Friday 2 August 2019

Aditya Chopra बनाएंगे Shahrukh Khan के साथ रोमांस फिल्म !


जीरो तक, लगातार पांच असफल फ़िल्में देने वाले शाहरुख़ खान फिलहाल खामोश हैं।  लेकिन, उनके प्रशंसक शोर मचा रहे हैं।  क्यों नहीं हो रहा शाहरुख़ खान की अगली फिल्म का ऐलान।  अफवाहों का बाजार गर्म है।  सदमे मे डूबे शाहरुख़ खान कुछ बोल नहीं पा रहे हैं।  किसी बताएं अपनी अगली फिल्म !

हिरानी के साथ पहली फिल्म !
लेकिन अफवाहों के बाजार में, शाहरुख़ खान की कथित फ़िल्में राउंड राउंड कर रही हैं।  हाल फिलहाल चार फ़िल्में चर्चा में हैं।  आमिर खान के साथ ३ इडियट्स और पीके बनाने वाले राजकुमार हिरानी ने, अभी तक शाहरुख़ खान  के साथ कोई भी फिल्म नहीं की है। यहाँ तक कि अपनी किसी फिल्म में कैमिया तक नहीं कराया है।  हिरानी को संजय दत्त और रणबीर कपूर की ज़िन्दगी बदल देने वाले डायरेक्टर माना जाता है।  आमिर खान भी उनकी फिल्मों के ज़रिये आज टॉप पर हैं।  खबर है कि जीरो के हीरो को फिर बॉक्स ऑफिस का बादशाह बनाने के लिए राजकुमार हिरानी एक फिल्म  बना सकते हैं।

फराह खान बनायेंगी फिल्म ?
हिरानी से अलग, फराह खान ने शाहरुख़ खान के साथ अपने फिल्म निर्देशक करियर की शुरुआत की थी।  उनकी बतौर निर्देशक चार फिल्मों में तीन के हीरो शाहरुख़ खान ही थे।  पिछले दिनों यह खबर थी कि रोहित शेट्टी और फराह खान मिल कर सत्ते पे सत्ता (१९८२)  का  रीमेक बनाएंगे।  दूसरे बड़े एक्टरों से होता  हुआ, इस  रीमेक फिल्म के लिए शाहरुख़ खान का नाम भी आया।

क्या लुंगी बनी बच्चन पाण्डेय ?
साजिद नाडियाडवाला ने, हाल ही में, फरहाद समजी के निर्देशन में अक्षय कुमार के साथ फिल्म  बच्चन पांडेय का ऐलान किया है।  इससे पहले की खबरें थे कि साजिद नाडियाडवाला, फरहाद सामजी के निर्देशन में शाहरुख़ खान के साथ लैंड ऑफ़ लुंगी फिल्म बनाएंगे।  इसी लैंड ऑफ़ लुंगी को अक्षय कुमार की बच्चन पांडेय बताया जा रहा है। क्योंकि, दोनों ही फ़िल्में तमिल हिट वीरम का रीमेक बताई जा रही हैं।

आदित्य चोपड़ा की रोमांस फिल्म
अब चौथी फिल्म राउंड कर रही है आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में यशराज फिल्म के बैनर तले।  इस साल, यश राज फिल्म्स बैनर की पचासवीं वर्षगाँठ मनाई जानी है।  आदित्य चोपड़ा इस मौके परअपने  पिता यश चोपड़ा के प्रिय एक्टर शाहरुख़ खान को लेकर एक रोमांटिक फिल्म का ऐलान कर सकते हैं। दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मोहब्बतें और रब ने बना दी जोड़ी जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।  उनकी, शाहरुख़ खान के अलावा, रणवीर सिंह के साथ निर्देशित फिल्म बेफिक्रे असफल हुई थी।  इसलिए, यह  उम्मीद की जा सकती है कि आदित्य चोपड़ा ही शाहरुख़ खान के साथ नई फिल्म का ऐलान करें।  

Sonakshi Sinha की सोलो हीरोइन Khandaani Shafakhana


खानदानी शफाखाना का विषय बालिग़ हैक्योंकि इस शफाखाने में सेक्स सम्बन्धी बीमारियों का ईलाज किया जाता है।  लेकिनइसका पारिवारिक एंगल भी है। क्योंकि, फिल्म की नायिका बेबी बेदी इस शफाखाना को अपने परिवार के लिए चलाना चाहती  है।  शिल्पी  दासगुप्ता के निर्देशन में इस ड्रामा फिल्म का पूरा ड्रामा सोनाक्षी सिन्हा की बेबी बेदी के इर्दगिर्द घूमता चलता है।

आज भी दबंग एक्ट्रेस !
खानदानी शफाखाना को सोनाक्षी सिन्हा की सोलो हीरोइन फिल्म कहा जा सकता है। लेकिन, मुश्किल यह है कि दबंग और दबंग २ में सलमान खान, राउडी राठौर में अक्षय कुमार और सन ऑफ़ सरदार में अजय देवगन की नायिका सोनाक्षी सिन्हा जैसे ही खुद पर केंद्रित फिल्म लुटेरा करती है, १०० करोड़ की फिल्मों की हीरोइन से जीरो बन जाती है। वह आज भी, सलमान खान की दबंग एक्ट्रेस के तौर पर याद की जाती है ।

दर्शकों ने नकारी सोनाक्षी की सोलो फ़िल्में  
सोनाक्षी सिन्हा ने जब जब, सोलो हीरोइन फिल्म या नायक के बराबर एक्शन फिल्म करने की कोशिश की, बॉक्स ऑफिस ने बुरी तरह से नकारा है । अकिरा से शुरू हुआ, उनकी असफल सोलो हीरोइन फिल्मों का सिलसिला नूर, इत्तेफाक, वेलकम टू न्यूयॉर्क और हैप्पी भाग जायेगी तक जारी रहा । वह फ़ोर्स २ जैसी फिल्म में, नायक के साथ एक्शन करने की कोशिश करती है, नाकामयाब होती हैं । जहाँ तक अभिनय की बात है, सोनाक्षी सिन्हा अकिरा, नूर और इत्तेफाक मे अच्छा अभिनय कर ले जाती है । सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं, “मेरी फ़िल्में चाहे न चले, लेकिन मेरा काम पसंद किया जाता है ।“ कलंक इसका प्रमाण है ।

अब अहम् भूमिकाएं  
खानदानी शफाखाना, सोनाक्षी सिन्हा की सोलो हीरोइन फिल्म है । उनकी आगामी फ़िल्में सोलो हीरोइन नहीं, मगर सोनाक्षी सिन्हा की भूमिका महत्वपूर्ण है । फिल्म मिशन मंगल मे अक्षय कुमार और बाकी चार फीमेल एक्टर के बीच सोनाक्षी की वैज्ञानिक की भूमिका अहम् है । वह भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया में गाँव वालों को युद्ध के बीच सेना की हवाई पट्टी  की मरम्मत करने के लिए प्रेरित करती है । अलबत्ता, सलमान खान के साथ दबंग ३ का वह ग्लैमर से भरा चेहरा है ।

Thursday 1 August 2019

Himesh Reshammiya की फिल्म Happy Hardy and Heer का गीत


Wednesday 31 July 2019

फिल्म Sheer Qorma स्वाद का मामला नहीं है !


टाइटल के साथ स्वादिष्ट डेजर्ट शीर क़ोरमा का नाम शामिल होते हुए भी यह स्वाद का मामला नहीं है।

फ़राज़ आरिफ अंसारी (Faraaz Arif Ansari) की शीर कोरमा (Sheer Qorma) टाइटल वाली यह फिल्म एलजीबीटी कम्युनिटी (LGBT community) यानि लेस्बियन, गे, बईसेक्सुअल ट्रांसजेंडर कम्युनिटी, जिन्हें सामान्य तौर पर गे या समलैंगिक कहा जाता है, पर फिल्म है।

इस फिल्म में शबाना आज़मी (Shabana Azmi), दिव्या दत्ता (Divya Dutta) और स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के नामों का ऐलान किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी, यह फिल्म इस समुदाय के प्रति प्यार और इनकी सामाजिक स्वीकृति की वकालत करती है।

इस फिल्म में शबाना आज़मी की भूमिका के बारे में बताया गया है। वह फिल्म में माँ की भूमिका में हैं। फ़राज़, शबाना आज़मी की इस माँ को २१वी सदी की मदर इंडिया कहते हैं।

फिल्म में स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता की भूमिकाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ऐसा लगता है कि यह दोनों अभिनेत्रियाँ लेस्बियन भूमिकाये कर रही होंगी।

फिल्म शीर कोरमा की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फ़िलहाल. रिलीज़ की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।

नवोदय टाइम्स ३१ जुलाई २०१९





ABCD 2 से Street Dancer तक Varun Dhawan

Tuesday 30 July 2019

Tabu की टनटनाती मुद्राएँ




अब 30 August को होगा SAAHO का कब्ज़ा !


जिन दिनों, १५ अगस्त वीकेंड पर तीन बड़ी फिल्मों मिशन मंगल, बाटला हाउस और साहो के टकराव पर गप्पे मारी जा रही थी, उन दिनों ३० अगस्त को, राजकुमार राव और मौनी रॉय की मिखिल मुशाले निर्देशित फिल्म मेड इन चाइना और सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म छिछोरे आराम से बैठे तमाशा देख रहे थे। इन दोनों ही फिल्मों को अपनी ज़रुरत भर की स्क्रीन मिलने का पूरा भरोसा था।

लेकिन, अनहोनी हो गई।  साहो के निर्माताओं ने, अपनी फिल्म की टक्कर बॉलीवुड के दिग्गज अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों से कराने के बजाय, दो हफ्ता शिफ्ट करना उपयुक्त समझा।

ऐलान हुआ कि साहो अब १५ अगस्त के बजाय ३० अगस्त को प्रदर्शित होगी।  इसके साथ ही, इस तारीख़ को रिलीज़ हो रही इन दोनों फिल्मों के आराम में खलल पड़ गया।

तीन सौ करोड़ की लागत से बनी साहो से, ५५ करोड़ की छिछोरे और २० करोड़ के बजट से बनी मेड इन चाइना के टकराने की हिम्मत कैसे पड़ सकती थी ! इन दोनों फिल्मों के संयुक्त बजट से ज़्यादा खर्च तो साहो के क्लाइमेक्स को फिल्माने में किया जा चुका है।

ऐसे में, पहले छिछोरे को ६ सितम्बर के लिए शिफ्ट किये जाने की खबर आई।  छिछोरे और साहो की नायिका श्रद्धा शर्मा ही हैं।

छिछोरे के बाद, राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना ने चुपचाप खिसक लेना ठीक समझा।  इस खबर की फिल्म के नायक राजकुमार राव ने भी पुष्टि की है कि मेड इन चाइना ३० अगस्त को रिलीज़ नहीं हो रही। कब रिलीज़ होगी, कोई नहीं जानता !

मगर इतना तय है कि प्रभास और श्रद्धा शर्मा की एक्शन साहो, ३० अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर अकेली रिलीज़ होने जा रही फिल्म होगी। प्रभास ने यह साबित कर दिया कि वह सही मायनों में बाहुबली है।  

Paresh Rawal बने Farhan Akhtar के बॉक्सिंग कोच



इस साल की शुरू में, फिल्म निर्माता- निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) ने स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म तूफ़ान (Toofan) का ऐलान किया था। इस फिल्म के नायक, राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म भाग मिल्खा भाग में मिल्खा सिंह की भूमिका करने वाले अभिनेता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) हैं। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में वह एक बॉक्सर की भूमिका कर रहे हैं।

फरहान अख्तर ने इस भूमिका के लिए ज़बरदस्त तैयारी शुरू भी कर दी थी। इस तैयारी के उनके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे।

अंजुम राजबली (Anjum Rajabali) की लिखी इस फिल्म में फरहान अख्तर के एक बॉक्सिंग कोच भी हैं। रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर की निर्माता तिकड़ी ने बॉक्सिंग कोच की भूमिका के लिए परेश रावल (Paresh Rawal) को साइन कर लिया है। परेश रावल, अगस्त में शुरू हो रही फिल्म तूफ़ान की शूटिंग में शामिल हो जायेंगे।

राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर का साथ, भाग मिल्खा भाग के छः साल बाद, फिर बन रहा है.  

Bejoy Nambiar की ‘TAISH’



शैतान, डेविड और वजीर जैसी डार्क थ्रिलर फिल्मों के निर्देशक बिजॉय नाम्बियार (Bejoy Nambiar), इरोस नाउ (Eros Now) के लिए वेब सीरीज FLIP के बाद, फिर बड़े परदे पर वापसी की तैयारी में हैं।

उनके द्वारा निर्देशित पिछली हिंदी फिल्म अमिताभ बच्चन, फरहान अख्तर, जॉन अब्राहम, नील नितिन मुकेश और अदिति राव हैदरी अभिनीत फिल्म वज़ीर (२०१६) थी।  इस फिल्म को, बड़ी स्टार कास्ट के बावजूद साधारण सफलता ही मिली थी।

अब तीन साल बाद, एक रिवेंज ड्रामा फिल्म तैश से वापसी करने के लिए तैयार हैं।  उनकी इस फिल्म की शूटिंग यूनाइटेड किंगडम में शुरू भी हो चुकी है। इस फिल्म की मुख्य भूमिका में पुलकित सम्राट, जिम सरभ, हर्षवर्धन राणे, कृति खरबंदा और संजीदा शेख है।

इस फिल्म का निर्माण शिवांशु पांडेय और दीपक मुकुट के साथ खुद बिजॉय नाम्बियार कर रहे हैं।  ईज़ माय ट्रिप और गेटअवे पिक्चर्स की प्रस्तुति तैश २०२० में रिलीज़ होगी। 

Gully Boy के बाद Kalki Koechlin


मुराद (रणवीर सिंह) की प्रेमिका सफीना (अलिया भट्ट) के हाथों पिटने वाली मुराद की मेंटर श्वेता उर्फ़ स्काई की भूमिका से बढ़िया वापसी करने वाली कल्कि कोएच्लिन अब लगातार चर्चा में हैं। उनकी वेब सीरीज रिलीज़ हो रही है, नई वेब सीरीज बनाई जा रही हैं। कल्कि का तमिल फिल्म डेब्यू भी हो रहा है। वह उत्तर से लेकर दक्षिण तक चर्चा में हैं।

गली बॉय से पहले चंदा 
गली बॉय से पहले तक, अनुराग कश्यप की प्रिय अभिनेत्री और देव डी की चंदा से अपनी पहचान रखने वाली कल्कि कोएच्लिन अब अनुराग कश्यप की छाया से उबर चुकी हैं। हालाँकि, वह अभी भी अनुराग कश्यप की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में नज़र आने वाली हैं। लेकिन, अब वह जोया अख्तर तथा दूसरे फिल्मकारों की भी पसंद बन गई हैं। 

मेड इन हेवन की फ़ैज़ा 
गली बॉय के बाद, जोया अख्तर ने कल्कि कोएच्लिन को अपनी अमेज़न प्राइम के लिए ओरिजिनल वेब सीरीज मेड इन हेवन में लिया था। दिल्ली की पृष्ठभूमि पर मानवीय सोच और विचारधारों के टकराव की इस कहानी में कल्कि की फैज़ा नकवी कहानी के केंद्र में थी। इस सीरीज को काफी पसंद किया गया। कल्कि के अभिनय की भी सराहना हुई। 

तमिल फिल्म डेब्यू 
कल्कि कोएच्लिन का तमिल फिल्म डेब्यू भी हो चुका है। हालाँकि, उनका यह कैमिओ है। वह, तापसी पन्नू की हिंदी फिल्म पिंक के तमिल रीमेक नरकोंडा पारवाई में एक आइटम सॉंग कालम शूट कर चुकी हैं। यह एक तेज़ रफ़्तार बीट वाला गीत है। जिन लोगों ने इस गीत की शूटिंग देखी है, वह कल्कि के डांस के दीवाने है। इस फिल्म के नायक तमिल सुपर स्टार अजित है।
सेक्रेड गेम्स २ की बात्या
नेटफ्लिक्स की पिछले साल रिलीज़ अपराध ड्रामा सीरीज सेक्रेड गेम्स को सफलता मिली थी। सीरीज के दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया था। अब इस सीरीज का दूसरा सीजन भी जल्द स्ट्रीम होने जा रहा है। अनुराग कश्यप की इस सीरीज में कल्कि कोएच्लिन बात्या अब्लेमन की भूमिका कर रही है।

भ्रम की उपन्यासकारा
सबसे ख़ास है जी ५ की सीरीज भ्रम। संगीत सिवन निर्देशित इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज में, कल्कि कोएच्लिन, पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर की बीमारी से ग्रस्त एक उपन्यासकारा की भूमिका कर रही हैं। यह काफी जटिल चरित्र है। यह सीरीज सितम्बर से स्ट्रीम होने जा रही है। 

Ajith Kumar की लुंगी में Akshay Kumar का Bachchan Pandey !


निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने, पहले सलमान खान (Salman Khan) को किक २ में निर्देशित करने का ऐलान किया। उसके बाद, शुक्रवार को, अक्षय कुमार के साथ बच्चन पाण्डेय (Bachchan Pandey) बनाने की घोषणा भी कर दी । बच्चन पाण्डेय के टाइटल रोल में अक्षय कुमार, लम्बे समय बाद, एक्शन करते नज़र आयेंगे। फिल्म के जारी फर्स्ट लुक पोस्टर से इस फिल्म का कथानक ग्रामीण पृष्ठभूमि वाला लगता है। फिल्म का निर्दशन फरहद समजी (Farhad Samji) करेंगे, जो अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) के भी निर्देशक हैं।

वीरम बनी लैंड ऑफ़ लुंगी  
कुछ दिनों पहले, अफवाह थी कि अक्षय कुमार और विक्की कौशल के इनकार के बाद, साजिद नाडियाडवाला अपनी फिल्म लैंड ऑफ़ लुंगी के लिए शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) से बातचीत चला रहे हैं। हालाँकि, इस घटनाक्रम की किसी ने कोई पुष्टि नहीं की। यह फिल्म, तमिल सुपरस्टार अजित कुमार (|Ajith Kumar) की हिट फिल्म वीरम (Veeram) का हिंदी रीमेक बताई जा रही थी।

क्या बच्चन पांडेय है वीरम ? 
अब, शुक्रवार को, साजिद नाडियाडवाला द्वारा अक्षय कुमार को बच्चन पाण्डेय बनाए जाने के ऐलान के बाद, यह साफ़ किया गया कि बच्चन पाण्डेय वह फिल्म नहीं है, जिसका टाइटल लैंड ऑफ़ लुंगी था। लेकिन, इसके साथ ही बच्चन पाण्डेय के अजित कुमार की फिल्म वीरम का रीमेक होने के कारण, ऐसे अनुमान लगाए जाते रहे कि लैंड ऑफ़ लुंगी ही दरअसल बच्चन पाण्डेय हैं।

पांच भाइयों की कहानी 
अजित कुमार की फिल्म वीरम की कहानी नायक और उसके चार भाइयों के प्यार की है। इनके बीच एक लड़की का रोमांस भी है और नायक से दुश्मनी रखने वाला विलेन भी है। ग्रामीण पृष्ठभूमि की इस फिल्म में, अजित कुमार ने अपनी भूमिका बखूबी निबाही थी। इस फिल्म का रीमेक तेलुगु और कन्नड़ में भी किया गया। 

व्यस्त अक्षय कुमार 
ज़ाहिर है कि अजित की भूमिका अक्षय कुमार के फबेगी खूब। अक्षय कुमार की इस साल मिशन मंगल, हाउसफुल ४ और गुड न्यूज़ रिलीज़ होने वाली है। वह, अपनी रोहित शेट्टी के साथ पहली कॉप फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग में व्यस्त हो जायेंगे। उसके बाद ही, वह बच्चन पाण्डेय की शूटिंग शुरू कर सकेंगे।  

Thalaivi के लिए मनाली में Kangana Ranaut


Judgemental Hai Kya की रिलीज़ के तुरंत बाद, बिना फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का इंतज़ार किये, Kangana Ranaut अपने घर मनाली जाने की तैयारी में जुट गई हैं। उनका मनाली प्रवास, काम के बोझ से खुद को हल्का करने और फ्रेश होने का प्रयास नहीं है। कंगना का मनाली प्रवास, उनकी अगली फिल्म की तैयारी के लिए ही होगा। 


थलैवी की तैयारी 
कंगना रानौत को अभी एक्शन फिल्म धाकड़ और बायोपिक फिल्म थलैवी (Thalaivi) की शूटिंग शुरू करनी है। वह पहले, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जयललिता पर बायोपिक थलैवी की शूटिंग शुरू करेंगी। इसके लिए उन्हें तैयारी करनी है। पहले उन्हें जयललिता लगने के लिए अपना वजन बढ़ना होगा। इसी की तैयारी में वह मनाली जा रही है। वही, कंगना से थलैवी की क्रिएटिव टीम जा मिलेगी और लुक टेस्ट और वर्कशॉप की जायेगी।

हिट हुई जजमेन्टल है क्या ?
कंगना रानौत की फिल्म जजमेंटल है क्या तमाम विवादों और मुंबई के पत्रकारों के विरोध के बावजूद, बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर पाने में सफल हुई है। इस समय जजमेंटल है क्या को हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० और हॉलीवुड की दो फिल्मों स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम और द लायन किंग से कडा मुकाबला करना पड़ रहा है। इसके बावजूद जजमेंटल है क्या का बॉक्स ऑफिस पर ६ से ८ करोड़ के बीच का अनुमानित कारोबार बहुत अच्छा है।

अगले साल पंगा 
इस साल कंगना रानौत की कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं होनी है। अगले साल के बॉलीवुड फिल्म कैलेंडर की शुरुआत कंगना रानौत की फिल्म पंगा के १० जनवरी को रिलीज़ होने से होगी। अश्विनी अय्यर तिवारी की कबड्डी पर फिल्म में कंगना ने कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका की है।

दक्षिण का कनेक्शन 
कंगना रानौत के इस साल के सफल फिल्म करियर में दक्षिण का कनेक्शन है। मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी के निर्देशक कृष और जजमेंटल है क्या के निर्देशक प्रकाश कोवेलामुड़ी तेलुगु भाषी है, जबकि पंगा की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी तमिल भाषी हैं। मणिकर्णिका और जजमेन्टल है क्या हिट हो चुकी हैं। तो पंगा के हिट होने की उम्मीद स्वाभाविक है। ऐसे में तमिलनाडु की थलैवी को कौन रोक पायेगा ! 

Kriti Sanon की फिल्मों का किस्मत कनेक्शन !


किस्मत हो तो कृति सेनन (Kriti Sanon) जैसी। २७ जुलाई को वह २९ साल की हो गई। एक दिन पहले उनकी पत्रकार भूमिका वाली फिल्म अर्जुन पटियाला (Arjun Patiala) रिलीज़ हुई। फिल्म को ख़राब ओपनिंग मिली। इसके बावजूद कृति को एक नई फिल्म का ऐलान भी हो गया। यह किस्मत नहीं तो और क्या है ?

हिट कृति 
कृति सेनन की दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ फिल्म अर्जुन पटियाला ने, पहले दिन १ करोड़ का कारोबार किया। यह निराशाजनक ओपनिंग थी। यानि फिल्म पहले ही दिन फ्लॉप ! मगर, इस फिल्म की नायिका कृति सेनन तो पहले से ही हिट है।

Bachcan Pandey की नायिका 
अर्जुन पटियाला की रिलीज़ के दिन, निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने अपनी नई फिल्म बच्चन पाण्डेय (Bachcan Pandey) का ऐलान किया। इस फिल्म के बच्चन पाण्डेय अक्षय कुमार (Akshay Kumar) है। लेकिन, साजिद ने अक्षय से रोमांस करने के लिए कृति सेनन को चुना। यह वही कृति सेनन हैं, जिन्होंने शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की फिल्म के लिए अक्षय कुमार की सिंह इज ब्लिंग छोड़ दी थी। अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) में कृति सेनन है, लेकिन अक्षय कुमार की नायिका नहीं हैं।

साजिद की कृपा 
कृति सेनन पर साजिद नाडियाडवाला की इनायत हमेशा बनी रहती हैं। कृति का हिंदी फिल्म डेब्यू निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हीरोपंथी से हुआ था। साजिद ने, दिलवाले और राबता जैसी बड़ी असफलता के बावजूद कलंक का आइटम दिया और हाउसफुल ४ की एक नायिका बना दिया। और अब बच्चन पाण्डेय।

दिनेश विजन का कृति विजन 
कृति के साथ दिनेश विजन का विजन भी है. फ्लॉप दिलवाले एक्ट्रेस को राबता की नायिका बनाया. राबता के फ्लॉप होने के बावजूद स्त्री में आइटम करने का मौक़ा दिया. फिल्म लुका छुपी और अर्जुन पटियाला की नायिका बनाया. बॉलीवुड के दो बड़े निर्माताओं की नज़रे इनायत का नतीजा है कि फिल्मों में छोटे शहर की नायिका बनने वाली कृति सेनन बड़ी अभिनेत्री मानी जाती हैं।

कृति सेनन की इस साल हाउसफुल ४ और पानीपत रिलीज़ होनी हैं। अब उनके पास बच्चन पाण्डेय भी आ गई है। तब क्यों न कहा जाए किस्मत हो तो कृति जैसी !

Suniel Shetty की पहली कन्नड़ फिल्म Pehlwaan का जय हो पहलवान गीत


हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में फिल्म SAAHO के गीत के टीज़र


Enni Soni हिंदी में

Ye Chota Nuvvunna तेलुगु में 

Mazhaiyum Theeyum तमिल में 

Ekaantha Thaarame मलयालम में 


दो दो Akshay Kumar, एक 'इक्का'


अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और निर्देशक जगन शक्ति (Jagan Shakti) की फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) अभी १५ अगस्त को रिलीज़ होनी है।  लेकिन, अक्षय कुमार और जगन शक्ति की अभिनेता-निर्देशक जोड़ी की दूसरी फिल्म शुरू होने की खबर आने लगी है।  अक्षय कुमार, अपनी फिल्म मिशन मंगल के निर्देशक जगन शक्ति के साथ दूसरी फिल्म की शूटिंग ज़ल्द ही कर सकते हैं ।  यह फिल्म, २०१४ की हिट तमिल फिल्म कट्ठी (Katthi) की रीमेक होगी। कट्ठी  का निर्देशन एआर मुरुगादॉस (AR Murugadoss) ने किया था।

एआर मुरुगादॉस और अक्षय कुमार ने एक फिल्म हॉलिडे द सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी (Holiday A Soldier Is Never Off Duty) की थी।

मुरुगादॉस की तमिल फिल्म के नायक विजय (Vijay) थे। फिल्म में विजय की दोहरी भूमिका थी।  इस लिहाज़ से, अक्षय कुमार भी जगन शक्ति की फिल्म में दोहरी भूमिका में नज़र आएंगे। लेकिन, फिल्म का टाइटल इक्का (Ikka) रखा गया है।

इक्का, अक्षय कुमार और जगन शक्ति की पहली फिल्म होती, लेकिन मिशन मंगल की कहानी सामने आने पर पहले मिशन मंगल बनाने का फैसला किया गया। कट्ठी के निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने ही अक्षय को रीमेक फिल्म में काम करने का सुझाव दिया था। उन्होंने ही अपने सहायक जगन शक्ति का नाम आगे बढ़ाया था।

पिछले साल, संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali), कट्ठी का हिंदी रीमेक बनाना चाहते थे।विजय वाली भूमिका में उनके दिमाग में अक्षय कुमार या रणवीर सिंह (Ranveer Singh) थे।  अक्षय कुमार, संजय लीला भंसाली के लिए राउडी राठौर (Rowdy Rathore) और गब्बर इज बैक (Gabbar Is Back) कर चुके थे।  इस लिहाज़ से, अक्षय कुमार ही कट्ठी के रीमेक के लिए संजय लीला भंसाली की पहली  पसंद थे।

इसी दौरान, कट्ठी की निर्माता कंपनी लइका  प्रोडक्शंस (Lyca Productions) ने  खुद हिंदी रीमेक बनाने का फैसला किया।  लइका का इरादा हिंदी बाज़ार में अपने पाँव पसारने का था।  उनके दिमाग में भी अक्षय कुमार ही एक कृषि विज्ञानी और हमशक्ल अपराधी की भूमिका के उपयुक्त थे।


पिछले दिनों ही, साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म बच्चन पांडेय (Bachchan Pandey) का ऐलान किया है।  अक्षय कुमार की, मिशन मंगल के बाद  इस साल हाउसफुल ४ (Housefull 4) और गुड न्यूज़ (Good News) रिलीज़ होनी है।  

Monday 29 July 2019

Sanjay Dutt की फिल्म Prasthanam का टीज़र

Kapil Sharma और टीम की आवाज़ में Angry Birds Movie 2 का हिंदी ट्रेलर

KGF Chapter 2 के पोस्टर में Sanjay Dutt



आज संजय दत्त (२९ जुलाई १९५९) साठ साल के हो गए। उनके इस जन्मदिन को मनाने के लिए, कन्नड़ फिल्म निर्माता बैनर होम्बलेस फिल्म्स ने कन्नड़ और हिंदी में बनाई जा रही फिल्म केजीएफ़ (कोलार गोल्ड फील्ड) चैप्टर २ का पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में संजय दत्त का मुंह ढका चेहरा नज़र आ रहा है। संजय दत्त, २०१८ की हिट कन्नड़ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ (कोलार गोल्ड फील्ड चैप्टर १) के इस दूसरे चैप्टर में खलनायक अधीरा की भूमिका में हैं।

केजीएफ़ चैप्टर १, पहली ऎसी कन्नड़ फिल्म थी, जिसे हिंदी बेल्ट में ज़बरदस्त सफलता मिली। एक समय इस फिल्म ने शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज़ से पीछे छोड़ दिया था। इस फिल्म के नायक यश (Yash) को बहुत पसंद किया गया। इसे देखते हुए ही निर्माताओं ने अगले चैप्टर में बॉलीवुड के कुछ चेहरों को लेने का मन बनाया था। संजय दत्त का अधीरा किरदार इसी का नतीजा है।

संजय दत्त, लगातार भूमि, साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ और कलंक जैसी फ्लॉप फिल्म देने के बावजूद हिंदी फिल्मों में बने हुए हैं। उनके पास की रीमेक फिल्म प्रस्थानम के अलावा ऐतिहासिक युद्ध फिल्म पानीपत, इसी साल रिलीज़ होने वाली हैं।

संजय दत्त, अगले साल सड़क (१९९१) के सीक्वल सड़क २ और भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया में भी नज़र आयेंगे। बुरी खबर यह है कि संजय दत्त की एक ख़ास फिल्म तोरबाज़ डिब्बा बंद कर दी गई है।