खबरों पर भरोसा करें तो विवादित फिल्मों के लिए कुख्यात अभिनेता ने निर्देशक बने करण राजदान अपना कम्बल किनारे डाल कर फिर मैदान पर आ उतरे हैं। अपनी रोशनी, हवस, गर्ल फ्रेंड, सौतन, आदि गर्म फिल्मों के लिए मीडिया और समीक्षकों की कड़ी आलोचनाओं में घिरे रहने वाले करण राज़दान ने कॉमेडी फिल्म मिस्टर भट्टी ऑन छुट्टी (२०१२) के बाद फिल्मों से किनारा कर लिया था। कुछ समय पहले, यह खबर आई थी कि करण राज़दान पुराने जमाने की अदाकारा मीना कुमारी पर फ़िल्म बनाने जा रहे हैं। करण राजदान की फिल्म मीना कुमारी की शराब में डूबी और प्रेम में असफल निराश ज़िन्दगी की कहानी होगी। उन्होंने इस बायोपिक में मीना कुमारी की भूमिका करने के लिए कंगना रनौत, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन से संपर्क किया। कहते हैं करण राज़दान, "इन अभिनेत्रियों ने किसी न किसी कारण से इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। " विद्या बालन बायोपिक फिल्म में मीना कुमारी का किरदार करने के लिए बिलकुल तैयार थी। लेकिन, वह स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव चाहती थी। वह फिल्म को पूरी तरह से गंभीर बना देना चाहती थी। इस पर बात बिगड़ गई। हो सकता है कि इन अभिनेत्रियों ने फिल्म में मीना कुमारी की ज़िन्दगी को लेकर विवादित अंश पाए हो, इसलिए फिल्म करने से मना कर दिया। लेकिन, जब इस फिल्म के बारे में सनी लियॉन को मालूम हुआ तो उन्होंने खुद करण राजदान को फ़ोन कर स्क्रिप्ट सुनने की इच्छा प्रकट की। कहते हैं करण राजदान, "मैं उनसे उनके घर जा कर मिला। मैंने उन्हें काफी देर तक स्क्रिप्ट सुनाई। वह पहली अभिनेत्री थी, जिसने स्क्रिप्ट सुनने के बाद मुझसे पूछा कि इसकी शूटिंग कब शुरू कर सकते हैं ! मैं नहीं कहूंगा कि सनी लियॉन इस रोल के लिए सही चुनाव नहीं। खुद सनी भी इसमें बड़ा मौका देख रही है।" सनी लियॉन के मीना कुमारी की फिल्म के प्रति उत्साह ने करण राजदान की फिल्म उन्हें दिला तो दी है। लेकिन, देखना है कि मीना कुमारी के प्रशंसकों के भारी विरोध के बावजूद वह मीना कुमारी के करैक्टर को परदे पर किस तरह अंजाम देती हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 13 December 2017
क्या !!! सनी लियॉन बनेंगी मीना कुमारी ?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment