यह ट्रेलर, हम दिल दे चुके सनम और देवदास जैसी फिल्मों
के संगीतकार इस्माइल दरबार की बतौर निर्देशक पहली फिल्म यह कैसा तिगड़म का है।
यह फिल्म १३ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है।
बतौर संगीतकार, इस्माइल दरबार के संगीत के घोर प्रशंसक अगर यह समझ रहे हैं कि उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म भी प्रशंसनीय होगी, तो उन्हें इस फिल्म का ट्रेलर देखने की ज़रुरत है।
इस्माइल दरबार की इस पहली फिल्म का ट्रेलर एक घटिया हिंदी फिल्म के ट्रेलर जैसा है।
ट्रेलर से आशुतोष राणा की तिहरी भूमिका लगती है।
साक्षी चौधरी फिल्म की नायिका है। वह फिल्म में शायद मॉडल बनी है।
इतनी मोटी मॉडल तो पहली बार देखी।
पूरी फिल्म द्विअर्थी संवादों से भरी है, जो कमोबेश अश्लील हो गए हैं।
फिल्म का संगीत इस्माइल दरबार के साथ बादशाह खान नानू ने दिया है।
इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म को क़ादर खान से प्रेरणा लेकर नईम एजाज़ ने लिखा है।
ट्रेलर से यह फिल्म सबसे पहले इस्माइल दरबार और आशुतोष राणा का नाम डुबोती नज़र आ रही है।
इसके बाद, यह शर्तिया अपने दो निर्माताओं अली उनवाला और विनीत राणा का पैसा डुबो देगी।
टाइम टू डांस की डांसर वालूशा डि सौसा - पढ़ने के लिए क्लिक करें
यह फिल्म १३ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है।
बतौर संगीतकार, इस्माइल दरबार के संगीत के घोर प्रशंसक अगर यह समझ रहे हैं कि उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म भी प्रशंसनीय होगी, तो उन्हें इस फिल्म का ट्रेलर देखने की ज़रुरत है।
इस्माइल दरबार की इस पहली फिल्म का ट्रेलर एक घटिया हिंदी फिल्म के ट्रेलर जैसा है।
ट्रेलर से आशुतोष राणा की तिहरी भूमिका लगती है।
साक्षी चौधरी फिल्म की नायिका है। वह फिल्म में शायद मॉडल बनी है।
इतनी मोटी मॉडल तो पहली बार देखी।
पूरी फिल्म द्विअर्थी संवादों से भरी है, जो कमोबेश अश्लील हो गए हैं।
फिल्म का संगीत इस्माइल दरबार के साथ बादशाह खान नानू ने दिया है।
इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म को क़ादर खान से प्रेरणा लेकर नईम एजाज़ ने लिखा है।
ट्रेलर से यह फिल्म सबसे पहले इस्माइल दरबार और आशुतोष राणा का नाम डुबोती नज़र आ रही है।
इसके बाद, यह शर्तिया अपने दो निर्माताओं अली उनवाला और विनीत राणा का पैसा डुबो देगी।
टाइम टू डांस की डांसर वालूशा डि सौसा - पढ़ने के लिए क्लिक करें