आशुतोष गोवारिकर की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पानीपत का फर्स्ट लुक पोस्टर आज
जारी हुआ। इस करैक्टर पोस्टर में,
संजय दत्त फिल्म में अपने अहमद शाह अब्दाली किरदार में नज़र आ रहे
हैं। दिल्ली के पास पानीपत में १४ जनवरी
१७६१ को लड़े गए निर्णायक युद्ध पर, आशुतोष
गोवारिकर की फिल्म है पानीपत । यह युद्ध,
सदाशिव राव भाउ के नेतृत्व में अफगान आक्रमणकारी अहमद शाह अब्दाली की सेना
के बीच लड़ा गया था।
आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म पानीपत में संजय दत्त ने अहमद शाह
अब्दाली की भूमिका की है। संजय दत्त के ४८
साल लम्बे फिल्म करियर की यह पहली ऐतिहासिक फिल्म है। दो साल पहले, संजय दत्त
निर्देशक ओमंग कुमार की फिल्म द गुड महाराजा में, नवानगर के
महाराजा जाम साहिब दिग्विजयसिंहजी रणजीतसिंहजी की भूमिका करने वाले थे। लेकिन, कुछ
कारणोंवश यह फिल्म बंद कर दी गई।
संजय दत्त की इस साल दो फ़िल्में प्रस्थानम और कलंक रिलीज़ हो चुकी
हैं। यह दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर
असफल हुई है। पानीपत उनकी इस साल की रिलीज़
तीसरी फिल्म है।
फिल्म में संजय दत्त के अलावा अर्जुन कपूर, कृति सैनन,
पद्मिनी कोल्हापुरे, ज़ीनत अमान,
मोहनीश बहल और कुणाल कपूर भी है।
पानीपत ६ दिसंबर २०१९ को प्रदर्शित हो रही है।
No comments:
Post a Comment