Tuesday, 10 July 2018

बतौर निर्देशक इस्माइल दरबार की पहली फिल्म का ट्रेलर

यह ट्रेलर, हम दिल दे चुके सनम और देवदास जैसी फिल्मों के संगीतकार इस्माइल दरबार की बतौर निर्देशक पहली फिल्म यह कैसा तिगड़म का है।

यह फिल्म १३ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है।

बतौर संगीतकार, इस्माइल दरबार के संगीत के घोर प्रशंसक अगर यह समझ रहे हैं कि उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म भी प्रशंसनीय होगी, तो उन्हें इस फिल्म का ट्रेलर देखने की ज़रुरत है।

इस्माइल दरबार की इस पहली फिल्म का ट्रेलर एक घटिया हिंदी फिल्म के ट्रेलर जैसा है।

ट्रेलर से आशुतोष राणा की तिहरी भूमिका लगती है।

साक्षी चौधरी फिल्म की नायिका है। वह फिल्म में शायद मॉडल बनी है।

इतनी मोटी मॉडल तो पहली बार देखी।

पूरी फिल्म द्विअर्थी संवादों से भरी है, जो कमोबेश अश्लील हो गए हैं।

फिल्म  का संगीत इस्माइल दरबार के साथ बादशाह खान नानू ने दिया है।

इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म को क़ादर खान से प्रेरणा लेकर नईम एजाज़ ने लिखा है।

ट्रेलर से यह फिल्म सबसे पहले इस्माइल दरबार और आशुतोष राणा का नाम डुबोती नज़र आ रही है।

इसके बाद, यह शर्तिया अपने दो निर्माताओं अली उनवाला और विनीत राणा का पैसा डुबो देगी।

टाइम टू डांस की डांसर वालूशा  डि सौसा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

टाइम टू डांस की डांसर वालूशा डि सौसा

आम तौर पर, बॉलीवुड में यह समझा जाता है कि यदि कोई एक्ट्रेस किसी खान एक्टर के साथ फिल्म कर लेती है तो वह बिग लीग की एक्ट्रेस बन जाती है।

लेकिन, गोवा की जर्मन और पुर्तगाली मिश्रित रक्त वाली एक्ट्रेस वालूशा डि सौसा को इसका  अपवाद कहा जा सकता है।

मिस इंडिया प्रतियोगिता में मिस बॉडी ब्यूटीफुल का खिताब अपने नाम कराने वाली, कई बड़े उत्पादों के लिए मॉडलिंग करने वाली वालूशा के फिल्म करियर की शुरुआत शाहरुख़ खान के साथ फिल्म फैन (२०१६) से हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने बेला खन्ना की भूमिका की थी।

शाहरुख़ खान की एक्टर और उसके फैन की दोहरी भूमिका वाली इस फिल्म में वालूशा ने शाहरुख़ खान के किरदार एक्टर आर्यन खन्ना की पत्नी की भूमिका की थी।

फैन से शाहरुख़ खान को तो प्रशंसा मिली। लेकिन, वालूशा के करियर पर उनके किरदार की पत्नी की भूमिका करने का दाग लग गया ।

अब उनके बारे में खबर है कि वह निर्माता रेमो डिसूज़ा की डांस फिल्म टाइम टू डांस में सूरज पंचोली के अपोजिट एक किरदार करने जा रही है। लेकिन, फिल्म में उनसे रोमांस करने वाले साकिब सलीम होंगे।

स्टैनले डिकोस्टा निर्देशित टाइम टू डांस से बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ की बहन इसाबेले का  बॉलीवुड फिल्म डेब्यू हो रहा है। फिल्म में यह दोनों डांसर बहने बनी हैं, जो डांस में एक दूसरी की प्रतिस्पर्द्धी हैं।

इस फिल्म में वालूशा की नृत्य प्रतिभा का बढ़िया उपयोग किया जा सकता है।

इस समय फिल्म की शूटिंग यूनाइटेड किंगडम में हो रही है। वालूशा को ४७ दिनों का शिड्यूल पूरा करना है। इस शिड्यूल में वालूशा के काफी सीन फिल्मा लिए जायेंगे। 

खबर गर्म है कि फिल्म में इसाबेले और वालूशा के बीच बॉलरूम और लैटिन डांस के कुछ मुक़ाबले फिल्माए जायेंगे। 


क्या टाइम टू डांस के बाद बॉलीवुड वालूशा के पैरों की थिरकन का इस्तेमाल करेगा ?

राय लक्ष्मी का फोटोशूट - देखने के लिए क्लिक करें 

राय लक्ष्मी का फोटोशूट




जारी हुआ भैयाजी सुपरहिट का पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जारी हुआ भैयाजी सुपरहिट का पोस्टर

Monday, 9 July 2018

वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड में लिओनार्डो डीकैप्रिओ और ब्रैड पिट की जोड़ी

क्वॉन्टिन टारनटिनो, एक बार फिर, अपनी अपराध ड्रामा थ्रिलर फिल्मों की परंपरा में वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड ले कर आ रहे हैं।

इस फिल्म की कहानी एक टीवी एक्टर की है, जो अपने स्टंट डबल के साथ हॉलीवुड में अपना नाम कमाने की लालसा से आया हुआ  है।

यह १९६९  का वह समय था, जब लॉस एंजेल्स में चार्ल्स परिवार ने एक के बाद एक पांच लोगों की हत्याएं कर दी थी, इनमे एक गर्भवती महिला भी थी।

इस फिल्म में लिओनार्डो डिकेप्रिओ ने वेस्टर्न टेलीविज़न सीरीज बॉंटी लॉ के एक्टर रिक डाल्टन की भूमिका की है, जो हॉलीवुड में प्रवेश कर पाने में असफल हो जाने के कारण इटली जाने की सोचता है।

ब्रैड पिट ने, रिक के बॉडी डबल और गहरे दोस्त क्लिफ बूथ की भूमिका की है।

मार्गोट रोब्बी ने रिक की पड़ोसन तथा रोमन पोलांस्की से विवाहित और गर्भवती एक्ट्रेस शेरोन टेल की भूमिका की है।

वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड में पहली बार लिओनार्डो डीकैप्रिओ और ब्रैड पिट की जोड़ी बन रही है।  फिल्म के डायरेक्टर क्वॉन्टिन टारनटिनो इस जोड़ी को रॉबर्ट रेडफोर्ड और पॉल न्यूमैन की जोड़ी के टक्कर की जोड़ी बताते हैं।

द रेवेनेंट (२०१५) के लिए ऑस्कर जीतने के बादलिओनार्डो की रिलीज़ होने जा रही पहली फिल्म है। 
क्वॉन्टिन टारनटिनो की यह फिल्म ६५ एमएम के कैमरा से शूट की जा रही है।
 

क्वेंटिन टारनटिनो का इरादा, इस फिल्म को अभिनेत्री शेरोन टेल की मृत्यु की पचासवी बर्षगांठ पर अगले साल ९ अगस्त २०१९ को करने का है।  
गाल गैडोट वंडर वुमन की सीक्वल फिल्म वंडर वुमन १९८४ की शूटिंग करती हुई - क्लिक करें 

इसरायली अभिनेत्री गाल गैडोट वंडर वुमन की सीक्वल फिल्म वंडर वुमन १९८४ की शूटिंग करती हुई

राष्ट्रीय मीडिया की बचकानी हरकतों का फ़ायदा लेती संजू

संजू को, अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक समझाने की
गलती क्यों की जा रही है? यह तो राजकुमार हिरानी और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा का प्रचार का एक तरीका है. यह फिल्म कहीं से भी संजय दत्त की फिल्म नहीं है, सिवाय मुख्य किरदार का चेहरा काफी कुछ संजय दत्त से मिलने के.
इस फिल्म को ध्यान से देखिये और राजकुमार हिरानी की पहले की फिल्मों को याद कीजिये.
१- वही दोस्ती का फार्मूला यहाँ भी है.
२- हिरानी की छींटाकसी यहाँ भी जारी है. इस बार उन्होंने मीडिया को निशाना बनाया है.
३- हिन्दू विरोध भी कायम है. बाबरी ढांचे को साफ़ साफ़ बाबरी मस्जिद कहा है.
४- हास्य से भरपूर संवाद है.
अन्यथा, एक नशेडी एक्टर के किरदार में ऐसा कुछ डालने की गुंजाईश ही नहीं थी.
हम लोग बचपन से ही पढ़ते आये थे कि सांसद सुनील दत्त और तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की अच्छी दोस्त नर्गिस के नशेडी बेटे संजय दत्त ने अपने घर की छत पर खड़े होकर अपनी गन से धडाधड फायर करने शुरू कर दिए. वह नशे में डूबा रहाता था, अंडरवर्ल्ड से उसके सम्बन्ध थे. इन्ही संबंधों के कारण उसके घर में एके ५६ पहुंचाई गई. बाद वापस ले जाई गई. सुनील दत्त के घर से विस्फोटक भरा ट्रक खडा होने की खबर भी थी उस समय. नर्गिस अपने इकलौते बेटे की इस गन्दी हरकतों से परेशान रहती थी. उसे नर्गिस और सुनील दत्त का बेटा होने के कारण ही टाडा के आरोपों से छूट मिली. कांग्रेस के इशारे में सीबीआइ ने संजय दत्त के कब्ज़े से एके ५६ बरामद होने का क्लॉज़ हटा लिया. अन्यथा इस एक्टर को तमाम अभियुक्तों की तरह फांसी हो सकती थी.
इस फिल्म में, देखने लायक जो कुछ है, वह है रणबीर कपूर और विक्की कौशल का ज़बरदस्त अभिनय. रणबीर तो बिलकुल छा गये. पूरी कूड़ा फिल्म को उन्होंने ३०० करोड़ की फिल्म बना दिया. यह फिल्म दूसरा हफ्ता ख़त्म होते होते ३०० करोड़ कमा लेगी.
राजकुमार हिरानी ने आजकल अखबारों और चैनलों द्वारा की जा रही मूर्खतापूर्ण और पेड न्यूज़ की हरकतों का भरपूर फायदा उठाते हुए, मीडिया को संजय दत्त के विरुद्ध दिखा दिया और दर्शक सहज मान भी गए.


नहीं रहे तारक मेहता के हाथी ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नहीं रहे तारक मेहता के हाथी !

सब टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को दूसरा झटका लगा है।

कुछ समय पहले, इस शो से, दया बेन यानि जेठालाल की पत्नी दया जेठालाल गाडा, की एक्ट्रेस दिशा वखाणी मैटरनिटी लीव ले कर शो से निकल गई थी।

खबर है कि वह अब वापस नहीं आएंगी।

आज इस शो को उस समय दूसरा बड़ा झटका लगा, जब इसके डॉक्टर हंसराज हाथी यानि कवी कुमार आज़ाद के निधन की खबर आई।

अपने मोटे शरीर से डॉक्टर हाथी को सजीव करते कवी कुमार आज़ाद पिछले कई दिनों से बीमार थे। उन्हें बीमारी की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

लेकिन, कल रात वह कोमा में चले गए।  थोड़ी ही देर पहले उनका निधन हो गया।

खबर है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।

उनके निधन की खबर से टीवी इंडस्ट्री सकते में है।

उनके निधन का समाचार, जैसे ही फिल्म सिटी में शो एपिसोड की शूटिंग कर रही टीम को लगी, तुरंत शूटिंग रोक दी गई।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उनके तमाम साथी हॉस्पिटल की ओर दौड़ पड़े।

उनकी स्मृति को नमन और श्रद्धांजलि।

जैज़ धामी के गाये गीत ऐतवार के विडियो में छोटे बच्चों का रोमांस - क्लिक करें 

जैज़ धामी के गाये गीत ऐतवार के विडियो में छोटे बच्चों का रोमांस


अनुभव सिन्हा की फिल्म मुल्क का ट्रेलर ! - देखने के लिए क्लिक करें 

अनुभव सिन्हा की फिल्म मुल्क का ट्रेलर !

खलनायक नहीं नायक हूँ मैं : फ्रेडी दारुवाला

सलमान खान की फिल्म रेस ३ के खल चरित्र राणा को देख कर फ्रेडी दारुवाला को खलनायक समझने वाले दर्शकों को अपना नजरिया बदलना होगा।

फ्रेडी एक नहीं दो फिल्मों में नायक बन कर आ रहे है।

इनमे एक गुजराती फिल्म सूर्यांश में वह एक पुलिस किरदार कर रहे हैं। वह फिल्म के हीरो हैं।

फ्रेडी एक हिंदी फिल्म में भी नायक बनने जा रहे हैं। वह इस अनाम फिल्म मे तस्कर करीम लाला की भूमिका करने जा रहे हैं।

यह फिल्म हाजी मस्तान और दाऊद इब्राहिम के दौर की है, जब समुद्र के रास्ते से सोने की तस्करी हुआ करती थी। करीम लाला एक ऐसा ही चरित्र था।

बॉम्बे के इतिहास में करीम लाला और हाजी मस्तान, दो ऐसे तस्कर हुए हैं, जो किसी गैंगवॉर में सम्मिलित नहीं होते थे। उन्होंने तस्करी के लिए कभी खूनखराबा नहीं किया।

तस्करी में खूनखराबा और गैंगवार की शुरुआत दाऊद इब्राहिम ने की, जो हाजी मस्तान का चेला था।

करीम लाला का ख़ास रुझान होटल व्यवसाय में था।  उसके फिल्म इंडस्ट्री मे ढेरों दोस्त थे।

हाजी मस्तान और करीम लाला काफी अच्छे दोस्त थे।

बॉलीवुड ने हाजी मस्तान, दाऊद इब्राहिम, अबू सालेम, मान्य सुर्वे, छोटा राजन, आदि पर फ़िल्में बनाई है।

मोटे तौर पर, अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर में प्राण का शेरखान का किरदार करीम लाला से प्रेरित था।

अब फ्रेडी दारुवाला बड़े परदे पर करीम इसी लाला को जीवंत  करने जा रहे हैं।

इस प्रकार से फ्रेडी कह सकते हैं कि खलनायक नहीं नायक हूँ मैं।


इस बार स्कोर ट्रेंड्स इंडिया में अव्वल डेज़ी शाह  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इस बार स्कोर ट्रेंड्स इंडिया में अव्वल डेज़ी शाह

पिछले दिनों अपनी फिल्म रेस-३ की वजह से बॉलीवूड अभिनेत्री डेजी शाह काफी चर्चा में रहीं। रेस-३ में उनका अवर बिजनेस इज अवर बिजनेस... नन ऑफ योर बिजनेस’ डायलॉग काफी चर्चा में रहा। सच कहा जाये तो सलमान के डायलॉग से भी ज्यादा डेजी का यह डायलॉग लोगों के जुबान पर था।

रेस-३ और दबंग टूर की वजह से पिछले दिनों अखबारों में छायी हुई डेजी शाह अपनी बढती हुई लोकप्रियता के कारण स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के लिडरबोर्ड पर पांचवे स्थान तक पहूँच गयी हैं। मई के महिनें में १६ वे स्थान पर रहीं डेजी दिन-ब-दिन लोकप्रियता के पायदान चढती दिख रहीं हैं। और अब वह पहले पांच लोकप्रिय सितारों में पहूँच गयी हैं।

अखबारों की सुर्खियों में लगातार रहने की वजह से ही डेजी ‘न्यूज प्रिंट’ में अव्वल अभिनेत्री बन गयी हैं।  जहाँ स्कोर ट्रेंड्स के चार्ट पर ७१ अंको से डेजी पहले नंबर पर बनी हुई हैं। वहीं उनकी रेस-३ की को-स्टार और दबंग टूर की सहयोगी जैकलीन फर्नांडिस ५७ अंकों  के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं।

स्कोर ट्रेंड्स के सह संस्थापक अश्वनी कौल कहते हैं, “देशभर की मीडिया में पिछले एक महिने में डेजी के बारे में छपी खबरों की वजह से वह ‘न्यूज प्रींट’ मीडिया में अव्वल सेलिब्रिटी बनी। सोशल मीडिया में भी उनकी तेजी से बढत देखी गयी हैँ। लीडरबोर्ड में डेजी १६ वे रैंक से ५ वे रैंक तक पहुँच गयी हैं।

अश्वनी कौल बताते हैं, "हमने यह डेटा १४ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध ६०० न्यूज स्त्रोतों से इक्ठ्ठा किया हैं। पूरे एक हफ्ते में मीडिया में उपलब्ध डेटा के अनुसार यह आंकडे सामने आते है।"


हॉलीवुड की पहली छमाही की टॉप ५ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

हॉलीवुड की पहली छमाही की टॉप ५

इस साल, जनवरी से जून तक, हॉलीवुड की छह फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन काफी प्रभावशाली साबित हुआ है।

इस छमाही की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज़ से टॉप की ५ फ़िल्में इसका प्रमाण हैं। इस साल टॉप वर्ल्डवाइड कारोबार करने वाली फिल्मों में विज्ञान फंतासी या सुपरहीरो फ़िल्में ही हैं।

दो दर्जन से ज़्यादा मार्वेल के सुपरहीरोज़ के साथ बनाई गई फिल्म अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर को घरेलु बाजार से ज़्यादा वर्ल्डवाइड सफलता मिली। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड २.०४ बिलियन डॉलर का कारोबार किया। लेकिन, घरेलु बॉक्स ऑफिस पर यह ब्लैकपैंथर से पिछड़ कर ६७४ मिलियन डॉलर का कारोबार ही कर सकी।

आल ब्लैक स्टार कास्ट वाली फिल्म ब्लैक पैंथर वर्ल्ड वाइड १.३४ बिलियन डॉलर बटोर चुकी है। इस फिल्म ने घरेलु बाजार में ६९९ मिलियन डॉलर का कारोबार किया है। यह दूसरे स्थान पर है । लेकिन, घरेलु बाजार के लिहाज़ से यह फिल्म टॉप की फिल्म है।

जुरैसिक वर्ल्ड फालेन किंगडम ने घरेलु मार्किट में ३३३ मिलियन डॉलर का कारोबार ही किया। लेकिन, यह फिल्म पूरी दुनिया में दोगुने से ज़्यादा यानि ७२५ मिलियन डॉलर का कारोबार कर १.०६ बिलियन डॉलर का आंकड़ा छू चुकी है।

इनक्रेडिबल २ ने घरेलु बाजार में ५०४ मिलियन डॉलर का कारोबार किया है। लेकिन, वर्ल्डवाइड इसका कारोबार ७७२ मिलियन डॉलर तक ही सीमित है।

डेडपूल २ को भी घरेलु मार्किट से ज़्यादा वर्ल्डवाइड सफलता हासिल हुई है। इस फिल्म ने घरेलु बाजार में ३१४ मिलियन डॉलर का कारोबार किया।  लेकिन, इसके खाते में वर्ल्डवाइड ७२७ मिलियन डॉलर जमा हो चुके हैं।

इस प्रकार से हॉलीवुड की एक फिल्म २ बिलियन डॉलर और दो फ़िल्में एक बिलियन डॉलर का कारोबार कर चुकी थी।  

अजय देवगन ने जारी किया हेलीकाप्टर ईला का पोस्टर - देखने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 8 July 2018

अजय देवगन ने जारी किया हेलीकाप्टर ईला का पोस्टर

सिंगापुर में फैला साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ का बुखार

इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ के ट्रेलर को भारत में शानदार प्रतिक्रिया मिली थी।

इसके बाद फिल्म के निर्माता राहुल मित्रा ने, फिल्म में गैंगस्टर किरदार करने वाले संजय दत्त के साथ सिंगापुर शहर में आयोजित एक शानदार समारोह में सैकड़ों भारतीय और स्थानीय प्रशंसकों की उपस्थिति में अपनी फिल्म के ट्रेलर का अनावरण किया।

ट्रेलर लॉन्च फंक्शन के बाद अभिनेता-निर्माता की जोड़ी ने अत्यधिक इंटरेक्टिव भीड़ के बीच सवाल-जवाब सत्र का सामना भी किया गया। संजय दत्त अपने सामान्य, लेकिन आकर्षक तरीके से लोगों से मुखातिब हुए।

राहुल मित्रा ने २०१०-११ में अपने प्रोडक्शन हाउस की स्थापना से लेकर अपनी इस लोकप्रिय फ्रेंचाइजी साहेब बीवी और गैंगस्टरका जमकर बखान किया।

यह फिल्म संजय दत्त के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर २९ जुलाई को दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है।

निर्माता को पूरी उम्मीद है कि लोगों ने ट्रेलर को जिस तरह स्वीकार किया है, वह बताता है कि बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी।

स्टाइलिश गैंगस्टर के रूप में संजय दत्त के अलावा फिल्म में जिमी शेरगिल, चित्रांगदा सिंह, दीपक तिजोरी, कबीर बेदी, नफीसा अली, जाकिर हुसैन, दीपराज राणा जैसे सितारे काम कर रहे हैं।

बता दें कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया द्वारा निर्देशित और राहुल मित्रा द्वारा निर्मित साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ राजू चड्ढा द्वारा प्रस्तुत की जा रही है।


अक्षय कुमार और मौनी रॉय फिल्म गोल्ड के एक गीत में - देखने के लिए क्लिक करें 

अक्षय कुमार और मौनी रॉय फिल्म गोल्ड के एक गीत में

राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म होगी रणबीर कपूर के साथ ?

अमूमन होता यह है कि किसी फिल्म के हिट होते ही, उसके सीक्वल या उस फिल्म के एक्टर या डायरेक्टर की अगली फिल्म को लेकर बातें होने लगती है।

ऐसा कम होता है कि अनुमानों या अफवाहों का बाजार ही गर्म हो जाए।

संजू की सफलता के बाद दोनों ही हो गये लगता है।

संजू के प्रमोशन के दौरान, जब किसी ने राजकुमार हिरानी से सवाल पूछा था कि क्या वह रणबीर कपूर के साथ एक और फिल्म करेंगे ?

राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त के साथ दो फ़िल्में बतौर नायक मुन्नाभाई  एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई बनाई थी। इसके बाद, उन्होंने आमिर खान के साथ भी दो फ़िल्में ३ इडियट्स और पीके बनाई थी। इसलिए, यह सवाल स्वाभाविक था। लेकिन, राजकुमार हिरानी का सपाट जवाब था, "कोई नहीं।"

उस समय ऐसा लगा कि शायद राजकुमार हिरानी अपने प्रिय सितारे आमिर खान के साथ ही फ़िल्में बनाना चाहते हैं। उस समय ३ इडियट्स का सीक्वल बनाये जाने की खबरें भी सुर्ख हो गई।

लेकिन, अब जबकि संजू ३०० करोड़ क्लब में प्रवेश को तैयार है, फिर अफवाहें उड़नी लगी हैं।

एक अफवाह यह है कि राजकुमार हिरन और रणबीर कपूर पांच फ़िल्में करेंगे।

दूसरी अफवाह यह है कि राजकुमार हिरानी इस बार मुन्नभाई फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म रणबीर कपूर के साथ बनाएंगे।

लेकिन, इतना तय है कि राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म रणबीर कपूर के साथ ही होगी। इस फिल्म में ओरिजिनल संजू यानि संजय दत्त भी होंगे।

हो सकता है कि यह किसी ट्विस्ट के साथ मुन्नाभाई फ्रैंचाइज़ी फिल्म ही हो।  

करनजीत कौर, सनी लियॉन की अनटोल्ड स्टोरी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

करनजीत कौर, सनी लियॉन की अनटोल्ड स्टोरी

टीज़र के बाद, करनजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियॉन का जारी ट्रेलर भी, सनी लियॉन के जीवन के कई सनसनीखेज लेकिन दिल को छू लेने वाले पन्ने खोलने वाला लगता है।

यह सीरीज वीडियो ऑन डिमांड वेबसाइट ज़ी ५ के लिए बनाई जा रही है।

इस सीरीज में कनाडा की, आम सी नज़र आने वाली सिख परिवार की बेटी करनजीत कौर के बॉलीवुड फिल्म स्टार बनने की कहानी को सिलसिलेवार दिखाया जा रहा है।

कल की करनजीत कौर को हिंदी दर्शक सनी लियॉन के नाम से जानते हैं।  यह सीरीज सनी लियॉन को जानने वाले दर्शकों का करनजीत कौर से परिचय कराने जा रहे है।  

इस सीरीज के ट्रेलर से करनजीत की कहानी काफी सेंसिटिव और प्रभावशाली लगती है। क्षण भर के दृश्यों में भी सनी का दर्द, मज़बूरी, बोल्डनेस और सपाटबयानी नज़र आती है।

एक दृश्य में, सड़क पर खडी वेश्या और पोर्न स्टार में फर्क का सवाल पूछ रहे पत्रकार को सनी लियॉन जवाब देती है, वेश्या में गट्स नहीं होता।  

इस सीरीज में खुद के चरित्र को सनी लियॉन भी करेंगी।

ट्रेलर में सनी लियॉन की ज़िन्दगी के कई पड़ाव दर्शाये गए हैं। सनी लियॉन एक मात्र ऎसी फ़िल्मी हस्ती हैं, जिसने अपना किरदार खुद ही करने का साहस किया।

इस सीरीज के निर्देशक आशिक़ बनाया अपने और टेबल नंबर २१ के आदित्य दत्त है।

इस सीरीज की तमाम शूटिंग केप टाउन में हुई है।

करनजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियॉन का प्रीमियर १६ जुलाई को होगा ।    


श्रुति हासन की आकर्षक मुद्रा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

श्रुति हासन की आकर्षक मुद्रा



मियामी में सूर्योदय देखती सुष्मिता सेन -  देखने  के लिए क्लिक करें 

मियामी में सूर्योदय देखती सुष्मिता सेन



बॉलीवुड न्यूज़ १५ जुलाई - पढ़ने के लिए क्लिक करें