Friday, 19 July 2019

अब ३० अगस्त को क्यों रिलीज़ होगी SAAHO ?


Thursday, 18 July 2019

Emran Hashmi की Horror फिल्म EZRA का हुआ मुहूर्त



फिफ्टी प्लस के Salman Khan की ट्वेंटी प्लस नायिकाएं


सलमान खान की, जैसे जैसे उम्र बढती जा रही है, फिल्मों में उनकी नायिकाओं की उम्र कम होती जा रही है। कभी हमउम्र अभिनेत्रियों के साथ फिल्म का अपने करियर की शुरुआत करने वाले सलमान खान ने करियर परवान चढ़ते ही, कमउम्र नायिकाओं से रोमांस करना शुरू कर दिया।

हमउम्र श्रीदेवी और माधुरी
बतौर नायक पहली फिल्म मैंने प्यार किया में २४ साल के सलमान खान की नायिका २० साल की भाग्यश्री थी। बागी की नगमा ज़रूर १० साल छोटी थी। लेकिन, हम आपके हैं कौन की माधुरी दीक्षित, चंद्रमुखी की श्रीदेवी और लव की रेवती उनकी हमउम्र अभिनेत्रियां थी। सूर्यवंशी की शीबा और एक लड़का एक लड़की की नीलम कोठरी भी उनकी हमउम्र थी। संगदिल सनम की मनीषा कोइराला और करण अर्जुन की ममता कुलकर्णी छह साल और सात साल छोटी थी।

दस साल छोटी नायिका
सलमान खान ने जल्द ही, खुद से १० साल या उससे छोटी उम्र की अभिनेत्रियों से रोमांस करना शुरू कर दिया। रानी मुख़र्जी १३ साल, सुष्मिता सेन ११ साल, रवीना टंडन और प्रीटी ज़िंटा १० साल, ऐश्वर्या राय और करिश्मा कपूर नौ साल छोटी थी।  ख़ास बात यह रही कि रानी मुख़र्जी, प्रीटी ज़िंटा, ऐश्वर्या राय और करिश्मा कपूर के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट साबित हुई।

हीरोइन बहन, बहन हीरोइन
हम साथ साथ है (१९९९) में, फिल्म एक लड़का एक लड़की में सलमान खान की नायिका नीलम कोठारी, उनकी बहन बन गई थी।  जबकि, सलमान खान फिल्म जीत में अपनी नायिका करिश्मा कपूर की छह साल छोटी बहन करीना कपूर के नायक बनने लगे थे। मुझसे शादी करोगी की प्रियंका चोपड़ा और मैंने प्यार क्यों किया की कैटरीना कैफ १८ साल छोटी थी। दबंग की सोनाक्षी सिन्हा तो २२ साल छोटी थी। सलमान खान से छोटी अभिनेत्रियो में सुल्तान की नायिका अनुष्का शर्मा २३ साल, वीर की ज़रीन खान २२ साल, वांटेड की आयेशा टाकिया २१ साल छोटी थी। डेज़ी शाह, सोनम कपूर और जैक्विलिन फर्नांडेज भी २० साल छोटी थी।

बीस के पार
अब सलमान खान ने, बीस साल के बंधन को भी पार कर लिया है। भारत में सलमान खान का एक रोमांस दिशा पटानी २७ साल छोटी थी। आगामी फिल्म दबंग ३ के प्रीक्वेल सीक्वेंस में अश्वामी मांजरेकर उनके युवा चुलबुल पांडेय से रोमांस कर रही होंगी। अश्वामी, सलमान खान के दोस्त महेश मांजरेकर की बेटी हैं और सलमान खान से ३० साल छोटी हैं। जबकि, संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में सलमान खान के प्रौढ़ किरदार से रोमांस २८ साल छोटी आलिया भट्ट कर रही होंगी।

Himesh Reshammiya की वापसी


इस साल मार्च में, हरफनमौला हिमेश रेशमिया ने बिष्णु श्रेष्ठ के जीवन पर फिल्म बनाने के अधिकार खरीद लिए थे। विष्णु श्रेष्ठ वह जांबाज़ फौजी है, जो अकेले ही ट्रेन डकैतो से भीड़ गया था। इस फौजी पर फिल्म बनाने के लिए सितारों का चुनाव किया जा रहा है। लेकिन, अभिनेता हिमेश रेशमिया ज़बरदस्त वापसी के लिए कमर कस चुके हैं।

असफल फिल्मों के हिमेश
२०१६ में, थ्रिलर फिल्म तेरा सुरूर में गैंगस्टर भूमिका करने के बाद, हिमेश रेशमिया दर्शकों की आँखों से ओझल हो गए। आपका सुरूर (२००७) से बतौर नायक हिट डेब्यू करने वाले गायक- एक्टर हिमेश रेशमिया की बाद की तमाम फ़िल्में क़र्ज़, कज़रारे, रेडियो, दमादम, आदि बुरी तरह से असफल हुई। उनकी फिल्म खिलाडी ७८६ की सफलता अक्षय कुमार की सफलता थी। हालाँकि इस फिल्म में हिमेश के अभिनय की प्रशंसा हुई।

चार फिल्मों से वापसी !
अब हिमेश रेशमिया, चार फिल्मों के ज़रिये वापसी करने की तैयारी में हैं। उनकी पहली फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर का टीज़र रिलीज़ हो चुका है। इस फिल्म में, हिमेश, हैप्पी और हार्डी की दोहरी भूमिका में हैं। राका निर्देशित इस फिल्म में हिमेश की नायिका सोनिया मान हैं। यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है। फिल्म सितम्बर में रिलीज़ होगी।

मैं जहां रहूँ फ्रैंचाइज़ी
हिमेश रेशमिया की फिल्म मैं जहाँ रहूँ भी एक प्रेम कहानी है। हिमेश का इरादा इस फिल्म को फ्रैंचाइज़ी के तौर पर बनाने का है। इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा के सहायक राजेश सेठी करेंगे।नमस्ते लन्दन के बाद, जावेद अख्तर एक बार फिर हिमेश रेशमिया के लिए गीत लिखेंगे। इस फिल्म की शूटिंग २७ सितम्बर को यश चोपड़ा के जन्मदिन पर शुरू होगी। फिल्म की शूटिंग दिल्ली और यूनाइटेड किंगडम में होगी।

द एक्स-पोज़ की वापसी
आनंद महादेवन निर्देशित रोमांटिक थ्रिलर फिल्म द एक्स पोज़, अपने हत्या रहस्य के कारण दर्शकों द्वारा पसंद की गई थी। इस फिल्म में हिमेश रेशमिया ने, एक हत्या का रहस्य खोलने वाले डिटेक्टिव रवि कुमार की भूमिका की थी। हिमेश रेशमिया इस फिल्म का सीक्वल द एक्सपोज़ के निर्माता और अभिनेता होंगे । फिल्म के निर्देशक अनंत महादेवन ही होंगे।

बैड बॉय के लिए संगीत
हिमेश रेशमिया, अभिनय के क्षेत्र में ही नहीं, संगीतकार के तौर पर भी वापसी करेंगे। वह राजकुमार संतोषी की फिल्म बैड बॉय का संगीत दे रहे हैं। इस फिल्म से मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नामिष का डेब्यू हो रहा है।



Deepak Tijori की TIPSY'यां !


अभिनेता-निर्देशक दीपक तिजोरी की, छह साल बाद बतौर निर्देशक वापसी हो रही है। उनकी निर्देशित फिल्म टिप्सी पांच सहेलियों तान्या, आईरिस, पूनम उर्फ़ पोनी, सेलेन और यामिनी की है की हॉलीवुड फिल्म हैंगओवर से प्रेरित कहानी है। इस फिल्म में लक्ष्मी राय, नाज़िया हुसैन, अलंकृता सहाय, कायनात अरोड़ा और शमा सिकंदर मुख्य भूमिका में हैं। दिलचस्प बात यह है कि दीपक तिजोरी की फिल्म की पांचो अभिनेत्रियां हिंदी फिल्मों में अभिनय कर, असफल हो चुकी हैं।  पर इन्हे हिट होने का इंतज़ार है।

लक्ष्मी राय - साउथ का एक बड़ा नाम, लक्ष्मी राय ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म अकीरा से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। भूमिका संक्षिप्त थी।  इस असफल फिल्म के बाद रिलीज़, लक्ष्मी राय की दूसरी फिल्म जूली २ भी असफल हुई।  वह दक्षिण की सिंड्रेला, झाँसी, आनंद भैरवी और मीरूगा जैसी फिल्मों की नायिका हैं।

नाज़िया हुसैन - पिछले साल रिलीज़ कॉमेडी फिल्म तेरी भाभी है पगले की नायिका नाज़िया हुसैनी ही थी। उनकी एक फिल्म मुश्किल की शूटिंग पूरी हो चुकी है। वह दो फिल्मों की  शूटिंग में व्यस्त है। टिप्सी तीसरी फिल्म होगी।

अलंकृता सहाय- मिस इंडिया अर्थ २०१४ अलंकृता सहाय ऐसी पहली भारतीय हैं, जिसने फिलिपींस में हुई मिस अर्थ में ७ टाइटल जीते थे।  उनकी तीन फ़िल्में रंगदारी, लव पर स्क्वायर फुट और नमस्ते इंग्लैंड रिलीज़ हो चुकी है। यह तीनों फ़िल्में फ्लॉप हुई थी।

कायनात अरोड़ा- अक्षय कुमार और तृषा कृष्णन की फिल्म खट्टा मीठा (२०१०) में आइटम सांग से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाले कायनात अरोड़ा को सेक्स कॉमेडी फिल्म ग्रैंड मस्ती में मार्लो की भूमिका मिली।  उनकी एक दूसरी फिल्म तेलुगु और हिंदी की सीक्रेट थी।  यह सभी फ़िल्में फ्लॉप हुई।

शमा सिकंदर- सोशल मीडिया पर अपने गरम चित्रों से सुर्ख़ियों में रहने वाली शमा सिकंदर का फिल्म डेब्यू फ़िरोज़ खान निर्देशित फिल्म प्रेम अगन की सह नायिका के तौर पर हुआ था । इस फिल्म से तीन डेब्यू हुए थे और तीनों ही फ्लॉप हुए । यहाँ तक कि डिजिटल सीरीज माया की सेक्सी भूमिका भी बॉलीवुड में शमा  को सिकंदर नहीं बना सकी ।

क्या कमाल करेंगे ६ जीरो ?
साफ़ है  कि निर्माता राजू चड्डा और राहुल मित्रा की टिप्सी में पांच फ्लॉप अभिनेत्रियों के साथ फ्लॉप अभिनेता- निर्देशक दीपक तिजोरी का जमावड़ा है।  क्या इतने जीरो मिल कर  १०० करोडिया फिल्म दे पाएंगे ? संभव है कि हिट हैंगओवर का लेडी कथानक इतने जीरो को भी हीरो बना दे।

टकराएगी Mission Mangal और Batla House से Saaho !


इस समय, १५ अगस्त २०१९ को बॉक्स ऑफिस का नज़ारा कुछ ऐसा बन रहा है।  स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर दर्शक लूटने के लिए तीन बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं।  अक्षय कुमार की, इसरो के मिशन मार्स पर फिल्म मिशन मंगल में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू भी साथ हैं।दूसरी फिल्म जॉन अब्राहम की, २००८ का मशहूर बाटला हाउस कांड पर फिल्म बाटला हाउस पूरी तरह से जॉन अब्राहम के कन्धों पर हैं।  दक्षिण से, बाहुबली अभिनेता  प्रभास की श्रद्धा कपूर के साथ एक्शन फिल्म साहो भी इसी तारीख़ को रिलीज़ हो रही है।

कैसे बटेंगी स्क्रीन्स !
अगर यह तीनों फ़िल्में १५ अगस्त को रिलीज़ होती हैं तो हिंदी  बेल्ट में लूटमार  की स्थिति होगी।  क्योंकि, अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और प्रभास तीनों ही हिंदी दर्शकों के चहीते एक्टर हैं।  सभी उनकी फ़िल्में देखना चाहेंगे।  ट्रेड पंडितों की माने तो हिंदी बेल्ट में ५५०० से ६००० तक स्क्रीन्स उपलब्ध हैं।  चूंकि, इन तीन फिल्मों में सबसे ज़्यादा गर्म प्रभास की साहो है, इसलिए इसे २५००- २७०० तक स्क्रीन्स मिल सकते हैं।  अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के बीच बाकी के स्क्रीन्स १८००-१९०० तथा १२००-१३०० में बंट सकते हैं। अलबत्ता, दक्षिण के थिएटरों में साहो का ही दबदबा कायम रहेगा।

महत्वपूर्ण वीकेंड
स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पूरे देश में छुट्टियों का वीकेंड होता है। इस साल, स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को है।  इसके बाद, तीन दिनों का वीकेंड शुरू हो जाएगा। आज़ादी के जश्न में सरोबार दर्शक अपने चहेते एक्टर की फिल्म देखना चाहेंगे। मगर, इस टकराव के कारण इन तीन फिल्मों को पर्याप्त स्क्रीन्स उपलब्ध नहीं हो पाएंगी।  किसी भी फिल्म के लिए वीकेंड महत्वपूर्ण होता है।  इस लिहाज़ से तीन फिल्मों का एक साथ रिलीज़ होना फायदे का सौदा नहीं हो सकता।

फिर अक्षय-जॉन टकराव !
एक अफवाह है कि साहो की रिलीज़ ३० अगस्त की जा सकती है।  ऐसे में, जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की फिल्मों का टकराव होगा। यह स्थिति पिछले साल भी बनी थी, जब बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते का टकराव अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से हुआ था।  सत्यमेव जयते को २५०० स्क्रीन्स मिले थे, जबकि गोल्ड ३०५० स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी।  लेकिन, कम स्क्रीन्स के बावजूद सत्यमेव जयते ने पहले वीकेंड में ५६.९१ करोड़ का कारोबार किया था। जबकि गोल्ड को ७१.३० करोड़ का कारोबार मिला।  क्या साहो के हटने पर एक बार फिर यही नज़ारा होगा ?

३० अगस्त को भी टकराव

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों से टकराव टालने के लिए साहो ३० अगस्त को रिलीज़ हो सकती है। लेकिन, इसे इस तारीख़ को भी टकराव झेलना पड़ेगा।  निर्देशक नितेश ‘दंगल’ तिवारी की सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म छिछोरे तथा राजकुमार राव और मौनी रॉय की मिखिल मुसाले निर्देशित फिल्म मेड इन चाइना इसी दिन रिलीज़ हो रही है। छिछोरे और साहो का टकराव इस लिहाज़ से दिलचस्प होगा कि दोनों ही फिल्मों की नायिका श्रद्धा कपूर है। 

कलर्स सिनेप्लेक्स पर स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २


निर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की, २०१२ में रिलीज़ फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ की सीक्वल फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द  ईयर २, इस साल १० मई को रिलीज़ हुई थी।

वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और  आलिया भट्ट की इस डेब्यू फिल्म के सीक्वल में एक नायक की दो नायिकाएं थी। फिल्म के नायक टाइगर श्रॉफ थे तथा अनन्या  पांडेय और तारा सुतरिया का डेब्यू हो  रहा था। स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया था।

पुनीत मल्होत्रा निर्देशित पहले की दो फिल्मों आई हेट लव स्टोरीज और गोरी तेरे प्यार में की तरह स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ को भी असफलता मिली। यह फिल्म ८० करोड़ के  बजट के खिलाफ बॉक्स ऑफिस पर ९७ करोड़ ही बना पाई।

अब इस असफल फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर कलर्स सिनेप्लेक्स पर होने जा रहा है।  इस फिल्म को कलर्स सिनेप्लेक्स पर २७ या २८ जुलाई या फिर २ अगस्त को देखा जा सकेगा।

अभी तारीख़ का पक्का ऐलान होना बाकी है।  मगर फिल्म कलर्स सिनेप्लेक्स पर ज़रूर टेलीकास्ट होगी।  

Dhoonde Akhiyaan गीत फिल्म Jabariya Jodi

Director Jagan Shakti की डेब्यू फिल्म Mission Mangal का ट्रेलर

Wednesday, 17 July 2019

Taika Waititi की वापसी Thor 4 में Chris Hemsworth


  
मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) की फेज ४ योजना को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। खबर है कि इस फेज की एक फिल्म थॉर ४ (Thor 4) भी होगी।

इस फिल्म की ख़ास बात यह होगी कि २०१७ की फिल्म थॉर राग्नारोक के निर्देशक तयक वेतिति (Taika Waititi) थॉर ४ का लेखन और निर्देशन दोनों ही करेंगे। चौथी थॉर फिल्म में गॉड ऑफ़ थंडर की भूमिका भी क्रिस हैम्सवर्थ (Chris Hemsworth) ही करेंगे।

हालाँकि, फिलवक्त मार्वल स्टूडियोज का पूरा ध्यान अपनी इस साल की फिल्मों कैप्टेन मार्वल (Captain Marvel) और स्पाइडर मैन फार फ्रॉम होम (Spider Man Far From Home) के कारोबार पर ही लगा हुआ है। लेकिन, अभिनेता और निर्देशक जोड़ी  थॉर ४ में वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं और अपने तरफ से लगातार संकेत दे रहे हैं।

थॉर ४ का कथानक बताया नहीं जा रहा है। लेकिन, अवेंजर्स एन्डगेम (Avengers Endgame) से कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है। इस फिल्म में, थॉर ब्रह्माण्ड में स्टार लार्ड और गार्डियनस के बीच लौट जाता है। इससे यह तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगला थॉर गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी के किसी वॉल्यूम में दिखाई दे।

क्रिस हेमस्वॉर्थ ने थॉर की भूमिका २०११ में की थी। थॉर के तौर पर क्रिस की सोलो थोर फिल्म द डार्क वर्ल्ड थी। इस फिल्म को सफलता नहीं मिली। लेकिन तयक वेतिति ने थॉर को रग्नारॉक के ज़रिये नया जन्म दिया। इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों दोनों ने ही सराहा और पसंद किया। फिल्म ने वर्ल्डवाइड ८५३ मिलियन डॉलर का कारोबार किया।

उम्मीद की जाती है कि टिकी के आने के बाद थॉर को सोलो हीरो एक तौर पर दर्शकों की मान्यता मिल जाएगी। 

उल्लू ने लॉन्च किया #MeToo Wolf of Bollywood का ट्रेलर



१५ जुलाई से लोकप्रिय स्ट्रीमिंग वेबसाइट उल्लू पर एक और दिलचस्प सीरीज देखने को मिलेगी जिसका नाम है #Metoo द वोल्फ़ ऑफ़ बॉलीवुड । इस सीरीज़ में प्यार की अनकही दास्तां के साथ ही करोड़ों लोगों को लुभानेवाली फ़िल्मी दुनिया की चकाचौंध के पीछे के काले सच को पेश किया जाएगा।

#MeToo वोल्फ़ ऑफ़ बॉलीवुड उल्लू की अगली पेशकश है, जिसे प्रोड्यूसर-फ़िल्ममेकर-आंत्रप्योनोर विभु अग्रवाल की देखरेख में और फ़ाल्गुनी शाह के ड्रीम्ज़ इमेजेज की साझेदारी में बनाया गया है। इस सीरीज़ का निर्देशन किया है दीपक पांडे ने।

सब जानते हैं कि किस तरह से #MeToo मूवमेंट ने देश और दुनिया को हिलाकर रख दिया था। इसी के इर्द-गिर्द बुनी गयी है #MeToo वोल्फ़ ऑफ़ बॉलीवुड की‌ कहानी। ये एक ऐसे लड़के करण माथुर की ज़िंदगी की कहानी है, जो यौन उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या करनेवाली एक स्टारलेट सुवर्णा पाश्ते उर्फ़ सना की मौत का अफ़सोस लेकर जीता है। इससे पहले कि सना उससे अपनी आपबीती साझा कर पाये, वो आत्महत्या कर लेती है।

करण का सामाजिक तौर पर रखूददार परिवार की लड़की अवंतिका से शादी का ख़्वाब टूट जाता है क्योंकि करण ख़ुद ही सना की मौत का बदला लेने की ठान लेता है। लेकिन करण के इस फ़ैसले से ये सवाल उठता है कि आखिर क्यों इस क़दर एक तेज़तर्रार इनवेस्टमेंट बैंकर अपनी निजी और प्रोफ़ेशनल ज़िंदगी को दांव पर लगा रहा है, जबकि आत्महत्या करनेवाली लड़की का उससे कोई गहरा ताल्लुक नहीं था।

एक फ़िल्म में रोल पाने के लिए एक शेडी किस्म के निर्माता के ऑफ़िस में लड़की द्वारा स्ट्रिपटीज़ करने से लेकर कला के नाम पर तमाम वर्कशॉप में यौन उत्पीड़न तक इस सीरीज में बहुत कुछ दिखाने की कोशिश की गई है। करण शराब और ड्रग्स से लबरेज़ ग्लैमरस पार्टियों का हिस्सा बनकर सना के साथ ग़लत काम करनेवाले को पकड़ने की कोशिश भी करता है। इसके लिए वो सना के गुनहगारों द्वारा ख़ुद ही पकड़े जाने, जेल जाने और यहां तक‌ की मारे जाने का ख़तरा भी मोल लेता है।

उल्लू के #MeToo वोल्फ़ ऑफ़ बॉलीवुड में जुड़वा और दंगल फ़ेम विवान भटेना, सीरियल दो दिल एक जान और ससुराल गेंदा में अपना जलवा दिखा चुकीं रिद्धिमा तिवारी, एक्टर-डांसर एना इल्मी, एक्टर-मॉडल अनन्या भंडारी, मिस एशिया (बिकिनी) गहना वशिष्ट, कसौटी ज़िंदगी की  फ़ेम सिकंदर खरबंदा, मराठी की जानी-मानी अभिनेत्री सविता मालपेकर,अभिनेता अमित बहल, स्प्लिस्ट्सविला में हिस्सा ले‌ चुकीं ईशा आनंद, कुंडली भाग्य के आनंद शर्मा जैसे बेहतरीन कलाकारों ने काम किया है। लॉन्च के दौरान विभु अग्रवाल, शो की स्टारकास्ट के अलावा अभिनेता अमित बहल ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

उल्लू ऐप के सर्वेसर्वा विभु अग्रवाल ने कहा, "हलाला और पांचाली को मिले बेहतरीन प्रतिसाद के बाद हम अब #MeToo वोल्फ़ ऑफ़ बॉलीवुड जैसी बेहतरीन सीरीज़ लेकर हाज़िर हैं। आज के लोग काफ़ी समझदार हैं और ऐसा कंटेट देखना चाहते हैं जिनसे वो रिलेट कर सकें। उल्लू के तमाम स्क्रिप्ट्स आज के आधुनिक विचारों और एक-दूसरे से किए जानेवाले संवाद के तरीकों पर आधारित हैं।"

उल्लेखनीय है कि उल्लू पर विभिन्न तरीके के वेब सीरीज़, फ़िल्में और उल्लू शोज़ उपलब्ध हैं। बात चाहे, ड्रामा, हॉरर, थ्रिलर या फिर कॉमेडी की हो, उल्लू के पास हर तरीके का दिलचस्प कंटेट है। इसमें कहीं भी रहकर 24 घंटे ओरिजनल और सिंडिकेटेड दोनों किस्म के देखे जाने वाले  कंटेट का समावेश है। उल्लू की एक्सक्लूसिव कंटेट लाइब्रेरी में ओरिजनल वेब सीरीज़, फ़ीचर और शॉर्ट फ़िल्मों, बहुभाषी कंटेट, गानों आदि का शुमार है।उल्लू की‌ ख़ासियत ये है कि इसके कंटेट को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है, जिससे इसका लुत्फ़ बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी उठाया जा सकता है। उल्लू एप्लीकेशन ऐप स्टोर पर iOS और गूगल प्ले स्टोर पर एंड्रॉइड पर उपलब्ध है।

सेमसन मुकेश आवाज़ में करीब करीब



सेमसन मुकेश का  म्यूजिकल  एल्बम 'करीब करीब' का संगीत लॉन्च हुआ, संगीतकार और एल्बम के गीतकार जीबन कृष्णा सरकार की मौजूदगी में।

संगीत संध्या की धुन के लिए, कॉमेडी के राजा, जॉनी लीवर को मुख्य अतिथि के रूप में अपनी विशेष उपस्थिति बनाते हुए देखा गया। उनकी कॉमिक बारीकियों ने पूरी जीवंतता को एक नए स्तर पर ले गया। एहसान कुरैशी, अरविंद कुमार, नीलू वाघेला, सुदेश भोसले, पाखी  हेगड़े, दिलीप सेन और कई अन्य लोग उनके साथ शामिल हुए।

मीडिया पत्रकारों के साथ-साथ समग्र भीड़ ने 'करीब करीब' के संगीतमय शुभारंभ के दौरान संगीत के साथ-साथ गुनगुनाते और आनंद लेते देखे गए।

एल्बम को सैमसन मुकेश द्वारा निर्मित और गाया गया है और संगीत वीडियो अमान खान के निर्देशन में है। अजहर खान, ग्रीवा कंसारा और राज सरवाडे संगीत वीडियो में अभिनीत हैं।

एल्बम का निर्माण और गायन सैमसन मुकेश द्वारा किया है, जिसे अमान खान (राजू) द्वारा निर्देशित किया गया है। जीबन कृष्णा सरकार द्वारा संगीत और गीत, शबाना खान द्वारा कोरियोग्राफ, सजल रे द्वारा संपादित, हितेश बेलदार द्वारा डीओपी, के ओर कृष्णन और वीर महेन्द्र तेओतिया द्वारा लाइन उत्पादित। संगीत एल्बम दर्शन छोटानी द्वारा अल्ट्रा संगीत के लेबल के तहत जारी किया गया है।

Baby Birju Maharaj Dhairya Tandon in Vighnaharta Ganesh



Sony Entertainment Television’s mythological saga, Vighnaharta Ganesh since its inception has been instrumental in bringing to the audience’s stories from the rich Indian mythology. The stories are weaved around Lord Ganesha who is worshipped before all other Hindu Gods. The upcoming track of the story would show how Ganesha would create life the of Bhandasura from the ashes of Kamdev who Shiva had reduced into vestiges. To bring out the character and sequence, Super Dancer Chapter fame, Dhairya Tandon; findly known as the, ‘Little Birju Maharaj’ on the show would be seen essaying the role of child Bhandasur.

Ludhiana boy Dhairya Tandon rose to popularity through his Kathak Dance grooves in the show - Super dancer Chapter 3 where he became famous as Baby Birju Maharaj for his classical dance talent. The young dancer would be seen playing a character is someone who has negative inclinations and takes whatever teachings Ganesha imbibes in the negative streak in return, harming others. In the process, Lord Ganesha tells him to pray to Shiva and taking his advice, he prays to Lord Shiva who grants him his wish of conquering the world. This leads to the revelation of his evil virtues. 

When reached out to Dhairya Tandon, he said, “When I got the offer for the role of Bhasmasur, my entire family was excited about it. After, showing my dance moves on Super dancer Chapter 3, acting would be the new exciting move and would help me learn and grow. I look forward to working with actors like Malkhan Singh Ji and Akanksha Puri Ji who are popular faces on television and will surely give my best to do justice to the role of Bhandasur. I never would disappoint the ones who thought that I was apt for the role and will adhere to theirs as well as the audience’s expectations.”

Four F (Fun, Food, Fashion,Actress Fatima) in Macao

Fatima Sana Shaikh with the Senior Chef Justin Paul 

मेलबर्न में भारतीय फिल्मों के मेले में बॉलीवुड का दबदबा



भारत के बाहर होनेवाले सबसे बड़े भारतीय फिल्म समारोहों में से एक Indian Film Festival of Melbourne ने अपने वार्षिक पुरस्कार समारोह के लिए नामांकन की घोषणा की है। विक्टोरियन सरकार द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला यह फेस्टिवल एक वार्षिक उत्सव है जो कल्चरल मेल्टिंग पॉट, मेलबर्न में होता है। इस वर्ष के उत्सव का केन्द्रीय विषय साहस है जिसमें 21 भाषाओं में 58 से अधिक फिल्मों को चुनकर प्रदर्शित किया जाना है। एन्युअल अवार्ड नाइट 8 अगस्त को पलाइस थिएटर में आयोजित की जाएगी, जो शहर का एक प्रतिष्ठित लैंडमार्क है।



2019 में पिछले नामों के साथ नए ज्यूरी सदस्य भी जुड़ेंगे जिनमें प्रमुख नाम हैं, लेकिन जिल बिलकॉक, जो मौलिन रोग, रोमियो एंड जूलियट और एलिजाबेथ जैसी फिल्मों के एकेडमी अवार्ड विनर हैं, महान फिल्मकार और स्क्रीन राइटर, फ्रेड शेप्सी, जिनके काम में कल्ट क्लासिक विल स्मिथ स्टारर, सिक्स डिग्रीज़ ऑफ़ सेपरेशन शामिल हैं। अन्य उल्लेखनीय जूरी सदस्य एक्ट्रेस विक्टोरिया हिल हैं जिन्हें मैकबेथ, फर्स्ट रिफॉर्म्ड और द चैपरोन जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है और विंस कोलोसिमो जो एएफआई पुरस्कार विजेता हैं। 

2019 के लिए नामांकन इस प्रकार हैं-

सर्वश्रेष्ठ इंडी फिल्म :
विडो ऑफ साइलेंस
बुलबुल कैन सिंग
द गोल्ड-लेडेन शीप एंड द सेक्रेड माउंटेन
नामदेव भाऊ
भोंसले
चुस्किट
भोगा खिड़की

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक : 
अंधाधुन के लिए श्रीराम राघवन 
गली बॉय के लिए जोया अख्तर 
सुपर डीलक्स के लिए त्यागराजन कुमारराजा 
बुलबुल कैन सिंग के लिए रीमा दास 
विडो ऑफ साइलेंस के लिए प्रवीण मोरछले
भोगा खिड़की के लिए जाहनू बरुआ 
सोनचिड़िया के लिए अभिषेक चौबे। 

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री : 
अंधाधुन के लिए तब्बू 
बधाई हो के लिए नीना गुप्ता 
गली बॉय के लिए आलिया भट्ट 
अहा रे के लिए रितुपर्णा सेनगुप्ता 
चुस्किट के लिए जिग्मेत दीवा ल्हामो 
भोगा खिड़की के लिए ज़रीफ़ा वाहिद 

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता : 
अंधाधुन के लिए आयुष्मान खुराना 
गली बॉय के लिए रणवीर सिंह 
सुपर डीलक्स के लिए विजय सेतुपति 
भोंसले के लिए मनोज बाजपेयी 
बदला के लिए अमिताभ बच्चन 
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए विक्की कौशल 
नामदेव भाउ के लिए नामदेव गौरव। 

बेस्ट फिल्म :
अंधाधुन
गली बॉय
बधाई हो
सुई धागा
सुपर डीलक्स