Showing posts with label Ranbir Kapor. Show all posts
Showing posts with label Ranbir Kapor. Show all posts

Tuesday 19 February 2019

क्या सब कुछ गुडी गुडी नहीं है अलिया और रणबीर के बीच ?


इस साल, हिंदी फिल्म दर्शक अलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की खबर सुनने को बेताब हैं । जिस प्रकार से, पिछले साल, बॉलीवुड की तमाम बड़ी अभिनेत्रियों ने, शादी रचाई, उसके बाद अलिया भट्ट ही शादी की फोटो देखने को बेताब दर्शकों के निशाने पर है ।

ऐसे लोगों के लिए यह खबर बुरी हो सकती हैं कि अलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बीच सब कुछ गुडी गुडी नहीं चल रहा ।


यह खबर इस लिए बनी कि कथित रूप से यह युवा जोड़ा अपनी कार में बैठा किसी गरमगरम बहस में मशगूल था । यह बहस, कम से कम, सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमले को लेकर तो नहीं हो सकती थी ।

अलिया भट्ट की नई फिल्म गली बॉय पिछले दिनों ही रिलीज़ हुई है । इस फिल्म में अलिया भट्ट ने रणवीर सिंह के कई चुम्बन लिए हैं । दिलचस्प तथ्य यह है कि यह चुम्बन काफी समर्पित किस्म के हैं ।


आम तौर पर, अलिया भट्ट अपनी लगभग हर फिल्म में इसी प्रकार के चुम्बन देती रहती हैं । लेकिन, अलिया भट्ट के रिलेशन में डूबे रणबीर कपूर को यह चुम्बन नागवार गुजरे हैं ।

दिलचस्प तथ्य यह है कि इस घटना से अलिया के प्रशंसक रणबीर को उनके लिए उपयुक्त नहीं मान रहे । जबकि रणबीर कपूर के जानने वाले कहते हैं कि ऐसे झगड़े चलते रहते हैं । दोनों समझदार है। और शादी में अभी टाइम है ।  



समाज पर व्यंग्य करेगी डिनो मोरिया की फिल्म- क्लिक करें 

Saturday 9 February 2019

रणवीर के साथ नहीं, रणबीर के साथ दीपिका



सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन यह सच है कि दीपिका पादुकोण ने रणवीर को न और रणबीर के साथ हाँ कह दी है।

पिछले साल नवम्बर में शादी के बाद, हनीमून मना कर, देश वापस लौटी दीपिका पादुकोण के सामने, निर्देशक कबीर खान, फिल्म ’८३ में रणवीर सिंह की पत्नी की भूमिका का प्रस्ताव लेकर गए थे। दीपिका पादुकोण ने बिना किसी हिचक के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

लेकिन, जब दीपिका को रणबीर कपूर के साथ फिल्म करने का मौका मिला तो दीपिका ने इसे तत्काल मंज़ूर कर लिया। क्या पुराना रोमांस अंगड़ाई ले रहा था ?


दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की जोड़ी ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन काफी चर्चित रही है। इन दोनों ने फिल्म बचना ऐ हसीनों, ये जवानी है दीवानी और तमाशा में रोमांस किया था। वास्तविक ज़िन्दगी में तो इन दोनों का रोमांस दीपिका पादुकोण के गर्दन पर टैटू और शादी की खबरों तक जा पहुंचा था। बाद में यह सम्बन्ध टूट गए।

परन्तु इसमे कोई शक नहीं कि इन दोनों के पेशेवर सम्बन्ध बिलकुल बने हुए हैं। इसका प्रमाण है इन दोनों द्वारा की जाने वाली एक फिल्म। लेकिन, यह पूरी लम्बाई की फीचर फिल्म नहीं होगी, बल्कि एक ब्रांड के लिए शूट की जायेगी।

रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र इस साल रिलीज़ होगी। जबकि, दीपिका पादुकोण, इस समय लक्ष्मी अगरवाल की भूमिका कर रही है, जिस पर तेज़ाब फेंक कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया था। 


कृष्णा अभिषेक और मुग्धा गोडसे के साथ शर्मा जी की लग गई  - क्लिक करें 

Monday 21 January 2019

संजू के बाद संजू के साथ रणबीर कपूर



संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू से संजय दत्त तो हिट नहीं हो सके, क्योंकि इस फिल्म के बाद रिलीज़ उनकी फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स को २ करोड़ की ओपनिंग लेने के लाले पड़ गए।

लेकिनसंजय दत्त को रील में उतारने वाले संजू यानि रणबीर कपूर के करियर को तेज़ रफ़्तार दे दी । अब रणबीर कपूर के पास फिल्मों की कमी नहीं ।

उनकी एक महँगी फिल्म ब्रह्मास्त्र इसी साल रिलीज़ होगी । उन्होंने लव रंजन की एक अनटाइटल फिल्म, अजय देवगन के साथ साइन कर रखी है । इस सब में ख़ास है शमशेरा ।

यह फिल्म कई तरह से ख़ास है । पहला यह कि यह रणबीर कपूर के करियर की पहली एक्शन फिल्म होगी । दूसरा इस फिल्म में वह पहली बार डाकू किरदार कर रहे होंगे । रणबीर कपूर, यशराज फिल्मस के साथ कोई १० साल बाद फिल्म कर रहे हैं ।


सबसे बड़ी खासियत यह है कि फिल्म में रियल संजू बाबा यानि संजय दत्त भी रणबीर कपूर के किरदार से दुश्मनी निबाह रहे हैं । शमशेरा में संजय दत्त की भूमिका भी एक डाकू की है । लेकिन, यह डाकू काफी क्रूर और रक्तपात करने वाला है । फिल्म में रणबीर कपूर और संजय दत्त टकराव बड़ा खूनी होगा ।

फिल्म शमशेरा का निर्देशन करण मल्होत्रा कर रहे हैं । करण मल्होत्रा की फिल्म अग्निपथ में संजय दत्त का किरदार हृथिक रोशन के खिलाफ था । अग्निपथ के लिए संजय दत्त पहली बार गंजे हुए थे ।

शमशेरा में रणबीर कपूर की नायिका वाणी कपूर हैं । रणबीर कपूर के किरदार में बड़े बदलाव में वाणी कपूर की भूमिका अहम् दिखाई जायेगी ।

शमशेरा की शूटिंग इस साल के मध्य से शुरू हो जायेगी तथा यह फिल्म २०२० में रिलीज़ होगी । 

तुम ऐसी क्यों हो - फिल्म हम चार -क्लिक करें 

Saturday 15 December 2018

फिल्मों में एक तरफा प्रेम करने वाले रणबीर कपूर !



क्या इसे इत्तफाक कहा जाएगा ? रॉकस्टार, अजब प्रेम गजब कहानी और बर्फी में एक तरफा प्रेम करने वाले किरदार करने वाले अभिनेता रणबीर कपूर के दादा राजकपूर ने भी काफी एकतरफा प्रेम करने वाले नायक की भूमिका की थी ।


राजकपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर का जोकर राजू तीन तीन प्रेम करता है, लेकिन एक तरफा । महबूब खान की फिल्म अंदाज़ में, राजकपूर नर्गिस के मंगेतर बने थे, जबकि दिलीप कुमार नर्गिस से एकतरफा प्रेम करते थे । परन्तु, इसके ठीक उलट, फिल्म संगम में राजकपूर का किरदार सुंदर वैजयंतीमाला के किरदार राधा से एक तरफा प्रेम करता है । जबकि वैजयंतीमाला राजेंद्र कुमार के सुंदर से प्रेम करती है ।


संगम में, राजकपूर राधा को पा लेते हैं । मगर, उनके पोते रणबीर कपूर, अजब प्रेम की गज़ब कहानी में जेनिफ़र (कैटरीना कैफ) और बर्फी में श्रुति (इलेअना डिक्रुज़) से एकतरफा प्रेम करते रह जाते हैं, तो रॉकस्टार में वह प्रेम करने के बावजूद हीर और शीना को खो बैठते हैं ।

उनके किरदार के रोमांस का कुछ ऐसा ही हाल फिल्म बचना ऐ हसीनो और ऐ दिल है मुश्किल में भी हुआ था ।


शहीर शैख़ और पूजा चोपड़ा का म्यूजिक वीडियो सौ फ़िक्र - क्लिक करें 

Saturday 1 December 2018

रणबीर कपूर की पहली एक्शन फिल्म शमशेरा शुरू


अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और किआरा अडवाणी की फिल्म गुड न्यूज़ और अर्जुन कपूर और कृति सैनन की ऐतिहासिक फिल्म पानीपत के बाद, रणबीर कपूर और संजय दत्त की खालिस एक्शन फिल्म शमशेरा की शूटिंग, आज से शुरू हो गई।


पूजा से हुई शुरुआत
रणबीर कपूर ने, फ़न्तासी ट्राइलॉजी फिल्म ब्रह्मास्त्र का पहला हिस्सा शूट करने के बाद, बिना समय गँवाए इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। यशराज फिल्मस की फिल्म शमशेरा, रणबीर कपूर को उनकी अब तक की इमेज से बिलकुल अलग इमेज में पेश करेगी। इस शूटिंग की शुरू होने का संकेत यशराज स्टूडियो में हुई पूजा से मिलता है। इस पूजा में फिल्म की पूरी कास्ट शामिल हुई।


संजय दत्त शामिल नहीं
सिर्फ संजय दत्त ही इस पूजा में शामिल नहीं हो सके थे, क्योंकि वह पानीपत की हो रही शूटिंग में व्यस्त थे। फिल्म की शूटिंग फिलहाल मुंबई में ही हो रही है। करण मल्होत्रा निर्देशित फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर पहली बार वाणी कपूर के साथ जोड़ी बना रहे हैं। रणबीर कपूर ने संजय दत्त बायोपिक संजू में संजय दत्त का रील किरदार किया था।  वह फिल्म पीके में कैमिया कर रहे थे। लेकिन, इन दोनों एक्टरों का कभी किसी फिल्म में आमना-सामना नहीं हुआ।


शमशेरा में रणबीर के धुर विरोधी संजय
लेकिन, शमशेरा में, संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर के शमशेरा का धुर विरोधी होगा। इस फिल्म की कहानी उत्तर भारत के किसी क्षेत्र की है।  फिल्म की कहानी डाकू आधारित बताई जा रही है। फिल्म के टीज़र में, रणबीर कपूर एक डकैत के अवतार में दिखाई भी दिए थे। फिल्म की टैग लाइन करम से डकैत धरम से आज़ाद है।  इस टैग लाइन से कहानी का अंदाज़ा अच्छी तरह से लगाया जा सकता है।


यशराज के साथ रणबीर की तीसरी फिल्म
यशराज फिल्मस के साथ रणबीर कपूर की बचाना ऐ हसीनो और राकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ़ द ईयर के बाद तीसरी फिल्म है। करण मल्होत्रा, पहली बार यशराज फिल्म्स के लिए किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।  उन्होंने दो फ़िल्में अग्निपथ और ब्रदर्स, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के लिए बनाई हैं।


२०१९ में शूटिंग पूरी २०२० में रिलीज़
करण मल्होत्रा, अपनी फिल्म की शूटिंग २०१९ के मध्य तक पूरी कर लेंगे।  मगर, फिल्म ३० जुलाई २०२० को ही रिलीज़ हो पाएगी।  इसका कारण फिल्म में भरपूर वीएफएक्स प्रभाव का इस्तेमाल करना हो सकता है। 

हिंदी फिल्म पुष्कर लॉज का ट्रेलर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 13 November 2018

ब्रह्मास्त्र की बदली तारिख, होगा जॉन- अक्षय टकराव !

 

क्या यह ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की असफलता का असर है ? अगले साल की फिल्मों की रिलीज़ में फेर बदल कर दिया गया है।  करण जौहर ने, अपनी विज्ञान फंतासी ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी की पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ की रिलीज़ की तारिख बदल दी है।  वहीँ, अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म मिशन मंगल की रिलीज़ की तारिख तय कर दी है। 

अब १३ महीने बाद पहली ब्रह्मास्त्र
करण जौहर ने ट्वीट कर और प्रेस रिलीज़ के ज़रिये ब्रह्मास्त्र की नई तारिख का ऐलान कर दिया है।  रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की नई जोड़ी के साथ मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन की फिल्म ब्रह्मास्त्र पहले १५ अगस्त को रिलीज़ होनी थी।  लेकिन, अब यह फिल्म, आज से १३ महीने बाद, क्रिसमस २०१९ वीकेंड पर रिलीज़ होगी।  इस फिल्म का निर्देशन अयान मुख़र्जी ने किया है।  अयान मुख़र्जी ने  रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ये जवानी है दीवानी का निर्देशन भी किया था। 


करण जौहर ने दी अक्षय कुमार को गुड न्यूज़
ऐसा लगता है कि करण जौहर ने अपने गुड न्यूज़ हीरो अक्षय कुमार को यह गुड न्यूज़ दे दी थी कि वह अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ की रिलीज़ स्वतंत्रता दिवस वीकेंड  के बजाय क्रिसमस वीकेंड पर करेंगे।  क्योंकि, जैसे ही करण जौहर का ऐलान प्रकाशित हुआ, अक्षय कुमार ने अपनी कुछ दिनों पहले ऐलान फिल्म मिशन मंगल की रिलीज़ की तारिख का ऐलान कर दिया।  अक्षय कुमार की यह फिल्म १५ अगस्त को रिलीज़ होगी।

फिर टकराएंगे जॉन अब्राहम से अक्षय कुमार
इस ऐलान के साथ ही अक्षय कुमार ने जॉन अब्राहम के साथ दूसरे टकराव का रास्ता अपना लिया है।  क्योंकि, जॉन अब्राहम की रियल लाइफ एनकाउंटर पर फिल्म बाटला हाउस १५ अगस्त २०१९ को रिलीज़ हो रही है।  पहले, बाटला हाउस से ब्रह्मास्त्र पार्ट १ टकरा रही थी।  लेकिन, अब अक्षय कुमार ने जॉन अब्राहम को चुनौती दे दी है। ऐसा लगतार दूसरी बार होगा, जब जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार अपनी फिल्मों से टकराएंगे।  इस साल भी, अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म गोल्ड को जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते के सामने ला दिया था।  अक्षय कुमार को उम्मीद थी कि जॉन अब्राहम सुरक्षात्मक रवैया अपनाएंगे और सत्यमेव जयते की तारिख बदल देंगे।  लेकिन, जॉन ने ऐसा नहीं किया।  दोनों फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ हुई।  इस टकराव में जॉन अब्राहम फायदे में रहे। 


अब भी टकरा रहा ब्रह्मास्त्र
हालाँकि, करण जौहर ने ब्रह्मास्त्र की तारिख बदली है और  अक्षय-जॉन टकराव हो रहा है।  लेकिन, टकराव ब्रह्मास्त्र  का भी हो रहा है।  अभी तक की सूचनाओं के अनुसार ब्रह्मास्त्र को जिस तारिख में रिलीज़ करने का ऐलान किया गया है, उसी तारिख को सलमान खान की फिल्म किक २ भी लगी हुई है।  हालाँकि, अभी सलमान खान की इस फिल्म की शूटिंग शुरू भी नहीं हुई है।  सलमान खान खुद भी नहीं चाहेंगे कि कोई टकराव हो। इसलिये, संभव है कि किक २ किसी दूसरी तारिख में रिलीज़ हो। 

डिटेक्टिव पिकाचु का ट्रेलर रिलीज़- क्लिक करें 

Sunday 14 October 2018

क्या बनेगी रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ?


क्या रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी वाली चौथी फिल्म बनेगी ? यह सवाल अब पूछा जाने लगा है।

कुछ समय पहले, जब निर्माता- निर्देशक लव रंजन ने, रणबीर कपूर के साथ दीपिका पादुकोण को लेकर फिल्म बनाने का ऐलान किया था, तब काफी उत्साह का माहौल था। क्योंकि, रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने एक साथ तीन फ़िल्में की हैं।  इनमे से, बचना ऐ हसीनों और ये जवानी है दीवानी सुपर  हिट हुई थी। इसीलिए, तमाशा के फ्लॉप होने के बावजूद इस जोड़ी की सफलता पर किसी को संदेह नहीं था ।

स्वाभाविक है कि लव रंजन  के ऐलान के बाद फिल्म में दर्शकों की दिलचस्पी देखने को मिलती। 

हालाँकि, इस अनाम फिल्म के लिए, सबसे पहले रणबीर कपूर और अजय देवगन की जोड़ी का ही ऐलान किया गया था। बाद में फिल्म में तब्बू भी शामिल हुई।

अब ऐसा लगता है कि रणबीर कपूर और अजय देवगन के साथ दीपिका पादुकोण और तब्बू को लिए जाने के बावजूद फिल्म बन नहीं सकेगी।

ऐसा सोचने का कारण भी है। इस समय बॉलीवुड में चालू मीटू माहौल का शिकार लव रंजन भी हो गए हैं।

उन पर एक अभिनेत्री बनने की इच्छुक लड़की ने आरोप लगाया है कि लव रंजन ने मुझसे हस्त मैथुन कर सकने पर सवाल किये थे और दबोचने की कोशिश  की थी।

हालाँकि, लव रंजन ने उस लड़की के आरोपों का खंडन कर दिया है।

लेकिन, जिस प्रकार से, मीटू की आंच ने नाना पाटेकर और साजिद खान को झुलसाया है, उससे लगता नहीं कि दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर जल्द ही किसी फिल्मे में जोड़ीदार बने  नज़र आएंगे।  

Saturday 28 July 2018

जिस संजय दत्त पर सुपरहिट हुई थी संजू, फ्लॉप हो गई उसकी फिल्म !

गैंगस्टर के साथ नहीं फबती बीवी ! 
जब, २९ जून २०१८ को फिल्म संजू रिलीज़ होने जा रही थी, उस समय ट्रेड पंडितों का अनुमान था कि फिल्म का पहला दिन, २१.५० करोड़ का होगा। लेकिन, तमाम अनुमानों को झुटलाते हुए, संजू ने ३४ करोड़ की ओपनिंग ली।

यह प्रचारित किया गया कि संजू को ऎसी बढ़िया पब्लिसिटी संजय दत्त के कारण मिली है, जिन पर संजू बनाई गई थी। यानि, संजू का इतना बढ़िया कलेक्शन संजय दत्त के आकर्षण की बदौलत था।

इसीलिए, जब संजय दत्त की मुख्य भूमिका वाली फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ रिलीज़ होने वाली थी, तमाम निगाहें फिल्म के पहले दिन के कारोबार पर थी कि संजू के करैक्टर के रियल एक्टर द्वारा अभिनीत फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ कैसी ओपनिंग लेती है।

हालाँकि, ट्रेड पंडित जानते थे कि संजू और साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ में जमीन आसमान का अंतर है। इसलिए, उन्हें किसी ज़्यादा कलेक्शन की उम्मीद तो बिलकुल भी नहीं थी। लेकिन, यह उम्मीद थी कि फिल्म ३ करोड़ की रेंज में कारोबार करेगी।

जहाँ, संजू ने ट्रेड पंडितों के २१.५० करोड़ के अनुमानों को झुठलाते हुए ३४ करोड़ का कारोबार किया था, वहीँ संजय दत्त की फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ ने भी ट्रेड पंडितों के तमाम अनुमानों को गलत ठहरा दिया। इस फिल्म ने, संजू के २१.५० करोड़ के अनुमान से बीस करोड़ कम यानि सिर्फ १.५० करोड़ का कारोबार किया। यह कारोबार ट्रेड पंडितों के अनुमान का आधा था। 


इससे एक बात तो साबित हो गई कि संजू का आकर्षण संजय दत्त की जीवनी पर होना नहीं था ।  
संजू का आकर्षण रणबीर कपूर थे। वह कुछ इस तरह अपने करैक्टर में घुस गए थे कि एक्टर रणबीर कपूर लग ही नहीं रहे थे।

उनका यह कारनामा फिल्म ट्रेलर में भी नज़र आया था।

लोगों में रणबीर कपूर को देखने की ज़बरदस्त उत्सुकता पैदा हो गई थी।

इसी का नतीजा था कि फिल्म ने पहले दिन ३४ करोड़ का बम फोड़ डाला।

फिल्म में रणबीर कपूर के बेमिसाल अभिनय, फिल्म की हास्य से भरपूर परिस्थितियों, विक्की कौशल और कुछ इमोशनल ट्रैक ने फिल्म को दर्शकों की प्रशंसा दिला दी। फिल्म की हाइप बन गई और फिल्म आसान से ३०० करोड़ क्लब में पहुँच गई।

इससे एक बात तो साबित हो गई कि अब संजय दत्त का समय नहीं रहा। उन्हें दरकार है, बढ़िया और चुस्त स्क्रिप्ट तथा कल्पनाशील निर्देशक की।

ऎसी कल्पनाशीलता और स्क्रिप्ट राजकुमार हिरानी दे सकते हैं, लेकिन तिग्मांशु धुलिया नहीं।

यही कारण हैं कि राजकुमार हिरानी की फिल्म में मुन्नाभाई बन कर संजय दत्त हिट हो जाते हैं, लेकिन तिग्मांशु धुलिया की फिल्म में अपना पसंदीदा गैंगस्टर किरदार करने के बावजूद संजय दत्त फ्लॉप हो जाते हैं।  


बागी २ अभिनेत्री दिशा पाटनी भारत की राधा ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 22 July 2018

अब मुन्नाभाई के सर्किट बनेंगे रणबीर कपूर ?

अभिनेता अरशद वारसी को दूसरा ज़ोर का झटका पूरे ज़ोर से लगा है।  उनके हाथ से मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी फिल्म भी निकल गई है।  इसके पहले वह, अक्षय कुमार को, अपनी २०१३ की हिट फिल्म जॉली एलएलबी की सीक्वल फिल्म जॉली एलएलबी २ को खो चुके थे।  उस समय, अरशद वारसी ने अपना गुस्सा भी व्यक्त किया था।  लेकिन, मुन्नाभाई ३ का उनके हाथ से निकल जाना सचमुच बड़ा झटका है। वह मुन्नाभाई सीरीज की दो फिल्मों मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई में मुन्नाभाई (संजय दत्त) के टपोरी दोस्त सर्किट की भूमिका कर चुके थे। कई सालों से उम्मीद थी कि मुन्नाभाई ३ बनेगी। मगर, अब जबकि इस फिल्म के निर्माण की तैयारियां की जा रही हैं तो पता चला है कि संजू में मुन्नाभाई  एक्टर संजय दत्त का रील लाइफ किरदार करने वाले रणबीर कपूर मुन्नाभाई ३ के सर्किट होंगे।  इस बारे में, फिल्मफेयर डॉट कॉम ने यह जानकारी  देते हुए बताया है कि राजकुमारी हिरानी रणबीर कपूर की प्रतिभा पर मुग्ध हो गए हैं।  वह जब भी मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी बनाएंगे तो उसके मुन्नाभाई संजय दत्त के साथ सर्किट रणबीर कपूर ही होंगे।  यानि रियल और रील लाइफ संजू एक साथ आएंगे। यहाँ सवाल यही है कि क्या रणबीर कपूर, संजू के बाद, संजय दत्त के साथ सह भूमिका में आना चाहेंगे ! जहाँ तक, रणबीर कपूर की व्यस्तता का सवाल है, वह काफी व्यस्त हैं।  वह इस समय ब्रह्मास्त्र की पहली कड़ी की शूटिंग कर रहे हैं।  वह यशराज फिल्म्स की फिल्म शमशेर की शूटिंग भी करेंगे। वह, लव रंजन की अनाम फिल्म में अजय देवगन के साथ हैं।  

रिलीज़ हुए हॉलीवुड की चार फिल्मों  के ट्रेलर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 18 July 2018

सलमान खान पिछड़े संजय दत्त बने नंबर वन

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के लोकप्रियता के चार्ट पर संजय दत्त सबसे लोकप्रिय अभिनेता बन गये हैं। संजय दत्त को यह लोकप्रियता उनके जीवन पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म संजू की वजह से मिली हैं।

भारतीय सिनेमा के इतिहास में, किसी फिल्म में अभिनय न करने के बावजूद उस फिल्म की वजह से लोकप्रियता के शिखर पर पहूँचने वाले संजय दत्त एकमात्र अभिनेता बन गये हैं। 

संजय दत्त की बायोपिक संजू ने बॉक्स ऑफिस पर ३०० करोड की कमाई की। यही सक्सेस का जादू चल गया, और संजय दत्त लोकप्रियता के चार्ट पर ६१ अंकों के साथ सबसे लोकप्रिय अभिनेता बन गयें।

फिल्म संजू की सफलता का फायदा संजय दत्त और रणबीर कपूर दोनों को हुआ। रणबीर कपूर भी लोकप्रियता में ४४ अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुँच गयें हैं। रणबीर ने लोकप्रियता में अक्षय कुमार और बिग बी को पीछे छोडा हैं। 

स्कोर ट्रेंड्स के सह संस्थापक अश्वनी कौल कहते हैं, “फिल्म संजू के प्रमोशन के वक्त संजय दत्त के बारे में न्यूज प्रिंट, और डिजीटल दूनिया में काफी लिखा गया। सोशल मीडिया में भी काफी चर्चा हुई। संजय दत्त की लोकप्रियता उनके बायोपिक को मिली सफलता से तो इतनी बढी है कि पिछले कई हफ्तों से लोकप्रियता के शिखर पर रहें सलमान खान को भी उन्होंने पिछे छोड दिया।" 


अश्वनी कौल बताते हैं, "हमने यह डेटा १४ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध ६०० न्यूज स्त्रोतों से इक्ठ्ठा किया हैं। पूरे एक हफ्ते में मीडिया में उपलब्ध डेटा के अनुसार यह आंकडे सामने आते है।"


फ्लॉप हुई चीन की सबसे महँगी फिल्म असुर -  क्लिक करें 

Sunday 8 July 2018

राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म होगी रणबीर कपूर के साथ ?

अमूमन होता यह है कि किसी फिल्म के हिट होते ही, उसके सीक्वल या उस फिल्म के एक्टर या डायरेक्टर की अगली फिल्म को लेकर बातें होने लगती है।

ऐसा कम होता है कि अनुमानों या अफवाहों का बाजार ही गर्म हो जाए।

संजू की सफलता के बाद दोनों ही हो गये लगता है।

संजू के प्रमोशन के दौरान, जब किसी ने राजकुमार हिरानी से सवाल पूछा था कि क्या वह रणबीर कपूर के साथ एक और फिल्म करेंगे ?

राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त के साथ दो फ़िल्में बतौर नायक मुन्नाभाई  एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई बनाई थी। इसके बाद, उन्होंने आमिर खान के साथ भी दो फ़िल्में ३ इडियट्स और पीके बनाई थी। इसलिए, यह सवाल स्वाभाविक था। लेकिन, राजकुमार हिरानी का सपाट जवाब था, "कोई नहीं।"

उस समय ऐसा लगा कि शायद राजकुमार हिरानी अपने प्रिय सितारे आमिर खान के साथ ही फ़िल्में बनाना चाहते हैं। उस समय ३ इडियट्स का सीक्वल बनाये जाने की खबरें भी सुर्ख हो गई।

लेकिन, अब जबकि संजू ३०० करोड़ क्लब में प्रवेश को तैयार है, फिर अफवाहें उड़नी लगी हैं।

एक अफवाह यह है कि राजकुमार हिरन और रणबीर कपूर पांच फ़िल्में करेंगे।

दूसरी अफवाह यह है कि राजकुमार हिरानी इस बार मुन्नभाई फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म रणबीर कपूर के साथ बनाएंगे।

लेकिन, इतना तय है कि राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म रणबीर कपूर के साथ ही होगी। इस फिल्म में ओरिजिनल संजू यानि संजय दत्त भी होंगे।

हो सकता है कि यह किसी ट्विस्ट के साथ मुन्नाभाई फ्रैंचाइज़ी फिल्म ही हो।  

करनजीत कौर, सनी लियॉन की अनटोल्ड स्टोरी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 6 July 2018

राजकुमार हिरानी की फिल्म को हिरानी की फिल्म ने पीछे छोड़ा !


रणबीर कपूर की संजय दत्त बायोपिक संजू ने कल अपनी रिलीज़ के सातवे दिन ही, आमिर खान की फिल्म ३ इडियट्स के लाइफ टाइम कारोबार को पछाड़ दिया ।

यह फिल्म, आमिर खान की फिल्म धूम ३ के लाइफ टाइम बिज़नेस से सिर्फ ६२ करोड़ पीछे है।

संजू ने अपने पहले हफ्ते में २०२.५० करोड़ से ज़्यादा कारोबार कर लिया।

ख़ास बात यह है कि नॉन-हॉलिडे वीकेंड होने के बावजूद, संजू ने पहले तीन दिनों में, ३४.७५ करोड़, ३८.६० करोड़ और ४६.७१ करोड़ का कारोबार करते हुए १०० करोड़ क्लब में अपनी मौजूदगी दर्ज करा ली।

फिल्म ने वीकेंड में भी अपनी पकड़ बनाये रखी।

संजू ने सोमवार को २५.३५ करोड़, मंगलवार को २२.१० करोड़, बुद्धवार को १८.९० करोड़ और गुरुवार को १६.१० करोड़ कारोबार करते हुए २०० करोड़ का आंकड़ा भी छू लिया।

संजू अब तक २०२.५१ करोड़ का कारोबार कर चुकी है।

रणबीर कपूर की फिल्म की दर्शकों पर पकड़ लगातार बनी हुई है।

चालू हफ्ते में, संजू के सामने कोई चुनौती नहीं है।

गोविंदा की कॉमेडी फिल्म फ्राई डे आज  रिलीज़ हुई है। लेकिन, अब गोविंदा और उनकी फिल्मों में वह बात नहीं रही कि किसी पकड़ बना चुकी फिल्म के दर्शक छीन सकें।

इसलिए, संजू के लिए दूसरा हफ्ता एक प्रकार से बिलकुल खाली है।

अगले हफ्ते, आपको यह सुन कर बिलकुल भी हैरानी नहीं होनी चाहिए कि संजू ने दूसरे हफ्ते में ही ३०० करोड़ क्लब में प्रवेश कर लिया।  



 सनी लियॉन की जुबानी करनजीत कौर के सनी लियॉन बनने की कहानी - क्लिक करें