मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता २०१५ के फाइनलिस्ट जेब्बी सिंह का टेलीविज़न
डेब्यू होने जा रहा है। वह स्टार
भारत के शो पापा बय चांस में युवान
की भूमिका कर रहे हैं।
लेकिन, इस स्टार तक पहुँचने के लिए उन्हें कम पापड
नहीं बेलने पड़े।
टेलीविजन की दुनिया में नो-प्रेगनेंसी क्लॉज,
नो-मैरिज क्लॉज और यहां तक कि नो-डेटिंग क्लॉज देखने को मिल चुका है।
अब स्टार भारत के नए शो पापा बाय चांस के निर्माताओं ने इस सूची में एक और
दिलचस्प क्लॉज जोड़ दिया है - 'नो-वेट गेन'
क्लॉज।
शो में युवान की भूमिका निभा रहे मॉडल से अभिनेता बने चंडीगढ़ के जेब्बी
सिंह ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है जिसके मुताबिक वह शो के कार्यकाल के दौरान
वजन नहीं बढ़ाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक चैनल उन्हें भारतीय टेलीविज़न इंडस्ट्री का अगला
हार्टथ्रोब बनाना चाहता है और सोनाली जाफर द्वारा निर्मित अपने नए शो में उन्हें
दिल्ली के एक कूल लड़के के तौर पर पेश कर रहा है।
इसके मद्देनजर जेब्बी अपने डाइट का बहुत ध्यान रख रहे हैं और फिट बने रहने
के लिए कठिन डाइट चार्ट फॉलो कर रहे हैं।
वैसे भी आज के दौर में फिट रहना अभिनेताओं के लिए बहुत अहम है। एक तरह से 'नो वेट गेन'
क्लॉज कलाकार के हित में ही काम करता है, क्योंकि
इससे उन्हें कोई नुकसान नहीं होता बल्कि उनके और शो के लिए फायदेमंद होता है।
जेब्बी का मानना है कि फिट रहकर ही वे युवान के किरदार के साथ न्याय कर
सकेंगे। जेब्बी पापा बाय चांस के लिए शेप में बने रहने के लिए कोई कसर बाकी छोड़
भी नहीं रहे हैं।
सीरियल के बारे में यह बताते चलें कि यह शो, आमिर खान की
फिल्म हम राही प्यार के का टीवी संस्करण हैं।
यानि वह इस शो में आमिर खान वाली भूमिका निबाह रहे हैं।
'सलमान खान के साथ ब्राउन स्ट्रॉमैन का दस का दम - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment