इंग्लिश एक्ट्रेस डेज़ी रिडले ने टेलीविज़न पर छोटेमोटे रोल करके शो बिज़नेस में अपनी जगह बनाई है। अप्रैल २०१४ में डेज़ी को स्टार वार्स : द फाॅर्स अवकेंस में री के किरदार में लिए जाने का ऐलान किया गया, उस समय तक इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिहाज़ वह बहुत अनजाना नाम थी। जेजे अब्राम्स द्वारा री की भूमिका के लिए चुनाव ने जानकारों को १९७७ का समय याद दिला दिया, जब पहली स्टार वार्स फिल्म के लिए जॉर्ज लुकास ने अपेक्षाकृत काम जाने पहचाने चेहरे लिए थे। द फाॅर्स अवकेंस बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। डेज़ी रिडले को हॉलीवुड में पहचाना जाने लगा। डेज़ी की द फाॅर्स अवकेंस के बाद दूसरी फिल्म मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस २ नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में डेज़ी ने मैरी देबेनहम का किरदार किया है, जो युवा और अविवाहित है। वह बग़दाद में दो बच्चों की देखरेख का काम करती है। द लास्ट जेडाई १५ दिसंबर को रिलीज़ होगी। रिडले इस समय ऐतिहासिक रोमांटिक फिल्म ओफेलिए में टाइटल रोल कर रही है। दूसरी फिल्म, एक्शन, थ्रिलर, विज्ञान फैन्टसी केओस वाकिंग है। फिल्म में वह वाइला ईड का केंद्रीय किरदार कर रही हैं। यह दोनों फ़िल्में अगले साल रिलीज़ होंगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 17 October 2017
डेज़ी रिडले द लास्ट जेडाई की री
Labels:
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'मुल्क' के मुस्लिम ऋषि कपूर !
आज, अनुभव सिन्हा की फिल्म मुल्क का फर्स्ट लुक ऋषि कपूर ने जारी किया। इस लुक में ऋषि कपूर कट्टर मुस्लिम लुक में हैं। उनके चेहरे पर दाढ़ी है। मूंछे सफाचट हैं। सर के बाल छोटे और आगे से गिरे हुए हैं। उन्होंने सफ़ेद कुरता और ग्रे जैकेट पहन रखी है। उनका चेहरा काफी गंभीर नज़र आता है। ऋषि कपूर अब खुद पर काफी एक्सपेरिमेंट करने लगे हैं। करण मल्होत्रा की फिल्म अग्निपथ में उन्होंने रउफ लाला का निगेटिव किरदार किया था। डी-डे में वह गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की भूमिका में थे। कपूर एंड संस में उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान के बूढ़े दादा जी का किरदार किया था। फिल्म १०२ नॉट आउट में वह १०२ साल के अमिताभ बच्चन के ७५ साल के बेटे का रोल कर रहे हैं। अब मुल्क का यह मुस्लिम किरदार उनके प्रयोग का अगला किरदार है। मुल्क छोटे शहर के मुस्लिम परिवार पर थ्रिलर है। यह संयुक्त परिवार कैसे एक विवाद में फंसता है और बाहर आता है। इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा कर रहे हैं। फिल्म दूसरी स्टार कास्ट में रजत कपूर, प्रतीक बब्बर और नीना गुप्ता के नाम शामिल है। फिल्म की शूटिंग लखनऊ के अलावा वाराणसी में भी होगी। मुल्क अगले साल किसी समय रिलीज़ हो सकती है।
Labels:
Rishi Kapoor,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पाकिस्तान की प्रियंका चोपड़ा
कनाडा की नवप्रीत बग्गा के बाद आजकल पाकिस्तान की ज़हालय सरहदी की चर्चा है। पाकिस्तान के लोग ज़हालय को पाकिस्तान की प्रियंका चोपड़ा बताते हैं। ख़ास तौर पर सोशल मीडिया में उनके प्रियंका चोपड़ा लुक वाले फोटो खूब कमैंट्स पाते हैं। ज़हालय पाकिस्तानी मॉडल और टीवी एक्टर हैं। वह कई टेलीविज़न सीरियलों में काम कर चुकी है। उन्होंने कुछ पाकिस्तानी फ़िल्में भी की हैं । उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में रामचंद पाकिस्तानी का नाम भी शामिल है। इस फिल्म में उन्होंने लक्ष्मी का किरदार किया था। उनकी एक फिल्म चलें थे साथ इसी साल अप्रैल में रिलीज़ हुई है। ज़हालय का दावा है कि एक फिल्म निर्माता ने उनसे एक फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की बॉडी डबल बनने के लिए कहा था। ज़हालय का यह भी दावा है कि उन्होंने जब पाकिस्तानी टीवी पर काम करना शुरू किया, उसी समय पाकिस्तान में भारतीय चैनल बैन कर दिए गए। उसी साल प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनी। ज़हालय ने कहा था, "मुझे याद है, जब मैं शो होस्ट करती थी तो लोग मुझे मैं नहीं प्रियंका चोपड़ा ही समझते थे।"
Labels:
सरहद पार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अब महाराजा नहीं बनेंगे संजय दत्त
खबर गर्म है कि संजय दत्त ने ओमंग कुमार की बायोपिक फिल्म द गुड महाराजा छोड़ दी है। संजय दत्त ने यह फिल्म क्यों छोड़ी, साफ़ नहीं हुआ है। हो सकता है कि अपनी दूसरी फिल्मों में व्यस्तता के कारण उन्होंने ओमंग कुमार की फिल्म छोड़ दी हो। या फिर द गुड महाराजा का विवादों में घिर जाना भी एक कारण हो सकता है । वैसे संजय दत्त के पास फिल्मों की कमी नहीं। वह इस समय तिग्मांशु धुलिया की फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ की शूटिंग कर रहे हैं। वह अपने प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत भी फ़िल्में बना रहे हैं। उन्हें तोरबाज़ फिल्म की शूटिंग भी करनी है। इस फिल्म में वह एक सैन्य अधिकारी का किरदार कर रहे हैं। महेश भट्ट ने १९९१ की फिल्म सड़क के सीक्वल के लिए संजय दत्त को ले लिया है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल तक शुरू होगी। ऐसे में संजय दत्त के पास ओमंग कुमार के महाराजा के पास समय नहीं। वैसे भी फ्लॉप फिल्म के डायरेक्टर के साथ तुरंत दूसरी फिल्म कौन साइन करता है !
Labels:
Sanjay Dutt,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
टाइटल का गोलमाल
सब गोलमाल है, सब गोलमाल ! लगता है १९७९ में रिलीज़ हृषिकेश मुख़र्जी की फिल्म गोलमाल का यह गीत वासु भगनानी के लिए ही लिखा गया था। वासु भगनानी, सोनाक्षी सिन्हा और दिलजीत दोसांझ को लेकर एक फिल्म बना रहे है। उन्होंने, पहले इस फिल्म का टाइटल क्रेजी हम रखा था। बाद में इसे बदल कर गोलमाल इन न्यू यॉर्क कर दिया गया। टाइटल का गोलमाल यहीं हुआ। सभी जानते हैं कि रोहित शेट्टी की अजय देवगन के साथ गोलमाल सीरीज काफी पॉपुलर है। उनकी इस सीरीज की चौथी फिल्म गोलमाल अगेन इसी शुक्रवार (२० अक्टूबर) रिलीज़ हो रही है। गोलमाल की टीम को जब वाशु भगनानी के इस टाइटल के बारे में पता चला तो वह समझ गए कि वाशु भगनानी अपनी फिल्म को सुर्ख़ियों में लाने के लिए टाइटल में गोलमाल का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बात की खबर वाशु भगनानी को भी लग गई। वाशु को लगा कि कहीं कुछ गड़बड़ न हो जाये। इसलिए, उन्होंने इससे पहले ही अपनी फिल्म का टाइटल गोलमाल इन न्यू यॉर्क से बदल कर गड़बड़ इन न्यू यॉर्क कर दिया। वैसे सूत्र बताते हैं कि वाशु भगनानी का इरादा गड़बड़ सीरीज पर फ़िल्में बनाने का है। यह कुछ वैसा ही होगा, जैसे हॉलीवुड में भिन्न शहरों के नाम के टाइटल के साथ फ़िल्म सीरीज बनाई गई है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'उमराव जान' की हवेली में 'मुल्क'
अनुभव सिन्हा की सोशल थ्रिलर फिल्म मुल्क की शूटिंग आजकल लखनऊ में चल रही है। उत्तर प्रदेश में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होना आम बात हो गई है। लेकिन, मुल्क के शूट की ख़ास बात यह है कि फिल्म की शूटिंग मलिहाबाद में हो रही है। मलिहाबाद में भी एक हवेली में की जा रही इस शूटिंग में ऋषि कपूर और तापसी पन्नू पर दृश्य फिल्माए जा चुके हैं। यह वही हवेली है, जहाँ, १९७८ में, श्याम बेनेगल ने फिल्म जूनून की शूटिंग की थी। इस शूट में शशि कपूर और नसीरुद्दीन शाह के बीच बड़े गंभीर दृश्य फिल्माए गए थे। १९८१ में मुज़फ्फर अली की फिल्म उमराव जान की शूटिंग भी यहीं हुई थी। रेखा ने इस शूट में हिस्सा लिया था। आखिरी बार, २००१ में अनिल शर्मा ग़दर एक प्रेम कथा लेकर आये थे। दिलचस्प तथ्य यह है कि इस महल में शूट पहले की तीनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। क्या इससे यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि मुल्क भी हिट फिल्म बनने जा रही है।
Labels:
शूटिंग/लोकेशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
रील लाइफ आरजे के साथ रियल लाइफ आरजे
मुंबई की रानी के टाइटल से मशहूर मलिश्का (मेंडोंसा) की लम्बे समय से चाहत थी बड़े परदे पर नज़र आना। उनकी यह चाहत कदम एक कदम चलते हुए पूरी हुई। पहले वह टेलीविज़न रियलिटी शो झलक दिखला जा और बिग बॉस में नज़र आई। उनका एक और शो प्रसारित होने वाला है। मलिश्का का जन्मदिन ११ अक्टूबर को पड़ता है। लेकिन, उन्होंने इस बार इसे १४ अक्टूबर को मनाया। क्या कोई खास कारण था ? जी हाँ, १४ अक्टूबर को मलिश्का का स्क्रीन डेब्यू होने जा रहा था रहा। १४ अक्टूबर को, बतौर एक्टर, उनकी फिल्म तुम्हारी सुलु का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। इस
प्रकार से फिल्म में रील लाइफ की आरजे और रियल लाइफ आरजे आमने सामने आ रही हैं। दर्शक जानते हैं कि तुम्हारी सुलु में विद्या बालन ने एक रेडियो जॉकी का किरदार किया है। मलिश्का ने अपने पहले स्क्रीन-जन्म की शानदार पार्टी अपने दोस्तों के साथ मनाई। इस पार्टी में तुम्हारी सुलु के तमाम एक्टरों ने हिस्सा लिया। इनमे विद्या बालन के साथ साथ मानव कौल, गौहर खान, फाये डिसूज़ा, प्रिया कटारिया, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। इस पार्टी में फिल्म के निर्देशक सुरेश त्रिवेणी भी शामिल हुए।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दिवाली पर दक्षिण में आतिशबाजी
इस दीवाली वीकेंड पर दो हिंदी फ़िल्में आमिर खान की एक्सटेंडेड कैमिया भूमिका वाली फिल्म सीक्रेट सुपर स्टार और अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन रिलीज़ होंगी। इन दो फिल्मों के टकराव से बॉक्स ऑफिस पर धमाके होने लाजिमी हैं। लेकिन, सोचिये साउथ की !
साउथ के बॉक्स ऑफिस पर तो चार चार फ़िल्में टकरा रही हैं। इनमे से तीन फ़िल्में बड़े सितारों की और अरसे से चर्चित हो रही फ़िल्में हैं। एटली निर्देशित तमिल फिल्म मर्सल में विजय की तिहरी भूमिका है। फिल्म में उनकी तीन नायिकाएं सामंथा, नित्या मेनन और काजल अग्रवाल है। इस फिल्म के निर्माण में १३० करोड़ खर्च हुए हैं। रवि तेजा की एक्शन कॉमेडी फिल्म राजा द ग्रेट की नायिका मेहरीन पीरज़ादा हैं। इस फिल्म के निर्देशक अनिल रविपुड़ी हैं। फिल्म का बजट ४५ करोड़ है। तीसरी फिल्म तमिल भाषा में जेपीआर निर्देशित क्राइम थ्रिलर फिल्म चेन्नईल ओरु नाल २ है। फिल्म में सरतकुमार, नेपोलियन, सुहासिनी और अजय की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म २०१३ में रिलीज़ फिल्म चेन्नईल ओरु नाल की सीक्वल फिल्म है। चौथी फिल्म तमिल भाषा की रोमांटिक कॉमेडी मेयाधा मान है। शार्ट फिल्म मधु से प्रेरित रत्न कुमार निर्देशित इस फिल्म में वैभव रेड्डी, प्रिया भवानी शंकर और विवेक प्रसन्ना की मुख्य भूमिका है।
साउथ के बॉक्स ऑफिस पर तो चार चार फ़िल्में टकरा रही हैं। इनमे से तीन फ़िल्में बड़े सितारों की और अरसे से चर्चित हो रही फ़िल्में हैं। एटली निर्देशित तमिल फिल्म मर्सल में विजय की तिहरी भूमिका है। फिल्म में उनकी तीन नायिकाएं सामंथा, नित्या मेनन और काजल अग्रवाल है। इस फिल्म के निर्माण में १३० करोड़ खर्च हुए हैं। रवि तेजा की एक्शन कॉमेडी फिल्म राजा द ग्रेट की नायिका मेहरीन पीरज़ादा हैं। इस फिल्म के निर्देशक अनिल रविपुड़ी हैं। फिल्म का बजट ४५ करोड़ है। तीसरी फिल्म तमिल भाषा में जेपीआर निर्देशित क्राइम थ्रिलर फिल्म चेन्नईल ओरु नाल २ है। फिल्म में सरतकुमार, नेपोलियन, सुहासिनी और अजय की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म २०१३ में रिलीज़ फिल्म चेन्नईल ओरु नाल की सीक्वल फिल्म है। चौथी फिल्म तमिल भाषा की रोमांटिक कॉमेडी मेयाधा मान है। शार्ट फिल्म मधु से प्रेरित रत्न कुमार निर्देशित इस फिल्म में वैभव रेड्डी, प्रिया भवानी शंकर और विवेक प्रसन्ना की मुख्य भूमिका है।
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
एक हिंदी फिल्म की मेहरीन पीरजादा
भटिंडा पंजाब की मॉडल मेहरीन कौर पीरज़ादा दक्षिण की फिल्मों का बड़ा नाम बनने जा रही हैं। १९ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही तेलुगु कॉमेडी राजा द ग्रेट में रवि तेजा की नायिका मेहरीन कौर पीरज़ादा की यह पांचवी तेलुगु फिल्म है। मेहरीन का, अनुष्का शर्मा के साथ फ़न्तासी कॉमेडी फिल्म फिल्लौरी से हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था। इस फिल्म में उन्होंने अनु का किरदार किया था, जिससे शादी करने कनन (सूरज शर्मा) कनाडा से भारत आता है। लेकिन, यहाँ आकर वह एक भूत फिल्लौरी (अनुष्का शर्मा) के लपेटे में आ जाता है। फिल्लौरी को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी। करियर के लिहाज़ से २०१७ मेहरीन के लिए शानदार लगता है। उनकी २९ सितम्बर को रिलीज़ फिल्म महानुभावुडू ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन किया है। इस समय वह १९ अक्टूबर को रिलीज़ के लिए तैयार तेलुगु फिल्म राजा द ग्रेट रिलीज़ में व्यस्त हैं। यह एक अंधे आदमी की एक्शन थ्रिलर फिल्म है। मेहरीन की तमिल फिल्म नेंजिल थुनुविरुंधल १० नवंबर को रिलीज़ होगी। उनकी दो फिल्मों जवान और संघम पोस्ट प्रोडक्शन में हैं।
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
एंडी और डैनिएला गार्सिआ का 'जिओस्टॉर्म'
इस शुक्रवार (२० अक्टूबर) को रिलीज़ होने जा रही डिजास्टर फिल्म जिओस्टॉर्म की कहानी विश्व की जलवायु को नियंत्रित करने के लिए बनाये गए सैटेलाइट्स नेटवर्क के गड़बड़ी के बाद पृथ्वी पर ही हमले के साथ शुरू होती है। अब जिम्मेदारों को इस हमले से दुनिया को ख़त्म होने से बचाने के लिए समय के साथ दौड़ने की ज़रुरत है। डीन डेवलिन निर्देशित इस विज्ञानं फ़न्तासी एक्शन थ्रिलर फिल्म में एब्बी कोर्निश, जेराल्ड बटलर, जेरेमी रे टेलर, जिम हैरिस, एंडी गार्सिआ, डेनियल वू, आदि सितारों की भरमार है। इस फिल्म में हॉलीवुड वरिष्ठ अभिनेता एंडी गार्सिआ के साथ उनकी बेटी डैनिएला गार्सिआ भी एक भूमिका (मिक्की) कर रही हैं। डैनिएला को, जब वह महज सात साल की थी एक एजेंट ने देखा और नाटकों में काम करने का मौका दिया। फिल्म जिओस्टॉर्म के प्रीमियर पर ब्लैक कारपेट पर नज़र आई डैनिएला गार्सिआ।
Labels:
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 16 October 2017
सुपरहीरो फिल्म ब्लैक पैंथर का ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिर नशे सी चढ़ेगी वाणी कपूर !
बेफ़िक्रे के गीत में अपनी उत्तेजक कदमताल से दर्शकों पर नशे सी चढ़ गई वाणी कपूर एक बार फिर नशे सी चढने जा रही है। इस बार, दर्शकों पर उनका नशा चढने जा रहा है एक पुराने गीत के रिबूट वर्शन से। यह गीत है २७ अप्रैल १९७३ को रिलीज़ यश चोपड़ा निर्देशित फिल्म दाग का नी मैं यार मनाना नी। लता मंगेशकर और मीनू कात्रक का गाया यह गीत फिल्म में राजेश खन्ना, राखी और शर्मीला टैगोर पर नहीं फिल्माया गया था। यह तीनों गाँव वालों के साथ एक फंक्शन में इसे देख रहे हैं। यह गीत पद्मा खाना और अरुणा पर फिल्माया गया था। लक्ष्मीकांत प्यारेलाल का यह पंजाबी फोक गीत अपने समय में बेहद लोकप्रिय हुआ था। इस गीत के रिबूट को हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ अनाम एक्शन फिल्म की नायिका वाणी कपूर कर रही हैं । इस गीत में वाणी कपूर सालसा, हिप हॉप और फ्री स्टाइल का मिला जुला डांस करती नज़र आ रही हैं। इस गीत पर डांस करने के लिए वाणी कपूर ने पूरे दस दिनों तक दो से तीन घंटे रिहर्सल पर लगाए। इस गीत को लेकर वाणी कपूर कहती हैं, "नी मैं यार मनाना नी एक कल्ट क्लासिक गीत है और मेरा पसंदीदा भी। यह गीत प्यार को कभी न भूलने वाला है। इस गीत से मैं खुद को कनेक्ट कर पाती हूँ। यह गीत मेरे लिए ख़ास है। मुझे उम्मीद है कि मैं इस गीत से मूल गीत को श्रद्धांजलि दे पाऊंगी।"
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कॉस्मोपॉलिटन के कवर पर प्रियंका चोपड़ा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिर बनेगी अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ जोड़ी !
क्या कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी फिर से बनेगी ? यह सवाल उम्मीदें पैदा करने वाला है। अक्षय कुमार चाहते हैं कि कैटरीना कैफ उनकी फिल्म केसरी में हवलदार ईशर सिंह की पत्नी का किरदार करें। पहले इस भूमिका के लिए परिणीति चोपड़ा को लिए जाने की खबर थी। लेकिन, पता चला है कि वह जनवरी में विपुल शाह की फिल्म नमस्ते कनाडा की शूटिंग में बिजी होंगी। इसलिए, परिणीति के लिए केसरी की शूटिंग करना संभव नहीं होगा। हालाँकि, कैटरीना कैफ को फिल्म के निर्माता करण जौहर भी केसरी में शामिल करना चाहते हैं। खुद कैटरीना भी करण जौहर की फिल्म करने की इच्छुक है। पेंच बस यह है कि जब जनवरी में केसरी की शूटिंग शुरू होनी है, कैटरीना कैफ को शाहिद कपूर के साथ श्रीनारायण सिंह की फिल्म रोशनी की शूटिंग करनी होगी। अगर, रोशनी का पेंच सुलझ गया तो कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार केसरी में एक साथ नज़र आएंगे। कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी ने हमको दीवाना कर गए, नमस्ते लंदन, वेलकम, सिंह इज किंग, ब्लू, दे दना दन, तीस मार खान और दिल परदेसी हो गया (पंजाबी फिल्म) जैसी फ़िल्में एक साथ की हैं। लेकिन, फराह खान के साथ फिल्म तीस मार खान की असफलता के बाद दोनों की राहें बदल गई । कैटरीना कैफ खान अभिनेताओं के अलावा हृथिक रोशन और रणबीर कपूर की फिल्मों में व्यस्त हो गई। अक्षय कुमार ने कैटरीना कैफ के साथ जोड़ी बनानी चाही। सिंह इज ब्लिंगऔर टॉयलेट एक प्रेमकथा के प्रस्ताव कैटरीना कैफ के पास गए भी। लेकिन, कैटरीना ने किन्ही कारणों से यह फ़िल्में नहीं की।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या इंडियन नहीं रहे कमल हासन !
पिछले दिनों दक्षिण की फिल्मों के प्रतिभाशाली अभिनेता कमल हासन ने अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं का खुलासा किया था। इसके साथ ही रजनीकांत से उनके टकराव, राजनीतिक गठजोड़, आगामी फिल्मों की रिलीज़,आदि की खबरें सुर्ख होने लगी। इनमे से एक खबर इंडियन २ को लेकर भी थी। २१ साल पहले निर्देशक शंकर ने कमल हसन के साथ द्विभाषी फिल्म इंडियन (हिंदी में हिंदुस्तानी) का निर्माण किया था। इस फिल्म में कमल हासन ने पिता और पुत्र की दोहरी भूमिका की थी। इस फिल्म में कमल हासन का स्वतंत्रता सेनानी किरदार भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध मुहीम छेड़ता है। इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी। आज जब कि कमल हासन की राजनीतिक लालसा जोर मारने लगी है तो इंडियन मौजू फिल्म साबित होती है। इसीलिए, इंडिया २ के बनाये जाने की खबरें सुर्खियां पाने लगी। दक्षिण की ख़ास तौर पर तमिल राजनीति में फिल्म अभिनेताओं और फिल्मों का महत्व होता है। कमल हासन ने कुछ समय पहले बिग बॉस के तमिल संस्करण के प्रसारण के समय तमिलनाडु सरकार में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था। इस लिहाज़ से इंडियन २ उनकी
राजनीति को खाद पानी देने वाली फिल्म साबित हो सकती है । इसीलिए, कमल हासन के प्रशंसकों इस खबर से बड़ा धक्का पहुंचा कि इंडियन २ में कमल हासन की जगह सूर्या को ले लिया गया है। सूर्या भी अपनी फिल्मों में भ्रष्टाचार और नेताओं से लोहा लेते रहते हैं। उनका एक भ्रष्टाचार विरोधी कथानक वाली फिल्म के लिए चयन स्वाभाविक भी था। लेकिन, अब साफ हो गया है कि इंडियन २ में कमल हासन बने रहेंगे। अभी वह फिल्म के किरदार के अनुकूल अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। १९९६ की तमिल और हिंदी फिल्म इंडियन के सीक्वल का निर्देशन भी शंकर ही करेंगे। जहाँ तक एक्टर कमल हासन की फिल्मों का सवाल है, उनकी दो फ़िल्में शाबाश नायडू और विश्वरूपम २ निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं। उनकी पहली फिल्म विश्वरूपम २ (हिंदी में विश्वरूप २) ७ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। फिल्म में कमल हासन रॉ एजेंट बने हैं। दूसरी फिल्म शाबास नायडू तीन भाषाओँ तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही है। तमिल और तेलुगु की शाबास नायडू हिंदी में शाबास कुंडू टाइटल के साथ रिलीज़ होगी।
Labels:
Kamal Haasan,
साउथ सिनेमा,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 15 October 2017
जिगरठंडा के हिंदी रीमेक में संजय दत्त
संजय दत्त की वापसी फिल्म भूमि की असफलता का असर उनके करियर पर नहीं पड़ा लगता है। अब संजय दत्त एक्शन थ्रिलर फिल्म के बजाय हास्य-अपराध फिल्म करने जा रहे हैं। यह फिल्म २०१४ में रिलीज़ तमिल भाषा की कॉमेडी फिल्म जिगरठण्डा का हिंदी रीमेक है। अपेक्षाकृत छोटी स्टार कास्ट के बावजूद १० करोड़ में बनी फिल्म जिगरठण्डा ने बॉक्स ऑफिस पर ३५ करोड़ का ग्रॉस किया था। फिल्म की मुख्य भूमिका में सिद्धार्थ, बॉबी सिम्हा और लक्ष्मी मेनन थे। जिगरठण्डा शार्ट फिल्म एक रियलिटी शो में बतौर सह निर्देशक काम करने वाले कार्तिक की कहानी है, जो आख़िरकार एक फीचर फिल्म का निर्देशक बन ही जाता है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका सिद्धार्थ की थी। सिद्धार्थ को हिंदी फिल्म दर्शक आमिर खान के साथ फिल्म रंग दे बसंती में करण सिंघानिया की भूमिका में देख चुके हैं। बाद में सिद्धार्थ को कैरम के खेल पर आधारित फिल्म स्ट्राइकर और चश्मेंबद्दूर में देखा गया। यह फिल्म दक्षिण कोरियाई फिल्म अ डर्टी कार्निवाल पर आधारित थी। फिल्म का कन्नड़ रीमेक भी किया गया। अब इस फिल्म को हिंदी में निशिकांत कामथ द्वारा बनाया जा रहा है। खबर है कि फिल्म से बॉलीवुड के कई बड़े नाम जोड़े गए हैं। जिगरठण्डा में एक खौफनाक हत्यारे असॉल्ट सेतु का किरदार था, जिसे बॉबी सिम्हा ने किया था। इस रोल के लिए बॉबी को बेस्ट सह अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। संजय दत्त को हिंदी में इसी किरदार के लिए लिया गया है। फिल्म में फरहान अख्तर सिद्धार्थ की सह-निर्देशक वाली भूमिका करेंगे। फ़िल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होगी। फिलहाल तो निशिकांत कामत फिल्म की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दे रहे हैं।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
गोलमाल अगेन से सुपर स्टार बनेंगे अजय देवगन !
अजय देवगन इस साल फिर ताल ठोंक रहे हैं। उन्हें दिवाली रास आती है। उनकी दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ फ़िल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाती है। खास तौर पर अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी फ़िल्में दिवाली में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती हैं। अजय देवगन का जादू किस कदर दर्शकों पर चढ़ा होता है कि कोई मुक़ाबला भी अजय देवगन के विजय रथ को रोक नहीं पाता। पिछले साल अजय देवगन की एक्शन फ़िल्म शिवाय दिवाली वीकेंड (२८ अक्टूबर २०१६) पर रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के मुक़ाबले निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ऐ दिल है मुश्किल उतार दी थी। ऐसा लगता था कि रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन का जादू दर्शकों के सर पर चढ़ कर बोलेगा। शिवाय को दर्शक जुटा पाने में दिक्कतें आएंगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। शिवाय १०० करोड़ क्लब में शामिल हो पाने में सफल हुई। अलबत्ता, भारी बजट इस फिल्म को हिट बनाने में नाकामयाब रहा। इसके बावजूद अजय देवगन इस साल फिर मुक़ाबले में फंसे हुए हैं।
सीक्रेट सुपरस्टार के मुक़ाबले गोलमाल
इस साल अजय देवगन और रोहित शेट्टी की गोलमाल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म गोलमाल अगेन २० अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। गोलमाल फ्रैंचाइज़ी की यह चौथी फिल्म पूरे ७ साल बाद रिलीज़ हो रही है। इस दौरान रोहित शेट्टी शाहरुख़ खान के साथ फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस और दिलवाले में निर्माण में जुटे रहे। जहाँ चेन्नई एक्सप्रेस सुपर हिट साबित हुई, दिलवाले बड़े बजट के कारण बुरी तरह से फ्लॉप हुई। इसलिए, अब रोहित एक बार फिर अपने बचपन के यार अजय देवगन के साथ गलबहियां डाले हुए हैं। लेकिन , गोलमाल अगेन की रिलीज़ के ठीक एक दिन पहले आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार रिलीज़ हो रही है। सीक्रेट सुपरस्टार गायिका बनने की इच्छुक एक मुस्लिम लड़की के संघर्ष की कहानी है, जिसमे एक शराबी शक्ति कुमार उसकी मदद करता है। मुस्लिम लड़की इंसिया का किरदार ज़ायरा वसीम कर रही हैं और आनंद कुमार आमिर खान बने हैं। क्या शराबी भूमिका के साथ आमिर खान, अजय देवगन के एक्शन के साथ साथ कॉमेडी कॉमेडी करने वाले गोपाल का मुक़ाबला कर पाएंगे ? इसे जानने से पहले यह जानना ज़रूरी है कि दिवाली पर जब अजय देवगन की फिल्म रिलीज़ होती हैं तो वह मुक़ाबले के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।
अब तक के मुक़ाबलों में अजय देवगन भारी
पिछले दस सालों में दिवाली में रिलीज़ अजय देवगन की फिल्मों पर नज़र डाले तो साफ़ होता है कि अजय देवगन हमेशा भारी पड़ते रहे है। २००८ में अजय देवगन की फिल्म गोलमाल रिटर्न और प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत की फिल्म फैशन रिलीज़ हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फ़िल्में हिट हुई थी। लेकिन अजय देवगन को दिवाली का फायदा ज़्यादा मिला। अगले साल फिर अजय देवगन की फिल्म दिवाली वीकेंड (१६ अक्टूबर) पर रिलीज़ हो रही थी। मगर इस बार मुक़ाबला सीधा नहीं, त्रिकोणीय था। अजय देवन की फिल्म आल द बेस्ट फन बिगिन्स की टक्कर अक्षय कुमार की अंडरवाटर फिल्म ब्लू और सलमान खान की फिल्म मैं और मिसेज खन्ना से हो रही थी । इन तीनों ही फिल्मों में दूसरे छोटे-मंझोले सितारे भी थे और ग्लैमरस एक्ट्रेस भी थी। लेकिन, दांव पर अजय देवगन, अक्षय कुमार और सलमान खान की साख ही थी। इस मुक़ाबले में जीती आल द बेस्ट। ब्लू बजट के कारण फ्लॉप हुई तो मैं और मिसेज खन्ना बुरी तरह से पिटी। २०१० में अजय देवगन और अक्षय कुमार की सीधी टक्कर थी। अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी फिल्म गोलमाल ३ के सामने अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय की बैक टू द फ्यूचर कॉमेडी एक्शन रीप्ले रिलीज़ हुई थी। एक्शन रीप्ले फ्लॉप हुई, जबकि गोलमाल ३ ने अजय देवगन को पहली १०० करोडिया फिल्म का एक्टर बनाया। २०१२ में शाहरुख़ खान और यश चोपड़ा ने अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी फिल्म सन ऑफ़ सरदार को अपने रोमांस फिल्म जब तक है जान के साथ उलझा लिया था। अजय देवगन ने काफी कोशिश की कि मुक़ाबला टल जाये, लेकिन शाहरुख़ खान ज़िद पर अड़े रहे। वैसे इन दोनों ही फिल्मों ने १०० करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस किया। लेकिन, ट्रेड पंडित बताते हैं कि अगर यह फ़िल्में सोलो रिलीज़ होती तो इनका बिज़नेस ज़्यादा बढ़िया होता।
दंगल के नायक के साथ अजय देवगन का टकराव
अजय देवगन की फिल्मों के पुराने इतिहास पर नज़र डालें तो अजय देवगन की फ़िल्में दूसरे अभिनेताओं की फिल्मों पर भारी पड़ती हैं। अजय देवगन की फ़िल्में चाहे ज़्यादा न कमा पाएं, लेकिन दूसरे अभिनेताओं की ज़्यादातर फ़िल्में नुकसान उठाती हैं। लेकिन, यहाँ यह नहीं भूलना चाहिए कि इस साल अजय देवगन की फिल्म के सामने आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार है। आमिर खान की फ़िल्में जब भी रिलीज़ होती है, बॉक्स ऑफिस पर बेहद अच्छा ग्रॉस करती हैं। दंगल ने तो दुनिया में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म का कीर्तिमान बना रखा है। इसलिए, अजय देवगन आमिर खान को मज़ाक में नहीं उड़ा सकते। सीक्रेट सुपरस्टार ४ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही थी। आमिर खान चाहते थे कि उनकी फिल्म को दो हफ़्तों का वीकेंड मिल जाए। लेकिन, अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा ११ अगस्त को रिलीज़ करवा कर आमिर खान को भाग निकलने के लिए मज़बूर कर दिया था। हालाँकि, यह आमिर खान का समझदारी भरा फैसला लगता है। लेकिन, इस समझदारी भरे फैसले के बावजूद आमिर खान तगड़े मुक़ाबले में फंसे हैं।
क्या है गोलमाल ?
क्या अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार पर भारी पड़ेगी। इसे स्थापित करने के लिए अजय देवगन की गोलमाल सीरीज की पहली तीन फिल्मों के बिज़नेस पर नज़र डालना उचित होगा। इसके लिए ज़रूरी है जानना की क्या है गोलमाल !निर्देशक रोहित शेट्टी और एक्टर अजय देवगन जोड़ी की कॉमेडी सीरीज गोलमाल की चौथी कड़ी गोलमाल अगेन २० अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है। इस जोड़ी ने, २००६ में, जब इस सीरीज की पहली फिल्म की शुरुआत की, उसी समय से इस सीरीज की फिल्मों में गोलमाल है। गोलमाल चार दोस्तों की कहानी है। यह सीरीज चार दोस्त गोपाल (अजय देवगन), लकी (तुषार कपूर), माधव (अरशद वारसी) और लक्षमण (शरमन जोशी) की दोस्ती की है। इन दोस्तों के नामों के शुरूआती अक्षरों से टाइटल भी बनाया गया है। यानि गोपाल का गो (इंग्लिश का जीओ), लकी का ल (इंग्लिश का एल), माधव का मा (इंग्लिश का एमए) और लक्षमण का ल (इंग्लिश का एल) लेकर फिल्म का टाइटल गोलमाल बना है। इस सीरीज की दूसरी फिल्म में लक्षमण नाम का दूसरा व्यक्ति दिखाया गया था। इस भूमिका को श्रेयस तलपड़े ने किया था। तीसरी गोलमाल यानि गोलमाल ३ में श्रेयस तलपड़े और कुणाल खेमू लक्षमण नाम वाले दो भिन्न करैक्टर कर रहे थे। अब तक इन चरित्रों के साथ दूसरे चरित्रों को लेकर तीन फ़िल्में गोलमाल : अनलिमिटेड (२००६), गोलमाल रिटर्न्स (२००८) और गोलमाल ३ (२०१०) रिलीज़ हो चुकी हैं। पिछली तीन फिल्मों की तरह दिवाली में रिलीज़ होने जा रही फिल्म गोलमाल रिटर्न्स में भी अजय देवगन (गोपाल कुमार संतोषी), अरशद वारसी (माधव सिंह घई), तुषार कपूर (लकी गिल), मुकेश तिवारी (वसूली), संजय मिश्रा (बबली/डागा) और वृजेश हिरजी (पांडुरंग/अन्थोनी गोसलावेज/आत्माराम/तेजा) अपनी अपनी भूमिकाएं कर रहे हैं। इनके अलावा श्रेयस तलपड़े (लक्षमण प्रसाद आप्टे), अश्विनी कलसेकर (मुन्नी/चिंटू), मुरली शर्मा (एमडी सावंत/इंस्पेक्टर धंदे) भी अपनी अपनी भूमिकाओं में नज़र आएंगे। नायिका परिणीति चोपड़ा (प्रियंका) के अलावा नील नितिन मुकेश (पप्पू), तब्बू (रुक्मिणी), प्रकाश राज (शेरू भाई), सचिन खेडेकर (मुन्नी का पिता/चिंटू) और नाना पाटेकर (लकी के अंदर घुसे भूत की आवाज़) के नए किरदार शामिल किये गए हैं।
बॉक्स ऑफिस पर गोलमाल
गोलमाल सीरीज की रिलीज़ तीन फिल्मों का कुल बजट ७५ करोड़ था। इन तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ४१० करोड़ का ग्रॉस किया है। गोलमाल: फन अनलिमिटेड के निर्माण में ११ करोड़ खर्च हुए थे। इस फिल्म ने ६९.९० करोड़ का ग्रॉस किया। गोलमाल रिटर्न्स यानि दूसरी गोलमाल का निर्माण बजट २४ करोड़ था और फिल्म ने १०८ करोड़ का ग्रॉस किया। गोलमाल ३ के निर्माण में ४० करोड़ खर्च हुए और फिल्म ने चार गुना यानि १६० करोड़ का ग्रॉस किया। चौथी गोलमाल में भूत का भी तड़का है। यह तड़का गोलमाल अगेन को बॉक्स ऑफिस पर कितनी पावर देता है, इसका पता तो दीवाली वीकेंड के बाद ही चलेगा।
सीक्रेट सुपरस्टार के मुक़ाबले गोलमाल
इस साल अजय देवगन और रोहित शेट्टी की गोलमाल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म गोलमाल अगेन २० अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। गोलमाल फ्रैंचाइज़ी की यह चौथी फिल्म पूरे ७ साल बाद रिलीज़ हो रही है। इस दौरान रोहित शेट्टी शाहरुख़ खान के साथ फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस और दिलवाले में निर्माण में जुटे रहे। जहाँ चेन्नई एक्सप्रेस सुपर हिट साबित हुई, दिलवाले बड़े बजट के कारण बुरी तरह से फ्लॉप हुई। इसलिए, अब रोहित एक बार फिर अपने बचपन के यार अजय देवगन के साथ गलबहियां डाले हुए हैं। लेकिन , गोलमाल अगेन की रिलीज़ के ठीक एक दिन पहले आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार रिलीज़ हो रही है। सीक्रेट सुपरस्टार गायिका बनने की इच्छुक एक मुस्लिम लड़की के संघर्ष की कहानी है, जिसमे एक शराबी शक्ति कुमार उसकी मदद करता है। मुस्लिम लड़की इंसिया का किरदार ज़ायरा वसीम कर रही हैं और आनंद कुमार आमिर खान बने हैं। क्या शराबी भूमिका के साथ आमिर खान, अजय देवगन के एक्शन के साथ साथ कॉमेडी कॉमेडी करने वाले गोपाल का मुक़ाबला कर पाएंगे ? इसे जानने से पहले यह जानना ज़रूरी है कि दिवाली पर जब अजय देवगन की फिल्म रिलीज़ होती हैं तो वह मुक़ाबले के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।
अब तक के मुक़ाबलों में अजय देवगन भारी
पिछले दस सालों में दिवाली में रिलीज़ अजय देवगन की फिल्मों पर नज़र डाले तो साफ़ होता है कि अजय देवगन हमेशा भारी पड़ते रहे है। २००८ में अजय देवगन की फिल्म गोलमाल रिटर्न और प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत की फिल्म फैशन रिलीज़ हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फ़िल्में हिट हुई थी। लेकिन अजय देवगन को दिवाली का फायदा ज़्यादा मिला। अगले साल फिर अजय देवगन की फिल्म दिवाली वीकेंड (१६ अक्टूबर) पर रिलीज़ हो रही थी। मगर इस बार मुक़ाबला सीधा नहीं, त्रिकोणीय था। अजय देवन की फिल्म आल द बेस्ट फन बिगिन्स की टक्कर अक्षय कुमार की अंडरवाटर फिल्म ब्लू और सलमान खान की फिल्म मैं और मिसेज खन्ना से हो रही थी । इन तीनों ही फिल्मों में दूसरे छोटे-मंझोले सितारे भी थे और ग्लैमरस एक्ट्रेस भी थी। लेकिन, दांव पर अजय देवगन, अक्षय कुमार और सलमान खान की साख ही थी। इस मुक़ाबले में जीती आल द बेस्ट। ब्लू बजट के कारण फ्लॉप हुई तो मैं और मिसेज खन्ना बुरी तरह से पिटी। २०१० में अजय देवगन और अक्षय कुमार की सीधी टक्कर थी। अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी फिल्म गोलमाल ३ के सामने अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय की बैक टू द फ्यूचर कॉमेडी एक्शन रीप्ले रिलीज़ हुई थी। एक्शन रीप्ले फ्लॉप हुई, जबकि गोलमाल ३ ने अजय देवगन को पहली १०० करोडिया फिल्म का एक्टर बनाया। २०१२ में शाहरुख़ खान और यश चोपड़ा ने अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी फिल्म सन ऑफ़ सरदार को अपने रोमांस फिल्म जब तक है जान के साथ उलझा लिया था। अजय देवगन ने काफी कोशिश की कि मुक़ाबला टल जाये, लेकिन शाहरुख़ खान ज़िद पर अड़े रहे। वैसे इन दोनों ही फिल्मों ने १०० करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस किया। लेकिन, ट्रेड पंडित बताते हैं कि अगर यह फ़िल्में सोलो रिलीज़ होती तो इनका बिज़नेस ज़्यादा बढ़िया होता।
दंगल के नायक के साथ अजय देवगन का टकराव
अजय देवगन की फिल्मों के पुराने इतिहास पर नज़र डालें तो अजय देवगन की फ़िल्में दूसरे अभिनेताओं की फिल्मों पर भारी पड़ती हैं। अजय देवगन की फ़िल्में चाहे ज़्यादा न कमा पाएं, लेकिन दूसरे अभिनेताओं की ज़्यादातर फ़िल्में नुकसान उठाती हैं। लेकिन, यहाँ यह नहीं भूलना चाहिए कि इस साल अजय देवगन की फिल्म के सामने आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार है। आमिर खान की फ़िल्में जब भी रिलीज़ होती है, बॉक्स ऑफिस पर बेहद अच्छा ग्रॉस करती हैं। दंगल ने तो दुनिया में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म का कीर्तिमान बना रखा है। इसलिए, अजय देवगन आमिर खान को मज़ाक में नहीं उड़ा सकते। सीक्रेट सुपरस्टार ४ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही थी। आमिर खान चाहते थे कि उनकी फिल्म को दो हफ़्तों का वीकेंड मिल जाए। लेकिन, अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा ११ अगस्त को रिलीज़ करवा कर आमिर खान को भाग निकलने के लिए मज़बूर कर दिया था। हालाँकि, यह आमिर खान का समझदारी भरा फैसला लगता है। लेकिन, इस समझदारी भरे फैसले के बावजूद आमिर खान तगड़े मुक़ाबले में फंसे हैं।
क्या है गोलमाल ?
क्या अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार पर भारी पड़ेगी। इसे स्थापित करने के लिए अजय देवगन की गोलमाल सीरीज की पहली तीन फिल्मों के बिज़नेस पर नज़र डालना उचित होगा। इसके लिए ज़रूरी है जानना की क्या है गोलमाल !निर्देशक रोहित शेट्टी और एक्टर अजय देवगन जोड़ी की कॉमेडी सीरीज गोलमाल की चौथी कड़ी गोलमाल अगेन २० अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है। इस जोड़ी ने, २००६ में, जब इस सीरीज की पहली फिल्म की शुरुआत की, उसी समय से इस सीरीज की फिल्मों में गोलमाल है। गोलमाल चार दोस्तों की कहानी है। यह सीरीज चार दोस्त गोपाल (अजय देवगन), लकी (तुषार कपूर), माधव (अरशद वारसी) और लक्षमण (शरमन जोशी) की दोस्ती की है। इन दोस्तों के नामों के शुरूआती अक्षरों से टाइटल भी बनाया गया है। यानि गोपाल का गो (इंग्लिश का जीओ), लकी का ल (इंग्लिश का एल), माधव का मा (इंग्लिश का एमए) और लक्षमण का ल (इंग्लिश का एल) लेकर फिल्म का टाइटल गोलमाल बना है। इस सीरीज की दूसरी फिल्म में लक्षमण नाम का दूसरा व्यक्ति दिखाया गया था। इस भूमिका को श्रेयस तलपड़े ने किया था। तीसरी गोलमाल यानि गोलमाल ३ में श्रेयस तलपड़े और कुणाल खेमू लक्षमण नाम वाले दो भिन्न करैक्टर कर रहे थे। अब तक इन चरित्रों के साथ दूसरे चरित्रों को लेकर तीन फ़िल्में गोलमाल : अनलिमिटेड (२००६), गोलमाल रिटर्न्स (२००८) और गोलमाल ३ (२०१०) रिलीज़ हो चुकी हैं। पिछली तीन फिल्मों की तरह दिवाली में रिलीज़ होने जा रही फिल्म गोलमाल रिटर्न्स में भी अजय देवगन (गोपाल कुमार संतोषी), अरशद वारसी (माधव सिंह घई), तुषार कपूर (लकी गिल), मुकेश तिवारी (वसूली), संजय मिश्रा (बबली/डागा) और वृजेश हिरजी (पांडुरंग/अन्थोनी गोसलावेज/आत्माराम/तेजा) अपनी अपनी भूमिकाएं कर रहे हैं। इनके अलावा श्रेयस तलपड़े (लक्षमण प्रसाद आप्टे), अश्विनी कलसेकर (मुन्नी/चिंटू), मुरली शर्मा (एमडी सावंत/इंस्पेक्टर धंदे) भी अपनी अपनी भूमिकाओं में नज़र आएंगे। नायिका परिणीति चोपड़ा (प्रियंका) के अलावा नील नितिन मुकेश (पप्पू), तब्बू (रुक्मिणी), प्रकाश राज (शेरू भाई), सचिन खेडेकर (मुन्नी का पिता/चिंटू) और नाना पाटेकर (लकी के अंदर घुसे भूत की आवाज़) के नए किरदार शामिल किये गए हैं।
बॉक्स ऑफिस पर गोलमाल
गोलमाल सीरीज की रिलीज़ तीन फिल्मों का कुल बजट ७५ करोड़ था। इन तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ४१० करोड़ का ग्रॉस किया है। गोलमाल: फन अनलिमिटेड के निर्माण में ११ करोड़ खर्च हुए थे। इस फिल्म ने ६९.९० करोड़ का ग्रॉस किया। गोलमाल रिटर्न्स यानि दूसरी गोलमाल का निर्माण बजट २४ करोड़ था और फिल्म ने १०८ करोड़ का ग्रॉस किया। गोलमाल ३ के निर्माण में ४० करोड़ खर्च हुए और फिल्म ने चार गुना यानि १६० करोड़ का ग्रॉस किया। चौथी गोलमाल में भूत का भी तड़का है। यह तड़का गोलमाल अगेन को बॉक्स ऑफिस पर कितनी पावर देता है, इसका पता तो दीवाली वीकेंड के बाद ही चलेगा।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बॉलीवुड न्यूज़ १५ अक्टूबर
रजनीकांत की
अगले साल रिलीज़ होने जा रही विज्ञान फ़न्तासी फिल्म २.० बजट के लिहाज़ से हिंदुस्तान
की सबसे महँगी फिल्म साबित होने जा रहे है।
इस फिल्म को बड़े भव्य पैमाने पर बनाया जा रहा है। इस फिल्म का बजट ४०० करोड़ के करीब है। इसके प्रमोशन में भी अच्छी खासी रकम खर्च की जा
रहे है। २७ अक्टूबर को फिल्म का म्यूजिक
लांच किया जायेगा। इस लॉन्चिंग को यादगार
बनाने के लिए १२ करोड़ की भारी रखी गई है। २.० को १५ से ज़्यादा भाषाओँ में रिलीज़
किया जायेगा। यह भाषाएँ देसी भाषाओं के
अलावा विदेशी भी हैं। फिल्म को ७०००
स्क्रीन्स में रिलीज़ किया जायेगा। फिल्म
में रजनीकांत और एमी जैक्सन के अलावा बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार खल-किरदार करते नज़र आएंगे।
एकता कपूर
पहूँची फिल्म केदारनाथ के सेट पर
कुछ दिनों पहले
ही एकता कपूर को बिजनेस टुडे के मोस्ट पावरफुल वुमन के ‘टॉप बिजनेस लीडर’ पुरस्कार
से नवाजा गया। इंडियन बिजनेस अवॉर्ड्स का यह लगातार दूसरा वर्ष हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म में निर्माता एकता कपूर ने
अपने मोशन पिक्चर प्रोडक्शन हाऊस के ज़रिये काफी निवेश किया हुआ हैं। हाल ही में, एकता कपूर अपनी आगामी फिल्म केदारनाथ के सेट पर
गयीं थी। यह फिल्म अभिषेक कपूर निर्देशित कर रहे हैं । फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड
के ऐसी जगहों में हुई हैं, जहाँ आज तक किसी फिल्म की शूटिंग नही
हुई है । सेट पर एकता कपूर निर्देशक अभिषेक कपूर, अभिनेता
सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान से मिली। एकता ने पवित्र केदारनाथ मंदिर के भी
दर्शन किये ।
'निकिता दत्ता अक्षय कुमार की फिल्म
गोल्ड में
अक्षय कुमार की
फिल्म गोल्ड में एक दूसरी टीवी एक्ट्रेस को शामिल कर लिया गया है। यह एक्ट्रेस
निकिता दत्ता हैं। वह सोनी पर ७ नवंबर से प्रसारित होने जा रहे रोमांटिक थ्रिलर शो
हासिल में जायद खान और वत्सल सेठ के साथ आँचल श्रीवास्तव का किरदार निभाती नज़र
आएँगी। निकिता ने रीमा कागती निर्देशित
अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म गोल्ड की शूटिंग शुरू भी कर दी है।सितम्बर के पहले हफ्ते
में मॉरीशस में 'हासिल' का
शूटिंग शेड्यूल पूरा करने के तुरंत बाद निकिता दत्ता अमृतसर में इस फिल्म की
शूटिंग पर पहुंच गईं। गोल्ड का शूटिंग शेड्यूल पूरा करने के बाद वह मुंबई में फिर
से हासिल की शूटिंग में शामिल हो जाएंगी । यह बेहद फोकस्ड एक्ट्रेस अपने दोनों
प्रोजेक्ट्स का ख़ास ध्यान रख रही है और अपना सवोत्तम दे रही हैं। सूत्र बताते हैं
कि फिल्म गोल्ड में निकिता सनी कौशल (विकी कौशल) की प्रेमिका की भूमिका में है।
निकिता दत्ता को दर्शक शो एक दूजे के लिए में देख चुके है। हासिल में, निकिता दत्ता का आंचल का किरदार एक साहसी और
निडर महिला का है।
स्पाईडर का
रीमेक नहीं करेंगे सलमान खान !
तेलुगु सुपर
स्टार महेश बाबू की द्विभाषी तमिल और तेलुगु फिल्म स्पाईडर को समीक्षकों की
मिली-जुली सराहना-आलोचना मिलने के बावजूद दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा
है। स्पाईडर बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ का
ग्रॉस कर चुकी है। इस जासूसी ड्रामा एक्शन
फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगदास ने किया है।
जैसा कि अमूमन होता आया है, किसी
सुपर हिट साउथ फिल्म के रीमेक बनाये जाने की खबरें गर्म होने लगती है। स्पाईडर के साथ भी ऐसा ही हो रहा है। खबर गर्म थी कि मुरुगदास स्पाईडर का हिंदी
रीमेक सलमान खान के साथ बनाने जा रहे हैं।
आम तौर पर मुरुगदास की फिल्मों के हिंदी रीमेक सुपरहिट होते रहे हैं। लेकिन, मुरुगदास
ने इस खबर का साफ़ खंडन किया है। मुरुगदास
मानते हैं कि आंध्र प्रदेश में सलमान खान के काफी प्रशंसक हैं। यह सलमान खान, जो
बॉलीवुड के बड़े स्टार हैं, यह अच्छा नहीं होगा कि वह किसी ऐसी
फिल्म के रीमेक में काम करें, जिसे दक्षिण का कोई सुपर स्टार कर चुका
हो। ख़ास बात यह भी है कि सलमान खान की
स्पाई थ्रिलर फिल्म टाइगर ज़िंदा है इसी साल रिलीज़ होने जा रही है। मुरुगदास ने स्वीकार किया कि वह सलमान खान के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं, लेकिन वज़ह ओरिजिनल हिंदी फिल्म होगी। किसी दक्षिण की फिल्म का रीमेक नहीं। दूसरी ओर यह खबर भी है कि महेश बाबू का स्पाईडर
के हिंदी रीमेक से बॉलीवुड डेब्यू कर सकते हैं।
मगर, इस खबर
की पुष्टि या खंडन महेश बाबू से जुड़े सूत्र नहीं करते।
दक्षिण के चेहरे
वाली निधि दक्षिण की फिल्मों में
अब यह इतिहास का
एक पन्ना बन चुका है कि निधि अगरवाल की डेब्यू फिल्म टाइगर श्रॉफ के साथ मुन्ना
माइकल फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म में निधि
ने अपने ग्लैमर के अलावा डांसिंग क्षमता का प्रदर्शन भी किया था। लेकिन, बॉलीवुड
दर्शकों को यह आकर्षित नहीं कर सका।
अलबत्ता, निधि अगरवाल की तरफ साउथ के फिल्म
निर्माताओं का ध्यान गया है। निधि अगरवाल
के एक खासियत,
जिसे हिंदी दर्शकों ने नकार दिया, डांस पर साउथ के फिल्म निर्माता फ़िदा हैं। उन्हें लगता है कि निधि अगरवाल अच्छी डांसर
हैं। उन्हें तेलुगु फिल्मों के दर्शकों के
दिलों की धड़कन अभिनेता नाग चैतन्य के साथ फिल्म सव्यसाची में लिया गया है। फिल्म के निर्माताओं को एक अच्छी डांसिंग प्रतिभा वाले दक्षिण
के नए चेहरे की ज़रुरत थी। निधि अगरवाल इस
खोज में इसलिए फिट बैठी थी कि उनके चेहरे में दक्षिण की झलक थी। इस प्रकार से, निधि
अगरवाल दक्षिण के बड़े अभिनेता की फिल्म की नायिका बन पाने में कामयाब हो गई
हैं। इस फिल्म का निर्देशन चंदू मोंडेती
करेंगे। चंदू इससे पहले नाग चैतन्य के साथ
प्रेमम जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं। सव्यसाची में नाग चैतन्य ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार किया है, जिसका बाया हाथ खराब है। सव्यसाची की शूटिंग नाग चैतन्य के अभिनेत्री
सामंथा रुथ प्रभु से विवाह के बाद शुरू होगी।
क्या 'हैप्पी' है
सोनाक्षी सिन्हा भी !
निर्माता जोड़ी
आनंद एल राज और कृषिका लूला की फिल्म हैप्पी भाग जाएगी (२०१६) की हरप्रीत कौर
उर्फ़ हैप्पी शादी के दिन घर से भाग निकलती
है और पहुँच जाती हैं पाकिस्तान। हैप्पी
की हिंदुस्तान से पाकिस्तान और फिर वापसी की इस हास्य कथा का निर्देशन मुदस्सर
अज़ीज़ ने किया था। फिल्म में हैप्पी की
भूमिका में डायना पेंटी (हालिया फिल्म लखनऊ सेंट्रल) थी। हैप्पी की जिस व्यक्ति से
शादी हो रही है,
उसका किरदार जिमी शेरगिल ने किया
था। अभय देओल पाकिस्तानी बिलाल अहमद बने
थे और अली ज़फर ने हैप्पी के प्रेमी गुड्डू का किरदार किया था। १८ करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने ४६.५२ करोड़
का ग्रॉस किया था। अब इस फिल्म का सीक्वल
हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स बनाया जा रहा है तो इसका कैनवास बड़ा हो गया है। फिल्म में डायना पेंटी तो हैं ही, सोनाक्षी सिन्हा को भी लिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अज़ीज़ ही कर रहे
हैं। उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को लिए
जाने की खबर कुछ यों ट्वीट की, "सो यस सोनाक्षी इस माय हैप्पी २! एंड
आई एम वैरी प्राउड तो ब्रिंग हर टू यू ! किल इट सोना !" इस ट्वीट से ऐसा लगता
है कि सोनाक्षी सिन्हा ने भी फिल्म में हैप्पी का रोल किया है। संभव है कि कॉमेडी ऑफ़ नेम जैसा कुछ हो। इस सीक्वल फिल्म में पंजाबी स्टार गिप्पी
ग्रेवाल को भी लिया गया है। संभव है कि
आगे किसी दूसरी एक्ट्रेस की भी गुंजाईश हो।
विलेन की रेस
में आदित्य पंचोली !
जिन दर्शकों ने
अब्बास-मुस्तान की फिल्म रेस २ देखी है, उन्हें
याद होगा गॉडफादर अन्ज़ा का किरदार। इस रोल को आदित्य पंचोली ने किया था। यह रोल छोटा था, लेकिन
दर्शकों ने इस किरदार में आदित्य पंचोली को पसंद किया था। अब रेस २ रिलीज़ हुए चार साल बीतने को हैं, तब रेस ३ बनने की सुगबुगाहट तेज़ हो गई है। खबर है कि सलमान खान मुख्य भूमिका में
होंगे। अभी कुछ भूमिकाओं के लिए एक्टरों
का चुनाव होना है। किक के बाद जैक्विलिन फर्नांडिस के
एक बार फिर सलमान खान की नायिका बनने की खबर भी है। इसी के साथ यह खबर भी है कि फिल्म के खलनायक
को भी चुन लिया गया है। रेस ३ का खलनायक आदित्य पंचोली होंगे। सूत्र बताते हैं कि आदित्य पंचोली के रेस २ में
गॉडफादर अन्ज़ा के किरदार को ही विस्तार दिया गया है। रेस ३ को अब्बास-मुस्तान ने लिखा है। लेकिन, फिल्म
का निर्देशन रेमो डिसूज़ा करेंगे। इस फिल्म
की शूटिंग नवंबर से शुरू हो जाएगी।
अलबत्ता,
सलमान
खान के हिस्से वाली फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होगी। पहली रेस
२००८ में रिलीज़ हुई थी। दूसरी रेस पांच
साल बाद २०१३ में रिलीज़ हुई थी। इसलिए फिल्म
रेस ३ ईद २०१८ में रिलीज़ की जाएगी।
अक्षय कुमार
मुग़ल बनेंगे या ईशर सिंह !
टॉयलेट एक प्रेम
कथा की रिलीज़ के बाद अक्षय कुमार अपनी हॉकी खिलाडी किशन लाल पर बायोपिक फिल्म
गोल्ड की शूटिंग में व्यस्त हो गए थे। इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद अक्षय
कुमार किस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे ! इस सवाल के जवाब की तलाश में इंडस्ट्री
जुटी हुई। अक्षय कुमार को इस समय भी दो
बायोपिक फिल्मों निर्माता करण जौहर की फिल्म बैटल ऑफ़ सरगढ़ी और टी सीरीज की फिल्म
मुग़ल में अभिनय करना है। मुग़ल स्वर्गीय
गुलशन कुमार के जीवन पर फिल्म है। जिसमे
अक्षय कुमार म्यूजिक मुग़ल टाइटल से मशहूर गुलशन कुमार का किरदार करेंगे। बैटल ऑफ़ सरगढ़ी पर अक्षय कुमार की फिल्म
का टाइटल केसर बताया जा रहा है। यह फिल्म
१२ सितम्बर १८९७ को नॉर्थ-वेस्ट फ्रंटियर पर हुए २१ सिखों वाली ब्रितानी सेना पर
दस हजार अफगानियों के हमले की घटना पर है । इस
हमले का सामना हवालदार ईशर सिंह के नेतृत्व में सिख सेना ने बखूबी किया था। यह युद्ध इतिहास का सबसे बहादुरी से लड़ा गया
युद्ध माना जाता है। अक्षय कुमार केशर में
हवालदार ईशर सिंह का किरदार करेंगे। फिल्म
में परिणीति चोपड़ा को अक्षय कुमार की पत्नी के किरदार में लिए जाने की भी खबर है।
चूंकि इन दोनों फिल्मों की भूमिकाओं के
अनुकूल अक्षय कुमार के लुक बिलकुल अलग अलग है।
इसलिए,
अक्षय कुमार चाह कर भी दोनों फिल्मों
की शूटिंग एक साथ नहीं कर सकते। इसीलिए, सवाल पूछा जा रहा है कि गोल्ड के बाद क्या
बनेंगे अक्षय कुमार ? मुग़ल या ईशर ?
ऐश्वर्य राय ने क्यों कैंसिल की फन्ने
खान की शूटिंग !
खबर चौंकाने वाली है ! ऐश्वर्य राय
बच्चन ने ६ अक्टूबर से शुरू होने जा रही अपनी फिल्म फन्ने खान की
शूटिंग कैंसिल कर दी है। उन्हें
अभिनेता राजकुमार राव के साथ शूट करना था। वैसे शूटिंग कैंसिल कर दिए जाने की खबर पर ज़ल्दबाज़ी में कोई शिगूफा छोड़ने की ज़रुरत नहीं।
दरअसल,
ऐश्वर्या राय बच्चन को मनीषा मल्होत्रा
द्वारा तैयार किये गए फिल्म के अपने कॉस्ट्यूम पसंद नहीं आये थे। ऐश्वर्या राय
पूरी तरह से पेशेवर अभिनेत्री हैं। वह
अपने रोल पर तो ध्यान देती ही है, सह कलाकारों, फिल्म के दूसरे पक्षों और ख़ास तौर पर अपनी
पोशाकों के लिए काफी सावधान रहती हैं। फन्ने खान मे ऐश्वर्या राय का किरदार एक पॉप
गायिका का है। यह किरदार बेयोंसे के तौर-तरीके पर लिखा गया है। ऐश्वर्या को लगा था कि
मनीष ने उनकी जो पोशाकें तैयार की थी, वह
काफी हद तक भारतीय किस्म की थी। जबकि, एक बड़ी पॉप गायिका के किरदार की पोशाकें थोड़ी सेक्सी और
काफी ग्लैमरस होनी चाहिए थी । चूंकि, मनीष
मल्होत्रा भारत में नहीं थे इसलिए ऐश्वर्या राय की इच्छा के मुताबिक कॉस्ट्यूम
तैयार नहीं हो सकते थे। ऐसे में फिल्म की
शूटिंग कैंसिल करना ही विकल्प बचता था। अब
खबर है कि फन्ने खान की शूटिंग के दिवाली के दौरान एक शिड्यूल में पूरी कर ली
जाएगी। उस समय तक ऐश्वर्या राय बच्चन के
कॉस्ट्यूम भी तैयार हो जायेंगे।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 14 October 2017
कथानक पर भारी स्टारडम !
बॉलीवुड के सितारों का जलवा दर्शकों के सर चढ़ कर ही नहीं बोलता, फिल्म प्रदर्शक भी स्टारडम के कायल हैं। बॉलीवुड के बड़े सितारे छोटी फिल्मों को किस तरह से नुकसान पहुंचाते हैं, इसका उदाहरण शेफ और तू है मेरा संडे है। बरुण सोबती की फिल्म तू है मेरा संडे कुछ लोगों के द्वारा फुटबॉल खेलने के लिए जगह की तलाश की कहानी है। इस फिल्म में बड़ी स्टार कास्ट नहीं, लेकिन कथानक प्रभावशाली है। वहीँ, शेफ
सैफ अली खान की हॉलीवुड की रीमेक फिल्म है। ढीली पटकथा और कल्पनाहीन निर्देशन के कारण यह फिल्म पहले वीकेंड में ही दर्शकों द्वारा नकार दी गई है। इसके बावजूद कि सैफ अली खान की फिल्म शेफ भीड़ खींच पाने में नाकामयाब हो रही है और वरुण सोबती और शहाणा गोस्वामी की फिल्म तू है मेरा संडे क्लास दर्शकों द्वारा पसंद की जा रही है, प्रदर्शक फिल्म तू है मेरा संडे को सुबह के शो से बाहर निकालने को नहीं, क्योंकि, सैफ का स्टारडम भारी पड़ रहा है।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
२०१९ बुक
बड़ी फिल्मों की रिलीज़ के लिए अच्छी तारीखों के लिए बड़ो सितारों की दौड़ शुरू हो गई है। २०१८ में क्रिसमस तक रिलीज़ के लिए फ़िल्में तय हो चुकी हैं या उनके पारम्परिक रूप से रिलीज़ होने की उम्मीद की जा रही है। अब २०१९ भी बुक हो रहा है। बॉलीवुड के बड़े सितारों में सिर्फ अजय देवगन ही हैं, जो एडवांस में तारीखे ब्लॉक करने में विश्वास नहीं करते। बाकी सभी बड़े बॉलीवुड एक्टर्स अपनी फिल्मों की तारीखे एक साल एडवांस ब्लॉक करते रहते हैं। इस समय २०१९ के तमाम त्योहारों-राष्ट्रीय त्योहारों पर फिल्मों की रिलीज़ तय की जा चुकी है। पिछले दिनों ही, यशराज फिल्म्स ने हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की अनटाइटल्ड एक्शन फिल्म को गणतंत्र दिवस २०१९ वीकेंड पर रिलीज़ किये जाने का ऐलान कर दिया था। करण जौहर ने अक्षय कुमार के साथ बैटल ऑफ़ सरगढ़ी पर अपनी फिल्म केसरी की रिलीज़ होली २०१९ तय कर दी। अब करण जौहर ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी की पहली फिल्म को स्वतंत्रता दिवस २०१९ वीकेंड पर रिलीज़ करेंगे। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी पहली बार बन रही है। आमिर खान की ऑस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा पर बायोपिक फिल्म सैल्यूट क्रिसमस २०१९ के लिए ही बुक है। यह आमिर खान का परंपरागत वीकेंड है। पिछले दिनों फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को राकेश शर्मा की पत्नी के किरदार में लिए जाने की खबर थी । सलमान खान की फिल्म दबंग ३ उनके पसंदीदा ईद २०१९ वीकेंड पर रिलीज़ होगी। शाहरुख़ खान की आनंद एल राज के साथ अनाम फिल्म की रिलीज़ की तारीख अभी तय नहीं हुई है। लेकिन, यह फिल्म जब भी रिलीज़ होगी दीवाली वीकेंड पर ही रिलीज़ होगी। अब रही बात अजय देवगन की। अजय के हाथ में इस समय कई फ़िल्में हैं। उनकी २०१९ तक कौन सी फ़िल्म पूर्णता तक पहुंचेगी साफ़ नहीं हुआ है। इसलिए, अगर अजय देवगन की किसी फिल्म को २०१९ में रिलीज़ होना है तो किसी अक्षय कुमार, हृथिक रोशन, रणबीर कपूर, आमिर खान या सलमान खान से टकराव होना लाजिमी है। देखें किसका होता है टकराव !
Labels:
खबर है,
गर्मागर्म,
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)