Friday, 8 November 2019

Bypass Road की सुपर मॉडल Shama Sikander


आज रिलीज़ नील नितिन मुकेश की, उनके छोटे भाई नमन द्वारा निर्देशित ड्रामा  थ्रिलर फिल्म बाईपास रोड में शमा सिकंदर सारा ब्रगेंजा की भूमिका में है।  सारा एक सुपर मॉडल है।  वह बेहद बोल्ड और चतुर है।  सुपर मॉडल सारा की अपनी भूमिका में, शमा के लिए अपना ग्लैमर पक्ष दिखाने के बहुत मौके हैं। वह फिल्म में  इनका पूरा पूरा फायदा उठाती नज़र आती है।  




फिल्म बाईपास रोड एक थ्रिलर फिल्म है।  फिल्म का थ्रिल सुपर मॉडल सारा की हत्या के इर्दगिर्द घूमता रहता है।  कहने का मतलब यह कि फिल्म की पूरी कहानी शमा की भूमिका के इर्दगिर्द ही घूमती रहती है।  शमा ने इस भूमिका का फायदा इस तरह से उठाया है कि उनका ग्लैमर पक्ष खूब उभर का आता है।  वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट में इसी ग्लैमर के कारण पहचानी जाती हैं।


राजस्थान के मकराना में जन्मी शमा सिकंदर टीवी एक्ट्रेस हैं और फिल्म एक्ट्रेस भी और फिल्म निर्माता भी। सोनी के शो यह मेरी लाइफ है की पूजा के रूप मे उनकी पहचान बनी। वह जोड़ी कमाल की, मन में है विश्वास, सेवन और बाल वीर की भयंकर पारी की नकारात्मक भूमिकाओं से पहचानी जाती है।


बाईपास रोड, शमा सिकंदर की परदे पर वापसी कही जा सकती है।  शमा सिकंदर टीवी पर आने से पहले फिल्म एक्ट्रेस हुआ करती थी। उन्होंने, दो बड़ी फिल्मों प्रेम अगन और मन से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की।  फिल्म प्रेम अगन, निर्देशक फ़िरोज़ खान की अपने बेटे फरदीन की लॉन्चिंग फिल्म थी।  मन में, आमिर खानअनिल कपूर और  मनीषा कोइराला मुख्य भूमिका में थे। इन दोनों फिल्मों में शमा सिकंदर के अभिनय की प्रशंसा हुई।  लेकिन, यह दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर खलास हो गई।


इन दो फिल्मों की असफलता के बाद, शमा सिकंदर ने टेलीविज़न का रुख किया।  लेकिन, सब टीवी के शो बाल वीर के बाद, शमा सिकंदर टीवी की दुनिया से भी दूर हो गई।  


















फिल्म Panipat के नाना साहब पेशवा Mohnish Bahl और गोपिका बाई Padmini Kolhapure



फिल्म Pagalpanti का गीत Bimar Dil


जब छलक पड़े Anu Malik की आँखों से आंसू



सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का इंडियन आइडल सीजन ११ पहले ही दर्शकों का पसंदीदा शो बन
चुका है। इस बार जजों के पैनल में अनु मलिक, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी जैसे म्यूजिक
इंडस्ट्री के बड़े नाम शामिल हैं।

इस साल इंडियन आइडल की थीम है – ‘एक देश एक आवाज़’, जिसमें परंपराओं को तोड़ते हुए सही मायनों में विविधता का जश्न मनाया जा रहा है।

इस वीकेंड देश की आवाज़स्पेशल एपिसोड में इंडियन आइडल के मंच पर मशहूर सिंगर गौतम दास पहुंचे जो कोलकाता के अदरिज़ के साथ गाना गाने आए थे। दोनों ने मिलकर मोंटा रे और ये नयन डरे डरे गाने पर परफॉर्म किया। उनकी परफॉर्मेंस देखकर तीनों जज मंत्रमुग्ध हो गए और उन्होंने खड़े होकर तालियां बजाईं। तीनों जज उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ करते नहीं थक रहे थे।

युवा टैलेंट अदरिज़ घोष की आवाज सुनकर मशहूर सिंगर कंपोजर अनु मलिक तो इमोशनल हो गए। उन्होंने भी अपना एक पुराना बंगाली गीत गाया और पुरानी यादों में खो गए। अदरिज़ की तारीफ करते हुए अनु मलिक ने कहा, “आपकी आवाज में इतनी गहराई है कि इसे सुनकर कोई भी दंग रह जाए। आपके आत्मविश्वास से संगीत पर आपका नियंत्रण झलकता हैजो किसी भी गायक के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मुझे लगता है मैं बार-बार आपकी आवाज सुनूं। आपके अगले सफर के लिए मेरी ओर से आपको ढेरों शुभकामनाएं।

Dabangg 3 के चुलबुल पाण्डेय का पहला परिचय


Juhi Chawla asks her fans to go green



Never one to shy away from standing by social causes, actress Juhi Chawla has come in strong support of the Cauvery Calling campaign of tree plantations for revitalizing India’s rivers, started by Sadhguru Jaggi Vasudev of Isha Foundation. 

This week, Juhi put out an impacting video on social media, saying that she will meet up with ten selected people who participate in the Cauvery Calling campaign by planting the maximum trees. 

https://www.instagram.com/p/B4UN0VwJrJa/ 

"The campaign plans to plant more than 200 crore trees in the Cauvery basin in the next 12 years to help rejuvenate the Cauvery river," she informs and asks her fans to donate and support her on www.JuhiChawla.CauveryCalling.org to plant trees, or begin a fundraising campaign of their own.

Elaborating on her message, Juhi says, ''My journey of campaigning for rivers started in 2017, when Sadhguru spoke about the dying state of our rivers and the urgency of the matter. I hope in my lifetime, I am able to see our rivers flow again and tell the future generation that I was a part of this movement."

A first of its kind, the Cauvery Calling campaign aims to aid farmers to plant crores of trees in the Cauvery basin across the states of Tamil Nadu and Karnataka. This is expected to replenish organic content in the soil and increase water retention in the Cauvery basin by an estimated 40%. It can in turn help farmers in the region to switch to agroforestry (tree-based farming), which has the potential to multiply their incomes by 300 to 800 percent in around five to seven years. 

The campaign stresses that if one of us tries to plant a million trees, it will be a huge task. But, if million of us plant just one tree each, we will have a million trees in no time at all. Thus, it is no wonder why Juhi asks her fans not to send her gifts, cards or flowers on her upcoming birthday on November 13, but instead support the campaign for making the world a greener place. 

It can be noted here, that earlier Juhi was also part of Sadhguru's Rally for Rivers (RFR) project to raise awareness about the significance and importance of rivers in our lives.

Dostana 2 की शूटिंग से पहले Golden Temple में Janhvi Kapoor


बॉलीवुड  फिल्म अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने, दोस्ताना २ की फिल्म की शूटिंग से पहले, कल गोल्डन टेम्पल में माथा टेका।  उन्होंने इस अवसर पर गोल्डन टेम्पल परिसर में अपनी फोटो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट की।

दोस्ताना २ का निर्देशन कॉलिन डी'कुन्हा करेंगे।  इस फिल्म में जान्हवी कपूर के दोस्ताना एक्टर कार्तिक आर्यन और डेब्यूटांट एक्टर लक्ष्य लालवानी है। दोस्ताना २ को नवजोत गुलाटी, सुमित अरोड़ा और ऋषभ शर्मा के साथ कॉलिन डी'कुन्हा ने लिखा है।


दोस्ताना २, निर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के अंतर्गत २००८ में प्रदर्शित प्रियंका चोपड़ा के साथ जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन अभिनीत रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की सीक्वल फिल्म है । लेकिन, इस सीक्वल फिल्म का पहली फिल्म से कोई लेना देना नहीं है। क्योंकि, दोस्ताना २ में दोस्ताना के किसी एक्टर को नहीं लिया गया है।  इस लिहाज़ से, दोस्ताना २ को फ्रैंचाइज़ी फिल्म कहना ही उपयुक्त होगा।    

Shahrukh Khan और Anand L Rai की कॉप Katrina Kaif !


जीरो की असफलता के बाद, शाहरुख़ खान और निर्देशक आनंद एल राय के संबंधों में दरार की खबरों को झुटलाती हुई एक खबर है। शाहरुख़ खान अभी आनंद एल राय की किसी फिल्म में अभिनय तो नहीं करने जा रहे। लेकिन, वह आनंद एल राय के साथ एक फिल्म का निर्माण ज़रूर करने वाले हैं।

महिला कॉप फिल्म
यह एक महिला चरित्र प्रधान कॉप फिल्म होगी। फिल्म की कहानी भाभी-देवरानी की पुलिसवाली जोड़ी की है। यह फिल्म पिछले साल प्रदर्शित कोरियाई क्राइम कॉमेडी फिल्म मिस एंड मिसेज कॉप पर आधारित है।

मिस एंड मिसेज कॉप की कहानी
कोरियाई फिल्म की कहानी पुलिस स्क्वाड की पूर्व अधिकारी मी-येओंग की है, जो शादी के बाद फील्ड की नौकरी छोड़ कर पब्लिक सर्विस सेण्टर में काम करने लगती हैं। वहीँ उसकी देवरानी जी-हई भी काम करती है। जी-हई लोगों को ठगने का काम करती है। यह दोनों मिस और मिसेज उस समय एक साथ काम करने को तैयार हो जाते है, जब उन्हें मालूम पड़ता है कि शहर में कुछ ऐसे युवाओं का गिरोह काम कर रहा है, जो औरतों को नशीली दवाएं खिला कर उनके साथ बलात्कार करते हैं और उनकी ऐसी फ़िल्में बना कर अपलोड करते हैं। इसके परिणामस्वरूप काफी औरते आत्महत्या कर लेती है।

कैटरीना कैफ मिस या मिसेज कॉप !
दो महिला पुलिस की इस फिल्म के लिए ही आनंद एल राय ने कटरीना कैफ को चुना है। आनंद एल राय ने फिल्म जीरो में शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ के साथ काम किया था। वह कैटरीना की प्रतिभा से परिचित हैं। लेकिन, अभी यह नहीं मालूम है कि कैटरीना कैफ फिल्म की मिस कॉप  हैं या मिसेज कॉप! दूसरी अभिनेत्री कौन होगी, यह भी अभी साफ़ नहीं है।

कैटरीना की दूसरी कॉप फिल्म !
आनंद एल राय की कॉप फिल्म, कैटरीना कैफ की दूसरी कॉप फिल्म हो सकती हैं। क्योंकि, जैसी अपुष्ट खबर है, कैटरीना कैफ, रोहित शेट्टी के निर्देशन में कॉप एक्शन फिल्म सूर्यवंशी में भी महिला पुलिसकर्मी की भूमिका कर रही है। यह भी खबर थी कि इस फिल्म के बाद रोहित शेट्टी महिला कोप यूनिवर्स की स्थापना भी कर सकते हैं।

दीवाना Govinda और मस्ताना Anil Kapoor के साथ John Abraham


एक टीवी प्रोग्राम में, अनिल कपूर ने ऐलान किया कि दीवाना मस्ताना २ बनाई जायेगी। इस फिल्म में पहली दीवाना मस्ताना के अनिल कपूर और गोविंदा तो होंगे ही, जॉन अब्राहम भी होंगे। इस प्रोग्राम में अनिल कपूर ने यह साफ़ नहीं किया कि फिल्म को डायरेक्ट कौन करेगा और इन तीनों की नायिकाए कौन होंगी या नहीं भी होंगी।

२२ साल पहले की दीवाना मस्ताना
डेविड धवन के निर्देशन में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दीवाना मस्ताना २३ सितम्बर १९९७ को प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में गोविंदा और अनिल कपूर के साथ नायिका की भूमिका जूही चावला ने की थी। यह कॉमेडी त्रिकोण फिल्म थी। प्रयाग राज और अनीस बज्मी की लिखी फिल्म दीवाना मस्ताना को अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी। ७ करोड़ में बनाई गई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर १४ करोड़ का ग्रॉस ही कर सकी थी। हालाँकि, इस फिल्म की खासियत थी कि फिल्म में पहली बार जूही चावला और सलमान खान ने स्क्रीन शेयर की थी ।

गोविंदा से पहले अनिल कपूर
अनिल कपूर, गोविंदा से वरिष्ठ एक्टर हैं। अनिल कपूर का फिल्म करियर १९७१ में शुरू हुआ था और उनकी बतौर नायक फिल्म वह सात दिन १९८३ में प्रदर्शित हुई थी। जबकि, तीन साल बाद, गोविंदा की पहली फिल्म लव ८६ प्रदर्शित हुई थी। अनिल कपूर और गोविंदा ने अपने लम्बे फिल्म करियर के दौरान सिर्फ तीन फ़िल्में आवारगी, दीवाना मस्ताना और सलाम ए इश्क ही एक साथ की हैं।

अनिल और गोविंदा के साथ जॉन की दूसरी फिल्म
जॉन अब्राहम तो इन दोनों से भी काफी जूनियर है। जॉन अब्राहम का फिल्म करियर २००३ में प्रदर्शित बिपाशा बासु के साथ फिल्म जिस्म से हुआ था। जॉन अब्राहम की इन दोनों के साथ इकलौती फिल्म सलाम ए इश्क ही है। लेकिन, जॉन अब्राहम ने अनिल कपूर के साथ सलाम ए इश्क के अलावा रेस २, शूटआउट एट वडाला और वेलकम बेक भी की हैं। इन दोनों की एक कॉमेडी फिल्म पागलपंथी २२ नवम्बर को प्रदर्शित हो रही है। यह दोनों फिल्म मुंबई सागा में भी काम कर रहे हैं।

नवोदय टाइम्स ०८ नवम्बर २०१९





हॉलीवुड फिल्म The Invisible Man का ट्रेलर


Thursday, 7 November 2019

डेब्यू कराने वाली Yeh Saali Ashiqui


फिल्म निर्माता राजीव अमरीश पुरी को अपनी फिल्म पागल का टाइटल बदलने को मज़बूर होना पड़ा।  सेंसर के लिए भेजी गई फिल्म पागल के टाइटल पर सेंसर को इस बिना पर ऐतराज़ था कि यह टाइटल कुछ लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचा सकता है।  इसलिए फिल्म के निर्माताओं को पागल को इसे यह साली आशिक़ी में बदलना पड़ा।  अब यह टाइटल फिल्म की कहानी और जूनून के ज़्यादा निकट है।

एक तरफा प्रेम का जूनून 
यह साली आशिक़ी की कहानी कॉलेज के छात्रों की है।  एक लड़का, एक लड़की से प्यार करता है।  यह एकतरफा प्यार जूनून की हद तक है।  लेकिन, लड़की उसे  इंकार कर देती है।  इतना ही नहीं, वह उस पर आरोप भी  लगाती है। इससे उस आशिक़ की आशिक़ी हैवानियत में बदल जाती है।  वह लड़की को मार डालना चाहता है। इस कहानी को फिल्म के निर्देशक चिराग रूपारेल साथ फिल्म के नायक वर्धन पुरी ने लिखा है।

डेब्यू कराने वाले फिल्म
यह साली आशिक़ी को डेब्यू कराने वाली फिल्म कहा जा सकता है।  यह फिल्म अमरीश पुरी के बेटे और पोते का डेब्यू कराने वाली फिल्म है।  फिल्म के निर्माता राजीव इस फिल्म का निर्माण पेन म्यूजिक के जयंतीलाल गाड़ा के साथ बना रहे हैं। यह तेरी आशिक़ी, राजीव की पहली फिल्म है।

वर्द्धन का फिल्म डेब्यू
राजीव अमरीश पुरी अपने बैनर के तहत यह फिल्म अपने बेटे वर्द्धन पुरी का फिल्म डेब्यू करवाने के लिए बना  रहे हैं। वर्धन पुरी कल २८ साल के हो जाएंगे।  वह मास कम्युनिकेशन के स्नातक है।  पुणे फिल्म इंस्टिट्यूट में अभिनय का ककहरा भी सीख चुके हैं।  उन्होंने इशकज़ादे, शुद्ध देसी रोमांस और दावत ए इश्क़ जैसी फिल्मों में सह निर्देशक के तौर पर काम किया है।

शिवालिका की भी पहली फिल्म
फिल्म के जुनूनी छात्र वर्द्धन की नायिका शिवालिका ओबेरॉय भी हाउसफुल ३ और किक जैसी बड़ी हिट फिल्मों की सह निर्देशक रह चुकी है। वह साजिद नाडियाडवाला के ऑफिस में ही काम करती थी। साजिद ने ही शिवालिका से फिल्म एक्ट्रेस बनने के लिए कहा था।  वर्द्धन की तरह, यह साली आशिक़ी, शिवालिका की भी पहली फिल्म है।

निर्देशक की भी पहली आशिक़ी
दिलचस्प तथ्य यह है कि यह तेरी आशिक़ी से फिल्म के निर्देशक चिराग  रूपारेल का भी बतौर स्वतंत्र फिल्म निर्देशक डेब्यू हो रहा है।  इस फिल्म से पहले वह  वर्द्धन की तरह इशकज़ादे और शुद्ध देसी रोमांस के सह निर्देशक थे।  चिराग का वर्द्धन के साथ बतौर फिल्म लेखक भी डेब्यू हो रहा है।

Salman Khan की तरह Akshay Kumar भी गॉडफादर


अक्षय कुमार ने, सलमान खान के जूतों में पाँव डाल लिए लगते हैं।  वह  सलमान खान की तरह हर ईद दिवाली वीकेंड पर कब्ज़ा कर ही रहे हैं।  नए ग्लैमर के साथ स्क्रीन साझा करते हैं।  अब गॉड फादर भी बनने जा रहे हैं। अपने भांजे करण कपाड़िया को प्रमोट करने वाले अक्षय कुमार, अब नूपुर सैनन को भी प्रमोट कर रहे हैं।  वह नूपुर के साथ एक म्यूजिक वीडियो करने जा रहे हैं।

यह अदा सलमान खान की है। नए चेहरों को  प्रमोट करने का नशा सलमान खान का पुराना है।  वह ज़रीन खान, डेज़ी शाह, स्नेहा उल्लाल और अब दिशा पाटनी को प्रमोट करने में जुटे हैं।  गॉड फादर बन कर उन्होंने सूरज पंचोली से लेकर आयुष शर्मा को तक हीरो बना डाला। वह कैटरीना कैफ की बहन इसाबेले कैफ को भी प्रमोट करें में जुटे हुए हैं। उनके लिए फ़िल्में बनवा रहे हैं।

अपनी फिल्मों की अभिनेत्रियों के साथ साथ उनकी बहनों का भी गॉड फादर बनने की अक्षय कुमार की अदा बिलकुल नई कही जा सकती है।  वह  कृति सेनन की बहन नूपुर के साथ एक फिल्म तो नहीं, म्यूजिक वीडियो में रोमांस करने जा रहे हैं।  हाउसफुल ४ में कृति सेनन के साथ रोमांस करने के बाद अक्षय कुमार का मूड बदला है।  क्योंकि, कभी इन्ही कृति ने, शाहरुख़ खान की फिल्म में सह नायिका की भूमिका के लिए अक्षय कुमार की फिल्म ठुकरा दी थी।  हाउसफुल ४ हिट हुई है तो अक्षय कुमार के सारे गिलेशिकवे ख़त्म हो गए हैं।  नूपुर के साथ म्यूजिक वीडियो इसी दिशा में पहला कदम है।

नूपुर के साथ म्यूजिक वीडियो फिलहाल, अक्षय कुमार के अब तक के फिल्म करियर का पहला म्यूजिक वीडियो है।  इस म्यूजिक वीडियो के रोमांस से सरोबार आवाज़ दी है बी प्राक ने।  प्राक ने, अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का तेरी मिटटी गीत गया था।  इससे अक्षय कुमार काफी प्रभावित हुए थे।  प्राक के आवाज़ करण कपाडिया की डेब्यू फिल्म ब्लेंक के म्यूजिक वीडियो अली अली  में सुनाई पड़ी थी।  

Wednesday, 6 November 2019

क्या दर्शकों को आकृष्ट कर पायेगा X-Ray का थ्रिल ?


विशाल अपने परिवार के साथ, शहर से दूर एक मकान में रहता है।  एक दिन घर के सारे लोग एक पारिवारिक शादी में जाते हैं।  लेकिन,विशाल नहीं जाता।  वह घर में अकेला  रह कर अपने अनुसार टाइम बिताना चाहता है।  परिवार के लोगों के चले जाने के कुछ देर बाद ही किसी कार के टकराने की आवाज़ आती है।  थोड़ी ही देर में गेट खटखटाया जाता है।  जब वह बाहर जाता है तो गेट पर एक सूंदर लड़की को खड़े देखता है।  वह लड़की उससे कार ठीक करने में मदद मांगती है। तभी बारिश होने लगती है। इस पर विशाल लड़की यशी से बारिश रुकने तक घर में आने को कहता है। लड़की मान जाती है।  थोड़ी ही देर में विशाल उस लड़की की खूबसूरती पर आकृष्ट होने लगता है।  वह उससे छेड़छाड़ करने लगता है।  इसके बाद क्या होता है, यह फिल्म का एक्स-रे है।

थ्रिलर फिल्म एक्स-रे का, राजीव एस रूइया ने निर्देशन के साथ साथ राम पाटिल के साथ लिखा भी है।  राजीव ने २००३ से अब तक १६ फिल्मों का निर्देशन किया है।  उनकी ज़्यादातर फ़िल्में थ्रिलर, एक्शन, हॉरर जॉनर की होती है।  वह यह फ़िल्में मंझोले बजट से बनाते हैं।  ज़्यादातर कलाकार छोटे ही होते हैं।  एक्स-रे में भी यशिका कपूर और राहुल शर्मा की स्टारकास्ट है।  यशिका की यह पहली हिंदी फिल्म है।  वह भोजपुरी फिल्म डमरू में अभिनय कर चुकी हैं।  राहुल शर्मा का तो यह डेब्यू  है।


राजीव एस रुइया की लाइव एनिमेटेड फिल्म फ्रैंचाइज़ी माय फ्रेंड गणेशा को सफलता मिली थी।  उनकी बाकी फ़िल्में चर्चित तो हुई। लेकिन, बहुत दर्शक पकड़ पाने में नाकामयाब  रही हैं।  उनकी पिछली फिल्म हॉरर जॉनर की मुश्किल ९ अगस्त २०१९ को प्रदर्शित हुई थी।  रजनीश दुग्गल के साथ पूजा बिष्ट, नाज़िया हुसैन, कुणाल रॉय कपूर और शफ़क़ नाज़ की  स्टारकास्ट वाली फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शक जुटाना मुश्किल हो गया था। ऐसे में सोचा जा सकता है कि नई स्टारकास्ट के एक्स-रे क्या गुल खिला पायेगी ?

बागी 3 में Vijay Varma


 

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का दम-ख़म दिखा चुके विजय वर्मा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में की हैं| वो मानसून शूटआउट, पिंक और गली बॉय जैसी समीक्षकों द्वारा सराही गयी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं| अब जल्द ही वो बागी जैसे सुपरहिट फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म में अहम् कैमियो करते हुए नज़र आएंगे|

वर्मा आगामी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, अभी वह इसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं| वह फिल्म के शेड्यूल के लिए सर्बिया जा रहे हैं जहाँ लगभग एक महीने तक फिल्म की शूटिंग होगी। 

विजय कहते हैं, "मैं बाग़ी ३ की शूटिंग शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह बहुत अच्छी बात है कि मुझे इस तरह की लोकप्रिय भारतीय फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने का मौका मिला है। मुझे यकीन है कि मुझे वही करना है जो मुझे बहुत पसंद है और स्थापित कलाकारों के साथ काम करना रोमांचकारी होगा जो कि इस अनुभव को शानदार बना देंगे| मुझे इसकी शुरुआत का इंतज़ार है|"

Greenery के बीच ग्रीन NIdhhi Agerwal




Radhe की मुहूर्त पूजा के लिए तैयार Disha Patani




नवोदय टाइम्स ६ नवम्बर २०१९





काश ! फिल्म का टाइटल कारगिल गर्ल्स होता !


श्रीदेवी की बेटी और धड़क गर्ल के तौर पर मशहूर अभिनेत्री जान्हवी कपूर की, आजकल कारगिल गर्ल के रूप में चर्चा है। १९९९ में कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर लड़े गए भारत-पाकिस्तान युद्ध पृष्ठभूमि पर इस फिल्म में जान्हवी कपूर, भारतीय वायु सेना की महिला पायलट गुंजन सक्सेना की भूमिका कर रही हैं।

कारगिल युद्ध में शामिल महिला पायलट
कारगिल युद्ध से पहले १९९४ में, भारतीय वायुसेना मे तीन महिला पायलटो की भर्ती की गई थी।  ख़ास बात यह थी कि कारगिल युद्ध में पहली बार महिला पायलट को शामिल किया गया था। इन महिला पायलट ने, पाकिस्तानी सैनिकों की गोलाबारी और मिसाइल हमलों के बीच घायल भारतीय सैनिकों को युद्ध क्षेत्र से निकाल कर हॉस्पिटल पहुंचाया। फिल्म में गुंजन सक्सेना का किरदार ऎसी एक पायलट का है।

पहली बार चीता हेलीकाप्टर उड़ाने वाली
निर्माता करण जौहर ने, कारगिल युद्ध में भारतीय वायु सेना की महिला पायलट की वीरता दर्शाने वाली इस फिल्म का टाइटल गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल रखा है। लेकिन, ध्यान रखने की बात है कि भारत की वायु सेना में पहली बार तीन महिला पायलटो को भर्ती किया गया था। इन तीन महिला पायलटो में से दो को कारगिल युद्ध के दौरान लड़ाकू चीता हेलीकाप्टर पर मिशन के लिए भेजा गया था।

श्रीविद्या राजन क्यों नहीं कारगिल गर्ल ?
इस मिशन में गुंजन सक्सेना और श्रीविद्या राजन शामिल थी। लेकिन, करण जौहर की फिल्म सिर्फ गुंजन सक्सेना का ज़िक्र ही करती है। इस फिल्म के टाइटल से श्रीविद्या राजन की बहादुरी का पता नहीं चलता। जबकि, श्रीविद्या राजन, गुंजन सक्सेना के साथ ही युद्ध क्षेत्र से घायल सैनिकों को निकालने का काम कर रही थी। दिलचस्प तथ्य यह भी है कि प्रिंट मीडिया में भी श्रीविद्या राजन का बहुत ज़िक्र नहीं मिलता। वैसे क्या ही अच्छा होता अगर करण जौहर अपनी फिल्म को सिर्फ कारगिल गर्ल्स के टाइटल के साथ रिलीज़ करते।


अब चीन में मदारी


पिछले कुछ सालों में चीनी सिनेमाघर बॉलीवुड फिल्मों के लिए अच्छा ख़ासा रिवेन्यू बटोरने का जरिया बन गए हैं । आमिर खान की फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार के बाद, चीनी दर्शक भी हिंदी फिल्मों की ओर आकृष्ट हो रहा है । चीनी युवा भारत को जानना चाहता है । वह भारत के आम आदमी की तकलीफों और विपरीत परिस्थितियों से उबर कर जीतने की क्षमता का कायल है, इससे प्रेरित होता है ।

इरफ़ान खान की फिल्म हिंदी मीडियम की, दिल्ली के एक व्यापारी के अपनी बेटी को अंग्रेजी माध्यम के स्कूल मे दाखिला दिलाने के लिए गरीब बनने की कहानी की आम आदमी महत्वाकांक्षा ने चीनी युवाओं को काफी आकर्षित किया था । भारत में, १९ मई को रिलीज़ हिंदी मीडियम ने ९६ करोड़ का लाइफटाइम कारोबार किया था। जबकि, इस फिल्म ने चीन के सिनेमाघरों में पहले ३ दिनों में १०२ करोड़ से ज़्यादा का ग्रॉस कर लिया था। चीन में फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन २२३ करोड़ हुआ था। 

शायद, हिंदी मीडियम की सफलता का असर है कि इरफ़ान खान की एक दूसरी फिल्म मदारी को चीन में रिलीज़ किया जा रहा है । जहाँ इरफ़ान खान की फिल्म हिंदी मीडियम भारत में भी सफल हुई थी, मदारी को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली थी। मदारी की शूटिंग नई दिल्ली, राजस्थान, देहरादून, शिमला और मुंबई में हुई थी। इस फिल्म के निर्माण में २० करोड़ खर्च हुए थे। लेकिन, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर २८.८० करोड़ का ग्रॉस कर सकी थी और फ्लॉप साबित हुई  थी। 

इस असफलता के बावजूद फिल्म मदारी को चीन में रिलीज़ किये जाने का क्या कारण है ? दरअसल, फिल्म की कहानी को चीनी दर्शकों की पसंद के अनुरूप समझा जा रहा है। इस सोशल थ्रिलर फिल्म का नायक निर्मल सरकारी भ्रष्टाचार के कारण हुई एक आपदा में अपने परिवार को खो देता है। वह इस लापरवाही की जवाबदेही तय करवाने और बदला लेने के लिए एक यात्रा पर निकल पड़ता है। फिल्म के निर्माताओं को लगता है कि फिल्म का कथानक चीनी युवाओं को लुभाएगा।