Saturday 18 August 2018

जयललिता पर बनेगी बायोपिक फिल्म

तमिलनाडु की १४ साल तक मुख्य मंत्री रही, साठ के दशक से दक्षिण  की फिल्मों में सक्रिय और १३९ फिल्मों में अभिनय करने वाली जयराम जयललिता, जिन्हे पूरे देश में जयललिता के नाम से जाना जाता है, पर बायोपिक फिल्म बनाये जाने का ऐलान किया गया है।

लेकिन, यह ऐलान एक नहीं दो कंपनियों द्वारा किया गया है। यानि जयललिता के जीवन पर एक नहीं दो फ़िल्में बनाई जाएंगी।

पहली फिल्म हैदराबाद के प्रोडक्शन हाउस  विब्री मीडिया द्वारा बनाई जाएगी।  यह फिल्म तमिल और  तेलुगु के अलावा हिंदी में भी बनाई जाएगी।

फिल्म के निर्माताओं का इरादा इस फिल्म की शूटिंग जयललिता के जन्मदिन यानि २४ फरवरी २०१९ से शुरू करने का है।

इस फिल्म का निर्देशन मद्रासपट्टिनम जैसी फिल्म के निर्देशक विजय करेंगे।

अभी इस फिल्म के कलाकारों का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन, फिल्म की निर्माता जोड़ी विशुन वर्धन इंदूरि और बृंदा प्रसाद का इरादा दक्षिण के  अलावा बॉलीवुड के बड़ी कलाकारों को फिल्म में शामिल करने का है।

दूसरी फिल्म का निर्माण, मद्रास की फिल्म निर्माण कंपनी पेपरटेल पिक्चरस द्वारा किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर मिस्कीन की सहायक ए प्रियादर्शिनी करेंगी ।

इस फिल्म की स्टारकास्ट का ऐलान २० सितम्बर को किया जायेगा। लेकिन इस फिल्म की शुरुआत भी जयललिता के जन्मदिन पर ही होगी।

यह फिल्म चार भाषाओँ, दक्षिण की तीन तमिल, तेलुगु और कन्नड़ तथा हिंदी में बनाई जाएगी। 

हालाँकि, अभी जे जयललिता की भूमिका करने के लिए एक्ट्रेस का चुनाव नहीं हुआ है।  लेकिन, ट्विटर पर इन दोनों फिल्मों के ऐलान के बाद, अनुमान लगाए जाने शुरू हो गए हैं।

ट्विटरेट्टी विद्या बालन, तृषा और नयनतारा के नामों को उछाल रहे हैं। एक पत्रकार के सर्वे में बाहुबली की राजमाता राम्या कृष्णन का नाम सबसे ऊपर है। उनके पीछे नयनतारा, विद्या बालन और अनुष्का शेट्टी हैं।

हालाँकि, नयनतारा ने परदे पर जयललिता की भूमिका करने की इच्छा प्रकट की है।  लेकिन, लोगों का मानना है कि विद्या बालन ही जयललिता बनेंगी। विद्या बालन, एनटीआर पर बायोपिक फिल्म में एनटीआर की पत्नी की भूमिका कर रही हैं।

यहाँ एक बात खास है कि विब्री मीडिया दो दूसरी बायोपिक फिल्मों से भी जुड़ा है।

क्रिकेटर कपिलदेव पर, कबीर खान निर्देशित और रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका वाली फिल्म '८३ और अभिनेता से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने नान्दीमुरि तारक रामाराव पर फिल्म एनटीआर का निर्माण विब्री मीडिया द्वारा ही किया जा रहा है।

साजिद अली की फिल्म  लैला मजनू के गाना - देखने के लिए क्लिक करें 

Thursday 16 August 2018

साजिद अली की फिल्म लैला मजनू के गाना

हॉलीवुड फिल्म गूज़बम्पस २ :हॉन्टेड हेलोवीन का ट्रेलर

कुणाल कोहली बनाएंगे रामायण पर रामयुग !

हम तुम और फना जैसी बड़ी हिट फिल्म देने वाले निर्देशक कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित पिछली कुछ फ़िल्में थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक और तेरी मेरी कहानी को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिल सकी थी।

हालाँकि, थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक में हम तुम की हिट सैफ अली खान और रानी मुख़र्जी की जोड़ी दूसरी बार साथ थी। इसके बावजूद, यह फिल्म हम तुम वाला जादू नहीं जगा पाई।

कुछ ऐसी ही दशा, शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म तेरी मेरी कहानी की भी हुई। तेरी मेरी कहानी २०१२ में रिलीज़ हुई थी।

तेरी मेरी कहानी के छह साल बाद, कुणाल कोहली ने खुद को हीरो बना कर तथा टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंग्लेट को अपनी नायिका बना कर फिल्म फिर से का निर्माण किया। 

इस फिल्म के सन्दर्भ में दिलचस्प तथ्य यह था कि फना जैसी बड़ी हिट फिल्म के निर्देशक की यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ किये जाने के योग्य ही नहीं पाई गई।  बाद में इस फिल्म को वेब फिल्म के तौर पर रिलीज़ किया गया।

अब यही कुणाल कोहली रामायण पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।

अभी इस फिल्म की स्टारकास्ट फाइनल नहीं की गई है। लेकिन, इतना तय है कि फिल्म का नामा रामयुग होगा।  इस फिल्म को कमलेश पांडेय ने लिखा है।

फिल्म का संगीत साजिद और वाजिद की जोड़ी ने दिया है।

भारत और मॉरिशस के सहयोग से बनाई जा रही इस फिल्म की ख़ास बात यह है कि रामयुग में कोई बड़ा बॉलीवुड एक्टर नहीं होगा। इसीलिए रामयुग के लिए नये चेहरों की तलाश शुरू हो चुकी है।
ध्यान रहे कि कुणाल कोहली की फिल्म टेली सीरीज नहीं है।  इसलिए, इस सीरीज में भगवान् श्रीराम की चुनिंदा कथाये ही शामिल की जाएँगी।  

आज, इस फिल्म के जो दो पोस्टर रिलीज़ किये गए हैं, वह हिंदी और अंग्रेजी में है।  इन पोस्टरों में फिल्म के नाम के अलावा राम सीता लक्षमण और हनुमान लिखा हुआ है।  

निर्माता धनुष की फिल्म वड़ा चेन्नई के दो पोस्टर - क्लिक करें 

निर्माता धनुष की फिल्म वड़ा चेन्नई के दो पोस्टर

आज, निर्माता धनुष राजा की तमिल फिल्म वडा चेन्नई के दो करैक्टर पोस्टर रिलीज़ किये गए।

यह दो पोस्टर फिल्म के एक्टर एंड्रिया जेरेमिया और समुथिरकनि के चंद्रा और गुना चरित्रों के हैं।

फिल्म में धनुष अम्बु और ऐश्वर्या राजेश पद्मा की भूमिका कर रहे हैं। इसलिए, इन दोनों के करैक्टर पोस्टर भी जल्द रिलीज़ किये जायेंगे।

निर्देशक वेत्रीमारन की यह फिल्म उत्तरी चेन्नई में ३५ साल से रहने वाले लोगों के जीवन पर है। 

वेत्रीमारन के करियर की दूसरी ही फिल्म आदुकलम (२०१६) ने छह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते थे।

उनकी फिल्म विसारणै को ऑस्कर अवार्ड्स के लिए भी भेजा गया था। 


जे पी दत्ता की फिल्म पल्टन का नया पोस्टर  - क्लिक करें 

जे पी दत्ता की फिल्म पल्टन का नया पोस्टर




तेलुगु फिल्म अरविंद सामेथा का टीज़र - देखने के लिए क्लिक करें 

तेलुगु फिल्म अरविंद सामेथा का टीज़र


दशहरा २०१८ में रिलीज़ होने जा रही जूनियर एनटीआर की तेलुगु फिल्म अरविंद सामेथा वीरा राघवा का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है।

टीज़र में एनटीआर जूनियर खतरनाक एक्शन करते नज़र आ रहे हैं। 

इन एक्शन को लक्ष्मण चेल्ला और राम चेल्ला ने कोरियोग्राफर किया है।

इस फिल्म की ज़्यादा शूटिंग तेलंगाना के भिन्न  इलाकों में की गई है। 

फिल्म में, जूनियर एनटीआर की नायिका पूजा हेगड़े हैं।

इनके अलावा, फिल्म में जगपति बाबू, ईशा रब्बा, नागा बाबू भी इनका साथ दे रहे हैं।

फिल्म के निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास हैं। उन्होंने, अठाड़ू, खलेजा, जुलाई, जलसा, जैसी हिट फिल्मे बनाई हैं।

यह फिल्म जूनियर एनटीआर की इस साल रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म होगी।  



हिरानी ने संजू में उड़ाया था पूर्व प्रधान मंत्री वाजपेयी का मज़ाक !- क्लिक करें 

हिरानी ने संजू में उड़ाया था पूर्व प्रधान मंत्री वाजपेयी का मज़ाक !

अभिनेता और निर्माता जॉन अब्राहम को फिल्म परमाणु : स्टोरी ऑफ़ पोखरण, १९९८ में भारत द्वारा किये गए सफल परमाणु विस्फोट पर फिल्म है। जॉन अब्राहम को इस रियल लाइफ घटना पर  फिल्म बनाने की प्रेरणा अटल बिहारी वाजपेयी से मिली थी। जिस समय भारत ने परमाणु विस्फोट किया था, उस समय अटल बिहारी वाजपेयी ही  भारत के प्रधान मंत्री थे और ए पी जे अबुल कलम उनके वैज्ञानकि सलाहकार थे। जॉन अब्राहम प्रभावित थे कि उस समय भारतीय प्रधान मंत्री पर परमाणु  टेस्ट न करने के लिए पूरी दुनिया, ख़ास कर अमेरिका से काफी दबाव पड़ रहा था।  इसके बावजूद उन्होंने भारत के इस परीक्षण को किये जाने की अनुमति दी।  जॉन  अब्राहम की मुख्य भूमिका वाली अभिषेक शर्मा निर्देशित इस फिल्म में कई जगह पर पूर्व प्रधान मंत्री का जिक्र हुआ है।फिल्म का समापन भी बाजपेयी जी के विस्फोट के ऐलान की क्लिपिंग के साथ ही होता है।

कारगिल युद्ध पर छह फ़िल्में 
जब, भारत के प्रधान मंत्री पद पर अटल बिहारी वाजपेयी विराजमान थे, उस दौरान ही पाकिस्तानी सेना ने कारगिल की पहाड़ियों पर कब्ज़ा कर लिया था।  लेकिन, भारतीय सेना ने शौर्य का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी सेना को मार भगाया था। १९९९ में हुए इस युद्ध पर छह उल्लेखनीय फिल्मों का निर्माण हुआ है।  इनमे निर्देशक जेपी दत्ता की फिल्म एलओसी कारगिल (२००३), निर्देशक फरहान अख्तर की फिल्म लक्ष्य (२००४), निर्देशक मणि शंकर की फिल्म टैंगो चार्ली (२००५), निर्देशक अश्विनी चौधरी की फिल्म धुप (२००३), निर्देशक गौरव पांडेय की फिल्म स्टंप्ड (२००३) और निर्देशक पंकज कपूर की फिल्म मौसम उल्लेखनीय फ़िल्में थी। इन फिल्मों में भारतीय सेना के शौर्य को दर्शाया गया था।  इन फिल्मों में बॉलीवुड के तमाम बड़े एक्टर थे। 

पसंदीदा फ़िल्में और एक्टर 
बॉलीवुड को, परमाणु परीक्षण जैसे वीरतापूर्ण घटना क्रम देने अटल बिहारी वाजपेयी का फिल्मों से काफी लगाव रहा है। उनकी पसंदीदा फिल्मों में राजकपूर और वहीदा रहमान की फिल्म तीसरी कसम, दिलीप कुमार, वैजयंतीमाला और सुचित्रा सेन अभिनीत फिल्म देवदास और अशोक कुमार, नूतन और धर्मेंद्र की फिल्म बंदिनी के नाम उल्लेखनीय हैं। वाजपेयी जी की पसंदीदा अंग्रेजी फिल्मों में ब्रिज ओवर रिवर क्वाय, बोर्न फ्री और गांधी उनकी पसंदीदा हैं। वह फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी के बड़े प्रशंसक थे। उन्होंने, हेमा मालिनी की दोहरी भूमिका वाली फिल्म सीता और गीता २५ बार देखि थी।  इस विषय में खुद हेमा मालिनी ने बताया था।

पसंदीदा गीत और गायक  
हिंदी फिल्म संगीत को भरपूर पसंद करने वाले अटल बिहारी वाजपेयी का पसंदीदा गीत फिल्म कभी कभी का अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान पर फिल्माया गया कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है था।  इस गीत को मुकेश और लता मंगेशकर ने गाया था।  इस गीत के गायक मुकेश और लता मंगेशकर के अलावा मोहम्मद रफ़ी भी वाजपेयी जी के पसंदीदा गायक थे।  अटल जी को एक और गीत फिल्म बंदिनी का ओ मेरे माझी मेरे साजन है उस पार काफी पसंद था।  इस गीत को सचिन देव बर्मन ने गाया और संगीतबद्ध किया था।

वाजपेयी जी की कविताओं पर फिल्म 
बॉलीवुड भी अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं को पसंद करता था। उनकी एक कविता क्या खोया क्या पाया जग में को जगजीत सिंह ने संगीतबद्ध किया था और गाया था। यह गीत यश चोपड़ा की वाजपेयी जी की कविताओं पर एक शॉर्ट फिल्म अंतर्नाद (१९९९) से था। इस गीत के वीडियो को  सारेगामा के यू ट्यूब  चैनल पर देखा जा सकता है।  इस गीत के विडियो में कभी बाजपेयी खुद और कभी ग़मगीन शाहरुख़ खान नज़र आते हैं। 

युगपुरुष अटल 
पूर्व प्रधान मंत्री के पिछले जन्मदिन पर एक निर्माता ने, उनके जीवन पर फिल्म युगपुरुष अटल बनाने का ऐलान किया था। युगपुरुष अटल को इस साल २५ दिसम्बर को रिलीज़ किया जाना था।  लेकिन, इस फिल्म का अब तक कोई अता पता नहीं है।  ऐसा लगता है कि फिल्म के निर्माता ने केवल शोहरत पाने के लिए यह ऐलान किया था।

फिल्म में अटल   
यू पी ए सरकार के प्रधान मंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के जीवन पर फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में जहाँ, डॉक्टर मनमोहन सिंह की भूमिका अनुपम खेर कर रहे हैं, वहीँ मनमोहन सिंह के मीडिया  सलाहकार संजय बारू की पुस्तक पर आधारित इस फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी को भी देखा जाएगा।  फिल्म में यह किरदार अभिनेता राम अवतार भरद्वाज कर रहे हैं। 

हिरानी का घटिया मज़ाक 
एक ओर जहाँ, कुछ बॉलीवुड फिल्म निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व को गंभीरता से लेते हैं, वहीँ राजकुमार हिरानी जैसे फिल्मकार मज़ाक बनाने से नहीं चूकते। फिल्म संजु के एक दृश्य में संजय दत्त का किरदार मदद के लिए दिल्ली के एक राजनेता के पास जाता है। लेकिन, वह नेता आँखे खोले सोता नज़र आता है। इस दृश्य को देखने बाद सोशल साइट्स पर वाजपेयी जैसे वरिष्ठ राजनेता का मज़ाक उड़ाने के लिए हिरानी पर गुस्सा व्यक्त किया गया था। 

बॉक्स ऑफिस पर 'सत्यमेव जयते' की 'गोल्ड' ओपनिंग ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें

बॉक्स ऑफिस पर 'सत्यमेव जयते' की 'गोल्ड' ओपनिंग !

स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर रिलीज़ दो फिल्मों ने इतिहास रच दिया है।  बॉलीवुड में उम्मीद से ज़्यादा कारोबार  इतिहास ही बनाता है।  स्वतंत्र दिवस के एक्सटेंडेड वीकेण्ड का फायदा उठाने के लिय्रे, स्वतंत्रता दिवस के दिन, १५ अगस्त को रिलीज़ अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड और जॉन अब्राहम, मनोज बाजपेयी और निया शर्मा की फिल्म सत्यमेव जयते के  टकराव का भी कोई नुकसान बॉलीवुड को नहीं हुआ।  ऐसा लगता है कि दो दोस्तों की फिल्मों का यह टकराव, दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज़ से फायदेमंद साबित हुआ।

गोल्ड की तीसरी बड़ी ओपनिंग 
उम्मीद की जा रही थी कि भारतीय टीम के, आज़ादी के बाद का पहला हॉकी का ओलंपिक्स गोल्ड जीतने की घटना पर फिल्म गोल्ड की ओपनिंग २५ करोड़ के आसपास होगी।  ऐसा हुआ भी।  गोल्ड ने पहले दिन, मल्टीप्लेक्स थिएटरों में तहलका मचा दिया।  इस फिल्म ने २५.२५ करोड़ का कारोबार किया। यह अक्षय कुमार की फिल्मों की सबसे अच्छी ओपनिंग है।  इस प्रकार से अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड, टाइगर श्रॉफ की एक्शन बागी २ के २५.१० करोड़ के कारोबार को पीछे धकेलते हुए, २०१८ की तीसरी बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई।  इस साल के आठ महीनों में, अब गोल्ड से केवल सलमान खान की फिल्म रेस ३ (२९.१७ करोड़) और संजू (३४.७५ करोड़) ही आगे हैं।  

जॉन अब्राहम पांचवे पायदान पर 
जॉन अब्राहम के लिए भी सबसे अच्छी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनी सत्यमेव जयते।  ट्रेड पंडित सत्यमेव जयते के १५.५० करोड़ की ओपनिंग लेने की उम्मीद कर रहे थे।  यह ओपनिंग भी जॉन अब्राहम की कीर्तिमान स्थापित करने वाले ओपनिंग होती।  लेकिन, सत्यमेव जयते ने, इस अनुमान को भी झुटला दिया।  जहाँ, फिल्म के प्रोडूसर सत्यमेव जयते के २०.५० करोड़ के कारोबार का दावा कर रहे हैं, वहीँ ट्रेड पंडितों ने इस फिल्म के सिर्फ १८.५० करोड़ का कारोबार का ही ऐलान किया है। इस प्रकार से, सत्यमेव जयते, २०१८ की पांचवी बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है। लेकिन, जॉन अब्राहम की अब तक की फिल्मों के लिहाज़ से भी यह काफी बड़ी ओपनिंग है।  रेस २ ने १५.१२ करोड़ का कारोबार किया था।  जबकि वेलकम बैक ने १४.३५ करोड़ की ओपनिंग ली थी।  

मल्टीप्लेक्स पर गोल्ड, सिंगल स्कीन में सत्यमेव जयते 
जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार को हिंदुस्तान के भिन्न क्षेत्रों और सिनेमाघरों में समर्थन मिला।  जहाँ, अक्षय कुमार की गोल्ड ने मल्टीप्लेक्स में अपनी मज़बूत पकड़ दिखाई, वहीँ सत्यमेव जयते की  मल्टीप्लेक्स में पकड़ तो बढ़िया थी, सिंगल स्क्रीन थेटरों में यह फिल्म दहाड़ मार रही थी।  अक्षय कुमार को सभी सेंटरों पर, ख़ास तौर दिल्ली/उत्तर प्रदेश, मुंबई, पंजाब और कलकत्ता में, मल्टीप्लेक्स थिएटरों पर बढ़िया सपोर्ट मिला, वहीँ जॉन अब्राहम का जलवा जनसामान्य के बीच दिखाई दिया।  उनकी फिल्म ने, बिहार, असम, आँध्र/निज़ाम और ओड़िसा में अक्षय कुमार की फिल्म को बराबर की टक्कर दी।  

५६ करोड़ का ग्रॉस 
ट्रेड पंडितों का मानना है कि अगर गोल्ड की सिंगल रिलीज़ होती तो गोल्ड की ओपनिंग ३५ करोड़ के आसपास की होती।  लेकिन, अगर इन दोनों फिल्मों के पहले दिन के कारोबार को शामिल कर लिया जाए तो यह आंकड़ा ४३ करोड़ को पार कर जाता है।  जहाँ तक ग्रॉस कलेक्शन का सवाल है, गोल्ड ने ३२. ६५ करोड़ और सत्यमेव जयते ने २३.७० करोड़ का ग्रॉस कर लिया है।  इन दोनों फिल्मों ने पहले दिन ५६.३५ करोड़ का ग्रॉस कर लिया है। फिल्म इंडस्ट्री के लोग, एक ही दिन में, ५६ करोड़ से ज़्यादा के ग्रॉस को ऐतिहासिक मान रहे हैं।  

क्या पकड़ बनेगी? 
अब काफी कुछ वीकेंड के बाकी दिनों पर निर्भर करेगा।  क्या यह दोनों फ़िल्में दूसरे दिन दर्शकों पर अपनी पकड़ बनाये रखेंगी? क्योंकि, दूसरा दिन यानि गुरुवार कामकाज का दिन है।  इन दो दिनों (गुरुवार और शुक्रवार) में गोल्ड और सत्यमेव जयते को अपने दर्शकों पर पकड़  बनाये रखनी होगी।  अगर यह पकड़ बनी रही तो यह दोनों फ़िल्में पहले हफ्ते में ही १०० करोड़ क्लब में शामिल हो जाएंगी।  


 सुई धागा के बारे में  वरुण धवन और अनुष्का शर्मा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 15 August 2018

बता रहे हैं वरुण धवन और अनुष्का शर्मा -सुई धागा से कैसे बना तिरंगा !




Anushka-Varun Celebrate Independence Day Sui Dhaaga Style - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Anushka-Varun Celebrate Independence Day Sui Dhaaga Style

On the occasion of our Independence Day, superstars Anushka Sharma and Varun Dhawan are celebrating it with a special gesture that will touch your hearts. Like the name of their film Sui Dhaaga – Made in India, artisans from the corners of our country have got together to create a handmade Tricolor that celebrates Indian craftsmanship that’s famous the world over. Varun and Anushka shot with the handmade flag as they waved the national flag with immense pride. 

Producer Maneesh Sharma says, “Our film is a celebration of Indian craftsmanship that is winning hearts and accolades across the globe and this is our salute to our motherland. Craftsmen from different parts of the country have worked together to make this special flag. We have combined Chikankari thread work from Lucknow, Kashida style from Kashmir and Phulkari needlework from Punjab to create this flag. Chikankari work salutes the saffron, Kashida is present on the white and Phulkari work makes the green of our national flag.” 

Speaking on this unique celebration, Anushka said, "When I was told that our artists have worked tirelessly day in and day out to make our national flag that gives a tribute to the brilliant history and diverse culture of craftsmanship of our country, I was keen to see the outcome. The artists have really made a truly special flag that captures the diversity and unity of our country and it has made my Independence Day even more special." 

Varun added, “As an Indian, I feel proud to hold my national flag every time I get the opportunity to do so and Sui Dhaaga has made that experience even more special as we are celebrating our Independence Day by saluting the brilliant homegrown arts and crafts industry. Our film's spirit of Make In India resonates with the pride and honour of Independence Day and our handmade flag is a humble salute to our spirit of freedom." 


A film about finding love and respect through self-reliance, Sui Dhaaga – Made in India has paired Varun and Anushka together for the first time, making them the most exciting jodis to come together on screen. While Varun plays the role of a tailor, Anushka plays an embroiderer in the film. The National Award-winning dream-team of director Sharat Katariya and producer Maneesh Sharma have teamed up again for this Yash Raj Films’ entertainer that is set to release on September 28 this year.


बादशाह और जोनिता गाँधी की शोर शराबे वाली टिप टिप -  क्लिक करें 

बादशाह और जोनिता गाँधी की शोर शराबे वाली टिप टिप

नब्बे के दशक की फिल्मों के गीतों का सिलसिला जारी है।  इस बार बादशाह और जोनिता गाँधी के  निशाने पर है, अक्षय कुमार और रवीना टंडन की फिल्म मोहरा (१९९४)   सेक्सी गीत टिप टिप बरसा पानी। 

पसंद आ रहा है मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी का पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पसंद आ रहा है मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी का पोस्टर

भारत की स्वतंत्रता के प्रथम संग्राम पर, कृष निर्देशित फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी का पोस्टर आज रिलीज़ हुआ।

इस पोस्टर में, झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई का किरदार अपने दुधमुहे बच्चे को पीठ पर बांधे घोड़े पर सवार हो कर, दोनों हाथों में तलवार थामे अंग्रेजी सेना से युद्ध कर रहा हैं।

अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर इज बैक से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाले निर्देशक कृष की इस ऐतिहासिक फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट रानी लक्ष्मी बाई की भूमिका कर रही हैं।

मणिकर्णिका, झाँसी की रानी  लक्ष्मी बाई का बचपन का नाम है।

इस पोस्टर में, रानी लक्ष्मी बाई बनी कंगना रनौट का चंडी रूप नज़र आता है।  वह अंग्रेज़ों पर महाकाली की तरह टूट पड़ती नज़र आ रही हैं।

इस पोस्टर को, स्वतंत्रता दिवस पर इसी लिए रिलीज़ किया गया है कि मणिकर्णिका का भी स्वतंत्रता  संग्राम से सीधा सम्बन्ध है।

यह पोस्टर, सोशल साइट्स पर रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है।  इसे ट्विट्टेराती द्वारा बार बार ट्वीट और रीट्वीट किया जा रहा है।  इससे स्पष्ट होता है कि कंगना रनौट की मुख्य भूमिका वाली मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी की सफलता सुनिश्चित है।

फिल्म के दूसरे ऐतिहासिक किरदारों, झाँसी की रानी के पति महाराजा गंगाधर राव की भूमिका जिषुआ सेन गुप्ता ने, तात्या टोपे की भूमिका अतुल कुलकर्णी ने, लक्ष्मीबाई के दुश्मन सदाशिव की भूमिका सोनू सूद ने की है।  पेशवा बाजीराव द्वितीय सुरेश ओबेरॉय बने हैं।  पवित्र रिश्ता की अर्चना, अंकिता लोखंडे ने लक्ष्मी बाई की सहेली और विश्वासपात्र योद्धा झलकारी बाई की भूमिका की है।

यह फिल्म, २५ जनवरी २०१९ को, हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० को ज़बरदस्त टक्कर देने जा रही है।

कंगना रनौट इस समय मेन्टल है क्या और कबड्डी पर अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म में भी काम कर रही हैं।  


भूषण कुमार और अनुराग बासु एक साथ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

भूषण कुमार और अनुराग बासु एक साथ

टी-सीरीज के मुखिया भूषण कुमार जैसा फिल्म प्रोडूसर कोई दूसरा नहीं।

उनके पास, डिस्ट्रीब्यूशन का बड़ा नेटवर्क है। वह अपनी फिल्मों को भरपूर प्रचार और प्रसार के साथ रिलीज़ करते हैं।  कोई भी फिल्म डायरेक्टर या एक्टर उनके साथ काम करना चाहता है।

उसी तरह से, अनुराग बासु भी अपने काम के मास्टर हैं।

गैंगस्टर, मर्डर और लाइफ...इन अ मेट्रो जैसी फिल्मों के निर्देशक अनुराग बासु ने, विकलांग किरदारों के साथ बर्फी जैसी रोचक और दिल को छू लेने वाली फिल्म बनाई थी।

पिछले साल रिलीज़ उनकी एडवेंचर कॉमेडी फिल्म जग्गा जासूस बेशक असफल रही, लेकिन उससे अनुराग बासु की काबिलियत में कोई फर्क नहीं पड़ा था। वह जग्गा जासूस में भी अपने काम के मास्टर साबित होते थे।

अब भूषण कुमार और अनुराग बासु ने हाथ मिला लिया है।

यह दोनों एक सितारा बहुल फिल्म बनाने जा रहे हैं।  यह फिल्म इंसानी रिश्तों पर फिल्म होगी।

यह प्रोजेक्ट अनुराग बासु की कल्पनाशीलता का नतीजा है, जिसे भूषण कुमार ने काफी पसंद किया है। वैसे भी भूषण कुमार को अनुराग बासु का कहानी कहने का तरीका पसंद है।

यह दोनों निर्माता-निर्देशक जोड़ी रूपहले परदे पर सितारों भरा संगीतमय जादू बिखेरने को तैयार है।

फिलहाल तो अनुराग बासु अपनी फिल्म की स्टारकास्ट के चुनाव में व्यस्त हैं।  

हैप्पी होंगे मुद्दसर अज़ीज़ सोनाक्षी सिन्हा के साथ दूसरी बार !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

हैप्पी होंगे मुद्दसर अज़ीज़ सोनाक्षी सिन्हा के साथ दूसरी बार !

कभी सुष्मिता सेन के साथ दूल्हा मिल गया (२०१०) जैसी फ्लॉप फिल्म बनाने वाले निर्देशक मुद्दस्सर अज़ीज़ आज हैप्पी हैप्पी हैं।

छह साल बाद, जब उन्होंने आनंद एल राज और कृषिका लुल्ला के लिए फिल्म हैप्पी भाग जाएगी (२०१६) का निर्देशन किया था तो उन्हें उम्मीद नहीं थी कि दर्शक उनकी हैप्पी के भागने से इतने खुश हो जाएंगे।

दर्शकों ने नॉन स्टारकास्ट के साथ हैप्पी भाग जाएगी, ४६ करोड़ से ज़्यादा का कारोबार करने वाली फिल्म बना दी थी।

ज़ाहिर है कि इस हिट फिल्म का सीक्वल बनना ही था।

दिलचस्प बात यह थी कि अब मुद्दस्सर अज़ीज़ को एक के बजाय दो दो हैप्पी मिल गई थी ।  पहली हैप्पी में हैप्पी का किरदार निभाने वाली डायना पेंटी के साथ, दूसरी हैप्पी सोनाक्षी सिन्हा भी आ गई हैं । दो हैप्पियों के इस संयोग से पहचान का संकट पैदा हो गया है ।

मुदस्सर इस बार, अपनी हैप्पी को चीन ले गए हैं ।

फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच हलचल पैदा कर चुका है।  २४ अगस्त को इस फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलना सुनिश्चित है।

यह सफलता सोनाक्षी सिन्हा के स्टारडम की है।  सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म में अपना हैप्पी  किरदार काफी हैप्पी तरीके से किया है।

इसलिए, मुदस्सर अज़ीज़ इस हैप्पी के साथ दूसरा मौक़ा छोड़ना नहीं चाहते।

खबर है कि मुदस्सर अज़ीज़ के पास दो स्क्रिप्ट तैयारी के करीब हैं। अब यह मुदस्सर को ही देखना है कि किस स्क्रिप्ट में सोनाक्षी सिन्हा फिट बैठेंगी।

जैसे ही, मुदस्सर अज़ीज़ की ऐसी स्क्रिप्ट फाइनल हो जाएगी, वह सोनाक्षी सिन्हा के पास प्रस्ताव लेकर पहुँच जायेंगे।

सूत्र बताते हैं कि मुदस्सर अज़ीज़ की सोनाक्षी सिन्हा के साथ दूसरी फिल्म परवान चढ़ी तो इसकी शूटिंग २०१९ में शुरू हो जाएगी।

फिलहाल तो मुदस्सर अज़ीज़ की दोनों हॅप्पियाँ  २४ अगस्त से दर्शकों को लुभाने को तैयार हैं। 



मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी का पोस्टर रिलीज़ - क्लिक करें 

मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी का पोस्टर रिलीज़

भारतीय स्वतंत्रता के ७१ साल पर, पहले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर फिल्म  मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी का पोस्टर रिलीज़ हुआ।

इस पोस्टर में, रानी लक्ष्मी बाई बनी कंगना रनौट, उस लीजेंडरी लुक में नज़र आ रही हैं, जिसमे वह अपने बच्चे को पीठ पर बांधे, घोड़े पर सवार हो कर दोनों हाथों से तलवार चलते हुएयुद्ध कर रही हैं।

इस पोस्टर में कंगना रनौट का रौद्र रूप नज़र आ रहा है। लगता है, जैसे साक्षात् काली धरती पर उतर आई है और दुश्मनों का संहार कर रही है।

निर्देशक कृष की यह फिल्म २५ जनवरी २०१९ को रिलीज़ होगी। 



पटाखा का ट्रेलर रिलीज - देखने के लिए क्लिक करें 

पटाखा का ट्रेलर रिलीज

Tuesday 14 August 2018

अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के दो पोस्टर





एनटीआर का पोस्टर - क्लिक करें 

एनटीआर का पोस्टर

भारतीय स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, तेलुगु फिल्म सुपरस्टार और अभिनेता से नेता बने, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के जन्मदाता नंदमुरि तारक रामाराव पर बायोपिक फिल्म एनटीआर का पोस्टर आज जारी हुआ।

इस फिल्म में एनटीआर की भूमिका, उनके बेटे नंदमुरि बालकृष्ण कर रहे हैं।
पोस्टर में वह एनटीआर के रूप में नज़र आ रहे हैं।

कृष द्वारा निर्देशित इस फिल्म में, बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन, रामाराव की पत्नी बसवतारकम की भूमिका कर रही हैं।

बाहुबली फिल्मों के भल्लाल देवा, आंध्र के वर्तमान मुख्य मंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की भूमिका में हैं।

इस फिल्म का निर्माण बालकृष्ण, विशुन वर्द्धन इंदूरि और सई कोररपति द्वारा किया जा रहा है।


जेब्बी सिंह बने 'पापा बाय चांस' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जेब्बी सिंह बने 'पापा बाय चांस'

मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता २०१५ के फाइनलिस्ट जेब्बी सिंह का टेलीविज़न डेब्यू होने जा रहा है।  वह स्टार भारत  के शो पापा बय चांस में युवान की भूमिका कर रहे हैं। 

लेकिन, इस स्टार तक पहुँचने के लिए उन्हें कम पापड नहीं बेलने पड़े।

टेलीविजन की दुनिया में नो-प्रेगनेंसी क्लॉज, नो-मैरिज क्लॉज और यहां तक कि नो-डेटिंग क्लॉज देखने को मिल चुका है।
  
अब स्टार भारत के नए शो पापा बाय चांस के निर्माताओं ने इस सूची में एक और दिलचस्प क्लॉज जोड़ दिया है - 'नो-वेट गेन' क्लॉज। 

शो में युवान की भूमिका निभा रहे मॉडल से अभिनेता बने चंडीगढ़ के जेब्बी सिंह ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है जिसके मुताबिक वह शो के कार्यकाल के दौरान वजन नहीं बढ़ाएंगे। 

सूत्रों के मुताबिक चैनल उन्हें भारतीय टेलीविज़न इंडस्ट्री का अगला हार्टथ्रोब बनाना चाहता है और सोनाली जाफर द्वारा निर्मित अपने नए शो में उन्हें दिल्ली के एक कूल लड़के के तौर पर पेश कर रहा है। 

इसके मद्देनजर जेब्बी अपने डाइट का बहुत ध्यान रख रहे हैं और फिट बने रहने के लिए कठिन डाइट चार्ट फॉलो कर रहे हैं। 

वैसे भी आज के दौर में फिट रहना अभिनेताओं के लिए बहुत अहम है। एक तरह से 'नो वेट गेन' क्लॉज कलाकार के हित में ही काम करता है, क्योंकि इससे उन्हें कोई नुकसान नहीं होता बल्कि उनके और शो के लिए फायदेमंद होता है।

जेब्बी का मानना है कि फिट रहकर ही वे युवान के किरदार के साथ न्याय कर सकेंगे। जेब्बी पापा बाय चांस के लिए शेप में बने रहने के लिए कोई कसर बाकी छोड़ भी नहीं रहे हैं।

सीरियल के बारे में यह बताते चलें कि यह शो, आमिर खान की फिल्म हम राही प्यार के का टीवी संस्करण हैं।  यानि वह इस शो में आमिर खान वाली भूमिका निबाह रहे हैं।  

'सलमान खान के साथ ब्राउन स्ट्रॉमैन का दस का दम - क्लिक करें