Monday, 12 March 2018

ज़हीर खान की टी -२० टीम सोबो सुपरसोनिक्स लॉन्च

मुंबईकरों और  मुंबई के लिए टी-२० मुंबई में, टीम सोबो सुपरसोनिक्स का लॉन्च टीम के खिलाड़ी जहीर खान और क्रिकेटर आइकन अभिषेक नायर, क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अमित दानी ने किया।
खेल के क्षेत्र में टी -20 मुम्बई एक नई क्रिकेट लीग होगी, जिसमें मुंबई के विभिन्न इलाकों से भाग लेने वाली टीमें शिरकत करेंगी। इसके ब्रांड एंबेसडर सचिन तेंदुलकर है। इस मौके पर टीम के मालिक पल्लवी नायर और दीपक चौहान, गुरमीत सिंह - फिडो (प्रायोजक), अमित दानी - मुख्य कोच, अभिषेक नायर - टीम के कप्तान और जहीर खान - मुख्य सलाहकार भी उपस्थित थे।  इस तेजी से बढ़ने वाले जीवन में हर कोई जल्दी चाहता है और खेल जीतना चाहता है। इसीलिए हर कोई टी 20 प्रारूप का समर्थन करता है।  इसी लिए इस प्रारूप को मुंबई लाया गया  है । लीग केवल शहर के क्रिकेट प्रशंसकों का मनोरंजन ही नहीं करेगा बल्कि युवाओं को महान मंच भी प्रदान करेगा। मुंबई के क्रिकेटरों ने मुम्बई के सभी युवा खिलाड़ियों को एक ही छत के नीचे लाने का काम किया है। यह युवा प्रतिभा को प्रोत्साहित करेगा और मुख्य स्तर पर क्रिकेटरों की पहचान, विकास और बढ़ावा देने में मदद करेगा। मुंबई जैसे शहर में ट्वेंटी -20 की तरह एक टूर्नामेंट आवश्यक है, क्रिकेट के खेल में मुंबई का अलग तरह का एक समृद्ध इतिहास है। जहीर खान कहते हैं, "यह बहुत अच्छी  पहल  है क्योंकि युवाओं से भविष्य का संबंध है, हमारे पास एक बहुत ही सक्षम लीडर अभिषेक नायर और अमित दानी को एक महत्वपूर्ण स्तम्भ के रूप में काम करते देखा गया है, मैं इस मौके पे सोबो सुपरसोनिक्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मुझे इस का एक हिस्सा बनाने का शानदार मौका है और इस टूर्नामेंट को हासिल करने के लिए टीम को प्रेरित करने के लिए मैं जो भी भूमिका निभा सकता हूं पूरी मेहनत करूँगा। मैं टी -20 मुंबई टीम के सभी को शुभकामना देना चाहूंगा ,ताकि वे खेल का आनंद ले सकें और क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।"

अपने  अभिनय के बल पर कोई एक्ट्रेस क्यों नहीं बन  सकती स्टार ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अपने अभिनय के बल पर कोई एक्ट्रेस क्यों नहीं बन सकती स्टार ?

पिछले साल रिलीज़ तमिल फिल्म तारामणि की सफलता के बाद भी, फिल्म में नायिका अल्थिया जॉनसन की भूमिका करने वाली अभिनेत्री एंड्रिया जेरेमिया को सशक्त भूमिका वाली फिल्म का इंतज़ार है। आत्मनिर्भर सिंगल मदर की भूमिका करने वाली एंड्रिया की इस फिल्म को धीमी शुरुआत के बाद अच्छी सफलता मिली थी। ज़ाहिर है कि एंड्रिया को कुछ ऎसी ही भूमिकाओं की तलाश है, जिनमे उनकी प्रतिभा का इस्तेमाल हो।  हालाँकि, इस समय एंड्रिया कमल हासन के साथ हिंदी और तमिल में बनाई जा रही फिल्म विश्वरूपम/विश्वरूप और धनुष के साथ वाडा चेन्नई कर रही है। लेकिन, इन फिल्मों में वह बात नहीं, जो तारामणि में थी। वह कहती हैं, “जब तारामणि में मेरी भूमिका और अभिनय को सबने पसंद किया और सराहा है तो मैं अभी तक कोई अभिनय प्रधान फिल्म क्यों नहीं साइन कर सकी हूँ? वह यह भी पूछती हैं, “किसी दीपिका पादुकोण को दीपिका पादुकोण बनने के लिए शाहरुख़ खान और रणबीर कपूर की फिल्म की ज़रुरत क्यों पड़नी चाहिए ? किसी नयनतारा को नयनतारा बनने के लिए विजय, अजित, सूर्या और रजनीकांत की फिल्म क्यों चाहिए ? मैं एंड्रिया, सशक्त भूमिका करके क्यों नहीं एंड्रिया बन सकती ? किसी अभिनेत्री की क्षमता का पैमाना सह-अभिनेता क्यों होना चाहिए ?” एंड्रिया ने सवाल मौजूं उछाला है। ऐसे ही सवाल किसी दीपिका पादुकोण या अनुष्का शर्मा के जेहन में भी होंगे। क्या बॉलीवुड और कॉलीवूड के फिल्म निर्माता, दर्शक और लेखक इस सवाल का जवाब देंगे ?  

क्या फिल्म के  ज़रिये लड़ा जायेगा २०१९ का आम चुनाव ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या फिल्म के ज़रिये लड़ा जायेगा २०१९ का आम चुनाव ?

क्या अगला, लोकसभा आम चुनाव २०१९, फिल्म/फिल्मों के बल पर लड़ा जायेगा ? पहली नज़र में ऐसा ही लगता है। वर्तमान प्रधान मंत्री पर फिल्म बनाये जाने की खबरे आ चुकी है। एक साल पहले, पहली बार खबर आई थी कि यूपीए शासन के पहले कार्यकाल में, प्रधान मंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइजर रहे संजय बारू की पुस्तक द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर फिल्म का निर्माण किया जा रहा है । यह किताब, अपनी राजनीतिक टिप्पणियों के कारण काफी विवादित हुई थी । इस फिल्म में मनमोहन सिंह की भूमिका अनुपम खेर करने वाले थे । उस समय, अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर पोस्ट कर इसकी सूचना दी थी । इस फिल्म का निर्माण, बोहरा ब्रदर्स कर रहे हैं । फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर गुट्टे द्वारा किया जा रहा है । इस फिल्म के साथ, हंसल मेहता का नाम भी जुड़ा हुआ है । द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को इसी साल जाड़ों में रिलीज़ होना है । लेकिन, लम्बे समय तक फिल्म के बारे में को जानकारी नहीं आ पाई थी । आज हंसल मेहता ने ट्वीट कर फिल्म की दूसरी स्टारकास्ट के बारे में सूचना दी है । इस सूचना के अनुसार, संजय बारू की किताब पर इस फिल्म में संजय बारू की भूमिका अभिनेता अक्षय खन्ना करेंगे । उनका संजय बारू लुक भी मीडिया में जारी हुआ है । इस फिल्म में, राहुल गाँधी की भूमिका यूनाइटेड किंगडम के एक्टर अर्जुन माथुर कर रहे हैं । फिल्म में सोनिया गाँधी की भूमिका में सुजाने बर्नेट को हिंदी दर्शक कई हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियलों में अभिनय के कारण पहचानते हैं । फिल्म के दूसरे विवरण शीघ्र ही सामने आयेंगे । इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख २१ दिसम्बर २०१८ पहले ही तय की जा चुकी है । लेकिंन, इस समय, बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज़ के कैलेंडर में, २१ दिसम्बर को दो फ़िल्में शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो और सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ की रिलीज़ की तारीख़ तय है । क्या इन दो फिल्मों के सामने, सदा मौन रहे पूर्व प्रधानमन्त्री पर फिल्म जोरशोर के साथ रिलीज़ हो पायेगी ?

सुई धागा का चंदेरी शूट पूरा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 11 March 2018

सुई धागा का चंदेरी शूट पूरा

शनिवार को, फिल्म सुई धागा : मेड इन इंडिया का चंदेरी शूट पूरा हुआ। इस शिड्यूल में फिल्म के नायक-नायिका वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने हिस्सा लिया। इस शिड्यूल की समाप्ति से पहले, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने चंदेरी के एक घर की छत पर बैठ कर सूर्यास्त और सूर्योदय देखते हुए अपने चित्र सोशल मीडिया पर शेयर किये।  एक ही घर की छत से, सूर्योदय और सूर्यास्त देखने का सुनहरा मौक़ा बॉलीवुड की ज़्यादातर हस्तियों को कहाँ मिलता है। मुंबई में तो छत के नाम पर दूसरे फ्लैट का फर्श ही मिलता है।  अनुष्का शर्मा ने लिखा, "चंदेरी में, सूर्योदय और सूर्यास्त देख रही हूँ।  मेरे जीवन का सबसे अभिलाषित अवसर ।  अब मैं इस अवसर को मिस करूंगी, क्योंकि आज चंदेरी शूट पूरा हुआ ।“ इस प्रकार से वरुण धवन ने भी सोशल अकाउंट पर चंदेरी की यादें साझा की । वरुण स्थानीय लोगों में घुलमिल गए थे । उन्होंने चंदेरी के अपने प्रशंसकों के बीच अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, “चंदेरी शूट ख़त्म । इस सुंदर जगह के इन लोगों के साथ शूटिंग का दौर बहुत अच्छा बीता । पुलिस और सरकार को हमारे रुकने और शूट को स्मूथ बनाने के लिए धन्यवाद। अब फिर मिलूंगा अक्टूबर की ट्रेलर लॉन्चिंग पर ।“ चंदेरी में शूटिंग शिड्यूल पूरा करने के बाद सुई धागा की पूरी टीम भोपाल को रवाना हो गई । इस फिल्म का निर्माण, मनीष शर्मा के साथ यशराज फिल्म्स ने किया है । फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है शरत कटारिया ने । शरत ने, यशराज फिल्म्स के लिए दम लगा के हैषा को भी लिखा और निर्देशित किया था । इस फिल्म में वरुण धवन ने एक दर्जी की भूमिका की है । यह फिल्म प्रधान मंत्री के मेक इन इंडिया नारे पर आत्मनिर्भरता की थीम पर है । फिल्म २८ सितम्बर को रिलीज़ होनी है । 
  

स्टार प्लस के शो इक्यावन में रोचक मोड़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

स्टार प्लस के शो इक्यावन में रोचक मोड़

स्टार प्लस के शो इक्यावन में एक के बाद एक चल रहे अप्रत्याशित और दिलचस्प मोड़, इस शो को टीआरपी चार्ट के शीर्ष पर सफलतापूर्वक खड़ा करने में सफल रहे हैं। सुशील और सत्य के रिश्ते में दरार पैदा करने में लीला की सफलता के बाद, कहानी अब एक ओर मोड़ लेने जा रही है, जहां सुशील उन सभी समस्याओं का बदला लेने के लिए तैयार है जिसका उसे सामना करना पड़ा था। दर्शकों के लिए शो क्या ला रहा हैं, इस बारे में बात करते हुए प्राची तेहलान, जो सुशील के चरित्र को निभा रही हैं ने कहा, "शो अब देखना और भी दिलचस्प होगा। लीला बहुत चतुराई से अपना खेल खेल रही है, पर अब सुशील भी इसका जवाब वापस देने के लिए तैयार है, सुशील की शैली में।" 
कहानी अभी तक दिखा रही है कि सुशील एक चिप की तलाश में है जो लीला के वास्तविक रूप  दिखाएगी। वह अंततः अपनी खोज में सफल हो जाती है, लेकिन लीला अपने आप को एक बिल्ली की तरह हरकते कर हर किसी का ध्यान हटाने के लिए कड़ी मेहनत करती है। वह सुशील को काटती है, उसको परेशान करती है और उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती है। 
अब, यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होगा। क्या सुशील चिप के माध्यम से लीला की गलत कामों का पर्दाफाश कर पाएगी? या फिर वह एक बार फिर लीला की योजनाओं का शिकार बन जाएगी?
इन सब सवालों के जबाब के लिए हमे ये शो देखना होगा।


महिला दिवस के अवसर पर इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स कौंसिल - क्लिक करें 

महिला दिवस के अवसर पर इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स काउंसिल

इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स काउंसिल ने ८ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुम्बई के पांच सितारा होटल जूहू प्लाज़ा में एक विशेष प्रोग्राम का आयोजन किया, जहां कई बॉलीवुड हस्तियों की शिरकत ने इस शाम को और भी हसीन कर दिया। इस मौके पर मीडिया कर्मियों की भी अच्छी खासी संख्या मौजूद थी। इस इवेंट में गेस्ट के रूप में दिलनाज़ ईरानी, उल्का नायर, टीना घई, सुनील पाल, कवियत्री लता हया, रेखा राणा, ब्राइट आउटडोर के मालिक योगेश लखानी, मशहूर जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु झुनझुनवाला, एकता जैन और रविंद्र अरोड़ा शरीक हुए। इस मौके पर फ़िल्म "नोट पे चोट' के निर्देशक इमरान अहमद खान भी मौजूद थे। इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स काउंसिल के संस्थापक सन्नी शाह ने इस मौके पर महिला सशक्तिकरण की बात सामने रखी। उन्होंने कहा कि जब हमारे देश की प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी बनी थी तभी से हिंदुस्तान में महिलाएं सशक्त हो गई थीं। रामा मेहरा इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स काउंसिल के जनरल सेक्रेटरी है जबकि उषा नायर एग्जेक्युटिव प्रेसिडेंट है। रुखसाना मर्चेंट इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स काउंसिल की नेशनल वीमेन प्रेसिडेंट हैं। ऋतु मेहता ने इस प्रोग्राम की खूबसूरती से ऐंकरिंग की।  

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की अहमियत के लिए आवाज उठाना है। इस दिन उन महिलाओं के कार्यों को याद किया जाता है जो किसी क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स काउंसिल ने भी महिला दिवस को बड़े व्यापक रूप से मनाया। इस शाम महिलाओं को समाज में उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

क्या पुराने गीतों से बागी होते हैं रीमिक्स ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या पुराने गीतों से बागी होते हैं रीमिक्स ?

जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ ३० मार्च को रिलीज़ होने जा रही फिल्म बागी २ में १९८८ की तेज़ाब-गर्ल माधुरी दीक्षित को रिक्रिएट करेंगी। वह अहमद खान निर्देशित इस फिल्म में फिल्म तेजाब के एक दो तीन गाने पर माधुरी दीक्षित की तरह के लिबास में नृत्य कर रही होंगी। तेज़ाब के एक दो तीन गीत की लक्ष्मीकांत प्यारेलाल की धुन पर गाया था अलका याग्निक ने और कोरियोग्राफी अहमद खान की डांस गुरु सरोज खान ने की थी। रिक्रिएट गीत की कोरियोग्राफी १९८८ के गीत के बैकअप डांसर गणेश आचार्य करेंगे। जैक्विलिन, पिछले साल रिलीज़ जुड़वा २ में भी टन टना टन गीत के रिक्रिएट वर्शन पर डांस कर चुकी है। लेकिन, पुरानी फिल्मों के हिट डांस नंबरों को करने के मामले में जैक्विलिन को अपवाद नहीं माना जाना चाहिए। बॉलीवुड का कौन ऐसा एक्टर है, जो रिक्रिएट गीतों पर थिरकने से बच सका हो।  
काबिल और रईस का रिक्रिएशन 
साल २०१७ तो रिक्रिएट गीतों पर आइटम नंबर का साल रहा है। इस साल की शुरुआत में ही, २५ जनवरी को रिलीज़ शाहरुख़ खान की फिल्म रईस और हृथिक रोशन की काबिल का टकराव हुआ था। इन दोनों फिल्मों की खासियत थी, अस्सी के दशक की फिल्मों के हिट गीतों का रिक्रिएशन।  रईस में फ़िरोज़ खान की फिल्म क़ुरबानी के कल्यानजी आनंदजी की धुन पर कंचन और अमित कुमार के गाये लैला ओ लैला गीत को राम संपत ने रिक्रिएट किया था और पावनी पाण्डेय ने गाया था। इस गीत का फिल्मांकन सनी लियॉन और शाहरुख़ खान के चरित्रों पर किया गया था। वहीँ हृथिक रोशन की फिल्म काबिल में, अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए याराना फिल्म के गीत सारा जमाना हसीनों का दीवाना को रिमिक्स कर उर्वशी रौतेला पर क्लब डांस के बतौर फिल्माया गया था। अब यह बात दीगर है कि यह दोनों गीत अपनी फिल्मों की सफलता में कोई योगदान नहीं दे सके। अलबत्ता, यह ज़रूर साबित हो गया कि खान और रोशन को भी चाहिए रिमिक्स आइटम सांग। 
और नूर भी
पिछले साल अप्रैल में रिलीज़ सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म नूर में, राजेश खन्ना और नंदा पर फिल्माए गए फिल्म द ट्रेन के आरडी बर्मन के संगीबद्ध और मोहम्मद रफ़ी द्वारा गाये गए गीत को तनिष्क बागची ने सोनू निगम की आवाज़ में रेट्रो मिक्स किया था। इस गीत को सोनाक्षी सिन्हा पर क्लब डांस के तौर पर फिल्माया गया था। 
ख़ास एरा के लिए 
ज़रूरी नहीं कि गीतों के रीमिक्स हिट धुनों को आज की पीढ़ी को आकर्षित करने के लिए किया जाता है। रिमिक्स गीतों को शामिल करने का एक उद्देश्य, फिल्म में किसी ख़ास युग को दिखाना भी होता है। चूंकि, पुराने पॉपुलर हिंदी गीत किसी ख़ास समय में लोकप्रिय हुए होते है और वह दर्शकों के दिमाग में भी चस्पा होते हैं, इसलिए, जब इन गीतों को किसी ख़ास कालखंड को दिखाने के लिए रिक्रिएट किया जाता है तो दर्शकों को वह युग समझाने की ज़रुरत नहीं पड़ती। क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरुद्दीन पर फिल्म अजहर में, १९८९ में रिलीज़ फिल्म त्रिदेव के ओये ओये गीत को दो कारणों से रखा गया था। पहला तो यह की मोहम्मद अज़हरुद्दीन इसी दौर के क्रिकेटर थे। उनका प्यार उस समय की लोकप्रिय अभिनेत्री संगीता बिजलानी से चल रहा था। ओये ओये गीत के रिक्रिएट वर्शन में भी इस गीत को संगीता बिजलानी पर ही फिल्माया गया था। इसी प्रकार से मिलन लुथरिया की फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई उस समय के डॉन हाजी मस्तान और दाऊद इब्राहीम के चरित्रों पर आधारित थी। इस फिल्म में सत्तर के दशक के दौर को रिक्रिएट किया गया था। इसलिए, इस फिल्म में गीत भी उसी दौर के होना लाजिमी था। मगर इस फिल्म का पर्दा पर्दा गीत अनोखा रीमिक्स था। इस गीत में दो पुराने गीतों फिल्म अपना देश (१९७२) के दुनिया में लोगों को और   कारवां (१९७१) के पिया तू अब तो आजा शामिल किया गया था। अनुराग कश्यप की बुरी तरह से फ्लॉप फिल्म बॉम्बे वेलवेट की पृष्ठभूमि भी साठ के दशक के बॉम्बे की थी। इस फिल्म में भी उस समय की पोशाकें, फैशन और माहौल तैयार किया गया था। इस फिल्म में सीआईडी फिल्म का गीता दत्त का गाया जाता कहाँ है दीवाने गीत जज क्लब वर्शन के तौर पर रिक्रिएट कर फिल्माया गया था।  
बहुत पुराना है रीमिक्स का चलन
पुराने गीतों को रिमिक्स कर नयी स्टार कास्ट के साथ फिल्माने का चलन भी काफी पुराना है। अशोक कुमार की एक फिल्म जीवन नैया १९३६ में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म का एक गीत कोई हमदम न रहा काफी लोकप्रिय हुआ था। इस गीत को खुद अशोक कुमार ने ही गया था। १९६० में अशोक कुमार के छोटे भाई किशोर कुमार ने फिल्म झुमरू के लिए इसे रिक्रिएट किया था। किशोर कुमार ने सरस्वती देवी के मूल गीत को ज्यादा माधुर्य दिया था। इसी प्रकार से, मीना कुमारी की फिल्म पाकीज़ा के लता मंगेशकर के गाये इन्ही लोगों ने ले लीन्हा दुपट्टा मेरा गीत को, सबसे पहले फिल्म हिम्मत (१९४१) में शमसाद बेगम और फिर फिल्म आबरू (१९४३) में याकूब गा चुके थे। लेकिन, इन दोनों ही गीतों के रिक्रिएशन ही दर्शकों को याद रह गए। हिम्मत और आबरू के संगीतकार पंडित गोबिंदराम थे, जबकि इस गीत को पाकीज़ा के लिए रिक्रिएट किया था गुलाम मोहम्मद ने। इस गीत के पाकीज़ा संस्करण पर फिल्म नया अंदाज़ (१९९०) में रेखा ने लिपसिंक किया था। 
पुराने गीत, नए होंठ 
फिल्म तनु वेड्स मनु में कजरा मोहब्बत वाला गीत को मूल रूप में ही रखा गया था। इस गीत पर कंगना रानौत थिरक रही थी। अलीगढ फिल्म में मनोज बाजपेई ने एक समलैंगिक प्रोफेसर की भूमिका की थी। यह प्रोफेसर पुराने हिंदी फिल्म गीतों का शौक़ीन था। इसे दिखाने के लिए उस प्रोफेसर को फिल्म अनपढ़ के आपकी नज़रों ने समझा गीत को रेडियो पर सुनते दिखाया गया था। इस गीत का रीमिक्स हॉलीवुड फिल्म मिस्ट्रेस ऑफ़ स्पिसस में ऐश्वर्या राय पर फिल्माया गया था। ऐन इवनिंग इन पेरिस के टाइटल गीत को मोहम्मद रफ़ी ने गाया था। करण जोहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में यह मूल गीत रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा पर फिल्माया गया था। फिल्म पाकीज़ा के इन्ही लोगों ने ले लीन्हा गीत पर फिल्म नया अंदाज़ (१९९०) में रेखा ने लिपसिंक किया था।
पुराना गीत आवाज़ नई
आजकल पुराने फ़िल्मी गीतों को नए गायक-गायिकाएं अपनी आवाज़ दे रहे हैं। करण जोहर की फिल्म बॉम्बे टॉकीज में एक भिखारिन पुराने हिंदी फिल्म गीत गा कर भीख मांगती है। करण जोहर ने इस हेतु दो फिल्मों दिल अपना और प्रीत पराई के अजीब दास्ताँ है ये और वह कौन थी के लग जा गले गीतों को राशि हरमालकर की आवाज में रिक्रिएट करवा था। इसी प्रकार से, क्वीन (२०१२) में कंगना रानौत पर फिल्म अनहोनी (१९७३) के गीत हंगामा हो गया को अमित त्रिवेदी ने अरिजीत सिंह की आवाज़ के साथ रिमिक्स तैयार किया गया था। फिल्म तीसरी कसम के लोक गीत चलत मुसाफिर मोह लियो रे की धुन को दो फिल्मों के लिए रिमिक्स किया गया।  संदीप शिरोडकर ने दबंग २ में इस गीत को थाने में बैठे ड्यूटी गीत से रीमिक्स किया था। इसी गीत को फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में तनिष्क बागची ने टाइटल सांग के साथ रिमिक्स किया था। इसी फिल्म में फिल्म थानेदार का तम्मा तम्मा गीत भी रिमिक्स कर शामिल किया गया था। 
रिमिक्स के वीडियो में बड़े सितारे 
रीमिक्स गीतों का क्रेज कितना है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब बॉलीवुड के बड़े सितारे भी रिमिक्स के गैर फ़िल्मी वीडियो में भी आ जाते हैं। अब तो हिंदी फिल्मों के बड़े सितारे पुरानी हिंदी फिल्मों के गीतों के रीमिक्स वर्शन के विडियो में अभिनय करने से भी नहीं हिचकते। १९९० में रिलीज़ राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की महेश भट्ट निर्देशित सुपरहिट म्यूजिकल फिल्म आशिकी का धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आ जाना इसका बढ़िया उदाहरण है। इस गीत के रीमिक्स के विडियो में हृथिक रोशन और सोनम कपूर अभिनय करने से नहीं हिचकिचाते। 

बॉलीवुड न्यूज़ ११ मार्च - पढ़ने के लिए क्लिक करें 


बॉलीवुड न्यूज़ ११ मार्च

सनी लियॉन को हुए दो बच्चे !
मिसेज एंड मिस्टर सनी लियॉन यानि बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियॉन और उनके हस्बैंड डेनियल वेबर का परिवार पूरा हो गया है।  पिछले दिनों, सनी लियॉन ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट में अपने और डेनियल वेबर के साथ तीन बच्चों का फोटो डाला । इस फोटो में दोनों के बीच एक लड़की बैठी है और इन दोनों के हाथों में दो दुधमुहे बच्चे हैं । फोटो डालने के साथ सनी लियॉन ने लिखा, “ईश्वर का आशीर्वाद !! २१ जून २०१७ को, डेनियल और मुझे पता लगा कि हम छोटे से समय में तीन बच्चों के माता-पिता हो सकते हैं । हमने परिवार बनाने की योजना बनाई । हमने इतने सालों तक इसकी कोशिश की । अब यह पूरी हो गई है, अशर सिंह वेबर, नोह सिंह वेबर और निशा कौर वेबर के साथ । कुछ हफ्ते पहले हमारे यह दो बच्चे पैदा हुए। अब यह हमारे दिलों में और आँखों के सामने कई सालों तक रहेंगे । शायद, ईश्वर हमारे लिए हमें ऐसा बड़ा परिवार देने की कुछ ख़ास योजना बना रहा था । अब हम दोनों तीन सुंदर बच्चों के प्राउड पेरेंट्स हैं । चौंक गए न सभी !” यहाँ बताते चलें कि सनी लियॉन और डेनियल वेबर ने पिछले साल लातूर की एक अनाथ बच्ची को गोद लिया था । इन्होने उसे निशा नाम दिया था । अब यह दोनों बच्चे सरोगेसी यानि किराए की कोख से जन्मे हैं । इस प्रकार से दो बायोलॉजिकल बच्चों के साथ सनी लियॉन और डेनियल वेबर का परिवार पूरा हो गया । दोनों को बधाई !
अमिताभ बच्चन का रैपर अंदाज़
कुछ समय पहले, अमिताभ बच्चन ने, अपनी सोशल साईट पर, अपना एक  चित्र शेयर किया था।  इस चित्र में वह एक गीत की रिकॉर्डिंग करते नज़र आये थे।  उस समय उन्होंने यह संकेत भी दिया था कि यह गीत, उनकी आगामी फिल्म १०२- नॉट आउट का था। यह बादुऊउउम्बाबोल वाला गीत एक रैप गीत था । इसे अमिताभ ने सुबह तीन बजे तक रिकॉर्ड करवाया था । पिछले दिनों, इस गीत की शूटिंग अभिनेत्री श्रीदेवी के आकस्मिक निधन के कारण कैंसिल कर देनी पड़ी थी । आज अमिताभ बच्चन ने एक चित्र शेयर किया है । इस चित्र में वह बच्चों से घिरे अनोखे बूढ़े के रूप में नज़र आ आ रहे हैं । यह चित्र अमिताभ बच्चन के गाये रैप गीत बादुऊउउम्बासे लिया गया है । चित्र में अमिताभ बच्चन अनोखे गेटअप और अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं । इस अनोखे चित्र का विडियो कितना अनोखा बना होगा, अमिताभ बच्चन के प्रशंसक इसे देखना चाहते हैं । यहाँ बताते चलें कि १०२- नॉट आउट के संगीत निर्देशक एआर रहमान और सलीम-सुलेमान है । लेकिन, ‘बादुऊउउम्बागीत को अमिताभ बच्चन ने ही कंपोज़ किया है । फिल्म १०२- नॉट आउट एक गुजराती नाटक पर आधारित है । इस नाटक में एक १०२ साल का बूढा विश्व कीर्तिमान के लिए दर्ज कराना चाहता है । इस बूढ़े के ७५ साल के बेटे की भूमिका ऋषि कपूर ने की है । इस फिल्म के निर्देशक उमेश शुक्ल है । यह फिल्म ४ मई को रिलीज़ होने जा रही है ।
अब परदे पर लड़ा जायेगा पानीपत का युद्ध !
ऐतिहासिक- प्रागैतिहासिक फिल्म खेले हम जी जान से और मोहनजोदड़ो की असफलता के बावजूद, निर्माता-निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने हठ नहीं छोड़ा है।  वह अभी भी ऐतिहासिक फिल्म बनाने में जी जान से जुटे हुए हैं। इस बार उनके कैमरे की जद में, दिल्ली से ९७ किलोमीटर दूर उत्तर में पानीपत के मैदान में १४ जनवरी १७६१ को लड़ा गया पानीपत का तीसरा युद्ध है। यह युद्ध मराठा युद्द्धों और अफगानिस्तान के आक्रमणकारी अहमदशाह अब्दाली की सेना के बीच लड़ा गया था।  आशुतोष गोवारिकर ने जोधा अकबर जैसी सफल ऐतिहासिक-काल्पनिक फिल्म बनाई है।  इसलिए, उनकी इस फिल्म पर निगाहें होंगी ही।  कौन होंगे उनकी फिल्म के कलाकार !  पिछले दिनों यह खबर थी कि आशुतोष गोवारिकर हिट मराठी फिल्म आपला मानुष का हिंदी रीमेक बनाना चाहते हैं।  इस बारे में, उनके करीना कपूर खान से मिलने की भी खबर थी।  लेकिन, अब एक चौंकाने वाली खबर है।  एक वेबसाइट के मुताबिक़, करीना कपूर खान और आशुतोष गोवारिकर के बीच बातचीत हुई थी।  लेकिन, यह आपला मानुष के हिंदी रीमेक के लिए नहीं, बल्कि पानीपत के तीसरे युद्ध पर फिल्म को लेकर थी। इस युद्ध में अर्जुन कपूर और संजय दत्त भी होंगे।  दरअसल, यह युद्ध ही संजय दत्त के किरदार अहमद शाह अब्दाली और अर्जुन कपूर के किरदार मराठा सेना का नतृत्व करने वाले सदाशिवराव भाउ के बीच लड़ा जायेगा। सदाशिव राव महान मराठा योद्धा बाजीराव (इन पर फिल्म बाजीराव मस्तानी बनी थी) के भतीजे थे।  इस युद्ध में वह वीरगति को प्राप्त होते हैं। करीना कपूर सदाशिवराव भाउ की दूसरी पत्नी पार्वतीबाई की भूमिका करेंगी।  की एंड का के बादअर्जुन कपूर और करीना कपूर की यह दूसरी फिल्म होगी।
सोनाक्षी सिन्हा के सामने मौनी रॉय 'दबंग'
सोनाक्षी सिन्हा, आजकल अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा से भी ज़्यादा नाराज़ चल रही हैं। सांसद पापा की नाराज़गी तो मंत्री पद न मिलने को लेकर है।  लेकिन, सोनाक्षी तो कई कारणों से  नाराज़ है। एक तो, उनकी २०१४ में रिलीज़ फिल्म हॉलिडे अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी के बाद कोई भी फिल्म हिट नहीं हुई है।  वह एक्शन जैक्सन, तेवर, आल इज वेल, अकीरा, फ़ोर्स २, नूर, इत्तफ़ाक़ और अभी दो हफ्ते पहले फिल्म वेलकम तो न्यू यॉर्क जैसी असफल फ़िल्में दे चुकी है। उस पर, वह प्रोडक्शन हाउस, जिसके साथ उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी और दबंग और दबंग २ जैसी बड़ी हिट फ़िल्में दी थी, उसके निर्माता अरबाज़ खान उन्हें भाव नहीं दे रहे। अरबाज़ ने जब दबंग ३ बनाने  का ऐलान किया तो केवल सलमान खान के नाम का ऐलान किया। सोनाक्षी सिन्हा का ज़िक्र  नदारद था।  इस पर, खुद सोनाक्षी सिन्हा को दबंगई से कहना पड़ा कि वह दबंग ३ में है। बाद में, अरबाज़ और सलमान ने भी हाँ में सर हिला दिया।  लेकिनकुछ समय बाद ही दबंग ३ को दो हीरोइन वाली फिल्म बता दिया गया।  इस दूसरी हीरोइन का नाम मौनी रॉय था। मौनी रॉय आजकल सलमान खान की पसंदीदा एक्ट्रेस हैं। पर सोनाक्षी सिन्हा की नाराज़गी वजह बनी यह खबर कि सोनाक्षी सिन्हा के मुक़ाबले मौनी रॉय का रोल ज़्यादा बड़ा और महत्वपूर्ण है। क्योंकि, सोनाक्षी सिन्हा को थप्पड़ खाने से डर नहीं लगता, इस तरह भिगो-भिगो कर मारे जाने से गुस्सा आता है।  लेकिन, सोनाक्षी सिन्हा के गुस्से का क्या हो ! फिलहाल, रेस ३ और भारत की शूटिंग के बाद सलमान खान दबंग ३ के दे दनानद एनकाउंटर करने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के चुलबुल पांडेय बन जायेंगे। सोनाक्षी सिन्हा को मौनी रॉय की दबंगई का सामना शटअप होकर ही करना होगा।
प्रकाश झा और संजय दत्त साथ
कभी दामुल के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके प्रकाश झा, आजकल चर्चा को तरस रहे हैं। उन्होंने, २०१६ में प्रियंका चोपड़ा को कॉप बना कर फिल्म जय गंगाजल बनाई।  लेकिन, फिल्म की किसी ने जय नहीं बोली।  बॉक्स ऑफिस ने मुंह घुमा लिया। आजकल, प्रकाश झा, बतौर निर्माता अपनी फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुरखा (२०१७) को लेकर ही चर्चित हुआ करते हैं या इस फिल्म की खुद चर्चा किया करते हैं । अब प्रकाश झा फिर से करवटे बदल रहे हैं. वह, अपनी आदत के मुताबिक एक राजनीति की पृष्ठभूमि पर फिल्म बनाना चाहते हैं ।  अभी इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी नहीं लिखी जा सकी है ।  लेकिन, प्रकाश झा के जेहन में इसके भावी स्टार जगमगा रहे हैं ।  वह फिल्म के मुख्य किरदार के लिए संजय दत्त को लेना चाहते हैं। उनका मानना है कि इस किरदार के साथ न्याय संजय दत्त ही कर सकते हैं । लेकिन, प्रकाश झा की फिल्म में संजय दत्त तभी संभव है, जब प्रकाश झा उन्हें जिल्दबंद स्क्रिप्ट उपलब्ध करा दें । अलबत्ता, खुद संजय दत्त को भी अपने लिए इसी प्रकार के दमदार चरित्रों वाली फिल्म की ही ज़रुरत है । वापसी फिल्म भूमि के पिट जाने के बाद, संजय दत्त की निगाहें तिग्मांशु धुलिया की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर ३ पर लगी हुई हैं । इस फिल्म में संजय दत्त, खुद पर फबने वाले गैंगस्टर बने हुए हैं । उनकी एक अन्य फिल्म तोरबाज़ भी रिलीज़ के लिए तैयार है । वह सड़क २ में भी पूजा भट्ट के साथ अभिनय करेंगे ।
मसाला मैगज़ीन के कवर पर वरुण धवन
यूनाइटेड अरब एमिरेट्स से प्रकाशित होने वाली एशिया के सेलेब्रिटी और लाइफस्टाइल मैगज़ीन के मार्च २०१८ अंक के कवर पर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन नज़र आ रहे हैं।  वरुण धवन अपनी कॉमेडी फिल्मों में अभिनय और तेज़ रफ़्तार डांस की वजह से एशियाई देशों में काफी पॉपुलर हैं। ख़ास तौर पर उनकी दोहरी भूमिका वाली कॉमेडी फिल्म जुड़वाँ २ को अच्छी सफलता मिली थी । इस फिल्म के बाद से वरुण धवन युवा आबादी के पसंदीदा अभिनेता बन गए हैं । यूएइ, जहाँ से एंटरटेनमेंट मैगज़ीन मसाला प्रकाशित होती है, वरुण धवन काफी पॉपुलर हैं । जॉन अब्राहम के साथ, एक्शन कॉमेडी फिल्म डिशूम के बाद, वरुण धवन की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है । वरुण धवन, किसी इमेज में नहीं बंधना चाहते हैं, इसलिए वह दूसरे जॉनर में भी किस्मत आजमा रहे हैं । इस लिहाज़ से, उनकी इस साल रिलीज़ हो रही दो फ़िल्में ख़ास होंगी । पहली फिल्म अक्टूबर है, जो अगले महीने अप्रैल में रिलीज़ होगी । दूसरी फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया है । इस फिल्म में वरुण धवन एक दरजी का किरदार कर रहे हैं । फिल्म में उनकी नायिका अनुष्का शर्मा है । यह फिल्म २० सितम्बर को रिलीज़ होगी । वरुण धवन, अपनी इमेज के अनुरूप रेमो डिसूज़ा की फिल्म एबीसीडी ३ में नज़र आयेंगे । उन्हें सलमान खान के साथ किक २ में भी लिए जाने की खबर है ।
अनिल कपूर : पास्ट इन प्रेजेंट
जो दर्शक, इस ईद में सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्मों के टकराव की उम्मीद कर रहे थे, उन्हें निराशा होगी । क्योंकि अब ऐश्वर्या राय की फिल्म फन्ने खान सलमान खान की फिल्म रेस ३ के खिलाफ रिलीज़ नहीं हो रही है। अब फन्ने खान १३ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है। अगर रेस ३ से फन्ने खान टकराती तो अनिल कपूर खुद से टकराते। रेस ३ में भी अनिल कपूर एक डिटेक्टिव के किरदार में है। दर्शकों के लिहाज़ से यह एक दिलचस्प नज़ारा होता। मगर, फन्ने खान अनिल कपूर के लिहाज़ से दिलचस्प बनी हुई है। फिल्म में अनिल कपूर ऐसे व्यक्ति की भूमिका कर रहे रहे हैं, जो अपनी बेटी को बड़ी गायिका बनाने के लिए कुछ भी कर सकता है। दरअसल, निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा की इस फिल्म में अनिल कपूर जो किरदार कर रहे हैं, उसके दो रूप होंगे। अनिल कपूर जहाँ अपनी आज की उम्र में होंगे, वही २२ साल के भी नज़र आयेंगे। उनका यह युवा अवतार उनके फ़्लैश बेक यानि अतीत में जाने पर देखा जायेगा। अनिल कपूर का यह युवा चेहरा इन्टरनेट पर सनसनी फैला चूका है। कैसे किया होगा अनिल कपूर ने खुद को इतना जवान? अनिल कपूर को जवान बनाना किसी मेकअप और गेटअप का कमाल नहीं होगा। यह कमाल होगा वीएफएक्स प्रभाव का। अनिल कपूर को उनके पुराने चित्रों के ज़रिये युवा बनाया जायेगा। इस काम के लिए, फन्ने खान की टीम के साथ वीएफएक्स टीम भी जुडी हुई है। सूत्र बताते हैं कि यह टीम अनिल कपूर के लुक पर फिल्म और कास्टिंग के ऐलान के बाद से ही जुटी हुई है। तो, १३ जुलाई को तैयार रहिये ट्वेंटी प्लस के अनिल कपूर को देखने के लिए।

अब ब्लैकमेल नहीं होगी परमाणु - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 10 March 2018

अब ब्लैकमेल नहीं होगी परमाणु !

अब, बॉक्स ऑफिस पर परमाणु विस्फोट नहीं हो पायेगा।  खबर है कि परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण ६ अप्रैल को रिलीज़ हो रही थी।  इसी दिन, इरफ़ान खान की ब्लैक  कॉमेडी फिल्म ब्लैकमेल बीच  रिलीज़ हो रही थी।  लेकिन, अब इस टकराव को टालने के लिए विस्फोट टाल दिया गया है।  अंदरूनी खबर है यह है कि फिल्म के तीन निर्माताओं के बीच फिल्म के प्रचार  के तरीके को लेकर  टकराव शुरू हो गया है। परमाणु का निर्माण, फिल्म के नायक जॉन अब्राहम के साथ, क्रिअर्ज और ज़ी सिनेमा ने किया था। परमाणु की रिलीज़ की तारिख कई बार बदल चुकी है।  पिछली बार, क्रिअर्ज की ही फिल्म परी से टकराव को टालने के लिएपरमाणु की रिलीज़ की तारिख ६ अप्रैल की गई थी।  जॉन अब्राहम, फिल्म की रिलीज़ की तारिख बार बार बदलने को लेकर क्रिअर्ज की प्रेरणा अरोड़ा से बेहद नाराज़ चल रहे हैं। प्रेरणा लगातार कथित टकराव को लेकर फिल्म की रिलीज़ टालती रही है।  पद्मावत से टकराव न हो, इसलिए दिसंबर में परमाणु की रिलीज़ टालना तो समझ में आता है।  लेकिन, अब ब्लैकमेल को इतनी तवज्जो देना समझ से बाहर है।  ब्लैकमेल कोई बड़े बजट की फिल्म नहीं।  इरफ़ान का कद जॉन अब्राहम के मुक़ाबले इतना बड़ा भी नहीं कि उनसे टकराव से डरा जाए। वैसे प्रेरणा अरोड़ा कथित टकराव को लेकर फिल्म की रिलीज़ की तारिख आगे पीछे करने को लेकर केदारनाथ के एक निर्माता और फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर को कोर्ट तक खींच ले गयी है। इससे, ऐसा लगता है कि प्रेरणा अरोड़ा रिस्क लेने के मामले में जीरो है। जैसी परिस्थितियां हैं, साल के ५२ हफ्ते हैं और सैकड़ों हिंदी फ़िल्में हैं, कोई भी हफ्ता खाली नहीं मिल सकता।  ऐसे में ब्लैकमेल से टकराव टालना बेमानी हो जाता है।  फिल्म के निर्माताओं के बीच किसी मतभेद से इंकार करने वाली प्रेरणा यह स्वीकार करती हैं कि वह ब्लैकमेल से परमाणु का टकराव टालना चाहती हैं।  पर वह कहती हैं, "हमारी एक फिल्म परी अभी रिलीज़ हुई है।  हम अपने अगले प्रोजेक्ट की  रिलीज़ के बीच समय लेना चाहते हैं।" क्या प्रेरणा की यह दलील सुनी सुनाई नहीं लग रही ! फिलहाल, परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण की रिलीज़ की नई तारिख ११ मई तय की गई है।  क्या ११ मई को रिलीज़ हो पाएगी परमाणु ? या फिर कोई नई स्टोरी सुनने को मिलेगी !


बॉक्स ऑफिस पर सोनू ने पछाड़ा पैडमैन को - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉक्स ऑफिस पर सोनू ने पछाड़ा पैडमैन को

कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी निज्जर की कॉमेडी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने दूसरे हफ्ते के कलेक्शन के मामले में अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को भारी अंतर से पछाड़ दिया है।  लव रंजन निर्देशित इस फिल्म ने दूसरे हफते में २९.७ करोड़ का कारोबार किया।  जबकि, पैडमैन ने दूसरे हफ्ते  में सिर्फ १३.७८ करोड़ का कारोबार ही कर पाई थी।  इस बड़े कलेक्शन के कारण, २०१८ की सबसे ज़्यादा कारोबार करने वाली फिल्मों की लिस्ट में, सोनू के टीटू की स्वीटी दूसरे स्थान पर चली गई है।  अक्षय कुमार की फिल्म तीसरे नंबर पर आ गई है।  सोनू को दर्शकों का कैसा और कितना प्यार मिल रहा था, उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह फिल्म पहले ही दिन से दर्शकों की पसंद बन चुकी थी।  उसी दिन यानि २३ फरवरी को सोनाक्षी सिन्हा, दिलजीत दोसांझ, रितेश देशमुख, करण जोहर, आदि की कॉमेडी फिल्म वेलकम टू न्यू यॉर्क भी रिलीज़ हुई थी।  सोनू के टीटू की स्वीटी  ने, जहाँ पहले दिन ६.४२ करोड़ का कारोबार किया, वहीँ वेलकम टू न्यू यॉर्क बड़ी मुश्किल से एक करोड़ का आंकड़ा छू पाई।  ट्रेड पंडित उम्मीद कर रहे हैं कि सोनू के टीटू की स्वीटी, जो अब तक, ७७. ९८ करोड़ का कारोबार कर चुकी है, १०० करोड़ क्लब में शामिल हो पायेगी।  लेकिन, यह आगे आने वाली फिल्मों पर निर्भर करेगा।  १६  मार्च को, अजय देवगन की थ्रिलर फिल्म रेड रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म से बॉलीवुड को बड़े कारोबार की उम्मीद है।  ऐसे में सोनू के टीटू की स्वीटी का कारोबार और मंदा पड़ जायेगा। 


पौराणिक भूमिका में हरीश पटेल - पढ़ने के लिए क्लिक करें

पौराणिक भूमिका में हरीश पटेल

वरिष्ठ फिल्म अभिनेता हरीश पटेल जल्द ही सोनी के शो विघ्नहर्ता गणेश में अगस्त्य ऋषि के रूप में नजर आएंगे। यह उनकी पहली पौराणिक भूमिका होगी । हालाँकि, वह इससे पहले भी काफी टीवी शो कर चुके हैं । पाठक जानना चाहेंगे कि कौन है हरीश पटेल ? हरीश पटेल  के फिल्म करियर की शुरुआत श्याम बेनेगल की फिल्म मंडी में एक पुलिसवाला की छोटी भूमिका से हुई थी । लेकिन, अगली ही फिल्म भाष के नाटक मृच्छकटिकम पर आधारित गिरीश कर्नाड की फिल्म उत्सव में मैत्रेय की खल भूमिका से उन्हें बड़ी पहचान मिल गई । इसके बावजूद उन्हें फिल्मों में बहुत अच्छी भूमिकाये नहीं मिली । इस लिहाज़ से उन्हें टीवी सीरियलों में अच्छी सफलता मिली । मालगुड़ी डेज़, आ बैल मुझे मार, महानगर, भारत के खोज, जैसे शो में उन्हें काम मिला । लेकिन, फिल्मों में, वह अपने भारी शरीर के कारण ख़ास तरह की भूमिकाओं तक सीमित रह गए । उनकी आखिरी हिंदी फिल्म खल्लास: द बेगिनिंग ऑफ़ एंड थी, जो २००७ में रिलीज़ हुई थी ।  इसके बाद, २००७ से, हरीश पटेल यूके में विभिन्न नाटक और टीवी शो करने में व्यस्त हो गए । यूके में वह रफ्ता रफ्ता (रॉयल नेशनल थिएटर प्रोडक्शन) का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए । उन्होंने २०१७ में रोमियो एंड जूलियट में शेक्सपियर के ग्लोब के लिए फ्रायर लॉरेंस की भूमिका निभाई थी। अब वह ११ साल बाद, शो विघ्नहर्ता गणेश के साथ हिंदुस्तान का रुख कर रहे हैं । पूछे जाने पर हरीश इस शो की पुष्टि करते हुए बताया, मैं हमेशा से ही किसी पौराणिक शो का हिस्सा बनना चाहता था, लेकिन कुछ विदेशी असाइनमेंट्स की वजह से ऐसा नहीं कर पाया था। जब विघ्नहर्ता गणेश के निर्माताओं ने अगस्त्य ऋषि की भूमिका निभाने के लिए मुझसे संपर्क किया, तो मैं इससे रोमांचित हो उठा। मैं कुछ समय से यह शो देख रहा हूं और अत्याधुनिक मोशन कैप्चर स्पेशल इफेक्ट्स के साथ कहानी का वर्णन इसे अन्य शोज़ से अलग बनाता है। इस भूमिका की तैयारी करने के लिए मैंने वेब पर अपने किरदार के बारे में रिसर्च की है और मुझे भरोसा है कि दर्शकों को विघ्नहर्ता गणेश में मेरी परफार्मेंस से प्यार हो जाएगा।

कैसे मिली अक्टूबर की बनिता ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कैसे मिली अक्टूबर की बनिता ?

आजकल, वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर की काफी चर्चा है। इस फिल्म में वरुण की नायिका नया चेहरा बनिता संधू की तारीफ करते तो खुद वरुण धवन नहीं थकते। वह उन्हें एक ऐसी एक्टर मानते हैं, जिसकी मौजूदगी में, सह कलाकारों के अभिनय में निखार आ जाता है, उन्हें अपना किरदार करने में आसानी होती है । शूजित सरकार का मानना है कि अगर रोमांस की बात हो तो नई जोड़ी की बात ही कुछ दूसरी होती है। वरुण धवन और बनिता संधू की जोड़ी भी एक ऎसी ही नई जोड़ी है। शूजित सरकार के दिमाग में बनिता को वरुण की नायिका बनाने का विचार कैसे आया ? यह वाकया तब का है, जब शूजित सरकार एक च्युइंगगम ब्रांड की विज्ञापन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। यह विज्ञापन एक गीत के रूप में था- एक अजनबी हसीना से, यो मुलाक़ात हो गई। इस फिल्म की शूट के दौरान बनिता के भावाभिनय से सब विस्मित थे। इतनी बारीक भावाभियक्ति हरेक के बस की बात नहीं। ख़ास तौर पर नए चहरे के लिए। शूजित सरकार कहते हैं, “मैंने उसी समय निर्णय ले लिया था कि अक्टूबर की नायिका बनिता संधू ही होंगी” शूजित ने स्क्रिप्ट लिखे जाने के दौरान ही बनिता का एक फोटो फिल्म की लेखिका जूही चतुर्वेदी को भेज दिया। जूही को भी, बनिता अपनी स्क्रिप्ट की नायिका के अनुरूप लगी। फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो जाने के बाद, जब अक्टूबर के लिए वरुण धवन का चुनाव कर लिया गया, तब बनिता के सामने फिल्म का प्रस्ताव रखा गया।  इस प्रकार से, च्युइंग गम का विज्ञापन करते करते बनिता संधू अक्टूबर की नायिका बन गई। ऊपर देखिये यह विज्ञापन फिल्म। 



जब रॉबर्ट डी नीरो ने दिया अनुपम खेर को सरप्राइज

अभिनेता अनुपम खेर भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व में प्रसिद्ध अभिनेता है। आजकल, वह एक  अमेरिकन सीरीज की तैयारी में व्यस्त हैं । इसी तैयारी के दौरान अनुपम खेर का जन्मदिन भी पड़ा था। यह जन्मदिन,  अनुपम खेर के लिए और खास बनाया रॉबर्ट डि नीरो (हॉलीवुड सुपरस्टार) और ​​डेविड ओ रसेल (अमेरिकन फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक, और निर्माता) ​ने। जब इन दोनों को पता चला की अनुपम इन दिनों अपने काम से न्यूयॉर्क में है, तो दोनों ने मिलकर अनुपम खेर के लिए जन्मदिन सप्राइज़ दिया। दोनों ने अनुपम खेर को रिचर्ड बेरेनहोल्ट की न्यू न्यूयॉर्क, ओबामा: अन इंटिमेट पोर्ट्रेट और ऑल्टमन नामक किताबे गिफ्ट की। इतना ही नहीं डेविड ओ रसेल और रॉबर्ट डि नीरो और उनकी पत्नी ग्रेस ने अनुपम खेर को  न्यूयॉर्क के शानदार होटल ग्रीनविच में इनवाइट कर स्पेशल केक कट कर उनका जन्मदिन बहुत ही गर्मजोशी से मनाया । अनुपम को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि सुदूर न्यू यॉर्क में उनका जन्मदिन इस प्रकार से मनाया जायेगा। यह जन्मदिन सही मायनो में अनुपम के लिए यादगार रहा।  अनुपम खेर ने  ​२०१२ में ​हॉलीवुड सुपरस्टार​ रॉबर्ट डि नीरो​ और ​निर्देशक ​डेविड ओ रसेल​​ के साथ हॉलीवुड फिल्म सिल्वर लाइनिंग्स में काम किया था। तब से उनका जो बॉन्ड बना है वह अब तक है।


आइनॉक्स में अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की रेड - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

आइनॉक्स में अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की रेड

अजय देवगन अपनी थ्रिलर फिल्म रेड के प्रचार में लगे हुए हैं । इसी सिलसिले में वह फिल्म की लीड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज के साथ दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित आइनॉक्स पहुंचे। इनके साथ फिल्म निर्माता भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक और फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता,  आइनॉक्स समूह के निदेशक सिद्धार्थ जैन और सीईओ आलोक टंडन भी मौजूद थे। इस मौके पर रेडकी टीम ने आइनॉक्स इनसिग्निया को भी भी लॉन्च किया, जिसे दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत का पहला लेसरप्लेक्स के रूप में जाना जाता है। मीडिया से बातचीत करते हुए अजय और इलियाना ने फिल्म के बारे में अपने अनुभव और विशिष्टता साझा की। सामाजिक रूप से गंभीर फिल्मों का हिस्सा होने पर और राजनीतिज्ञों के विरोधी मुद्दों को उठाने पर अजय ने कहा, ‘केवल राजनीतिज्ञ नहीं, बल्कि आप और हम, मीडिया वाले, सब कहीं आसमान से नहीं आते हैं, बल्कि हम एक ही समाज से आते हैं। हम उसी समाज का हिस्सा हैं, जो अच्छे लोगों और बुरे, दोनों तरह के लोगों से बना है। स्वाभाविक तौर पर यहां भ्रष्ट लोग भी हैं। और राजनीतिज्ञ विरोधी होने का मतलब यह नहीं है कि देश का हर राजनीतिज्ञ भ्रष्ट है। इस फिल्म में हम कुछ भ्रष्टाचार के बारे में बात कर रहे हैं, हम कुछ भ्रष्टाचार दिखा रहे हैं।अजय ने अपने किरदार के बारे में बताया, ‘इस फिल्म में मैं इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर अमय पटनायक का किरदार निभा रहा हूं। फिल्म की कहानी लखनऊ पर आधारित है। यह फिल्म लखनऊ एवं रायबरेली में ही शूट की गई है और इसकी कहानी के केंद्र में १९८० के दशक का उत्तर प्रदेश है। इसकी कहानी उस दौर में हुई एक हाई प्रोफाइल इनकम टैक्स रेडपर आधारित है। फिल्म के टाइटल को पंचलाइन हीरो हमेशा यूनिफॉर्म पहन कर नहीं आते दी गई है । फिल्म में इलियाना का रोल भी काफी स्ट्रॉन्ग है। अपने रोल के बारे में इलियाना बताती हैं, ‘भले ही मेरा किरदार बहुत लंबा नहीं है, लेकिन काफी इंट्रस्टिंग है। इसमें मेरा किरदार एक इनकम टैक्स ऑफिसर की पत्नी का है, जो समझदार है, अपने दिल से बात करती है और अजय की ताकत है।बकौल इलियाना, ‘इस कपल की ताकत फिल्म के गीतों और भावनात्मक दृश्यों में नजर आती है, जहां आपको यह महसूस होता है कि ऑफिसर की पत्नी उसके लिए कितनी चिंतित रहती है।अपने साथी कलाकार अजय देवगन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘अजय काफी अच्छे और पॉजिटिव व्यक्ति हैं। रितेश शाह की लिखी और राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म रेडटी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बनाई गई है। फिल्म में अजय देवगन एवं इलियाना डी क्रूज के अलावा सानंद वर्मा और सौरभ शुक्ला की भी अहम भूमिका है। फिल्म १६ मार्च को रिलीज होगी।

बीस दिन में श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री’ ख़त्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बीस दिन में श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री’ ख़त्म

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की फिल्मों की फिल्मों पर नज़र डालिए। वह इन फिल्मों की शूट के लिए एक शहर क्या एक देश से दूसरे देश भागती रहती हैं। साहो की, खाड़ी में शूटिंग करने के बाद, वह भारत पहुँच जाती हैं। वह पहली बार राजकुमार राव के साथ एक फिल्म कर रही हैं। इस फिल्म का टाइटल स्त्री है। इस फिल्म की शूटिंग करने के बाद वह उत्तराखंड के टिहरी नगर पहुँच जाती हैं। यहाँ, उन्हें बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग करने पड़ती है। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के नायक एक बार फिर शाहिद कपूर हैं। ख़ास बात यह है कि इन तीनों फिल्मों में उनके किरदार अलग अलग है। बाहुबली एक्टर प्रभाष के साथ साहो एक एक्शन फिल्म है।  स्त्री का जॉनर डरावना है। जबकि बत्ती गुल मीटर चालू हास्य फिल्म है। इतने भिन्न किरदारों और इतने भिन्न सेटअप में वह कैसे तालमेल बैठा पाती हैं ? श्रद्धा कपूर के हाथ की फिल्मों में स्त्री उनके सबसे छोटे शिड्यूल वाली फिल्म है। इस फिल्म के लिए उन्हें स्त्री के निर्माता दिनेश विजन और निर्देशक जोड़ी राज निदिमोरू और कृष्णा डीके को बीस दिन देने थे। पहले दस दिन वह चंदेरी में शूटिंग कर चुकी हैं। इस शिड्यूल के बाद, श्रद्धा बत्ती गुल मीटर चालू में व्यस्त हो गई। इस फिल्म की शूटिंग करने के बाद, उन्हें बाकी दस दिन फिर स्त्री को देने हैं। इस शिड्यूल के साथ ही श्रद्धा कपूर की फिल्म पूरी हो जायेगी। स्त्री पूरी तरह से श्रद्धा कपूर के चरित्र पर केन्द्रित फिल्म है। इस प्रकार से, श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री उनकी सबसे छोटे शिड्यूल वाली फिल्म बन जाती है। खबर है कि बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है।  अब सिर्फ साहो ही ऎसी फिल्म है, जिसे शूट होने में समय लगेगा।  

ट्रोलर से नहीं घबराती है राधिका आप्टे

राधिका आप्टे, एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो फिल्मों में बदन उघाड़ने में परहेज़ नहीं करती। अगर बोल्ड डायलाग बोलने हैं तो भी न नहीं कहती। वह जितने बोल्ड किरदार करती हैं, उतने ही बोल्ड उनके रियल लाइफ बोल भी होते हैं। अभी वह अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन के प्रचार में अपने पहले मासिक चक्र का विवरण दे रही थी। कुछ दिनों पहले राधिका आप्टे ने, गोवा में समुद्र के किनारे अपने ख़ास दोस्त मार्क रिचार्डसन के साथ समुद्र में नहाने के बाद का एक चित्र अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया। इस चित्र में उनके हाथ में शराब का जाम नज़र आ रहे हैं। इस चित्र के लिए, उनके प्रशंसकों ने उनकी सेक्स अपील की प्रशंसा की, उनसे फिल्मों में भी ऐसे ही सीन करने की गुज़ारिश की। लेकिन, काफी लोगों ने, उन्हें उनकी बिकिनी, विदेशी दोस्त और शराब का जाम थामने के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया। भद्दे और गंदे कमेंट्स की भरमार हो गई। जब, राधिका से इन ट्रॉल्स के बारे में पूछा गया तो राधिका ने कहा कि मुझे तो इसके बारे में मालूम ही नहीं था। मुझे मेरे एक दोस्त ने बताया। इन ट्रोलर से निबटने को लेकर राधिका कहती हैं, “जब मैं उन्हें जानती ही नहीं तो निबटाना कैसा !” वैसे वह एक घिसा जुमला भी दोहराती है, “क्या कोई समुद्र के किनारे साडी पहन कर जायेगा ?” राधिका आप्टे अब एक वेब सीरीज में अभिनय करने जा रही हैं।सीरीज सेक्रेड गेम्स में राधिका आप्टे ने, सैफ अली खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ एक रॉ एजेंट की भूमिका की है। 

बॉलीवुड में ग्लैमर का तड़का - पढ़ने के लिए क्लिक करें