Tuesday, 22 May 2018

इक्यावन की सुशील प्राची तेहलान को मिली मम्मूटी की फिल्म

हिंदी टेलीविज़न सीरियलों की अभिनेत्रियाँ बॉलीवुड से टॉलीवुड और मॉलीवुड तक तहलका मचाये हुए हैं।

हिंदी फिल्मों के लिहाज़ से, मौनी रॉय, मृणाल ठाकुर, अंकिता लोखंडे, राधिका मदान, आदि ने बड़ी हिंदी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। 

परन्तु, प्राची तेहलान ने तो दक्षिण की छलांग लगा दी है।

दिया और बाती हम से टीवी डेब्यू करने वाली प्राची तेहलान को टीवी शो इक्यावन की सुशील के रूप में बड़ी पहचान मिल गई है। 

इसी के बूते पर प्राची को मलयालम सुपरस्टार मम्मूटी के साथ मलयालम फिल्म मामंकम मिल गई है। इस फिल्म का निर्देशन सजीव पिल्लई कर रहे हैं।

मामंकम प्राची की पहली तेलुगु फिल्म ज़रूर है, लेकिन यह उनकी पहली फिल्म नहीं। प्राची का मनदीप सिंह की पंजाबी फिल्म अर्जन से फिल्म डेब्यू हो चूका है।

मामंकम एक मध्य युगीन मेला है, जो ८०० एडी से १७५५ एडी तक प्रत्येक १२ साल में लगा करता था। इस मेले में देश के कोने कोने से योद्धा सैनिक आया करते थे और अपने हुनर का प्रदर्शन किया करते थे।

इसी मेले के पृष्ठभूमि पर मामंकम, मालाबार के दो बहादुर योद्धाओं की कहानी है।

मामंकम में, मम्मूटी के अलावा तमिल एक्टर अरविन्द स्वामी भी होंगे। वह मम्मूटी के साथ दो योद्धाओं की जोड़ी बनायेंगे।

मम्मूटी और अरविन्द स्वामी की जोड़ी २१ साल बाद बनने जा रही है। इन दोनों ने, आखिरी बार  १९९७ में रिलीज़ तमिल फिल्म पुधायल में साथ काम किया था। 


आईपीएल फाइनल के दौरान रिलीज़ होंगे २.० के तीन ट्रेलर - क्लिक करें 

आईपीएल फाइनल के दौरान रिलीज़ होंगे २.० के तीन ट्रेलर

रजनीकांत के प्रशंसक, उनकी फिल्म की एक झलक देखने को बेताब रहते हैं ।

खास तौर पर २.० के ट्रेलर की उनके प्रशंसकों में बेचैनी से प्रतीक्षा की जा रही है ।

शंकर द्वारा ही निर्देशित, २०१० में रिलीज़ साइंस फिक्शन फिल्म रोबोट की सीक्वल फिल्म में, अभिनेता रजनीकांत एक बार फिर विज्ञानी डॉक्टर वशीकरण और रोबोट चिट्टी की भूमिका में हैं। 

पोस्ट प्रोडक्शन और सीजी इफेक्ट्स के बचे कार्य को पूरा करने के कारण पिछले साल से लटकी पड़ी इस फिल्म को देखने का दक्षिण क्या, दक्षिणेतर भारत के दर्शको में भी उत्साह है ।

किसी फिल्म का ट्रेलर, उस फिल्म के बारे में थोड़ी जानकारी देकर दर्शकों को निराश होने से रोकता है । लेकिन, २.० का एक भी ट्रेलर जारी नहीं किया गया है ।

अब खबर है कि इस फिल्म का ट्रेलर २७ अप्रैल को रिलीज़ किया जायेगा ।

यह ट्रेलर तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ होगा ।

इस ट्रेलर को विवो आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम पर लगी स्क्रीन से पूरे भारत के दर्शकों को दिखाया जायेगा ।

फिल्म के निर्माताओं को उम्मीद है कि २.० के तीन ट्रेलर प्रशंसक दर्शकों के उत्साह को कई गुना बढ़ा देंगे ।

फिल्म २.० में, रजनीकांत के अलावा बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, रजनीकांत के शत्रु की भूमिका में होंगे। यानि, हीरो रजनीकांत के विलेन होंगे बॉलीवुड के हीरो अक्षय कुमार।

फिल्म में एमी जैक्सन नायिका की भूमिका में हैं।

फिल्म के निर्माण में ४०० करोड़ से ज़्यादा का खर्च किया गया है। इस फिल्म के सीजी वर्क के लिए दुनिया के २५० स्टूडियोज दिन रात काम कर रहे हैं।

जानकार बताते हैं कि २.० पहली ऐसी फिल्म होगी, जिसका पोस्ट प्रोडक्शन इतने विशाल पैमाने पर हो रहा है।

निर्देशक शंकर की, २०१० में रिलीज़ फिल्म एंथिरन या रोबोट का सीक्वल हैं २.०।

रोबोट में रजनीकांत और ऐश्वर्या राय की जोड़ी ली गई थी।

खबर है कि रजनीकांत और शंकर की जोड़ी की यह फिल्म अब तक की सबसे महँगी फिल्म है।

इस फिल्म का निर्माण और वितरण लइका प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा है।

फिल्म का संगीत एआर रहमान द्वारा तैयार किया गया है।  

२.० के विशेष प्रभाव वाले दृश्यों का फिल्मांकन कैसे किया जा रहा है, जानने के लिए ऊपर वीडियो देखिये। 

साहो का आगाज़ जब ऐसा है, तो अंजाम भला क्या होगा !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

साहो का आगाज़ जब ऐसा है, तो अंजाम भला क्या होगा !

साहो के उपरोक्त टीज़र ट्रेलर को देखिये।

स्तब्ध रह जायेंगे।

क्या एक्शन है !

क्या विशेष  प्रभाव के दृश्य हैं !!

साँसे रोक देने वाले स्टंट हैं !!!

इन सब के बीच उभरते हैं बाहुबली एक्टर प्रभाष !

बाहुबली सीरीज की फिल्मो के अमरेंद्र बाहुबली और महेंद्र बाहुबली के हैंगओवर से दर्शकों को उतारने वाला है साहो का यह ट्रेलर।  प्रभाष छोटे से दृश्य में प्रभावशाली लगते हैं।

इस फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि युवा निर्देशक सुजीत ने अपनी फिल्म के लिए भारी-भरकम एक्शन दृश्य तैयार करवाए  हैं।

उन्होंने इन एक्शन  दृश्यों को फिल्माने में पानी की तरह पैसा बहाया है।

मध्य-पूर्व के देश अबू धाबी में इन  दृश्यों को हॉलीवुड डायरेक्टर केंनी बेट्स ने भारतीय स्टंट डिरेक्टरों के साथ फिल्माया है।

इस एक्शन दृश्य के लिए साहो की प्रभाष सहित पूरी टीम ने, ३७ कारें, ४ एसयूवी और ५ ट्रक ध्वस्त किये।

इस एक्शन दृश्य के बारे में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा हो रही है।

जबकि, तेलुगु फिल्मों के एक्शन पहले से ही काफी बढ़िया होते रहे हैं।

साहो के इन एक्शन दृश्यों को फिल्माने की तैयारी अप्रैल  से शुरू कर दी गई थी।

जैसी की पहले सूचना दी गई थी कि इन एक्शन दृश्यों पर ३० करोड़ खर्च किये गए हैं।

लेकिन, जब दर्शक इन दृश्यों को बड़े परदे पर देखेंगे तो स्वीकार करेंगे कि यह दृश्य पैसा वसूल हैं। 

बताते चलें कि साहो से बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का तेलुगु फिल्म डेब्यू हो रहा है।

इस फिल्म से बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश भी बतौर विलेन तेलुगु फिल्म डेब्यू कर रहे हैं।

अभी साहो की रिलीज़  की तारीख़ तय नहीं है।


लेकिन,जब भी साहो का हिंदी संस्करण रिलीज़ होगा, हिंदी दर्शक इसके हैंगओवर में डूब जायेंगे।


भारत में सलमान खान के साथ तब्बू भी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

भारत में सलमान खान के साथ तब्बू भी

अली अब्बास ज़फर की पीरियड फिल्म भारत में सितारों का जमावड़ा बढ़ता चला जा रहा है।

सलमान खान के साथ  प्रियंका चोपड़ा और सुनील ग्रोवर के आने के बाद फिल्म से दिशा पाटनी को जोड़ लिया गया था।  वह फिल्म में सर्कस की ट्रापेज़ गर्ल की भूमिका अदा करेंगी।

अब इस फिल्म से प्रतिभाशाली अभिनेत्री तब्बू  जोड़ लिया गया है।

पिछले कुछ सालों से तब्बू इक्का दुक्का फ़िल्में ही कर रही हैं।  २००७ में फिल्म चीनी कम करने के बाद, तब्बू २०१४ में फिल्म हैदर और जय हो में नज़र आयी।

इसके बाद हर साल वह सिर्फ एक फिल्म में ही नज़र आने लगी।  पिछले तीन सालों में उनकी दृश्यम, फितूर और गोलमाल अगेन जैसी फ़िल्में ही रिलीज़ हुई हैं।

अब तब्बू को भारत की कास्ट में शामिल कर लिया गया है।

माचिस और चांदनी बार में अभिनय के लिए  राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली तब्बू ने छह फिल्मफेयर अवार्ड्स भी जीते हैं।

भारत में उनकी भूमिका साफ़ नहीं की गई है।  लेकिन, इसे महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।

इससे ऐसा लगता है कि वह मूल फिल्म की नायक की बहन या  बीवी में से किेंसी एक की  भूमिका कर रही होंगी।  क्योंकि, यही दो महिला किरदार ख़ास है।

तब्बू और सलमान खान ने पहली बार राजकंवर के निर्देशन में फिल्म जीत में अभिनय किया था।  इसके बाद, यह दोनों डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म बीवी नंबर वन, सूरज बड़जात्या की फिल्म हम साथ साथ हैं और सोहैल खान की फिल्म जय हो में नज़र आये।

इन फिल्मों की ख़ास बात यह है कि इन चारों फिल्मों में से किसी में भी तब्बू ने सलमान खान के रोमांस की भूमिका नहीं की थी।

जीत में वह एक तवायफ बनी थी, जो सनी देओल के करैक्टर से सहानुभूति रखती है।  बीवी नंबर वन में सलमान खान के दोस्त अनिल कपूर की बीवी और हम साथ साथ है में सलमान खान की भाभी बनी थी। जय हो में उनका किरदार सलमान खान की बहन वाला था।

इससे ऐसा लगता है कि तब्बू भारत में भी सलमान खान की बहन का महत्वपूर्ण किरदार करेंगी।


भारत में तब्बू का स्वागत करते हुए अली अब्बास ज़फर ने ट्वीट किया, "आखिरकार ऐसा होने जा रहा है। आपके साथ काम करने को लेकर उत्तेजित हूँ।  ढेरों प्यार तब्बू !"

 आज के दिन मिस यूनिवर्स बनी थी सुष्मिता सेन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 21 May 2018

१९९४ में, मिस यूनिवर्स बनी सुष्मिता सेन के साथ ४ फिलीपीनी लड़कियों का नामकरण भी हुआ था

सुष्मिता सेन ने, २४ साल पहले,  २१ मई १९९४ को भारत के लिए पहला मिस यूनिवर्स टाइटल जुटाया था।  उस समय वह मात्र १८ साल की थी। इस पहले टाइटल के साथ ऐश्वर्या राय ने विश्व सुंदरी का खिताब भी जीता था।  इसके बाद से लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा भी क्रमशः मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड के खिताब जीत चुकी है।  लेकिन, वह उत्तेजना  दूसरे मिस यूनिवर्स के लिए नहीं थी,  जितनी २४ साल पहले के मिस यूनिवर्स को लेकर थी।  आज सुष्मिता सेन ४२  साल की है। लेकिन, वह कहती हैं, "आई एम् फोर्टी टू, स्टिल अ 'मिस' विथ अ 'यूनिवर्स' इनसाइड ऑफ़ मी!!!!"
बकौल सुष्मिता सेन कुछ भी नहीं बदला है सिर्फ साल के। सचमुच कुछ भी नहीं बदला है।  सुष्मिता सेन जैसी २४ साल पहले १८ बरस में थी, बिलकुल वैसी ही २४ साल बाद आज है ४२ साल की उम्र में।  वैसी ही तरोताज़ा फिट और दूसरों के चेहरों पर खुशियां बिखेरने वाली। 
सुष्मिता सेन को बधाइयां का सिलसिला रात से चल रहा है।  बधाई कार्ड मिल रहे हैं और मिलते जा रहे हैं।  गिफ्ट भेजे जा रहे हैं।  वह इनके लिए धन्यवाद देते हुए कहती है, "धन्यवाद...ज़्यादा यूनिवर्स याद करने के लिए  जो प्यारी प्रचुर है। जितना हम देते हैं, उससे ज़्यादा वापस पाते हैं।
सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब फिलीपींस में जीता था।  वह इसे अपना दूसरा घर मानती है।  इसिलए, इस मौके पर, भारत के साथ फिलीपींस को याद करना नहीं भूलीं। 
बताते हैं कि जब सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता , उस साल जन्मी चार फिलीपीनी लड़कियों का नाम सुष्मिता रखा गया।  पिछले साल, सुष्मिता सेन इन चार फिलीपीनी सुषमिताओं से मिल भी चुकी थी।
सुष्मिता सेन को उनके सिर्फ फोर्टी प्लस की होने के लिए बधाई। 


दो हिस्सों में बनेगी  राकेश रोशन की विज्ञान फंतासी कृष - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

दो हिस्सों में बनेगी राकेश रोशन की विज्ञान फंतासी कृष

एक बार फिर कृष उड़ने जा रहा है।

इस बार, वह वही से उड़ेगा, जहाँ से २०१३ में तीसरा कृष मेहरा उड़ा था। 

जी हाँ, कृष फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म बनने जा रही है।  अभी राकेश रोशन ने, कृष सीरीज में नई फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी होने और इसके कलाकारों का ऐलान नहीं किया है।  लेकिन, इतना ज़रूर बता दिया गया है कि यह फिल्म वही से शुरू होगी, जहाँ पर कृष ३ ख़त्म हुई थी। यानि कृष ४ सही मायनों में फ्रैंचाइज़ी फिल्म होगी।

कुछ दूसरी महत्वपूर्ण खबरें भी हैं। निर्देशक राकेश रोशन, पांच साल की ख़ामोशी के बाद कृष ४ की शुरुआत बड़े भव्य तरीके से करना चाहते हैं। 

वह अपनी फिल्म को बाहुबली फ्रैंचाइज़ी की तरह से शानदार, जानदार और चमत्कारी तरीके से बनाएंगे।  इस फिल्म को बाहुबली की तरह दो हिस्सों में बनाया जायेगा। कृष ४ के साथ ही कृष ५ की शूटिंग भी होगी। 

बाहुबली सीरीज की फिल्मों ने भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में तहलका मचा दिया था।  राकेश रोशन भी कुछ वैसा ही तहलका मचाना चाहते हैं। 

वैसे इस फिल्म के कृष हृथिक रोशन ही होंगे। 

फिल्म में उनकी नायिका के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन, खबर है कि इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ कैटरीना कैफ भी हो सकती हैं। 

चूंकि, इस फिल्म की शुरुआत ठीक उसी जगह से होगी, जहाँ कृष ३ ख़त्म हुई थी। 

इसलिए, इस फिल्म में कंगना रनौत की काया जैसा कोई महिला सुपर हीरो किरदार हो सकता है।  दूसरी अभिनेत्री इसी रोल के लिए ली जाएगी। 

फिल्म के कृष हृथिक रोशन इस समय, पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार पर विकास बहल की फिल्म सुपर ३० की शूटिंग में व्यस्त हैं। 


यहाँ दिलचस्प खुलासा यह है कि सुपर ३० के डायरेक्टर विकास बहल ने कंगना रनौत के साथ फिल्म क्वीन का निर्माण किया था।  

इंडिया आइडल १० में मनीष पॉल का दम - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इंडिया आइडल १० में मनीष पॉल का दम

देश में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले गायन के रियलिटी शो के तौर पर मशहूर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो इंडियन आइडल अपने दसवें सीजन के साथ वापस आ रहा है।

इस शो ने देश को अनेक गायन सनसनियां दी है।

अब इस शो के साथ बहुत ही प्रतिभाशाली और डैशिंग मनीष पॉल एंकर के रूप में जुड़ गए हैं। अपनी सहजता और बेहतरीन हास्य समझ के लिए प्रसिद्ध, मनीष अपने उत्साही करिश्मे के द्वारा मंच पर आग लगा देने के लिए तैयार हैं जो निश्चित रूप से दर्शकों की आंखों को पकड़ लेगा।

मनीष पॉल कहते हैं, "यह पहली बार है जब मुझे इंडियन आइडल के होस्ट के रूप में सामने लाया गया है। यह गायन रियलिटी शो के होस्ट के रूप में मेरी शुरुआत भी होगी।

मैं इस जुडाव से जितना प्रसन्न हूं उतना ही उत्साहित भी हूं क्योंकि यह गायन प्रतिभा के लिए सबसे अच्छा मंच है और इसने भारतीय संगीत उद्योग को बहुत सी गायन सनसनियां दी हैं।

यह सीजन बेहद चकित करने वाला होगा क्योंकि नेहा कक्कर, विशाल डडलानी और अनु मलिक सर्वश्रेष्ठ जज और सलाहकार हैं।

चूंकि मेरा गायन और संगीत के साथ घनिष्ठ संबंध है, इसलिए यह मेरे लिए समान विचारधारा वाले लोगों के साथ एक अच्छा मंच होगा और मैं उत्सुकता से इसके लिए तत्पर हूं।"


इस साल, इंडियन आइडल १० 'खबर फैला दो' के अपने अभियान संदेश के साथ सभी युवा, महत्वाकांक्षी और प्रतिभावान गायकों को भारत के विभिन्न शहरों में स्थित केंद्रों में ऑडिशन के लिए बुला रहा है।


जन्नत के दस साल :इमरान हाश्मी-कुणाल देशमुख जोड़ी का ऐलान- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जन्नत के दस साल और इमरान हाश्मी-कुणाल देशमुख जोड़ी का ऐलान

पिछले दिनों, विशेष फिल्म्स, निर्माता जोड़ी महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने अपनी २००८ में रिलीज़ क्रिकेट की गड़बड़ियों पर क्राइम रोमांस फिल्म जन्नत के दस साल पूरे होने का जश्न मनाया।

इस फिल्म का निर्देशन कुणाल देशमुख ने किया था तथा फिल्म में इमरान हाश्मी के साथ सोनल चौहान की जोड़ी बनी थी।

यह सोनल चौहान की पहली फिल्म थी।

जन्नत हिट साबित हुई थी।

इस फिल्म का सीक्वल जन्नत २ (२०१२) भी सफल हुआ था।

जन्नत के बाद कुणाल देशमुख ने इमरान हाश्मी के साथ जन्नत २ के अलावा तुम मिले और राजा नटवरलाल का निर्देशन भी किया था।

कुणाल देशमुख और इमरान हाश्मी की जोड़ी ने जन्नत के दस साल की खुशियां मनाते हुए बड़ा ऐलान कर डाला।

कुणाल देशमुख और इमरान हाश्मी एक बार फिर निर्देशक-अभिनेता वाली जोड़ी जमाने जा रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता एन आर पचीसिया के साथ इमरान हाश्मी होंगे ।

इस फिल्म को श्रीधर राघवन लिख रहे हैं ।

सूत्र बताते हैं कि हालाँकि, फिल्म के बारे में सब कुछ छुपाया जा रहा है ।

लेकिन, इतना ज़रूर बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी पूरी टीम के लिए काफी उत्तेजनापूर्ण अनुभव होगी ।

श्रीधर राघवन की कहानी कितनी दिलचस्प होगी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राजा नटवरलाल के बाद चार साल तक साथ न आने वाले इमरान हाश्मी और कुणाल देशमुख को यह कहानी सुनते ही फिल्म बनाने के योग्य लगी ।

यही कारण है कि इमरान हाश्मी फिल्म के सह निर्माता भी बन गए ।

अपनी नई फिल्म के बारे में बताते हुए कुणाल देशमुख बड़ी दिलचस्प टिपण्णी करते हैं । वह कहते हैं, “मैं आपको फिल्म देखने के लिए एक सीट दूंगा । परन्तु आप से वादा करता हूँ कि आप पूरी सीट नहीं, इसका किनारा ही यूज़ करेंगे ।“


दिल ही तो है में नज़र आएगी बॉलीवुड की नूरी  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

दिल ही तो है में नज़र आएगी बॉलीवुड की नूरी

प्रसारण होने से पहले ही यह कहा जाने लगा है कि शो दिल ही तो है सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर हिट सीरीज साबित होगा ।

एकता कपूर के बैनर के तले बनाया गया यह शो पहले से ही अपनी अवधारणा और कास्टिंग के लिए चर्चा में है।

प्रतिभाशाली और आकर्षक करण कुंद्रा से लेकर दस का दम से प्रसिद्धि प्राप्त करने वाली योगिता बिहानी और अन्य कलाकारों तक को शो में लेने के कारण सीरियल और भी चर्चित होता जा रहा है।

अब इस शो के साथ बॉलीवुड की नूरी पूनम ढिल्लों भी टीवी पर वापसी करने जा रही हैं।

आकर्षक अभिनेत्री पूनम ढिल्लों अपने सफल शो 'एक नई पहचान' (२०१४) के बाद सोनी पर फिर वापस आ रही हैं।

वह एक बहुमुखी प्रतिभा वाली अभिनेत्री हैं और अपने दर्शकों का मनोरंजन करने वाले अनेक माध्यमों में काम कर चुकी हैं। वह नायक ऋत्विक नून की मां का किरदार निभा रही हैं। 

वह गीतांजलि तिकेकर की जगह ले रही हैं, जिन्हें पहले शो में इसी भूमिका के लिए शामिल किया गया था।

शो में अपनी भूमिका के बारे में और बताते हुए, पूनम कहती हैं, " जब मैंने पहली बार २० साल पहले टीवी में इंट्री ली, (पूनम ढिल्लों ने १९९५ में प्रसारित सीरीज अंदाज़ के एक एपिसोड में हिस्सा लिया था।) तो इसे फिल्म स्टार के लिए बहुत साहसी और जोखिम भरा माना जाता था।

लेकिन मेरे लिए टेलीविजन उद्योग का हिस्सा बनने का अनुभव हमेशा रोमांचकारी और एक पूर्णता से भरा अनुभव रहा है।

सोनी और मेरा एक लंबे समय तक साथ रहा है क्योंकि सोनी पर प्रसारित 'एक नई पहचान' एक ऐसा शो था जहां मुझे बहुत प्यार और प्रशंसा मिली।

अब एक शो जो समृद्धि और भव्यता में बहुत विशाल है, में एकता और बालाजी से जुड़े होने को लेकर, मैं बहुत उत्साहित हूं।

हालांकि अभी तक मैंने इसकी शूटिंग शुरू नहीं की है। इसे एक अच्छा शो बनाने की मेरी पूरी कोशिश होगी ताकि मैं फिर से आपका दिल जीत सकूं"।


मुसीबत में बत्ती गुल और फन्ने खान !  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मुसीबत में बत्ती गुल और फन्ने खान !

इसमे कोई शक नहीं है कि टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी हिट फिल्म के निर्देशक श्रीनारायण सिंह की बत्ती गुल हो गई है, लेकिन मीटर अब भी चालू है।

यह बात उनकी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के सन्दर्भ में है।

इस फिल्म की एक निर्माता प्रेरणा अरोड़ा है।

पहले अभिषेक कपूर और बाद में जॉन अब्राहम के साथ गैर पेशेवर रवैये के कारण उनकी काफी फजीहत हुई। उन्हें इन दोनों की फिल्मों केदारनाथ और परमाणु से हाथ धोना पडा।

अब उन पर बत्ती गुल मीटर चालू भरी पड़ने जा रही है।

पिछले दिनों, प्रेरणा अरोड़ा फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू को टी सीरीज के भूषन कुमार को सौंप कर चुपचाप निकल ली।

इससे फिल्म के मुख्य फिनंसर निशांत पिट्टी बेहद नाराज़ हैं। वह प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ आर्थिक घोटाले का मुक़दमा दर्ज कराने जा रहे हैं।

बकौल निशांत पिट्ठी उन्होंने प्रेरणा अरोरा को बत्ती गुल मीटर चालू और फन्ने खान के लिए १४ करोड़ दिए थे। उनके पास इसकी रसीद भी है और इ-मेल मेसेज भी हैं।

निशांत पूछते हैं कि प्रेरणा अरोड़ा इन्हें चुकाए बिना कैसे फिल्म से बाहर निकल सकती हैं!

चूंकि, इस फिल्म और फन्ने खान को भूषन कुमार ने सम्हाल लिया है, इसलिए निशांत ने भूषन कुमार और श्रीनाथ सिंह को भी पार्टी बना लिया है।

इससे ऐसा लगता है कि शाहिद कपूर, यमी गौतम और श्रद्धा कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू और अनिल कपूर और ऐश्वर्य राय बच्चन की फिल्म फन्ने खान मुसीबत में हैं। 


काली की अंजलि बनेगी लिसा ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

काली की अंजलि बनेगी लिसा !

दक्षिण की तमिल फिल्मों में ख़ास तौर पर सफल मॉडल से अभिनेत्री बनी अंजलि का फिल्म करियर शानदार चल रहा है।

इस साल रिलीज़ उनकी, विजय अंटोनी के साथ एक्शन से भरपूर तमिल पीरियड ड्रामा फिल्म काली को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिलने के अलावा समालोचकों की सराहना भी मिली थी।

पीरियड फिल्म काली के बाद, अंजलि अब हॉरर फिल्म लिसा में केन्द्रीय भूमिका में नज़र आयेंगी।  इस फिल्म का निर्देशन राजू विश्वनाथन ने किया है।

इस फिल्म को भारत की पहली स्टीरियोस्कोपिक हॉरर फिल्म कहा जा रहा है।

इस फिल्म का जारी किया गया पोस्टर अंजलि पर केन्द्रित है और फिल्म में उनकी भूमिका की झलक देने वाला लगता है।

उल्लेखनीय है कि यह अंजलि की पिछले दो सालों में दूसरी हॉरर फिल्म है।

अंजलि की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म बैलून (२०१७) में रिलीज़ हुई थी।

लिसा के अलावा अंजलि के पास कुछ बढ़िया और बड़ी फ़िल्में हैं।

वह विजय सेठुपति के साथ एक अनाम फिल्म कर रही हैं।

इस फिल्म का निर्माण तमिल बाहुबली २ के निर्माता ही कर रहे हैं। अरुण कुमार की यह फिल्म भारी बजट के साथ बनाई जा रही है। 

अंजलि, सुपरस्टार रजनीकांत के साथ सुब्बाराज निर्देशित अनाम फिल्म भी कर रही हैं। 

उनकी तीसरी डरावनी फिल्म गीतांजलि २ है। तेलगु भाषा में बनाई जा रही फिल्म २०१४ की हिट फिल्म गीतांजलि है।    


गोधा की कुश्ती चैंपियन ईवा बनी वामिका गब्बी ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

गोधा की कुश्ती चैंपियन ईवा बनी वामिका गब्बी !

वामिका गब्बी फिल्म गोधा के अखाड़े में 
हिंदी और पंजाबी फिल्मों के एक्ट्रेस वामिका गब्बी ने, तमिल और तेलुगु फिल्मों के बाद, मलयालम फिल्मों में अपनी ख़ास जगह बना ली है।

उन्हें, मलयालम फिल्मों की ख़ास अभिनेत्री बनने का मौक़ा मिला स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म गोधा से।  कुश्ती पर केंद्रित गोधापंजाब से केरल तक बिखरी हुई है।

इस फिल्म में वामिका ने पंजाब यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियन अदिति सिंह की भूमिका की थी।

फिल्म में केरल के क्रिकेट के शौक़ीन, लेकिन कुश्ती से दूर युवक आंजनेय की भूमिका टॉविनो थॉमस ने की थी। यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी।

इस फिल्म की सफलता के बादवामिका  को पृथ्वीराज सुकुमारन की साइंस फिक्शन हॉरर थ्रिलर फिल्म ९ (नाइन) में पृथ्वीराज की नायिका बनने का मौका मिल गया है।

इस फिल्म का निर्देशन जेनुसे मोहम्मद कर रहे हैं।

पृथ्वीराज इस फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चऱस के साथ कर रहे हैं।

इस फिल्म में वामिका का किरदार ईवा काफी सशक्त और फिल्म के केंद्र में है।

वामिका नेइम्तियाज़ अली की फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर की कजिन की भूमिका की थी।  इस फिल्म के बाद वह लव आजकल, बिट्टू बॉस और सिक्सटीन में भी नज़र आई। लेकिन, इन हिंदी फिल्मों से वामिका का हिंदी फिल्म करियर नहीं बन सका।

जहाँ तक मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के करियर का सवाल है, उनका हिंदी फिल्म डेब्यू रानी मुख़र्जी के साथ फिल्म अइय्या से हुआ था। उन्होंने औरग़ज़ेब और नाम शबाना में विलेन भूमिकाये की थी।



बॉक्स ऑफिस पर होगी सत्यमेव जयते या गोल्ड ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉक्स ऑफिस पर होगी सत्यमेव जयते या गोल्ड !

बॉलीवुड के दो माचो अभिनेता भिड़ने को तैयार लगते हैं।

बात बॉलीवुड के माचो अभिनेता जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की हो रही है।

यह दोनों अभिनेता अपनी मरदाना सेक्स अपील के कारण महिला दर्शकों के बीच ख़ास लोकप्रिय है। 

इसीलिए, जब इन दोनों ने, २००५ में पहली बार, फिल्म गरम मसाला में जोड़ी बनाई तो इस जोड़ी को हाथोहाथ लिया गया।

गरम मसाला हिट साबित हुई। इस फिल्म के बाद यह दोनों देसी बॉयज और हाउसफुल २ में भी साथ आये। यह तीनों ही फ़िल्में हिट हुई।

लेकिन, ख़ास बात यह रही कि इन दो देसी बॉयज की हिट फिल्मों के सीक्वल ऐलान के बावजूद बन नहीं सके।

हाउसफुल २ को रिलीज़ हुए छह साल हो गए हैं। इस बीच, इन दोनों की एक फिल्म डिशूम रिलीज़ हुई। इस फिल्म में अक्षय कुमार की मेहमान भूमिका थी।

अब आते हैं भिड़ंत की कहानी पर। 

अक्षय कुमार की एक फिल्म गोल्ड, भारत की हॉकी टीम के आज़ादी के बाद का पहला ओलिंपिक मैडल जीतने की पृष्ठभूमि पर फिल्म है। यह फिल्म १५ अगस्त को रिलीज़ के लिए तैयार है।

काफी समय तक ऐसा लग रहा था कि गोल्ड के सामने कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी रिलीज़ होगी। लेकिन, वास्तव में गोल्ड का सामना मणिकर्णिका नहीं, जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते करेगी।

मिलाप झावेरी निर्देशित सत्यमेव जयते की शुरुआत मनोज बाजपेई के साथ इस साल मार्च में हुई थी।

पिछले दिनों, निर्माता निखिल अडवाणी ने सत्यमेव जयते के पूरी हो जाने और १५ अगस्त को रिलीज़ करने का ऐलान किया था।

इसके साथ ही, जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की फ़िल्में आमने  सामने आ गई ।

यहाँ बताते चलें कि जॉन अब्राहम ने अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन से अपनी फिल्म परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण का टकराव टालने के लिए, अपनी फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ बार बार बदली थी।

लेकिन, इस बार ऐसा नहीं लगता कि जॉन अब्राहम टकराव टालने के मूड में हैं।   


बाटला हाउस से बाहर सैफ अली खान ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बाटला हाउस से बाहर सैफ अली खान !

गर्मागर्म खबर है कि सैफ अली खान को बाटला हाउस से बाहर कर दिया गया है। अब परमाणु अभिनेता जॉन अब्राहम, उस कुख्यात हाउस में जाने को तैयार हैं। 

इसी बाटला पर हुए एक एनकाउंटर में एक आतंकवादी के मारे जाने पर कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गाँधी फूट फूट रो पड़ी थी।

जी हाँ, जॉन अब्राहम इसी बाटला हाउस पर फिल्म बाटला हाउस में एक पुलिस अधिकारी डीसीपी संजीव कुमार यादव  की भूमिका करने जा रहे हैं।

निर्देशक निखिल अडवाणी की यह फिल्म एक्शन थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर फिल्म होगी। 

एमी एंटरटेनमेंट और मोशन पिक्चर एलएलपी तथा बेक माय केक फिल्म्स की निर्मिति इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर में शुरू होगी। 

यह इत्तफ़ाक़ ही है कि कुख्यात बाटला हाउस कांड सितम्बर में ही १९ तारीख़ को हुआ था। 

निखिल आडवाणी अपनी फिल्म की शूटिंग इसी बाटला हाउस में करना चाहते हैं।  बाटला हाउस  को रितेश शाह ने लिखा है। 

फिल्म की स्क्रिप्ट को रितेश पिछले तीन सालों से लिख रहे थे। 

रितेश ने निखिल के लिए डी डे फिल्म भी लिखी थी। 


यहाँ बताते चलें कि इस फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका के लिए पहले सैफ अली खान को लिया गया था।

सितम्बर में रिलीज़ होगी काजोल की इला - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 20 May 2018

सितम्बर में रिलीज़ होगी काजोल की इला

२०१५ में, शाहरुख़ खान के साथ फ्लॉप फिल्म दिलवाले करने के बाद नदारद चल रही काजोल अब फिर नज़र आने जा रही हैं।

उनकी पारिवारिक ड्रामा फिल्म इला १४ सितम्बर २०१८ को रिलीज़ होगी।

प्रदीप सरकार के निर्देशन में इला काजोल की उम्र के अनुरूप फिल्म है।

इस फिल्म मेंकाजोल एक ऎसी माँ की भूमिका कर रही हैं, जो अकेले दम पर अपने बेटे को पालती और पढ़ाती है।

वह कभी गायिका बनना चाहती थी। लेकिन, शादी और फिर बेटे की खातिर उसे अपने इस स्वप्न को पीछे धकेल देना पडा था ।

जब बेटा बड़ा हो कर पढ़ लिख जाता है तब वह अपना स्वप्न पूरा करना चाहती है। इसमे उसकी मदद उसका बेटा और बहू करते हैं। इसमे वह सफल भी होती है।

काजोल कहती हैं, "मुझे कोई ४ महीना पहले यह स्क्रिप्ट दी गई थी। इस स्क्रिप्ट की गुजराती समझने में मुझे कुछ समय लगा।  इसकी टोन समझने के बाद मैं इस अत्यधिक इमोशनल फिल्म की मुरीद हो गई।"

प्रदीप सरकार निर्देशित इस फिल्म को मितेश शाह ने लिखा है।

इस फिल्म को अजय देवगन और जयंतीलाल गाडा निर्मित कर रहे हैं।

काजोल को पूरी उम्मीद है कि इस इमोशन से भरपूर पारिवारिक फिल्म को हिंदी फिल्म दर्शक जरूर पसंद करेंगे ! 


क्या सलमान खान के दबंग को घायल करेगा रणबीर कपूर का ब्रह्मास्त्र ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें