हम तुम और फना जैसी बड़ी हिट फिल्म देने वाले निर्देशक कुणाल कोहली द्वारा
निर्देशित पिछली कुछ फ़िल्में थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक और तेरी मेरी कहानी को बॉक्स
ऑफिस पर सफलता नहीं मिल सकी थी।
हालाँकि, थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक में हम तुम की हिट सैफ अली खान और रानी मुख़र्जी की जोड़ी दूसरी बार साथ थी। इसके बावजूद, यह फिल्म हम तुम वाला जादू नहीं जगा पाई।
कुछ ऐसी ही दशा, शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म तेरी मेरी कहानी की भी हुई। तेरी मेरी कहानी २०१२ में रिलीज़ हुई थी।
तेरी मेरी कहानी के छह साल बाद, कुणाल कोहली ने खुद को हीरो बना कर तथा टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंग्लेट को अपनी नायिका बना कर फिल्म फिर से का निर्माण किया।
इस फिल्म के सन्दर्भ में दिलचस्प तथ्य यह था कि फना जैसी बड़ी हिट फिल्म के निर्देशक की यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ किये जाने के योग्य ही नहीं पाई गई। बाद में इस फिल्म को वेब फिल्म के तौर पर रिलीज़ किया गया।
आज, इस फिल्म के जो दो पोस्टर रिलीज़ किये गए हैं,
वह हिंदी और अंग्रेजी में है। इन
पोस्टरों में फिल्म के नाम के अलावा राम सीता लक्षमण और हनुमान लिखा हुआ है।
निर्माता धनुष की फिल्म वड़ा चेन्नई के दो पोस्टर - क्लिक करें
हालाँकि, थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक में हम तुम की हिट सैफ अली खान और रानी मुख़र्जी की जोड़ी दूसरी बार साथ थी। इसके बावजूद, यह फिल्म हम तुम वाला जादू नहीं जगा पाई।
कुछ ऐसी ही दशा, शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म तेरी मेरी कहानी की भी हुई। तेरी मेरी कहानी २०१२ में रिलीज़ हुई थी।
तेरी मेरी कहानी के छह साल बाद, कुणाल कोहली ने खुद को हीरो बना कर तथा टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंग्लेट को अपनी नायिका बना कर फिल्म फिर से का निर्माण किया।
इस फिल्म के सन्दर्भ में दिलचस्प तथ्य यह था कि फना जैसी बड़ी हिट फिल्म के निर्देशक की यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ किये जाने के योग्य ही नहीं पाई गई। बाद में इस फिल्म को वेब फिल्म के तौर पर रिलीज़ किया गया।
अब यही कुणाल कोहली रामायण पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
अभी इस फिल्म की स्टारकास्ट फाइनल नहीं की गई
है। लेकिन, इतना तय है
कि फिल्म का नामा रामयुग होगा। इस फिल्म
को कमलेश पांडेय ने लिखा है।
फिल्म का
संगीत साजिद और वाजिद की जोड़ी ने दिया है।
भारत और मॉरिशस के सहयोग से बनाई जा रही इस फिल्म की ख़ास बात यह है कि
रामयुग में कोई बड़ा बॉलीवुड एक्टर नहीं होगा। इसीलिए रामयुग के लिए नये चेहरों की
तलाश शुरू हो चुकी है।
ध्यान रहे कि कुणाल कोहली की फिल्म टेली सीरीज नहीं है। इसलिए, इस सीरीज
में भगवान् श्रीराम की चुनिंदा कथाये ही शामिल की जाएँगी।
निर्माता धनुष की फिल्म वड़ा चेन्नई के दो पोस्टर - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment