकुमार, खुदाबख्श को देशद्रोह का आरोपी बना कर फांसी दे डालते हैं।

आमिर खान, इसी खुदाबख्श का बेटा है। वह रानी से बदला लेना चाहता है।  इसलिए, वह हारे हुए लोगों का दल बना कर डांस प्रतियोगिता जीतना चाहता है।

इस काम में मदद करने के लिए वह एक नर्तकी कैटरीना कैफ से मदद के लिए कहता है।  कैटरीना इसके लिए राजी हो जाती है।  डांस सीखने के दौरान आमिर खान और कैटरीना कैफ के किरदारों में प्रेम हो जाता है।  अंततः आमिर खान का  किरदार, रानी और राजकुमार को मार देता है।  आमिर खान और कैटरीना कैफ के किरदार अंत मे शादी कर लेते हैं।

सुनने और पढ़ने में यह कहानी बड़ी बेवकूफी भरी लगती है। आमिर खान का किरदार सैनिक तैयार करने के बजाय नर्तक तैयार करता है।

डांस प्रतियोगिता जीत कर वह किस प्रकार से बदला लेता होगा, साफ नहीं है।  लेकिन, चाहे जो भी हो, अगर इस कहानी पर फिल्म बनाई गई है तो यह बेहद बकवास और थोथी फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का शुरूआती कारोबार के बाद फिल्म का पिटना तय है। 

एक सबसे चौंकाने वाली खबर फातिमा सना शैख़ के किरदार को लेकर है। कहानी में रानी और राजकुमार के किरदार कर रहे एक्टर्स के नाम नहीं बताये गये हैं। क्या दंगल गर्ल दुष्ट रानी की भूमिका कर रही हैं ? नहीं !

चौंकाने वाली बात यह है कि फातिमा सना शैख़ ने फिल्म में खूबसूरत राजकुमार की भूमिका की है।

यह सचमुच चौंकाने वाली खबर है।  अगर वास्तव में ऐसा है तो क्या फातिमा सना शैख़ ने फिल्म में किन्नर राजकुमार की भूमिका की है ?

इसका खुलासा करने वाले के खुलासे से तो ऐसा ही लगता है !


क्या है सच्चाई!



इमरान हाश्मी के साथ साउथ सेंसेशन वेदिका की 'बॉडी; !- पढ़ने के लिए  क्लिक करें