Showing posts with label Netflix. Show all posts
Showing posts with label Netflix. Show all posts

Friday 17 April 2020

Extraction के माफिया Priyanshu Painyuli


आजकल, निर्देशक सैम हैग्राव और निर्माता रूसो ब्रदर्स की फिल्म एक्सट्रैक्शन में हॉलीवुड अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ से ज़्यादा बॉलीवुड फिल्मों के एक्टर प्रियांशु पैन्यूली की चर्चा है । यह हथियार के सौदागरों औऱ तस्कर अंडरवर्ल्ड की पृष्ठभूमि पर फिरौती ड्रामा फिल्म है।

फ्लॉप हिंदी फिल्मों के प्रियांशु
हॉलीवुड की फिल्म में, क्रिस हेम्सवर्थ से ज़्यादा चर्चा पाने वाले  प्रियांशु को हिंदी फिल्मों से कोई पहचान नहीं मिली। लव एट फर्स्ट साइट से डेब्यू करने वाले प्रियांशु के खाते में रॉक ऑन २, भावेश जोशी सुपरहीरो और हाई जैक के नाम दर्ज है। लेकिन, इन फिल्मों को लेकर अख़बारों में प्रियांशु का कभी जिक्र नहीं हुआ।

बंगाली गैंगस्टर
एक्सट्रैक्शन में प्रियांशु पैन्यूली को चर्चा में लाता है, फिल्म में उनका फर्स्ट लुक। एक्सट्रैक्शन को पहले ढाका टाइटल के साथ बनाया जा रहा था। इस फिल्म की तमाम शूटिंग ढाका बांगलादेश और भारत में अहमदाबाद में हुई है। प्रियांशु इस फिल्म में ढाका के एक गैंगस्टर की भूमिका कर रहे हैं। यानि फिल्म में उनका चरित्र बंगाली रहन सहन वाला है। फिल्म के फर्स्ट लुक में इसकी झलक मिलती है।फर्स्ट लुक में वह बंगाली आदमी की तरह सोने के भारी आभूषण पहने नज़र आते है। उनके शरीर पर सोने के हार, बाजूबंद और कंगन दिखाई दे रहे हैं। वह बंगाली शैली वाले कुर्ते और सिल्क शर्ट पहने हुए है।

२४ अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर
सैम हैग्राव निर्देशित ढाका में कई भारतीय कलाकार रणदीप हूडा, पंकज त्रिपाठी, शौमिक, नेहा महाजन और रुद्राक्ष जैसवाल भी हैं। इन सशक्त और स्थापित अभिनेताओं के बीच भी प्रियांशु खुद की पहचान बना पाने में सफल होते हैं तो यह उनकी अभिनय प्रतिभा का ही प्रतीक है। एक्सट्रैक्शन सिनेमाघरों में तो नहीं रिलीज़ हो रही। लेकिन, २४ अप्रैल से नेटफ्लिक्स से ज़रूर स्ट्रीम हो रही है। 

Friday 6 March 2020

डिजिटल प्लेटफार्म पर छपाक और तानाजी


नई हिंदी फिल्मों के डिजिटल प्लेटफार्म पर देखने के शौक़ीन दर्शकों के लिए खुशखबरी है। वह आज से दो नई फ़िल्में, घर बैठे देख सकेंगे। दीपिका पादुकोण की रियल लाइफ फिल्म छपाक आज से हॉट स्टार पर स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म के साथ अजय देवगन की इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर भी हॉट स्टार पर स्ट्रीम होगी। दिलचस्प तथ्य यह है कि यह दोनों ही फ़िल्में, सिनेमाघरों में इस साल १० जनवरी को आमने सामाने प्रदर्शित हुई थी।

हॉट स्टार पर पंगा
डिजिटल प्लेटफार्म पर सितारों का मेला आगे भी लगता रहेगा। २० मार्च को अमेज़न प्राइम विडियो, हॉट स्टार और नेटफ्लिक्स पर तीन नई हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हो रही है। नेटफ्लिक्स पर एक कॉमेडी फिल्म जय मम्मी दी स्ट्रीम होगी। यह फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के टीटू सनी सिंह की सोलो हीरो फिल्म हैं। २० मार्च से ही हॉट स्टार पर कंगना रानौत की कबड्डी पर फिल्म पंगा रिलीज़ हो रही है। यह दोनों फ़िल्में सिनेमाघरों पर क्रमशः १७ जनवरी और २४ जनवरी को प्रदर्शित हुई थी। इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली थी।

अमेज़न पर स्ट्रीट डांसर
दर्शकों को मार्च में ही दो दिलचस्प फ़िल्में देखने को मिलेंगी। इन फ्रिल्मं को बॉक्स ऑफिस पर उतनी बड़ी सफलता नहीं मिली, जितनी इनसे अपेक्षित थी। लेकिन, इन फिल्मों को रिलीज़ से पहले काफी चर्चा मिली। वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा और नोरा फतेही की डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर ३ डी २४ जनवरी को प्रदर्शित हुई थी। यही फिल्म अमेज़न प्राइम विडियो पर भी २० मार्च से स्ट्रीम होने लगेगी।

सैफ की जवानी जानेमन
मार्च में स्ट्रीम होने वाली दूसरी फिल्म सैफ अली खान और तब्बू की फिल्म जवानी जानेमन है। यह फिल्म ३१ जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी। अब जवानी जानेमन २७ मार्च से अमेज़न प्राइम विडियो पर स्ट्रीम होने लगेगी। ज़ाहिर है कि जो दर्शक नई हिंदी फिल्मों को सिनेमाघरों में नहीं देख पाते या किसी कारण से नहीं  देख पाए, उनकी लिए डिजिटल प्लेटफार्म बढ़िया मौक़ा देने जा रहा है।


Wednesday 4 March 2020

बैले डांसरों पर Netflix की फिल्म Yeh Ballet



पिछले साल, ९२वे ऑस्कर पुरस्कारों में, भारत की प्रविष्टि के तौर पर भेजी गई भारत के रैपर की ज़िन्दगी पर फिल्म गली बॉयज के बाद, एक फिल्म बैले डांसरों पर बनाई जा रही है। यह फिल्म भी भारत के बैले डांसरों की रियल लाइफ पर है। दो बैले डांसर आसिफ और निशु, कामगार परिवार के बच्चे हैं। लेकिन, वह मिटटी- गारा ढोते हुए, ज़िन्दगी गुजारने के बजाय कुछ बड़ा करना चाहते हैं। इसके लिए वह बैले डांस के क्षेत्र में उतरते हैं। उन्हें अपना लक्ष्य पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। उनका यह लक्ष्य उस समय करीब लगाने लगता है, जब उन्हें एक अंतर्राष्ट्रीय बैले ट्रेनर  से प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौक़ा मिलता है। इसके बावजूद, उन्हें अपना लक्ष्य पाने के लिए तमाम कठिनाइयों से जूझना पड़ता है। निर्देशक सूनी तारपोरवाला की फिल्म यह बैले में मुंबई के इन दो बैले डांसरों के संघर्ष का चित्रण हुआ है। नेटफ्लिक्स ओरिजिनल की यह फिल्म, सूनी की २०१७ की  इसी टाइटल वाली डॉक्यूमेंट्री पर आधारित है। यह बैले में, आसिफ और निशु की भूमिका नए चेहरों अचिन्त्य बोस और मनीष चुहान तथा ट्रेनर की भूमिका अ रूम विथ अ व्यू के जूलियन सेंड्स ने की है। यह बैले की कोरियोग्राफी श्यामक डावर, सिंडी क्लैस और विट्ठल पाटिल ने की है।  फिल्म के निर्माता आदित्य रॉय कपूर के लिए यह बैले की कहानी लिखने वाले सूनी तारपोरवाला ने मीरा नायर की ऑस्कर पुरस्कार नामांकित फिल्म सलाम बॉम्बे के अलावा मिसिसिपी मसाला और द नेमसेक की कहानियां भी लिखी है।

Friday 7 February 2020

Sudhir Mishra अब द सीरियस मैन


हजारों ख्वाहिशें ऎसी और चमेली जैसी बहुचर्चित और सफल फिल्मों के निर्देशक सुधीर मिश्र भी अब डिजिटल स्पेस में भ्रमण करने निकल पड़े। वह आजकल, नेटफ्लिक्स के लिए एक वेब सीरीज द सीरियस मैन की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी उनके सीरियस मैन हैं।

अभावग्रस्त लोगों की कहानी
द सीरियस मैन में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की भूमिका टेलर मेड है। इस सीरीज की कहानी समाज के वंचित वर्ग के एक युवा की कहानी है। नवाज़ुद्दीन अपनी शक्ल-सूरत और कद-काठी से अभावग्रस्त ही लगते हैं। मगर, डिजिटल सीरीज में नवाज़ की भूमिका काफी दिलचस्प भी है। इस वेब सीरीज में मलयालम फिल्म एक्टर अक्षत और नवोदित फिल्म अभिनेत्री इंदिरा तिवारी की भूमिकाये भी ख़ास हैं।

राजनीतिक परिवार से
लखनऊ मे जन्मे और मध्य प्रदेश के डीपी मिश्र परिवार से सुधीर मिश्र को बादल सरकार के थिएटर ग्रुप से जुड़ने के बाद, फिल्म मेकिंग का चस्का लगा। १९८० में वह मुंबई चले गए और जाने भी दो यारो में कुंदन शाह के सहायक बन गए। निर्देशक के रूप में उनकी पहली फिल्म यह वह मंजिल तो नहीं १९८७ में रिलीज़ हुई थी, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था  उनकी पिछली राजनीतिक देवदास कथा वाली फिल्म दास देव बुरी तरह से असफल हुई थी।

चार फ़िल्में चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
अपनी चार फिल्मों यह वह मंजिल तो नहीं, मैं जिंदा हूँ, धारावी और हज़ारों ख्वाहिशे ऎसी के लिए चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके सुधीर मिश्र से, डिजिटल प्लेटफार्म के दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। खुद को मूल रूप में फिल्मकार मानने वाले सुधीर मिश्र के लिए यह वेब सीरीज चुनौती के समान है। क्या सुधीर मिश्र इस चुनौती का सामना करते हुए, दर्शकों को बढ़िया सीरीज देखने को दे पायेंगे ?

Wednesday 22 January 2020

Netflix का Vision 20/20


नेटफ्लिक्स इंडिया ने, साल २०२० में भारतीय दर्शकों के लिए चार नई फिल्मों की रिलीज़ का ऐलान करते हुए, इन्हे २०/२० विज़न नाम दिया है।  इसके अंतर्गत रिलीज़ होने वाली चार फ़िल्में भिन्न जॉनर, जिनमे ड्रामा और सस्पेंस शामिल हैं, में रिलीज़ होंगी।  इनमे एक अन्थोलॉजी फिल्म भी होगी, जिसका निर्देशन करण जौहर करेंगे।

अनुराग कश्यप की चोक्ड - सैयमी खेर और रोहन मैथ्यू अभिनीत फिल्म चोक्ड की कहानी एक बदकिस्मत बैंक केशियर की है, जो अपने घर में बेहिसाब पैसा पाती है।  लेकिन, इसके साथ ही उसके जीवन में मज़ेदार मोड़ आने लगते हैं।  इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप कर रहे हैं। 

विक्रमादित्य मोटवाने की एके वर्सेज एके - विक्रमादित्य मोटवाने निर्देशित थ्रिलर फिल्म एके वर्सेज एके की खासियत यह है कि इस फिल्म पहले एके अनिल कपूर के खिलाफ दूसरे एके अनुराग कश्यप हैं।  फिल्म की कहानी फिल्म वालों पर है।  एक तेज़ तर्रार फिल्म निर्देशक एक मशहूर फिल्म स्टार की बेटी को अगुवा कर लेता है।

दिबाकर बनर्जी की फ्रीडम- यह भविष्य की कहानी है। यह फिल्म एक परिवार २५ सालों के भविष्य की तीन कहानियों का इतिहास है। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, मनीषा कोइराला, हुमा कुरैशी, कल्कि कोएच्लिन, दिव्या दत्ता, ज़ोया हुसैन, शशांक अरोड़ा और नीरज कबि अभिनय कर रहे हैं।  फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी कर रहे हैं।

करण जौहर की द अदर- करण जौहर के बैनर धरमाटिक के अंतर्गत अस्थाई टाइटल द अदर से बनाई जा रही यह फिल्म चार कहानियों वाली अन्थोलॉजी फिल्म है। इस चार भिन्न्न निर्देशक निर्देशित करेंगे। इन कहानियों में संबंधों के दूसरे आयाम उकेरे जाएंगे और उनकी जटिलता का चित्रण होगा । इस फिल्म के चार निर्देशकों का नाम तो मालूम नहीं हुआ है।  लेकिन, फिल्म में शेफाली शाह, मानव कौल, नुसरत भरुचा, फातिमा सना शेख और जयदीप अहलवात का अभिनय देखने को मिलेगा।

आलोचना से घिरा नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स द्वारा २०/२० फिल्मों के ऐलान के साथ ही सोशल मीडिया पर आलोचनाओं की बाढ़ आ गई। डिजिटल माध्यम के दर्शकों को ऐतराज़ है कि नेटफ्लिक्स फिल्मों के कचरा निर्देशकों की फिल्मों को बार बार पेश कर रहा है। सेक्रेड गेम्स २ और घोस्ट स्टोरीज में अनुराग कश्यप द्वारा कचरा पेश किये जाने की खास आलोचना की गई है। अनुराग कश्यप के साथ ज़ोया अख्तर, विक्रमदित्य मोटवाने और करण जौहर निर्देशित घोस्ट स्टोरीज बेहद बकवास और घाटिया किस्म की प्रस्तुति मानी गई है। 

Friday 22 November 2019

अब नेटफ्लिक्स पर Fast and Furious फ्रैंचाइज़ी की एनीमेशन वेब सीरीज


द फ़ास्ट एंड द फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी में आठ फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं। २००१ में, रॉब कोहेन निर्देशित फिल्म द फ़ास्ट एंड द फ्यूरियस से इस अवैध कार रेसिंग, डकैती और जासूसी की इस कहानी की शुरुआत हुई थी।  इस फ्रैंचाइज़ी की आठवीं फिल्म फ़ेट ऑफ़ द फ्यूरियस १७ जुलाई २०१७ को रिलीज़ हुई थी। इस फ्रैंचाइज़ी फिल्म की स्पिन-ऑफ हॉब्स एंड शॉ इसी साल २ अगस्त को रिलीज़ हुई है। इस सीरीज की ज़्यादातर फिल्मों में डॉमिनिक टोरेटो (विन डीजल), ब्रायन ओ'कोनर (स्वर्गीय पॉल वॉकर), लेतीसा ओर्टिज़ (मिशेल रोड्रिगुएज), मिया टोरेटो (जोर्डना ब्रूस्टर), रोमन पीअर्स (टैरेस गिब्सन), आदि चरित्र ही नज़र आये।


विन डीजल कोप्रोडूस कर रहे वेब सीरीज 
इस फ्रैंचाइज़ी और इसकी स्पिन-ऑफ फिल्मों को भी पूरी दुनिया में काफी पसंद भी किया गया।  अब यह सीरीज का एनीमेशन अवतार लेने जा रहे हैं।  इस फ्रैंचाइज़ी को एनिमेटेड वेब टेलीविज़न सीरीज के तौर पर विकसित किया जा रहा है।  इस सीरीज का नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर २६ दिसंबर २०१९ से हो जाएगा। इस वेब सीरीज को विन डीजल के साथ ब्रेट हालैंड और क्रिस मॉर्गन द्वारा बनाया जा रहा है।


डॉमिनिक टोरेटो का कजिन 
वेब सीरीज फ़ास्ट एंड फ्यूरियस: स्पाई रेसर में, लाइव करैक्टर वाली फिल्म के डॉमिनिक टोरेटो का युवा कजिन टॉनी टोरेटो  मुख्य भूमिका में होगा।  इस करैक्टर को आवाज़ टाइलर पोसै देंगे।  दूसरे महत्वपूर्ण एनिमेटेड चरित्रों लायला ग्रे, फ्रॉस्टी बेंसन, इको और  सिस्को रेनाल्डो के साथ सिसी बेंसन, मिस नोवेयर, शशि धर, मिच, आदि सहयोगी चरित्र भी शामिल होंगे।


शिफ्टर के खिलाफ किशोर टोनी टोरेटो 
पहली एनीमेशन फिल्म में किशोर टोनी टोरेटो, अपने कजिन डॉमिनिक के नक़्शे कदम पर चलते हुए अपने दोस्तों के साथ स्ट्रीट रेसिंग में हिस्सा लिया करता है। उन्हें कुख्यात इरादों वाले संगठन शिफ्टर के खिलाफ सरकारी एजेंसी द्वारा भर्ती कर लिया जाता है।


भारतीय करैक्टर शशि धर 
फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फिल्मों को भारत में काफी पसंद किया गया है। इस फ्रैंचाइज़ी की सातवीं फिल्म फ्यूरियस ७ में बॉलीवुड अभिनेता अली फज़ल को भी छोटी भूमिका में लिया गया था।एनिमेटेड सीरीज का एक करैक्टर शशि धर भारतीय ही है। इस करैक्टर को भारतीय मूल के अमेरिकी एक्टर मनीष दयाल उर्फ़ मनीष पटेल ने आवाज़ दी है। नेटफ्लिक्स के भारतीय दर्शकों के लिए यह करैक्टर बड़ा आकर्षण बन सकता है।  



Saturday 16 November 2019

अब Netflix पर Bhangra Paa Le


जिन फिल्मों को, खुद उनके निर्माता हलकी बनी समझते हैं या स्टार कास्ट के कारण थिएटर रिलीज़ में कठिनाई होती है तो ऐसी फिल्मों को ओटीटी पर स्ट्रीम करने का चलन बढ़ गया है। छिछोरे जैसी सफल फिल्म देने वाले सुशांत सिंह राजपूत की एक्शन फिल्म ड्राइव को थिएटर के साथ नेटफिल्क्स पर भी स्ट्रीम किया गया था।

अब निर्माता रोनी स्क्रूवाला की एक फिल्म भंगड़ा पा ले की रिलीज़ की तारीख़ १ नवंबर यकायक रद्द कर दी गई। इसके साथ ही यह भी ऐलान हुआ कि अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। रोनी के आरएसवीपी बैनर के लिहाज़ से यह फिल्म के लिए बड़ा झटका था।  क्योंकि, आरएसवीपी बैनर ने इस साल उरी द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी बड़ी सफल फिल्म से शुरुआत की थी।  उनकी दो फिल्मों मर्द को दर्द नहीं होता और स्काई इज पिंक की काफी प्रशंसा हुई थी। लेकिन, सोन चिड़िया, मर्द को दर्द नहीं होता और स्काई इज पिंक की बॉक्स ऑफिस पर असफलता इस बैनर के लिए बड़ा झटका थी।

लेकिन, भंगड़ा पा ले का थिएटर में रिलीज़ होने के बजाय नेटफिल्क्स पर स्ट्रीम होना इस फिल्म से जुड़े लोगों के लिए निराशाजनक है। इस पंजाबी डांस फिल्म का निर्देशन नवोदित स्नेहा तौरानी ने किया है। फिल्म से सनी कौशल और रुखसार ढिल्लों का करियर भी जुड़ा हुआ है।  फिल्म की निर्देशक स्नेहा, टिप्स के रमेश तौरानी की बेटी है।  सनी कौशल के बड़े भाई विक्की कौशल ने रोनी स्क्रूवाला के लिए उरी द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी बड़ी हिट फिल्म दी है। रुखसार ढिल्लों दक्षिण की फिल्मों का चर्चित नाम है। यह रुखसार की पहली हिंदी फिल्म है। स्वाभाविक है इन सभी का निराश होना।


बताते हैं कि भंगड़ा पा ले ५ करोड़ के बेहद मामूली बजट से बनाई गई थी।  लेकिन, फिल्म के निर्माता अब इस फिल्म की पब्लिसिटी और प्रिंट में पैसा नहीं खर्च करना चाहते थे। क्या इसका कारण नवंबर और दिसंबर में बड़ी फिल्मों के अलावा छोटे और मझोले बजट की फिल्मों की भरमार होना है ? क्योंकि, ज़्यादा फिल्मों की रिलीज़ होने से भंगड़ा पा ले को अपेक्षित स्क्रीन नहीं मिल पा रहे थे। परन्तु, आरएसवीपी बैनर का भंगड़ा पा ले को थिएटर में न रिलीज़ करना द स्काई इज पिंक की असफलता थी, जो प्रियंका चोपड़ा के बावजूद दर्शक नहीं खींच सकी थी।

Sunday 6 October 2019

अब Netflix की ओरिजिनल फिल्म Drive?



पिछले बीस महीनों से सिनेमाघरों में रिलीज़ होने की राह देख रही सुशांत सिंह राजपूत और जैक्वालिन फर्नॅंडेज़ की एक्शन फिल्म ड्राइव, अब नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फिल्म के तौर पर प्रसारित होगी। एक समय, तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित फिल्म ड्राइव को, करण जौहर द्वारा डिब्बाबंद कर दिए जाने के खबरें थी। इस फिल्म की रिलीज़ की तारीखें पिछले एक सालों से तय हो कर बदल रही थी । इस फिल्म को २ मार्च २०१८ को रिलीज़ होना था। लेकिन इसके बाद से फिल्म की रिलीज़ लगातार टलती चली गई। इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत की डाकू फिल्म सोनचिड़िया फ्लॉप हुई तो छिछोरे हिट हो गई। अब उनकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दिल बेचारा २९ नवम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है। लेकिन, ड्राइव की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान नहीं किया गया था। अब नेटफ्लिक्स की प्रेस रिलीज़ के बाद, डकैती- एक्शन फिल्म ड्राइव नेटफ्लिक्स के पूरे विश्व के विभिन्न प्लेटफार्म पर नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म की तरह स्ट्रीम होगी। इसे धर्मा प्रोडक्शंस और नेटफ्लिक्स के सहकार की शुरुआत भी कही जा रही है। फिल्म ड्राइव में, बोमन इरानी, पंकज त्रिपाठी, विभा छिब्बर, सपना पब्बी और विक्रमजीत विर्क की भूमिकाये भी बेहद ख़ास हैं। इस फिल्म का निर्माण ४५ करोड़ के बजट से किया गया था। यह फिल्म, धर्मा प्रोडक्शंस की ड्राइव सीरीज की पहली फिल्म बताई जा रही थी। जिस पर धर्मा प्रोडक्शंस २५० करोड़ खर्च करने जा रही थी। क्या नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फिल्म बन जाने के बाद भी ड्राइव सीरीज में फिल्मों का निर्माण होगा ?


Thursday 26 September 2019

कल से Netflix पर Bard of Blood


नेटफ्लिक्स (Netflix) के भारतीय दर्शकों को कल (२७ सितम्बर) से, इस माध्यम पर नेटफ्लिक्स इंडिया और शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज की सहकार सीरीज बार्ड ऑफ़ ब्लड स्ट्रीम होती नज़र आएगी।

भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों पर इस स्पाई थ्रिलर सीरीज में, कभी सीरियल किसर के तौर पर मशहूर अभिनेता इमरान हाश्मी भारतीय एजेंट की धुंआधार एक्शन वाली भूमिका कर रहे हैं। सीरीज में उनका साथ प्रमुख रूप से शोभिता धुलिपला और विनीत कुमार सिंह देंगे।

नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज के निर्माण के लिए शाहरुख़ खान की कंपनी को ५० करोड़ दिए हैं। खुद शाहरुख खान का भी यह महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है। वह नेटफ्लिक्स के लिए फिल्मों और सीरीज का निर्माण सक्रिय रूप से करेंगे। नेटफ्लिक्स के लिए एक प्रोजेक्ट में शाहरुख़ खान के भी अभिनय करने की खबर है।


नेटफ्लिक्स को सेक्रेड गेम्स २ के लिए समीक्षकों और दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी। इस लिहाज़ से बार्ड ऑफ़ ब्लड, नेटफ्लिक्स इंडिया के लिए ख़ास है। इसे ही ध्यान में रख कर, बार्ड ऑफ़ ब्लड में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एक्शन और भागमभाग के दृश्य रखे गए हैं।

इस series की तमाम शूटिंग लदाख, राजस्थान और दिल्ली के अलावा दूसरे कई राज्यों में की गई है। इन्ही स्थानों पर बलोचिस्तान और अफगानिस्तान के सेट्स लगाए गए हैं और प्रतिकृतियाँ बनाई गई हैं।

इस सीरीज के शाहरुख़ खान और नेटफ्लिक्स के लिए महत्व का अंदाजा इस तथ्य से भी लगाया जा सकता है कि शाहरुख़ खान ने बार्ड ऑफ़ ब्लड के प्रमोशन की शुरुआत इमरान हाश्मी के साथ खुद की थी। 

Thursday 22 August 2019

Shahrukh Khan की Netflix के लिए सीरीज Bard of Blood का ट्रेलर

Priyanka Chopra in Netflix net



Priyanka Chopra Jonas has joined the Netflix action fantasy feature We Can Be Heroes, written, directed and produced by Robert Rodriguez. Logline: When alien invaders kidnap Earth’s superheroes, their children must team up and learn to work together if they want to save their parents and the world.

Up next, Chopra Jonas will appear in The Sky Is Pink, based on the motivational speaker Aisha Chaudhary, which will premiere at The Toronto International Film Festival in September. The “Gala Presentation” film, which she additionally co-produced is the only official selection from Asia at the festival this year.

On the film side, she will also produce and star in an untitled wedding comedy set in India, co-produced by Mindy Kaling and Dan Goor for Universal.

Most recently, Chopra Jonas appeared in the romantic comedy Isn’t It Romantic opposite Rebel Wilson, Liam Hemsworth and Adam DeVine.

Additionally, she starred in the family drama A Kid Like Jake with Claire Danes, Jim Parsons and Octavia Spencer.
Under her Purple Pebble Pictures banner, Chopra Jonas has produced several acclaimed features including Paani, Ventilator, Pahuna: The Little Visitors and Firebrand, the latter released earlier this year on Netflix.

In television, Chopra Jonas is widely known for her starring role as ‘Alex Parrish’ on the hit ABC drama Quantico for three seasons.

She is represented by UTA, Managed by Anjula Acharia and represented by Grubman Shire.

Monday 15 July 2019

अब डरायेंगे Shahrukh Khan !



जब हैरी मेट सजल और जीरो की बुरी असफलता के बाद, शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) फिल्मों से उचाट हैं। उनकी किसी नई फिल्म का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है।

लेकिन, वह एक के बाद एक, डिजिटल प्लेटफार्म (Digital Platform) के लिए कार्यक्रमों का ऐलान करते जा रहे हैं। Netflix के लिए उनकी कंपनी Red Chillies Entertainment, सीरीज और फ़िल्में बनाने की प्रक्रिया में हैं।

इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) की एजेंट भूमिका वाली वेब सीरीज बार्ड ऑफ़ ब्लड (Bard Of Blood) के बाद, शाहरुख़ खान, बॉबी देओल (Bobby Deol) को लेकर एक फिल्म क्लास ऑफ़ ८३ (Class of 83) का ऐलान भी कर चुके हैं । यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर प्रवाहित होगी।

यह भी खबर थी कि वह किसी एक्शन थ्रिलर फिल्म में भी काम कर सकते हैं।

अब, शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने एक हॉरर सीरीज का ऐलान किया है। बेताल टाइटल वाली यह हॉरर सीरीज नेटफ्लिक्स के लिए बनाई जायेगी। इस सीरीज का निर्देशन पैट्रिक ग्राहम तथा सह निर्देशन निखिल महाजन करेंगे। पैट्रिक की नेटफ्लिक्स के लिए हॉरर सीरीज घौल को काफी प्रशंसा मिल चुकी है। इस सीरीज में राधिका आप्टे केंद्रीय भूमिका मे थी।

हॉरर सीरीज बेताल मे विनीत कुमार सिंह और आहना कुमरा मुख्य रूप से डरायेंगे।

जब हैरी मेट सजल की असफलता के बाद, शाहरुख़ खान ने एक हॉरर फिल्म बनाने की मंशा जताई थी। लेकिन, उनकी यह मंशा, कागज़ पर नहीं उतर सकी। संभव है कि अब नेटफ्लिक्स के लिए उनकी हॉरर सीरीज बेताल इस मंशा को पूरी कर रही हो।