Tuesday, 26 November 2019

Beyhadh Pyaar se panpi Beyhadh Nafarat ki Kahani 'Beyhadh 2'



When you pursue vengeance blindly, it blurs the line between right and wrong. With this vengeance in her eyes, Maya is all set to return on 2nd December at 9 pm Mon to Fri on Sony Entertainment Television with a brand-new season of Beyhadh2. Produced by LSD productions, this franchise will raise the bar high for dark thriller dramas on Indian Television.

In the current era of social media, when anonymity is a luxury, comes a story of secrets and deceits. Maya, who was adored for her obsessive love in the last season of Beyhadh, will be seen in a mysterious and intriguing avatar. Jennifer Winget plays an elusive thriller author Maya Jaisingh who becomes a sensation when her first novel becomes a bestseller, yet nobody has even seen her face, she has zero social media presence and her identity is guarded. This time it is a story of love gone nuclear, of an innocent turning into a monster, this is the story of Maya who would stop at nothing to avenge herself. And everyone in the path will have to become collateral damage!


Donning all black attires throughout the season, she will be meticulous, unpredictable, calculative. The show will also see Ashish Chowdhry playing the multi-millionaire Mrityunjay Roy aka MJ who is a megalomaniac and believes money can buy everything. He thinks he is invincible and can overpower anyone. Yet, he is god-fearing and loves his two sons Rudra played by Shivin and Rishi played by Rajat Verma. While Rudra is a charmer, who has faced betrayal in love in the past, Rishi is happy-go-lucky guy.

The alluring Maya will seduce both the brothers. While Rudra doesn’t believe in love anymore, he still falls for Maya who plays hard to get and is a challenge he must take up. For Rishi, Maya is an innocent older woman, a damsel in distress, who he falls for. Maya, meanwhile, plans her next move to destroy them both. But, why is she playing the two brothers at the same time? What happened in the past that there is so much hatred in her? Where will she stop? Are they mere pawns in her road to revenge? How does she plan to take her revenge and why?


The show has an ensemble cast that includes renowned names from Indian Television Industry. Melanie Nazrat will be playing Antara, MJ's wife and Roopa Divetia as Nilanjana Roy, MJ's mother in law. Apart from the Roys, cast is inclusive of Nikunj Malik as Deeya, Hassan Zaidi and Gurpreet Bedia as Aamir and Nargis, respectively. Paras Madaan will be seen playing Rajeev and Preeti Mehra as Nandini Jaisingh, Maya's mother. Harsh Chatarth is playing Jogi and Kangan Nangia is playing Ananya.  

Watch Beyhadh2 starting 2nd December 9 pm every Mon-Fri, only on Sony Entertainment Television

Monday, 25 November 2019

Kriti Sanon का देसी अंदाज़





'आज काफी गर्मी है' शायद यही कह रही हैं Akshara Gowda





Bruce Lee को श्रद्धांजलि है Ram Gopal Varma की फिल्म Enter the Girl Dragon



राजनीतिक टिप्पणियां और राजनीतिक फ़िल्में बनाने वाले फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अब एक्शन फिल्मों की ओर कदम बढ़ाया है। लेकिन, वह किसी अंडरवर्ल्ड के अड्डे में घुसने नहीं जा रहे। बल्कि, वह ड्रैगन के घर में प्रवेश कर रहे हैं।

राम गोपाल वर्मा ने एक एक्शन फिल्म एंटर द गर्ल ड्रैगन का पोस्टर जारी करते हुए इसका ऐलान किया। उनकी यह फिल्म भारत-चीन सहकार से बनाई जा रही है।  उन्होंने इस फिल्म को अपनी अति महत्वकांक्षी फिल्म बताया।

राम गोपाल वर्मा, हमेशा से ब्रूस ली के प्रशंसक रहे हैं। ब्रूस ली, चीनी अमेरिकी मूल के फिल्म एक्टर, मार्शल आर्ट्स के कलाकार थे। हालाँकि, ब्रूस ली की मृत्यु ३२ साल की अल्पायु में हो गई थी ।  लेकिन तब तक वह अपनी मार्शल आर्ट्स पर बनी फिल्मों फिस्ट ऑफ़ फ्यूरी, वे ऑफ़ द ड्रैगन और ख़ास तौर पर एंटर द ड्रैगन से, खुद को अमर कर गए।


राम गोपाल वर्मा की फिल्म एंटर द गर्ल ड्रैगन भी ब्रूस ली की एंटर द ड्रैगन से प्रेरित लगती है। इस फिल्म के पोस्टर से इसकी झलक भी मिलती है, जिसमे एक महिला चरित्र एंटर द ड्रैगन के ब्रूस ली की शैली में हमलावर नज़र आ रही है।

राम गोपाल वर्मा का दावा है कि एंटर द गर्ल ड्रैगन भारत की पहली मार्शल आर्ट्स पर फिल्म है। दो दिन बाद, २७ नवंबर को ब्रूस ली का जन्मदिन है। रामगोपाल वर्मा का इरादा इसी दिन फिल्म का टीज़र जारी करने का है।  इस फिल्म का ट्रेलर १३ दिसंबर को ब्रूस ली के गृह नगर फोशान सिटी में रिलीज़ किया जाएगा।

भोजपुरी फिल्म तोहार अंखिया के काजल हमार जान ले गईल का पोस्टर



भोजपुरी फिल्म "तोहर अंखिया के काजल हमार जान ले गईल" का पहला पोस्टर  सोशल मीडिया पर शेयर होते ही वितरकों और दर्शकों के बीच चर्चा में आ गया है।

भोजपुरी फिल्म वितरकों का रुझान फिल्म के प्रति बनने लगा है। उम्मीद की जाती है कि, यह फिल्म बहुत ऊंचे दाम पर बिकेगी।

आपको बता दें कि, यह भोजपुरी फ़िल्म एक्शन ,रोमांस और म्यूजिक से भरपूर एक पारिवारिक भोजपुरी फिल्म है। अनिल एस मेहता के निर्देशन में बनने वाली इस फ़िल्म में भोजपुरी सिनेमा के दो- दो बड़े दिग्गज गायक कलाकार नागेन्द्र उजाला एवं प्रकाश तिवारी के साथ कल्पना शाह एवं नेहा प्रकाश की धमाकेदार रोमांटिक जोड़ी है।

भोजपुरी सिनेमा में पहली बार एक दबंग विलेन मुना मोबाईल राहुल खन्ना को बड़े पर्दे पर एक अलग अंदाज में उतारा गया है। दिवाकर तिवारी, जनार्दन मिश्रा, प्रमोद पांडेय, श्रवण सिंह, उषा सरोज, अजय तिवारी, जीतू चौरसिया, डमरू एवं अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका में है।

फिल्म का निर्माण ओमकार म्यूजिक के बैनर तले किया गया है। इस फिल्म के निर्माता अनिल एस मेहता एवं हरिलाल शाह है। फिल्म के सिनेमैटोग्राफर गोरांग शाह-शंकर शर्मा, संगीत जीतू तपन - सम्स जलील, कथा पटकथा संवाद संजय कुमार, कोरियोग्राफर रामदेवन, संजय चौधरी व मीडिया कंसल्टेंट वनअप रिलेशंस पीआर एजेंसी हैं। 

तमिल फिल्म Irandam Ulagaporin Kadaisi Gundu का ट्रेलर

तमिल कार्ड क्यों खेला Tapsee Pannu ने ?


गोवा के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सवाल-जवाब में हिस्सा ले रही तापसी पन्नू के लगातार इंग्लिश बोलने पर जब एक पत्रकार ने आपत्ति जताई तो पहले तापसी पन्नू ने यह कह कर उसे चुप कराने की कोशिश की कि यहाँ सभी को हिंदी समझ में नहीं आती।  पत्रकार के फिर यह कहने पर कि वह हिंदी फिल्म अभिनेत्री है, इसलिए उन्हें हिंदी में बोलना चाहिए, तापसी पन्नू ने पूछा मैं तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर रही हूँ। क्या मुझे तमिल में बोलना चाहिए ?

तापसी पन्नू का हिंदी फिल्म डेब्यू, २०१३ की डेविड धवन निर्देशित कॉमेडी फिल्म चश्मे बद्दूर से हुआ था।  इससे पहले वह तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में अभिनय किया करती थी। चश्मे बद्दूर की सफलता के दो साल बाद, तापसी की दूसरी हिंदी फिल्म अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेबी रिलीज़ हुई।  इसके बाद, वह पिंक की सफलता से मशहूर हो गई।  हालाँकि, फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा कीर्ति कुलहरि और एंड्रिया तारिआंग भी थी।  लेकिन, सारा श्रेय लूटने की कोशिश तापसी ने ही की। पिंक के बाद, तापसी पन्नू की रनिंग शादी डॉट कॉम, गाज़ी अटैक और नाम शबाना जैसी बड़ी असफलताओं को नज़रअंदाज़ कर दिया गया।


चूंकि, पिंक के बाद तापसी पन्नू की कॉमेडी फिल्म जुड़वा २ और मुल्क को अच्छी से साधारण सफलता मिली, तापसी ने बॉलीवुड पर ध्यान देना शुरू कर दिया।

तापसी पन्नू, एक साधारण प्रतिभा वाली अभिनेत्री हैं।  ज़्यादातर फिल्मों में उनका अभिनय काफी सपाट और समान होता है।  भाव चेहरे पर उतरने से इंकार करते है।  इसलिए, उन्हें माध्यम बजट की फिल्मों की नायिका ही बनाया गया। वह अनुभव सिन्हा और अनुराग कश्यप की ही प्रिय अभिनेत्री हैं।


अब आते हैं तापसी पन्नू के तमिल कार्ड खेलने पर।  पिछले दिनों ही, देश के गृह मंत्री के एक देश एक भाषा की बात करने पर विरोध के सुर तमिलनाडु में ही उठे थे। तमिल भाषी क्षेत्रों में हिंदी की खिलाफत फ़ायदेमंद होती  है। तापसी पन्नू की २०१८ और २०१९ में कोई १० फ़िल्में प्रदर्शित हुई हैं।  इनमे सिर्फ एक तेलुगु और एक द्विभाषी फिल्म है।  शेष ८ हिंदी फिल्मों में भी बदला और मिशन मंगल ही क्लीन हिट हैं।  जबकि, दिल जंगली, सूरमामनमर्ज़ियाँ और गेम ओवर ख़ास तापसी की असफल फिल्मों में शुमार हैं।

तापसी पन्नू के पास, अभी प्रकाश राज निर्देशित फिल्म २०१६ से बन रही फिल्म तड़का और अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ के अलावा दूसरी कोई हिंदी फिल्म नहीं  है। ऐसे में, दक्षिण के निर्माताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए तापसी पन्नू ने तमिल कार्ड खेला।  इसमें कोई शक नहीं कि इसमें तापसी को फायदा हुआ है। उनके इस बयान की प्रशंसा हो रही है।

प्रशंसक चाहें Raiza Wilson का फ़ोन नंबर


कई विज्ञापन फिल्मों में नज़र आ चुकी मॉडल और एक्ट्रेस रेज़ा विल्सन आजकल अपने प्रशंसको से काफी परेशान हैं। उनके प्रशंसक उनसे उनके टेलीफोन नंबर की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया ऎसी मांग से भरा पडा है। लेकिन, इस मुसीबत को दावत खुद रेज़ा ने ही दी है। उन्होंने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपना एक फोटो डाल कर लैंडलाइन पर बात करने का आमंत्रण दिया था।



रेज़ा विल्सन ने, अभी बहुत फ़िल्में नहीं की हैं। वह धनुष की फिल्म वेलेइला पट्टाधारी २ (वीआईपी २) मे एक छोटी भूमिका में नज़र आई थी। उन्हें शोहरत मिली थी, कमल हासन के द्वारा पेश किये जाने वाले रियलिटी शो  तमिल बिग बॉस से। उनकी नायिका वाली पहली फिल्म प्यार प्रेमा काढल थी। इस फिल्म मे वह बिग बॉस के ही एक प्रतिभागी हरीश कल्याण के साथ नायिका थी।  इस फिल्म को सफलता मिली थी।


रैज़ा विल्सन की अगली फिल्म निर्माता युवान शंकर राजा और काढालिका यरुमिल्लै की ऐलिस है। इस फिल्म में वह जीवी प्रकाश की नायिका हैं। एक अन्य फिल्म एफआईआर की शूटिंग पिछले दिनों ही शुरू हुई है। निर्माता विष्णु विशाल की मनु आनंद निर्देशित फिल्म अगले साल गर्मियों में प्रदर्शित की जायेगी। 

Shahrukh Khan के बॉब बिश्वास Abhishek Bachchan


खबर है कि बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन, निर्माता शाहरुख़ खान के बॉब बिश्वास बन कर सुपारी लेकर हत्या करेंगे।  यह ऐलान खुद शाहरुख़ खान ने सोशल मीडिया पर किया ।  उनकी फिल्म निर्माण संस्था रेड चिल्लीज की फिल्म बॉब बिश्वास में अभिषेक बच्चन एक कॉन्ट्रैक्ट किलर बनेंगे और हत्याएं करेंगे।

काल्पनिक ‘कहानी’ बॉब बिश्वास
बॉब बिश्वास एक काल्पनिक हत्यारा चरित्र है। यह व्यक्ति बिलकुल ठन्डे दिमाग से ह्त्या करता है। उससे बात करने वाला कोई भी शख्स यह अनुमान नहीं लगा सकता है कि वह किसी हत्यारे  से बात कर रहा है। इस करैक्टर को पहली बार, सुजॉय घोष की हत्या रहस्य फिल्म कहानी में देखा गया था। कहानी में इस चरित्र को बांगला फिल्म अभिनेता शास्वत चटर्जी ने निभाया था।

फायर कर देता है....!
फिल्म कहानी का बॉब बिश्वास  बिलकुल आम आदमियों जैसा है। पडोसी उसमे कुछ विशिष्ट नहीं देखते। वह एक सीरियल किलर है। गंभीर नज़र आता है, लेकिन खतरनाक नहीं । वह बॉलीवुड की आम फिल्मों के सीरियल किलर की तरह जोर जोर से हँसता और संवाद नहीं बोलता।  वह अपने शिकार के सामने जाता है। अपनी बन्दूक निकाल कर फायर कर देता है।  बस...!

अभिषेक के लिए आसान नहीं

अभिषेक बच्चन को, शाहरुख़ खान के प्रोडक्शन की फिल्म बॉब बिश्वास के लिए इस शांत चरित्र को बिलकुल अपनी शैली में अंजाम देना होगा। शास्वत चटर्जी का चेहरा बॉलीवुड दर्शकों को पहचाना नहीं था । इसलिए, उन्हें शास्वत में बॉब विश्वास नज़र आ गया। लेकिन, अभिषेक बच्चन बॉलीवुड दर्शकों के पहचाने एक्टर है। क्या वह शास्वत जितनी आसानी से, हिंदी दर्शकों के लिए अपने बॉब विश्वास को विश्वसनीय बना पाएंगे ? शाहरुख़ खान को ट्वीट करके अभिषेक बच्चन ने कहा, "शाह (शाहरुख़ खान) उम्मीद है कि तुम गौरवान्वित महसूस करोगे ।"

फिल्म X Ray The Inner Image का गीत Higher

Sunday, 24 November 2019

कुछ बॉलीवुड की २४ नवम्बर २०१९


अनीस बज़्मी की  नो एंट्री : छः एक्टर छः डबल रोल १० नायिकाएं
हालाँकि, अनीस बज़्मी निर्देशित २००५ की हिट कॉमेडी फिल्म नो एंट्री के सीक्वल का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन, अनीस बज़्मी की माने तो फिल्म की स्क्रिप्ट बिलकुल तैयार है।  बहुत बढ़िया लिखी गई है।  अनीस ने आजतक ऎसी स्क्रिप्ट नहीं लिखी।  तब फिर फिल्म का ऐलान क्यों नहीं हो रहा है ? दरअसल, अनीस की फिल्म पागलपंथी २२ नवंबर को रिलीज़ होगी।  इस फिल्म की रिलीज़ के बाद, वह २००७ की फिल्म भूल भुलैया के सीक्वल की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे।  इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, किआरा अडवाणी और तब्बू अभिनय कर रहे हैं।  भूल भुलैया २ को २२ जुलाई २०२० को रिलीज़ होना है।  इसके अलावा दूसरा बड़ा कारण भी है।  अनीस बज़्मी अपनी सीक्वल फिल्म में नो एंट्री की ओरिजिनल कास्ट को ही लेना चाहते हैं।  ख़ास तौर पर अनिल कपूर और सलमान खान को, जिनके साथ अनीस ने ११ फ़िल्में की हैं।  अनिल कपूर तो खैर उनकी फिल्म पागलपंथी में भी हैं। वह नो एंट्री के सीक्वल में भी काम करना मंज़ूर कर लेंगे।  लेकिन, सलमान खान का क्या ! क्या वह नो एंट्री के सीक्वल में काम करना मंजूर करेंगे ? आड़े आते हैं अनिल कपूर के भतीजे अर्जुन कपूर।  सलमान खान को अनिल कपूर के अर्जुन कपूर का चाचा होने से कोई फर्क नहीं पड़ता।  लेकिन, वह नो एंट्री  के निर्माता बोनी कपूर के बेटे हैं।  अर्जुन कपूर के सलमान खान की पूर्व भाभी मलाइका अरोड़ा से रोमांस करने के कारण, सलमान खान उनसे नाराज़ हैं।  वह कभी भी अर्जुन कपूर के बाप की फिल्म करना नहीं चाहेंगे। बहरहाल, नो एंट्री कब बनेगी और उसके कौन सी स्टारकास्ट होगी, यह बाद की बात है।  फिलहाल तो यह समझ लीजिये कि सीक्वल फिल्म में नो एंट्री की सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, बिपाशा बासु, लारा दत्ता, एशा देओल और सेलिना जेटली में से कितनों के करैक्टर शामिल रहते हैं।  मगर, इतना ज़रूर साफ़ हुआ है कि फिल्म में छह एक्टर होंगे और छहों दोहरी भूमिका में होंगे।  फिल्म में  चार अभिनेत्रियों के बजाय १० अभिनेत्रियां होंगी।  यानि नो एंट्री के दूसरे हिस्से में दोहरा नहीं, कई गुना मजा और मजाक होगा।

म्यूजिक विडियो से नोरा फतेही से टक्कर लेती वैशाली देसाई
मिस इंटरनेशनल वैशाली देसाई का एक वीडियो, प्यार दो प्यार लो आजकल वायरल हो रहा है।  यह वीडियो इस लिए भी वायरल हो रहा है, क्योंकि, इसी गीत के रीमिक्स वर्शन को फिल्म मरजावां में नोरा फतेही पर फिल्माया गया है।  वैशाली देसाई और नोरा फतेही के प्यार दो प्यार लो वीडियो की आपस में तुलना की जा रही है कि किस एक्ट्रेस ने बढ़िया डांस किया है। वैशाली देसाई बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों  के परिवार से हैं।  वह फिल्म निर्माता कीकूभाई देसाई के बेटे फिल्मकार सुभाष देसाई की पोती हैं।  इस लिहाज़ से वह, मनमोहन देसाई की पड़पोती साबित होती है।  पूरा परिवार फिल्म से जुड़ा हुआ था, इसलिए वैशाली का ग्लैमर वर्ल्ड की ओर आकर्षित होना स्वाभाविक था। वैशाली देसाई ने मिस इंटरनेशनल जीतने के बाद विज्ञापन फिल्मों में काम किया।  उन्हें कई प्रतिष्ठित उत्पादों के विज्ञापनों  में काम करने का मौक़ा मिला। वैशाली देसाई की पहली फिल्म न तो कीकूभाई देसाई की थी, न सुभाष देसाई या मनमोहन देसाई की ! उनके लिए चाचा केतन देसाई ने भी फिल्म नहीं बनाई।  वैशाली देसाई को लेकर पहली फिल्म कल किसने देखा बनाई वाशु भगनानी ने।  वाशु ने इस फिल्म का निर्माण अपने बेटे जैकी भगनानी को प्रमोट  करने के लिए बनाया। इस साइंस फिक्शन रोमांस फिल्म के निर्देशक  विवेक शर्मा थे।  विवेक शर्मा ने उस समय तक भूतनाथ जैसी हिट फिल्म का निर्देशन कर लिया था।  लेकिन, कल किसने देखा को किसी ने नहीं देखा।  फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म के बाद वैशाली देसाई ने तुक्का फिट और सॉलिड पटेलस जैसी फ्लॉप फिल्मों में भी काम किया।  यह सभी फ़िल्में असफल हुई।  इसके बाद कल किसने देखा की नायिका वैशाली देसाई को किसी ने भी फिल्मों में नहीं देखा। वैशाली देसाई का पहला म्यूजिक वीडियो, कुमार सानू के गीत ऐसा न देखों मुझे पर था।  फिर वैशाली ने तीन और वीडियो यूफोरिया के लिए किये।  यह वीडियो सोनिया, मेहफ़ूज़ और रब जाने थे। 

विक्की रजानी के लिए  मनीष गुप्ता की दो सस्पेंस फ़िल्में
फिल्म प्रोड्यसर विकी रजानी को टेबल नंबर २१, फोबिया, आर...राजकुमार, मुन्ना माइकल, आदि  जैसी नवीन विषयों पर फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। अब उन्होंने लेखक-निर्देशक मनीष गुप्ता को सच्ची घटनाओं पर आधारित दो सस्पेंस फिल्मों के लिए साइन किया है।  मनीष ने हालिया रिलीज़ फिल्म सेक्शन ३७५ लिखी थी, जिसे समीक्षकों की सराहना मिली थी।  मनीष, विक्की को युवा, डायनैमिक और दूरदर्शी प्रोड्यूसर मानते है। इसीलिए यह दोनों आने वाले दो सालों में दो अलग फ्रैंचाइज़ी की फ़िल्में करेंगे। एक मिस्ट्री फ्रैंचाइज़ी फिल्म होगी और दूसरी लीगल ड्रामा फ्रैंचाइज़ी। विकी राजानी ने मनीष गुप्ता की लिखी फिल्म धारा ३७५ देखी है। वह फिल्म की मनीष द्वारा लिखी गई कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग से काफी प्रभावित हुए। मनीष ने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सरकार' की कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स लिखे थे। मनीष निर्देशित फिल्म रहस्य देखने के बाद विक्की को मनीष सस्पेंस में मास्टर लगे। विक्की कहते हैं, "मैंने तुरंत उनके इस विज़न का साथ देने का फैसला किया। मैंने अभी अपना नया बैनर फेथ फिल्म्स पी.एल. शुरू किया है, जिसके माध्यम से मैं विभिन्न स्टूडियो और डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेस के साथ जुड़ रहा हूं। मनीष की दो फिल्मों में से एक मेरे वर्तमान स्लेट में शूट होने वाली पहली होगी। वैसे मनीष द्वारा लिखित दोनों फिल्मों का स्क्रीनप्ले तैयार है और दोनों फिल्मों के लिए कलाकारों को फाइनल किया जा रहा है। पहली फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी।"

५४०० प्रिंट्स में रिलीज़ होगी दबंग ३
सलमान खान की दबंग फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म दबंग ३ अगले महीने रिलीज़ होने जा रही है। क्रिसमस की छुट्टियों को ध्यान में रख कर ही इस फिल्म को २० दिसम्बर को रिलीज़ किया जा रहा है।  इस फिल्म को बड़े पैमाने पर, रिकॉर्ड स्क्रीन पर रिलीज़ करने का भी इरादा है। सलमान खान का चुलबुल पाण्डेय दर्शकों द्वारा ५४०० स्क्रीन्स में देखा जा सकेगा। यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पर्दों पर प्रदर्शित की जाने वाली फिल्म होगी। इससे पहले, पिछले साल दिवाली वीकेंड पर आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान को हिंदी, तमिल और तेलुगु में ४९५० पर्दों पर रिलीज़ किया गया था। फिल्म दबंग ३ को भी हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में डब कर रिलीज़ किया जाएगा। दबंग ३ को २० दिसम्बर को रिलीज़ होना है। इस समय पूरे भारत में काफी सर्दी पडा करती है। ख़ास तौर पर उत्तर भारत तो काँप रहा होता है। लेकिन, सलमान खान का इरादा अपने प्रशंसकों को गर्म रखने का है और सुबह ज़ल्द जगाये रखने का भी है। आम तौर पर छोटे शहरों में फ़िल्में मैटिनी या नून शो में दिखाई जाती है। सलमान खान मास के नायक हैं। इसलिए वह चाहते हैं कि छोटे शहरों के दर्शकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में सिनेमाघरों तक खींच लाया जाए। इसके लिए कोशिश की जा रही है कि दबंग ३, सुबह या दोपहर के शो में ज़रूर दिखाई जाए। इसलिए हो सकता है कि देश के तमाम शहरों में दबंग ३ के शो सुबह ९.३० पर शुरू हो जाए। सलमान खान का इरादा पहले दिन ३६ करोड़ की कमाई करने का है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि दबंग ३ की प्रवेश दरें, ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की तरह बढ़ाई नहीं जायेंगी। दबंग ३ को दबंग फ्रैंचाइज़ी की प्रीक्वेल फिल्म बताया जा रहा है। इसलिए फिल्म में २० साल के सलमान खान भी देखे जायेंगे। इस युवा सलमान खान के साथ रोमांस करने के लिए महेश मांजरेकर की बेटी सई को लिया गया है। वैसे सलमान खान का दो फिल्म पुराना रोमांस रज्जो यानि सोनाक्षी सिन्हा तो होंगी ही। निर्देशक प्रभुदेवा की इस फिल्म में अरबाज़ खान भी मक्खी की भूमिका में होंगे।

अनन्या पाण्डेय अपनी दूसरी फिल्म में वह !
अस्सी के दशक में गोविंदा की फिल्मों के सह नायक चंकी पांडेय की इस साल तीन बड़ी फ़िल्में साहो, प्रस्थानम और हाउसफुल ४ प्रदर्शित हो चुकी है। चंकी पांडेय इस समय ५७ साल के हैं।  लेकिन, उनकी २० साल की अभिनेत्री  बेटी अनन्या पांडेय की इस साल अभी तक सिर्फ एक ही फिल्म प्रदर्शित हुई है।  टाइगर श्रॉफ और तारा सुतरिया के साथ अनन्या पांडेय छात्र जीवन पर फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २, १० मई को रिलीज़ हुई है।  इस फिल्म में अनन्या के साथी सितारे टाइगर श्रॉफ और तारा सुतरिया की एक एक फिल्म वॉर और मरजावां प्रदर्शित हो चुकी है।  पहली असफल फिल्म के बावजूद इन दोनों की दूसरी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई हैं।  लेकिन,  दर्शकों को अनन्या पांडेय की दूसरी फिल्म का अभी इंतज़ार ही है। अनन्या पांडेय की दूसरी हिंदी फिल्म पति पत्नी और वह ६ दिसंबर को प्रदर्शित होगी।  इस फिल्म में भी अनन्या को त्रिकोण बैठाना है। फिल्म में नायक कार्तिक आर्यन के अलावा भूमि पेडनेकर भी हैं।  जैसा कि सभी जानते हैं कि अनन्या की यह फिल्म १९७८ में रिलीज़ संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर अभिनीत कॉमेडी फिल्म की रीमेक है।  १९७८ की फिल्म में संजीव कुमार की पत्नी की भूमिका में विद्या सिन्हा थी और वह रंजीता बनी थी । ६ दिसंबर २०१९ को प्रदर्शित हो रही फिल्म में पति कार्तिक आर्यन की पत्नी भूमि पेडनेकर हैं और उनकी वह अनन्या पांडेय बनी हैं। इस प्रकार से, अनन्या पांडेय की वह की भूमिका काफी ग्लैमरस  है। अनन्या पांडेय अपनी संतुलित देह और सोशल मीडिया पर ग्लैमरस कपड़ों के लिए पहचानी जाती हैं।  अनन्या पांडेय, इस समय निर्माता  अली अब्बास ज़फर की फिल्म खाली पीली में ईशान खट्टर और प्यार ही तो है में कार्तिक आर्यन के साथ कर रही हैं।  यह दोनों फ़िल्में अगले साल रिलीज़ होंगी।
सूर्यवंशी का विलेन मृणाल जैन
रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में एक नए एक्टर की एंट्री हुई है। यह एक्टर है टीवी सीरियल बंदिनी, हिटलर दीदी और उतरन का अभिनेता मृणाल जैन। वह इस फिल्म में विलेन की भूमिका में नज़र आयेंगे। सूर्यवंशी के विलेन की भूमिका, मृणाल के निजी जीवन और सीरियलों जैसी ही है। वह टीवी सीरियल उतरन में टीना दत्ता की इच्छा से बुरा सुलूक ही कर रहे थे। उनकी  पिछले सीरियल नागार्जुन एक योद्धा में शंखचूर्ण और नागार्जुन की भूमिका खल तेवर वाली ही थी। यहाँ तक कि मृणाल जैन की रियल लाइफ भी खलनायक वाली है। बताते हैं कि उनकी पत्नी से नहीं पटती। वह झगड़ा मारपीट करते हैं। घर से उदासीन मृणाल अपनी टीवी सीरियल की अभिनेत्रियों के साथ सम्बन्ध बनाने की कोशिश करते हैं। दो साल पहले एक टीवी एक्ट्रेस वर्षा भवनानी ने मृणाल जैन पर ज़बरदस्ती सम्बन्ध बनाने की कोशिश के लिए पुलिस में शिकायत भी दर्ज की थी। वैसे इस एक्ट्रेस का दावा है कि वह मृणाल से बेहद प्यार करती है। बहरहाल, फिल्म सूर्यवंशी, मृणाल के लिए बड़ा ब्रेक है। वह इससे पहले फ्लॉप फिल्म सत्या २ कर चुके हैं। लेकिंन, सत्या २ में उनकी भूमिका काफी मामूली थी। सूर्यवंशी में वह न केवल रोहित शेट्टी जैसे निर्देशक का साथ पायेंगे, बल्कि उन्हें फिल्म के नायक अक्षय कुमार के अलावा अजय देवगन और रणवीर सिंह के साथ भी स्क्रीन शेयर करने का मौक़ा मिलेगा। सूर्यवंशी की नायिका कटरीना कैफ हैं। सूर्यवंशी अगले साल २७ मार्च को रिलीज़ होगी।

चेहरे में नज़र नही आएगा कृति खरबंदा का चेहरा
राज़ रिबूट (२०१६) से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कृति खरबंदा ने दो सालों में गेस्ट इन लंदन, कारवां, वीरे की वेडिंग और यमला पगला दीवाना फिर से जैसी असफल फिल्मे दी है। उनकी फिल्म शादी में ज़रूर आना ही थोडा ठीकठाक गई थी। इस साल से सब कुछ अच्छा होता नज़र आ रहा था। उनकी दोहरी भूमिका वाली कॉमेडी फिल्म हाउसफुल ४ बड़ी हिट साबित हो चुकी हैं। पागलपंथी पिछले शुक्रवार रिलीज़ हुई है। निर्देशक अनीस बज़्मी की अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलीना डिक्रूज़, अरशद वारसी और पुलकित सम्राट की भूमिका वाली एक्शन कॉमेडी फिल्म पागलपंथी के बड़ी हिट होने की पूरी संभावना है। मगर, इससे पहले ही बुरी खबर आ गई है।  कृति खरबंदा को अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म चेहरे से निकाल बाहर कर दिया गया है। रूमी जाफरी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कृति की भूमिका बेहद ख़ास थी। कृति ने फिल्म में अपने हिस्से की काफी शूटिंग पूरी कर भी ली थी। मगर, अब वह फिल्म से बाहर हैं। ऐसा क्या हो गया कि कृति को चेहरे से बाहर कर दिया गया ? सूत्र बताते हैं कि कीर्ति के नखरे इसके ज़िम्मेदार हैं। वह हर समय फिल्म की टीम और प्रबंधन पर टिप्पणियां करती रहती थी। उनकी हर समय कोई न कोई मांग हुआ करती थी। इससे पूरी टीम तंग आ गई थी।  इस पर फिल्म में निर्माता आनंद पंडित और निर्देशक रूमी जाफरी ने निर्णय लिया कि नुकसान सहना ठीक है, लेकिन कृति के नखरे सहना नामंज़ूर है। अब देखिये चेहरे में किस दूसरी एक्ट्रेस का चेहरा शामिल किया जाता है।

@Ajay Devgan के बॉलीवुड में २८ साल, १०० फ़िल्में २ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार


आज से २८ साल पहले, २२ नवम्बर १९९१ को निर्माता दिनेश पटेल की म्यूजिकल एक्शन फिल्म फूल और कांटे रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म से तीन डेब्यू हुए थे। फिल्म के डायरेक्टर कुकू कोहली, फिल्म के नायक अजय देवगन और फिल्म की नायिका मधु की यह पहली फिल्म थी। फूल और कांटे से पहले कुकू कोहली कुछ फिल्मो के सह निर्देशक और स्टंट कोऑर्डिनेटर थे। मधु ने एक तमिल फिल्म ही कर रखी थी। हिंदी फिल्म दर्शकों से उनका परिचय हेमा मालिनी की भांजी के तौर पर कराया गया था। फिल्म के नायक अजय देवगन का परिचय स्टंट डायरेक्टर वीरू देवगन के बेटे के तौर पर कराया गया था। ट्रेड पंडितों को यह उम्मीद नहीं थी कि एक स्टंटमैन का काला और पतला लड़का कुछ कर पायेगा। लेकिन, नदीम-श्रवण के हिट हो चुके गीतों के कारण फूल और कांटे ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक बुलाया। पर, जब दर्शक सिनेमाघरों से बाहर निकले, तब तक वह अजय देवगन के मुरीद हो चुके थे। फिल्म के एक्शन कोऑर्डिनेटर पिता वीरू देवगन ने अपने बेटे के लिए ऐसे ऐसे खतरनाक एक्शन संयोजित किये थे कि दर्शक हैरत में पड़ गया। अजय देवगन का दो मोटरसाइकिलों पर खड़े हो कर एंट्री मारना दर्शकों की तालियाँ और सीटियाँ बटोर ले गया। अजय के एक्शन पर दर्शक दांतों तले उंगलियाँ दबा रहे थे।

नायक के २८ साल १०० फ़िल्में 
आज अजय देवगन को बॉलीवुड में नायक बनते बनते २८ साल पूरे हो चुके हैं। अगले साल २२ जनवरी को जब तानाजी द अनसंग वारियर रिलीज़ होगी, तब वह अजय देवगन के फिल्म करियर की १००वी फिल्म कहलायेगी। पहली फिल्म फूल और कांटे की तरह इस फिल्म के एक्शन का सारा दारोमदार अजय देवगन पर ही होगा। वह फिल्म में छत्रपति शिवाजी के सखा और उनके सेनापति तानाजी मलुशरे की भूमिका कर रहे हैं। इस फिल्म में उन्हें तलवार भांजनी है, भाला चलाना है और खतरनाक एक्शन भी करने हैं। जब फिल्म में, अजय देवगन के तानाजी मलुशरे का अंत होगा तब दर्शकों का दिल भर आएगा। क्योंकि, उनका ५० साल का एक्शन हीरो आज भी उतना ही फिट चुस्त और युवा है !

बतौर एक्शन हीरो बनी पहचान 
अजय देवगन ने, अपनी शुरूआती पहचान एक्शन हीरो के तौर पर ही बनाई। हालाँकि, यह भी इतना आसान नहीं था। क्योंकि, सनी देओल और संजय दत्त तो काफी पहले से एक्शन हीरो के तौर पर अपना दबदबा बनाए हुए थे। दस महीना पहले, अक्षय कुमार का भी फिल्म सौंगंध से डेब्यू हो चुका था। बाद में सुनील शेट्टी भी एक्शन के क्षेत्र में उनके लिए चुनौती बन कर उतर आये थे। लेकिन, इन सबके बीच अजय देवगन ने अपने हैरतंगेज़ और दिलेर एक्शन दृश्यों के ज़रिये अपनी एक अलग पहचान बना ली। उन्होंने फूल और कांटे के बाद, जिगर, दिव्या शक्ति, प्लेटफार्म, संग्राम, शक्तिमान, एक ही रास्ता, बेदर्दी, दिलवाले, विजय पथ, सुहाग, नाजायज़, मैडम एक्स, हलचल, गुंडाराज, हकीकत, जंग, दिलजले, जान, इतिहास, मेजर साब, आदि फिल्मों की बदौलत खुद को एक्शन हीरो के तौर पर स्थापित कर लिया।

ज़ख्म ने बदला नजरिया 
निर्देशक महेश भट्ट की फिल्म ज़ख्म ने, दर्शकों और फिल्म समीक्षकों को अजय देवगन के बारे में फिर सोचने के लिए मज़बूर कर दिया। यह फिल्म, निर्देशक महेश भट्ट की माँ की बायोपिक फिल्म थी। इस फिल्म में, अजय देवगन ने नाजायज़ औलाद की भूमिका की थी। फिल्म में अजय देवगन के भावाभिनय ने दर्शकों को मुग्ध कर दिया और उन्हें पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिला दिया। इस फिल्म से पहले अजय देवगन खुद को फिल्म दिल है बेताब से रोमांटिक और इश्क से कॉमेडी हीरो होना साबित कर चुके थे। इसके बाद, अजय देवगन ने एक्शन फिल्मों के अलावा कॉमेडी और फॅमिली ड्रामा फ़िल्में भी की। दिल क्या करे, यह रास्ते हैं प्यार के, तेरा मेरा साथ रहे और लज्जा रोमांटिक पारिवारिक फिल्मे थी।

स्वर्णिम २००२ 
साल २००२, अजय देवगन के करियर के लिहाज़ से स्वर्णिम कहा जा सकता है। इस साल अजय देवगन ने, तीन फिल्मों के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीते। अजय देवगन ने, रामगोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी में दाऊद इब्राहीम के रील लाइफ किरदार को निभा कर फिल्मफेयर पुरस्कारों में समीक्षकों का पुरस्कार अपने नाम कराया। यह पुरस्कार उन्हें फिल्म द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह के लिए भी दिया गया था। उन्हें भगत सिंह के जीवन पर राजकुमार संतोषी की फिल्म द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह में भगत सिंह की भूमिका के लिए दूसरा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला। फिल्मेयर ने उनकी २००२ में ही तीसरी फिल्म दीवानगी में खल भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल  का पुरस्कार भी दिया।

पहचान दिलाने वाली फ़िल्में 
अजय देवगन ने, अपने फिल्म करियर में ऎसी फ़िल्में की, जिन्होंने उन्हें अलग पहचान और अलग प्रकार की भूमिकाये दी। दीवानगी में वह खल भूमिका में थे तो भूत एक हॉरर फिल्म थी। गंगाजल में पुलिस अधिकारी बने थे। राजकुमार संतोषी की फिल्म खाकी में वह अक्षय कुमार के पुलिस किरदार के खिलाफ आतंकवादी बन कर खड़े थे। मस्ती में सेक्स कॉमेडी कर रहे थे तो मणिरत्नम की युवा में युवा राजनीति का नेतृत्व कर रहे थे। रितुपर्णो घोष की फिल्म रेनकोट में एक बार फिर उनकी संवेदनापूर्ण भूमिका थी। टेंगो चार्ली में अजय देवगन की कमांडो की भूमिका काफी अनोखी थी। फिल्म काल मे वह एक भूत की भूमिका कर रहे थे।



रोहित शेट्टी अजय देवगन और गोलमाल 
अजय देवगन के करियर को रोहित शेट्टी की फिल्मों ने भी काफी प्रभावित किया। रोहित शेट्टी, अजय देवगन की पहली फिल्म फूल और कांटे में, कुकू कोहली के सहायक थे। उन्होंने, अजय देवगन और अक्षय कुमार की फिल्म सुहाग तथा अजय  देवगन की फिल्म हकीकत और अक्षय कुमार की फिल्म जुल्मी में भी कुकू कोहली के सह निर्देशक की भूमिका अदा की थी। वह अनीस बज्मी की फिल्म प्यार तो होना ही था, हिंदुस्तान की कसम और राजू चाचा के भी सह निर्देशक थे। इन फिल्मों से रोहित शेट्टी और अजय देवगन के बीच अच्छी दोस्ती बन गई। इसीलिए, रोहित शेट्टी की बतौर निर्देशक स्वतंत्र फिल्म ज़मीन के नायक अजय देवगन थे। इसके बाद, गोलमाल फन अनलिमिटेड ने अजय देवगन और रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज की शुरुआत कर दी। रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने गोलमाल सीरीज की फिल्मों के अलावा सन्डे, कॉप एक्शन फिल्म सिंघम और सिंघम रिटर्न्स तथा बोल बच्चन जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया। यह फ़िल्में बॉलीवुड की बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हैं।

थ्रिलर कॉमेडी एक्शन और रोमांस 
पिछले पांच सालों में, अजय देवगन भिन्न जोनर की फिल्मों में अपनी उपयोगिता साबित करते नज़र आते हैं। वह निशिकांत कामथ की थ्रिलर फिल्म दृश्यम के प्रमुख स्तम्भ थे। शिवाय में वह एक्टर के अलावा डायरेक्टर की भूमिका में भी सफल हो रहे थे। आपला मानुष उनकी बतौर निर्माता पहली मराठी फिल्म थी। राजकुमार गुप्ता की थ्रिलर फिल्म रेड के इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका में वह फिल्म की जान थे। इस साल, जहाँ वह इंद्रकुमार की फिल्म टोटल धमाल के गुड्डू के तौर पर कॉमेडी का धमाल मचा रहे थे, वहीँ निर्देशक अकिव अली की फिल्म दे दे प्यार दे के बड़ी उम्र के रोमांटिक आशीष की भूमिका को स्वभाविक बना पाने में भी कामयाब हो रहे थे।

अजय देवगन का २०२०  
२०२०, अजय देवगन का होने जा रहा है। वह तानाजी द अनसंग वारियर में केंद्रीय भूमिका करने के अलावा फिल्म के निर्माता भी हैं। उनकी बतौर निर्माता फिल्म तुर्रम खान का निर्देशन हंसल मेहता कर रहे हैं। उनका, रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार के साथ कॉप यूनिवर्स की फिल्म सूर्यवंशी में डीसीपी बाजीराव सिंघम के तौर पर कैमियो हो रहा है। वह एसएस राजामौली की पीरियड फिल्म आर आर आर में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आयेंगे। १९७१ के भारत पाकिस्तान युद्ध पर फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया में उनकी स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की रियल लाइफ भूमिका है। मैदान में भी वह फुटबॉल टीम के कोच सय्यद अब्दुल रहीम की रियल लाइफ भूमिका कर रहे हैं। कूकी गुलाटी की फिल्म द बिग बुल में वह हर्षद मेहता से प्रेरित किरदार करेंगे। कहने का मतलब यह कि एक अजय देवगन. भूमिकाये और फ़िल्में कई। यानि बॉक्स ऑफिस पर भी अजेय है यह देवगन। 

राष्ट्रीय सहारा २४ नवम्बर २०१९





Saturday, 23 November 2019

Amitabh Bachchan की चेहरे में नज़र नही आएगा Kriti Kharbanda का चेहरा

राज़ रिबूट (२०१६) से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कृति खरबंदा ने दो सालों में गेस्ट इन लंदन, कारवां, वीरे की वेडिंग और यमला पगला दीवाना फिर से जैसी असफल फिल्मे दी है। उनकी फिल्म शादी में ज़रूर आना ही थोड़ा ठीकठाक गई थी। लेकिन, इस साल से सब कुछ अच्छा होता नज़र आ रहा था। उनकी दोहरी भूमिका वाली कॉमेडी फिल्म हाउसफुल ४ बड़ी हिट साबित हो चुकी हैं। पागलपंथी पिछले शुक्रवार ही रिलीज़ हुई है। निर्देशक अनीस बज़्मी की अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलीना डिक्रूज़, अरशद वारसी और पुलकित सम्राट की भूमिका वाली एक्शन कॉमेडी फिल्म पागलपंथी के बड़ी हिट होने की पूरी संभावना है। मगर, इससे पहले ही बुरी खबर आ गई है।  कृति खरबंदा को अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म चेहरे से निकाल बाहर कर दिया गया है। रूमी जाफरी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कृति की भूमिका बेहद ख़ास थी। कृति ने फिल्म में अपने हिस्से की काफी शूटिंग पूरी कर भी ली थी। मगर, अब वह फिल्म से बाहर हैं। ऐसा क्या हो गया कि कृति को चेहरे से बाहर कर दिया गया ? सूत्र बताते हैं कि कीर्ति के नखरे इसके ज़िम्मेदार हैं। वह हर समय फिल्म की टीम और प्रबंधन पर टिप्पणियां करती रहती थी। उनकी हर समय कोई न कोई मांग हुआ करती थी। इससे पूरी टीम तंग आ गई थी।  इस पर फिल्म के  निर्माता आनंद पंडित और निर्देशक रूमी जाफरी ने निर्णय लिया कि नुकसान सहना ठीक है, लेकिन कृति के नखरे सहना नामंज़ूर है। अब देखिये चेहरे में किस दूसरी एक्ट्रेस का चेहरा शामिल किया जाता है। 

Anees Bazmi की नो एंट्री : छः एक्टर छः डबल रोल १० नायिकाएं

हालाँकि, अनीस बज़्मी निर्देशित २००५ की हिट कॉमेडी फिल्म नो एंट्री के सीक्वल का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन, अनीस बज़्मी की माने तो फिल्म की स्क्रिप्ट बिलकुल तैयार है।  बहुत बढ़िया लिखी गई है।  अनीस ने आजतक ऎसी स्क्रिप्ट नहीं लिखी।  तब फिर फिल्म का ऐलान क्यों नहीं हो रहा है ? दरअसल, अनीस की फिल्म पागलपंथी २२ नवंबर को रिलीज़ होगी।  इस फिल्म की रिलीज़ के बाद, वह २००७ की फिल्म भूल भुलैया के सीक्वल की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे।  इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, किआरा अडवाणी और तब्बू अभिनय कर रहे हैं।  भूल भुलैया २ को २२ जुलाई २०२० को रिलीज़ होना है।  इसके अलावा दूसरा बड़ा कारण भी है।  अनीस बज़्मी अपनी सीक्वल फिल्म में नो एंट्री की ओरिजिनल कास्ट को ही लेना चाहते हैं।  ख़ास तौर पर अनिल कपूर और सलमान खान को, जिनके साथ अनीस ने ११ फ़िल्में की हैं।  अनिल कपूर तो खैर उनकी फिल्म पागलपंथी में भी हैं। वह नो एंट्री के सीक्वल में भी काम करना मंज़ूर कर लेंगे।  लेकिन, सलमान खान का क्या ! क्या वह नो एंट्री के सीक्वल में काम करना मंजूर करेंगे ? आड़े आते हैं अनिल कपूर के भतीजे अर्जुन कपूर।  सलमान खान को अनिल कपूर के अर्जुन कपूर का चाचा होने से कोई फर्क नहीं पड़ता।  लेकिन, वह नो एंट्री  के निर्माता बोनी कपूर के बेटे हैं।  अर्जुन कपूर के सलमान खान की पूर्व भाभी मलाइका अरोड़ा से रोमांस करने के कारण, सलमान खान उनसे नाराज़ हैं।  वह कभी भी अर्जुन कपूर के बाप की फिल्म करना नहीं चाहेंगे। बहरहाल, नो एंट्री कब बनेगी और उसके कौन सी स्टारकास्ट होगी, यह बाद की बात है।  फिलहाल तो यह समझ लीजिये कि सीक्वल फिल्म में नो एंट्री की सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, बिपाशा बासु, लारा दत्ता, एशा देओल और सेलिना जेटली में से कितनों के करैक्टर शामिल रहते हैं।  मगर, इतना ज़रूर साफ़ हुआ है कि फिल्म में छह एक्टर होंगे और छहों दोहरी भूमिका में होंगे।  फिल्म में  चार अभिनेत्रियों के बजाय १० अभिनेत्रियां होंगी।  यानि नो एंट्री के दूसरे हिस्से में दोहरा नहीं, कई गुना मजा और मजाक होगा।