Sunday, 8 March 2020

Boldness का एहसास कराती बॉलीवुड की अभिनेत्रियां


कभी टॉप पर रही बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, अब चरित्र भूमिकाओं में नज़र आने लगी हैं। रवीना टंडन अनीता राज, रानी मुख़र्जी, आदि भी अपनी उम्र के अनुरूप भूमिकाये करने लगी है। यह अभिनेत्रियाँ अपने से छोटी उम्र के एक्टर से ठिठोली करती परदे पर अच्छी लगेंगी भी नहीं। उनके हमउम्र खान अभिनेता भी इनके साथ रोमांस करने में हिचकते हैं। ऐसे में बॉलीवुड को नए चेहरों की ज़रुरत है। ज़रुरत ही नहीं, ढेरों नए चेहरे मिल भी रहे हैं बॉलीवुड को। लेकिन, यह नए चेहरे, सिर्फ एक चेहरा भर नहीं। वह अपनी पूर्ववर्ती बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्रियों से कई मायनों में अलग है। बोल्ड एंड ब्यूटीफुल तो हैं ही, प्रतिभाशाली और साहसी भी हैं।

उम्रदराज अभिनेताओं की काजल और रानी
इस साल प्रदर्शित, अजय देवगन की फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर में तानाजी मलुश्रे यानि अजय देवगन की रील लाइफ पत्नी सावित्रीबाई मलुश्रे की भूमिका, उनकी रियल लाइफ पत्नी काजोल कर रही थी। काजोल आजकल जब भी परदे पर आती हैं किसी परिपक्व चरित्र भूमिका में ही होती है। अक्षय कुमार की मार्च में रिलीज़ हो रही, रोहित शेट्टी के साथ पहली एक्शन फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जोड़ी लम्बे समय बाद बन रही है।२००७ में इस जोड़ी ने तहलका मचा दिया था। सैफ अली खान बबली और बंटी २ में नए बंटी बने है, लेकिन उनकी बबली वही पुरानी रानी मुख़र्जी हैं। संजय दत्त के साथ सड़क २ में एक बार फिर सड़क वाली पूजा भट्ट उनकी जोड़ीदार हैं। लाल सिंह चड्डा में टाइटल भूमिका में आमिर खान की रील लाइफ लवर करीना कपूर खान बनी हुई है।

उम्रदराज एक्टरों की कमउम्र अभिनेत्रियाँ
लेकिन,अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब से नज़ारा काफी बदला बदला सा नज़र आता है। उस दिन, सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई भी रिलीज़ हो रही है। इन दोनों ही फिल्मों में फिफ्टी प्लस के अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ उनके रोमांस के तौर पर, कल बॉलीवुड में उतरी छोरियां हैं। बेशक यह युवा अभिनेत्रियाँ अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब और सलमान खान की फिल्म राधे में अपने नायकों के एक्शन और तनाव के क्षणों में अपने ग्लैमर से दर्शकों को थोड़ी राहत पहुंचाएंगी। लेकिन, अपनी दूसरी फिल्मों में वह बिलकुल नए अंदाज़ और नए रूप में भी नज़र आयेंगी।

किअरा अडवाणी- लक्ष्मी बम में अक्षय कुमार के राघव की प्रिया बनी किअरा अडवाणी अपनी प्रतिभा का परिचय अपनी पहले की फिल्मों में दे चुकी हैं। वह बोल्ड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस हैं। वह फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में साक्षी धोनी की भूमिका से दर्शकों की निगाहों में चढी। लस्ट स्टोरीज मे, अपने पति से वैवाहिक सुख न पा सकने वाली बोल्ड भूमिका से किअरा ने हलचल मचा दी। उन्होंने, पिछले साल रिलीज़ दो फिल्मों कबीर सिंह और गुड न्यूज़ में अपनी अभिनय प्रतिभा से दर्शकों को प्रभावित किया। इस साल वह इंदु की जवानी, शेरशाह और भूल भुलैया २ में नज़र आयेंगी।

दिशा पटनी - लक्ष्मी बॉम्ब के साथ रिलीज़ सलमान खान की फिल्म राधे में नायिका की भूमिका कर रही दिशा पाटनी की पहली फिल्म किअरा अडवाणी के साथ एमएस धोनी ही थी। इस फिल्म में वह धोनी की एक्सीडेंट में मृत प्रेमिका प्रियंका झा की भूमिका कर रही थी। दिशा ने अपनी अभिनय प्रतिभा का एक बार फिर लोहा मनवाया फिल्म बागी २ से। इस फिल्म में वह टाइगर श्रॉफ की नायिका थी। वह भारत में सलमान खान की प्रेमिका की भूमिका कर रही थी। राधे, सलमान खान के साथ उनकी दूसरी फिल्म है। फिल्म केटीना तो उन पर केन्द्रित फिल्म है।

साहसी अभिनेत्रियाँ
अगर युवा अभिनेताओं की बात करें तो उनकी फिल्मों में उनकी नायिका उनकी हमउम्र अभिनेत्रियाँ ही हैं। इस अभिनेताओं की फिल्मों का जैसा फॉर्मेट होता है, उसमे किसी उम्रदराज अभिनेत्री की गुंजाईश भी नहीं होती है। पिछले साल रिलीज़ कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी में उनकी नायिका कृति सेनन थी, जबकि पति पत्नी और वह में अनन्या पाण्डेय और भूमि पेडनेकर उनकी सह अभिनेत्रियाँ थी। कृति सेनन, अनन्या पाण्डेय और भूमि पेडनेकर ने इन फिल्मों में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। वह बोल्ड भी साबित होती है। कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी लिव इन रिलेशनशिप पर बोल्ड फिल्म थी। हाउसफुल ४ में हलकी फुलकी रोमांस भूमिका करने वाली कृति ने फिल्म पानीपत में पारवती बाई की भूमिका में ढल कर दिखाया था। वह आगामी फिल्म मिमी में एक माँ की भूमिका करने से भी परहेज नहीं कर रही। भूमि पेडनेकर ने तो पिछले साल ही सांड की आँख में एक बूढी दादी की भूमिका कर, अपने ग्लैमर को चुनौती दे दी थी। वह इस साल प्रदर्शित भूत द हॉन्टेड शिप में नज़र आई हैं। यह भूमि की प्रतिभा का ही परिणाम था कि फिल्म दुर्गावती में एक भुतहा बंगले में कैद आईएएस की जटिल भूमिका कर रही है। यह फिल्म उन पर ही केंद्रित है।

श्रद्धा कपूर और कंगना रानौत
नया चेहरा न होने के बावजूद श्रद्धा कपूर और कंगना रानौत में आज भी ताज़गी है। उनका अभिनय ताज़ी हवा का झोका जैसा है। श्रद्धा कपूर अपनी हसीना पार्कर, स्त्री, बत्ती गुल मीटर चालू और छिछोरे फिल्म से खुद को हरफनमौला एक्ट्रेस साबित करती है। कंगना रानौत एक ऎसी अभिनेत्री बन गई है जो अपनी भूमिकाओं से दर्शकों का ध्यान खींचती है। फिल्म थलाइवा में वह तमिलनाडु की मुख्य मंत्री जे जयललिता और तेजस में भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट की भूमिका कर रही है। मृणाल ठाकुर ने फिल्म लव सोनिया, सुपर ३० और बाटला हाउस से खुद को संवेदनशील अभिनेत्री साबित किया था। आगामी फिल्मों जर्सी, तूफ़ान और आँख मिचोली से इसे पुख्ता ही करेंगी।

नए चेहरों का जलवा भी
पिछले दो सालों में, कई नए ग्लैमर से भरे चहरे दर्शकों के सामने आये हैं। यह ज़्यादातर चेहरे बॉलीवुड के पुराने सितारों की बच्चियां ही है। लेकिन, उन पर सितारों की बच्चियां का टैग जड़ने से पहले काफी सोचने की ज़रुरत है। यह ग्लैमर से भारी सेक्सी भूमिकाओं के ज़रिये दर्शकों को नही लुभा रही। इनमे अभिनय प्रतिभा है और वह इसी प्रतिभा की बदौलत दर्शकों का प्यार पाना चाहती है। यह कहा जा सकता है कि उन्होंने इसे काफी हद तक पा भी लिया है।



सारा अली खान और जाह्नवी कपूर
यह दोनों अभिनेत्रियाँ स्टारडम से जुड़ी बच्चियां हैं। सारा अली खान की माँ और पिता फिल्म एक्टर हैं। अमृता सिंह ने सनी देओल के साथ फिल्म बेताब से डेब्यू किया था। वह अपनी बिंदास भूमिकाओं के कारण चर्चित होती थी। सैफ अली खान को भी दमदार एक्टर नहीं माना गया। लेकिन उनकी बेटी सारा अली खान इन दोनों से अलग करियर बनाती नज़र आती है। सारा की डेब्यू फिल्म केदारनाथ में, उनकी मन्दाकिनी की भूमिका संवेदनापूर्ण थी। उन्होंने दर्शकों को प्रभावित भी किया था। हालिया रिलीज़ फिल्म लव आज कल बेशक असफल हुई, लेकिन सारा ने अपनी अभिनय प्रतिभा का परिचय दिया। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने पहली फिल्म धड़क से खुद के अभिनयशील होने की पुष्टि की थी। वह अपनी आगामी फिल्मों से भरोसा जगाती लगती है। उनकी भूमिकाये भिन्न है।गुंजन सक्सेना कारगिल गर्ल में वह भारतीय वायु सेना की फाइटर पायलट की भूमिका कर रही है। रूही अफ्जाना में वह दोहरी टाइटल भूमिकाये कर रही है। इनमे एक भूत है।

राज़ी अलिया भट्ट
नई अभिनेत्रियाँ कैसी भी भूमिकाएं करने को तत्पर है। इसका पहला इज़हार अलिया भट्ट ने ही किया था। महेश भट्ट की इस एक्ट्रेस बेटी ने स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के बाद दुल्हनिया सीरीज की दो फिल्मों से खुद की रोमांटिक इमेज बनाई थी। इसे उन्होंने ध्वस्त किया मेघना गुलजार की फिल्म राज़ी से। राज़ी में अलिया ने देश के लिए अपनी ज़िन्दगी दांव पर लगाने वाली सहमत खान की भूमिका की थी। वह आगामी फिल्म गंगुबाई कठियावाडी में महिला गैंगस्टर और कमाठीपुरा के कोठों की मैडम की गंभीर भूमिका कर रही है।

अनन्या पाण्डेय, सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शैख़
इन तीन अभिनेत्रियों में सबसे नवोदित अनन्या पाण्डेय हैं। पिछले साल फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ से डेब्यू करने वाली अनन्या पाण्डेय ने पति पत्नी और वह में एक ग्लैमरस स्वार्थी आधुनिका की भूमिका की थी। इन ग्लैमरस भूमिकाओं से भिन्न वह, निर्माता अली अब्बास ज़फर की फिल्म खाली पीली में एक रहस्यमय भूमिका कर रही है। यह काफी अलग किस्म की भूमिका बताई जा रही है। उन्हें पुरी जगन्नाथ की एक्शन फिल्म में अर्जुन रेड्डी एक्टर विजय देवराकोण्डा के साथ अभिनय का मौक़ा मिल रहा है। सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शैख़ का हिंदी फिल्म डेब्यू आमिर खान की फिल्म दंगल में फोगाट बहनों की भूमिका से हुआ था। यह दोनो अभिनेत्रियाँ अनुराग बासु की अपराध एन्थोलॉजी फिल्म लूडो में नज़र आयेंगी। हालाँकि फातिमा सना शैख़ आमिर खान के साथ फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान कर चुकी हैं। लेकिन, करियर के लिहाज़ से ज्यादा सफल सान्या मल्होत्रा है, जो अपने खाते में बधाई हो जैसी सफल फिल्म दर्ज करा चुकी हैं। उनकी आगामी फिल्मों में विद्या बालन के साथ शकुंतला देवी और पगलैट भी शामिल है। फातिमा सना शैख़ की भूत पुलिस और सूरज पे मंगल भारी काफी दिलचस्प भूमिकाओं वाली फ़िल्में हैं।

दूसरी अभिनेत्रियाँ
कुछ दूसरी अभिनेत्रियाँ भी अपनी अभिनय प्रतिभा से प्रभावित कर रही है। इस साल रिलीज़ फिल्म जवानी जानेमन में, उम्रदराज सैफ अली खान की जोडीदार तब्बू थी। लेकिन, दर्शकों का ध्यान खींचा उनकी बेटी की भूमिका में कबीर बेदी की नातिन अलया ऍफ़ ने। निर्माता अलाया को अपनी फिल्म में लेने के लिए बेताब हैं। फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ की एक दूसरी नायिका तारा सुतारिया फिल्म मरजावां में एक गूंगी लड़की की भूमिका से दर्शकों को प्रभावित कर पाने में कामयाब होती थी। उनकी आगामी फिल्म तड़प है। इसी तरह से, फिल्म मुक्काबाज़ से जोया हुसैन, शाहरुख़ खान की फिल्म फैन से श्रिया पिलगांवकर, फिल्म पटाखा से राधिका मदान, आदि भी अपनी अपनी फिल्मों से प्रभावित कर चुकी हैं। भविष्य में उनसे कुछ बढ़िया फ़िल्में मिलने की उम्मीद की जा सकती है।

क्यों हैं बोल्ड ?
ग्लैमरहीन और लीक से हटकर भूमिकाये करना सभी अभिनेत्रियों के बस की बात नहीं। प्रियंका चोपड़ा ने द स्काई इज पिंक में एक माँ की संवेदनशील भूमिका से दर्शकों को चकित किया था। छपाक में एसिड हमले की शिकार लड़की की भूमिका के लिए दीपिका पादुकोण ने अपनी ग्लैमरस इमेज को दांव पर लगा दिया था। क्या ऎसी अन्य दूसरी फ़िल्में बॉलीवुड अभिनेत्रियों की ताकत का अंदाज़ा नहीं कराती ?


Friday, 6 March 2020

Anushka Shetty की फिल्म निशब्दम का हिंदी ट्रेलर


Mohanlal की फिल्म Marakkar का हिंदी ट्रेलर


Travel + Leisure के India Digital Cover पर Richa Chadha










Jassi Gillk, पत्नी और वह छोटी बच्ची



'
पंगा' में शानदार प्रदर्शन करने वाले सिंगर और अभिनेता जस्सी गिल अपने प्रशंसकों को खुश रखना जानते हैं। भारत के सबसे बड़े पंजाबी त्यौहार क्रॉस ब्लेड में एक शानदार परफॉर्मेंस देने के बाद, अभिनेता ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है| बहुत कम लोगों को पता है कि जस्सी गिल शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी भी है| हाल ही में जस्सी गिल ने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार के साथ पहली फोटो शेयर की|

हाल में ही जस्सी की बेटी रूजस ने अपना दूसरा जन्मदिन मनाया ऐसे में उन्होंने इस पार्टी की तस्वीरें पोस्ट कीं। इसी के साथ उन्होंने पहली बार अपनी बेटी और पत्नी को भी दुनिया के सामने पेश किया। पंजाबी हार्टथ्रोब ने बहुत कम समय में सभी के दिल में जगह बना ली है, और अब उन्होंने फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर अपने लेटेस्ट फोटोज़ के साथ लोगों का दिल जीत लिया है| हैप्पी फ़िर भाग जाएगी एक्टर को इस तस्वीर पर कई अच्छे कमेंट्स मिले| नेहा कक्कड़ ने लिखा, "आखिरकार!", टोनी कक्कड़, रंजीत बावा, बी प्रैक, जगदीप सिद्धू ने हार्ट इमोजी पोस्ट की|

पंगा के बाद जल्द ही जस्सी गिल 'सोनम गुप्ता बेवफा है' में दिखाई देंगे।

इंडियाज़ बेस्ट डांसर में मलाइका अरोड़ा ने खोला अपनी फिटनेस का राज




सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का अपना शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर, 29 फरवरी 2020 से आपके टेलीविजन स्क्रीन पर प्रसारित होने जा रहा है। यह अपनी तरह का अनूठा शो है, जिसमें एक दिलचस्प फॉर्मेट होगा। इस मंच पर प्रतिभागियों की केवल सोलो परफॉर्मेंस होंगी, जो पहला पहला राउंड तभी पार कर पाएंगे, जब वो केवल 90 सेकेंड्स में जजों को अपने तीन बेहतरीन मूव्स दिखाने में सफल होंगे। प्रतिभागियों को अलग-अलग स्तर पर खुद को साबित करना होगा, जिसमें जज उनकी परफॉर्मेंस तीन बातों पर परखेंगे। इसमें उनका "ईएनटी"  जांचा जाएगा, यानी एंटरटेनमेंट, नयापन और टेक्निक। इस शो को टेरेंस लुइस और गीता कपूर के साथ मिलकर जज कर रहीं मलाइका अरोड़ा ने एक दिलचस्प चर्चा के दौरान अपनी फिटनेस का राज खोला।

लंबे समय से मलाइका अरोड़ा की फिटनेस उनके प्रशंसकों के लिए एक राज बना हुआ था। इस शो में अपनी फिटनेस के बारे में बताते हुए मलाइका ने कहा, "मैंने केवल डांस के लिए एक्सरसाइज़ शुरू की थी। पहले मैं फिटनेस पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देती थी, लेकिन जब मैंने डांस शुरू किया, तब मुझे फिटनेस का महत्व समझ आया और तब से मैं कभी नहीं रुकी।यह सुंदरी कई महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल बनी हुई हैं और उनका यह मंत्र उनके फैंस के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को भी प्रेरित करेगा।

इस शो में सारे जजेस कई दिलचस्प खुलासे करेंगे, जिनसे उनके फैंस और दर्शक प्रेरित होंगे। इस दौरान टेरेंस और मलाइका के बीच एक बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वो खुद को फिट रखने के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग करते हैं और इसे लेकर हमेशा सजग रहते हैं।

देखिए इंडियाज़ बेस्ट डांसर, शुरू हो रहा है 29 फरवरी से हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

Celebrate the super girls Harmanpreet and Jemimah this weekend on Zing Game On!



This weekend Zing Game On is all set to celebrate the power of women with two stalwarts from the Indian women’s cricket team - Harmanpreet Kaur and Jemimah Rodrigues. The two talented cricketers will reveal about their cricket journey, the struggles and how they overcame all the obstacles with the eyes on their goal.

Harmanpreet revealed about how she is inspired by Virender Sehwag and she faced a leather ball for the first time after her 10th grade. She even shared a memory from her childhood days on how she got hit by a ball when she and her brother had gone to play cricket and  they did not tell this to their parents.. Hailing from Punjab, Harmanpreet loves all the good things in life and is a huge DDLJ fan. The young cricketer also enacted a sequence from the movie wrapped up in the Punjabi flavour, which left the audience asking for more.

On the other hand, cricketer Jemimah mesmerised the audience with a special performance as she displayed her vocal skills by singing and playing the guitar. The cricketer spoke about the various reactions she faced as a young player and how her family has always been supportive of her career and ambitions.

Watch these super girls take you through their journey this Saturday- Sunday, 7pm only on Zing!

बहुभाषी फिल्म Silence का तमिल ट्रेलर


दक्षिण की फिल्मों में अयोध्या की Lavanya Tripathi


तेलुगु और तमिल फिल्मों की प्रसिद्द अभिनेत्री लावण्या त्रिपाठी ने, हाल ही में एक फिल्म तमिल एक्टर अथर्वा मुरली के साथ साइन की है।  इस फिल्म का निर्देशन रविंद्र माधव करेंगे।  यह फिल्म लावण्या के करियर की तीसरी  तमिल फिल्म होगी।

तमिल-तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री  में लावण्या के नाम से मशहूर लावण्या त्रिपाठी का उत्तर प्रदेश कनेक्शन है।  वह अयोध्या में जन्मी है ।  आगरा उनका गृह नगर है। वह २००६ में  मिस उत्तराखंड बनी।  वह एक वकील और अध्यापिका माँ की संतान  हैं।  वह प्रशिक्षित भरतनाट्यम नर्तकी हैं।  उन्होंने मॉडलिंग की है।


लावण्या ने अभी तक कोई हिंदी फिल्म नहीं की है। लेकिन, टीवी दर्शक उन्हें प्यार का बंधन की मिष्टी के रूप में पहचानता है।  

टाइटल ट्रैक खली बली में खुद को डायरेक्ट किया गणेश आचार्या ने !



बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्या ने निर्देशक मनोज शर्मा की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म "खली बल्ली" का टाइटल ट्रैक शूट किया। मुंबई के एंजेल स्टूडियो में इस स्पेशल गाने को कायनात अरोड़ा और गणेश आचार्या पर फिल्माया गया। जी हां, इस गाने में खुद गणेश आचार्या भी डांस करते नजर आएंगे। फिल्म के निर्माता कमल किशोर मिश्रा हैं। फिल्म खली बली को वन एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शंस और प्राची मूवीज के बैनर तले निर्मित किया जा रहा है। इस फ़िल्म के कलाकारों में धर्मेंद्र, मधु , रजनीश दुग्गल , कायनात अरोरा ,रोहन मेहरा ,विजय राज ,राजपाल यादव ,हेमंत पांडे , बृजेन्द्र काला, यासमीन ख़ान ,असरानी और एकता जैन शामिल हैं। इस फिल्म से मधु लंबे अरसे बाद कम बैक कर रही हैं।

कोरियोग्राफर गणेश आचार्या ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के लिए खली बली गीत कोरियोग्राफ किया था, जिसपर रणवीर सिंह ने गजब का डांस किया था। अब निर्देशक मनोज शर्मा की अपकमिंग फिल्म खली बल्ली का टाइटल ट्रैक मैंने कोरियोग्राफ किया है, जिसमे मैं डांस करते भी नजर आऊंगा। कायनात अरोड़ा ने इस गीत में बहुत अच्छा डांस किया है। फिल्म के निर्माता कमल किशोर मिश्रा ने इस गाने को बहुत बड़ा बनाने के लिए बजट से कोई समझौता नहीं किया है। गाने में काफी डांसर्स हैं और यह युथ को अट्रैक्ट करेगा। निर्देशक मनोज शर्मा से मेरे वर्षों के रिश्ते रहे हैं। वह मेरे अच्छे दोस्त और बेहतर इंसान हैं।"
फिल्म के निर्माता कमल किशोर मिश्रा ने यहां कहा कि मेरा सपना था कि मेरी फिल्म का एक गीत गणेश आचार्या जी कोरियोग्राफ करें और मेरा यह ड्रीम उन्होंने पूरा किया। मैं उनका शुक्रगुजार हूं।"
निर्देशक मनोज शर्मा ने बताया कि इस गाने को फिल्माने के साथ हमारी फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो गई है। फिल्म को जून जुलाई में रिलीज़ किया जाएगा। यह स्त्री जैसी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। गणेश आचार्या जी से मेरे बहुत पुराने सम्बन्ध रहे हैं। मैंने जब उनसे इस गाने की गुजारिश की तो वह इसे कोरियोग्राफ करने और इस गाने में एक्ट करने के लिए तैयार हो गए। मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं।"

कायनात अरोड़ा ने कहा कि इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश और उत्साहित फील कर रही हूँ क्योंकि यह हॉरर कॉमेडी है. इसे आप सिचुएशनल कॉमेडी भी कह सकते हैं. इसमें धर्मेन्द्र और मधु जैसे फनकारों के साथ मुझे काम करने का मौका मिला है। गणेश मास्टर जी के साथ वर्किंग एकस्पिरियनस मेरे लिए यादगार रहा। फिल्म के डायरेक्टर मनोज शर्मा के साथ काम का अनुभव भी बहुत अच्छा रहा। स्त्री जैसी फिल्मो की सफलता ने साबित कर दिया है कि दर्शक हॉरर कॉमेडी जौनर की फिल्मों को भी पसंद करने लगे हैं।"

एक दूजे के वास्ते २ में कॉलेज ट्रिक से देविका को इम्प्रेस करेगा श्रवण



सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो 'एक दूजे के वास्ते 2' हाल ही में अपने लॉन्च के बाद से जबर्दस्त लोकप्रियता हासिल कर रहा है। इस शो के यंग एक्टर्स - कनिका कपूर और मोहित कुमार, क्रमशः सुमन और श्रवण के अपने किरदारों से घर-घर में जाने-पहचाने नाम बन गए हैं। जहां एक अनुशासित लड़की के रूप में कनिका के किरदार ने देश की असंख्य लड़कियों को प्रेरित किया है, वहीं मोहित का बेपरवाह अंदाज सभी को खूब इम्प्रेस कर रहा है, साथ ही उनके आकर्षक स्वभाव के चलते वो देश भर की लड़कियों के दिल की धड़कन बन गए हैं।

इस शो के ताजा सीक्वेंस में श्रवण, सेना परिवार की लड़की देविका को अपने क्यूट अंदाज से प्रभावित कर लेता है। जब वो आर्मी स्कूल में अपनी जगह बनाने के मिशन पर होता है, तो वो अपने आसपास के लोगों को दोस्त बनाने की कोशिश करता है और इसी प्रक्रिया में वो सुमन की बेस्ट फ्रेंड देविका के करीब आ जाता है। इस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान मोहित उस वक्त पुरानी यादों में खो गए, जब उन्हें एहसास हुआ कि यह सीक्वेंस उनके कॉलेज के दिनों से कितना मिलता-जुलता था। उन्होंने याद किया कि उस समय लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए वो भी यही तरकीब अपनाते थे।

इस बारे में बताते हुए मोहित कुमार ने कहा, "जब शुरुआत में मैंने इस सीक्वेंस की स्क्रिप्ट सुनी, जिसमें मैं अपनी लुभावनी बातों से देविका को इम्प्रेस करता हूं, तो मुझे असल में अपने कॉलेज के दिन याद आ गए, जब मैं लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए यही तरीका आजमाता था। अपने किरदार को महसूस करने के लिए मैंने अपने कॉलेज के पुराने वीडियोज़ और तस्वीरें भी देखीं और उन यादों में खो गया। यह सीक्वेंस मुझे उन सुनहरी यादों में वापस ले गया। मुझे खुशी है कि मुझे ऐसा सीक्वेंस करने का मौका मिला।" 

एक दूजे के वास्ते 2 में देखिए श्रवण और देविका के बीच बढ़ती प्रेम कहानी, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

रिबूट पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन में Johny Depp !


डिज्नी द्वारा, हॉलीवुड की सफलतम फ्रैंचाइज़ी में से एक पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन की रिबूट फिल्म बनाने पर काम किया जा रहा है। अगर यह फिल्म बनी तो अभिनेता जोहनी डेप की वापसी होने जा रही है। यानि रिबूट पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन में जोहनी डेप एक बार फिर कैप्टेन जैक स्पैरो के परिहासजनक किरदार में नज़र आएंगे।

पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन के ४.५ डॉलर
पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन सीरीज ने पूरी दुनिया में, बॉक्स ऑफिस पर ४.५ बिलियन डॉलर का कारोबार किया है। इस फ्रैंचाइज़ी के अंतर्गत, अब तक पांच फ़िल्में बनाई जा चुकी है। इस फ्रैंचाइज़ी की पांचवी फिल्म ब्लैक पर्ल, फ्रैंचाइज़ी की सबसे कम ७९५ मिलियन डॉलर कमाने वाली फिल्म मानी जाती है। इन पांचो फिल्मों में जोहनी डेप ने केंद्रीय भूमिका की थी। पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन सीरीज की फिल्मों को भारतीय दर्शकों ने भी काफी पसंद किया गया है । ख़ास तौर पर, जोहनी डेप का जैक स्पैरो उनका पसंदीदा किरदार है।

फैंटास्टिक बीस्ट्स के दुष्ट जादूगर
जोहनी डेप द्वारा अभिनीत दूसरे किरदारों में फैंटास्टिक बीस्ट्स सीरीज की फिल्मों के दुष्ट जादूगर गेलर्ट ग्रिंडेलवाल्ड भी काफी लोकप्रिय है। जोहनी डेप इस सीरीज की तीसरी फिल्म भी वही कुख्यात भूमिका कर रहे हैं। उनकी पिछली रिलीज़ फिल्म वेटिंग फॉर द बारबेरियँस थी। इस फिल्म के बाद, घरेलु परेशानियों में फंस जाने के बाद, जोहनी डेप किसी दूसरी फिल्म में नज़र नहीं आये। इस साल, जोहनी ड्रामा फिल्म मिनामता में एक युद्ध छायाकार यूजीन स्मिथ की भूमिका में नज़र आयेंगे।

चेर्नोबिल के लेखक की फिल्म
रिबूट फिल्म को टेड इलियट के साथ चेर्नोबिल फिल्म के क्रैग माज़िन लिख रहे है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि फिल्म का निर्देशन कौन करेगा ! फिल्म में एक टॉप की अभिनेत्री को भी शामिल किया जाना है। इस फिल्म के लिए डेप को ९० मिलियन डॉलर यानि ६५७ करोड़ रुपये का मेहनताना दिया जाएगा। डिज्नी द्वारा, २०१९ की अपनी हिट फिल्म अलादीन का सीक्वल भी बनाया जा रहा है। 

नवोदय टाइम्स ०६ मार्च २०२०





Jacqueline Fernandez का पहला म्यूजिक विडियो


होली के मौके पर, टी-सीरीज द्वारा एक म्यूजिक विडियो मेरे अंगने में जारी किया जा रहा है। फोक म्यूजिक के रीमिक्स पर बने इस विडियो में, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री और श्रीलंकाई सुंदरी जैक्वेलिन फर्नांडेज, बिग बॉस १३ के उप विजेता अशीम रियाज़ के साथ नज़र आयेंगी। यह विडियो, अशीम का पहला म्यूजिक विडियो तो है ही, जैक्वेलिन फर्नांडेज का भी पहला म्यूजिक विडियो है।

फिल्म लावारिस का गीत
१९८१ में प्रदर्शित अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म लावारिस में अमिताभ बच्चन ने एक गीत मेरे अँगने में गाया था। यह गीत काफी लोकप्रिय हुआ था। इसी गीत को, तनिष्क बागची द्वारा म्यूजिक वीडियो के लिए आधुनिक धुन मे ढाला गया है। इस म्यूजिक विडियो को विनय सप्रू और राधिका राव की जोड़ी ने निर्देशित किया है। होली के अवसर पर रिलीज़ किया जाने वाला यह म्यूजिक वीडियो मस्ती और रंगों से भरा, हलके फुल्के हास्य वाला विडियो है।

जैक्वेलिन का पहला आइटम भी लावारिस से
जैक्वेलिन फर्नांडेज का फिल्म करियर, २००९ में फंतासी फिल्म अलादीन से शुरू हुआ था। उनकी दूसरी फिल्म जाने कहाँ से आई है भी फ्लॉप हुई। जैक्वेलिन ने  निर्देशक साजिद खान की फिल्म हाउसफुल में एक आइटम गीत आपका क्या होगा किया था। यह संयोग ही है कि जैकलिन का पहला आइटम सॉन्ग भी लावारिस से ही था। आपका क्या होगा में जैक्वेलिन की पहली दो फिल्मों के नायक रितेश देशमुख भी थे। अलदीन में अमिताभ बच्चन ने भी काम किया था।

तेलुगु फिल्म डेब्यू 
जैक्वेलिन फर्नांडेज की पिछली फिल्म, सुशांत सिंह राजपूत के साथ ड्राइव सिनेमाघरों का मुंह नहीं देख सकी थी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई। जैक्वेलिन फर्नांडेज इस समय, एक हिंदी फिल्म अटैक में जॉन अब्राहम के साथ काम कर रही हैं। उनका तेलुगु फिल्म डेब्यू भी होने जा रहा है। वह पवन कल्याण की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म में नायिका की भूमिका में होंगी।

डिजिटल प्लेटफार्म पर छपाक और तानाजी


नई हिंदी फिल्मों के डिजिटल प्लेटफार्म पर देखने के शौक़ीन दर्शकों के लिए खुशखबरी है। वह आज से दो नई फ़िल्में, घर बैठे देख सकेंगे। दीपिका पादुकोण की रियल लाइफ फिल्म छपाक आज से हॉट स्टार पर स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म के साथ अजय देवगन की इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर भी हॉट स्टार पर स्ट्रीम होगी। दिलचस्प तथ्य यह है कि यह दोनों ही फ़िल्में, सिनेमाघरों में इस साल १० जनवरी को आमने सामाने प्रदर्शित हुई थी।

हॉट स्टार पर पंगा
डिजिटल प्लेटफार्म पर सितारों का मेला आगे भी लगता रहेगा। २० मार्च को अमेज़न प्राइम विडियो, हॉट स्टार और नेटफ्लिक्स पर तीन नई हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हो रही है। नेटफ्लिक्स पर एक कॉमेडी फिल्म जय मम्मी दी स्ट्रीम होगी। यह फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के टीटू सनी सिंह की सोलो हीरो फिल्म हैं। २० मार्च से ही हॉट स्टार पर कंगना रानौत की कबड्डी पर फिल्म पंगा रिलीज़ हो रही है। यह दोनों फ़िल्में सिनेमाघरों पर क्रमशः १७ जनवरी और २४ जनवरी को प्रदर्शित हुई थी। इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली थी।

अमेज़न पर स्ट्रीट डांसर
दर्शकों को मार्च में ही दो दिलचस्प फ़िल्में देखने को मिलेंगी। इन फ्रिल्मं को बॉक्स ऑफिस पर उतनी बड़ी सफलता नहीं मिली, जितनी इनसे अपेक्षित थी। लेकिन, इन फिल्मों को रिलीज़ से पहले काफी चर्चा मिली। वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा और नोरा फतेही की डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर ३ डी २४ जनवरी को प्रदर्शित हुई थी। यही फिल्म अमेज़न प्राइम विडियो पर भी २० मार्च से स्ट्रीम होने लगेगी।

सैफ की जवानी जानेमन
मार्च में स्ट्रीम होने वाली दूसरी फिल्म सैफ अली खान और तब्बू की फिल्म जवानी जानेमन है। यह फिल्म ३१ जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी। अब जवानी जानेमन २७ मार्च से अमेज़न प्राइम विडियो पर स्ट्रीम होने लगेगी। ज़ाहिर है कि जो दर्शक नई हिंदी फिल्मों को सिनेमाघरों में नहीं देख पाते या किसी कारण से नहीं  देख पाए, उनकी लिए डिजिटल प्लेटफार्म बढ़िया मौक़ा देने जा रहा है।


Alia Bhatt की हॉरर कॉमेडी


पिछले दिनों, आलिया भट्ट को, निर्माता- निर्देशक दिनेश विजन के ऑफिस में देखा गया। इसके बाद ही, अफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया कि संजय लीला भंसाली की गंगूबाई, दिनेश विजन की किसी फिल्म में अभिनय करने जा रही है। यह कौन सी फिल्म होगी, इस पर अटकलें हैं।

फिल्मों के शूटिंग में व्यस्त अलिया भट्ट
एक खबर है कि दिनेश विजन ने, आलिया भट्ट को एक फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए दी थी। आलिया भट्ट को स्क्रिप्ट पसंद आई है। वह इस फिल्म को करने के लिए तैयार है। लेकिन, आलिया इस समय ब्रह्मास्त्र के अलावा गंगूबाई काठियावाड़ी और सड़क २ की शूटिंग में व्यस्त हैं। दक्षिण की बहुभाषी फिल्म आरआरआर की अपने हिस्से की शूटिंग वह पूरी कर चुकी है। संभव है कि कुछ समय बाद, आलिया और दिनेश विजन की फिल्म का  ऐलान कर दिया जाए।

हॉरर कॉमेडी की अलिया भट्ट
दिनेश विजन ने आलिया भट्ट को जिस फिल्म की स्क्रिप्ट दी है, वह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। दिनेश विजन को उत्कृष्ट हॉरर फिल्म स्त्री के लिए पहचाना जाता है। वह स्त्री २ के अलावा रूही अफ़ज़ाना टाइटल वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। वह अपनी २०१३ की ज़ोम्बी कॉमेडी फिल्म गो गोवा गॉन की सीक्वल फिल्म गो गोवा गॉन २ एलियन कॉमेडी के तौर पर बना रहे हैं।

पहली बार !
आलिया भट्ट पहली बार दिनेश विजन की कोई फिल्म करने जा रही हैं। दिनेश विजन की हॉरर कॉमेडी फिल्म, आलिया भट्ट के आठ साल लम्बे फिल्म करियर में, इस जॉनर की पहली फिल्म है। इस फिल्म के साथ कुछ महारथी जुड़ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अंधाधुन के लेखक योगेश चांदेकर पहली बार करेंगे। फिल्म के क्रिएटिव प्रोडूसर स्त्री और बाला के निर्देशक अमर कौशिक होंगे। तो उम्मीद की जाए आलिया भट्ट से उम्दा हॉरर कॉमेडी फिल्म की !

Thursday, 5 March 2020

‘कामयाब’ निर्माताओं की फिल्म 'ट्रिस्ट विथ डेस्टिनी'


दृश्यम फिल्म्स की फिल्म कामयाब कल रिलीज़ हो रही है। मगर, फिल्म रिलीज़ से पहले ही, फिल्म के  निर्माताओं ने अपनी अगली फिल्म 'ट्रिस्ट विथ डेस्टिनी' का पहला पोस्टर रिलीज़ कर दिया है। यह फिल्म तीन किरदारों की कहानियों को दर्शाती है जो अपने भाग्य को बदलने के लिए संघर्ष करते हैं।

इस महत्वाकांक्षी एंथोलॉजी ड्रामा 'ट्रिस्ट विथ डेस्टिनी' को प्रशांत नायर ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में आशीष विद्यार्थी, सुहासिनी मणिरत्नम, विनीत कुमार, कानी कुसरुती, जयदीप अहलावत और पालोमी घोष ने अभिनय किया हैं। 

यह फिल्म इंडो-फ्रेंच को-प्रोडक्शन में बनी फिल्म न्यूयॉर्क शहर में हो रहे ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल 2020 में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए तैयार है। ज्ञात हो कि प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो द्वारा स्थापित ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल नार्थ अमेरिका के सबसे प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक है जो दुनिया भर से स्वतंत्र फिल्मों के विविध चयन को प्रदर्शित करता है। ऐसे में 'ट्रिस्ट विथ डेस्टिनी' एकमात्र ऐसी भारतीय फिल्म है जोकि इस फिल्म फेस्टिवल के शानदार लाइनअप का हिस्सा है।

उसी के बारे में बात करते हुए, निर्माता मनीष मुंद्रा ने एक बयान में कहा, “'ट्रिस्ट विद डेस्टिनी' के द ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर को लेकर हम बहुत ही एक्साइटेड हैं। यह पूरा हफ्ता दृश्यम फिल्म्स के लिए अच्छी खबरें लाया। एक तरफ कामयाब जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है। वहीं अब हमारी फिल्म ट्रिस्ट विथ डेस्टिनी एक और शानदार जर्नी पर निकली है|"

बता दें दृश्यम फिल्म्स की सबसे बड़ी फिल्म न्यूटन भी साल २०१७ में ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रह चुकी थी, जिसके बाद उसे ऑस्कर में भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री मिली थी|

निर्देशक प्रशांत नायर ने भी इस खबर के बारे में अपनी उत्सुकता शेयर करते हुए बताया, "हम ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म 'ट्रिस्ट विथ डेस्टिनी' के वर्ल्ड प्रीमियर को लेकर बहुत ही सम्मानित और रोमांचित हैं। ये ऐसे बहुत से कलाकारों का घर हैं जिन्होंने हमें प्रेरित किया है। 'ट्रिस्ट विद डेस्टिनी' एक बहुत ही व्यक्तिगत फिल्म है जोकि उस समय की चिंता की प्रतिक्रिया के रूप में आई है, हम शुरू से ही इसका समर्थन करने के लिए दृश्यम फिल्म्स और बैकअप मीडिया के प्रति आभारी हैं।" 2015 में प्रतिष्ठित सनडांस फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड जीत चुकी फिल्म उमरीका के बाद दृश्यम फिल्म्स के साथ यह प्रशांत की दूसरी फिल्म है।