Thursday 5 March 2020

‘कामयाब’ निर्माताओं की फिल्म 'ट्रिस्ट विथ डेस्टिनी'


दृश्यम फिल्म्स की फिल्म कामयाब कल रिलीज़ हो रही है। मगर, फिल्म रिलीज़ से पहले ही, फिल्म के  निर्माताओं ने अपनी अगली फिल्म 'ट्रिस्ट विथ डेस्टिनी' का पहला पोस्टर रिलीज़ कर दिया है। यह फिल्म तीन किरदारों की कहानियों को दर्शाती है जो अपने भाग्य को बदलने के लिए संघर्ष करते हैं।

इस महत्वाकांक्षी एंथोलॉजी ड्रामा 'ट्रिस्ट विथ डेस्टिनी' को प्रशांत नायर ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में आशीष विद्यार्थी, सुहासिनी मणिरत्नम, विनीत कुमार, कानी कुसरुती, जयदीप अहलावत और पालोमी घोष ने अभिनय किया हैं। 

यह फिल्म इंडो-फ्रेंच को-प्रोडक्शन में बनी फिल्म न्यूयॉर्क शहर में हो रहे ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल 2020 में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए तैयार है। ज्ञात हो कि प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो द्वारा स्थापित ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल नार्थ अमेरिका के सबसे प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक है जो दुनिया भर से स्वतंत्र फिल्मों के विविध चयन को प्रदर्शित करता है। ऐसे में 'ट्रिस्ट विथ डेस्टिनी' एकमात्र ऐसी भारतीय फिल्म है जोकि इस फिल्म फेस्टिवल के शानदार लाइनअप का हिस्सा है।

उसी के बारे में बात करते हुए, निर्माता मनीष मुंद्रा ने एक बयान में कहा, “'ट्रिस्ट विद डेस्टिनी' के द ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर को लेकर हम बहुत ही एक्साइटेड हैं। यह पूरा हफ्ता दृश्यम फिल्म्स के लिए अच्छी खबरें लाया। एक तरफ कामयाब जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है। वहीं अब हमारी फिल्म ट्रिस्ट विथ डेस्टिनी एक और शानदार जर्नी पर निकली है|"

बता दें दृश्यम फिल्म्स की सबसे बड़ी फिल्म न्यूटन भी साल २०१७ में ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रह चुकी थी, जिसके बाद उसे ऑस्कर में भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री मिली थी|

निर्देशक प्रशांत नायर ने भी इस खबर के बारे में अपनी उत्सुकता शेयर करते हुए बताया, "हम ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म 'ट्रिस्ट विथ डेस्टिनी' के वर्ल्ड प्रीमियर को लेकर बहुत ही सम्मानित और रोमांचित हैं। ये ऐसे बहुत से कलाकारों का घर हैं जिन्होंने हमें प्रेरित किया है। 'ट्रिस्ट विद डेस्टिनी' एक बहुत ही व्यक्तिगत फिल्म है जोकि उस समय की चिंता की प्रतिक्रिया के रूप में आई है, हम शुरू से ही इसका समर्थन करने के लिए दृश्यम फिल्म्स और बैकअप मीडिया के प्रति आभारी हैं।" 2015 में प्रतिष्ठित सनडांस फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड जीत चुकी फिल्म उमरीका के बाद दृश्यम फिल्म्स के साथ यह प्रशांत की दूसरी फिल्म है।
  

No comments:

Post a Comment