Friday 24 January 2020

पंगा की Kangana Ranaut साबित होगी बॉक्स ऑफिस क्वीन !


अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित फिल्म पंगा, एक प्रकार से कंगना रनौत की सोलो फिल्म है।  यह फिल्म कबड्डी की एक चैंपियन खिलाड़ी की शादी और माँ बनने के बाद, कबड्डी के मैदान में सफल वापसी की कहानी है।  इस कहानी में, कबड्डी खिलाडी का परिवार है, पति, सास और बच्चा है, लेकिन दर्शकों की आँखों के सामने कबड्डी खिलाडी के रूप में कंगना रनौत का अभिनय ही होगा। क्योंकि, फिल्म में काम कर रही ऋचा चड्डा का कोई नाम लेवा नहीं, फिल्म में पति की भूमिका कर रहे पंजाबी फिल्म एक्टर जस्सी गिल की हिंदी बेल्ट में ख़ास पहचान नहीं। उनकी पहली हिंदी फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी (२०१८) फ्लॉप हुई थी।  यानि जो कुछ है, अश्विनी का निर्देशन और कंगना का अभिनय फिल्म की जान होगा।

आधा दर्जन असफल फ़िल्में ?
यही कंगना रनौत को साबित करना है कि वह आज भी किसी फिल्म को अपने कंधे पर धो कर सकुशल पार लगा सकती हैं। उनकी पिछली आधा दर्जन फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ पाने में नाकामयाब रही थी। मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज़्यादा कमाई की। लेकिन फिल्म का बजट इतना ज़्यादा था कि इसे सफल फिल्म नहीं कहा जा सकता। बाकी की फ़िल्में आई लव न्यू योर, कट्टी -बट्टी, रंगून, सिमरन और जजमेन्टल है क्या बुरी तरह से मार खाई थी।

सफल होती खेल फ़िल्में !
पंगा खेल पर फिल्म है।  इधर खेल पर फिल्मों ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। गोल्डसूरमा, सुल्तान, भाग मिल्खा भाग, मैरी कोम, आदि स्पोर्ट्स फ़िल्में दर्शकों द्वारा  देखी और सराही गई है। कंगना रनौत की फिल्म पंगा उनकी पहली स्पोर्ट्स फिल्म होगी। इस फिल्म में, कबड्डी की राजनीति नहीं, बल्कि परिवार का सहयोग ख़ास है। ऐसी कहानी में कंगना रनौत चमक सकती है।

सफलता है कंगना की चुनौती !
कंगना के सामने बड़ी चुनौती है।  उन्हें वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई, तनु वेड्स मनुशूटआउट एट वडाला, क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स वाला दौर वापस लाना है, जिसमे कंगना के नाम पर फ़िल्में देखी जाती थी। खास तौर तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और क्वीन की तरह खुद के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनय का प्रदर्शन करना है। यह फ़िल्में सफल भी हुई थी। क्या बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की फिल्म स्ट्रीट डांसर से सफलतापूर्वक पंगा ले सकेगी ?

नवोदय टाइम्स २४ जनवरी २०२०





बॉक्स ऑफिस पर Street Dancer 3D


अब इस बहस के कोई मायने नहीं कि स्ट्रीट डांसर ३डी, निर्देशक रेमो डिसूज़ा की डांस फिल्मो एबीसीडी और एबीसीडी २ की कड़ी में फिल्म है या नहीं ! क्योंकि, स्ट्रीट डांसर का, पहली दो फिल्मों से सम्बन्ध सिर्फ इतना है कि यह फिल्म भी डांस फिल्म है तथा यह कि एबीसीडी २, की मुख्य डांस जोड़ी वरुण धवन और श्रद्धा कपूर, स्ट्रीट डांसर ३डी में भी दोहराई गई है। स्ट्रीट डांसर ३डी की सफलता इसी जोड़ी के लिए चुनौती साबित होती है। वरुण धवन को श्रद्धा के साथ अपनी पहली फिल्म एबीसीडी २ की सफलता को फ्लूक साबित होने से रोकना है। क्या ऐसा होगा ?

श्रद्धा-वरुण की एबीसीडी
श्रद्धा कपूर और वरुण धवन के फिल्म करियर में दो साल का अंतर है। श्रद्धा की पहली फिल्म तीन पत्ती २०१० में रिलीज़ हुई थी, लव का द एंड (२०११) उनकी बतौर नायिका पहली फिल्म थी। वरुण धवन ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर (२०१२) से फिल्म करियर की शुरुआत की थी। वरुण धवन की श्रद्धा कपूर के साथ पहली बार जोड़ी एबीसीडी (२०१५) में ही बनी थी। इस फिल्म की सफलता के बावजूद वरुण-श्रद्धा की जोड़ी को दोहराया नहीं गया।

आलिया के साथ हिट वरुण
इस लिहाज़ से, वरुण धवन ने आलिया भट्ट के साथ जोड़ी बना कर कई हिट फ़िल्में दी। इनमे दुल्हनिया सीरीज की फिल्मे भी थी। बद्रीनाथ की दुल्हनिया के बाद वरुण धवन की अक्टूबर, मेड इंडिया और कलंक जैसी फ़िल्में असफल हो गई थी। इस लिहाज़ से, श्रद्धा कपूर सफल नज़र आती है। उन्होंने बागी, हाफ गर्लफ्रेंड, स्त्री, साहो और छिछोरे जैसी सफल फिल्मों में अभिनय किया है। इन फिल्मों से साफ़ है कि श्रद्धा कपूर की सफल फ़िल्में, वरुण धवन की तरह, किसी खास एक्टर के साथ नहीं थी।

स्ट्रीट डांसर की सफलता ज़रूरी
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के अलावा स्ट्रीट डांसर ३डी की सफलता रेमो फर्नॅंडेज़ के लिए भी काफी ज़रूरी है। रेमो निर्देशित सलमान खान के साथ फिल्म रेस २ का बॉक्स ऑफिस पर खास गुल न खिलाना अभी अभी की बात है। वरुण और श्रद्धा की जोड़ी को, वरुण और आलिया की जोड़ी की तरह हिट साबित होना है। इन्हें यह भी साबित करना है कि उनकी एबीसीडी २ की सफलता अनायास नहीं थी। उनकी जोड़ी को दर्शक पसंद करते हैं। क्या स्ट्रीट डांसर ३डी आज दर्शकों को थिरका सकेगी ?


दो हफ्ते देर से Bad Boys for Life


सोनी का इरादा बैड बॉयज सीरीज ट्राइलॉजी को एक कड़ी तक विस्तार देने का है। इसलिए, खबर है कि लेखक क्रिस ब्रेम्नर को बडी कॉप सीरीज की चौथी फिल्म लिखने के लिए कह दिया गया है। ब्रेम्नर ने ही, बैड बॉयज फॉर लाइफ को पीटर क्रैग और जोए कैम्हन के साथ लिखा था।


दो पुलिस दोस्त
पुलिस दोस्त फिल्म सीरीज बैड बॉयज की तीसरी फिल्म बैड बॉयज फॉर लाइफ १७ जनवरी को पूरी दुनिया (भारत के अलावा) में प्रदर्शित हो चुकी है। इस फिल्म की एक दिन पहले प्रीव्यू स्क्रीनिंग हुई थी। इस ३१५४ लोकेशन पर हुए प्रीव्यू स्कीनिंग में फिल्म ने ६.३८ मिलियन डॉलर का कारोबार किया था। यह जनवरी में प्रीव्यू हुई फिल्मों के कारोबार के लिहाज़ से कीर्तिमान स्थापित करने वाला था।

दूसरी बडी कॉप मूवीज से अच्छा
बैड बॉयज फॉर लाइफ का यह प्रदर्शन बडी कोप मूवीज राइड अलांग और राइड अलांग २ से क्रमशः १.०६ मिलियन और १.२६ मिलियन डॉलर अधिक है। इस फिल्म ने जॉन विक चैप्टर ३ का ५.९ मिलियन डॉलर के कारोबार को भी १ मिलियन डॉलर से पछाड़ दिया है। इसे देखते हुए बैड बॉयज सीरीज की इस तीसरी फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कारोबार करने की उम्मीद की जा रही है।

फिल्म की कहानी
बैड बॉयज फॉर लाइफ की कहानी मियामी के दो पुलिस दोस्तों मार्कस बर्नेट और माइक लोवरी की है, जो मेक्सिको के नशीली दवाओं का व्यापार करने वाले गिरोह का खत्म करने के प्रयास में है। इन दोनों प्रमुख भूमिकाओं को मार्टिन लॉरेंस और विल स्मिथ ने किया है। पहली बैड बॉयज १९९५ में रिलीज़ हुई थी। २००३ में इस फिल्म का सीक्वल बैड बॉयज २ प्रदर्शित हुआ। अब १७ साल बाद ट्रीक्वेल फिल्म और इसकी जोड़ी को जैसी सफलता मिली है, वह अपने आप में अभूतपूर्व है।

भारत में सफल बैड बॉयज
बैड बॉयज सीरीज की पहली दो फिल्मों को भारत में भी अच्छी सफलता मिली है। विल स्मिथ ने, ख़ास तौर पर भारतीय दर्शकों में अपनी पकड़ बना रखी है। इसीलिए, विल स्मिथ का फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ में कैमियो कराया गया था। विल की पिछले साल रिलीज़ फिल्म अलादीन में उनकी जिनी की भूमिका को काफी पसंद किया गया। इसके बावजूद बैड बॉयज फॉर लाइफ, भारत में पूरी दुनिया में १७ जनवरी को रिलीज़ होने के दो हफ्ते बाद यानि ३१ जनवरी को प्रदर्शित की जा रही है।   

Thursday 23 January 2020

प्रिटी फिट शो में Neha Kakkar



इस बात में कोई संदेह नही है कि नेहा कक्क्ड़ म्यूज़िक इंडस्ट्री की क़्वीन हैं और सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग ज़बरदस्त है। देश की सबसे लोकप्रिय सिंगर नेहा कक्क्ड़ यूट्यूब पर भी अपने इंडिपेंडेंट म्यूज़िक से राज करती हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनकी ज़बरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए यूट्यूब ऑरिजनल शो 'प्रीटी फिट' में उन्हें इंडियन डिजिटल आइकॉन 'प्राजक्ता कोली' ने बतौर गेस्ट आमंत्रित किया।

इस नए डिजिटल शो में सितारे अपने रोज़मर्रा के कार्यों के साथ कैसे खुद को फिट रखते हैं इस बारे में बताते हुए नज़र आएंगे। शो के यूनिक कॉन्सेप्ट से उत्साहित नेहा कक्कड़ अपनी फिज़िकल स्ट्रेंथ टेस्ट करती हुई दिखाई दी। प्राजक्ता कोली के इस नए शो की शुरुआत नेहा कक्क्ड़ से हुई । जो पहले एपिसोड़ में गेस्ट के तौर पर नज़र आई।

नेहा कक्क्ड़ इस शो में अपने स्टारडम की जर्नी को शेयर करती हुई दिखी, जिसने इस एपिसोड़ को और भी दिलचस्प बना दिया। इस सिंगर ने बताया कि वह जब सिर्फ चार साल की थी तबसे ही उन्होंने जगराते में परफॉरमेंस देनी शुरू कर दी थी।  नेहा ने कहा, "इंडियन आइडल में टॉप 8 में अपनी जगह बनाने के बाद जब मैं एलिमिनेट हो गई थी, तो मैं पूरी तरह टूट गई और रोने लगी।  मुझे लगा कि बस अब यही मेरा करियर का अंत है। मैंने अपने एलिमिनेशन से पहले जो गाना गाया था वही गाना हाल ही में एक कंटेस्टेंट ने उसी शो पर गाया जिसमें अब मैं शो की जज हूं। इस बात ने मुझे तुरंत हिट किया और मुझे ये एहसास दिलाया कि मैं कितनी दूर आ गई हूं."

थोड़ी सी हंसी मज़ाक के बाद, नेहा को उनके फिटनेस टास्क के बारे में बताया गया, जिसमें उन्हें खरोंच से लस्सी तैयार तैयार करनी थी। लेकिन उन्होंने कभी भी कुछ नही बनाया, ऐसे में उनके लिए ये बनाना एक बहुत बड़ी चुनौती थी। लेकिन नेहा ने इसकी परवाह नही की।  इस सिंगर ने भैंस से दोस्ती करना, उसको धोना और उसका दूध निकालकर दही बनाकर उसे मथना और पूरे पारम्परिक तरह से उसे लस्सी में बदलने के लिए नेहा ने अपनी पूरी जान लगा दी।

जब उनसे इस शो की हाइलाइट के बारे में पूछा गया तो नेहा ने कहा, "यह बहुत ही मज़ेदार था और मैं खुद को कैसे फिट रख सकते हैं इसका एक अलग तरीका सीख के घर जा रही हूं. लस्सी बनाने का यह पूरा एक्सपीरियंस और पुराने स्कूल के तरीकों को अपनाना यह सब बहुत ही अच्छा था। मुझे सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस है इसलिए यह मेरे लिए अन्य चुनौती थी. मैंने इससे पहले कभी भी कुछ तैयार नही किया है. यह पहली बार है जब मैंने अपने हाथों से कुछ बनाने और तैयार करने की कोशिश की है। मैंने और क्या-क्या किया यह जानने के लिए एपिसोड़ देखे।"

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में 'ग्लोबल इश्यू' पर Priyanka Chopra



पिछले पांच सालों से प्रियंका चोपड़ा जोनस 'ग्लोबल विकास' की आवाज़ बनी हुई हैं। ग्लोबल सिटिज़न की ब्रांड एम्बेस्डर प्रियंका चोपड़ा हाल ही में 'वर्ल्ड इकॉनिमिक फॉरम' में शामिल होने पहुंची थी। इंटरनेशनल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने बड़े-बड़े लीडर्स और बिज़नेस टायकून्स को इस कॉज के लिए सम्बोधित किया।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम दुनियाभर में व्यापार, राजनीति, शिक्षा और सोसाइटी से जुड़े सभी एजेंडा को बेहतरीन बनाने में मदद करती है। इस साल फॉरम की बैठक में बहुत ही बड़ी मात्रा में ग्लोबल इश्यू को सामने लाया गया था| इस मीटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा जोनस ने उन मुद्दों पर प्रकाश डाला जिसपर दुनियाभर में ज़्यादा से ज़्यादा ध्यान देने की ज़रुरत है। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने यूनीसेफ की एम्बेस्डर के रूप में अपना अनुभव शेयर किया और दुनियाभर के लीडर्स से अत्यधिक गरीबी, जलवायु परिवर्तन और असमानता के खिलाफ आवाज़ उठाने और गरीबी जड़ से ख़त्म करने की अपील की।

दुनियाभर में महिला सशक्तिकरण को मजबूत बनाने वाली प्रियंका ने कहा, "मैं एक ऐसी जगह पर रहना चाहती हूं, जहां महिलाओं की योग्यता और सफलता एक बेसिक मानवाधिकार होना चाहिए, न कि किसी मौके या भूगोल पर आधारित।"

इस अभिनेत्री के अलावा इस समिट में कई और ग्लोबल स्तर पर मशहूर लीडर्स जैसे एलेग्जेंडर डी क्रू, डेप्युटी प्राइम मिनिस्टर, बेल्जियम के मिनिस्टर मोहम्मद अल गेरगावी, यूएई कैबिनेट अफेयर्स मंत्री और भविष्य के गिल्बर्ट होंगबो, कृषि विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय कोष के अध्यक्ष (आईएफएडी)
डॉ न्गोज़ी ओकोन्जो-इवेला, गवी बोर्ड के अध्यक्ष, वैक्सीन्स एंड इम्यूनिटी के लिए ग्लोबल अलायंस दक्षिण अफ्रीकी विकलांगता कार्यकर्ता वावीरा नजीरू, केन्याई भोजन और पोषण कार्यकर्ता जिम ओविया, जेनिथ बैंक के संस्थापक एलेक्स 'सैंडी' पेंटलैंड, एमआईटी मार्क प्रिटचर्ड, मुख्य ब्रांड अधिकारी, प्रॉक्टर एंड गैंबल में प्रोफेसर चक रॉबिंस, सिस्को के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस स्टैडलर, मैनेजिंग पार्टनर, सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स जॉन वर्नर, लिंक वेंचर्स थॉमस ज़ेल्टनर समेत कई लीडर्स पहुंचे।

जब Nora Fatehi ने किये २० रीटेक्स



जो नोरा फतेही की क्षमता के बारे में जानते हैं, उनके लिए यह विश्वास करना कठिन होगा कि नोरा ने रेमो डिसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी के इंट्रोडक्शन वाले डांस सीक्वंस में लगभग २० टेक्स लिए। नोरा, जो कि वरुण धवन के साथ फिल्म में लीडिंग लेडी की भूमिका में हैं, उन्हें पूरी इंडस्ट्री में उनकी डांसिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है। बाटला हॉउस के साकी-साकी और सत्यमेव जयते के दिलबर सॉन्ग जैसे बेहतरीन गाने देने के बाद इस बार वह स्ट्रीट डांसर में और बड़ा धमाका करने जा रही हैं।

फिल्म स्ट्रीट डांसर में उनका इंट्रोडक्ट्री डांस सीक्वंस है, जिसमें उन्होंने वरुण के साथ संवाद भी बोला है, और इसकी शूटिंग लंदन में पहले दिन ही हुई थी। नोरा कहती हैं कि शूटिंग खत्म होने के बाद रेमो सर ने बताया कि मैंने एक नया ही रिकॉर्ड बनाया है। अब तक किसी एक्टर को इस तरह के सीक्वेंस को शूट करने के लिए इतने रिटेक्स की जरूरत नहीं पड़ी है। और उस दिन जितने भी हार्ड ड्राइव वह लेके आये थे, सब मेरे शॉट्स से ही भर गए थे।

आज सभी को वह पसंद आ रहा है, लेकिन यह इतना आसान नहीं था। मुझे इस सीक्वंस के लिए एक महीने तक प्रैक्टिस करनी पड़ी थी। लेकिन लंदन जाने से एक हफ्ते पहले कोरियोग्राफी और डांस स्टाइल बदल दिया गया था अचानक। मैं भी हैरान थी. क्योंकि मेरी टीम फिल्म में द रॉयल्स बेहतरीन डांसर है और उन्हें अपना बेस्ट देना था और निसंदेह वह सभी बेहतरीन डांसर्स हैं भी।

रेमो सर ने मुझे कहा कि वह पूरे डांस सीक्वंस को सिंगल टेक में ओके करना चाहते हैं। लेकिन मैं मेंटली इस बात के लिए तैयार नहीं थी। इस डांस स्टाइल में आर्म्स और कोर स्ट्रेंथ चाहिए था। हालांकि मुझमें वह स्ट्रेंथ है, लेकिन इसके बावजूद मुझे अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर आना ही पड़ा। मेरे दिमाग में इस बात को लेकर डर था कि , मैं अटक जाऊंगी। चूँकि मैं नयी एक्टर हूँ, तो ऐसे भव्य सेट अप में काम करना आसान नहीं था। इस बात के प्रेशर में मैंने कई सारे रिटेक्स दिए। फिल्म की शूटिंग के दौरान यहां तक कि मेरी पीठ और गर्दन में चोट भी आ गई थी। और सीन करने से पहले मैं फिज़ियोथेरेपी सेशंस ले रही थी। फिल्म स्ट्रीट डांसर २४ जनवरी को रिलीज होने जा रही है।

Wednesday 22 January 2020

शुभ मंगल ज़्यादा सावधान का सोशल मीडिया पर 'ज़्यादा' तड़का



इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार अभिनीत शुभ मंगल ज़्यादा सावधान का ट्रेलर रिलीज हो चूका है। हितेश केवल्या द्वारा निर्देशित यह फिल्म समलैंगिक प्रेम पर  बहुत ही महत्वपूर्ण सन्देश देती हैं। मनोरंजन और हंसी से भरपूर इस फिल्म में इसके प्रमुख अभिनेताओं के संघर्ष को दर्शाया है जिसमें वो अपने रिश्ते के बारे में अपने परिवार और समाज को समझाने की कोशिश करते हैं। इस रॉम-कॉम फिल्म में मानवी गगरू, गजराज राव, नीना गुप्ता, मनु ऋषि चड्ढा, सुनीता राजवार और पंखुरी अवस्थी की प्रमुख किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे|

एक तरफ जहां बॉलीवुड सितारों और दर्शकों ने पहले से ही फिल्म को एक ब्लॉकबस्टर का तमगा दे दिया है, वहीं फिल्म की स्टारकास्ट ने सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार मुहीम शुरू की है| जिसमें उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने नाम के बीच में ज़्यादा शब्द जोड़ लिया है| आयुष्मान खुराना अब "आयुष्मान ज़्यादा खुराना", नीना गुप्ता अब "नीना ज़्यादा गुप्ता, मानवी "मानवी ज़्यादा गगरू ', गजराज राव" गजराज ज्यादा राव " को गए हैं वहीँ फिल्म के निर्माता आनंद एक रॉय का ट्विटर हैंडल आनंद ज्यादा एल राय हो गया है। अब ये हुई न दिलचस्प बात!

अब फिल्म की स्टार कास्ट नई अपना ट्विटर हैंडल बदल दिया है तो हम भी इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि ये फिल्म हमें 'ज़्यादा' एंटरटेनमेंट देगी जिसका हमें इंतज़ार था|

आयुष्मान खुराना स्टारर 'शुभ मंगल ज़्यादा सावधान' एक ऐसी फैमिली एंटरटेनर फिल्म है जो प्यार, रिश्तों और समलैंगिकता के बारे में बात करती है| फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव, जीतेन्द्र कुमार और मानवी गगरू ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और आनंद एल राय की कलर येलो प्रोडक्शन ने मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया है| हितेश केवल्या द्वारा निर्देशित यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी।

चैंपियन ऑफ़ चेंज अवार्ड से सम्मानित Shilpa Shetty



अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा बेहतर जीवन शैली को प्रोत्साहित करने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। फिटनेस इन्फ्लुएंसर की फैन फॉलोइंग हमेशा से ही उनके काम की दीवानी रही है। 

लोगों में स्वच्छ भारत अभियान को प्रोत्साहित करने की दिशा में शिल्पा के प्रयासों को ध्यान में रखते हुए, 'चैंपियन ऑफ चेंज 2019' के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें भारत के भूतपूर्व    राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया ।

शिल्पा शेट्टी ने इस पर ख़ुशी जताते हुए कहा, "मैं इस पुरस्कार को पा कर वास्तव में सम्मानित महसूस कर रही हूं और मुझे लगता है कि अपने देश को स्वच्छ रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। मन से स्वच्छता की शुरुआत होती है। जब हम अपने घरों को साफ रखते हैं, तो हमारे देश को क्यों नहीं! इस साल मैंने ४८० पौंधे लगाए हैं। यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह हमारे कीमती ग्रह की न केवल वर्तमान में बल्कि हमारे भविष्य की भी देखभाल करें।

IFIE के चेयरमैन नंदन झा कहते हैं, "हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि श्रीमती शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को  स्वच्छ भारत अभियान में उनके योगदान के लिए चैंपियन ऑफ़ चेंज अवार्ड 2019 के सम्मान से नवाज़ा गया| "

शिल्पा शेट्टी अपनी फिल्मों में भी व्यस्त हैं। वह जल्द ही दो मज़ेदार फिल्मों में दिखाई देगी। वह हंगामा 2 की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। वह निकम्मा में भी दिखाई देंगी। 

Amitabh Bachchan की फुटबॉल पर फिल्म Jhund का पोस्टर


Hina Khan की डेब्यू वाली Vikram Bhatt की Hacked का ट्रेलर


वर्षों से से हटकर फिल्मों का निर्माण करने वाले माविक फिल्म मेकर विक्रम भट्टने पिछले कुछ वर्षों में बेहतरीन हॉरर फिल्में दी हैं  और अब वह अपनी नई पेशकश हैकेड के साथ कुछ वास्तविकता परोसने को तैयार हैं।,यह फिल्म अगले माह 7 फरवरी को रिलीज होने की उम्मीद है।

देश की सबसे लोकप्रिय टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान की बॉलीवुड में यह पहली फिल्म है। इस बार विक्रम हॉरर और पैरानॉर्मल विषय की बजाय लोगों को तकनीक के इस आधुनिक दौर में वास्तविक जीवन की भयावहता को दिखाना चाहते हैं। हैक्ड, हिना खान के ईर्द-गिर्द घूमती है, जिसे युवा अभिनेता रोहन शाह द्वारा आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल से रोका जाता है। यह फिल्म उच्च सुरक्षा के इस दौर में सोशल मीडिया और हाई एंड गैजेट्स की चपेट में आए लोगों की परेशानियों को उजागर करती है। 

फिल्म में हिना खान और रोहन शाह मुख्य भूमिकाओं में हैं। 


जी स्टूडियो की प्रस्तुति औऱ कृष्णा भट्ट, अमर ठक्कर औऱ जतिन सेठी द्वारा निर्मित हैक्ड 7 फरवरी 2020 को रिलीज होगी।  

गीत OLE OLE 2.0 फिल्म Jawaani Jaaneman



Karan Johar spills never before heard facts about fan favourite Kabhi Khushi Kabhie Gham



Kabhi Khushi Kabhie Gham, or K3G as its popularly called is a cult-classic in Bollywood cinema. With its various dialogues, characters and drama, it’s easily one of the most popular movies in Indian cinema history. Karan Johar, director of the film, recently gave a no-holds-barred look into the making of the film, with a special appearance from Shah Rukh Khan, as well as what he really thought about the film, on Audible Suno’s show “Picture ke Peeche” 

Here are some of the wackiest things Karan had to say:

“I thought that I’m making the biggest film in Hindi cinema since Mughal-e-Azam until Aamir Khan’s Lagaan and Farhaan’s Dil Chahta hai” 
Karan talks about how he thought that Kabhi Khushi Kabhie Gham would be the biggest film of all time and of 2001, but movies like Dil Chahta Hai and Lagaan scared him and shook his confidence. But his main aim was still to have an all-star cast. 

“I made the same film as Kuch Kuch Hota Hain, that’s what K3G was”
He says that back then he had no original ideas and K3G took the same storyline as his previous hit Kuch Kuch Hota Hain. He laughs and says “I took the storyline of Kabhi Kabhi and the family values of Hum Aapke Hai Kaun and made this mush of a film”

“K3G is the single biggest slap in my face and my biggest reality check” 
While extremely proud of how loved the film is, Karan says that he was shocked into reality when the film did badly in terms of reviews and awards. He says that he didn’t know what he was doing, including spending 1 crore 10 lakhs on “Suraj Hua Maddham” and making a film 3 hours long.

“Poo, OMG! You should go and check online. There are lines, memes and games on Poo, but at the time only Bebo and I loved her character” 
Johar reveals that the most beloved character in the movie was a reflection of him. He says “I am Poo, that’s who I am, I wrote all the lines, picked the clothes, everything”. He also reminisces going to Milan to pick out Kareena’s clothes, which were inspired by Alicia Silverstone’s character in Clueless. He also says that Kareena was stuck inside Poo’s character for the next 6 years because of how much she loved it.

सुनैना द ब्लाइंड में लखीमपुरखीरी की तनिषा खान की आवाज


लाइसियम मूवी प्रोडक्शन के बैनर तले एक बॉलीवुड हिंदी फिल्म का निर्माण किया जा रहा है, जिसका टाइटल है 'सुनैना द ब्लाइंड'। इस फिल्म में संगीत दे रहे हैं  है अमन श्लोक। पिछले दिनों मुंबई के गोरेगांव पश्चिम स्थित एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में गानों की रिकॉर्डिंग का सिलसिला शुरू हुआ। फिल्म के लिए पहला गाना उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी की उभरती गायिका तनिषा खान के सुर में रिकॉर्ड किया गया। इस गीत को लिखा है अनजान सागरी ने। इस फिल्म में पांच गाने होंगे और सभी गाने इस माह के अंत तक रिकॉर्ड कर लिये जायेंगे।

इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं डॉक्टर प्रदीप शुक्ला। प्रदीप शुक्ला ने बताया कि, यह एक सामाजिक फिल्म होगी। इस फिल्म की कहानी प्रेम और बलिदान पर आधारित है। फ़िल्म इंडस्ट्री में सालों से बतौर फोटो जर्नलिस्ट और सिनेमैटोग्राफर कार्यरत कुरील राजेश कुमार इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। इसकी स्क्रिप्ट भी उन्होंने खुद लिखी है। कलाकारों का चयन किया जा रहा है । फिल्म की स्टार्ट टू फिनिश शूटिंग आगामी मार्च-अप्रैल 2020 में उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी। फिल्म के प्रचार-प्रसार और मार्केटिंग की जिम्मेदारी बॉलीवुड की नामचीन कंपनी वनअप रिलेशंस पीआर एजेंसी निभा रही है।

Gul Makai the triumphant story of Malala Yousafzai



Gul Makai A.K.A Malala Yousafzai was 11 when she first came into attention through her heart felt diary, published on BBC Urdu, she wrote under a pseudonym - 'Gul Makai', the name of a heroine from a Pashtun folk tale. The blogs principle thought process was to narrate her desire to remain in education and for other girls to have a chance to be educated.


Her blogs depicted life under Taliban rule from her home town of Mingora, in the northwest region of Pakistan she affectionately calls "My Swat". H.E. Amjad Khan’s movie Gul Makai will showcase the earlier life of Malala, and gruesome and cruel environment the Swat Valley transformed into after Taliban domination.


H.E. Amjad Khan on the movie Gul Makai adds.”We hope the story of Malala Yousafzai, reach people across the world through our film, so they realized how difficult it is for some children to get access to education. My thought is to convey a message that every girl or boy deserves to go to school. It’s their fundamental right.”


He further adds, “The movie will likewise showcase how Malala has spoken in favour of girls education, and highlighting the atrocities of Taliban. It will also show the support Malala reliably received and encouragement in her activism from her parents. The idea for the blog was even that of her father Ziauddin, who ran a local private school”.


To get the real life story on big screen the writer Bhaswati Chakrabarty has spent two long years in research and analysis and took another two years in penning down the script.

Presented by Dr Jayantilal Gada (Pen) Gul Makai is produced by Sanjay Singla and Preeti Vijay Jaju. Priya Samant,the Impact Advisor. Directed by H. E. Amjad Khan the film is set to release on 31st January 2020.

John Abraham का फर्स्ट लुक फिल्म Mumbai Saga


Netflix का Vision 20/20


नेटफ्लिक्स इंडिया ने, साल २०२० में भारतीय दर्शकों के लिए चार नई फिल्मों की रिलीज़ का ऐलान करते हुए, इन्हे २०/२० विज़न नाम दिया है।  इसके अंतर्गत रिलीज़ होने वाली चार फ़िल्में भिन्न जॉनर, जिनमे ड्रामा और सस्पेंस शामिल हैं, में रिलीज़ होंगी।  इनमे एक अन्थोलॉजी फिल्म भी होगी, जिसका निर्देशन करण जौहर करेंगे।

अनुराग कश्यप की चोक्ड - सैयमी खेर और रोहन मैथ्यू अभिनीत फिल्म चोक्ड की कहानी एक बदकिस्मत बैंक केशियर की है, जो अपने घर में बेहिसाब पैसा पाती है।  लेकिन, इसके साथ ही उसके जीवन में मज़ेदार मोड़ आने लगते हैं।  इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप कर रहे हैं। 

विक्रमादित्य मोटवाने की एके वर्सेज एके - विक्रमादित्य मोटवाने निर्देशित थ्रिलर फिल्म एके वर्सेज एके की खासियत यह है कि इस फिल्म पहले एके अनिल कपूर के खिलाफ दूसरे एके अनुराग कश्यप हैं।  फिल्म की कहानी फिल्म वालों पर है।  एक तेज़ तर्रार फिल्म निर्देशक एक मशहूर फिल्म स्टार की बेटी को अगुवा कर लेता है।

दिबाकर बनर्जी की फ्रीडम- यह भविष्य की कहानी है। यह फिल्म एक परिवार २५ सालों के भविष्य की तीन कहानियों का इतिहास है। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, मनीषा कोइराला, हुमा कुरैशी, कल्कि कोएच्लिन, दिव्या दत्ता, ज़ोया हुसैन, शशांक अरोड़ा और नीरज कबि अभिनय कर रहे हैं।  फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी कर रहे हैं।

करण जौहर की द अदर- करण जौहर के बैनर धरमाटिक के अंतर्गत अस्थाई टाइटल द अदर से बनाई जा रही यह फिल्म चार कहानियों वाली अन्थोलॉजी फिल्म है। इस चार भिन्न्न निर्देशक निर्देशित करेंगे। इन कहानियों में संबंधों के दूसरे आयाम उकेरे जाएंगे और उनकी जटिलता का चित्रण होगा । इस फिल्म के चार निर्देशकों का नाम तो मालूम नहीं हुआ है।  लेकिन, फिल्म में शेफाली शाह, मानव कौल, नुसरत भरुचा, फातिमा सना शेख और जयदीप अहलवात का अभिनय देखने को मिलेगा।

आलोचना से घिरा नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स द्वारा २०/२० फिल्मों के ऐलान के साथ ही सोशल मीडिया पर आलोचनाओं की बाढ़ आ गई। डिजिटल माध्यम के दर्शकों को ऐतराज़ है कि नेटफ्लिक्स फिल्मों के कचरा निर्देशकों की फिल्मों को बार बार पेश कर रहा है। सेक्रेड गेम्स २ और घोस्ट स्टोरीज में अनुराग कश्यप द्वारा कचरा पेश किये जाने की खास आलोचना की गई है। अनुराग कश्यप के साथ ज़ोया अख्तर, विक्रमदित्य मोटवाने और करण जौहर निर्देशित घोस्ट स्टोरीज बेहद बकवास और घाटिया किस्म की प्रस्तुति मानी गई है। 

भूतनाथ डायरेक्टर बने फिल्म अभिनेता !


पिछले दिनो,  फिल्म उद्योग में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म भूतनाथ से बतौर निर्देशक प्रवेश करने वाले विवेक शर्मा की फिल्म अ गेम कॉल्ड रिलेशनशिप की रिलीज़ का ऐलान किया गया। विवेक शर्मा निर्देशित फिल्म अ गेम कॉल्ड रिलेशनशिप की खासियत यह है कि इस फिल्म के नायक खुद ५० साल के विवेक शर्मा ही हैं। फिल्म में मैंडी ताखर, शबीना चीमा और सुमित सूरी सह भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को लेकर कुछ दिलचस्प जानकारियां भी सामने आई हैं।

२०१८ के फिल्मोत्सव में दिखाई गई
महेश भट्ट के सह निर्देशक विवेक शर्मा की भूतनाथ के बाद कल किसने देखा की असफलता के बाद निर्देशक की दूकान बंद हो गई थी। कोई ९ साल बाद, उन्होंने एक फिल्म पर काम करना शुरू किया। उन्होंने, अपनी फिल्म निर्माण संस्था फिल्मजोन क्रिएशन्स की स्थापना कर फिल्म आ गेम कॉल्ड रिलेशनशिप की शूटिंग शुरू कर दी। यह फिल्म ६ दिसंबर २०१८ को शुरू दूसरे लिटरेचर इनफार्मेशन फिल्म फ्रेम टेलीविज़न एंड थिएटर इंडिया फिल्मोत्सव की ओपनिंग फिल्म भी थी।

वेब सीरीज में
फिल्मोत्सव में दिखाये जाने के बावजूद, विवेक शर्मा की यह फिल्म कमर्शियल स्तर पर यानि सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो सकी।  इस पर, विवेक शर्मा ने फिल्म को वेब सीरीज में तब्दील कर स्ट्रीम करने का प्रयास शुरू कर दिया। उस समय यह भी बताया गया कि इस सीरीज को सिर्फ १.७० लाख के बजट से बनाया गया है। उस समय यह चर्चा शुरू हो गई थी कि यह सीरीज २०१७ में शूट हुई थी। परन्तु यह वेब सीरीज शुरू नहीं हो सकी ।

अब फिर फिल्म  
अब यह सीरीज एक बार फिर फिल्म में बदल दी गई है।  इस बार फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए फिल्म को लिव-इन रिलेशनशिप पर बताया गया है।  फिल्म के पोस्टर में विवेक शर्मा के चित्र के साथ मैंडी ताखर को २-पीस बिकिनी में नहाते हुए दिखाया गया है।  यह भी बताया गया है कि रोमकॉम फिल्म अ गेम कॉल्ड रिलेशनशिप ७ फरवरी २०२० को प्रदर्शित की जाएगी। इस तारीख़ को चार अन्य फ़िल्में भी रिलीज़ हो रही है।