आमिर खान के यकायक सेल्यूट छोड़ने पर सफाई आई थी कि आमिर खान एक बड़ी फ्रैंचाइज़ी पर काम करना चाहते हैं। इस फ्रैंचाइज़ी के लिए उन्हें १० साल खर्च करने होंगे। अनुमान लगाए जा रहे थे कि वह कौन सी फ्रैंचाइज़ी है, जिसके लिए आमिर खान ने सल्यूट छोड़ दी थी। अब जो खबरें साफ़ हो रही हैं, उससे पता चलता है कि आमिर खान हिन्दू महाकाव्य महाभारत पर काम करना चाहते हैं। यह प्रोजेक्ट सीरियल के तौर पर किया जायेगा या हॉलीवुड की अवतार और द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स की तरह की फिल्म सीरीज होगी। आमिर खान की यह फिल्म हजारों करोड़ से बनाई जानी है और इसके इंटरनेशल पहुँच होगी। इसी साल अप्रैल में एक फिल्म निर्माता ने महाभारत पर बॉलीवुड और तमिल-तेलुगु की स्टार कास्ट के साथ महाभारत के बनाये जाने का ऐलान किया था। खुद बाहुबली डायरेक्टर एस एस राजामौली भी महाभारत पर फिल्म बनाने की इच्छा प्रकट कर चुके हैं। आमिर खान ने भी राजामौली की फिल्म में काम करने की इच्छा व्यक्त की थी। हो सकता है कि सीरीज के साथ राजामौली भी जुड़ जाए। वह महाभारत में कृष्ण का रोल करना चाहते हैं। २०१२ में शाहरुख़ खान ने २२५० करोड़ की लागत से महाभारत पर सीरीज बनाने की बात एक इंटरव्यू में की थी। इसके लिए उन्होंने हॉलीवुड के दो स्टूडियोज से भी संपर्क किया था। लेकिन, वह रा.वन बनाने के बाद ही चुप हो गए। अब देखने वाली बात होगी क्या आमिर खान सचमुच महाभारत पर सीरीज पर काम कर रहे हैं ? या फिर उनका यह प्रोजेक्ट कुछ दूसरा है!
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 13 December 2017
क्या महाभारत के लिए छोड़ी है आमिर खान ने सेल्यूट
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment