Thursday, 14 December 2017

मुक्काबाज़ के लिए भाजपा प्रवक्ता का गीत

ट्रैक ​पैंतरा​ के बाद अनुराग कश्यप ​की फिल्म मुक्काबाज़ का दूसरा गीत मुश्किल है अपना प्रेम रिलीज़ होने वाला है।  दिलचस्प बात यह है कि ​मुक्काबाज़ ​का ​दूसरा यह​ रोमांटिक गाना भाजपा प्रवक्ता डॉ सुनील जोगी की लिखी एक लोकप्रिय कविता से प्रेरित है।​ ​हालांकि निर्माताओं ने उन्हें ​इस गीत का श्रेय दिया है, लेकिन गीतकार ने अपने इस गीत के लिए कोई भी पारिश्रमिक नहीं लिया है।​ ​सूत्रों का कहना है , "अनुराग को ​उनके दोस्त अमित पाठक ने कविता ​के बारे में बताया था, जो ​की ​उत्तर प्रदेश में एसटीएफ के प्रमुख थे। अनुराग कश्यप और ​सुनील जोगी की मुलाक़ात एक पुरस्कार समारोह ​हुई। जहाँ​ उन्होंने कविता का उपयोग करने की अनुमति ​मांगी, ​​जिस पर भाजपा नेता तुरंत सहमत ​दे दी । अनुराग ने ​अपने कुछ इनपुट दिए और गीत को समकालीन ​बनाया। यह गीत ​​१५  दिसंबर, ​२०१७ को​ लॉन्च किया जायेगा ​। एरोस इंटरनेशनल और ​आनंद एल राय द्वारा प्रस्तुत तथा अनुराग कश्यप निर्देशित, ​फैंटम फिल्म्स​, कलर यलो ​द्वारा निर्मित​ फिल्म मुक्काबाज़ में ​विनीत कुमार सिंह, जोया हुसैन, जिमी शेरगिल और रवि किशन​ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।  ज़ोया हुसैन की यह पहली फिल्म है। मुक्केबाज़ अगले साल १२ जनवरी को रिलीज़ होगी। 

सलमान खान ने किया अपने बहनोई की लवरात्रि का ऐलान

सलमान खान ने अपने बहनोई अर्थात अपनी बहन अर्पिता खान  शर्मा के शौहर आयुष  शर्मा को हीरो बनाने की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है।  उन्होंने आज अपने बैनर सलमान खान फिल्म्स (एकेएफ) के अंतर्गत फिल्म लवरात्रि का ऐलान किया।  इस फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला करेंगे।  अभिराज मीनावाला, सलमान खान की फिल्म सुल्तान के निर्देशक अली अब्बास ज़फर के सहायक थे।  इसी दौरान अभिराज  की मुलाक़ात सलमान खान से हुई थी। जैसा कि टाइटल लवरात्रि से साफ़ है यह फिल्म एक रोमांस फिल्म होगी।  इस फिल्म की स्टार कास्ट और दूसरे विवरण बाद में जारी किये जायेंगे।  लेकिन,  इतना तय है कि फिल्म में नृत्य-गीत के अलावा एक्शन भी होगा।  यह फिल्म अगले साल फरवरी में फ्लोर पर जाएगी तथा अगले साल ही किसी समय रिलीज़ भी होगी। आयुष शर्मा के परिवार बारे में दूसरी जानकारी यह है कि वह हिमाचल प्रदेश के मशहूर शर्मा परिवार से हैं।  वह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के पोते हैं।  उनकी इच्छा राजनीती के बजाय फिल्मों में जाने की थी।  इसी के अनुरूप उन्होंने  ज़रूरी ट्रेनिंग लेना पहले से ही  शुरू कर दिया था।   

अब गिप्पी ग्रेवाल पहनेंगे सैनिक यूनिफार्म

पॉलीवूड यानि पंजाबी फिल्म उद्योग में भी बड़े बजट की फिल्मों का ज़माना आ गया है।  कुछ समय पहले पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की प्रथम विश्वयुद्ध की पृष्ठभूमि पर अनाम फिल्म का फर्स्ट लुक खुद  दिलजीत  दोसांझ ने  जारी किया था।  इस फर्स्ट लुक में दिलजीत युद्ध के मैदान में एक सिख सैनिक के रूप में नज़र आ रहे थे।  अब एक दूसरे पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल भी युद्ध की पृष्ठभूमि पर फिल्म सूबेदार जोगिन्दर सिंह में भारतीय सेना के सूबेदार जोगिन्दर सिंह का रोल कर रहे हैं।  जोगिन्दर सिंह ने
१९६२ के भारत चीन  युद्ध में हिस्सा लिया था।  वह बुमला में युद्ध करते हुए घायल हो गए थे और चीनी सैनिकों की पकड़ में आ गए थे ।  उनकी मृत्यु चीन की एक जेल  में हुई थी।  उन्हें परम वीर चक्र भी दिया गया था।  इन्ही वीर सैनिक पर फिल्म का निर्देशन सिमरजीत सिंह ने किया है। सिमरनजीत सिंह ने डैडी कूल मुंडे फूल, बाज़ और  अँगरेज़ का निर्देशन किया था ।  फिल्म में गायिका-अभिनेत्री अदिति शर्मा ने सूबेदार जोगिन्दर सिंह की पत्नी बीबी गुरदयाल कौर बंगा का रोल  किया है।  सूबेदार जोगिन्दर सिंह पंजाबी के अलावा हिंदी, तेलुगु और तमिल भी डब कर रिलीज़ की जाएगी।  यह फिल्म ६ अप्रैल २०१८ को रिलीज़ होगी।  

माहिरा खान का ऐलान, करेंगी आराम !

इस साल की शुरू में, शाहरुख़ खान की फिल्म रईस में उनकी नायिका पाकिस्तान की अभिनेत्री माहिरा खान ने बड़ा खुलासा किया है।  वह आजकल दुबई के मसाला फिल्म फेस्टिवल में पहुंची हुई हैं।  इस फिल्म फेस्टिवल में उन्हें एशियन वुमन ऑफ़ सब्स्टेन्स अवार्ड दिया गया।  यह पुरस्कार उनके लिए बड़ी जीत जैसा है। उन्होंने मौजूद पत्रकारों से बात करते हुए यह खुलासा किया कि वह अब कुछ समय तक फिल्मों या सेरिअलों में काम नहीं करेंगी।  कुछ दिन आराम के बाद वह अगले साल से काम करना शुरू कर देंगी।  माहिरा का यह बयान हिंदुस्तान और पाकिस्तान में उनके प्रशंसकों के लिए चौंकाने वाला है।  लेकिन, माहिरा खान की सेहत के लिए बहुत ज़रूरी भी है।  पिछले दिनों उन्हें सोशल साइट्स पर रणबीर कपूर के साथ समय गुजरते समय की फोटोज के कारण ट्रोल होना पडा था। पाकिस्तान में फिल्म  वर्ना की रिलीज़ के दौरान भी उनकी और फिल्म की कड़ी आलोचना हुई थी।  इससे वह सदमे में आ गई थी।  उन्होंने अपने और रणबीर कपूर के साथ संबंधों को लेकर कोई भी सफाई देने से बचना शुरू कर दिया था।  उम्मीद की जानी चाहिए कि ज़रूरी छुट्टी के बाद, जब महिरा खान फिल्मों में वापस लौटेंगी तो उनके प्रशंसकों को कुछ बढ़िया फ़िल्में देखने का मौक़ा मिलेगा।   

सेंसर की परीक्षा में पास हुआ टाइगर, फंस गई पद्मावती

इस साल की दो बड़ी फ़िल्में मानी जा रही सलमान खान और कैटरीना कैफ की एक्शन फिल्म टाइगर ज़िंदा है और रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की ऐतिहासिक कल्पना फिल्म पद्मावती सेंसर सर्टिफिकेट लिए भेजी गई थी।  खबर है कि सेंसर बोर्ड ने दो  तीन दृश्यों की आवाज़ बंद कर देने के बाद बिना किसी कट के फिल्म को यूए प्रमाणपत्र के साथ पारित कर  दिया है।  यानि इस फिल्म को बच्चे अपने अभिभावकों के साथ  देख सकेंगे। अब यह फिल्म २२ दिसंबर को पूरी दुनिया में एक साथ रिलीज़ होगी।  अलबत्ता, पाकिस्तान में इस फिल्म को हरी झंडी नहीं मिली है।  पता चला है कि पाकिस्तान के हुक्मरानों को फिल्म  में ज़ोया के किरदार को पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी का दिखाए जाने पर ऐतराज़ है।   इसलिए,अब यह फिल्म पाकिस्तान में २२ दिसंबर को रिलीज़ नहीं हो पाएगी।  सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर भी पूरी दुनिया  के साथ पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं हो सकी थी।  इधर,  हिंदुस्तान में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती अभी तक सेंसर द्वारा  पारित नहीं की गई है।  सेंसर की ६८ दिनों की डेड लाइन में पद्मावती फंसी हुई है। हालाँकि,  ऐसा नहीं है कि पद्मावती को पारित होने में ६८ दिन ही लगेंगे।  मगर,  सेंसर बोर्ड द्वारा इस नियम के अंतर्गत पेंडिंग फिल्मों  को निबटाया जा रहा है।  यही कारण है कि कई देशों के सेंसर बोर्ड से पारित करने के लिए भेज दी गई पद्मावती को रिलीज़  करने की तारीख अभी तय नहीं की जा सकी  है। किसी विवाद से बचने के लिए फिल्म के निर्माता इंतज़ार कर रहे हैं कि  भारत का सेंसर बोर्ड पहले  फिल्म पारित करे।  जैसे ही सेंसर द्वारा फिल्म पारित की जाएगी,  पद्मावती की रिलीज़ की तारीख का ऐलान कर दिया जायेगा।  

चला गया लोगों को हंसाने वाला हँसता चेहरा नीरज वोरा

१४ दिसंबर की सुबह ४ बजे लाखों-करोड़ों फिल्म प्रेमियों को अपने संवादों और अभिनय से हँसा  हँसा कर लोटपोट कर देने वाली आत्मा सदा के लिए शरीर से मुक्त हो गई।  २२ जनवरी १९६३ को  भुज के गुजराती परिवार में जन्मे नीरज वोरा के  पिता क्लासिकल संगीत के ज्ञाता था।  तार-शहनाई को लोकप्रिय बनाने वाले।  इस लिहाज़ से परिवार का बॉलीवुड कनेक्शन नहीं था।   लेकिन, माँ को फिल्मों से  बेहद लगाव था।  वह नन्हे नीरज को लेकर चुपचाप फिल्म देखने निकल पड़ती।  इसी समय नीरज को फिल्मों का शौक लगा।  स्कूल के दिनों में वाद्य यन्त्र पर बॉलीवुड गीत गाया करते थे।  पिता के  संगीत से  बॉम्बे का गुजराती समुदाय प्रभावित था।  इनमे काफी गुजराती नाटककार थे।  इन्ही की प्रेरणा से गुजराती नाटक करने लगे।  कॉलेज के दौर में ही, १९८४ में, नीरज को केतन मेहता की फिल्म होली में  अभिनय का पहला मौका मिला।  उसी साल उन्होंने टीवी सीरियल छोटी छोटी बातें में भी काम किया। पहला नशा से वह फिल्म लेखन में आ गए।  नीरज वोरा ने फिल्म रंगीला की स्क्रिप्ट लिखी थी।  इस फिल्म के आखिरी शिड्यूल के दौरान एक एक्टर गायब मिला।  इस पर रामगोपाल वर्मा ने नीरज वोरा को उसकी जगह दे दी।  इस प्रकार से नीरज वोरा का एक्टिंग करियर सरपट दौड़ने  लगा।  वह रामगोपाल वर्मा की फिल्म के लिए ज़रूरी हो गए।  अनिल कपूर और  प्रियदर्शन ने रंगीला में नीरज को देख कर अपनी फिल्म विरासत में ले लिया। नीरज वोरा को पहली फिल्म डायरेक्ट  करने का मौका मिला फिल्म निर्माता केशु रामसे की २००० में रिलीज़ अक्षय कुमार की फिल्म खिलाडी ४२० से।  उन्होंने फिर हेरा फेरी और शॉर्टकट द कॉन इज ऑन भी निर्देशित की।  नीरज वोरा ने कुल पांच फिल्मों का निर्देशन किया।  उन्होंने तीस के करीब फिल्मों में अभिनय किया।  टीवी सीरीज भी की।  उन्हें ३० फिल्मों के संवाद, पटकथा और कहानियां लिखी ।  बतौर अभिनेता, वह अनीस बज़्मी निर्देशित फिल्म वेलकम बैक (२०१५) में बाशा भाई की भूमिका में दिखाई दिए।  लगभग एक साल पहले उन्हें ज़बरदस्त दिल का दौरा पड़ा।  इसके फलस्वरूप उनके दिमाग में प्रभाव पड़ा और वह कोमा में चले गए।  पिछले एक साल से वह कोमा में थे।  उनके मित्र फिल्मकार फ़िरोज़ नाडियाडवाला उन्हें दिल्ली से मुंबई ले  गए।  उन्होंने अपने घर में ही आईसीयू बना कर नीरज वोरा का ईलाज करवाना शुरू कर दिया था।  हमेशा अपनी फिल्मों और निजी बातों से लोगों को हंसाते रहने वाले  नीरज शायद लम्बे समय तक खामोश रहते रहते ऊब गए थे।  आज सुबह उन्होंने दुनिया से विदा ले ली।  उन्हें श्रद्धांजलि।  

Wednesday, 13 December 2017

माय बर्थडे सांग के साथ समीर सोनी बन गए निर्देशक

माय बर्थडे सॉंग।  संजय सूरी और समीर सोनी की बतौर निर्माता फिल्म का नाम है माय बर्थडे सांग।  यह एक थ्रिलर फिल्म है।  फिल्म एक ख्वाब की है। ख्वाब में आप एक विरला फूल देखते हैं।  चकित से आप फूल तोड़  लेते हैं।   क्या हो, जब आपकी नींद खुलती है तो आप पाते हैं कि वह फूल आपके  हाथ में हैं। लेकिन, क्या हो अगर....!   इस रहस्य और सनसनी से भरपूर कहानी समीर सोनी ने वृषाली तेलंग के साथ लिखी है।  फिल्म की मुख्य  भूमिका में संजय सूरी, नोरा फतेही, ज़ेनिया  स्टार, अयाज़ खान, पितोबाश और इलेना कज़ान हैं।  साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म माय बर्थडे सांग का निर्देशन समीर सोनी ने किया है।  यह समीर की पहली बतौर लेखक और निर्देशक फिल्म  है।  

माधुरी दीक्षित और रेणुका शहाणे फिर एक साथ

दर्शकों को याद होगी, निर्देशक सूरज बड़जात्या की १९९४ में रिलीज़ फिल्म हम आपके हैं कौन की।   इस फिल्म में रेणुका शहाणे ने माधुरी दीक्षित की बड़ी बहन का किरदार किया था , जो अपनी छोटी बहन को अपनी देवरानी  बनाना चाहती थी।   लेकिन, एक दुर्घटना में मृत्य हो जाने के कारण अपने ख्वाब पूरे नहीं कर पाती।  इस फिल्म को २३ साल बीत चुके हैं।  इस सुपर हिट फिल्म के बावजूद यह दोनों हिट ऑन स्क्रीन बहने दुबारा एक साथ नज़र नहीं आई।  लेकिन, अब यह दोनों एक मराठी फिल्म में काम करने जा रही हैं। दर्शकों के  जेहन में यह सवाल पैदा हो  सकता है कि क्या निर्देशक तेजस विजय देऊस्कर की इस अनाम मराठी फिल्म में दोनों एक बार फिर बहनों की भूमिका में होंगी या देवरानी-जेठानी बनेंगी ? वास्तविकता यह है कि एक फिल्म में साथ होने के बावजूद दोनों एक साथ नज़र नहीं आएंगी।  इन दोनों के किरदार कथा-वृतांत से  ही एक दूसरे से जुड़ेंगी। फिल्म की नायिका  माधुरी दीक्षित हैं।  

आ रहा है पोरस

सोनी एंटरटेनमेंट पर ऐतिहासिक सीरियल पोरस में आज पोरस की एंट्री होगी।  इस भूमिका में टीवी अभिनेता लक्ष लालवानी नज़र आएंगे। टीवी दर्शक लक्ष लालवानी को परदेस में है मेरा दिल, प्यार तूने क्या किया और अधूरी हमारी कहानी में वीर, आरव और माधव/कृष के किरदार में देख चुके हैं। लेकिन, पोरस  की भूमिका लक्ष के लिए काफी कठिन साबित हुई।  इस फिल्म के लिए लक्ष को  अपना वजन छह किलो तक बढ़ाना पढ़ा।  उन्हें अपने शारीरिक गठन के अलावा बोलचाल, शब्दों का उच्चारण और  इमोशन पर काफी मेहनत करनी पड़ी। पोरस के किरदार के बारे में लक्ष कहते हैं, "यह बड़ा चुनौतीपूर्ण किरदार था। मैं धन्यवाद करता हूँ कि मुझे यह रोल मिला।  मैं इस पर काफी मेहनत कर रहा हूँ। मैंने बॉडी लैंग्वेज पर काम करने के अलावा घुड़सवारी, पानी के अंदर तैराकी, तलवारबाज़ी सीखी है, ताकि पोरस को स्वाभाविक बना सकूं । बाकी दर्शकों पर है कि वह इसे कितना पसंद करते हैं।" लक्ष के प्रशंसकों के लिए खुशखबर है कि वह आज रात से लक्ष को पोरस के रूप में देखेंगे। 

रवीना टंडन की मौजूदगी में सिफ्सी का तीसरा संस्करण शुरू

स्माइल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल फॉर चिल्ड्रन एंड यूथ' (सिफ्सी) के तीसरे संस्करण का अनावरण मंगलवार को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस रवीना टंडन की उपस्थिति में किया गया; जिनके साथ स्माइल फाउंडेशन के एक्जीक्यूटिव ट्रस्टी और चेयरमैन शांतनु मिश्रा और फेस्टिवल के डायरेक्टर जीतेंद्र मिश्रा भी उपस्थित थे। एक सप्ताह तक चलने वाला यह फेस्टिवल सीरीफोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में आयोजित होगा। प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय जूरी के अतिरिक्त इस साल सिफ्सी में युवा जूरी बोर्ड भी है, जिसमें बच्चों ने फिल्मों के चयन में अपने सुझाव दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय जूरी में काराकुम और 'माई फ्रेंड रैफी' के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एरेंड आग्थे (जर्मनी); यूरोपियन चिल्ड्रंस फिल्म एसोसिएशन के चीफएडिटर गर्ट हर्मंस (बेल्जियम); जूनियर फेस्ट की फेस्टिवल डायरेक्टर जुडिटा सोकुपोवा (चेक गणराज्य), शिक्षा विभाग की हेड, सिनेमाथेक और टेल अवीव इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल की फेस्टिवल डायरेक्टर माइकल मैटस (इजराइल) और अनुभवी फिल्म निर्माता और यूथ मीडिया एलायंस की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर चेनटल बोवेन (कनाडा) एवं भारत के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता अनवर जमाल शामिल हैं। इस​ फिल्म फेस्टिवल के पैनल में फिल्म निर्माता लौरी गॉर्डन (कनाडा); फिल्म डायरेक्टर-मॉन्ट्रियाल एनिमेशन एफएफ और प्रवक्ता एवं ट्रेनर, लाइफ स्किल पैरेंटिंग 2.0 मैनलेन कवर (यूएसए) शामिल हैं।
इस अवसर पर रवीना टंडन ने कहा, 'मैं आप सबकी आभारी हूं कि आप हमारे अपने सिफ्सी के अनावरण में यहां पहुंचे। यह एक ऐसा फेस्टिवल है, जिस पर बच्चों को बहुत गर्व होगा कि एक ऐसा फिल्म फेस्टिवल भी है, जो केवल और पूरी तरह से बच्चों के लिए है। मैं चाहती हूं कि बच्चे यह संकल्प लें कि वे यहां से जो कुछ भी सीखेंगे, उनका अनुसरण वे अपने दैनिक जीवन में भी करेंगे। फिल्में हमारे बच्चों को शिक्षित करने का सबसे अच्छा माध्यम है। इसलिए मैं सिफ्सी को भी धन्यवाद करना चाहती हूं, जिसने हमारे बच्चों में अच्छाई का संचार करने के लिए एक माध्यम के रूप में काम किया है, क्योंकि बच्चों के लिए क्या सही है और क्या गलत, यह बात उन्हें सिखाने का यह सही समय है।'
स्माइल फाउंडेशन के एक्जीक्यूटिव ट्रस्टी और चेयरमैन शांतनु मिश्रा ने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि सिफ्सी के माध्यम से, हम बच्चों व युवाओं की ऊर्जा को एक सकारात्मक तरीके में मार्ग दिखाने और सामाजिक परिवर्तन लाने की प्रक्रिया में उन्हें सक्रिय रूप से शामिल करने में सक्षम होंगे। सिफ्सी के पीछे का आइडिया इंफोटेनमेंट उद्योग में बढ़ती दिलचस्पी पैदा करने और उन्हें सहयोग देने के लिए फिल्म कार्यक्रमों का उत्कृष्ट मिश्रण डिजाइन करना है। इसमें वह प्रोग्रामिंग भी शामिल है, जो विश्व सिनेमा के लिए दर्शकों को तैयार करती है, साथ ही करियर के विकास में फिल्मनिर्माताओं का सहयोग भी करना है, ताकि गंभीर परंतु प्रभावी सामाजिक संदेशों का प्रसार करने के लिए एक केंद्रित रीति में इस शक्तिशाली माध्यम को और खोजा जा सके।'
फेस्टिवल डायरेक्टर जीतेंद्र मिश्रा ने कहा, 'सिफ्सी किसी भी पक्षपात के बिना युवा, आकांक्षी और स्वतंत्र लोगों के बीच एक अर्थपूर्ण सिनेमा में बढ़ती दिलचस्पी का प्रोत्साहित व समर्थित करने हेतु एक अनोखा प्लेटफॉर्म है। इस यह हम काफी सौभाग्यशाली रहे हैं कि हमें कई सारे अंतरराष्ट्रीय साझेदारी मिले, जिन्होंने विभिन्न सिनेमेटिक अनुभवों और संबंधित क्षमता निर्माण के वर्कशॉप्स के माध्यम से बच्चों और युवाओं का मनोरंजन करने, उन्हें शामिल, शिाक्षित और सशक्त करने की हमारी पहल की ओर अपना सहयोग बढ़ाया है। फिल्म निर्माण, सिनेमेटोग्राफी, साउंड डिजाइन, प्रोडक्शन डिजाइन, स्टोरी टेलिंग और फोटोग्राफी पर इंडस्ट्री के ​विशेषज्ञों द्वारा नियमित तकनीकी वर्कशॉप्स के अलावा, हमने पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन‘, ‘सड़क सुरक्षा', ‘जीवन कौशल का विकासऔर सिनेमा की भूमिका पर पैनल चर्चा और फोरम्स का आयोजन भी किया है।'
मीकेमिन क्लिंकस्पूर द्वारा​ निर्देशित बेल्जियम, स्वीडन, नॉर्वे, नीडरलैंड द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित क्लाउड बॉयके अलावा रीमा दास की भारतीय प्रोडक्शन विलेज रॉकस्टार्सको इस एक हफ्ते लंबे फेस्टिवल के लिए ओपनिंग फिल्म के रूप में चुना गया है। 30 से ज्यादा देशों से 100 से ज्यादा फिल्मों को इस साल के फेस्टिवल में दर्शाया जाएगा जिसमें फीचर फिल्म, नॉनफीचर, शॉर्ट व डॉक्यूमेंट्री और बच्चों द्वारा बनाई गई फिल्में शामिल हैं। सात दिनों तक चलने वाले, इस फेस्टिवल में एक छोटी बच्ची की आंखों से जंग के बारे में बनाई गई फिल्म द डे माई फादर बिकेम अ बुश‘, इरान की नफासऔर ग्लासेज़जैसे फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। दुनिया भर से बच्चों द्वारा बनाई गई 25 शॉर्ट फिल्मों को भी टेक वानसेक्शन में दिखाया जाएगा। साथ  ही, इस फेस्टिवल में फिल्म निर्माण, फोटोग्राफी, स्टोरीटेलिंग, आर्ट डिजाइन और अन्य क्षमता निर्माण गतिविधियों पर वर्कशॉप भी शामिल होगी। इस साल ऑ​स्कर की चयन समिति में शामिल रहने वाले पुरस्कार विजेता साउंड डिजाइनर अमृत प्रीतम दत्ता साउंड डिजाइन के वर्कशॉप का आयोजन करेंगे। साउथ एशियन चिल्ड्रंस सिनेमा फोरम की संस्थापिका मोनिका वाही द्वारा इस फिल्म कार्यक्रम को क्यूरेट किया जाएगा। सिफ्सी जनता, खासतौर पर बच्चों व युवाओं को संवेदनशील बनाने, और समाज में बदलाव लाने की प्रक्रिया में उन्हें सक्रिय रूप से शामिल करने के लिए एक माध्यम के रूप में फिल्मों का प्रयोग करने के स्माइल फाउंडेशन के प्रयासों की झलक है।

क्या !!! सनी लियॉन बनेंगी मीना कुमारी ?

खबरों पर भरोसा करें तो विवादित फिल्मों के लिए कुख्यात अभिनेता ने निर्देशक बने करण राजदान अपना कम्बल किनारे डाल कर फिर मैदान पर आ उतरे हैं।  अपनी रोशनी, हवस, गर्ल फ्रेंड, सौतन, आदि गर्म फिल्मों के लिए मीडिया और समीक्षकों की कड़ी आलोचनाओं में घिरे रहने वाले करण राज़दान ने कॉमेडी फिल्म मिस्टर भट्टी ऑन छुट्टी (२०१२) के बाद फिल्मों से किनारा कर लिया था।  कुछ समय पहले, यह खबर आई थी कि करण राज़दान पुराने जमाने की अदाकारा मीना कुमारी पर फ़िल्म बनाने जा रहे हैं।  करण राजदान की फिल्म मीना कुमारी की शराब में डूबी और प्रेम में असफल निराश ज़िन्दगी की कहानी होगी।  उन्होंने इस बायोपिक  में मीना कुमारी की भूमिका करने के लिए कंगना रनौत, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन से संपर्क किया।  कहते हैं करण राज़दान, "इन अभिनेत्रियों ने किसी न किसी कारण से इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। " विद्या बालन बायोपिक फिल्म में मीना  कुमारी का किरदार करने के लिए बिलकुल तैयार थी।  लेकिन, वह स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव चाहती थी।  वह फिल्म को पूरी तरह से गंभीर बना देना चाहती थी।  इस पर बात बिगड़ गई।  हो सकता है कि इन अभिनेत्रियों ने फिल्म में मीना कुमारी की ज़िन्दगी को लेकर विवादित अंश पाए हो, इसलिए फिल्म करने से मना कर दिया।  लेकिन, जब इस फिल्म के बारे में सनी लियॉन को मालूम हुआ तो उन्होंने खुद करण राजदान को फ़ोन कर स्क्रिप्ट सुनने की इच्छा प्रकट की।  कहते हैं करण राजदान, "मैं उनसे उनके घर जा कर मिला।  मैंने उन्हें काफी देर तक स्क्रिप्ट सुनाई।  वह पहली अभिनेत्री थी, जिसने स्क्रिप्ट सुनने के बाद मुझसे  पूछा कि इसकी शूटिंग कब शुरू कर सकते हैं ! मैं  नहीं कहूंगा कि सनी लियॉन इस रोल के लिए सही चुनाव नहीं।  खुद  सनी भी  इसमें बड़ा मौका देख रही है।" सनी लियॉन के मीना कुमारी की फिल्म के प्रति उत्साह ने करण राजदान की फिल्म  उन्हें  दिला तो दी है।  लेकिन,  देखना है कि मीना कुमारी के प्रशंसकों के भारी विरोध के बावजूद वह मीना कुमारी के करैक्टर को परदे पर किस तरह अंजाम  देती हैं।  

भेड़ियों से लड़ने के बाद टाइगर, फिर भी जिंदा है


पिच परफेक्ट ३ कहानी है बेलास

कॉलेज के दिनों में साथ आई गायिका लड़कियों का समूह बार्डेन बेलास वर्ल्ड चैंपियनशिप्स जीत कर सातवे आसमान पर है।  इस जीत के बावज़ूद द बेलास में टूट पैदा हो जाती है।  लम्बे समय तक अलग संगीत रचना करते हुए, उन्हें समझ में आता है कि वह अलग अलग स्वीकार्य संगीत की रचना नहीं कर सकते। इसलिए, जैसे ही उन्हें विदेशों में यूएसओ टूर पर जाने का मौक़ा मिलता है, एक साथ आ जाती हैं।  इस फिल्म का निर्देशन ट्रिश सिए ने किया है।  यह फिल्म २०१२ में शुरू पिच परफेक्ट ट्राइलॉजी की तीसरी और आखिरी फिल्म है।  फिल्म में एनाकेंड्रिक, एना कैंप, रिबेल विल्सन, ब्रिटनी स्नो, हैली स्टैनफेल्ड, अलेक्सिस कनप, ईस्टर डीन, हाना माए ली, क्रिसी फिट, केली जैक़ले, शेली रेग्नर, एलिज़ाबेथ बैंक्स और जॉन मिचली हिग्गिंस की मुख्य भूमिका है।  इस फिल्म की पटकथा के केनन ने लिखी है।  पिच परफेक्ट ३ दिसंबर में रिलीज़ होगी।  

श्रीदेवी की मौजूदगी में पुस्तक यू हैव लॉस्ट वेट का विमोचन

आज के समय में मोटापा सबसे बड़ी समस्या बन गया है। सुंदरता और पर्सनैलिटी दोनों के लिहाज़ से यह नुकसानदेह है। मोटापे से बचने के लिए लोग, खासतौर पर महिलाएं, कुछ न कुछ करके बस अपने वजन को घटाना चाहती हैं। कई महिलाएं तो इसके लिए खान-पान तक छोड़ देती है, तो कुछ मार्किट में मिलने वाले वेट लॉस प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करके अपनी इस समस्‍या से छुटकारा पाना चाहती हैं। हालांकि वेट लॉस करना अच्‍छी बात है क्‍योंकि मोटापा बीमारियों का घर है, लेकिन इस तरह से मोटापा कम करना सही नहीं है। डॉ. सरिता डावरे और मास्टर शेफ संजीव कपूर की लिखी किताब यू हैव लॉस्ट वेट इसमें आपकी मदद कर सकती है।  इस किताब में वजन कम करने के लिए उचित डाइट बताई गयी है। एक्‍सरसाइज के अलावा इस पुस्तक की मदद से कोई अपना वजन घटा सकता है। श्रीदेवी अपनी ब्यूटी और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। अपनी ब्यूटी और फिटनेस को मेन्टेन रखने के लिए वो स्ट्रिक्ट प्लान फॉलो करती हैं। श्रीदेवी दिन में पांच बार थोड़ा-थोड़ा कर के खाती हैं। फिटनेस के लिए वह योग करती हैं। साथ ही शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए भरपूर मात्रा में पानी भी पीती हैं। किताब की रिलीज़ के मौके पर पहुंची श्रीदेवी कहती हैं,  "मैं संजीव और डॉ सरिता की यह पुस्तक जरूर पढूंगी।" संजीव कपूर कहते हैं कि कुछ लोग पतले होने के लिए ब्रेकफास्ट छोड़ देते हैं तो कुछ लोग सुबह जल्दी ऑफिस और कॉलेज पहुंचने के लिए ब्रेकफास्ट छोड़ देते हैं। लेकिन ब्रेकफास्ट छोड़ना सबसे अनहेल्दी आदत है, जो आपके पेट में गैस बनने की वजह भी बन सकती है। गर्मी में यह आपको डिहाइड्रेट भी कर सकती है।" डॉ. सरिता डावरे कहती है, "फिट रहने के लिए किसी भी व्यक्ति के वजन में नियंत्रण होना जरुरी है। शेफ संजीव कपूर और मेरी यही कोशिश है कि इस पुस्तक से सभी पाठकों  को संतुष्टि मिले और वे पुस्तक में समाहित डाइट प्लान को अपनाकर वजन घटने में मदद प्राप्त कर सके।"

हितेन तेजवानी के प्रशंसक सलमान खान

बिग बॉस ११ के प्रतिभागियों में, टीवी एक्टर हितेन तेजवानी सबसे हट कर हैं।  उनकी साफगोई और शांत दिमाग और समझ से हर कोई उनसे प्रभावित रहता है।  बिग बॉस के होस्ट सलमान खान तो हितेन के मुरीद है।  वह उन्हें सबसे सेंसिबल और मैच्योर प्रतिभागी मानते हैं। सलमान खान के हितेन के प्रति लगाव को हर हफ्ते देखा जाता है।  कहा जा रहा है कि बिग बॉस ११ के विजेता हितेन तेजवानी ही हो सकते हैं।  कुछ दिन पहले, हितेन तेजवानी की पत्नी गौरी प्रधान और उनके बच्चे हितेन से मिलाने बिग बॉस के सेट पर पहुंचे थे।  उन्हें देख कर हितेन का इमोशनल होना स्वाभाविक था।  हितेन के बच्चों से सलमान खान काफी प्रेम से मिले।  उन्होंने दोनों के साथ फोटो भी खिंचवाई।   

द लास्ट जेडाई को मिलेगी ४५० मिलियन डॉलर की ओपनिंग

स्टार वार्स : द लास्ट जेडाई
आकाश के पहरेदारों के कथानक पर स्टार वार्स सीरीज की आठवीं फिल्म स्टार वार्स : द लास्ट जेडाई १५ दिसंबर को रिलीज़  होने जा रही है।   पूरी दुनिया में  इस फिल्म का ४२५ मिलियन डॉलर का ओपनिंग वीकेंड होने का अनुमान है।  केवल  अमेरिकी बॉक्स ऑफिस  पर फिल्म के २०० मिलियन  डॉलर के ज़बरदस्त कारोबार का अनुमान है।  हो सकता है कि  अंतिम आंकड़े इससे कहीं ज़्यादा हो।  कियोंकि, फिल्म को पूरी दुनिया में भारी प्रचार मिल चुका है।  यह आंकड़े इस लिए भी बढ़ सकते हैं कि पिछली स्टार वार्स फिल्म द फ़ोर्स अवकेंस का वर्ल्डवाइड वीकेंड ग्रॉस ५२९  मिलियन डॉलर का हुआ था। २५ दिसंबर २०१५ को रिलीज़ द फ़ोर्स आवकेंस ने अमेरिका में  २४७ मिलियन डॉलर का वीकेंड किया था।  जबकि, फिल्म का विदेशी बाज़ार में कारोबार २८१ मिलियन डॉलर का था।  द लास्ट जेडाई को स्टार वार्स सीरीज की  लम्बी  फिल्मों में  शुमार किया जा रहा है।  द लास्ट जेडाई पिछली फिल्म द फ़ोर्स आवकेंस से १४ मिनट ज़्यादा लम्बी है।  द फ़ोर्स अवकेंस का रन टाइम १३४  मिनट था, जबकि द लास्ट जेडाई १५० मिनट लम्बी है।  स्टार वार्स फ्रैंचाइज़ी की फिल्म के सामने एनिमेटेड करैक्टर  वाली फिल्म फर्डिनैंड ही रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म के एनिमेटेड चरित्रों को जॉन सेना, केट मैकिनन  और बॉबी कनवले दे रहे हैं।  ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स और ब्लू स्काई स्टूडियोज की इस फिल्म को २० मिलियन डॉलर की ओपनिंग का अनुमान है।  

भेड़ियों से युद्ध करेंगे सलमान खान

पूरे २०१७ जिस फिल्म की हिंदी फिल्म दर्शकों द्वारा बेसब्री से प्रतीक्षा की जा रही थी, उस फिल्म  सलमान खान और कैटरिना कैफ की अली अब्बास ज़फर निर्देशित एक्शन फिल्म टाइगर ज़िंदा है की रिलीज़ को एक हफ्ता बचा है। अभी तक दर्शक इस फिल्म के गीतों के वीडियो और कुछ दृश्यों के ट्रेलर देख रहे थे।  अब फिल्म से जुड़े दूसरे खतरनाक सीन भी मीडिया के लिए जारी किये जाने लगे हैं।  ऐसे ही एक दृश्य में सलमान खान हमलावर भेड़िये का  सामना करते  नज़र आ रहे हैं।  ऑस्ट्रिया की पहाड़ियों पर फिल्माए गए इस दृश्य में सलमान खान के टाइगर पर भेड़ियों का झुण्ड आक्रमण कर देता है।  सलमान खान हैरतअंगेज़ तरीके से उनको पछाड़ भगाते हैं। इस दृश्य को हॉलीवुड के एक्शन कोरियोग्राफर टॉम स्ट्रूथर्स हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों ब्रेव हार्ट, वेटिकल लिमिट, टर्मिनेटर और लारा क्राफ्ट सीरीज के स्टंट कोरियोग्राफर रहे हैं। उनके अलावा बस्टर रीव्स (अमेरिकन असैसिन, द अकाउंटेंट, जैसन बॉर्न) भी टाइगर ज़िंदा है के स्टंट तैयार किये हैं। टाइगर ज़िंदा है २२  दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  

पोरस होगा डिजिटल ?

सिद्धार्थ कुमार तिवारी का ऐतिहासिक मेगा शो पोरस सोनी टेलीविज़न पर धूम मचा रहा है। इसके वीएफएक्स और सेट्स को दर्शकों द्वारा ख़ास पसंद किया जा रहा है।  तिवारी का यह शो भारी बजट से बनाया जा रहा है।  इस शो की लागत ७७ करोड़ बताई जा रही है।  इतनी भारी लागत  केवल केवल टेलीविज़न के बल पर नहीं निकाली जा सकती।  इसलिए, तिवारी परिवार (सिद्धार्थ और भाई राहुल) दूसरे तरीकों से पोरस की लागत निकालने की जुगत में हैं। सिद्धार्थ तिवारी इसके लिए अपने सीरियल को डिजिटल माध्यम में रिलीज़ करना चाहेंगे।  उनका इरादा पोरस को कई भाषाओँ में डब कर रिलीज़ करने का भी है। इसमें सिद्धार्थ की मदद सोनी लाइव यान सोनी इंडिया डिजिटल कर सकता है। इस सीरियल के डिजिटल अधिकार के लिए दूसरे प्लेटफार्म भी हिस्सा ले सकते हैं। यह बोली लगाने वाले की ऊंची बोली पर निर्भर करेगा कि कितनी ज़्यादा की बोली लगाते हैं।  क्या डिजिटल हो कर पोरस फायदेमंद साबित होगा !

क्या महाभारत के लिए छोड़ी है आमिर खान ने सेल्यूट

आमिर खान के यकायक सेल्यूट छोड़ने पर सफाई आई थी कि आमिर खान एक बड़ी फ्रैंचाइज़ी पर काम करना चाहते हैं।  इस फ्रैंचाइज़ी के लिए उन्हें १० साल खर्च करने होंगे।  अनुमान लगाए जा रहे थे कि वह कौन सी फ्रैंचाइज़ी है,  जिसके लिए आमिर खान ने सल्यूट छोड़ दी थी।  अब जो खबरें साफ़ हो  रही हैं, उससे पता चलता है कि आमिर खान हिन्दू महाकाव्य महाभारत पर काम करना  चाहते हैं।  यह प्रोजेक्ट सीरियल के तौर पर  किया जायेगा या हॉलीवुड की अवतार और द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स की तरह की फिल्म सीरीज होगी।  आमिर खान की यह फिल्म हजारों करोड़ से बनाई जानी है और इसके इंटरनेशल  पहुँच होगी।  इसी साल अप्रैल  में एक  फिल्म निर्माता ने महाभारत पर बॉलीवुड और तमिल-तेलुगु की स्टार कास्ट के साथ महाभारत के बनाये जाने का ऐलान किया था।  खुद बाहुबली डायरेक्टर एस एस राजामौली भी महाभारत पर फिल्म बनाने की इच्छा प्रकट कर चुके हैं। आमिर खान ने भी राजामौली की फिल्म में काम करने की इच्छा व्यक्त की थी।  हो सकता है कि सीरीज के साथ राजामौली भी जुड़ जाए। वह महाभारत में कृष्ण का रोल करना चाहते हैं। २०१२ में शाहरुख़ खान ने २२५० करोड़ की  लागत से महाभारत पर सीरीज बनाने की बात एक इंटरव्यू में की थी।   इसके लिए उन्होंने हॉलीवुड के दो स्टूडियोज से भी संपर्क किया था।  लेकिन, वह रा.वन बनाने के बाद ही चुप हो गए।  अब देखने वाली बात होगी क्या आमिर खान सचमुच महाभारत पर सीरीज पर काम कर रहे हैं ? या फिर उनका यह प्रोजेक्ट कुछ दूसरा है! 

Tuesday, 12 December 2017

बॉलीवुड न्यूज़ १० दिसंबर

मिलियन डॉलर बेबी के रीमेक में काम करेंगे अक्षय कुमार
हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सफल फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने अब फिर बॉलीवुड का रुख किया है।  उनकी २०१७ में पिछली रिलीज़ तेलुगु फिल्म स्पाईडर बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।  लेकिन, मुरुगादॉस की अगली फिल्म हिंदी में होगी।  वह एक हॉलीवुड फिल्म मिलियन डॉलर बेबी का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं।  २००४ में रिलीज़ मिलियन डॉलर बेबी ने ऑस्कर अवार्ड्स में श्रेष्ठ फिल्म (क्लीन्ट ईस्टवुड), श्रेष्ठ डायरेक्टर (क्लीन्ट ईस्टवुड), श्रेष्ठ अभिनेत्री (हिलेरी स्वांक) और श्रेष्ठ सह अभिनेता (मॉर्गन फ्रीमैन) के पुरस्कार जीते थे।  मुरुगादॉस की फिल्म में क्लीन्ट ईस्टवुड वाली भूमिका अक्षय कुमार और हिलेरी स्वांक का रोल टीवी अभिनेत्री मरीना कुंवर करेंगी। मिलियन डॉलर बेबी एक ऐसे बॉक्सिंग ट्रेनर की कहानी है, जिसकी प्रतिभा को अपेक्षित स्वीकार्यता नहीं मिली है।  वह एक लड़की को बॉक्सिंग की छुपी रुस्तम पाता है। वह उसको प्रशिक्षित करना शुरू कर देता है। सब ट्रेनर का मज़ाक उड़ाते हैं।  लेकिन, प्रारंभिक असफलता के बाद वह लड़की बॉक्सिंग चैंपियन बनती है। मिलियन डॉलर बेबी ने हिलेरी स्वांक को दूसरा ऑस्कर दिलवाया था। क्या इस किरदार को रीमेक फिल्म में करके मरीना कुंवर खुद को हिंदी फिल्मों में स्थापित कर पायेगी !
घुड़सवारी क्यों सीख रही है सनी लियॉन
आजकलसनी लियॉन को घोड़ा दौड़ाते देखा जा सकता है।  वह तलवार भांजना भी सीख  रही हैं।  सनी लियॉन की घुड़सवारी और तलवारबाज़ी की यह कवायद क्यों ? जी हाँ, आप ठीक समझे।  सनी लियॉन एक हिंदी में भी बनाई जा रही तेलुगु पीरियड ड्रामा फिल्म करने जा रही है।  वीसी वाड़ीवुडैयान के निर्देशन में बनाई जा रही यह अनाम फिल्म दक्षिण भारत की संस्कृति पर नज़र रखने वाली फिल्म होगी।  दावा यह किया जा रहा है कि इस फिल्म में सनी लियॉन का बिलकुल नया अवतार होगा।  बॉलीवुड में पोर्न फिल्म स्टार की हैसियत से जगह बनाने वाली सनी लियॉन ने शुरूआती फिल्मों में कामुक हावभाव और अंग प्रदर्शन करने के बाद धीरे धीरे कर खुद की भूमिकाओं में बदलाव करना शुरू कर दिया।  जिस्म २ (२०१२) में पोर्न स्टार की तरह जिस्म का प्रदर्शन करने वाली सनी  लियॉन ने पांच सालों के अंदर तेरा इंतज़ार जैसी फिल्म कर डाली, जिसमे एक्टिंग के अलावा अंग प्रदर्शन की कोई गुंजाईश नहीं थी।  अब बॉलीवुड की यह बेबी डॉल, दक्षिण की फिल्म में कुछ ऐसा करने जा रही है, जिससे उनकी इमेज पूरी तरह से और हमेशा के लिए बदल जाएगी।  इस फिल्म के बारे में सनी लियॉन ने बताया, "मैं ऎसी ही स्क्रिप्ट का इंतज़ार कर रही थी, जो सालों में कभी बनाई जाती हैं।  जैसे ही डायरेक्टर वीसी वाड़ीवुडैयान ने मुझे यह स्क्रिप्ट सुनाई, मैंने एक मिनट भी नहीं लिया हां बोलने में।  मेरे दिल में दक्षिण भारत के लिए खास जगह है।  ख़ास तौर पर आंध्र प्रदेश, तमिल नाडु और केरला के लिए।  यहाँ मेरे बहुत से प्रशंसक है। " एक ख़ास बात और ! सनी लियॉन की यह फिल्म फरवरी में फ्लोर पर जाएगी।  इस फिल्म को तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल और मलयालम में भी रिलीज़ किया जायेगा। 
महेश भट्ट की अर्थ बनी पाकिस्तान में अर्थ द डेस्टिनेशन
बॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट ने १९८२ में एक फिल्म अर्थ का निर्माण किया था।  इस फिल्म की कहानी शबाना आज़मी, स्मिता पाटिल और कुलभूषण खरबंदा के इर्दगिर्द घूमती थी।  विमेंस लिब की थीम पर इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी।  उस समय यह फिल्म महेश भट्ट की जीवन की कहानी मानी जा रही थी।  क्योंकि, फिल्म अर्थ के कुलभूषण खरबंदा के किरदार की तरह वह भी अपनी पत्नी को छोड़ कर परवीन बाबी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे। अब ३५ साल बाद इस फिल्म को पाकिस्तान में रीमेक किया जा रहा है।  उर्दू भाषा में इस फिल्म का टाइटल अर्थ द डेस्टिनेशन रखा गया है।  हालाँकि, अपनी फिल्म अर्थ के पाकिस्तानी रीमेक के लिए महेश भट्ट ने फिल्म के निर्माता-निर्देशक शान शाहिद को कहानी गढ़ने की पूरी आज़ादी दे रखी है। शान शाहिद ने चार मुख्य किरदार गढ़े हैं।  खुद शान एक गायक अली की भूमिका में हैं।  मोहिब मिर्ज़ा फिल्म मेकर उमर के रोल में हैं।  हुमैमा मालिक फिल्म अभिनेत्री हुमैमा बनी हैं।  उज़्मा हसन का चौथा किरदार एक लेखक है और अली का प्रशंसक भी।  अर्थ द डेस्टिनेशन २१ दिसंबर २०१७ को पूरी दुनिया में रिलीज़ हो जाएगी।
सोनाक्षी सिन्हा के साथ दूसरी फिल्म भी बनाएंगे करण जौहर
फिल्म निर्माता करण जौहर, अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शंस तले एक फिल्म सोनाक्षी सिन्हा के साथ बनाने जा रहे हैं।  इस फिल्म का औपचारिक ऐलान तथा दूसरे विवरण अगले दो हफ़्तों में सामने आ जायेगे।  सोनाक्षी सिन्हा और करण जौहर की इत्तेफ़ाक़ के बाद  एक साथ दूसरी फिल्म होगी।  इसका ऐलान खुद करण जौहर ने फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स २०१७ के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए किया ।  करण जौहर दूसरी फिल्मों के अलावा अयान मुख़र्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र का निर्माण भी कर रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन काम कर रहे हैं। यह ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी फिल्म है। इस फिल्म के बारे में भी बात करते हुए करण जौहर ने कहा, "फिलहाल, ब्रह्मास्त्र की शुरूआती तैयारी की जा रही है।  फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी या मार्च से शुरू हो जाएगी।  फिल्म इसके अगले साल यानि २०१९ में रिलीज़ भी हो जाएगी।  इसके बाद, हर दूसरे साल ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी की बाकी दो फ़िल्में रिलीज़ होती जाएंगी।" तो इंतज़ार कीजिये निर्माता करण जौहर की फिल्म के टाइटल तथा अन्य सूचनाओं के ऐलान का।  
भारत में एक हफ्ता पहले रिलीज़ होगी इंफिनिटी वॉर
मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्म अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के पहले ऑफिशियल ट्रेलर ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है।  इस ट्रेलर को २४ घंटों में २३ करोड़ दर्शकों द्वारा देखा जा चूका था। अगले साल  २०१८ में मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की तीन फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं। मार्वेल की ३ नवंबर को रिलीज़ फिल्म थॉर मैग्नारॉक हिंदुस्तान में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली सुपरहीरो फिल्म बन चुकी है।  मार्वेल और वॉल्ट डिज्नी के सहयोग को दस साल बीत चुके हैं।  इस बीच दोनों के सहयोग से बनी फिल्मों का दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर कारोबार १४०० प्रतिशत तक बढ़ चुका है।  भारतीय दर्शकों को मार्वेल के सुपरहीरोज़ का जमावड़ा वाली फिल्म अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर का इंतज़ार है । हॉलीवुड की फिल्मों के भारतीय दर्शकों में क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारतीय दर्शक हॉलीवुड फिल्मों के टाइटल, उनके किरदारों और ताकतों से भली-भांति परिचित है । अब तो भाषा की समस्या भी दर्शकों और हॉलीवुड फिल्मों के आड़े नहीं आती । सुपरहीरो फिल्मों के प्रति भारतीय दर्शकों के उत्साह को देखते हुए स्टूडियोज ने अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर को दुनिया के दूसरे देशों के बॉक्स ऑफिस से एक हफ्ता पहले भारतीय बॉक्स ऑफिस पर  रिलीज़ करने का फैसला किया है । इस प्रकार से, जहाँ इनफिनिटी वॉर अमेरिका में ४ मई को रिलीज़ होगी वही यह फिल्म भारत में २७ अप्रैल को ही रिलीज़ हो जायेगी । इस प्रकार से यह हॉलीवुड फिल्म रजनीकांत की फिल्म २.० के लिए चुनौती साबित हो सकती है ।
अपनी पत्नी को ब्लैक मेल करते नज़र आएंगे इरफ़ान खान
ब्लैक कॉमेडी फिल्म दिल्ली बेली से मशहूर निर्देशक अभिनय देव एक अजीबोगरीब कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल ब्लैक मेल होगा।  टी-सीरीज और आरडीपी मोशन पिक्चर्स की यह फिल्म ३० मार्च २०१८ को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में इरफ़ान खान केंद्रीय भूमिका में होंगे।फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार कीर्ति कुल्हारी कर रही हैं।  पहले इस रोल के लिए अदिति राव हैदरी को लिया जा रहा था ।  यह फिल्म इरफ़ान के शादीशुदा किरदार के इर्दगिर्द घूमती है, जो ऑफिस में ९ से ५ तक की नीरस नौकरी करते हुए ऊब रहा है। ऐसे समय में उसे पता चलता है कि उसकी पत्नी का किसी से अफेयर है।  वह मज़ा लेने के लिए अपनी पत्नी को ब्लैकमेल करने लगता है। अब यह बात दीगर है कि वह अपने ही फैलाये जाल में ऐसा फंसता है कि दर्शकों के हँसते हँसते पेट में बल पड़ जायेंगे।  यहाँ बताते चलें कि फिल्म का ऐलान करते समय इसे रायता बताया गया था। 
विश्वरूपम २ से वहीदा रहमान की वापसी होगी !
कमल हासन की तमिल और हिंदी में शूट स्पाई थ्रिलर विश्वरूपम २/विश्वरूप २ के बारे में खबरें अब तेज़ी से  आने लगी हैं।  इस फिल्म का ट्रेलर दिसंबर में जब रिलीज़ होगा, तब ज़्यादा जानकारियां मिलेंगी।  फिलहाल जो जानकारी है उसके अनुसार विश्वरूपम २ में विश्वरूप की पूरी स्टार कास्ट वापसी करेगी।  यानि विश्वरूप में जो किरदार मारे जा चुके थे, वह भी पुनर्जीवित दिखाई देंगे।  उन्हें कैसे जीवित किया जायेगा, यह बाद में ही पता चलेगा।  हो सकता है कि विश्वरूपम २ विश्वरूपम की सीक्वल नहीं प्रीक्वेल फिल्म हो।  तभी ही फिल्म के सभी चरित्र जीवित दिखाए जा सकते हैं।  एक दूसरी ख़ास बात यह है कि इस फिल्म में वहीदा रहमान और अनंत महादेवन भी नज़र आएंगी।  वहीदा रहमान चार साल बाद हिंदी दर्शकों के सामने होंगी।  यहाँ यह भी बताते चलें कि वहीदा रहमान ने हिंदी फिल्म करीयर की शुरुआत देव आनंद की फिल्म सीआईडी (१९५६) से की थी।  परन्तु, उस समय तक वहीदा रहमान तेलुगु और तमिल भाषा की चार फ़िल्में कर चुकी थी।  वहीदा रहमान का जन्म ३ फरवरी १९३८ को मद्रास (अब चेन्नई) में चिंगलपुट में हुआ था।  इस प्रकार से वहीदा रहमान अपनी मातृ भाषा में फिल्म करने जा रही हैं।  विश्वरूपम २ को तेलुगु में भी डब कर रिलीज़ किया जायेगा।  एक बात और विश्वरूपम २ की कुल लम्बाई २ घंटा २० मिनट थी। लेकिन विश्वरूपम २ दो घंटे से भी कम की फिल्म होगी। 
सर पर घड़ा लेकर चल रही है भूमि पेड्नेकर
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर परफेक्शनिस्ट बनती जा रही हैं।  वह अपनी फिल्म के किरदारों की तरह खुद को ढालने की कोशिश करती है। उन्होंने अपनी अब तक की फिल्मों में देसी किरदार किये हैं। दम लगा के हईशा, टॉयलेट एक प्रेम कथा और शुभ मंगल सावधान में उन्होंने किरदारों में ढलने की कोशिश की है।  इधर उन्हें विचित्र काम करते देखा जा रहा है।  वह अपने जिम से निकल कर धुल भरी सडकों पर नंगे पैर घूम रही हैं। कभी सर पर पानी का घड़ा रख कर तपती धूप में पैदल जाती दिख जाती हैं । उन्हें घर पर झाड़ू पोंछा लगाते और गेहूं पीसते भी देखा जा रहा है। कहने का मतलब यह कि वह हर वह काम कर रही हैं, जो एक गाँव की महिला करती है। ज़ाहिर है कि यह उनकी मेथड एक्टिंग का एक हिस्सा है। भूमि पेडनेकर अभिषेक चौबे (इश्क़िया, डेढ़ इश्किया, उड़ता पंजाब) की फिल्म सोन चिरैया के लिए यह सब कुछ कर रही है।  इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत चम्बल के एक डाकू की भूमिका कर रहे हैं।  भूमि फिल्म में गाँव की गोरी का रोल कर रही हैं।  ज़ाहिर है कि वह गाँव की गोरी बनी है तो मेथड एक्टिंग के सिद्धांत का अनुसार उन्हें खुद को इसके अनुरूप ढालना ही पड़ेगा। सोन चिरैया की शूटिंग चम्बल में जनवरी से शुरू हो जाएगी।
सामजिक बदलाव के लिए 'यूनियन लीडर' !

एक साल से डिब्बा बंद फिल्म यूनियन लीडर अब अगले १९ जनवरी को रिलीज़ हो सकती है।  इस फिल्म को ४८वे भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था।  इस फिल्म की शूटिंग अहमदाबाद, गुजरात की भिन्न लोकेशंस पर हुई है।  दिसंबर २०१६ में ही फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी थी।  लेकिन, एक खतरनाक केमिकल फैक्ट्री में काम करने वाले यूनियन लीडर जय की है, जिसकी इच्छा अपनी पत्नी और बच्चे को गरीबी से उबार कर अच्छा जीवन देने की है।  लेकिन, वह जल्द ही जान जाता है कि उसे परिवार को तो बचाना ही है, समाज के लिए संकट और कामगारों के शोषण के विरुद्ध भी आवाज़ उठानी है।  इस फिल्म में राज की भूमिका राहुल भाट ने की है।  अन्य भूमिकाओं में तिलोत्तम शोम, जयेश मोरे और संवेदना सुवालका हैं।  इस फिल्म का निर्देशन संजय पटेल ने किया है।  यह फिल्म दुनिया  के कई फिल्मोत्सवों में दिखाई जा चुकी है।  निर्माण के समय इस फिल्म का नाम कामगार यूनियन हुआ करता था।  लेकिन, फिल्म पूरी होने के बाद इसे बदल दिया गया।  फिल्म के निर्देशक संजय पटेल का मानना है कि सामाजिक बदलाव और जागरण लाने के लिहाज़ से फिल्मों को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।