दस साल पहले, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म आयरन मैन रिलीज़ हुई थी। टोनी स्टार्क उर्फ़ आयरन मैन के सुपर हीरोइज़्म वाली आयरन मैन को बड़ी सफलता मिली थी। १४० मिलियन डॉलर के बजट से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ५८५.२ मिलियन डॉलर का कारोबार किया था। फिल्म से अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर सुपरहीरो आयरन-मैन के तौर पर स्थापित हो गए। आज जबकि मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की २२ सुपरहीरो वाली फिल्म अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर पूरी दुनिया में धूम मचा रही है, इस यूनिवर्स के तमाम सुपर हीरो के बारे में जानकारी करना दिलचस्प होगा।
३०० करोड़ की फिल्म साहो का ९० करोड़ का क्लाइमेक्स - पढ़ने के लिए क्लिक करें
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स ने पांच फेज का ऐलान करते हुए, हर फेज में सुपरहीरो फिल्मों का खुलासा किया। फेज १ से लेकर ५ तक की फिल्मों पर एक नज़र
आयरन मैन- इस सुपर हीरो किरदार आयरन मैन पर पहली फिल्म २ मई २००८ को रिलीज़ हुई थी।
आयरन मैन- इस सुपर हीरो किरदार आयरन मैन पर पहली फिल्म २ मई २००८ को रिलीज़ हुई थी।
द इनक्रेडिबल हल्क - इस फिल्म का सुपर हीरो दैत्याकार हल्क था। यह फिल्म १३ जून २०१८ को रिलीज़ हुई थी।
आयरन मैन २- सुपर हीरो आयरन मैन पर दूसरी फिल्म आयरन मैन २, ७ मई २०१० को रिलीज़ हुई।
थॉर - इस सुपर हीरो फिल्म का सुपरहीरो मार्वेल कॉमिक्स का थॉर था। फिल्म ६ मई २०११ को रिलीज़ हुई थी।
कैप्टेन अमेरिका द फर्स्ट एवेंजर - मार्वल कॉमिक्स के चौथे सुपर हीरो केप्टेन अमेरिका पर इस फिल्म का प्रदर्शन २२ जुलाई २०११ को हुआ था।
मार्वेल्स द एवेंजर्स - इस फिल्म में मार्वल कॉमिक्स के कई सुपर हीरो किरदार शामिल थे। इनमे आयरन मैन. कैप्टेन अमेरिका, हल्क और थॉर पर केंद्रित फ़िल्में पहले फेज में बनाई जा चुकी थी। ब्लैक विडो को आयरन मैन २ में पहली बार देखा गया। लोकी को पहली बार थॉर में देखा गया। यह फिल्म ४ मई २०१२ को रिलीज़ हुई थी।
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों की पहली फेज द अवेंजर्स के साथ २०१२ में ख़त्म हो गई। मार्वेल की फिल्मों की दूसरी फेज की शुरुआत एक बार फिर आयरन मैन से ही हुई।
आयरन मैन ३- टोनी स्टार्क उर्फ़ आयरन मैन की दूसरी सुपर हीरो फिल्म ३ मई २०१३ को रिलीज़ हुई थी।
थॉर : द डार्क वर्ल्ड - सुपर हीरो थॉर की दूसरी फिल्म ८ नवंबर २०१३ को रिलीज़ हुई थी।
कैप्टेन अमेरिका : द विंटर सोल्जर- कैप्टेन अमेरिका युद्ध भूमि से एक बार फिर जीवित हो उठा था। यह दूसरी फिल्म ४ अप्रैल २०१४ को रिलीज़ हुई थी।
गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी - मार्वेल कॉमिक्स के कुछ दूसरे सुपर हीरो ब्रह्माण्ड की रक्षा कर रहे थे। गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी में पीटर क्विल/स्टार-लार्ड, गमोरा, ड्रक्स द डिस्ट्रॉयर, ग्रूट, राकेट, रोनन, आदि सुपर पावर रखने वाले किरदार शामिल थे। यह फिल्म १ अगस्त २०१४ को रिलीज़ हुई।
अवेंजर्स; एज ऑफ़ उल्ट्रॉन - पहली अवेंजर्स फ़िल्म के सुपर हीरो किरदारों के साथ दूसरे किरदारों को शामिल कर बनी दूसरी अवेंजर्स १ मई २०१५ को रिलीज़ हुई।
अंट-मैन - स्कॉट लैंड को चींटी बन सकने की शक्ति मिल जाती है। इस सूक्ष्म शरीर वाले सुपर हीरो पर फिल्म १७ जुलाई २०१५ को रिलीज़ हुई।
अंट-मैन के साथ सिनेमेटिक यूनिवर्स की दूसरी फेज ख़त्म हो गई। मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की तीसरी फेज की फिल्मों की शुरुआत कैप्टेन अमेरिका की फिल्म से हुई।
कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉर- कैप्टेन मैन के सुपर हीरो कारनामों वाली यह फिल्म ६ मई २०१६ को रिलीज़ हुई थी।
डॉक्टर स्ट्रेंज- मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के डॉक्टर सुपर हीरो पर यह फिल्म ४ नवंबर २०१६ को रिलीज़ हुई।
गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २- ब्रह्माण्ड की रक्षा कर रहे सुपर हीरोज पर यह फिल्म ५ मई २०१७ को रिलीज़ हुई थी।
स्पाइडर-मैन : होमकमिंग - मुख्य सुपर हीरो किरदार स्पाइडर- मैन की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म ७ जुलाई २०१७ को रिलीज़ हुई थी।
थॉर : रग्नारोक- सुपर हीरो थॉर के कारनामों वाली यह दूसरी फिल्म ३ नवंबर २०१७ को रिलीज़ हुई।
ब्लैक पैंथर- मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की काले सुपर हीरो वाली यह फिल्म इसी साल १६ फरवरी को रिलीज़ हुई थी।
अवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर - इस २२ सुपरहीरो अवेंजर्स वाली यह फिल्म २७ अप्रैल को रिलीज़ हुई है।
अंट-मैन एंड द वास्प - सूक्ष्म सुपर हीरो अंट-मैन पर दूसरी फिल्म ६ जुलाई २०१८ को रिलीज़ होगी।
कैप्टेन मार्वल - मार्वेल कॉमिक्स के करैक्टर कैरोल डांवरस पर यह पहली फिल्म ८ मार्च २०१९ को रिलीज़ होगी।
अवेंजर्स की अनाम फिल्म- यह फिल्म ३ मई २०१९ को रिलीज़ होगी।
स्पाइडर-मैन होमकमिंग सीक्वल - यह फिल्म ५ जुलाई २०१९ को रिलीज़ होगी।
गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम ३- यह फिल्म २०२० में रिलीज़ होगी।
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों की पहली फेज द अवेंजर्स के साथ २०१२ में ख़त्म हो गई। मार्वेल की फिल्मों की दूसरी फेज की शुरुआत एक बार फिर आयरन मैन से ही हुई।
आयरन मैन ३- टोनी स्टार्क उर्फ़ आयरन मैन की दूसरी सुपर हीरो फिल्म ३ मई २०१३ को रिलीज़ हुई थी।
थॉर : द डार्क वर्ल्ड - सुपर हीरो थॉर की दूसरी फिल्म ८ नवंबर २०१३ को रिलीज़ हुई थी।
कैप्टेन अमेरिका : द विंटर सोल्जर- कैप्टेन अमेरिका युद्ध भूमि से एक बार फिर जीवित हो उठा था। यह दूसरी फिल्म ४ अप्रैल २०१४ को रिलीज़ हुई थी।
गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी - मार्वेल कॉमिक्स के कुछ दूसरे सुपर हीरो ब्रह्माण्ड की रक्षा कर रहे थे। गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी में पीटर क्विल/स्टार-लार्ड, गमोरा, ड्रक्स द डिस्ट्रॉयर, ग्रूट, राकेट, रोनन, आदि सुपर पावर रखने वाले किरदार शामिल थे। यह फिल्म १ अगस्त २०१४ को रिलीज़ हुई।
अवेंजर्स; एज ऑफ़ उल्ट्रॉन - पहली अवेंजर्स फ़िल्म के सुपर हीरो किरदारों के साथ दूसरे किरदारों को शामिल कर बनी दूसरी अवेंजर्स १ मई २०१५ को रिलीज़ हुई।
अंट-मैन - स्कॉट लैंड को चींटी बन सकने की शक्ति मिल जाती है। इस सूक्ष्म शरीर वाले सुपर हीरो पर फिल्म १७ जुलाई २०१५ को रिलीज़ हुई।
अंट-मैन के साथ सिनेमेटिक यूनिवर्स की दूसरी फेज ख़त्म हो गई। मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की तीसरी फेज की फिल्मों की शुरुआत कैप्टेन अमेरिका की फिल्म से हुई।
कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉर- कैप्टेन मैन के सुपर हीरो कारनामों वाली यह फिल्म ६ मई २०१६ को रिलीज़ हुई थी।
डॉक्टर स्ट्रेंज- मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के डॉक्टर सुपर हीरो पर यह फिल्म ४ नवंबर २०१६ को रिलीज़ हुई।
गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २- ब्रह्माण्ड की रक्षा कर रहे सुपर हीरोज पर यह फिल्म ५ मई २०१७ को रिलीज़ हुई थी।
स्पाइडर-मैन : होमकमिंग - मुख्य सुपर हीरो किरदार स्पाइडर- मैन की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म ७ जुलाई २०१७ को रिलीज़ हुई थी।
थॉर : रग्नारोक- सुपर हीरो थॉर के कारनामों वाली यह दूसरी फिल्म ३ नवंबर २०१७ को रिलीज़ हुई।
ब्लैक पैंथर- मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की काले सुपर हीरो वाली यह फिल्म इसी साल १६ फरवरी को रिलीज़ हुई थी।
अवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर - इस २२ सुपरहीरो अवेंजर्स वाली यह फिल्म २७ अप्रैल को रिलीज़ हुई है।
अंट-मैन एंड द वास्प - सूक्ष्म सुपर हीरो अंट-मैन पर दूसरी फिल्म ६ जुलाई २०१८ को रिलीज़ होगी।
कैप्टेन मार्वल - मार्वेल कॉमिक्स के करैक्टर कैरोल डांवरस पर यह पहली फिल्म ८ मार्च २०१९ को रिलीज़ होगी।
अवेंजर्स की अनाम फिल्म- यह फिल्म ३ मई २०१९ को रिलीज़ होगी।
स्पाइडर-मैन होमकमिंग सीक्वल - यह फिल्म ५ जुलाई २०१९ को रिलीज़ होगी।
गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम ३- यह फिल्म २०२० में रिलीज़ होगी।
३०० करोड़ की फिल्म साहो का ९० करोड़ का क्लाइमेक्स - पढ़ने के लिए क्लिक करें