Friday, 24 April 2020

Sonu Sood ने लिखी कोरोनावायरस योद्धाओं के लिए भावनात्मक कविता



सोनू सूद कोविड-19 जैसे कठिन समय  में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की मदद करके सकारात्मकता फैला रहे हैं। मुंबई में 25000 से ज़्यादा प्रवासियों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के अलावा सोनू सूद एक अभियान चला रहे हैं जिसमें वो रोज़ाना पर 45000 लोगों तक खाना पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने मुंबई के जुहू में स्थित अपना हॉटेल मेडिकल स्टॉफ के ठहरने के लिए दिया है।

अब इस दमदार अभिनेता ने एक बार फिर अपने प्यारे कदम से सुर्खियां बटोरी हैं।  सोनू सूद ने अब एक भावनात्मक कविता लिखी है जिसे उन्होनें खुद ही आवाज़ दी है।

ये गाना सभी कोरोनावायरस से लड़ रहे योद्धाओं के लिए है। कविता की कुछ पंक्तियां ऐसी हैं, "माना की घनी रात है, इस रात से लड़ने के लिए पूरा भारत साथ है, तेरी कोशिश मेरी कोशिश रंग लाएगी, फिर उसी भीड़ का हिस्सा होंगे, बस सिर्फ कुछ दिनों की बात है..माना की घनी रात है, मगर पूरा भारत एक साथ है।"

 गाने के बारे में बताते हुए सोनू ने कहा, "ये गाना मेरे दिल के करीब है, मैं ऐसा कुछ भारतीयों के लिए करना चाहता था, विशेष रूप से हमारे कोरोना योद्धाओं के लिए। मुझे आशा है कि मेरी कविता के ज़रिए मैं लोगों को सकारात्मक बने रहने के लिए प्रेरित कर पाऊंगा और उन्हें ये विश्वास दिला पाऊं कि हम इससे कहीं ज्यादा मजबूत बनकर उभरेंगे।इस घातक लड़ाई से लड़ने वाले सभी नायकों को यह मेरी श्रद्धांजलि है।

सोनू की इस कविता को टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।

Kartik Aryan ने फेन को शादी की सालगिरह पर किया विश



वर्षगांठ हमेशा सबके लिए विशेष होते हैं और आपके पसंदीदा स्टार से एक सालगिरह की शुभकामनाएं मिलना एक सपना सच होने जैसा है । हार्टथ्रोब ऑफ नेशन कार्तिक आर्यन का दिल की हमेशा अपने प्रशंसक के लिए खुला रहता है , कई बार यह देखा गया है कि उन्होंने अपने मीठे अंदाज से कई फेन्स की रिक्वेस्ट को पूरा किया है , और उनके इसी स्वभाव से वे लोगों के पसंदीदा स्टार बने है ।

कल दोपहर में एक व्यक्ति ने कार्तिक को ट्वीट करते हुए रिक्वेस्ट कर कहा था कि आज उनकी शादी की सालगिरह है , और कार्तिक उनकी पत्नी अनुपमा के पसंदीदा एक्टर है तो कृपया आप एक बार उसे विश करदे , लॉक डाउन के वजह से में कुछ प्लान नही कर पाया हूं । इस पर कार्तिक ने बड़े ही प्यार से शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं दी तथा , लॉकडाउन के नियम पालन करने के लिए सराहा भी। कार्तिक ने सही मायनों में इस कपल की सालगिरह बहुत ही यादगार बना दी है , कार्तिक हमेशा ही अपने फेन्स को खुश रखने का प्रयास पूरे दिल से करते है ।

इस लॉकडाउन के दौरान अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से हमें बहुत मनोरंजन दिया है। अपनी हिट यूट्यूब सीरीज कोकी पूछेगा के साथ, वह COVID-19 के बारे में जागरूकता भी फैला रही है।

हाय हाय गर्मी - Esha Gupta


एशा गुप्ता को इस साल की सख्त गर्मियों में भी अपनी गर्मी का एहसास है।  इसे वह अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करती रहती हैं। आज उन्होंने अपना समुद्र के किनारे का रंगीन टू पीस बिकिनी में एक फोटो पोस्ट कर दिया. इस फोटो मे वह अपनी टॉप को हाथों के बीच उठाये, बेहद कामुक लग रही है । इस फोटो को उन्होंने कोई कमेंट नहीं दिया. लेकिन उनकी इस गर्मागर्म फोटो पर कमेंट की बहार आ गई ।


उनके यह चित्र सिर्फ उघडे  बदन वाले ही नहीं होते बल्कि इनमे कामुकता की हद तक उत्तेजना  होती है । कुछ समय पहले उन्होंने अपना एक चित्र पोस्ट किया था । इस चित्र में उनका सिर्फ चेहरा नज़र आ रहा था । लेकिन, इसमे भी पर्याप्त उत्तेजना थी । इस चित्र को देख कर उनका एक प्रशंसक इतना उत्तेजित हो गया कि उसने उनके सामने अपनी एक नाजायज़ मांग रख दी. उसने लिखा- तुमको....का मन कर रहा है । क्या करू बताओ । अपने इस प्रशंसक को उनका जवाब भी गज़ब का था ।  एशा ने लिखा- कुछ मत करो. कोरोना नहीं मरेगा तो तुम्हे कोई और मार देगा ।


एशा  गुप्ता की पिछली फिल्म वन डे : जस्टिस डिलीवरड ५ जुलाई २०१९ को प्रदर्शित हुई थी।  इसके बाद से वह स्क्रीन पर नज़र नहीं आई।  इसका मतलब यह हुआ कि उनकी अगली जो फिल्म रिलीज़ होगी, वह एक साल से ज्यादा समय के बाद रिलीज़ होगी । आम तौर पर एशा की फ़िल्में काफी अंतराल के बाद रिलीज़ होती है । लेकिन इन्स्ताग्राम और ट्विटर पर उनके गर्मागर्म फोटो उन्हें दर्शकों के जेहन में तरोताज़ा रखते हैं ।


एषा गुप्ता की एक वेब सीरीज REJCTX सीजन २ में नज़र आने वाली हैं । जी५ की इस वेब सीरीज में वह सुमीत व्यास, कुबरा सेत, अनिषा विक्टर, अहमद मसि वाली और रिधि खखार के साथ नज़र आयेंगी । 

Vijay Deverakonda किससे करना चाहे रोमांस !


टॉलीवूड से लेकर  बॉलीवुड तक चर्चा गर्म है कि  एक्टर विजय देवराकोण्डा किस अभिनेत्री से रोमांस करना चाहेंगे! विजय देवराकोण्डा ने अभी तक किसी हिंदी फिल्म में अभिनय नहीं किया है।लेकिनउनकी रोमांटिक फिल्म अर्जुन रेड्डी की सुगंध बॉलीवुड तक पहुँच चुकी है। इस फिल्म के हिंदी रीमेक कबीर सिंह नेबॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के करियर को नया जीवन दिया है। उनकी एक अन्य फिल्म टैक्सी ड्राइवर के हिंदी रीमेक में ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय अभिनय कर रहे हैं।  लेकिनइसी बीच अब चर्चा हो रही है कि अगर रोमांस की बात चली तो विजय देवराकोण्डा बॉलीवुड की किस अभिनेत्री के साथ रोमांस करना चाहेंगे।  हालाँकिबॉलीवुड की हर अभिनेत्री विजय की जोड़ीदार बनना चाहती है। लेकिनउभर कर  आये थे जाह्नवी कपूर और किआरा अडवाणी के नाम।  जब विजय देवराकोण्डा से पूछा गया कि वह बॉलीवुड की किस अभिनेत्री के साथ  रोमांस करना चाहेंगे तो विजय ने किसी को इंकार नहीं किया था।  उन्होंने इच्छा जताई कि बॉलीवुड की किसी भी  अभिनेत्री के साथ  रोमांस करना चाहेंगेबशर्ते फिल्म निर्माता उनका चुनाव करे। जब उनसेउनकी फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक फिल्म कबीर सिंह की नायिका किअरा अडवाणी और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के बीच चुनाव करने के लिए कहा गया तो उन्होंने जाह्नवी कपूर का नाम लिया । किअरा अडवाणी का तेलुगु फिल्म डेब्यू महेश बाबु की सुपरहिट फिल्म भारत आने नेनू से हो चुका है । वह रामचरण के साथ विनय वेधा रामा कर रही है । इसके बावजूदविजय ने किअरा अडवाणी पर जाह्नवी को तरजीह क्यों दी दरअसलश्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने एक बातचीत में किसी फिल्म में विजय देवराकोण्डा से रोमांस करने की इच्छा जाहिर की थी । एक अच्छे एक्टर की यही निशानी है कि वह किसी खूबसूरत अभिनेत्री का दिल न तोड़े । विजय देवराकोण्डा का हिंदी फिल्म डेब्यू पूरी जगन्नाथ की एक्शन फिल्म फाइटर से हो रहा है । इस फिल्म में विजय का रोमांस अनन्या पाण्डेय हैं ।

Suryavanshi को इनश्योरेंस का नुकसान


कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के हिसाब से सुपरहिट माने जाने के बावजूद फ्लॉप यानि घाटे का सौदा हो सकती है हालाँकिइसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। लेकिन यह हकीकत बनने जा रही है। २०२० में प्रदर्शित होने जा रही दो फ़िल्में अभी से नुकसान देने वाली फ़िल्में बन चुकी हैं। दरअसलयह फ़िल्में इनश्योरेंस कवर के अंतर्गत नहीं आती। अमूमन बीमा कंपनियां रिलीज़ हो चुकी फिल्मों कोकिसी कारण से रिलीज़ रुक जाने पर रिस्क कवर का फायदा देती हैं। सूर्यवंशी और '८३ क्रमशः २४ मार्च और १० अप्रैल को रिलीज़ होनी थी। मगरकोरोना वायरस के विस्फोट के कारण हुई तालाबंदी नेइन दोनों फिल्मों को रिलीज़ होने का मौक़ा ही नहीं दिया। अगरयह फ़िल्में एक दिन के लिए भी रिलीज़ हो जाती तो रिस्क कवर में आ जाती। जैसा कि इरफ़ान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम के साथ हुआजो १३ मार्च को रिलीज़ हो गई थी । १४ मार्च से सिनेमाघरों के बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया । इसलिएअब अंग्रेजी मीडियम रिस्क कवर से नुकसान की भरपाई कर पाएगी । सूर्यवंशी और ८३ की श्रेणी मेंअक्षय कुमार की एक अन्य फिल्म लक्ष्मी बम और सलमान खान की फिल्म राधे भी आ सकती है । यह दोनों फ़िल्में २२ मई को प्रदर्शित होने जा रही है । अगरकोरोना वायरस का कहर कमज़ोर नहीं पडा तो इन फिल्मों की रिलीज़ भी टाली जा सकती है । ऐसे में यह दोनों फ़िल्में भी रिस्क कवर में नहीं आयेंगी । वैसे अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा की संदीप और पिंकी फरार तथा वरुण धवन और सारा अली खान की कुली नंबर १ घाटे का सबब बन चुकी हैं। इन दोनों ही फिल्मों की रिलीज़ की पोस्टपोन कर दी गई है । कुली नंबर १ को १ मई २०२० को प्रदर्शित होना था । यहाँ साफ़ करते चलें कि संभव है कि तमाम बड़ी फिल्मों के निर्माताओं और वितरकों को कुछ फायदा हो जाए । लेकिनइन फिल्मों के प्रदर्शक घाटे में ही रहेंगे । क्योंकिउन्हें बंदी के दौरान अपने स्टाफ को वेतन भत्ते तो देने ही होंगे।

Karan Johar का तख़्त बचाने के लिए Bhushan Kumar


पिछले दिनोंफॉक्स स्टार इंडिया नेकरण जौहर की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म तख़्त से हाथ खींच लिए थे। पिछले साल,  करण जौहर की फिल्म कलंक की असफलता के कारण भारी नुकसान झेल चुके फॉक्स स्टार को इस साल छपाकपंगा और बागी ३ की असफलता से फॉक्स स्टार के नुकसान में इज़ाफ़ा ही किया था। करण जौहर की फिल्म सितारों से भरी महँगी फिल्म है।  इस फिल्म की तैयारी में ही एक साल से ज़्यादा का समय लग चुका है।  अब इस फिल्म की शूटिंग इस साल के दूसरी छमाही में ही शुरू हो सकती है।  ऐसे में,  फॉक्स स्टार को तख़्त से हाथ  लेना ही सही निर्णय लगा।  इसके बादयह अनुमान लगाया जाने लगा था कि तख़्त को बंद कर दिया गया है।लेकिनयह अनुमान गलत साबित होते  लगते है। करण जौहर को  भूषण कुमार का साथ मिल गया है।  अब तख़्त का निर्माण करण जौहर की फिल्म निर्माण संस्था धर्मा प्रोडक्शंस के साथ भूषण कुमार की टी-सीरीज करेगी।  करण जौहरतख़्त का निर्माण भारी पैमाने पर करना चाहते हैं।  इसके लिए किसी बड़ी   फिल्म निर्माता कंपनी  की ज़रुरत महसूस की  जा रही थी।  फॉक्स के बादकरण ने दक्षिण की लइका प्रोडक्शंस के साथ भी बात चलाई थी। लेकिन कोई फैसला नही हो सका।  अब जब करण जौहर भूषण  कुमार से मिले तो भूषण को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई।  उन्होंने तुरंत ही फिल्म पर पैसा लगाना मंजूर कर लिया।  टी- सीरीज इधर अच्छा मुनाफा बटोर रही है। थोक के भाव फ़िल्में बना रहेइस प्रोडक्शन हाउस की फ़िल्में फ्लॉप भी हो रही है। लेकिनसफल फिल्मों से हो रहे मुनाफे ने भूषण कुमार को उत्साहित ही किया है। भूषण कुमार के सह निर्माण वाली सफल फिल्मों में भारतकबीर  सिंहबाटला हाउस,  साहो पति पत्नी और वह तथा तानाजी उल्लेखनीय हैं। 

जब सन्न रह गई Malaika Arora


सोशल मीडिया पर अपनी जिम पोशाकों और मिनी पोशाकों में अपनी संतुलित देह के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाली मलाइका अरोरा उस दिन सन्न रह गई।  हुआ यह कि मलाइका अरोरा,  हमेशा की तरह जिम से अपना सेशन  ख़त्म कर निकल रही थी। उनके साथउनकी सहेली सीमा खान भी थी। मलाइकाजब जिम से निकल करअपने कार की तरफ बढ़ रही थीतभी एक फूल बेचने वाली उसकी तरफ बढ़ी । मलाइका को फूल या गजरे में कोई रूचि नहीं थी । इसलिए वह उसे इग्नोर करअपनी कार की तरफ बढ़ चली । लेकिनमलाइका के कार में बैठते बैठते वह फूल वाली उनके नज़दीक आ गई । फूल वाली शायद मलाइका को पहचानती थी । इसलिए उसे उम्मीद थी कि मलाइका उससे कुछ ज़रूर खरीदेगी । पर मलाइका ने कोई ध्यान नहीं दिया । आम तौर परइस प्रकार के हॉकर अपनी तरकीब भिड़ाते रहते हैंताकि उनका सामान बिक जाए । उसी के तहतउस औरत ने मलाइका की तरफ एक गजरा बढाते हुए कहा- यह गजरा अरबाज़ खान की तरफ से । यह सुन कर मलाइका और सीमा खान सन्न रह गई । मौके की नजाकत को भांपते हुए बॉडी गार्ड ने उस महिला को कार से दूर किया । लेकिनइसमे उस महिला का कोई दोष नहीं था । वह महिला मलाइका को पहचानती तो ज़रूर थीलेकिन यह नहीं जानती थी कि मलाइका और अरबाज़ खान अब पति पत्नी नहीं रहे । अगर उसे मालूम होता कि आजकल मलाइका की प्रेम पींगे अर्जुन कपूर के साथ भरी जा रही हैं तो शायद वह कहती यह गजरा अर्जुन की तरफ से । लेकिनअब तक देर हो चुकी थी । नाराज़ मलाइका की कार फर्राटे भरते हुए दूर निकल गई ।

दोस्तों के बलिदान पर होगा RRR का टीज़र


रौद्रम रणम रुधिरम ! फिल्म के इस नाम को दर्शक आरआरआर से जानते हैं । भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम से पहले दक्षिण में अंग्रेजो के खिलाफ लड़े गए स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि पर दो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दोस्तों की कहानी है रौद्रम रणम रुधिरम । इस फिल्म में तेलुगु फिल्मों के दो सुपरस्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर दो दोस्तों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमरम भीमा की भूमिका कर रहे है । बाहुबली सीरीज की फिल्मों के डायरेक्टर एसएस राजामौली की यह फिल्म इस साल रिलीज़ होनी थी । लेकिनअब यह फिल्म ८ जनवरी २०२१ को प्रदर्शित होगी । चूंकिपिछले डेढ़ सालों से इस फिल्म की बेहद चर्चा है । दर्शक फिल्म के बारे में जानना चाहते हैं । इसलिएगुडी पडवा (उगाडी) के मौके पर २५ मार्च को आरआरआर का मोशन पोस्टर जारी हुआ था । दो दिन बादयानि २७ मार्च को फिल्म के अल्लूरी सीताराम राजू यानि रामचरण का जन्मदिन था । इस मौके परफिल्म में रामचरण के चरित्र पर तैयार एक विडियो जारी किया गया था । इस विडियो में जूनियर एनटीआर ने अपनी आवाज़ में कमेन्ट्री की थी । इस विडियो को काफी पसंद किया गया । इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन छोटी मगर बेहद ख़ास भूमिका में है । निर्माताओं का इरादाअजय देवगन के ५१वे जन्मदिन यानि २ अप्रैल को एक ख़ास विडियो निकालने का था । लेकिनलॉक डाउन हो जाने के कारण इस विडियो की शूटिंग हो जाने के बावजूद बाकी का काम नहीं हो सका । इसलिए अब फिल्म के बारे में जानने को बेकरार फिल्म दर्शकों में २० मई का बेकरारी से इंतज़ार है । क्योंकिउस दिन जूनियर एनटीआर का ३७वा जन्मदिन है । फिल्म के निर्माता जूनियर एनटीआर के चरित्र पर एक खास विडियो जारी करना चाहते हैं । खबर यह है कि इस दिन फिल्म के क्लाइमेक्स का दृश्य पेश किया जा सकता है । फिल्म का क्लाइमेक्स युद्ध के मैदान पर है । इस युद्ध मेंदोनों स्वतंत्रता सेनानी दोस्तों का बलिदान हो जाता है । इस दृश्य को बहुत मार्मिक बना बताया जा रहा है । ज़ाहिर है कि अब पूरे भारत के दर्शकों को जूनियर एनटीआर के जन्मदिन का इंतजार रहे । क्योंकि रौद्रम रणम रुधिरंतेलुगुतमिलहिंदीआदि कई भारतीय भाषाओं में रिलीज़ की जायेगी ।

Pooja Hegde का Rohan Mehra कनेक्शन !


मॉडल और अभिनेत्री  पूजा हेगड़े का फिल्म डेब्यू २०१२ में तमिल फिल्म मुगमूडी से हुआ था। उनका हिंदी फिल्म डेब्यू चार साल बादहृथिक रोशन के साथ फिल्म मोहनजोदड़ो से हुआ।  फिल्म फ्लॉप हुई। वह दक्षिण की तेलुगु फिल्मों में व्यस्त हो गई।  पूजा की बॉलीवुड में वापसी हुई अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल ४ से। दिवाली में प्रदर्शित यह फिल्म बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। हालाँकिइस समय वह प्रभास के साथ एक रोमांटिक बहुभाषी फिल्म ओ डिअर में व्यस्त है। लेकिनरोमांस के लिए उन्हें मुंबई का रुख करना पड़ रहा है। खबर है कि पूजा हेगड़े का रोमांस बाजार के रिज़वान अहमद यानि रोहन मेहरा के साथ चल  रहा है।  रोहन मेहरा पुराने जमाने की फिल्मों के एक्टर विनोद मेहरा के बेटे हैं।  रोहन मेहरा और पूजा हेगड़े की मुलाक़ात और रोमांस का सिलसिला कब शुरू हुआकिसी को नहीं मालूम। लेकिनइन दोनों को एक साथ कई जगहों पर देखा गया है। वैसेरोहन रोमांस के मामले में अपने पिता के नक़्शे कदम पर चलते नज़र आते हैं।  वह अभी २९ साल के है।  उनके फिल्म करियर में सिर्फ एक फिल्म सैफ अली खान के साथ बाज़ार ही दर्ज है। लेकिन,  रोमांस की लिस्ट में पूजा हेगड़े का नाम दूसरे नंबर पर है। रोहन मेहरा का पहला रोमांस स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ एक्टर तारा सुतरिया थी।  रोहन मेहरा के पास अभी कोई फिल्म नहीं। लेकिनपूजा हेगड़े का फिल्म करियर दक्षिण और बॉलीवुड की फिल्मों में खूब जमा हुआ है। वह सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली भी कर रही है। वह दक्षिण में प्रभासअल्लू अर्जुन और अखिल अक्किनेनी  जैसे स्थापित अभिनेताओं के साथ फ़िल्में कर रही हैं।

क्या Janhvi Kapoor रोमांस करेगी Jr. NTR से


आलिया भट्ट के बाद, एक और बॉलीवुड फिल्म एक्टर के दक्षिण में रोमांस करने की खबर है।  आलिया भट्ट, एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर यानि रौद्रम रणम रुधिरम में रामचरण की रोमांस बनी है । इस फिल्म में जूनियर एनटीआर भी, रामचरण के अल्लूरी सीताराम राजू के कोमरम भीमा की भूमिका कर रहे हैं । इस फिल्म में, जूनियर एनटीआर से रोमांस की जिम्मेदारी एक ब्रिटिश अभिनेत्री को सौंपी गई है । लेकिंन, जूनियर एनटीआर की अगली तेलुगु फिल्म अयिपोई रावले हस्तिनाकू में जूनियर की रोमांटिक जोड़ी के लिए जाह्नवी कपूर से बात किये जाने की खबर । इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास कर रहे हैं । इस फिल्म की शूटिंग, साल के अंत तक शुरू होने की संभावना बताई जा रही है । हालाँकि, जाह्नवी कपूर से जुड़े सोर्स इस फिल्म में जाह्नवी के काम करने का खंडन करते हैं । लेकिन, कपूर खंडन का दक्षिण की फिल्मों से जुड़ाव पुराना है । जाह्नवी की माँ दक्षिण की फिल्मों की टॉप की अभिनेत्रियों में शामिल थी । वह चाहती थी कि उनकी बेटी भी किसी तमिल फिल्म में काम करे । खुद पिता बोनी कपूर ने, हिंदी फिल्म पिंक को तमिल में रीमेक किया था । इस फिल्म से पहले, जाह्नवी कपूर को विजय देवेर्कोंदा की फिल्म के लिए भी संपर्क किया गया था । लेकिन, जाह्नवी कपूर चाह कर भी फिल्म को तारीखें उपलब्ध नहीं करा सकी । जाह्नवी कपूर की इस साला रिलीज़ होने वाली फिल्मों में, बायोपिक फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल, हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही अफजाना और रोमांटिक दोस्ताना २ के नाम उल्लेखनीय हैं । वह १२ मार्च को रिलीज़ फिल्म अंग्रेजी मीडियम में एक नृत्य गीत में थिरकती नज़र आ रही थी ।

Thursday, 23 April 2020

दोरंगी टू-पीस बिकिनी में Sunny Leone



रमज़ान के मौके पर सोनू सूद करायंगे २५ हजार को भोजन



बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद, यकींनन कोरोनोवायरस के इस मुश्किल समय में प्यार और लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना जानते हैं। अभिनेता ने हाल ही में मुंबई में अपने जुहू होटल को डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ के रहने के लिए दिया| साथ ही अपने भोजन और राशन ड्राइव के ज़रिये मुंबई में रोज़ 45,000 से अधिक लोगों को खाना खिला रहे हैं|

महामारी के बीच समाज में इस तरह के महत्वपूर्ण योगदान के बाद, सोनू सूद ने अब रमज़ान के महीने के दौरान भिवंडी क्षेत्र में रहने वाले 25,000 से अधिक प्रवासियों को भोजन किट प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस पहल से इन प्रवासियों को मदद मिलेगी जो कि अंडर प्रिविलेज्ड हैं और बंगाल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे दूर शहरों से आए हैं।

जरूरतमंदों की मदद करने के लिए सोनू सूद के प्रयास की सराहना करते हुए, विधायक भिवंडी, रईस शेख कहते हैं कि रमदान के महीने के दौरान उन्हें लोगों को खिलाते हुए देखकर खुशी होती है। वह आगे कहते हैं, "यह वास्तव में उनके द्वारा बहुत प्यारा कदम है| सोनू एक अच्छे इंसान हैं| मैंने पहले ही सुना है कि वह लगभग 45,000 लोगों को खिला रहे हैं, जोकि बहुत ही प्रेरणादायक है| मुझे खुशी है कि वह भिवंडी के इन प्रवासियों के बारे में सोचकर उनकी मदद के लिए आगे आये हैं|

सोनू सूद ने भी विशेष पहल के बारे में बताते हुए कहा, "ये समय बहुत ही कठिन हैं और हम में से प्रत्येक को एक दूसरे के लिए खड़ा होना बहुत महत्वपूर्ण है। इस पहल के माध्यम से, मैं उन सभी की मदद करूंगा जो इस अवधि के दौरान भूखे हैं| हम विशेष भोजन किट प्रदान करेंगे ताकि वे पूरे दिन उपवास के बाद भूखे न रहें।

Rahul Kanal & Hindustani Bhau Help Feed Strays


In a first for Politician-Philanthropist Rahul Kanal, President of 'I Love Mumbai' Foundation, and social media sensation and Big Boss 13 contestant Hindustani Bhau, have come forward to help the stray canines, felines and birds across Mumbai. 

Rahul Kanal along with Hindustani Bhau, solved the food crisis for an NGO Vice President Sham Ghorpade stated within two hours of intimation. Expressing their gratitude, the NGO spokesperson said, “I am grateful to Bandra rock star Rahul Kanal ji and your team coming down and helping me out at this hour. In 2 hours notice you sorted the entire provision needful for 500+ furry babies in this lockdown. Thank you from the bottom of my heart and on behalf of furries every where from Mahim, Bandra till Meera road. With loads of cuddles and wags along with swishes of tails.”

Trustee Sham Ghorpade of Animal Rescue and Care Managing, that looks after feeding area of from Bandra till Kandivali said, “We are grateful to Rahul Kanal and Hindustani Bhau for their support in feeding the stray animals during the nationwide lockdown. Appreciate it,” while Utkarsha Naik of Animal Rescue and Care, with the help of Rahul and Bhau, will be taking care of over a hundred dogs and cats.

“Our NGO is feeding strays and people in need, while also providing medicines if and when required,” says Rahul Kanal. “Let us not forget the poor innocent people, migrant workers, stray animals and birds. They are left all by themselves on these empty streets,” he adds.

Wednesday, 22 April 2020

Mindshare India and Vidooly’s latest report examines the online video consumption shifts in COVID times


With 1.3 Billion population under lockdown in India, Mindshare India and Vidooly have released a report that ascertains the impact on online content consumption trends over the first quarter of 2020. The report has studied the video platforms of YouTube, Facebook and Instagram aiming to highlight the new ways people are looking to entertain themselves as well as be socially connected with their friends and families.
  
The comprehensive study analyses the impact of the pandemic, COVID-19 and the subsequent lockdown on the content consumption patterns observed across genres. The report’s findings showcased a steep increase in content consumption as it reported the time spent by the average user to be over 4 hours per day as compared to previous ~1.5 hours on social media platforms.
  
The comparison of the online content consumption trends of Q4' 2019 and Q1'2020 details the high and low points showcasing the stickiness of the content on the video platforms with deep-dive analysis of monthly trends for each genre in Q1'2020.

As a primary video sharing platform, YouTube alone has garnered over ~300 B views in Q12020 which is 13% more than Q42019 & 11% more than Q12019. The millennials remain the most active group on YouTube in India with 70% of viewership coming from the age group 18-34. Entertainment, Music & News were the top 3 genres based on content consumption contributing to over 70% of views in Q120. Over 90% of the views on YouTube were through Mobile devices.

A section of the report, Impact of COVID-19 on social media, identifies the content consumption trends and analyses how creators/influencers, brands and government agencies are utilizing social media platforms to communicate with their audience during this lockdown period.

YouTube has seen a 20.5% surge in subscribers-base in a span of 45 days of lockdown. COVID-related content has seen a surge of 98% in terms of views and 199% in terms of engagement. While informational content as well as trivia is specific to YouTube, awareness/prevention videos are thriving on Facebook. In order to garner better engagement, brands are indulging into thorough marketing through Facebook and Instagram. The Government of India’s efforts in spreading awareness have gained mileage over YouTube.

M A Parthasarathy, CEO, Mindshare South Asia commented: “In unprecedented times like these, it is important to keep a finger on the pulse of the consumer. Mindshare’s partnership with Vidooly enables us to leverage data and digital analytics to truly understand the shifts in consumer behavior when it comes to content consumption on online media platforms. Insights from this study will help us partner our clients in crafting relevant, timely and effective content solutions.”
  
Subrat Kar, CEO, Co-founder Vidooly says, "The worldwide lockdown has resulted in significant shifts in audience behavior, specifically in terms of online content consumption. I believe in such a scenario retention rate and watch time of videos will be the key metrics to filter and identify the best performing channels. We at Vidooly have been closely monitoring these dynamics to ascertain content that will work best for brands, influencer and government. We can definitely say that the world stage has been set to witness the new normal." 

Genre-specific observations from the report indicate a 120% spike in the number of uploads in the ‘Education’ category post lockdown. While the ‘Music’ genre, majorly short-form content, has seen a 9% decline in consumption during the lockdown period, which also indicates the shift in the consumer behaviour towards long form content. An increase in time at a consumer’s disposal is cited as the reason for this shift. Certain genres that have seen a significant increase in viewership are Food & Recipe (52%), Gaming (23%), and Information (42%).

Richa Chadha shares the simplest things to follow on World Earth Day



On Earth Day, Richa Chadha made a video encapsulating a few things we can all practice to make a difference to nature. The video was simple and easy to understand for her fans of all ages. Admittedly, she’s vegan because of the damage caused to the environment by large scale meat production. Here’s hoping everyone can take a cue and learn to make basic changes to their lifestyles, so that the benefits of nature we’re enjoying during this lockdown, can extend even when everyone gets back to work.

Richa's minute-long video explains simple tips and tricks to help save the earth. It’s not always about the larger things, small changes and differences can start at home. Her tips are easy to follow varying from making a small space to grow own basic produce like herbs at home or using recycled bottles of water instead of plastic or even avoid running tap water during brushing or segregating one's home waste or using kitchen scraps as compost for plants.

Richa says on her social media, “Made a video today for earth day. These things are simple enough even for a 6-year-old but sometimes we tend to forget even the basics that can help contribute. While everyone is busy sharing videos and images of peacocks on roads, dolphins in the sea, clear blue skies. We shouldn’t forget that nature is healing and we must not get back to our old ways when the lockdown is relaxed”.

नवोदय टाइम्स २२ अप्रैल २०२०





Sunday, 19 April 2020

Nidhi Agerwal - पढ़ने का बहाना !





Arshad Warsi को Amrtia Rao का हैप्पी बर्थडे



अभिनेता हर दिन कई लोगों से मिलते हैं, लेकिन फिर कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनके साथ वे काम करते हैं और सहकर्मियों से मित्र तक का सफर खास बन जाता है। अभिनेत्री अमृता राव और अरशद वारसी ऐसा ही एक उदाहरण हैं। आज अरशद वारसी का जन्मदिन है और उनकी तीन-फिल्म सह-कलाकार अमृता राव ने उन्हें ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बड़े अच्छे तरीके से जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और साथ में COVID 19 महामारी से बचने के लिए एक संदेश भी दिया। सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गए और उनके प्रशंसकों से बहुत प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

" ऑल-राउंडर अभिनेता, डांसर और कलाकार मेरे जॉली गुड को-स्टार @ अरशदवर्सी को जन्मदिन की शुभकामनाएं , हमेशा की तरह चमकते रहें। स्टे होम, स्टे सेफ अमृता ने कैप्शन में लिखा। अमृता और अरशद ने 'शॉर्ट कट', 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' और 'जॉली एलएलबी' में एक साथ स्क्रीन शेयर की। लॉकडाउन के कारण, अभिनेता को घर पर अपना जन्मदिन मनाना होगा। अभिनेत्री ने उन दोनों की कुछ मनमोहक तस्वीरें भी एक साथ अपलोड कीं। अरशद वारसी जो अमृता को मिस वाओ कहते हैं, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर "थैंक यू मिस वाओ " का जवाब दिया।

अभिनेत्री द्वारा साझा की गई तस्वीरें इंटरनेट पर प्रशंसकों ने काफी पसंद की । फैंस तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं। कई प्रशंसकों ने यह भी इच्छा व्यक्त की कि दोनों को किसी परियोजना के लिए फिर से सहयोग करना चाहिए। अमृता और अरशद को आखिरी बार जॉली एलएलबी में एक साथ देखा गया था जिसने हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ कहानी के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था।

Janhvi Kapoor- सोशल डिस्टेंसिंग है न !



राष्ट्रीय सहारा १९ अप्रैल २०२०