भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 5 November 2019
Yeh Saali Ashiqui का ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
इतिहास के भुलाए जा चुके पन्नों को याद दिलाने आ रही Panipat (ट्रेलर)
Labels:
Arjun Kapoor,
kriti Sanon,
Sanjay Dutt,
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Rajanikanth की फिल्म को मिला टाइटल Viyugam
आइकॉन ऑफ़ द गोल्डन जुबली अवार्ड २०१९ रजनीकांत ने अपनी फिल्म दरबार की
शूटिंग के तत्काल बाद, अपनी १६८वी फिल्म की तयारी शुरू कर दी है।
यह फिल्म एक कॉप ड्रामा एक्शन फिल्म है।
रजनीकांत पुलिस अफसर की भूमिका में है।
फिलहाल इस फिल्म के टाइटल को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। खबर है कि शिवा निर्देशित इस फिल्म का टाइटल
वियुगम रखा गया है। वियुगम का तमिल अर्थ रणनीति है। एक पुलिस अधिकारी के इर्दगिर्द
घूमती फिल्म का यह टाइटल सटीक लगता है।
रजनीकांत की पिछली दो फिल्मों पेट्टा और काला में दो अभिनेत्रियां स्क्रीन
शेयर कर रही थी। शिवा की इस अनाम फिल्म में भी दो नायिकाएं हैं। इन भूमिकाओं को ज्योतिका और कीर्ति सुरेश कर
रही हैं।
Labels:
Rajanikanth,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कमांडो भूमिका में एक्टर Vishal की तमिल एक्शन फिल्म Action
एक्शन फिल्मों से पहचाने जाने वाले अभिनेता विशाल की १५ नवंबर को रिलीज़
होने जा रही फिल्म एक्शन भी एक एक्शन फिल्म है।
इस फिल्म में विशाल एक मिलिट्री
कमांडो सुभाष की भूमिका कर रहे हैं। इस
फिल्म के एक्शन से भरपूर होने का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म की
नायिका तमन्ना भी एक मिलिट्री कमांडो की भूमिका में है।
वेंकट राघवन और सुभा के साथ खुद
सुन्दर सी द्वारा लिखी गई फिल्म का निर्देशन सुन्दर सी ने ही किया है। यह सुन्दर सी और विशाल की एक साथ दूसरी फिल्म
है। इससे पहले यह दोनों,
तमिल एक्शन कॉमेडी फिल्म अम्बाला (२०१५)
साथ कर चुके हैं।
फिल्म की नायिका तमन्ना पहली बार सुन्दर सी के निर्देशन में फिल्म कर रही
है। लेकिन, विशाल के
साथ, उनकी यह दूसरी फिल्म है। यह दोनों तमिल एक्शन कॉमेडी फिल्म कथ्थी सांडी
कर चुके हैं।
विशाल की इस साल एक तमिल एक्शन फिल्म अयोग्य प्रदर्शित हो चुकी है। जबकि,
तमन्ना की एक हिंदी फिल्म ख़ामोशी के अलावा की तीन तीन तमिल और तेलुगु
फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी है। इनमे सये रा
नरसिम्हा रेड्डी, देवी २ और अभिनेत्री २ उल्लेखनीय है। तमन्ना की अगले साल एक हिंदी फिल्म बोले
चूड़ियां रिलीज़ होनी है। इस फिल्म में,
तमन्ना की जोड़ी नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ बन रही है।
Labels:
Tamanna Bhatia,
खबर है,
नई फिल्म,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Frozen 2 के पोस्टर
Labels:
Poster,
करैक्टर पोस्टर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 4 November 2019
Ambili Menon का नया गीत "मेरी गलती" में हसनैन और अशनूर कौर
Labels:
Music Video,
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिल्म War का पूरा गीत जय जय शिव शंकर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sab Kushal Mangal Hai का पोस्टर
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Panipat की पारवती बाई Kriti Sanon
Labels:
kriti Sanon,
करैक्टर पोस्टर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Panipat के सदाशिव राव भाऊ Arjun Kapoor
Labels:
Arjun Kapoor,
करैक्टर पोस्टर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Amrish Puri के पोते Vardhan Puri की फिल्म Yeh Saali Ashiqui का पोस्टर
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Kartik Aaryan, Bhumi Pednekar Ananya Panday की फिल्म Pati Patni Aur Woh का ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हॉकी पर पहली तेलुगु फिल्म A 1 Express शुरू
तेलुगु फिल्म ए १ एक्सप्रेस की शूटिंग आज शुरू हो गई। इस फिल्म में संदीप
किशन केन्द्रीय भूमिका में हैं। इस तेलुगु फिल्म की पृष्ठभूमि में हॉकी है। पिछले
महीने (अक्टूबर) इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ था। जिसमे हॉकी स्टिक
पकडे संदीप किशन की पीठ नज़र आ रही है।संदीप का तेलुगु फिल्म डेब्यू देव कट्टा की
पॉलिटिकल एक्शन फिल्म प्रस्थानम से हुआ था। प्रस्थानम का हिंदी रीमेक इसी साल
रिलीज़ हुआ है। हिंदी रीमेक में संदीप वाली भूमिका सत्यजीत दुबे ने की है। संदीप
किशन, २०११ में प्रदर्शित तुषार कपूर की फिल्म शोर
इन द सिटी में भी अभिनय कर चुके हैं। वह
एक टीवी सीरीज द फॅमिली मैन मनोज बाजपेयी के साथ कर रहे हैं।
ए १ एक्सप्रेस से फिल्म के निर्देशक डेनिस जीवन कनुकोलानु और हॉकी का
तेलुगु फिल्म डेब्यू हो रहा है। यानि ए १ एक्सप्रेस, तेलुगु की
पहली हॉकी फिल्म होगी। इस फिल्म में प्रियदर्शी, राहुल
रामकृष्ण, मुरली शर्मा और श्रीनिवास अवसराला की
भूमिकाये अहम् हैं।
Labels:
खबर है,
नई फिल्म,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दिल्ली के प्रदूषण से परेशान Priyanka Chopra ने पहना मास्क
आजकल, प्रियंका चोपड़ा नेटफ्लिक्स की फिल्म द वाइट
टाइगर की शूटिंग दिल्ली में कर रही हैं।
दिल्ली में गिर रही प्रदूषित धुंध का असर प्रियंका चोपड़ा पर भी नज़र आ रहा
है। उन्होंने,
अपनी एक मास्क लगी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इसका इज़हार भी
किया।
उन्होंने लिखा-
"Shoot days for #thewhitetiger. It’s so hard to
shoot here right now that I can’t even imagine what it must be like to live
here under these conditions. We r blessed with air purifiers and masks. Pray
for the homeless. Be safe everyone."
इस पर ट्रोलर ने लिखना शुरू कर दिया -
'देखा है सब तेरे को सिगरेट पीते हुए।'
'सिगरेट पीते टाइम कुछ नहीं होता फॉरेन
में। डबल फेसड।'
'सुट्टा पीने में दिक्कत नहीं होती. लेकिन
पॉलुशन से परेशां है।'
'दिस इज ओवर एक्टिंग एट पीक।'
'उन पटाखों का क्या जो तुमने शादी में यूज़ किये।'
'अपने हस्बैंड का सिगार बंद करवा दो पीसी।'
'अबे ओ सुट्टेरी। '
'सिगरेट पीने वाले भी मास्क लगाएंगे।'
'दीदी स्मोक करती है,
लेकिन दिल्ली का पॉलुशन गन्दा लगता है।'
'हां, जो सिगरेट
तुम पीती हो वह नहीं मारेगी।'
'सिगरेट फूकते समय मास्क क्यों नहीं लगाती
दीदी। '
द वाइट टाइगर, अरविन्द अडिगा के इसी टाइटल वाले उपन्यास पर
फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन रामिन बहरानी ने किया है।
द वाइट टाइगर की कहानी गाँव के एक चाय बेचने वाले की है,
जो अपनी मेहनत के बल पर एक बड़े शहर का बड़ा व्यवसाई बना।
द वाइट टाइगर का निर्माण मुकुल देवड़ा कर रहे हैं। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के नायक राजकुमार राव
है। यह राजकुमार राव की प्रियंका चोपड़ा के
साथ पहली फिल्म है।
Labels:
Priyanka Chopra,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हैदराबाद में एक इवेंट के लिए Jacqueline Fernandez ने पहनी साड़ी
Labels:
Jacqueline Fernandez,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
iDiva (नवम्बर डिजिटल) के कवर पर Radhika Apte
Labels:
Radhika Apte,
कवर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Paanipat के अहमद शाह अब्दाली Sanjay Dutt
आशुतोष गोवारिकर की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पानीपत का फर्स्ट लुक पोस्टर आज
जारी हुआ। इस करैक्टर पोस्टर में,
संजय दत्त फिल्म में अपने अहमद शाह अब्दाली किरदार में नज़र आ रहे
हैं। दिल्ली के पास पानीपत में १४ जनवरी
१७६१ को लड़े गए निर्णायक युद्ध पर, आशुतोष
गोवारिकर की फिल्म है पानीपत । यह युद्ध,
सदाशिव राव भाउ के नेतृत्व में अफगान आक्रमणकारी अहमद शाह अब्दाली की सेना
के बीच लड़ा गया था।
आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म पानीपत में संजय दत्त ने अहमद शाह
अब्दाली की भूमिका की है। संजय दत्त के ४८
साल लम्बे फिल्म करियर की यह पहली ऐतिहासिक फिल्म है। दो साल पहले, संजय दत्त
निर्देशक ओमंग कुमार की फिल्म द गुड महाराजा में, नवानगर के
महाराजा जाम साहिब दिग्विजयसिंहजी रणजीतसिंहजी की भूमिका करने वाले थे। लेकिन, कुछ
कारणोंवश यह फिल्म बंद कर दी गई।
संजय दत्त की इस साल दो फ़िल्में प्रस्थानम और कलंक रिलीज़ हो चुकी
हैं। यह दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर
असफल हुई है। पानीपत उनकी इस साल की रिलीज़
तीसरी फिल्म है।
फिल्म में संजय दत्त के अलावा अर्जुन कपूर, कृति सैनन,
पद्मिनी कोल्हापुरे, ज़ीनत अमान,
मोहनीश बहल और कुणाल कपूर भी है।
पानीपत ६ दिसंबर २०१९ को प्रदर्शित हो रही है।
Labels:
Sanjay Dutt,
करैक्टर पोस्टर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 3 November 2019
Mumbai Saga में Jackie Shroff की जगह Mahesh Manjrekar
चार महीना पहले ही, जैकी श्रॉफ ने सुनील शेट्टी के साथ,
जॉन अब्राहम और इमरान हाश्मी के गैंगस्टर वर्ल्ड को ज्वाइन किया था।
निर्देशक संजय गुप्ता की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म मुंबई सागा १९८० और १९९० के दशक के
गैंगस्टर गिरोहों, राजनेताओं,, मिल मालिकों
और पुलिस वालों के संबंधों को दर्शाने वाले एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ की भूमिका काफी
महत्वपूर्ण और गुंथी हुई थी । लेकिन, अब वह इस
फिल्म से बाहर हो गए हैं। संजय गुप्ता और जैकी श्रॉफ ने अब तक दो फ़िल्में राम
शास्त्र (१९९५) और जंग (२०००) की हैं।
मुंबई सागा इन दोनों की तीसरी फिल्म होती। निर्देशक-एक्टर के तौर पर संजय
गुप्ता और जैकी श्रॉफ के सम्बन्ध काफी मधुर थे। तब जैकी श्रॉफ को संजय गुप्ता की
फिल्म से क्यों बाहर होना पड़ा? जॉन अब्राहम
और इमरान हाश्मी की गैंगस्टर भूमिका वाली फिल्म मुंबई सागा में,
जैकी श्रॉफ एक बड़े मराठी नेता की भूमिका कर रहे थे। गैंग वॉर में इस
राजनेता की भूमिका काफी ख़ास है। तो क्या गुजरती पिता की संतान जैकी श्रॉफ को फिल्म
से इसलिए बाहर होना पड़ा कि वह एक मराठी राजनेता वाला प्रभाव नहीं दे पा रहे थे!
वास्तविकता यह नहीं है। जैकी श्रॉफ, मुंबई में
ही जन्मे और पले- बढे हैं। उनमे मराठी प्रभाव ज़बरदस्त है। वह कई फिल्मों में मराठी
चरित्र कर चुके हैं। हालाँकि, अब फिल्म
में उनकी जगह महेश मांजरेकर ने ली है, जो ठेठ
मराठी हैं। उनके उच्चारण में भी मराठी
प्रभाव है। लेकिन, जैकी श्रॉफ का मुंबई सागा से बाहर होना,
फिल्म में मराठी चरित्र के अनुपयुक्त होना नहीं,
बल्कि तारीखों की समस्या है। जैकी श्रॉफ इस समय अच्छे खासे व्यस्त हैं। वह,
हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं की सात फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनकी
आगामी तमिल फिल्म विसिल उल्लेखनीय फिल्म है। इस फिल्म में उनकी भूमिका बेहद ख़ास
है। इतनी व्यस्तता के चलते, वह संजय गुप्ता की फिल्म को उपयुक्त तारीखें नहीं दे पा रहे
थे। संजय गुप्ता को अपनी फिल्म स्टार्ट टू फिनिश शुरू करनी है। ऐसे में यह ठीक
समझा गया कि संजय गुप्ता के गैंगस्टर सागा से जैकी श्रॉफ निकल जाए।
Labels:
Jackie Shroff,
Mahesh Manjrekar,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Karan Singh Grover के १५ साल
करण सिंह ग्रोवर ने, फिल्मों और टेलीविज़न सीरियलों में अपने अभिनय से
भारत से दर्शकों में अपनी पहचान बना ली है । करण ने, पिछले दिनों
अपनी अभिनय यात्रा के शानदार १५ साल पूरे कर लिए । करण को, अपने करियर
की शुरुआत में बालाजी टेलीफिल्म्स के युवा शो, 'कितनी मस्त है जिंदगी' के लिए साइन
किया गया था। इसके तुरंत बाद उन्होंने मेडिकल ड्रामा 'दिल मिल गए' में डॉक्टर
का किरदार निभाया। इसके साथ ही वह देखते ही देखते लाखों दिलों की धड़कन बन गए।
उन्होंने टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो में से एक, 'कुबूल है' में असद
अहमद खान की भूमिका में दमदार अभिनय दिखाया । टीवी पर शानदार शोज़ करने के बाद
उन्होंने बड़े परदे का रुख किया। बॉलीवुड में उन्होंने हॉरर फिल्म 'अलोन' से अपना डेब्यू
किया। इस फिल्म में उनके साथ बिपाशा बासु उनकी नायिका थी।आगे चलकर दोनों ने शादी
कर ली। हेट स्टोरी ३ में करण ने एक मिस्ट्री मैन का किरदार निभा कर दर्शकों पर
अच्छा खासा प्रभाव डाला था। हाल ही में करण, एकता कपूर के शो कसौटी ज़िंदगी में ऋषभ बजाज
के किरदार में नज़र आये।उनके नेगेटिव किरदार को लोगों द्वारा पसंद तो किया ही गया।
उन्हें, ज़ी गोल्ड
अवार्ड्स में बेस्ट नेगेटिव मेल लीड एक्टर का अवार्ड भी मिला। इंडस्ट्री में १५
साल पूरे होने पर करण कहते हैं, "उन दर्शकों को सबसे बड़ा धन्यवाद जिन्होंने
मुझे प्यार किया है। मैं हर दिन उनकी सराहना के लायक होना चाहता हूँ। इंडस्ट्री
में मेरे पंद्रह साल के दौरान बहुत कुछ हुआ है। मैंने बहुत कुछ सीखा है और अब भी
सीख रहा हूँ। यह एक शानदार अनुभव रहा है। ऐसी कई रोमांचक प्रोजेक्ट्स हैं जिनकी
घोषणा की मैं प्रतीक्षा कर रहा हूँ।“ करण सिंह ग्रोवर जल्द ही वेब सीरीज बॉस: बाप
ऑफ स्पेशल सर्विसेज के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं । बिपाशा बसु के
साथ उनकी फिल्म आदत भी रिलीज़ होने वाली है।
Labels:
Karan Singh Grover,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हॉलीवुड हॉरर स्टोरी Wraith में इस्लामिक जादू-टोना
अपनी शार्ट फिल्म के लिए केन्स फिल्म महोत्सव में नामांकित फिल्मकार अरमान
ज़ॉरेस, लॉस एंजिलिस
स्थित प्रोडक्शन हाउस जीरो ग्रेविटी पार्टनर्स के लिए एक अनूठी हॉरर फिल्म व्रेथ
बनाने जा रहे है। जॉरेस द्वारा लिखित और निर्देशित व्रेथ मिडिल इस्ट के एक शहर में
रहने वाले एक ऐसे जोड़े की कहानी है, जिन्हे बुरी शक्तियां घेर लेती हैं। हालांकि, हॉलीवुड की
हॉरर फिल्मों में पहले भी कैथोलिक एक्सॉरसिज्म को चित्रित किया जाता रहा है, लेकिन व्रेथ
इस मायने अलग है और इसमें नयापन है कि यह भूत प्रेत के इस्लामिक विचारों को गहनता
से उजागर करती है। अरमान अपने दर्शकों को उस अनोखी यात्रा में ले जाना है, जहाँ दिखाया
गया है कि इस्लामिक दुनिया में एक्सॉरसिज्म का प्रदर्शन कैसे किया जाता है। अरमान, इसके जरिए
भारत में भी बड़ी संख्या में मौजूद हॉरर जॉनर के प्रशंसक दर्शकों के साथ जुड़ना
चाहते हैं । भारतीय दर्शकों ने, हॉरर जॉनर में इस तरह की विषयवस्तु पहले कभी नहीं
देखी है। अपनी फिल्म की मौलिकता के आधार पर अरमान को उम्मीद है कि यह वैश्विक स्तर
पर भी दर्शकों को उत्साहित करेगी। इस फिल्म के निर्माण में नई अत्याधुनिक तकनीकों
को भी शामिल किया गया है,
जिसमें नई ४-डी साउंड और घोस्ट कैम जैसे अद्वितीय फिल्मांकन उपकरण शामिल
हैं। फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में सिएटल और अबू धाबी में की जाएगी।
बताते हैं कि इस फिल्म के निर्माता मुख्य भूमिकाओं में से एक किरदार के लिए एक
भारतीय अभिनेत्री के संपर्क में हैं।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)