Thursday, 9 January 2020

फिल्म यहां सभी ज्ञानी हैं का ट्रेलर रिलीज़



इन दिनों स्थानीय भाषा और कहानियाँ दर्शको को बहुत पसंद आ रही है। कानपूर भी अपनी ख़ास खड़ी बोली के लिए जाना जाता है। जल्द रिलीज़ होनेवाली फिल्म यहाँ सभी ज्ञानी है भी कानपुर और आसपास के कहानी और कलेवर की फिल्म है। अतुल श्रीवास्तव, नीरज सूद व अपूर्व अरोड़ा अभिनीत फिल्म यहाँ सभी ज्ञानी हैं का ट्रेलर  शानदार अंदाज़ में लॉन्च किया गया | ट्रेलर लॉन्च इवेंट पार्टी पर अतुल श्रीवास्तव, नीरज सूद, अपूर्व अरोड़ा, मीना नाथानी, अनंत नारायण त्रिपाठी, सिद्धार्थ शर्मा और ज्योति शर्मा मौजूद रहे | अतिथियों में सौरभ शुक्ला, पार्थो घोष और सिद्धार्थ शुक्ला भी शामिल हुए | इस शानदार पार्टी में अतुल श्रीवास्तव और नीरज सूद ने मज़ेदार कनपुरिया नाटक मीडिया और दर्शकों के सामने लाइव परफ़ॉर्म करके सबको हंसाया और फिर लाइव म्युज़िक  ने समा बाँध दिया | उसके बाद पूरी टीम मीडिया से रूबरू हुई |

इस फ़िल्म को अल्टीरियर विज़न प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले और फ़्यूचर फ़िल्म्स की साझेदारी में बनाया गया है| इस फ़िल्म के निर्माता हैं सिद्धार्थ शर्मा तो वहीं इसे को-प्रोड्यूस ज्योति शर्मा ने किया है| इस फ़िल्म का संवाद लेखन, इसकी कहानी लिखने के अलावा इस फ़िल्म का निर्देशन भी अनंत नारायण त्रिपाठी ने किया है| उन्होंने ज्योति शर्मा के साथ मिलकर इस फ़िल्म का स्क्रीनप्ले भी लिखा है|

इस फ़िल्म का संपादन राजेश पांडे और इसकी सिनेमाटोग्राफ़ी शिरीष देसाई ने की है| फ़िल्म का संगीत दिया है साधु तिवारी ने और इस फ़िल्म के कुछ गीत भी उन्होंने गाये हैं| फ़िल्म के गाने रोहित शर्मा ने लिखे हैं और निशांत सलील ने इसका पार्श्वसंगीत दिया है| इस फ़िल्म में नीरज सूद, अतुल श्रीवास्तव और अपूर्वा अरोड़ा जैसे लोकप्रिय चेहरे अहम किरदारों में नज़र आएंगे, जो अपने उम्दा अभिनय के लिए जाने जाते हैं| ये कलाकार सलमान ख़ान, अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना जैसे बड़े सितारों के साथ काम कर चुके हैं| बहरहाल, इस फ़िल्म में विनीत कुमार, मीना नथानी, गुलिस्ता, राधे श्याम दीक्षित, मंजू गुप्ता, शशि रंजन भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे |

अपनी संपत्ति बेचने के बाद पप्पू और उसकी डिस्फ़ंक्शनल फ़ैमिली की माली हालत पहले से कहीं बेहतर हो जाती है. अब महज़ विरासत में मिली  एक ही संपत्ति बची होने की वजह से उनके सिर पर आर्थिक संकट मंडरा रहा होता है. ऐसे में पप्पू के मन में विरासत में मिली अपनी संपत्ति को अच्छी कीमत पर बेच देने का ख़्याल आता है|

मगर जब यह ख़्याल उनके ज़ेहन में आता है तो उनकी दिवंगत अम्माजी उनके सपने में आकर उन्हें सताने लगती है| इस बात का कोई ओर-छोर नहीं समझ पाने के बाद एक दिन वह पारिवारिक पंडित के पास जाते हैं| यहां पप्पू को बताया जाता है कि उनकी कुंडली में पूर्वजों की छिपी हुई संपत्ति हासिल करने का योग लिखा हुआ है| ऐसे में उसे अब इस बात का एहसास होता है कि उनकी अम्माजी उस वक्त क्या कहना चाहती थीं | इस खबर को सुनने के बाद उनका पूरा परिवार खुशी से झूम उठता है| करोड़पति बनने के ख़्याल के मद्देनजर वो संपत्ति से जुड़े तमाम ऑफ़र को ठुकरा देता है| इस ख़ुशहाल माहौल में पंडितजी उनकी बेटी गोल्डी के लिए कानी के बेटे राकेश के साथ शादी का रिश्ता ले आते हैं| कानी शहर का नवधनाढ्य किस्म का शख्स है, जो हाल ही में राजनीति से जुड़ा है| मगर कानी दहेज की मांग कर पप्पू को एक बड़ी मुश्किल में डाल देता है| पप्पू यह सोचकर उनकी हर मांग मान लेता है कि उनके इस त्याग का सिला उन्हें उस वक्त मिल जाएगा, जब उन्हें अपने बेटे के लिए दहेज मांगने का मौका मिलेगा |

एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पप्पू और उसके परिवार को ऐसा लगने लगता है कि अम्माजी की आत्मा गोल्डी में आ गयी है ताक़ि उन्हें अपने पूर्वजों की संपत्ति ढूंढने में मदद मिल सके| शादी की तारीख़ करीब लाने, उधार वापस मांगनेवालों का तांता लग जाने, रियल एस्टेट की कीमत गिर जाने और पूर्वजों की संपत्ति नहीं मिलने की वजह से दहेज की मांग पूरा नहीं कर पाने के दौरान, विपरीत हालातों में इस परिवार को इस बात का बख़ूबी सबक मिलता है कि आखिर किस तरह से उनके पास जो असली संपत्ति थी, उसे उन्होंने पूरी तरह से नज़रअंदाज़ किया |

इस फ़िल्म की शूटिंग कानपुर, उत्तर प्रदेश और मुम्बई के विभिन्न लोकेशन्स पर पूरी की जा चुकी है| फिल्म 31 जनवरी, 2020 को देशभर में रिलीज़ होगी |

फिल्म Gul Makai का ट्रेलर


Avatar की सीक्वल फिल्मों में नज़र आएगा Pandora के अलावा भी संसार





Wednesday, 8 January 2020

क्या Deepika Padukone पर भारी पड़ेगी JNU की 'छपाक' !


दीपिका पादुकोण फिल्म एक्ट्रेस हैं. उनकी ज़्यादातर फ़िल्में उनका ग्लैमरस और सेक्सी किरदार पेश करती है. उन्होंने अपनी ज़्यादातर फिल्मों में कामुकता ही दिखाई है. उनकी १० जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म तेज़ाब के हमले की शिकार १५ साल की लड़की लक्ष्मी अगरवाल की कहानी है, जिसे दीपिका ने मालती नाम के माध्यम से पेश किया है. यह फिल्म उनकी अब तक की फिल्मों से बिलकुल अलग है. इस फिल्म से वह फिल्म निर्माता भी बन गई है. कहने का मतलब यह कि दीपिका पादुकोण की पूरी प्रतिष्ठा दांव पर है.
आप जानते होंगे कि रियल लाइफ पर फिल्मों के अपने खतरे होते हैं. ख़ास तौर पर ऎसी फ़िल्मे, जिनमे विषाद और दुःख हो. याद कीजिये पिछले साल आई प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द स्काई इज पिंक की. यह फिल्म एक बीमार बच्ची और उसके माता पिता की हिम्मत की कहानी थी. फिल्म की निर्देशक ने प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के अन्तरंग दृश्य ट्रेलर में डाल कर दर्शकों को आकर्षित करने की कोशिश की थी. मगर, फिल्म का विषय काफी डल था. ऐसे विषयों में मनोरंजन की ज्यादा गुंजाईश नहीं होती. विषाद और दुःख छाया रहता है. आप खुद ही सोचिये कौन बेवकूफ होगा, जो १००-१५० खर्च कर विषादपूर्ण फिल्म देखने जाएगा और हाल के अँधेरे में बैठा आंसू बहायेगा ! नतीजे के तौर पर द स्काई इज पिंक पहले ही दिन से फ्लॉप हो गई.
कुछ ऐसा ही छपाक के साथ भी है. यह फिल्म काफी डल, कमोबेश उकताऊ फिल्म है. लोग दीपिका पादुकोण का चिकना चेहरा और बदन देखने जाते हैं. छपाक में उनका मुंह जला हुआ है. उन्होंने छोटे कपडे हॉट पैंट आदि, नहीं पहनी है. तो कोई क्यों जाएगा छपाक देखने? शायद दीपिका पादुकोण को बतौर निर्माता इसका एहसास हो गया था. इसलिए वह इस समय के सबसे गर्म हो रहे प्रकरण JNU हिंसा से अपनी फिल्म को प्रचार दिलाने पहुँच गई. फिल्मवाले बेहद झूठे और मक्कार होते है. दीपिका ने ऐसा जताया कि उसकी JNU छात्रों के साथ सहानुभूति है. लेकिन वह JNU परिसर में बिना एक शब्द बोले वापस आ गई. क्यों नहीं बोली दीपिका ? ज़ाहिर है कि उनका इरादा अपनी फिल्म का प्रचार करने का ही था. अब धरने पर बैठे छात्रों से यह तो नहीं कह सकती थी कि १० जनवरी को मेरी फिल्म ज़रूर देखिएगा. हाँ, यह कसर मोदी विरोधी बॉलीवुड और प्रेस ने पूरी कर दी. दीपिका पादुकोण को ऐसे बहादुर बताया जा रहा है, जैसे उन्होंने कोई जंग लड़ी हो.
यहाँ याद दिलाना चाहूँगा कि पद्मावत के दौरान, जब दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती बनने की कोशिश की थी, तब उनकी नाक काट लेने की धमकी दी गई थी. इसके नतीजे में, इस धमकी के बाद दीपिका के मुंह से एक शब्द नहीं निकला. अब यह बात दीगर है कि दीपिका के बड़बोलेपन के कारण संजय लीला भंसाली को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा.

Manish Paul एंकर से बने जज



कल्पना कीजिये, किसी कलाकार के लिए यह कितनी बड़ी सफलता है कि वह जिस शो में कभी बतौर एंकर नजर आते थे, उसी शो में उन्हें बाकायदा गेस्ट जज के रूप में आमंत्रित किया गया. जी हां, यहां बात सबके फेवरेट मनीष पॉल की हो रही है. यह बात  जगजाहिर है कि मनीष मनोरंजन जगत के सबसे चहेते एंकर हैं. मनीष टीवी के पहले ऐसे एंकर बन गए हैं, जिन्हें किसी रियलिटी शो में जज बना कर बुलाया।  जाहिर है कि मनीष इस बात से बेहद खुश हैं।  रिएलिटी शोज से लेकर बड़े-बड़े अवार्ड्स शोज, स्पोर्ट्स शोज और दबंग जैसे शो में भी उनकी ही डिमांड रहती है। ऐसे में नया साल आते ही उन्हें एक और उपलब्धि हासिल हुई है कि वह इंडियन आयडल, जिसमें वह खुद वर्ष 2018 में एंकर की भूमिका निभा चुके हैं. उसी शो में उन्हें इस बार सेलेब्रिटी जज के रूप में न्योता मिला। हाल ही में मनीष ने इस शो के एपिसोड की शूटिंग पूरी की है और सेट से कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें आप साफ़ देख सकते हैं कि मनीष ने अपने हंसमुख अंदाज़ में, जैसा कि वह हमेशा रहते भी हैं, सबका दिल जीता है और खूब धमाल मचाया है। मनीष ने शो के जज विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ के साथ जम कर मस्ती की है।

मनीष खुद इस बात से बेहद खुश हैं, उन्होंने इस बारे में बातचीत में कहा कि यह सच है कि नए साल से मुझे बहुत सारी उम्मीदें हैं और साल की शुरुआत में ही एक नयी उपलब्धि मेरे खाते में आई है।  इंडियन आयडल में जज बन कर जाना मेरे लिए बहुत बड़ी ख़ुशी की बात है, चूंकि इंडियन आयडल एक बड़ा और बहुत प्रतिष्ठित मंच है। इस शो में सभी ने मेरा तहे दिल से स्वागत किया।  मैं खुद भी गाने का शौक़ीन रहा हूँ और संगीत की तरफ मेरा रुझान हमेशा से ही रहा है, ऐसे में  बहुत ख़ुशी मिलती है कि  बतौर होस्ट  मैं 2018 में इस शो से जुड़ा था, उसी मंच पर मुझे गेस्ट के रूप में बुलाया गया। शायद मैं पहला होस्ट हूं, जिसे ये सम्मान मिला है तो मैं बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। जब मैं होस्ट था, तब भी मैंने बहुत सारी  यादें भी संजोई थीं। लेकिन इस बार अलग ही बात थी। जज की कुर्सी पर बैठ कर समझ पाया कि वहां बैठ कर निर्णय लेना कितना कठिन होता है, जबकि अब तक एंकर के रूप में कई शोज किये हैं। लेकिन इस बार नर्वस  भी बहुत था। वहीं  मैंने शो के बाकी जज के साथ बहुत  मस्ती भी की, विशाल ने कहा भी कि मेरे गंजेपन का मजाक उड़ाने के लिए मनीष इस बैक, नेहा के साथ मस्ती की, आदित्य के साथ भी मजा आया। सभी कंटेस्टेंट बहुत खुश थे मुझे देख कर ,  तो मुझे बहुत- बहुत  मजा आया और मेरी कोशिश होगी कि  मैं और भी इस तरह के नए आयाम अपने काम के साथ जोड़ता रहूं ।  मेरे फैंस को थैंक्स कहना चाहूंगा। उनके प्यार ने ही मुझे यहां तक पहुँचाया है। बता दें कि पिछले दिनों मनीष के शो मूवी विद मनीष पॉल एक कामयाब शो रहा, शो में उन्होंने खूब धमाल मचाया।

Vidhu Vinod Chopra की फिल्म Shikara का ट्रेलर


Kartik Aryan ने मुंबई में ऑटो पर की सवारी


  
अभिनेता कार्तिक आर्यन धीरे-धीरे बॉलीवुड में सफलता करते जा रहे हैं । हाल ही में उनकी फिल्म 'पति पत्नी और वो' रिलीज हुई है। कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे अभिनीत   
यह फिल्म जबरदस्त हिट रही है। कार्तिक लगातार हिट फिल्में दे रहे हैं, जिससे उनके फैन्स की संख्या में बहुत इजाफा हुआ है। उनके फैन्स में वयस्क से लेकर युवा और बच्चे बढे तादात में है।  

कार्तिक आर्यन अब बॉलीवुड स्टार है और स्टार बनने के बाद भी कार्तिक आर्यन ने अपनी सादगी नहीं छोड़ी है। उनकी सादगी इसी बात से पता चलता है की वे कई बार अपनी पसंदीदा बाइक से सवारी करते है और बीती रात कार्तिक, एक निर्माता के ऑफिस अपनी कार में नहीं बल्कि ऑटो से पहुंच थे । जहाँ  वे फैन्स से घिर गए। वे सभी फैन्स से मिले। कार्तिक की फिल्म 'लव आजकल २' जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है ।

कार्तिक आर्यन की पिछले साल रिलीज़ फिल्म पति पत्नी और वह पांचवे सप्ताह में है और ६ जनवरी तक ८६.७७ करोड़ का कारोबार कर चुकी थी। 

Saif Ali Khan की फिल्म Jawaani Jaaneman का पोस्टर


पंजाबी फिल्म Ik Sandhu Hunda Si


Baaghi 3 के बाग़ी !




M S Raju का बोल्ड Dirty Hari क्लासिकल भी साबित होगा !



लगातार तीन फिल्मफेयर पुरस्कार जीतने वाले तेलुगु फिल्म निर्माता एम एस राजू की वापसी होने जा रही है। इस बार वह बतौर फिल्म निर्माता और निर्देशक वापसी कर रहे हैं। उनकी वापसी फिल्म का टाइटल डर्टी हरी है। इस फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर से ऐसा लगता है कि यह फिल्म काफी बोल्ड होनी चाहिए।


राजू ने, बतौर फिल्म निर्देशक तीन फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी निर्देशित तेलुगु फिल्म टुनिगा टुनिगा से उनके बेटे सुमंत आश्विन का फिल्म डेब्यू हुआ था। राजू, डर्टी हरी से भी एक नए चेहरे हैदराबाद के श्रवण रेड्डी का डेब्यू करवा रहे है। फिल्म में श्रवण की दो नायिकाएं रूहानी शर्मा और सिमरत कौर है।


इस फिल्म के जारी फर्स्ट लुक पोस्टरों से हरी के बोल्ड होने का पता, इस तरह से चलता है कि वह बाथ टब में बैठा लड़की के पंजे से फंसा कर सिगरेट सुलगा रहा है। एक दूसरे पोस्टर में नायिका के बोल्ड होने का पता चलता है। तीसरे पोस्टर में रूहानी शर्मा महारानी के लुक में नज़र आ रही है। 


एमएस राजू को बोल्ड प्रेम कहानी पर फिल्म बनाने की प्रेरणा के बालाचंदर, पुट्टन्ना कनागल और भारतन से मिली। इन तीनों ही फिल्मकारों ने क्लासिकल बोल्ड फ़िल्में बनाई है। क्या इन फिल्मकारों की बोल्ड फिल्मों से प्रेरित होकर, राजू कोई क्लासिकल बोल्ड फिल्म बना पायेंगे ?

अब पाकिस्तान में भारत के लिए जासूसी करेगी Nora Fatehi


पिछले साल नवंबर में, परिणीति चोपड़ा ने तारीखों की समस्या के कारण भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया छोड़ दी थी। इस युद्ध ड्रामा फिल्म में. परिणीति चोपड़ा की पाकिस्तान में भारत के लिए जासूसी कर रही मुस्लिम लड़की की थी।  ज़ाहिर तौर पर यह भूमिका सशक्त थी और परिणीति इसे करना भी चाहती थी।

परिणीती चोपड़ा की बदल नोरा फतेही
अजय देवगन की स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका वाली १९७१ के भारत- पाकिस्तान युद्ध पर इस फिल्म में संजय दत्त, राणा डग्गुबाती, सोनाक्षी सिन्हा, आदि वास्तविक चरित्रों को कर रहे हैं।इस फिल्म की १५ दिन की शूटिंग अभी बाकी है।  अब इस फिल्म से नोरा फतेही को भी शामिल कर लिया गया है। वह फिल्म में परिणीति चौपडा की जगह लेंगी। वह इस फिल्म की शूटिंग १२ जनवरी से शुरू कर देंगी।

डांस ही नहीं अभिनय में भी फतेही
भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया के निर्माताओं की लम्बी सूचि में एक नाम टी-सीरीज के भूषण कुमार का भी है। नोरा फतेही भूषण कुमार की फिल्मों का नियमित चेहरा बन चुकी हैं। नोरा फतेही ने, निखिल अडवाणी और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते, बाटला हाउस और मरजावां जैसी फिल्मों को अपने तड़कते-भड़कते डांस नम्बरों से सुपरहिट बना दिया था। मरजावां से भूषण कुमार ने नोरा फतेही की प्रतिभा को परखा। नतीजे के तौर पर नोरा फतेही को फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी में भूमिका मिली ही, भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया का हिस्सा भी बन गई।

स्ट्रीट डांसर में गर्मी
नोरा फतेही की पहचान उनके भड़कीले आइटम सांग के कारण तो है ही, उन्होंने बाटला हाउस में हुमा की भूमिका में अपने अभिनय से भी प्रभावित किया। रेमो फर्नॅंडेज़ निर्देशित फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी में नोरा फतेही सेक्सी डांस मूव तो कर ही रही है, उनका वरुण धवन के साथ रोमांटिक एंगल भी बनाया गया है। इसका परिचय हालिया रिलीज़ गर्मी डांस नंबर से मिलता है।

जासूसी की दुनिया में हनी ट्रैप का Sexpionage


ज़ी५ के लिए चार अंतर्राष्ट्रीय जासूसी की कहानियों फिल्म की अन्थोलॉजी बनाई जा रही है।  इस शो को सुनीर खेतरपाल और हुसैन ज़ैदी द्वारा तैयार किया जा रहा है। इस शो की चार कहानियों को बिलाल सिद्दीक़ी, विभा सिंह, राहुल पटेल और अमित अग्रवाल और विवान शाह द्वारा लिखा जा रहा है। इस अन्थोलोग्य की शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है।

हनी ट्रैप ख़ास
दो देशों के बीच जासूसी की इन चार कहानियों में अंतर्राष्टीय जासूसी में धोखा और खूबसूरत चेहरों के इस्तेमाल का सनसनीखेज चित्रण किया गया है। इन शो की चारों कहानियों मे हनी ट्रैप का इस्तेमाल सबसे खास होगा। इसीलिए इस शो का नाम सेक्स्पीअनाश रखा गया है।

अजुरे और गोल्ड मोहर की सेक्स्पीअनाश
सुनीर खेतरपाल के बैनर अज़ूरे एंटरटेनमेंट को थ्रिलर फिल्मों के निर्माण में महारत हासिल है। अज़ूरे के बैनर तले रॉकी हैंडसम, बदला और केसरी जैसी फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है। डिजिटल प्लेटफार्म के लिए शो सेक्स्पीअनाश पहला प्रयास है। इस के लिए हुसैन ज़ैदी ने अपनी कंपनी गोल्ड मोहर की स्थापना भी की है।

एक्टर विवान शाह की कलम
यहाँ, फिल्म के कहानीकारों में से एक विवान शाह का ज़िक्र करना उपयुक्त होगा। विवान शाह, बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह और रत्ना शाह पाठक के बेटे हैं। उनकी पहली फिल्म विशाल भरद्वाज की ७ खून माफ़ थी। फिल्मों के असफल अभिनेता विवान शाह अच्छे लेखक ज़रूर है। उनका काल्पनिक अपराध कथानक वाला उपन्यास लिविंग हेल पिछले साल प्रकाशित हुआ है।

जासूसी के साथ सेक्स भी
सेक्स्पीअनाश से, मुंबई के अपराधी गिरोह पर कलम भंज चुके हुसैन ज़ैदी के अलावा मशहूर क्राइम जर्नलिस्ट जसपिंदर सिंह कांग भी जुड़े हुए हैं। इसलिए, अच्छी तरह शोध की गई जासूसी कहानियां  मिलेंगी। अब चूंकि, डिजिटल प्लेटफार्म है। डिजिटल प्लेटफार्म पर सेंसर का भय नहीं होता। इसलिए, हनी ट्रैप जैसे विषय पर सेक्स्पीअनाश में सेक्स और कामुकतापूर्ण दृश्यों की कमी भी नहीं होगी।   

तीन भारतीय भाषों में Robert Downey Jr. की Dolittle


सुपर हीरो फिल्म एवेंजरस एन्डगेम में, आयरन मैन का अंत हो जाता है। लेकिन, आयरन मैन की भूमिका से, हॉलीवुड फिल्म अभिनेता रॉबर्ट डाऊनी जूनियर का भारतीय दर्शकों के बीच ज़बरदस्त क्रेज बन चुका है। उनके आयरन मैन के चरित्र वाली, हॉलीवुड की तमाम सुपरहीरो फ़िल्में हिट हुई है।जिन फिल्मों में रॉबर्ट ने आयरन मैन के अलावा भूमिकाये की थी, ऎसी तमाम फ़िल्में द जज, शेफ, शर्लाक होम्स और इसकी सीक्वल फिल्म, ट्रॉपिक थंडर, आदि भारतीय दर्शकों द्वारा देखी और पसंद की गई है।

तीन भारतीय भाषाओं में डूलिटिल 
रॉबर्ट डाउनी जूनियर की इसी लोकप्रियता का परिणाम है कि अवेंजर्स एन्डगेम की रिलीज़ के १० महीने के अंदर उनकी रिलीज़ हो रही फंतासी एडवेंचर फिल्म डूलिटिल को अंग्रेज़ी के अलावा तीन भारतीय भाषाओँ हिंदी, तमिल और तेलुगु में डब कर रिलीज़ किया जा रहा है।

अब डॉक्टर डूलिटिल 
स्टीफेन गैहन निर्देशित और लिखी गई फिल्म डूलिटिल, लेखक ह्यु लॉफ्टिंग द्वारा सृजित चरित्र डॉक्टर डूलिटिल पर आधारित है। यह फिल्म मूल रूप से द वोएजेस ऑफ़ डॉक्टर डूलिटिल पर आधारित है। इस फिल्म में, आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर शीर्षक भूमिका कर रहे हैं।

डूलिटिल की कहानी 
पत्नी की मृत्यु के बाद, जॉन डूलिटिल अपने साथ पशुओं के साथ डूलिटिल हवेली में क़ैद हो कर रह जाता है। लेकिन, उसे क्वीन विक्टोरिया की बीमारी की खबर पाकर, उनके इलाज़ के लिए दवा ढूंढने के लिए, एक काल्पनिक द्वीप में अपने जानवरों के साथ जाना पड़ता है।

अंटोनिओ बँडेरास और माइकल शीन भी 
डूलिटिल में रॉबर्ट डाउनी जूनियर के किरदार के अलावा अंटोनिओ बँडेरास और माइकल शीन जैसे वरिष्ठ अभिनेता भी डाकुओं के सरदार रसौलिम और डूलिटिल के दुश्मन मैड फ्लाई की भूमिका में नज़र आएंगे। एमा थॉम्पसन, रामी मलेक, जॉन सेना, कुमैल नांजिआनी, ओक्टाविआ स्पेंसर, टॉम हॉलैंड, क्रैग रॉबिंसन, राल्फ फिएंन्स, सेलेना फोमेज़ और मरियन कोटिलार्ड, डॉक्टर डूलिटिल के साथी पशुओं को आवाज़े दे रहे हैं।


भारत में यह फिल्म सामान्य २डी के अलावा ३डी, आईमैक्स, ४डीएक्स और एमएक्स ४डी में १७ जनवरी को प्रदर्शित हो रही है।

नवोदय टाइम्स ०८ जनवरी २०२०





फ्लॉप फिल्मो के बावजूद बॉलीवुड के Rajkumar (Rao) !


राजकुमार राव के लिए, २०१९ फ्लॉप फिल्मों का साल कहा जा सकता है। वास्तविकता तो यह है कि राजकुमार राव, स्त्री से पहले और उसके बाद से लगातार फ्लॉप फिल्मों से जूझ रहे हैं। २०१९ में उनकी रिलीज़ तीन फ़िल्में एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, जजमेन्टल है क्या और मेड इन चाइना बॉक्स ऑफिस पर धूल फांक गई। २०१८ में स्त्री से पहले और बाद ओमेर्ता और फन्ने खान तथा लव सोनिया और ५ वेडिंग्स को दर्शकों का टोटा रहा।

बॉलीवुड के राजकुमार !
हिट स्त्री के अलावा लगातार ७ फ्लॉप फिल्मों के बावजूद राजकुमार राव, बॉलीवुड फिल्मों के राजकुमार साबित हो रहे हैं। उनके पास फिल्मों के ढेर हैं। २०२० में उनकी, एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट समेत कम से कम पांच फ़िल्में रिलीज़ होंगी। रमेश सिप्पी की वापसी फिल्म शिमला मिर्ची, जो २०१५ में पूरी हो जाने के बावजूद रिलीज़ नहीं हो सकी थी, रिलीज़ हो चुकी है ।

राजकुमार राव की छलांग
निर्देशक हंसल मेहता के वह आँख के तारे बने हुए हैं। हंसल निर्देशित फिल्म तुर्रम खान का नाम अब छलांग हो गया है। इस छोटे शहर की सामजिक हास्य फिल्म छलांग मे, राजकुमार राव अपनी  लव सेक्स और धोखा एक्ट्रेस नुसरत भरुचा के साथ हैं।

लूडो का स्त्री-रूप
अनुराग बासु की फिल्म लूडो में उनका स्त्री रूप पिछले दिनों ही रिलीज़ हुआ है।  इसके बाद दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शैख़ और पंकज त्रिपाठी भी हैं।

प्रियंका चोपड़ा के साथ 
वह दिनेश विजन की हॉरर फिल्म रूही अफ़ज़ा में जाह्नवी कपूर के दूल्हे बने नज़र आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता कर रहे हैं। राजकुमार राव का पहला हॉलीवुड प्रोजेक्ट द वाइट टाइगर ख़ास है। नेटफ्लिक्स के लिए इस फिल्म का निर्देशन रामिन बहरानी कर रहे हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी पहली बार बन रही है।

Tuesday, 7 January 2020

अमिताभ बच्चन क्यों नहीं बने डा. धर्मवीर भारती के दामाद



गत रविवार को मुंबई अंधेरी पश्चिम, स्थित आभार सभागार में आयोजित लोखंडवाला कविता क्लब के कार्यक्रम में श्रीमती पुष्पा भारती ने साहित्य और पत्रकारिता में योगदान पर अपने विचार रखे. श्रीमती पुष्पा भारती के प्रति श्रोताओं के लगाव का आलम यह था कि, हाल में पैर रखने की भी जगह नहीं थी. इस अवसर पर नवनीत के संपादक विश्वनाथ सचदेव, वरिष्ठ पत्रकार सुदर्शना द्विवेदी और मिर्ज़ा ग़ालिब अकादमी, वाराणसी के अध्यक्ष स्वामी ओमा अक्क ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

श्रीमती पुष्पा भारती की वक्तृत्व क्षमता देखकर श्रोता समुदाय दंग रह गया. 85 साल की उम्र में उन्होंने जिस दमख़म के साथ अपने जादुई अंदाज़ में एक दर्जन से अधिक संस्मरण सुनाए, वह ख़ुद में एक रचनात्मक उपलब्धि होने के साथ-साथ अविस्मरणीय अनुभव था. विदित हो कि, पुष्पा भारती धर्मयुग के संपादक स्वर्गीय डॉक्टर धर्मवीर भारती की पत्नी हैं. डॉ.धर्मवीर भारती और महानायक अमिताभ बच्चन के पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन दोनों के परिवार में पुराना परिवारिक संबंध है. इसलिए पुष्पा भारती ने बच्चन से जुड़ी कुछ यादें खासकर सुनाई.

श्रीमती पुष्पा भारती के संस्मरणों में महाकवि निराला, महादेवी वर्मा, डॉ. राम कुमार वर्मा, र्श्रीलाल शुक्ल, कमलेश्वर, मार्कंडेय, दुष्यंत कुमार, हरिवंश राय बच्चन, रंगकर्मी अभिनेता सत्यदेव दुबे, अमिताभ बच्चन, सोनिया गांधी, राजीव गांधी, जैसी शख़्सियतें शामिल थीं. सभा में फिल्मकार, साहित्यकार और कई पत्रकार भी मौजूद थे. श्रीमती पुष्पा वर्मा ने अमिताभ बच्चन की शादी से जुड़ी जब रहस्य का उद्घाटन किया तो सामने बैठी उनकी सुपुत्री गुड़िया भी कुछ पल के लिये झेंप -सी गई. उन्होंने बताया कि, गुड़िया अमिताभ बच्चन से शादी करना चाहती थी. यह बात
दोनों परिवार को पता थी. हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन उनके घर आए और तेजी जी ने कहा कि भाभी जया के लिए कंगन खरीदना है. अमिताभ उससे शादी कर रहा है तो, यह जानकर गुड़िया रूठ गई थी.  फिर तेजी जी ने गुड़िया को कैसे समझाया और किस तरह से अमिताभ बच्चन की जया जी से शादी हुई. यह सारा किस्सा उनकी संस्मरण में है. अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों और पाठकों को यह बात शायद ही पता हो क्योंकि, सभी अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री रेखा के सम्बन्धों की चर्चाएं ही पढ़ते रहे हैं और उसी के बारे में जानते हैं. अमिताभ अपनी पसंद से अभिनेत्री जया भादुड़ी (पूर्व नाम) से शादी न करते तो कदाचित डॉ.धर्मवीर भारती की सुपुत्री से ही उनकी शादी होती.

केशव राय के संयोजन में यह कार्यक्रम बेहद सफल रहा. इस अवसर विश्व विख्यात तबला वादक अनुराधा पाल विशेष रूप से उपस्थित थीं. देवमणि पांडेय ने संचालन किया और डॉ मंजुला देसाई ने आभार व्यक्त किया.

Allu Arjun की फिल्म Ala Vaikunthapurramloo का ट्रेलर


Monday, 6 January 2020

Trailer फिल्म Malang