Showing posts with label Sara Ali Khan. Show all posts
Showing posts with label Sara Ali Khan. Show all posts

Monday 31 December 2018

टॉप डेब्यूंटांट ऑफ दि इयर: सारा अली खान और ईशान खट्टर


इस वक्त सारा अली खान की फिल्म सिम्बा ब्लॉकबस्टर होने के चर्चे हैं। वहीं सारा को स्कोर ट्रेंड्स इंडिया की तरफ से दोहरी खुशी मिल रहीं हैं।

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के डेब्यूटांट चार्ट पर सारा सबसे लोकप्रिय डेब्यूटांट ऑफ दि इयर बन गयी हैं। जहाँ सारा अभिनेत्रीयों में सबसे अग्रणी हैं, वही अभिनेताओं में ईशान खट्टर अधिक लोकप्रिय है। 

करण जौहर की ध़डक से बॉलीवूड में डेब्यू करने वाली जान्हवी कपूर को सारा ने पीछे छोडते हुए यह रैंक हासिल किया हैं। सारा के बाद जान्हवी इस चार्ट में दूसरे स्थान पर हैं। 


सारा की २०१८ में, दो फ़िल्में केदारनाथ और सिम्बा रिलीज हुई हैं । वहीँ ईशान की भी दो फ़िल्में बिय़ॉन्ड दि क्लाउड्स और धडक रिलीज हुई हैं । 

बॉलीवूड अभिनेत्रीयों की २०१८ की रैंकिंग में डिजिटल न्यूज़ में सारा तीसरे स्थान पर रहीं। तो न्यूज़पेपर रैंकिंग में वह दूसरे स्थान पर थी। वायरल न्यूज़ रैंकिंग में वह पांचवें रैंक पर रही।

वही सारा की प्रतियोगी मानी जाती, जान्हवी की लोकप्रियता में डिजिटल न्यूज में ९ वे स्थान पर थी।  न्यूजपेपर रैंकिंग में १० वे और वायरल न्यूज रैंकिंग में छठवे स्थान पर रहीं। 


यह आँकड़े अमेरिका के मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित तौर पर दिए गए हैं। स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के सह-संस्थापक अश्वनी कौल बताते हैं, "सारा और जान्हवी की पहली फ़िल्मों को बहुत बडी सफलता हासिल नहीं हुई थी। लेकिन सारा की दूसरी फिल्म सिम्बा ने सारा के करीयर में कमाल कर दिया। सोशल प्लेटफॉर्म, समाचार पत्र और वायरल न्यूज़ रैंकिंग में सारा की लोकप्रियता फिल्म के प्रमोशन की वजह से काफी बढ़ी हैं।" 


अश्वनी कौल आगे बताते हैं, “चौदह भारतीय भाषाओं में उपलब्ध ६०० से अधिक समाचार स्रोतों से यह रैंकिंग उपलब्ध होती हैं। यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं।


यारियां से ऐयारी और मरजावां तक रकुल प्रीत सिंह - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 27 December 2018

बॉलीवुड डेब्यू : स्टार किड्स का जलवा


बॉलीवुड को हर साल नए चेहरों का इंतज़ार रहता है।  दर्शक भी नई प्रतिभाओं को परखना चाहते हैं।२०१८ में भी इंडस्ट्री को और दर्शकों को इंतज़ार था नए चेहरों का और दर्शकों ने उनकी प्रतिभा को बड़ी साफगोई से परख कर अपना निर्णय दिया।  इन स्टार किड्स या रिलेटिव्स के साथ इनके सितारों का आभा मंडल था।  लेकिन, दर्शक इस आभा मंडल से कतई प्रभावित नहीं हुआ।  उसने बड़ी ईमानदारी से अपना फैसला सुनाया।



जाह्नवी कपूर 
फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर, करण जौहर के निपोटिज्म की देन हैं।  करण जौहर ने, उनके लिए एक हिट मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक को चुना था।  फिल्म का नाम था धड़क।  इसे शशांक खेतान ने निर्देशित किया था। इस फिल्म को भारी सफलता नहीं मिली। लेकिन, जाह्नवी की अभिनय प्रतिभा का परिचय ज़रूर दे गई। जाह्नवी, इस समय, करण जौहर की फिल्म तख़्त में वरुण धवन के साथ काम कर रही हैं। उनके कार्तिक आर्यन के साथ, संजय लीला भंसाली की एक फिल्म करने की भी खबर है।



सारा अली खान
एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का फिल्म डेब्यू सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से हो चुका है।  उनकी दूसरी फिल्म सिम्बा रणवीर सिंह के साथ है, जो २८ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। रोमांटिक फिल्म केदारनाथ को भी  धड़क, जितनी ही सफलता मिली है।  उनके करियर की मज़बूती का काफी कुछ दारोमदार सिम्बा पर निर्भर होगा। सारा अली खान के पास इस समय शशांक खेतान की, वरुण धवन के साथ फिल्म रणभूमि, इम्तियाज़ अली की अनाम फिल्म और टाइगर श्रॉफ के साथ बागी ३ की खबरें हैं। 



ईशान खट्टर 
यों तो शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर का बॉलीवुड फिल्म डेब्यू, जाह्नवी कपूर के साथ धड़क से हुआ था।  लेकिन, वह इससे पहले एक ईरानी फिल्मकार माजिद माजिदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स से फिल्म डेब्यू कर चुके थे। इन दोनों ही फिल्मों में ईशान के अभिनय की प्रशंसा हुई। इसलिए, उनके पास स्क्रिप्ट की भरमार है।  लेकिन, उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट का इंतज़ार है।



आयुष शर्मा
आयुष शर्मा, रिश्ते में सलमान खान के बहनोई लगते हैं। इसी लिहाज़ से, सलमान खान ने आयुष शर्मा को बॉलीवुड का हीरो बनाने के लिए लवयात्री का निर्माण किया था।  लेकिन, आयुष की यह डेब्यू फिल्म हिट नहीं हो सकी। अब, सलमान खान एक बार फिर जीजा को हीरो बनाने के लिए कमर कस चुके हैं।  यह एक एक्शन फिल्म होगी। यह फिल्म नवंबर में रिलीज़ मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न का हिंदी रीमेक होगी।



रोहन मेहरा
श्रीदेवी के साथ, वक़्त की आवाज़ और औलाद जैसी फ़िल्में करने वाले दिवंगत अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा का फिल्म डेब्यू सैफ अली खान के साथ फिल्म 'बाजार' से हुआ।  बाज़ार कुछ ख़ास गुल नहीं खिला सकी।  लेकिन, रोहन मेहरा का वक़्त आ चुका है । उनके अभिनय में धार देखी गई है। 


बॉलीवुड डेब्यू : टीवी सितारों का जलवा -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 10 December 2018

केदारनाथ के बाद, सिम्बा पर सारा की निगाहें !


सुशांत सिंह राजपूत के साथ, सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ ने पहले वीकेंड में २७.७५ करोड़ का कारोबार कर लिया है।  इस फिल्म ने पहले दिन, शुक्रवार को ७.२५ करोड़, शनिवार को ९.७५ करोड़ और रविवार को १०.७५ करोड़ का कारोबार किया।

लम्बी रेस से बाहर केदारनाथ !
एक नज़र में, डेब्यू एक्टर की फिल्म के लिहाज़ से यह कारोबार अच्छा लगता है।  लेकिन, ऎसी उम्मीद नहीं की जा सकती कि केदारनाथ बॉक्स ऑफिस पर लम्बी रेस का घोड़ा साबित होगी।  इस फिल्म की शनिवार के मुक़ाबले कलेक्शन में बढ़ोतरी बहुत मामूली यानि १ करोड़ की ही हुई है।  जबकि इसे ३० करोड़ का वीकेंड निकलने वाली बढ़ोतरी करनी चाहिए थी।  ऐसे में अब यह कहा जा सकता है कि सोमवार से, केदारनाथ के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज होगी।  अगर ऐसा होता है तो केदारनाथ का ५० करोड़ तक पहुँचना ही काफी होगा। 


प्रभावित नहीं कर पाई सारा 
दर्शकों में केदारनाथ का आकर्षण सारा अली खान थी। परन्तु, एक फ्लॉप एक्टर और पूर्व फिल्म अभिनेत्री की बेटी का आकर्षण इतना बड़ा भी नहीं था। सारा, अभिनय से प्रभावित कर सकती थी।  लेकिन, वह इस मामले में भी असफल रही। बहुत सामान्य एक्ट्रेस है सारा। उनके चहरे में ग्लैमर भी ख़ास नहीं है।

क्या करेंगी अंग प्रदर्शन !
अंग प्रदर्शन कहाँ तो कर पायेंगी, यह खानों पर निर्भर करेगा।  हालाँकि, सारा अली खान ने दो बड़ी फ़िल्में साइन कर ली हैं।  मगर, उनका भविष्य काफी कुछ सिम्बा पर निर्भर करेगा।  सिम्बा, सारा अली खान की दूसरी फिल्म है।  इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है।  फिल्म में उनके नायक रणवीर सिंह है।

क्या सफल होगी सिम्बा 
इस फिल्म में, सारा अली खान के ग्लैमर की परीक्षा होगी।  अगर वह इसमें सफल हो जाती हैं तो उनका फिल्म करियर कुछ फिल्मों तक बढ़ जाएगा।  फिल्म सिम्बा की सफलता, सारा के लिए बहुत ज़रूरी है।  क्या सारा का करियर परवान चढ़ पायेगा ?


Statement for Anushka Sharma - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 7 December 2018

तीन फ़िल्में तीन सितारे और ४०० करोड़ बजट


आज (१३ दिसंबर को) केदारनाथ रिलीज़ हो गई । यह फिल्मदिसंबर में रिलीज़ हो रहीउन तीन फिल्मों में से पहली हैजिनका कई कारणों से दर्शकों और ट्रेड को इंतज़ार था।  आज केदारनाथ की रिलीज़ के साथ इसका सिलसिला शुरू हो गया।  इसके बादजीरो और सिम्बा रिलीज़ होनी हैं। 
केदारनाथ का इंतज़ार सारा अली खान के कारण था।  सारा अली खानबॉलीवुड फिल्म अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी हैं।  दर्शक पूरे सालइसी पशोपेश में थे कि सारा की पहली फिल्म कौन सी होगी - केदारनाथ या सिम्बा ! अब  केदारनाथ सारा की डेब्यू फिल्म बन चुकी है।  साराउन स्टार किड्स में से एक हैंजिन्हे आसानी से स्टारडम हासिल हो जाता है।  सारा की तो एक ही महीने मे दो फ़िल्में रिलीज़ होनी है।  उन्होंनेबिना किसी फिल्म की रिलीज़ हुएदो फ़िल्में पहले ही साइन कर ली है।  हर नवोदित अभिनेत्री को निर्माताओं का ऐसा अंध विश्वास प्राप्त नहीं होता।  केदारनाथयह दिखाने की कोशिश कर सकती है कि सारा में कितनी और किस स्टार की प्रतिभा है।  उनके माँ और पिता ऐसे प्रतिभाशाली एक्टर नहीं है कि उनसे तुलना की जा सके।  केदारनाथ में कई इमोशनल  दृश्य हैं।  सारा अली खानइन दृश्यों में अपने अभिनय के जौहर दिखा सकती है।  उन्हेंफिल्म में सुशांत सिंह राजपूत जैसा नायक मिला है।  ट्रेड के लिहाज़ सेकेदारनाथ को बॉक्स ऑफिस पर सफल हो के दिखाना होगा।  इस फिल्म का बजट ३५ करोड़बहुत ज़्यादा नहीं है।  लेकिनइसे ७० करोड़ बनाने के लिए फिल्म को केदारनाथ जैसी चढ़ाई चढ़नी पड़ सकती है।  हालाँकिकेदारनाथ के लिए खुला दो हफ्ता है।


२.० और मॉर्टल इंजिन्स से चुनौती !
मगररजनीकांत और अक्षय कुमार की विज्ञान फंतासी फिल्म २.० सफल हो रही है।  केदारनाथ को इससे टक्कर मिलेगी।  इसके अलावाहॉलीवुड की फिल्म मॉर्टल इंजिन्स भीकेदारनाथ की स्पीड पर ब्रेक लगाने आएंगे।  यह फिल्म प्रलय के बाद सभ्यता के नष्ट हो जाने के हजारों साल बाद की घटनाओं पर आधारित है।  क्रिस्चियन रिवर्स की फिल्म मोर्टल इंजिन्स नायिका प्रधान फिल्म है। जीवित प्राणी किस प्रकार से इंजिन्स पर घूमते शहर के कहर से बचने के लिए हेस्टर शॉ (हेरा हिलमर) के नेतृत्व में संघर्ष  करते हैं।  केदारनाथ के ढीली फिल्म साबित होते हीदर्शक इस नायिका प्रधान एक्शन फिल्म की तरफ मुड़ सकते हैं।

'केदारनाथ' के बाद 'जीरो' 
केदारनाथ के दो हफ्ते बादशाहरुख़ खानअनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो रिलीज़ हो रही है।  आनंद एल राय की यह फिल्म एक बौने के रोमांस और सफलता की कहानी है।  इस फिल्म में बौने की भूमिका शाहरुख़ खान कर रहे हैं।  शाहरुख़ खान को तीन फ़ीट की बौने के रूप में देखनादर्शकों के लिए उत्सुकतापूर्ण होगा। लेकिनयही किरदार शाहरुख़ खान के लिए चुनौती साबित हो सकता है।  हालाँकिशाहरुख़ खान ने माय नेम इज खान एस्पेर्गेर सिंड्रोम से ग्रस्त व्यक्ति की भूमिका की थी।  लेकिनएक बौने किरदार में अपने करैक्टर को बॉक्स ऑफिस की ऊंचाइयों पर पहुँचना खान के लिए आसान नहीं होगा।  वह इस किरदार को अपनी इमेज से हटकर नहीं बना सकेंगे तो सफलता नहीं पा सकेंगे।  इस मामले मेंआनंद एल राय की निर्देशकीय प्रतिभा का इम्तिहान भी हो जाएगा। 


जीरो को हीरो बनना ज़रूरी !
शाहरुख खान को अपना बादशाह खान का खिताब बचाने के लिए जीरो को हीरो साबित करना बहुत ज़रूरी है।  इस सालतीन खान त्रिमूर्तियों में से दो मूर्तियां बॉक्स ऑफिस पर ध्वस्त हो चुकी हैं।  सलमान खान की फिल्म रेस ३ और आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान को दर्शकों ने पूरी तरह से नकारा बताते हुए नकार दिया था।  यह फ़िल्में अपनी लागत निकालने को तरस गई थी।  शाहरुख़ खान को अपनी इज़्ज़त भी बचानी है और लागत भी वापस करवानी है।  टाइटल से जीरो के बजट के पीछे दो जीरो लगे हैं।  यानि यह फिल्म २०० करोड़ के बजट से बनी फिल्म है। यानि फिल्म को हिट साबित होने के लिए ४०० करोड़ का कारोबार करना होगा।  इस फिल्म कोहिंदी में डब कन्नड़ की एक्शन फिल्म केजीएफ चैप्टर १धनुष की तमिल  ड्रामा फिल्म मारी २ और तेलुगु ड्रामा अन्तरिक्षं ९००० केएमपीएच टक्कर देंगे। इन फिल्मों के कारणजीरो को अखिल भारतीय रिलीज़ में परेशानी होगी।  एक हफ्ते पहले रिलीज़ सुपरहीरो फिल्म एक्वामैन के हिट होने की दशा में जीरो को कुछ स्क्रीन्स का नुकसान उठाना पड़ सकता है।  ऐसे मेंजीरो के हीरो साबित न होने पर२०० करोड़ के लाले तक लग सकते हैं।


आखिर में सिम्बा 
इस साल की आखिरी फिल्म सिम्बा होगी।  जूनियर एनटीआर की हिट एक्शन तेलुगु फिल्म टेम्पर के इस हिंदी रीमेक में जूनियर की भूमिका रणवीर सिंह कर रहे हैं।  रणवीर सिंह ने अभी तक इस जॉनर की कोई फिल्म नहीं की है।  यह फिल्म उनके लिए कडा इम्तिहान साबित हो सकती है।  रोहित शेट्टी  के लिए भीरणवीर सिंह को एक्शन हीरो बनाने में इम्तिहान से गुजरना पड़ेगा ।   शायद इसे भांपते हुए ही रोहित शेट्टी ने फिल्म की एक अहम् भूमिका में अजय देवगन को इंस्पेक्टर सिंघम के तौर पर लिया है।  वह फिल्म के लिए दर्शक खींच लाने वाले साबित हो सकते हैं। लेकिनयह फिल्म को और रणवीर सिंह को भारी पड़ सकता है।  क्योंकिअजय देवगन की कम भूमिका से उन्हें निराशा होगी और रणवीर सिंह के सिम्बा पर अजय देवगन का सिंघम भारी पड़ सकता है।  फिल्म का बजट १५० करोड़ बताया जा रहा है।  इस लिहाज़ से फिल्म को ३०० करोड़ की कमाई कर खुद को हिट साबित होना होगा।  अन्यथा तो यह फिल्म १५० करोड़ निकाल ले जाएयही संतोष की बात होगी।

इंडियन आइडल के जजों को बादशाह की चुनौती - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 3 December 2018

रोहित शेट्टी की करप्ट सिंघम कॉपी है सिम्बा



रोहित शेट्टी की, रणवीर सिंह और सारा अली खान अभिनीत फिल्म सिम्बा का ट्रेलर आज जारी हुआ।इस ट्रेलर से फिल्म रोहित शेट्टी की पुरानी फिल्म सिंघम पर आश्रित लगती है।

सिंघम का कहानी बयान 
शुरुआत ही, अजय देवगन के सिंघम के नदी से नहा कर निकलने वाले सीन से होती है।  वही कहानी बताते चलते हैं।

ट्रेलर में नयापन नहीं 
ट्रेलर नयेपन को तरसता है। सिम्बा का भीड़ के साथ कार के बोनट पर बैठे आना, अजय देवगन की फिल्म गोलमाल की याद दिला देता है।  तमाम गीतों में एक्स्ट्रा आर्टिस्ट की भीड़ रोहित शेट्टी ब्रांड है। लेकिन, अब यह ब्रांड अजय देवगन के साथ कुछ इतना जुड़ गया है कि अजय देवगन ब्रांड बन जाता है। पर फिल्म में रणवीर सिंह हीरो हैं।

सिंघम टाइप एक्शन 
फिल्म के एक्शन भी जाने पहचाने है।  तमाम सीन चुराए हुए लगते हैं।  अजय देवगन और प्रकाश राज के बीच आटा माझी सटकेला संवाद को याद कराने वाला एक दृश्य भी है।

बच्चा, जो करप्ट पुलिस बनना चाहता है 
सिर्फ कहानी यह है कि सिंघम जिस छोटे बच्चे की कहानी सुना रहा है, वह बचपन से पुलिस बनना चाहता है, लेकिन पैसा कमाने के लिए। एक हादसा उसे ईमानदार बना देता है।

टेम्पर की रीमेक सिम्बा 
यह फिल्म, जूनियर एनटीआर की तेलुगु फिल्म टेम्पर की रीमेक है।  कितना अलग रख पाए हैं, रणवीर सिंह इसे दर्शकों के मन में कितना उतार पाते हैं, इसकी जानकारी तो २८ दिसंबर को ही हो सकेगी।

प्रियंका चोपड़ा की शादी से पहले का जश्न -पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 2 December 2018

क्या ‘सिम्बा’ साबित होगी ‘केदारनाथ’ की सारा ?


इस साल की आखिरी फिल्म, रोहित शेट्टी निर्देशित सिम्बा होगी। कहा जा सकता है कि साल की समाप्ति सारा अली खान करेंगी। इस फिल्म के नायक रणवीर सिंह है। फिल्म में उनकी नायिका सारा अली खान है। सिम्बासारा के करियर की दूसरी फिल्म है। सारा अली खान का हिंदी फिल्म डेब्यू ७ दिसंबर को फिल्म केदारनाथ से हो रहा है। लेकिन, ट्रेड पंडित यह देखना चाहेंगे कि सारा की फिल्म सिम्बा इस साल को किस तरह से ख़त्म करती है।  

भाई-भतीजावाद की सारा  
सारा अली खान, बॉलीवुड के कुख्यात निपोटिज्म की देन हैं।  वह फिल्म अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी हैं। हालाँकि, उनकी पहली फिल्म केदारनाथ के निर्माता अभिषेक कपूर हैं। लेकिनकरण जौहरश्रीदेवी की बेटी की तरह, सारा को खुद लांच करना चाहते थे।लेकिनसारा की माँ अमृता सिंह ने ज़िद्द बाँध ली कि सारा का हिंदी फिल्म डेब्यू करण जौहर की फिल्म से न हो। इस विवाद के बीच अभिषेक कपूर ने सारा अली खान को केदारनाथ की नायिका बना लिया। 


स्टार किड्ज़ का सिलसिला 
बॉलीवुड के बड़े सितारों के बच्चो का हिंदी फिल्मों में आने का सिलसिला इस साल भी जारी रहा।शशांक खेतान की फिल्म धड़क से शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का फिल्म डेब्यू हुआ। सनी देओल को ग़दर स्टार बनाने वाले निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा का भी इस  साल फिल्म डेब्यू हुआ । उनकी पहली फिल्म जीनियस का निर्देशन पिता अनिल शर्मा ने ही किया था।

विनोद मेहरा का बेटा 
हालिया रिलीज़ बाज़ार में सारा अली खान के पिता सैफ अली खान के सामने डट कर अभिनय करने वाले रोहन मेहरा पुराने जमाने के नायक अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे हैं। एक प्रकार से, कुनबापरस्ती का नमूना आयुष शर्मा भी है। वह, सलमान खान की बहन अर्पिता के पति हैं।  सलमान खान ने, उनका फिल्म डेब्यू करने के लिए फिल्म लवयात्री का निर्माण किया था। इस फिल्म से वारिना हुसैन का भी फिल्म डेब्यू हो रहा था। 

मिलेगी सफलता !
क्या, सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिलेगी? क्या दिसंबर में सिम्बा की सफलता, उन्हें टॉप की नायिका बना देगी ? यह सवाल, फिलहाल काल्पनिक हैं।इस साल हुए स्टार किड्ज़ डेब्यू फुसफुसे पटाखा साबित हुए हैं।  आयुष शर्मा और उत्कर्ष शर्मा की फ़िल्में चली ही नहीं।


धड़क के लिए बहुत नहीं धड़का दिल 
धड़क को मिली साधारण सफलता से श्रीदेवी की बेटी को तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन, उनके हीरो ईशान खट्टर को फिल्मों का इंतज़ार है। इस साल हुआ स्टार किड्ज़ का डेब्यू धमाकेदार नहीं हो सका है। सारा अली खान तो ज़्यादा असफल फ़िल्में देने वाले एक्टर सैफ अली खान और फिल्मों को अलविदा कह चुकी अमृता सिंह की बेटी हैं। उनके इर्दगिर्द वह ग्लैमर नहीं है। 

केदारनाथ और सिम्बा में सिर्फ सारा  
इसके बावजूद, केदारनाथ उन्हें हिट बना सकती है, अगर सारा अली खान खूबसूरत नज़र आएं और दुखांत रोमांटिक किरदार में समर्थ अभिनेत्री साबित हो, फिल्म को सुशांत राजपूत जितना कंधा दे।  सिम्बा एक्शन फिल्म है।  इसे रणवीर सिंह को ही ढोना है। अगर सारा ग्लैमरस ही लगी तो उनकी नैया पार हो जायेगी।  इसलिए, सारा का केदारनाथ को कन्धा देना और सिम्बा  को बड़ा हिट होना, सारा के करियर के लिहाज़ से बहुत ज़रूरी है। क्या ऐसा होगा ?  

इश्क़ सुभान अल्लाह में हो रहा टेंशन और ड्रामा - देखने के लिए क्लिक करें 

Sunday 18 November 2018

सिम्बा में सिंघम


सिंघम (२०११) और सिंघम रिटर्न्स (२०१४) के बाद, अजय देवगन की इमेज सख्त मिज़ाज़ पुलिस अफसर बाजीराव सिंघम की बन गई थी।  खबर आई थी कि अजय देवगन के साथ सिंघम ३ भी बनेगी, लेकिन बात कुछ आगे तक नहीं गई।

दिलवाले और गोलमाल अगेन के बाद सिम्बा 
सिंघम सीरीज की फिल्मों के निर्देशक रोहित शेट्टी ने इस बीच शाहरुख़ खान के साथ रोमांटिक  एक्शन फिल्म दिलवाल (२०१५) और हॉरर कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन बना डाली। आजकल, रोहित अपनी रणवीर सिंह के साथ एक और कॉप फिल्म सिम्बा पूरी करने में जुटे हुए हैं, जो २८ दिसंबर को रिलीज़ होगी।

सिम्बा में सिंघम भी 
इस फिल्म में, ए सी पी संग्राम भालेराव की भूमिका रणवीर सिंह कर रहे हैं।  परन्तु, इस फिल्म में बाजीराव सिंघम भी होगा।  सिम्बा में बाजीराव सिंघम की भूमिका अजय देवगन करेंगे। यह उनका स्पेशल अपीयरेंस होगा। शायद, अजय देवगन का बाजीराव सिंघम रणवीर सिंह का साथी होगा, जो  उसे ईमानदारी से काम करने की सीख देता रहता है।



तेलुगु टेम्पर की रीमेक सिम्बा 
यहाँ, एक बार फिर याद  दिलाते चलें कि सिम्बा तेलुगु फिल्म टेम्पर की  रीमेक फिल्म है। तेलुगु टेम्पर में जूनियर एनटीआर ने जो भूमिका की थी, उसी भूमिका को सिम्बा में रणवीर सिंह कर रहे हैं।

सारा की एक महीने में दो फ़िल्में 
इस फिल्म में रणवीर सिंह की नायिका की भूमिका सारा अली खान कर रही हैं।  सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ १४ दिनों पहले रिलीज़ हो चुकी होगी। इसका मतलब यह हुआ कि  सारा अली खान अब बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री बन जाएंगी, जिनकी एक महीने एक अंदर दो फ़िल्में  रिलीज़ हो चुकी हो। 

निर्माता करण जौहर की इस फिल्म में अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाये सोनू सूद, आशुतोष राणा, अरशद वारसी और सिद्धार्थ जाधव कर रहे हैं।  


बड़ा बजट बड़े सितारे बड़ी फ्लॉप फ़िल्में - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सिम्बा में सिंघम


सिंघम (२०११) और सिंघम रिटर्न्स (२०१४) के बाद, अजय देवगन की इमेज सख्त मिज़ाज़ पुलिस अफसर बाजीराव सिंघम की बन गई थी।  खबर आई थी कि अजय देवगन के साथ सिंघम ३ भी बनेगी, लेकिन बात कुछ आगे तक नहीं गई।

दिलवाले और गोलमाल अगेन के बाद सिम्बा 
सिंघम सीरीज की फिल्मों के निर्देशक रोहित शेट्टी ने इस बीच शाहरुख़ खान के साथ रोमांटिक  एक्शन फिल्म दिलवाल (२०१५) और हॉरर कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन बना डाली। आजकल, रोहित अपनी रणवीर सिंह के साथ एक और कॉप फिल्म सिम्बा पूरी करने में जुटे हुए हैं, जो २८ दिसंबर को रिलीज़ होगी।

सिम्बा में सिंघम भी 
इस फिल्म में, ए सी पी संग्राम भालेराव की भूमिका रणवीर सिंह कर रहे हैं।  परन्तु, इस फिल्म में बाजीराव सिंघम भी होगा।  सिम्बा में बाजीराव सिंघम की भूमिका अजय देवगन करेंगे। यह उनका स्पेशल अपीयरेंस होगा। शायद, अजय देवगन का बाजीराव सिंघम रणवीर सिंह का साथी होगा, जो  उसे ईमानदारी से काम करने की सीख देता रहता है।



तेलुगु टेम्पर की रीमेक सिम्बा 
यहाँ, एक बार फिर याद  दिलाते चलें कि सिम्बा तेलुगु फिल्म टेम्पर की  रीमेक फिल्म है। तेलुगु टेम्पर में जूनियर एनटीआर ने जो भूमिका की थी, उसी भूमिका को सिम्बा में रणवीर सिंह कर रहे हैं।

सारा की एक महीने में दो फ़िल्में 
इस फिल्म में रणवीर सिंह की नायिका की भूमिका सारा अली खान कर रही हैं।  सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ १४ दिनों पहले रिलीज़ हो चुकी होगी। इसका मतलब यह हुआ कि  सारा अली खान अब बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री बन जाएंगी, जिनकी एक महीने एक अंदर दो फ़िल्में  रिलीज़ हो चुकी हो। 

निर्माता करण जौहर की इस फिल्म में अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाये सोनू सूद, आशुतोष राणा, अरशद वारसी और सिद्धार्थ जाधव कर रहे हैं।  

जब भारत में फहराया पाकिस्तानी झंडा