पिछले साल, ९२वे ऑस्कर पुरस्कारों में,
भारत की प्रविष्टि के तौर पर भेजी गई भारत के रैपर की ज़िन्दगी पर फिल्म
गली बॉयज के बाद, एक फिल्म बैले डांसरों पर बनाई जा रही है।
यह फिल्म भी भारत के बैले डांसरों की रियल लाइफ पर है। दो बैले डांसर आसिफ और निशु,
कामगार परिवार के बच्चे हैं। लेकिन, वह मिटटी-
गारा ढोते हुए, ज़िन्दगी गुजारने के बजाय कुछ बड़ा करना चाहते
हैं। इसके लिए वह बैले डांस के क्षेत्र में उतरते हैं। उन्हें अपना लक्ष्य पाने के
लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। उनका यह लक्ष्य उस समय करीब लगाने लगता है,
जब उन्हें एक अंतर्राष्ट्रीय बैले ट्रेनर
से प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौक़ा मिलता है। इसके बावजूद,
उन्हें अपना लक्ष्य पाने के लिए तमाम कठिनाइयों से जूझना पड़ता है।
निर्देशक सूनी तारपोरवाला की फिल्म यह बैले में मुंबई के इन दो बैले डांसरों के
संघर्ष का चित्रण हुआ है। नेटफ्लिक्स ओरिजिनल की यह फिल्म,
सूनी की २०१७ की इसी टाइटल वाली
डॉक्यूमेंट्री पर आधारित है। यह बैले में, आसिफ और
निशु की भूमिका नए चेहरों अचिन्त्य बोस और मनीष चुहान तथा ट्रेनर की भूमिका अ रूम
विथ अ व्यू के जूलियन सेंड्स ने की है। यह बैले की कोरियोग्राफी श्यामक डावर,
सिंडी क्लैस और विट्ठल पाटिल ने की है।
फिल्म के निर्माता आदित्य रॉय कपूर के लिए यह बैले की कहानी लिखने वाले
सूनी तारपोरवाला ने मीरा नायर की ऑस्कर पुरस्कार नामांकित फिल्म सलाम बॉम्बे के
अलावा मिसिसिपी मसाला और द नेमसेक की कहानियां भी लिखी है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 4 March 2020
बैले डांसरों पर Netflix की फिल्म Yeh Ballet
Labels:
Netflix,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment