Tuesday, 8 January 2019

फिर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ डांस चौकड़ी



हालाँकि, यह शुरू में ही तय हो गया था कि भारत की भारी बजट के साथ बनाई जा रही पहली डांस फिल्म में, कैटरीना कैफ के निकल जाने के बाद, वरुण धवन का साथ श्रद्धा कपूर देंगी।  लेकिन, बीच में यह अफवाह उड़ा दी गई कि केदारनाथ और सिम्बा की सारा अली खान, वरुण धवन के साथ डांस फ्लोर दहकाएंगी।

परन्तु, अब यह साफ हो गया है कि रेमो डिसूज़ा की फिल्म एबीसीडी २ की जोड़ी दोहरायी जाएगी।  टी- सीरीज द्वारा बनाई जा रहे और रेमो डिसूज़ा निर्देशित डांस फिल्म में डांस फ्लोर पर वरुण धवन की जोड़ीदार श्रद्धा कपूर होंगी। श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की जोड़ी काफी फबती भी है।


२२ जनवरी से शुरू होने जा रही इस अनाम फिल्म में प्रभुदेवा भी होंगे, रेमो की टीम के दूसरे सदस्य भी नज़र आएंगे। फिल्म की कहानी पंजाब के एक डांसर की  कहानी है। सूत्र बताते हैं कि ज़्यादातर लंदन में शूट होने वाली इस फिल्म की  कहानी डांस प्रतिस्पर्द्धा है।  इसमें रोमांस और इमोशन भी होगा।

कहा जा रहा है कि वरुण और श्रद्धा एक ही टीम के सदस्य होंगे, लेकिन उनके बीच रोमांस के फूल नहीं खिलेंगे।  मोटे तौर पर, इस फिल्म को डांस मूवी फ्रैंचाइज़ी स्टेप अप का रीमेक बताया जा रहा है।


हॉलीवुड मूल फिल्म स्टेप अप के नायक- नायिका टाइलर गॉज और नोरा डांसर हैं।  परन्तु, टाइलर को प्रतिकूल परिस्थितियों में जूझना  पड़ता है, जबकि नोरा सुविधा सम्पन्न है।  उसे हर चीज़ आसानी से मिल जाती है।  लेकिन, एक प्रतिस्पर्द्धा इन्हे साथ आने के लिए विवश करती है। अपने  भविष्य के लिए इन दोनों कोन केवल साथ आना  है, बल्कि प्रतिस्पर्द्धा जीतनी भी है।

शायद, रेमो डिसूज़ा की फिल्म में यह दोनों किरदार भारतीयकरण के अलावा मिलते-जुलते ही होंगे।  फिल्म की पूरी टीम का चुनाव हो चुका है। अभी विदेशी डांस टीम के लिए मुख्य अभिनेत्री का चुनाव होना बाकी है।

इस फिल्म से, रेमो डिसूज़ा की  टीम में सक्रिय शक्ति मोहन और वर्तिका झा का फिल्म डेब्यू होगा।श्रद्धा कपूर और टी-सीरीज के भूषन कुमार इस फिल्म के अलावा साहो और सायना भी कर रहे हैं।  


मराठी फिल्म अशी ही आशिक़ी का रकम्मा गीत - क्लिक करें 

मराठी फिल्म अशी ही आशिक़ी का रकम्मा गीत

सॅटॅलाइट शंकर के तीन पोस्टर

उभरती प्रतिभाओं के लिए एशा गुप्ता की सेक्स अपील



जिस राज कुंद्रा का नाम, क्रिकेट में सट्टे को लेकर सामने आया था, वही राज कुंद्रा अब उभरती प्रतिभाओं को सहारा देने के लिए सामने आये हैं।  मंज म्यूजिक और सुमित मेहरा के साथ राज कुंद्रा की नई म्यूज़िक कंपनी म्यूज़िक वन रिकार्ड्स संगीत के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं के लिए प्लेटफार्म का काम करने के लिए सामने आई है।

इस कंपनी, रोशिन बालू की निर्मिति डांस ट्रैक गेट डर्टी जारी करने जा रहा है। इस ट्रैक में गौरव दासगुप्ता के साथ नवोदित इशिका बक्शी ने आवाज़ दी है।

लेकिन, इन आवाज़ों को भी, श्रोताओं तक पहुंचने के लिए आँखों का सहारा है। शायद इसीलिए इस गीत को ऑडियो टेप के बजाय वीडियो टेप के ज़रिये पहुँचाया जा रहा है।


गेट डर्टी के म्यूजिक वीडियो में एशा गुप्ता नृत्य करती नज़र आएंगी। इस म्यूजिक वीडियो को डांस फ्लोर के लिहाज़ से ही तैयार किया गया है। एशा गुप्ता कहती हैं, "इस ट्रैक के सेक्सी खिंचाव के साथ सुरों में बहते हुए थिरकना शानदार रहा। एक बार, जैसे ही यह गीत बाहर आएगा, डांस फ्लोर निश्चित ही डर्टी हो जाएंगे। मैं समझती हूँ कि यह इस साल का नंबर वन डांस नंबर बन जाएगा।"

इस पंजाबी और हिंदी म्यूजिक कंपनी द्वारा, डर्टी के बाद रैम्बो और अजा नी आजा ट्रैक जारी किये जाएंगे।

अब देखने की बात होगी कि एशा गुप्ता इस गेट डर्टी एल्बम की कितनी डर्ट डांस फ्लोर पर फैला पाएंगी ! आने वाला समय बताएगा कि म्यूज़िक वन रिकार्ड्स  कितनी नई प्रतिभाएं खोज निकालता है।


बॉम डिगी डिगी साक्षी मलिक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉम डिगी डिगी साक्षी मलिक


जिनकी बात की जा रही है, वह साक्षी मलिक, २०१६ के ओलंपिक्स में फ्री स्टाइल कुश्ती के, ५८ किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी नहीं है।


यह साक्षी मलिक है, बॉम डिगी डिगी से मशहूर हुआ चेहरा। पिछले साल रिलीज़, कार्तिक आर्यन, सनी सिंह और नुशरत भरुचा की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में कार्तिक आर्यन और सनी सिंह पर फिल्माया गया एक गीत है बॉम डिगी डिगी काफी लोकप्रिय हुआ था ।


इस गीत में मोटे फ्रेम का चश्मा पहनने के बावजूद आकर्षक एक चेहरा इन दोनों के गीत को सुन रहा नज़र आता है। कुछ देर बाद, वह लड़की भी चश्मा फेंक कर नाचने लगती है। उसकी कमर और नितम्ब हिलने लगते हैं। उनकी लोच और सेक्स अपील दर्शकों को अपील करने लगाती है । यही हैं वह साक्षी मलिक़।


साक्षी मलिक एक मॉडल हैं।  वह खुद को फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल में प्रभावित कर सकने वाली हस्ती मानती हैं।  उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में उनके सेक्सी पोज़ और प्रभावशाली फैशन सेंस इसकी पुष्टि करते हैं।


उनके इंस्टाग्राम पेज में, उनके बिकनी से लेकर स्लिट गाउन और दूसरे आधुनिक फैशन वाली पोशाकों में चित्र नज़र आते हैं । हर चित्र मे, साक्षी मलिक, सेक्स अपील की मल्लिका लगती हैं। 


साक्षी मलिक को पहली पहचान पंजाबी गीत कुड़िये स्नेप चैट वाली गीत के वीडियो से मिली । वह नीका, पीसी जेवेलर्स, फ्रेशलुक के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं।


इंस्टाग्राम पर उनके २५ लाख प्रशंसक हैं, जो उनके चित्रों पर प्रशंसा के शब्द लुटाते रहते हैं । यहाँ बताते चलें कि साक्षी मलिक का जन्म कानपूर में २२ जनवरी १९९३ को हुआ था । यानि वह ज़ल्द ही २६ साल की हो जायेंगी । वह बी टेक हैं ।

Steamy, Sexier and Bolder - ALTBalaji’s Gandii Baat 2 Streams NOW- क्लिक करें 

Monday, 7 January 2019

Steamy, Sexier and Bolder - ALTBalaji’s Gandii Baat 2 Streams NOW


ALTBalaji's Gandii Baat, one of the platform's most-anticipated series has made its comeback in a much more bold, steamy and sensual avatar. Since the time the trailer was dropped, it has created immense buzz for its sensual and seductive content. The series also saw a first-ever promotional peppy item song 'Dil Behla Du Tera’ starring Scarlett Wilson, Neetha Shetty and Flora Saini  creating waves amongst the listeners and topping the charts. The wait is finally over as the Gandii Baat season 2 starts streaming NOW on the ALTBalaji app. 

The first season of Gandii Baat – Urban Stories From Rural India (based on true rumours) an  #ALTBalajiOriginal which was launched last year was a massive hit, garnering unprecedented views within a day of its launch.  In the second season of the much-awaited thriller anthology the audiences shall witness four risqué theme love stories spiced with steamy and jaw-dropping scenes.  Just like the first season left a titillating effect on the audience, the current season also comes with a power-packed cast in a much more bold & spicy avatar. Renowned names like Flora Saini, Anveshi Jain, Pradeep Duhan, Rahul Jaitley, Sonam Arora, Aman Maheshwari, Nazneen amongst others will be seen giving bold performances. 

Actor Flora Saini  comments , “It's Gandii Baat season two, so that means there's going to be twice the fun, hotness, substance. One thing that I've absolutely loved is that there's a strong women-centric message in every episode. Each of these stories have tales where women are fighting back and letting men know that a lady's love is not one to be taken for granted. They do not always succumb to society’s pressure and their demands. I am excited, at the same time nervous as it is something that I have done for the very first time. I think with bold concepts and strong performances, the series will sure grab a lot of eyeballs."

The show sees an episode that’s a complete winner for those who are confident in their own body. A sure shot way to shut the body shamers. That’s not all; another episode on pre-marital sex is jaw dropping to say the least. The series has also got a riveting tale of evil spirits in villages with a sexual touch. And lastly, a tale of deceit and scheming makes for a power-packed quartet in the show’s second season.

Don't BLINK your eyes, else you will MISS the MAGIC which  Gandii Baat season 2  promises to unfold.


Catch the much-awaited web-series on the ALTBalaji app starting January 7



विवेक ओबेरॉय के प्रधान मंत्री अवतार वाला पोस्टर रिलीज़- क्लिक करें



विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के प्रधान मंत्री अवतार वाला पोस्टर रिलीज़

चढ़ गई- फिल्म सस्पेंस

सॅटॅलाइट शंकर की शूटिंग शुरू


सूरज पंचोली की दूसरी फिल्म या कहा जाए तीसरी फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई।

हिंदी फिल्मों मेंनायक से खलनायक तक का सफर तय करने वाले आदित्य पंचोली और राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म चितचोर की नायिका ज़रीना वहाब के बेटे सूरज का फिल्म डेब्यू२०१५ में सलमान खान के बैनर तले फिल्म हीरो से हुआ था। १९८४ में रिलीज़ जैकी श्रॉफ की हिट फिल्म हीरो का रीमेक होने के बावजूद सूरज की फिल्म बुरी तरह से असफल हुई।

इस फिल्म की असफलता के बादसूरज की किसी दूसरी फिल्म का ऐलान नहीं हुआ।

पिछले सालसूरज पंचोली कोकैटरीना कैफ की बहन इसाबेले कैफ की पहली फिल्म टाइम टू डांस का नायक बनाये जाने का ऐलान हुआ था । इस लिहाज़सॅटॅलाइट शंकरसूरज की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन इरफ़ान कमल कर रहे हैं।

इस फिल्म की शूटिंगदेश के १० अलग अलग राज्यों में होगी। इस फिल्म मेंसूरज पंचोली एक सैनिक की भूमिका में होंगी। यह उनका टाइटल रोल है।

अपने किरदार कोस्वाभाविकता देने के लिहाज़ सेसूरज पंचोली ने अमृतसरपठानकोट और चितकुल में सैनिकों के साथ काफी वक़्त गुजार कर,  उनके जीवन को समझने की कोशिश की है।

क्या सूरज पंचोली अपनी इस तीसरे प्रयास में देश के हीरो बन पाने में कामयाब होंगे !


एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की प्रियंका वाड्रा अहाना कुमरा- क्लिक करें 

एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की प्रियंका वाड्रा अहाना कुमरा (Aahna Kumra)



शार्ट फिल्म और टीवी सीरीज से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली आहना कुमरा को पहली बार, अमिताभ बच्चन के साथ टीवी सीरीज युद्ध में, अमिताभ बच्चन की बेटी तरुणी की भूमिका से पहचाना गया।


फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुरखा में दे दना दन बोल्ड दृश्यों ने कुमरा को चर्चित और विवादित कर दिया। आहना के कुछ् चर्चित प्रोजेक्ट में इनसाइड एज काफी ख़ास है।


आहना कुमरा काफी बोल्ड और सेक्सी हैं।  उनके, अपनी सोशल साइट्स में डाले गए चित्र इसकी पुष्टि करते हैं। अब वह, ११ जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म द  एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में प्रियंका गाँधी की भूमिका में नज़र आयेंगी। अनुपम खेर की, पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका वाली यह फिल्म विवादों के घेरे में हैं।

इस फिल्म के राजनीतिक नफे-नुकसान तो होंगे ही, आहना कुमरा को फायदा तब हो, जब उनकी भूमिका सुर्ख़ियों में आये। क्या बड़े परदे पर प्रियंका गाँधी वाड्रा बन कर आहना कुमरा दर्शकों का ध्यान खींच पाएंगी !


आहना कुमरा, पिछले दिनों, वेब सीरीज रंगबाज़ की शूटिंग करने लखनऊ गई थी। यह सीरीज, उत्तर प्रदेश के कुख्यात  हत्यारे श्रीप्रकाश शुक्ल के जीवन पर है। इस सीरीज में वह, लखनऊ के मशहूर होटल क्लार्क्स अवध की रिसेप्शनिस्ट की भूमिका कर रही हैं।  श्रीप्रकाश शुक्ल इसी होटल में अक्सर ठहरा करता था।


इस सीरीज की शूटिंग के दौरान लखनऊ और खास तौर पर इस होटल में आकर कुमरा अतीत की यादों  में खो गई। वह अपने बाल्यकाल में अपने पिता और परिवार के साथ इसी होटल में डिनर किया करती थी।   


सांग वीडियो कांच के - समीरा कोप्पिकर - क्लिक करें 

सांग वीडियो कांच के - समीरा कोप्पिकर

राष्ट्रीय सहारा ६ जनवरी २०१९

श्रद्धा दास की साड़ी भी सेक्सी !

क्या आंध्र और तेलंगाना में तेलुगु एजेंडा सेट करेगी एनटीआर कथानायकूड़ु (NTR Kathanayakudu)?

चम्बल घाटी के डकैतों की सोन चिड़िया - ट्रेलर

इन हॉलीवुड फिल्मों का इंतज़ार रहेगा !


पिछले साल, हॉलीवुड की फिल्मों ने, बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स को भी परेशान कर दिया था। हिंदी की सामान्य फिल्मों की तुलना में तो हॉलीवुड फिल्मों ने दर्शकों को कहीं बहुत ज़्यादा आकर्षित किया।  यही कारण है कि दर्शकों को हॉलीवुड की साइंस फिक्शन, एक्शन और सुपरहीरो फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार है।  पेश हैं ऎसी १० फ़िल्में, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाएंगी।

ग्लास- सुपरहीरो फिल्म ग्लास, एक भारतीय निर्देशक एम नाईट श्यामलन निर्देशित है।  यह फिल्म, श्यामलन की स्प्लिट (२०१६) के खात्मे के साथ  शुरू होगी।  इस फिल्म में, ब्रूस विलिस ने, सुपरपावर रखने वाले एक गार्ड/प्रोटेक्टर डेविड डन उर्फ़ द ओवरसियर की भूमिका की है। इस फिल्म में मिस्टर ग्लास (सैमुएल एल जैक्सन) और द होर्ड (जेम्स मैकॉय) जैसे कई सुपर ह्यूमन या सुपर पावर रखने वाले किरदार हैं।  यह फिल्म १८ जनवरी को रिलीज़ होगी।

कैप्टेन मार्वेल- डीसी कॉमिक्स की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म कैप्टेन मार्वेल ८ मार्च को रिलीज़ होगी।  फिल्म कैरोल डंवरस के सुपरह्यमन शक्तियां प्राप्त करने की शुरुआत है। अमेरिका वायु सेना की पूर्व पायलट कैरोल डंवरस के एक एक्सीडेंट में क्री द्वारा उसके डीएनए को फ्यूज़न करके, डंवरस को मानवेतर शक्तियां दे दी जाती हैं। फिल्म में ब्री लार्सन ने कैप्टेन मार्वेल की भूमिका की है।

शज़ैम - डेविड ऍफ़ सैंडबर्ग, यह स्थापित करना चाहते हैं कि आप सबके अंदर एक सुपरहीरो है।  इसे बाहर निकालने के लिए थोड़े जादू की ज़रुरत है, बस। १४ साल का अनाथ बिली बाट्सन संयोगवश एक जादूगर से सुपरहीरो वाली शक्तियां पा जाता है। ज़चरी लेवई, अनाथ लडके और शज़ैम की भूमिका में हैं। फिल्म ५ अप्रैल २०१९ को रिलीज़ होगी।

हेलबॉय- माइक मिगनोला के चित्रात्मक उपन्यासों में से एक हेलीबॉय की कहानी सुपरनैचुरल और मनुष्य दुनिया के बीच फंसे हेलबॉय को प्राचीनकालीन डायन के बदले से निबटने की है। डेविड हारबर ने हेलबॉय की भूमिका की है। मिला जोवोविच, द ब्लड क्वीन नीमए बनी है।  यह फिल्म १२ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। 

अवेंजर्स एन्डगेम - क्या दुनिया के रक्षक अवेंजर्स का खेल ख़त्म हो गया ? क्या दुनिया को बचाने के लिए युद्धरत  अवेंजर्स एक एक कर ख़त्म हो रहे हैंअन्थोनी रूसो और जोए रूसो निर्देशित फिल्म अवेंजर्स एन्डगेम से कुछ हद तक इसका जवाब मिल जाएगा।  थनोस द्वारा आधे से ज़्यादा ब्रह्माण्ड को ख़त्म कर दिया गया है। बचे खुचे अवेंजर्स को इस पगलाए टाइटन को रोकना ही होगा।क्रिस हैम्सवर्थ, ब्री लार्सन, करेन गिलेन, ब्रेडले कूपर, स्कारलेट जोहानसन, एवेंजलिने लिली, टॉम हॉलैंड, आदि तमाम हॉलीवुड स्टार अपने सुपरहीरो किरदार कर रहे होंगे।  फिल्म २६ अप्रैल को रिलीज़ होगी। 

गॉडज़िला किंग ऑफ द मॉन्स्टर्स - क्रिप्टो जूलॉजिकल एजेंसी मोनार्क को ढेरों दैत्याकार जीवों के साथ   गॉडज़िला तथा मोथरा, रोडन, आदि की शक्तियों के टकराव का सामना करना है। माइकल दोघेरती निर्देशित फिल्म गॉडज़िला किंग ऑफ़ द मॉनस्टर्स ३१ मई को  रिलीज़ हो रही है। 

टॉय स्टोरी ४- जॉश क्यूले निर्देशित कंप्यूटर एनिमेटेड सीरीज टॉय स्टोरी ४, पिछली टॉय स्टोरी ३ से ही शुरू होती है।  फिल्म के एनिमेटेड किरदारों के टॉम हैंक्स, टिम एलन, एनी पॉट्स, जोआन क्यूसेक, आदि ने दी है। फिल्म २१ जून को रिलीज़ होगी। 

स्पाइडर-मैन फार फ्रॉम होम- अवेंजर्स एन्डगेम की घटनाओं के बाद, पीटर पार्कर, अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने यूरोप चला जाता है।  लेकिन, पीटर पार्कर की मुसीबतें यहाँ भी ख़त्म नहीं होती।यहाँ भी उसे अपने दोस्तों को बचाने के लिए खलचरित्र मिस्टरीओ से भिड़ना पड़ता है।  फिल्म ५ जुलाई को रिलीज़ होगी। 

इट २- लूज़र्स क्लब, २७ साल पहले की घटनाओं से उबर कर, आगे बढ़ चुका है कि एक फ़ोन कॉल इन लोगों को इकठ्ठा होने के लिए मज़बूर कर देती है। एंडी मुस्कैटी निर्देशित फिल्म इट २ में बिल स्कारसगार्ड ने ही पैनीवाइज की भूमिका की है। जेम्स मैकॉय, जेसिका चसटैन, जे रयान, बिल हैडर, इसैया मुस्तफा, जेम्स रसोन और एंडी बीन ने बालिग़ लूज़र्स क्लब की भूमिकाये की हैं।


जोकर - एक असफल स्टैंडप कॉमेडियन पागल हो जाता है और मनोरोगी हो कर हत्याएं करने लगता है।  टॉड फिलिप्स निर्देशित फिल्म जोकर का टाइटल रोल जोएक्विन फ़ीनिक्स कर रहे हैं। उनके अलावा फिल्म में रॉबर्ट डीनीरो, जैज़ी बीट्ज़, बिल कैंप, आदि की भी भूमिकाये ख़ास हैं।  यह फिल्म ४ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।



बाते बॉलीवुड २०१९ की ! - पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

बाते बॉलीवुड २०१९ की !


छोडो कल की बातें, कल की बात पुरानी ! १९६० की सुनील दत्त, आशा पारेख, जॉय मुख़र्जी और हेलेन अभिनीत फिल्म हम हिंदुस्तानी का यह गीत, हर नए साल के साथ जीवंत हो उठता है।  गुजरे साल पर  खुशियां और शोक मनाते बॉलीवुड की आस भरी निगाहें आगामी पर लग जाती हैं।  बॉलीवुड २०१८ का अनुभव साथ लिए, बॉलीवुड २०१९ कल पर निगाहें लगा लेता है।  कल क्या होगा ? कौन सी फिल्म हिट होंगी, सुपरहिट होगी या फ्लॉप होगी? क्या खान तिकड़ी फिर चलेगी ? क्या कोई नया चेहरा उभरेगा ? कितना बदलेगा हिंदी फिल्मों का चेहरा?

जगह खाली है बॉलीवुड की नायिका की !
२०१७ में, अनुष्का शर्मा की, विराट कोहली से शादी के बाद, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्रियों में फिल्मों से ज़्यादा शादी की ओर झुकाव पैदा हुआ है।  बॉलीवुड की सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण शादी कर चुकी है।  जिस  प्रकार से, आलिया भट्ट का रणबीर कपूर से गंभीर रोमांस चल रहा है, अगले साल वह भी शादी के बंधन में बंध सकती हैं।  ऐसे में, २०१९ में हिंदी फिल्मों की नायिका के तौर पर किसी परी चेहरा की तलाश शुरू हो जाएगी। कौन हो सकती है यह परी चेहरा ?

नए चेहरों का टकराव
गणतंत्र दिवस वीकेंड यानि २५ जनवरी को तीन टीवी अभिनेत्रियां अपनी फिल्मों से टकराएंगी।  तिग्मांशु धुलिया की ड्रामा  फिल्म मिलान टॉकीज से कन्नड़ और तमिल फिल्मों की अभिनेत्री श्रद्धा श्रीनाथ का फिल्म डेब्यू होगा।  हालाँकि, टेलीविज़न अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की पहली हिंदी फिल्म लव यू सोनिया २०१८ में रिलीज़ हो चुकी है।  लेकिन, उनकी पहली बड़ी कमर्शियल फिल्म सुपर ३० होगी, जिसमे वह हृथिक रोशन की  नायिका हैं। मृणाल ठाकुर को, एक अन्य  टीवी अभिनेत्री श्रेया धन्वन्तरि, इमरान हाशमी के साथ फिल्म चीट इंडिया से टक्कर दे रही होंगी।  इन दोनों  को, ज़बरदस्त टक्कर दे सकती हैं, पवित्र रिश्ता की अर्चना यानि अंकिता लोखंडे।  वह निर्देशक कृष की बायोग्राफिकल फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में झलकारी बाई की भूमिका कर रही हैं। 

नूतन की पोती, दोस्त का बेटा
तनूजा की बेटी काजोल ने बॉलीवुड में झंडे गाड़ दिए थे।  लेकिन, नूतन के बेटे मोहनीश बहल चरित्र भूमिकाओं या  सपोर्टिंग रोल में ही सफल रहे।  मोहनीश बहल ने, सलमान खान के साथ, मैंने प्यार कियाहम साथ साथ हैं, हम आपके हैं कौन, आदि सफल फ़िल्में की हैं।  अब सलमान खान, मोहनीश बहल की बेटी और नूतन की पोती प्रनुतन को नायिका बनाने के लिए फिल्म नोटबुक  बना रहे हैं। इस फिल्मे से, सलमान खान के बचपन के दोस्त के बेटे ज़हीर इक़बाल का फिल्म डेब्यू हो रहा है। करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ से टीवी एक्ट्रेस तारा सुतरिया और फिल्म एक्टर चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय का फिल्म डेब्यू हो रहा है। दक्षिण की फिल्मों की एक अन्य अभिनेत्री नित्या मेनन का हिंदी फिल्म डेब्यू अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल से होगा।  अजय देवगन के साथ फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर से दक्षिण के अभिनेता जगपति बाबू और फिल्म ब्लेंक से डिंपल कपाड़िया के भतीजे करण कपाड़िया का फिल्म डेब्यू होगा। 

क्या लौटेंगे खान अभिनेता ?
२०१८, खान अभिनेताओं के लिए बड़ा  खराब रहा था।  आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी।  इससे पहले, ईद वीकेंड पर सलमान खान की फिल्म रेस ३, बॉक्स ऑफिस की रेस में काफी पिछड़ गई थी।  शाहरुख़ खान की, २०१७ में फ्लॉप फिल्म जब हैरी मेट सेजल के बाद, २१ दिसंबर २०१८ को फिल्म जीरो को रिलीज़ होना था।  क्या २०१८ में इन खानों का दबदबा फिर बन जाएगा ? शाहरुख़ खान की, जीरो के बाद, प्रथम भारतीय  अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर बायोपिक फिल्म की शूटिंग ही शुरू होनी है। यह फिल्म २०१९ के आखिर तक रिलीज़ हो सकती है।  सलमान खान की, पीरियड फिल्म भारत को ईद २०१९ में रिलीज़ होना है। यह फिल्म टाइगर ज़िंदा है के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर डायरेक्ट कर रहे हैं। अभी नहीं कहा जा सकता है कि आमिर खान की कोई फिल्म २०१९ में रिलीज़ होगी।  इसलिएयह कहा जा  सकता है कि खान अभिनेताओं के भविष्य के लिए २०२० तक इंतज़ार करना पड़ सकता है। 

दिलचस्प मुक़ाबला
२०१९ का पहला महीना ही दिलचस्प हो सकता है।  २५ जनवरी को तीन फ़िल्में  सुपर ३०, चीट इंडिया और मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी रिलीज़ हो रही हैं।  दो दिन पहले, २३ जनवरी को शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे पर बायोपिक फिल्म ठाकरे रिलीज़ हो जाएगी।  मणिकर्णिका की नायिका कंगना रनौत है।  वह फिल्म में झाँसी की रानी की भूमिका कर रही हैं।  उनकी फिल्म के सामने, हृथिक रोशन एक बायोपिक फिल्म सुपर ३० से सामने आ सकते हैं।  कंगना और हृथिक टकराव रियल लाइफ में काफी रोचक रहा था।  चीट इंडिया इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन की ज़द्दोज़हद और इनमे शिक्षा पर खुलासा करने वाली फिल्म होगी।  बाल ठाकरे की बायोपिक से नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी इस मुक़ाबले को दिलचस्प बना सकते हैं। 

इन फिल्मों पर होंगी निगाहे 
अनिल कपूर और सोनम कपूर की बाप बेटी जोड़ी फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा को दिलचस्प बना रही है।   सुशांत सिंह राजपूत, सोन चिड़िया से उत्तर भारत के डाकुओं का ज़माना वापस ला सकते हैं।  रणवीर सिंह और आलिया भट्ट फिल्म गली बॉय में मुंबई के स्लम के रैपरों की सच्ची कहानी परदे पर ला रहे हैं।   अजय देवगन के साथ इंद्रकुमार की धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म टोटल धमाल दर्शकों को हंसाने की कोशिश करेगी। जॉन अब्राहम की फिल्म रोमियो अकबर वॉटर और बाटला हाउस भी इस साल रिलीज़ होंगी।  बदला में अमिताभ बच्चन पुलिस अधिकारी बने हत्या रहस्य खोज रहे होंगे।  अजय देवगन एक बार फिर तब्बू के साथ फिल्म दे दे प्यार दे में नज़र आएंगे।  अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म केसरी और कॉमेडी फिल्म हाउसफुल ४ को भी रिलीज़ होना है।  निर्माता करण जौहर की सितारा बहुल फिल्म कलंकस्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २, अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज़ और मिशन मंगल, यशराज फिल्म्स की हृथिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ अनाम फिल्म, रेमो डिसूज़ा की फिल्म एबीसीडी ३, तानाजी द अनसंग हीरो, आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत और अयान मुख़र्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र पर ख़ास निगाह रखने की ज़रुरत है। 

किस अभिनेता की कितनी फ़िल्में 
हृथिक रोशन की आनंद कुमार बायोपिक फिल्म सुपर ३० के अलावा यशराज बैनर की अनाम एक्शन फिल्म रिलीज़ होगी।  अनिल कपूर की दो फ़िल्में टोटल धमाल और एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा रिलीज़ होंगी। सुशांत सिंह राजपूत की चार फ़िल्में ड्राइव, सोन चिड़िया, कीजी और मेनी और छिछोरे रिलीज़ हो सकती है।अजय देवगन की भी चार फ़िल्में टोटल धमाल, दे दे प्यार दे, तुर्रम खान और तानाजी : द अनसंग हीरो रिलीज़ हो सकती हैं।  अक्षय कुमार की भी चार फ़िल्में, केसरी, गुड न्यूज़, मिशन मंगल और हाउसफुल ४  रिलीज़ होंगी। राजकुमार राव एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, मेन्टल है क्या, मेड इन चाइना और शिमला मिर्ची जैसी चार फिल्मों के साथ दर्शकों के सामने होंगे।  अब तक की जानकारी के अनुसार संजय दत्त की भी चार फिल्म तोरबाज़, प्रस्थानम रीमेक, कलंक और पानीपत रिलीज़ होंगी। अमिताभ बच्चन की दो फ़िल्में बदला और ब्रह्मास्त्र तथा जॉन अब्राहम की भी दो फ़िल्में रोमियो अकबर वालटर और बाटला हाउस रिलीज़ होंगी। अर्जुन  कपूर की तीन फ़िल्में संदीप और पिंकी फरार, इंडियाज मोस्ट वांटेड और पानीपत रिलीज़ होनी हैं।  रणवीर सिंह  की गली बॉय, वरुण धवन की फिल्म कलंक और एबीसीडी ३, सैफ अली  खान की फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर २०१९ में रिलीज़ होने वाली फ़िल्में हैं ।

इन अभिनेत्रियों पर भी 
कंगना रनौत की तीन फ़िल्में मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी, मेन्टल है क्या और पंगा तथा सोनाक्षी सिन्हा की तीन फ़िल्में टोटल धमाल, कलंक और मिशन मंगल रिलीज़ हो सकती है। माधुरी दीक्षित की फिल्म टोटल धमाल और कलंकसोनम कपूर की एक लड़की तो ऐसा लगा और द ज़ोया फैक्टरआलिया भट्ट की फिल्म गली बॉयज और कलंक तथा कटरीना कैफ की फिल्म भारत, मौनी रॉय की फिल्म  ब्रह्मास्त्र और मेड इन चाइना तथा कृति सैनन की फिल्म अर्जुन पटियाला, लुका छिपी, कलंक, हाउसफुल ४ और पानीपत २०१९ में होंगी। इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदें होंगी।

२०१९ में  खास होंगी बॉलीवुड की यह फ़िल्में - पढ़ने के लिए क्लिक करें