Saturday 21 February 2015

फराह के किचन में सानिया मिर्ज़ा और युवराज सिंह

​फराह खान ने हालही में एक कुकरी शो की घोषणा की है जिसमे सेलेब्स खुद कूक करते है। ​इस शो में फिल्म इंडस्ट्री के बड़े बड़े दिग्गज कूक करते दिखेंगे  साथ ही अपने फेवरेट खाने  में भी जानकारी देंगे। फराह ने इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब फिल्मी सेलेब्स के अलावा भारत के दो बड़े नामचीन स्पोर्ट्स पर्सन भी फराह के किचन में तड़का लगाने को तैयार है। इस शो में अबतक अभिषेक बच्चन और अलिया भट शो पर अपने कुकिंग का जादू दिखा चुके है। अब इस शो के और दो गेस्ट का खुलासा हुआ है वे है टेनिस कोर्ट के सनसनी सानिया मिर्जा और क्रिकेट के ताबड़तोड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह।  इस शो पर सानिया हैदराबाद का फेमस चिकेन ६५ यह डिश बनाएगी तो वही युवराज क्या बनाएंगे यह खुलासा हुआ नहीं है शायद वे अपनी माँ की कोई पसंदीदा डिश बनाये।
दर्शको के लिए यह काफी मजेदार होगा जब उनके फेवटर स्पोर्ट्स स्टार उनके लिए खाना बनाएंगे।  

Friday 20 February 2015

टॉम हैंक्स के साथ 'इन्फर्नो' में इरफ़ान खान

निर्देशक और निर्माता रॉन और निर्माता ब्रायन ग्रज़र कोलंबिया पिक्चर्स की पॉपुलर सीरीज  रॉबर्ट  लैंगडन  लेकर फिर एक साथ आ रहे हैं।  रॉबर्ट लैंगडन सीरीज की दो फ़िल्में अब तक १.२ बिलियन डॉलर से ज़्यादा का बिज़नेस कर चुकी है।  प्रोफेसर रॉबर्ट लैंगडन लेखक डान ब्राउन द्वारा अपने उपन्यासों एंजेल्स एंड डीमॉन्स, द डा विन्ची कोड, द लॉस्ट सिंबल और इन्फर्नो में सृजित एक काल्पनिक चरित्र है।  यह प्रोफेसर धार्मिक चिन्हों के जरिये इतिहास और छुपे रहस्यों की जानकारी करने में सक्षम है। इस करैक्टर को पहली बार टॉम हैंक्स ने २००६ में द डा विन्ची कोड के फिल्म रूपांतरण में पहली बार परदे पर किया। इसके बाद वह २००९ में रिलीज़ एंजेल्स एंड डीमॉन्स में एक बार फिर प्रोफेसर के किरदार में थे। अब, डेविड कोएप की पटकथा पर निर्देशक रॉन होवार्ड की फिल्म में टॉम हैंक्स तीसरी बार प्रोफेसर रॉबर्ट लैंगडन के किरदार में  नज़र आएंगे।  इस फिल्म की कहानी इटली के हॉस्पिटल से शुरू होगी जहाँ प्रोफेसर स्मृति लोप  की बीमारी से बाहर तो आ जाता है ।   लेकिन,अब वह अपनी पिछली याददाश्त खो चूका है। वह इसे वापस पाने के लिए डॉक्टर सिएना ब्रुक्स से मदद लेता है, ताकि वह एक दुष्ट के दुनिया में प्लेग फैलाने के दाँते  के इन्फर्नो वाले इरादे को नाकाम कर सके। फिल्म में टॉम हैंक्स की मदद करने वाली डॉक्टर का रोल इस साल 'द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग' के लिए ऑस्कर में नामित अभिनेत्री फ़ेलिसिटी जोंस कर रही हैं।  फिल्म में भारतीय फिल्म अभिनेता इरफ़ान खान हैरी सिम्स के किरदार में हैं। स्लमडॉग मिलियनेयर, लाइफ ऑफ़ पाई और द लंचबॉक्स जैसी फिल्मों से देश विदेश में लोकप्रिय इरफ़ान के लिए 'इन्फर्नो' टॉम हैंक्स जैसे अभिनेता के साथ स्क्रीन शेयर करने का बढ़िया मौका तो है ही, एक महत्वपूर्ण रोल वाली फिल्म मिलना  उनके हॉलीवुड करियर के लिहाज़ से भी महत्वपूर्ण है। अपनी फिल्म में टॉम हैंक्स के साथ इरफ़ान खान को इसीलिए लिया कि वह अपने देश में पर्याप्त लोकप्रिय तो हैं ही, देश से बाहर दुनिया में और ख़ास तौर पर अमेरिका में उनकी पहचान बन चुकी है।" अपनी पहले की दो फिल्मों की तरह इन्फर्नो में भी दर्शकों को उत्तेजना, उत्सुकता और एडवेंचर मिलेगा, सोनी पिक्चर्स के प्रेसीडेंट डौग बेलग्रेड का वादा है। 

राजेंद्र कांडपाल

मैं न भूलूंगा- सनी देओल

पंजाब दा पुत्तर सनी देओल अपने आप में निराले हैं।  दिल की लगी को कभी नहीं भूलते। इसीलिए उन्होंने यशराज फिल्म्स से अपने बेटे करण की लॉन्चिंग के लिए आये तीन फिल्मों के ऑफर को ठुकरा दिया। आदित्य चोपड़ा सनी देओल के बेटे करण की पर्सनालिटी से प्रभावित हुए थे। वह करण को अपने बैनर तले  लांच करना चाहते थे। कोई दूसरा पिता होता तो इस मौके को झट लपक लेता। लेकिन, सनी ने आदित्य चोपड़ा के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। बात केवल यह नहीं कि सनी भी अपने पिता की तरह अपने बेटे की लॉन्चिंग के लिए खुद फिल्म बनाना चाहते हैं। दरअसल, सनी देओल  'डर ' के दिनों को भूले नहीं हैं, जब आदित्य चोपड़ा के निर्देशक पिता यश चोपड़ा ने अपने प्रिय अभिनेता शाहरुख़ खान का किरदार वज़नी बनाने के लिए फिल्म के क्लाइमेक्स में इस प्रकार बदलाव किया कि दर्शकों की सहानुभूति फिल्म के हीरो सनी देओल के बजाय विलेन शाहरुख खान को मिल गई।  यशराज चोपड़ा ने बड़ी चतुराई से फिल्म के क्लाइमेक्स में शाहरुख़ खान को हीरोइन जूही चावला की बेरुखी से निराश सनी से मार खाते दिखा दिया था।  यह दूसरा मौका था, जब यश चोपड़ा ने देओलो को दांव दिया था।  १९६९ में रिलीज़ फिल्म आदमी और इंसान के क्लाइमेक्स को भी यश चोपड़ा ने फिल्म के विलेन फ़िरोज़ खान को गोली मरवा कर सनी देओल के पिता और हीरो धर्मेन्द्र के बजाय फ़िरोज़ खान की तरफ मोड़ दिया था। सनी देओल इन दो घटनाओ को कैसे भूल सकते थे। इसलिए उन्होंने अपने बेटे के करियर को यशराज फिल्म्स के हाथों सौंपने के बजाय खुद के हाथों में लेना ही ठीक समझा । 

अब आमिर की बेटी कंगना नहीं तापसी

कुछ समय पहले यह अफवाह उडी थी कि अभिनेत्री कंगना रनौत फिल्म 'दंगल' में आमिर खान की बेटी का किरदार कर रही हैं। पर इस खबर को खुद कंगना ने अफवाह करार दिया। अब खबर यह है कि नितेश तिवारी की बायोपिक फिल्म 'दंगल' में आमिर खान की बेटी तापसी पन्नू बनेंगी।  'दंगल हरियाणा के मशहूर पहलवान महावीर सिंह फोगट और उनकी बेटी गीता फोगट की कहानी है।  गीता फोगट ने २०१० के कामनवेल्थ गेम्स में कुश्ती का स्वर्ण जीता था। फिल्म में आमिर खान महावीर फोगट बने हैं। पहले उनकी बेटी गीता के किरदार के लिए कंगना से संपर्क किया गया था।  कंगना के मना करने के बाद गीता के किरदार में तापसी पन्नू आ गयी।  यहाँ दिलचस्प तथ्य यह है कि  इसी साल रिलीज़ फिल्म 'बेबी' में तापसी अक्षय कुमार की सह नायिका थी। अक्षय कुमार और आमिर खान हमउम्र हैं। ऐसे में ४७ साल के अक्षय कुमार की नायिका तापसी पन्नू को ४९ साल के आमिर खान की बेटी के किरदार में देखना दिलचस्प तो होगा ही । 

गांधी जयंती पर बॉलीवुड की हिंसा

गांधी जयंती के दिन २ अक्टूबर को पूरे देश में महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के सन्देश को याद किया जाता है। लेकिन, बॉलीवुड की बात कुछ अलग है।  उसे गांधी की सत्य-अहिंसा से कोई सरोकार नहीं। पिछले दो सालों से बॉलीवुड गांधी जयंती वीकेंड में हिंसा वाली फ़िल्में रिलीज़ कर रहा है । २०१३ में रणबीर कपूर की 'बेशरम' रिलीज़ हुई थी तो २०१४ में ह्रितिक रोशन की फिल्म बैंग बैंग । इन फिल्मों को गांधी जयंती वीकेंड पर ज़बरदस्त ओपनिंग भी मिली । इसीलिए इस साल भी अहिंसा के पुजारी का जन्मदिन बॉलीवुड की हिंसा के नाम होने जा रहा है । इस गांधी जयंती पर जॉन अब्राहम की हिंसा से भरपूर फिल्म 'रॉकी हैंडसम' रिलीज़ होगी । वास्तविकता तो यह है कि इस दिन अक्षय कुमार की कॉमेडी एक्शन फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' भी रिलीज़ होती।  लेकिन, स्क्रिप्ट की खामियों के कारण फिल्म की शूटिंग टालनी पड़ी। 'रॉकी हैंडसम' की कहानी ड्रग माफिया के विरुद्ध युद्ध छेड़ने वाले युवक की कहानी है । 'रॉकी हैंडसम' कोरियाई फिल्म 'द मैन फ्रॉम नोवेयर' की रीमेक फिल्म है, जिसमे ज़बरदस्त एक्शन और खून-खराबा था । फिल्म के निर्देशक निशिकांत कामथ और जॉन अब्राहम की जोड़ी की पिछली फिल्म 'फ़ोर्स' को दर्शक धुंआधार एक्शन के लिए ही याद रखते हैं। तो बॉलीवुड के सौजन्य से तैयार हो जाइये इस साल भी हिंसक फिल्म वाला गांधी जयंती वीकेंड मनाने के लिए। 

विद्या, सोनाक्षी, हुमा और अब भूमि !

बॉलीवुड में आज भी कटरीना कैफ, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, श्रद्धा कपूर, अलिया भट्ट, आदि संतुलित शरीर वाली अभिनेत्रियों का बोलबाला है। लेकिन, इन अभिनेत्रियों के बीच विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की स्टार अपील को कोई नकार नहीं सकता। इस लिहाज़ से भारी शरीर कोई इशू नहीं है, अगर हीरोइन में प्रतिभा है। अब बॉलीवुड की वजनदार अभिनेत्रियों की लिस्ट में भूमि पेडणेकर का नाम भी जुड़ने जा रहा है।  भूमि पेडणेकर को पहला मौका देने वाले हैं निर्माता आदित्य चोपड़ा । रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, आदि को पहला मौका देने वाले आदित्य चोपड़ा ही थे। परिणीति चोपड़ा तो यशराज बैनर के पीआर सेक्शन का स्टाफ थीं । भूमि पेडणेकर, यशराज फिल्म्स के कास्टिंग डिवीज़न की स्टाफ हैं । लेकिन, अपनी कद काठी के कारण ही अब वह यशराज फिल्म्स के बैनर तले निर्माता मनीष शर्मा की शरत कटारिया निर्देशित कॉमेडी फिल्म 'दम लगा के हईशा' की नायिका हैं। 'दम लगा के हईशा' एक छोटे गाँव के असफल  युवा प्रेम और उसकी मोटी पत्नी संध्या की कहानी है।  रियल लाइफ में भी शरीर से वजनी भूमि पेडणेकर ने संध्या की भूमिका की है। अनुष्का शर्मा, अलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर, अक्षरा हासन, आदि के बॉलीवुड में 'दम लगा के हईशा' की भूमि पेडणेकर फिल्मों की नायिका बन पाएगी, इसमे शक की काफी गुंजायश है। उन्हें तो अपनी हम-वजन हुमा कुरैशी, परिणीति चोपड़ा, पल्लवी शारदा, आदि से ही कड़ी टक्कर लेनी पड़ेगी ।

डांस भी रोमांस भी और एक्शन भी

कॉमेडी फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने अपनी इमेज अपने समकालीन एक्टर्स से अलग बना रखी हैं। वह बॉलीवुड के एक्शन हीरो हैं, न लवर बॉय।  पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर में वह अलिया भट्ट पर लट्टू कॉलेज के खिलंदड़े छात्र बने थे। मैं तेरा हीरो में वरुण का किरदार टपोरी टाइप का था।  हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में अलिया भट्ट के लिए जान देने के लिए तैयार मस्तमौला हम्प्टी शर्मा उन्हें अलग कलेवर दे रहा था।  अब फिल्म बदलापुर में वरुण धवन का किरदार रघु अपने अतीत से संघर्ष कर रहा है।   वह अट्ठारह साल पहले की एक ऐसी डकैती का चश्मदीद है, जिसमे उसके बेटे और पत्नी की जान चली जाती है।  वह व्यक्ति आज भी अट्ठारह साल पहले की उन उँगलियों को ढूंढ रहा है, जिन्होंने उसकी पत्नी और बेटे की जान लेने के लिए ट्रिगर दबाया था।  यह किरदार वरुण धवन द्वारा किये गए अब तक के किरदारों से बिलकुल अलग तनावपूर्ण, जटिल और गहराई लिए हुए है।  अपने किरदार के बारे में खुद वरुण धवन भी कहते हैं, "शुरू में तो दर्शक मुझे पहचान ही नहीं पाएंगे। रघु मेरे अब तक के रोमांटिक और कॉमेडी किरदारों से बिलकुल अलग है।  मैं डांस भी करूंगा, रोमांस भी करूंगा और बदला भी लूँगा।" क्या वरुण धवन में इतनी अभिनय क्षमता है कि वह रघु के जटिल किरदार को दर्शकों के लिए स्वीकार्य बना सकें !

फराह खान की रसोई में किंग खान

शाहरुख़ खान और फराह खान की दोस्ती जग ज़ाहिर है। फराह की पहली फिल्म ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू ईयर में नज़र आने वाले शाहरुख़ खान अब फराह खान की रसोई में भी तंदूरी चिकन पकाते दिखाई देंगे। इन दिनों फराह खान एक सेलिब्रिटी कुकरी शो होस्ट कर रही हैं।  इस शो में बॉलीवुड की तमाम सेलिब्रिटीज को इन्वाइट किया गया है। अभिषेक बच्चन और अलिया भट्ट शो में अपनी फेवरिट डिश पकाती शूट हो चुकी हैं। आगे की कड़ियों में सेलिब्रिटी खानसामे बने शाहरुख़ खान भी नज़र आएंगे । अपने अच्छे दोस्त होने के लिहाज़ से फराह ने खान को सजेस्ट किया है कि  वह शो में अपनी फेवरिट डिश तंदूरी चिकन पकाएं। लेकिन, खान शो के लिए कुछ अलग चिकन पास्ता और ब्रूशेटा बनाना चाहते हैं। खान के दीदार इस शो के फिनाले में होंगे।
 


‘आगरा का डाबरा’ के लिए तापसी पन्नू की ऊर्दू की तैयारिया

तापसी पन्नू दिल्ली में पैदा सिक्खणी हैं।  मॉडलिंग के बाद वह फिल्म करियर जमाने साउथ चली गई।  वहां की नामचीन एक्ट्रेस हैं। साउथ की फिल्मों में इतनी बिजी है कि बॉलीवुड के लिए टाइम नहीं।  डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म चश्मे बद्दूर से वह लाइमलाइट में आई। इस साल रिलीज़ अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' की वह नायिका थी। फिल्म के निर्देशक नीरज पाण्डेय ने तापसी को बेबी का किरदार इसी लिए दिया था कि वह बढ़िया उर्दू बोल सकती थी। अब खबर है कि सुजित सरकार की आने वाली फिल्म ‘आगरा का डाबरा’ में वह आगरा की शर्मिली मुस्लिम लडकी का किरदार कर रही है। पंजाब से सरोकार रखने वाली तापसी चाहती हैं अच्छी और सही ऊर्दू बोलना। इसलिए वह अपनी ऊर्दू मांजने में जुटी हैं। उन्होंने एक ऊर्दू ट्यूटर रख लिया है। इनसाइडर बताते हैं कि सुजित सरकार की फिल्म में तापसी को अपने उर्दू डायलॉग तफल्लुज के साथ बोलने हैं। शूटिंग के दौरान जब कभी वक़्त मिलता है तापसी ऊर्दू सबक पद्धति और प्रैक्टिस करती दिखाई देती है। दोस्तों की सलाह को मानते हुए उनका इरादा ऊर्दू नाटक देखने का भी है।  

एक बार फिर 'कथा'

१९८३ में साईं परांजपे ने नसीरुद्दीन शाह और फारूक शेख को कछुआ और खरगोश बना कर पंचतंत्र की कहानियों को परदे पर उतारा था। तीखी मिर्च सी कॉमेडी वाली फिल्म 'कथा' को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली, समीक्षकों ने भी सराहा। फिल्म के कछुआ नसीरुद्दीन शाह एक सीधे सादे और चुपचाप किस्म के इंसान राजाराम बने थे, जो पड़ोस की लड़की संध्या से प्रेम करता है, लेकिन अपने प्यार  का इज़हार नहीं कर पाता। फारूक शेख खरगोश यानि राजाराम के चालू किस्म के दोस्त बासुदेव की भूमिका में थे। संध्या को पाने के लिए कछुआ और खरगोश की यह अनोखी कहानी अपने अंदाज़ की अलग कॉमेडी फिल्म थी । २०१३ में, डेविड धवन ने साईं परांजपे की १९८१ में रिलीज़ फिल्म 'चश्मे बद्दूर' का चालू टाइप रीमेक चश्मे बद्दूर बनाया था । इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी। अब साईं परांजपे की १९८३ में रिलीज़ कछुआ और खरगोश की दौड़ पर  फिल्म का रीमेक फेमस फिल्म क्रिटिक और डायरेक्टर खालिद मोहम्मद करने जा रहे हैं । खालिद मोहमद ने फ़िज़ा, तारीख, तहज़ीब और सिलसिले का डायरेक्शन किया हैं।  इस फिल्म के निर्माता अंजुम रिज़वी हैं। खालिद मोहमद की कथा के खरगोश मनीष पॉल, कछुआ मुहम्मद ज़ीशान अयूब और नवोदित तारिका शर्मीला मंद्रे कौन से झंडे गाड़ेंगी । इस फिल्म में फराह खान की मेहमान भूमिका है। 

क्या 'चक दे' होगी सीमा आज़मी की ?

यशराज फिल्म्स की शिमित अमीन निर्देशित फिल्म 'चक दे इंडिया' में शाहरुख़ खान प्रदेशों में बँटी महिला हॉकी खिलाडियों में से विश्व महिला कप के लिए महिला हॉकी टीम चुनने का जिम्मा सौंपा गया था । इन महिला खिलाडियों के किरदार में विद्या  मलवाड़े, तान्या अबरोल, निशा नायर, चित्राशी रावत, आदि कम जाने पहचाने चेहरों ने सचमुच चक दे इंडिया कर दिया था । फिल्म में झारखण्ड की खिलाड़ी रानी डिस्पोटा की भूमिका सीमा आज़मी ने की थी।  'चक दे ! इंडिया' हिट हुई।  शाहरुख़ खान के अभिनय की सराहना हुई, उनका क़द कुछ ज़्यादा ऊंचा हो गया। विद्या मालवडे और चित्रांशी रावत के साथ सीमा आज़मी की भी बल्ले बल्ले हुई।  पर कोई ख़ास  फिल्म नहीं मिली । बॉलीवुड से बेहाल सीमा ने सास बहु और सेंसेक्स के बाद हॉलीवुड का रुख किया।  द बेस्ट एक्सोटिक मैरीगोल्ड होटल और द  सेकंड बेस्ट एक्सोटिक मेरीगोल्ड होटल में जैसी फ़िल्में की ।  अब वह मराठी फिल्म 'चित्रफित ३.० मेगापिक्सेल' में नायिका के सेक्सी अवतार में हैं।  इस ड्रामा फिल्म में सीमा ने द बोल्ड होने में भी सांस नहीं तोड़ी ।  उनके आशीष पथोड़े के साथ गर्मागर्म रोमांस सीक्वेंस  सोशल साइट्स पर वायरल हो रहे हैं। एक मराठी फिल्म में बोल्ड सीन देने का क्या सबब ? पूछे जाने पर सीमा आज़मी कहती हैं, "शुरू में बोल्ड सींस फिल्म का हिस्सा नहीं थे।  निर्माताओं ने कहा था कि हम इन्हे धुंधलके में फिल्माएंगे ताकि काफी साफ़ साफ़ कुछ नज़र न आये। मैं सहमी थी।  मन में हिचकिचाहट  थी।  दिवाकर (निर्देशक) ने मुझे समझाया।  हमने कई सीन शूट किये।  शॉट को फाइनल करना हिमालय जीतने जैसा था।  मैं सबकी तरह बोल्ड सीन नहीं कर सकती।" तो फिल्म न सही, सीमा के फोटो से नैन सुख उठाने के लिए तैयार हो जाइये। 

सेक्स बम तिकड़ी से हॉउसफुल !

साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल  सीरीज की तीसरी फिल्म हाउसफुल ३ ने रफ्ता रफ्ता रफ़्तार पकड़ ली है ।  फिल्म में हीरो- हीरोइन का हाउसफुल चूका है।  हाउसफुल ३ के तीन हीरो अक्षय कुमार , रितेश देशमुख और नयी एंट्री अभिषेक बच्चन के साथ तीन सोणी कुडियां तैयार है । साजिद की हाउसफुल  फिल्मों के लिए दमदार बॉडी वाली एक्ट्रेस ख़ास होती हैं। पहली हाउसफुल में लारा दत्ता, दीपिका पादुकोण, जिया खान और मेहमान भूमिका में एक आइटम सांग के लिए जैक्विलिन फर्नांडीज़ थी ।  दूसरी हाउसफुल में जैक्विलिन फर्नांडीज़ के अलावा असिन और ज़रीन खान की सजावट और तरावट थी । अब हाउसफूल ३ के फ्लोर पर पंजाबी पुत्तर अक्षय कुमार के साथ श्रीलंकाई हसीना जैक्विलिन फर्नांडीज़ इश्क़ लडाएंगी ।  जैक्विलिन और अक्षय कुमार, करण जौहर की फिल्म ब्रदर्स में भी हस्बैंड वाइफ बने हैं। अभिषेक बच्चन के साथ एमी जैक्सन बिंदास जमेंगी। एमी जैक्सन ने अभी अक्षय कुमार की फिल्म सिंह इज़ ब्लिंग में कीर्ति शेनन  बाहर धकेला है।  अब बचे रितेश देशमुख ! शादीशुदा रितेश ने हाउसफुल में लारा दत्ता और हाउसफुल २ में ज़रीन खान के साथ रोमांस किया था।  साजिद नाडियादवाला ने हाउसफुल ३ में रितेश देशमुख को स्वीडिश सुंदरी एली एवरम थमा दी गयी है। पहली दो हाउसफुल में साजिद खान से निर्देशन करवाने के बाद साजिद ने इस बार साजिद- फरहाद को फिल्म के फिल्म के सिनेमाघरों के बाहर हाउसफुल का बोर्ड टंगवाने के साथ साथ अपने नाम वाले निर्देशक लेने का सिलसिला भी बरकरार रखा है। हाउसफुल ३ की शूटिंग जुलाई में शुरू हो जाएगी।  फिल्म की ज़्यादा शूटिंग लंदन में होगी।  फिल्म अगले साल ३ जून को वर्ल्ड वाइड धमाल मचाएगी।  

चोटिल सोनम कपूर ने शूट किया प्रेम रतन धन पायो का ​स्पेशल सॉन्ग

सोनम कपूर सचमुच सोणी  है। आजकल वह कर्जत में सलमान खान के साथ अपनी फिल्म प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग कर रही हैं।  सूरज बड़जात्या इस फिल्म  के लिए एक स्पेशल राजस्थानी सॉन्ग शूट कर रहे हैं।  यह एक पपेट डांस है।  इसी गीत  की शूटिंग करते वक़्त सोनम फिसल गई, टखने छिल गए , वह काफी चोट खा गई। इसके बावजूद वह पूरे राजस्थानी अवतार में ​बड़े वजनदार लहंगे और चांदी  के भारी जेवरात पहने हुए गाने को शूट करती रही।  यहाँ तक कि यूनिट के किसी मेंबर को तक यह मालूम नहीं हो सका कि  सोनम को काफी चोट पहुंची थी।  अब यह बात दीगर है कि  अनिल कपूर की यह कुड़ी दूसरे दिन अपनी चोट का इलाज़ करा कर, बिना आराम किये सेट पर आ गई।

'विशाल-शेखर' नहीं ! शाहरुख़ खान के 'प्रीतम'

खबर है कि रोहित शेट्टी की शाहरुख़ खान के साथ आगामी अनाम फिल्म में विशाल-शेखर की जोड़ी का संगीत नहीं होगा।  खबरों के अनुसार इस फिल्म में संगीत प्रीतम देंगे। इसके साथ ही २००७ में रिलीज़ शाहरुख़ खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' से बना शाहरुख़ खान और विशाल-शेखर का नाता टूट गया है।  विशाल- शेखर की जोड़ी ने ओम शांति ओम के बाद शाहरुख़ खान की फिल्मों भूतनाथ, रा.वन, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू  ईयर का संगीत दिया था। ख़ास बात यह है कि शाहरुख़ खान और विशाल-शेखर जोड़ी की यह सभी फ़िल्में सुपर हिट रही थी।  ऐसे में इस हिट अभिनेता-संगीतकार जोड़ी का टूटना चौंकाने वाला है।  लेकिन, ट्रेड की जानकारी रखने वाले और फ़िल्मी गतिविधियों के जानकार लोग बताते हैं कि विशाल-शेखर के संगीत से  शाहरुख़ खान का लगाव काफी पहले खत्म हो गया था।  खान इस जोड़ी के फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में संगीत से भी खुश नहीं थे।  इसलिए, शाहरुख़ खान और रोहित शेट्टी ने बिना विशाल-शेखर को बताये बिना फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का प्रमोशनल लुंगी डांस गीत रैपर हनी सिंह से कंपोज़ करवा लिया।  इतना ही नहीं विशाल-शेखर जोड़ी को फिल्म के प्रमोशन से भी दूर रखा गया।  यहीं शाहरुख़ खान ने विशाल-शेखर का दिल तोड़ दिया था।  यह बॉलीवुड में सभी को ज़ाहिर है कि विशाल-शेखर रैपर यो यो हनी सिंह को पसंद नहीं करते।  वह हनी सिंह की आलोचना और उन पर छींटाकशी करते रहते है।  शाहरुख़ खान ने उनकी म्यूजिक वाली फिल्म का प्रमोशनल गीत हनी से कंपोज़ कराया ही, उसे तरजीह भी दी। इस पर नाराज़ हो कर विशाल डडलानी ने ट्विटर पर हनी सिंह की आलोचना करते हुए उन्हें 'रेपर रैपर' बताया था। उसी समय यह तय हो गया था कि शाहरुख़ खान और विशाल-शेखर का साथ लम्बे समय तक नहीं चलेगा।  इस बीच यह जोड़ी फराह खान के निर्देशन में हैप्पी न्यू ईयर का संगीत भी तैयार कर रही थी। परन्तु तनावपूर्ण संबंधों का प्रभाव शाहरुख़ खान के फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के प्रमोशन हेतु कनाडा और अमेरिका में स्लैम- द टूर पर नज़र आया, जिसमे विशाल शेखर नहीं थे। जबकि, हैप्पी न्यू ईयर के संगीत से कोई सरोकार न होते हुए भी  हनी सिंह साथ थे। इसे देखते हुए यह तय माना जा रहा था कि खान की अगली फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर विशाल शेखर नहीं होंगे।  अब जबकि रोहित शेट्टी की फिल्म के संगीतकार के बतौर विशाल-शेखर को न लिए जाने की अफवाह उड़ रही है, यह तय माना जा रहा है कि जब रोहित शेट्टी की फिल्म का ऐलान होगा, तब बतौर संगीतकार प्रीतम नज़र आएंगे।

अल्पना कांडपाल 


ह्रितिक रोशन का हॉलीवुड कनेक्शन

बॉलीवुड एक्टर ह्रितिक रोशन का ताज़ातरीन हॉलीवुड कनेक्शन एक एड है ! माउंटेन ड्यू के कमर्शियल में ह्रितिक रोशन कार रेस जीतने के लिए रेगिस्तानी तूफ़ान में अपनी कार दौड़ा देते हैं। ठन्डे पेय का यह सांस रोक देने वाला एड हॉलीवुड की फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फिल्मों के  डायरेक्टर  रॉब कोहेन ने दुबई के रेगिस्तान में शूट किया  है। पिछले दिनों, जब रॉब कोहेन ह्रितिक रोशन से मिलने मुंबई आये थे तो यह अफवाह गर्म हुई थी कि वह ह्रितिक रोशन के साथ कोई एक्शन फिल्म बनाने जा रहे हैं- शायद फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७ ।  जबकि, दरअसल यह मिलना इस एडवेंचरस एड के लिए था। रॉब और उनकी टीम ऐसी रफ़्तार वाली एडवेंचर फिल्मों और विज्ञापनों के स्टंट की माहिर हैं। माउंटेन ड्यू का एड ह्रितिक रोशन का तीसरा हॉलीवुड कनेक्शन है।  ह्रितिक  रोशन का सबसे पहला कनेक्शन अनुराग बासु निर्देशित फिल्म काइट्स के कारण बना था, जिसके हॉलीवुड के लिए इंग्लिश डब वर्शन काइट्स द रीमिक्स की  एडिटिंग हॉलीवुड फिल्म रश ऑवर के ब्रेट रेटनर ने की थी।  दूसरी बार  रोशन जूनियर हॉलीवुड की हिट फिल्म नाइट एंड डे के हिंदी रीमेक बैंग बैंग को हॉलीवुड के फॉक्स स्टार स्टूडियोज के लिए कर रहे थे। इस समय भी वह हॉलीवुड के वाल्ट डिज्नी स्टूडियो की आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में फिल्म मोहनजोदड़ो कर रहे है। 

Thursday 19 February 2015

गुलशन कुमार की बेटी की शादी (फोटोज में)

Displaying Hitesh Rahlan.JPGDisplaying Hitesh Rahlan and Tulsi Kumar .JPGDisplaying Hitesh Rahlan and Tulsi Kumar.JPGDisplaying Hitesh Rahlan and Tulsi Kumar (2).JPGDisplaying Hitesh Rahlan and Tulsi Kumar .JPGDisplaying Family photograph.JPGDisplaying Divya Khosla Kumar and her son.JPGDisplaying Divya Khosla Bhushan and Bhushan Kumar.JPG
Displaying Mika Singh (1).JPG
Displaying Rajiv Shukla (1).JPGDisplaying Shahnawaz Hussain (2).JPG

भव्य गांधी का एग्जाम टाइम

सोनी सब के पॉपुलर टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अब कुछ दिनों तक किशोर चरित्र टप्पू नहीं दिखाई देगा।  क्योंकि, इस करैक्टर को कर रहे अभिनेता भव्य गांधी अपनी बोर्ड परीक्षाओं में व्यस्त हो रहे हैं। भव्य १२ वी के छात्र हैं। उन्हें बोर्ड एग्जाम के लिए कम से कम एक महीना पहले तो पढ़ाई में जुट ही जाना चाहिए।  इसलिए, जब उन्होने यह बात अपने शो के निर्माता को बताई तो वह भव्य को विशेष तौर पर छुट्टी देने को तैयार हो गए।  भव्य कहते हैं, "जब मैंने अपने एग्जाम की बात असित सर को बताई तो उन्होंने  तुरंत छुट्टी देते हुए एग्जाम की अच्छी तरह से तैयारी करने की हिदायत दी।" अपनी परीक्षा के लिए छुट्टी पर जाते भव्य गांधी को शो के उनके वरिष्ठ कलाकार दिलीप जोशी, दिशा वखाणी, आदि ने शुभकामनायें दी।  क्या आप नहीं कहना चाहेंगे भव्य गांधी से -बेस्ट ऑफ़ लक !

फिर सोनी पर गर्मागर्म रोमांस !

सोनी एंटरटेनमेंट के पॉपुलर शो इतना करो न मुझे प्यार में नील और रागिनी के बीच दूरियां कम होती जा रही हैं।  तलाक़ लेकर अलग हो गए चार बच्चो के माता पिता को फिर एक कराने का  उनके बच्चों का प्रयास बहन निशि और जिग्नेश की शादी में रंग लाएगा। फार्म हाउस में शादी की तैयारियों और जश्न में डूबे रागिनी और नील स्वाभाविक रूप से नज़दीक आ गए हैं।  नील रागिनी का ख्याल रखता है।  रागिनी को सर्दी लगती है तो वह उसे ठण्ड दूर करने के लिए ब्रांडी पिला देता है।  ब्रांडी पीने के बाद रिज़र्व और कठोर रागिनी थोड़ा खुल जाती है।  वह जश्न का आनंद उठाने लगती है। वह नील से कहती है कि नील उसे ड्राइव पर ले जाए।  नील मना नहीं कर पाता।  दोनों लॉन्ग ड्राइव पर निकल पड़ते हैं।  एक जगह पर कुछ युवा वैलेंटाइन्स डे मना रहे हैं। उन्हें देख कर युवा उन्हें अंकल और आंटी कह कर चिढ़ाने लगते हैं।  इस पर रागिनी नील का पक्ष लेते हुए हॉट और हैंडसम कहती है। यह पार्टी दोनों को ज़्यादा नज़दीक ले आती हैं।  दोनों के बीच कुछ गहरे रोमांस के क्षण पैदा होते हैं।  दोनों एक दूसरे से सटे फिल्म कभी अलविदा न कहना के तुम्ही देखो न गीत पर थिरक उठते हैं। इस नील और रागिनी के इस रोमांस को दर्शक कितना महसूस करते हैं, यह दर्शकों पर ही छोड़ देते हैं।


अल्पना कांडपाल

'चक दे ! इंडिया' गर्ल का मराठी फिल्म 'चित्रफिती ३.० पिक्सेल' में हॉट स्किन शो (फोटो)







Wednesday 18 February 2015

डी० रामानायडू की मसाला फिल्मों में जयाप्रदा और श्रीदेवी भी अंग प्रदर्शन करती थी

मशहूर फिल्म निर्देशक, दक्षिण के प्रतिष्ठित सुरेश प्रोडक्शंस के संस्थापक और एक व्यक्ति के तौर पर सबसे ज़्यादा १३ भाषाओँ में १५० फिल्मों का निर्माण कर गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम दर्ज  कराने वाले तेलुगु और हिंदी फिल्मों के निर्माता डी० रामानायडू का आज देहांत हो गया।  वह समाज कार्यों से सक्रीय रूप से जुड़े थे।  वह १३वी लोकसभा में तेलुगु देशम पार्टी के सदस्य थे। उन्हें पद्मभूषण  और दादासाहेब फालके पुरस्कार से अलंकृत भी किया गया था। आज के हिंदी फिल्मों के युवा दर्शक उनके नाम से परिचित नहीं होंगे, लेकिन उनके पोते राणा दग्गुबाती से यह दर्शक परिचित है। रामानायडू ने १९८० और १९९० के दशक में कई कलाकारों को मौका दिया।  उनकी पारिवारिक फ़िल्में, ख़ास तौर पर जीतेन्द्र और राजेश  खन्ना के साथ दिल और दीवार, दिलदार, बंदिश, मक़सद, तोहफा, आदि फ़िल्में हिंदी दर्शकों द्वारा ख़ास पसंद की गई। बॉलीवुड से डी० रामानायडू के पसंदीदा अभिनेता राजेश खन्ना थे।  वह बतौर फिल्म निर्माता अपनी हर फिल्म के लिए पहले राजेश खन्ना से ही संपर्क करते थे।  राजेश खन्ना के उपलब्ध न होने पर वह जीतेन्द्र के साथ फ़िल्में बनाते थे।  उन्होंने राजेश खन्ना के साथ कुल तीन फ़िल्में बनाई और तीनों ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई। उन्होंने रेखा, हेमा मालिनी, जया प्रदा, श्रीदेवी, मिनाक्षी शेषाद्रि, आदि दक्षिण की बड़ी अभिनेत्रियों और जीतेन्द्र, राजेश खन्ना, अनिल कपूर, मिथुन चक्रवर्ती के साथ श्रेष्ठ पारिवारिक फिल्मों का निर्माण किया। दिलचस्प बात यह थी कि  उनकी लगभग सभी फ़िल्में हिट-सुपरहिट हुई। उन्होंने अनाड़ी फिल्म से अपने बेटे वेंकटेश को करिश्मा कपूर के साथ हीरो बना कर पेश किया। एक समय डी ० रामानायडू की फिल्मों के कारण ही हिंदी दर्शकों के बीच के बापैया, के राघवेंद्रराव, के मुरली मोहन राव, दसारी नारायण राव और के० मुरली मोहन राव जैसे निर्देशकों की पहचान बनी। डी० रामानायडू की फिल्मों का ख़ास फॉर्मेट था।  यह फ़िल्में बड़े सितारों  के साथ पारिवारिक हुआ करती थी। लेकिन, इन फिल्मों में मसाला भरने के लिए जयाप्रदा, श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित जैसी अभिनेत्रियों को भी कामुक अंग प्रदर्शन करना पड़ता था।  दक्षिण में बनी फिल्मों में डी० रामानायडू की फिल्मों का दबदबा १९९० के दशक तक जारी रहा।  २००० में रिलीज़ सुनील शेट्टी, सुष्मिता सेन और नम्रता शिरोड़कर की फिल्म आग़ाज़ के बाद  २००२ में कुछ तुम कहो कुछ हम कहें की असफलता के बाद डी रामानायडू की सक्रियता दक्षिण की तेलुगु और तमिल फिल्मों तक सीमित हो गयी।  पिछले साल रिलीज़ तेलुगु फिल्म दृश्यम और इस साल की शुरू में रिलीज़ फिल्म गोपाला गोपाला को अच्छी सफलता मिली थी। उनके द्वारा निर्मित इकलौती बांगला फिल्म असुख को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ। ६ जून १९३६ को करमचेदु मद्रास में जन्मे डी० रामानायडू के बड़े बेटे सुरेश बाबू फिल्म निर्माता, छोटे वेंकटेश और पोते राणा दग्गुबाती फिल्म अभिनेता है।