Tuesday, 16 June 2020

दबंग डायरेक्टर ने कहा- Salman Khan परिवार ने बर्बाद करने की कोशिश की


सलमान खान को दबंग एक्टर बनाने वाले, अभिनव सिंह कश्यप ने सलमान खान के परिवार पर आरोप लगाया है कि इन लोगों ने उनके करियर को ख़त्म करने की कोशिश की। अभिनव कश्यप की फिल्म दबंग में सलमान खान का रॉबिनहुड टाइप पुलिस किरदार चुलबुल पांडेय, अभिनव कश्यप की ही देन है। क्योंकि, दिलीप शुक्ल के साथ फिल्म के लेखक अभिनव कश्यप ही थे। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली गई एक पोस्ट में अभिनव ने दावा किया कि मुझे १० साल पहले दबंग २ इसलिए छोड़नी पड़ी कि अरबाज़ खान अपने भाई सोहेल के साथ मेरे करियर पर नियंत्रण करना चाहते थे। वह मुझे परेशान करते रहते थे। अरबाज़ ने मेरे दूसरे प्रोजेक्ट को बर्बाद करने की भरपूर कोशिश की। अष्टविनायक के मुखिया राज मेहता को धमकियां दी गई। मुझे उन्हें साइनिंग अमाउंट वापस करना पडा। यह वायाकॉम पिक्चर्स के साथ भी हुआ। मुझे व्याज सहित साइनिंग अमाउंट की राशि लौटानी पड़ी। आखिरकार, रिलायंस एंटरटेनमेंट ने मेरे प्रोजेक्ट को बचा लिया। मेरी रणबीर कपूर के साथ फिल्म बेशरम बन पाई। अनुभव ने टैलेंट मैनेजमेंट कंपनियों को भी निशाना बनाया। उनके निशाने पर ख़ास तौर पर वायआरऍफ़ टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी थी। उन्होंने कहा कि इस एजेंसी ने सुशांत को मौत की ओर धकेला। अभिनव ने टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी और कास्टिंग डायरेक्टरो को दलाल बताया। उन्होंने इन सब की जांच की मांग की। 


Monday, 15 June 2020

पाकिस्तानियों ने कहा- RIP न कहो सुशांत सिंह राजपूत को



काई पो छे, एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी, शुद्ध देसी रोमांस, राबता और केदारनाथ के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने कल (१४ जून) अपने बांदा स्थित घर में फ़ासी लगा कर आत्महत्या कर ली. उनकी मृत्यु पर शोकसंवेदना भारत की पूरी इंडस्ट्री ने अपने अप ने तरीके से दी. वहीँ उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने वालों में पाकिस्तान के एक्टर और क्रिकेटर भी शामिल थे. एक्टर महिरा खान, हुमायूँ सईद और क्रिकेटर शान मसूद ने सुशांत की आत्मा की शांति के लिए दुआएं मांगी. इसके साथ ही यह हस्तियाँ पाकिस्तानियों द्वारा ट्रोल होने लगी. पाकिस्तानियों का कहना था कि जो मोहम्मद साहब का दीन नहीं मानता, चाहे वह मुस्लिम ही क्यों न हो, वह स्वर्ग नहीं जाता. उसकी आत्मा को कैसे शांति मिल सकती है. फिर सुशांत सिंह राजपूत तो हिन्दू था, काफिर था. काफिर को कभी जन्नत में जगह नहीं मिलती, वह दोजख जाता है. शान को सलाह दी गई, "कभी दिमाग का इस्तेमाल करो. जो आत्महत्या करते हैं वह जन्नत नहीं घुस सकते, सुशांत तो हिन्दू था. तब मुझे बताओ उसकी आत्मा किस शांति में रह सकती है.माहिरा की पोस्ट पर लिखा गया, "सीधे नरक." एक पाकिस्तानी ने हुमायु सईद को बताया कि बेवकूफ अगर वह गैर मुस्लिम है तो उसे कभी शान्ति नहीं मिलेगी.

अवसादग्रस्त सुशांत ने की थी आत्महत्या ?


क्या अवसाद के शिकार हो गए सुशांत सिंह राजपूत ?

"सक्सेस के बाद का प्लान सबके पास है, लेकिन अगर गलती से फेल हो गए, तो फेलियर से कैसे डील करना है, कोई बात ही नहीं करना चाहता."
"तुम्हारा रिजल्ट डिसाइड नहीं करता है कि तुम लूजर हो कि नहीं, तुम्हारी कोशिश डिसाइड करती है."
कहते हैं फ़िल्में ज़िन्दगी का हिस्सा होती है. शायद यह एक फलसफा से ज़्यादा कुछ नहीं है. अगर ऐसा होता तो सुशांत सिंह राजपूत को सिर्फ ३४ साल की उम्र में आत्महत्या नहीं करनी पड़ती. क्योंकि, ऊपर के दो संवाद हैं, उनकी २०१९ की हिट फिल्म छिछोरे के. इस फिल्म में उनका रील लाइफ बेटा परीक्षा में फेल होने से निराश हो कर आत्महत्या करने की कोशिश करता है. सुशांत उसे ही समझाते हुए यह संवाद बोलते हैं. फिल्म में सुशांत सिंह के बोले संवाद रील लाइफ बेटे पर असर डालते हैं. वह नए सिरे से कोशिश करता है और सफल होता है. लेकिन, सुशांत सिंह राजपूत कैसे इतने निराश हो गए कि कोशिश ही नहीं की! उन्होंने फेलियर से डील करने के बारे में पहले क्यों नहीं सोचा.
पांच दिन पहले, सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व सेक्रेटरी दिशा सालियान ने मलाड स्थित एक बिल्डिंग की १४वी मंजिल से कूद कर जान दे दी थी. दिशा के बाद सुशांत की आत्महत्या को लेकर चर्चा हो रही है ! इन दोनों के बीच का कोई कनेक्शन ढूँढा जा रहा है. क्या दिशा के बाद सुशांत द्वारा भी आत्महत्या का कोई सम्बन्ध है ? देखा जाए तो सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन यानि अवसाद के शिकार लगते हैं. उन्होंने, ३ जून को अपनी और अपनी माँ की फोटो अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “धुंधला अतीत आंसुओं की बूंदों से  उड़ता जा रहा है. अंतहीन स्वप्न मुस्कुराहट की कमान खींच रहे हैं और क्षण भंगुर ज़िन्दगी. दोनों के बीच निभा रहा हूँ.सुशांत सिंह राजपूत की माँ की मृत्य २००२ में हो गई थी, उस समय सुशांत सिर्फ १६ साल के थे. इसका उन्हें गहरा सदमा लगा था. इसके बावजूद, उन्होंने इस साल मदर डे के मौके पर धरती माँ का चित्र लगते हुए लिखा था, इस माँ को, अपनी सभी माओं की तरह, उसके निस्वार्थ प्रेम के लिए आदर और सम्मान दें. इसमे निराशा का अंश मात्र भी नहीं था. उन्होंने २४ मई को अपने माँ-पिता की फोटो लगा कर कमेंट किया, “बार बार दिन ये आये. मेरी ज़िन्दगी से सबसे कीमती जोड़े को शादी की सालगिरह को शुभकामनायें.तब ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने ११ दिन पहले आशा-निराशा के बीच झूलती पोस्ट डाली.
पटना के राजेंद्र नगर के रहने वाला राजपूत परिवार २००२ के बाद दिल्ली चला आया. यहीं सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फिल्म करियर को बनाने के लिए डांस ग्रुप ज्वाइन किये, डंसा अकादमी में प्रशिक्षण लिया. अभिनय के क्षेत्र में उनकी पहचान बनी टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से. वह एक आदर्श बेटे और पति मानव के रूप में दर्शकों के पसंदीदा बन गए. इस सीरियल की सफलता के बाद, उन्हें अभिषेक कपूर की फिल्म काई पो छे मिल गई. यह फिल्म सफल रही. उसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने सफलता के कीर्तिमान स्थापित किये. शुद्ध देसी रोमांस और पीके के बाद, उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी पर बायोपिक फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में उन्होंने धोनी के किरदार को जीवंत कर दिया. सफलता के इस दौर में उन्हें असफलता का ज़ोरदार झटका लगा फिल्म राबता से. भारी बजट की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उतनी ही भारी असफलता मिली. इसके साथ ही, सुशांत सिंह राजपूत का निराशा का दौर शुरू हो जाता है.
फिल्मों में सफलता के बाद, सुशांत सिंह राजपूत, अपनी पवित्र रिश्ता की सह कलाकार और पहला प्रेम अंकिता लोखंडे से दूर हो गए. अब उनके कई सच्चे-झूठे प्रेम के किस्से खबरें बनने लगे. राबता की कृति सेनन के साथ उनके रोमांस के किस्से फैले. केदारनाथ के समय फिल्म की नायिका सारा अली खान से भी उनका नाम जुड़ा. लेकिन, सारा ने ज़ल्द ही खुद को कार्तिक आर्यन से जोड़ लिया. उनको उस समय शर्मनाक दौर से गुजरना पडा, जब उनकी फिल्म किज्जी एंड मैनी की नायिका संजना संघी ने एक बार सेट पर तमाशा खड़ा कर दिया और सेट पर अपने माँ-पिता को बुलावा लिया. संजना ने सुशांत पर आरोप लगाया कि वह कुछ ज्यादा नज़दीक आने की कोशिश कर रहे थे. हालाँकि, सुशांत सफाई देते रह गए, पर संजना सेट छोड़ कर ही नहीं गई, देश छोड़ का विदेश चली गई घूमने. बाद में वह लौटी और फिल्म पूरी की. अब यह फिल्म दिल बेचारा नाम से अमेज़न प्राइम विडियो पर स्ट्रीम होगी. सुशांत को इस घटना से काफी लज्जित होना पड़ा.
इस दौर में, फिल्मों की असफलता भी उनके साथ लगी हुई थी. हालाँकि छिछोरे को सफलता मिली. लेकिन, सोन चिड़िया और ड्राइव असफल हुई. उनकी फिल्म चंदा मामा दूर के यकायक बंद कर दी गई. हालाँकि, इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी. इसी प्रकार से रॉ : रोमियो अकबर वाल्टर की शुरुआत उनके साथ हुई, पर बाद में जॉन अब्राहम इसके नायक बने. उनकी फिल्म राइफलमैन को भी कानूनी पचड़ों के कारण बंद कर दिया गया. होमी अदजानिया ने भी सुशांत और परिणीती चोपड़ा के साथ बनाई जाने वाली फिल्म तकदुम को बंद कर दिया. शेखर कपूर और यशराज फिल्म्स ने भी सुशांत के साथ फिल्म पानी को बंद कर दिया.
साफ़ तौर पर यह किसी भी कलाकार के लिए निराशा का सबब हो सकता है कि उसकी ज़्यादातर फ़िल्में ऐलान के बाद बंद हो जाती है. जो फ़िल्में पूरी भी होती है, उनकी एक बार नहीं कई कई बार बंद हो जाने की खबरें सुर्खियाँ पाती है. अंततः यह फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल हो जाती है. यह सब कुछ किसी भी इमोशनल व्यक्ति को लॉकडाउन के दौर में अवसाद से भर सकता है. जबकि आप अपनों से दूर तीन नौकरों के साथ खाली अपार्टमेंट में ज़िन्दगी गुजर कर रहे हों.

Sunday, 14 June 2020

कुछ बॉलीवुड की १४ जून २०२०

गुंजन सक्सेना के बाद ओटीटी पर शेरशाह
हिंदी फिल्म निर्माता, अब जमीनी हकीकत से जल्द वाक़िफ़ होते जा रहे हैं। उन्हें अन्दाजा हो चला है कि लॉकडाउन के बाद सिनेमाघर खुले भी तो दर्शक ज़ल्दी वापस नहीं आने जा रहा। इस  हकीकत को पहचानने वाले निर्माता करण जौहर भी हैं। करण जौहर, बतौर निर्माता थोक के भाव फ़िल्में बना डालते हैं। आम तौर पर उनकी फिल्मों को सिनेमाघर मिलते चले जाते हैं। लेकिन, पिछली कुछ फिल्मों कलंक और स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ की असफलता के बाद, करण जौहर के लिए सब कुछ इतना आसान नहीं रह गया है। इसे भांपते हुए करण जौहर ने फैसला लिया है कि वह अपनी कुछ नई फिल्मों को सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम करेंगे । उन्होंने कारगिल युद्ध पर जाह्नवी कपूर अभिनीत फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल को पहले ही ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने का फैसला कर लिया था। अब उन्होंने अपने एक अन्य युद्ध फिल्म शेरशाह को भी ओटीटी प्लेटफार्म को सौंपने का मन बना लिया है। इस फिल्म में प्रमुख दोहरी भूमिका में सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनकी नायिका किअरा अडवाणी हैं।  
पत्नी ताहिरा के लिए निर्माता बने आयुष्मान खुराना
बॉलीवुड फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना, फिल्म निर्माता बनने जा रहे हैं। वह अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप खुराना द्वारा निर्देशित की जाने वाली फिल्म शर्माजी की बेटी के निर्माण के साथ फिल्म निर्माता की टोपी पहनेंगे। ताहिरा कश्यप की यह फिल्म, उनकी कैंसर से जीत के बाद की पहली निर्देशित फिल्म होती । ताहिरा ने फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित को साइन किया था। लेकिन, कम मेहनताने की वजह से माधुरी दीक्षित ने फिल्म छोड़ दी। फिल्म से माधुरी के निकल जाने के बाद, शर्माजी की बेटी के निर्माताओं तनुज गर्ग और अतुल कस्बेकर को फिल्म फायदे का सौदा नहीं लगी। इसलिए दोनों निर्माताओं ने फिल्म से किनारा कर लिया। इधर आयुष्मान खुराना भी, तमाम अभिनेताओं की तरह फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कूदना चाहते थे। उन्हें यह मौका बढ़िया लगा। जब फिल्म निर्माता बनना है तो पत्नी की फिल्म के साथ ही क्यों नहीं। सो, अब आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप को पहली बार निर्देशक की कुर्सी पर बैठाने के लिए खुद पहली बार निर्माता की कुर्सी पर बैठने जा रहे हैं।

पुरुष कौमार्य पर दिनेश विजन की फिल्म
आजकल, फिल्म निर्माता और निर्देशक दिनेश विजन एक दिलचस्प फिल्म का खाका खींचने में लगे हुए हैं। इसमे उनकी मदद, उनके कैंप के पुराने लेखक पुनीत शर्मा और एक नए लेखक कर रहे हैं।  दिनेश की अगली फिल्म का विषय पुरुष कौमार्य की समस्या पर हो सकता है। इस फिल्म के निर्देशन का भार लक्ष्मण उतेकर को सौंपा गया है। लक्ष्मण ने दिनेश विजन के लिए लुका छुपी का निर्देशन किया था। दिनेश विजन की फ़िल्में आम तौर पर छोटे शहर के किरदारों पर होती है। दिनेश विजन और लक्ष्मण उतेकर की फिल्म लुका छुपी की कहानी मथुरा की तेज तर्रार युवती रश्मि की थी। पुरुष कौमार्य पर फिल्म का युवा उज्जैन का होगा। अभी दिनेश विजन और लक्ष्मण उतेकर की टीम ने उज्जैन की लोकेशन का जायजा नहीं लिया है। लेकिन, लॉकडाउन के बाद, यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के अलावा फिल्म की स्टारकास्ट का ऐलान भी कर दिया जाएगा।

ख़त्म हुई इरोस और भंसाली की रास-लीला
राम-लीला के दो निर्माताओं को गोलियों की रास लीला रास आ रही है। मामला कोर्ट तक पहुँच गया है। संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस भंसाली प्रोड्कशन्स ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील दाखिल की थी कि इरोस इंटरनेशनल को उनकी सह निर्माण फिल्म राम लीला (२०१३) को गलत तरीके से बेचनेकिसी प्रकार के दुरुपयोगलाइसेंस देने और वितरण तथा रिन्यू करने के अधिकार से रोका जाए। भंसाली प्रोडक्शन्स और इरोस इंटरनेशनल ने फिल्म गोलियों की रास लीला राम-लीला का सह निर्माण किया था। अब इरोस का हॉलीवुड की एसटीएक्स फिल्मवर्क में संविलियन हो रहा है। भंसाली ने इसके खिलाफ अपील दाखिल की थी। पर भंसाली की तुरंत रिलीफ देने को अदालत ने उपयुक्त नहीं माना। लेकिनइरोस को निर्देश दिया कि वह भंसाली प्रोडक्शन्स को १८.३९ लाख रुपये दे। इरोस ने इस आदेश का पालन कर भी दिया है। लेकिन, इरोस को इस बात का रंज है कि भंसाली प्रोडक्शन्स ने इस मामले को कोर्ट ले जाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की । वह उनके खिलाफ मामला दायर करने की भी सोच रहे हैं।

पुरी जगन्नाथ के साथ सलमान खान की फिल्म
जिस फिल्म निर्देशक की फिल्म के हिंदी रीमेक से, सलमान खान के करियर को नया जीवन मिला, उस डायरेक्टर के साथ सलमान खान पहली हिंदी फिल्म करने जा रहे हैं। २००६ में प्रदर्शित फिल्म पोकिरी की निर्देशक पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में सलमान खान अखिल भारतीय अपील वाली एक फिल्म करने जा रहे हैं। सलमान खान ने पोकिरी के हिंदी रीमेक वांटेड से अपने १०० करोडिया फिल्मों के कीर्तिमान करियर की शुरुआत की थी। पुरी जगन्नाथ ने शर्त द चैलेंज और बुड्ढा होगा तेरा बाप जैसी हिंदी फ़िल्में बनाई है । यह साफ़ नहीं है कि पुरी सलमान खान के साथ कोई मौलिक हिंदी फिल्म बनायेंगे या अपनी किसी फिल्म का रीमेक करेंगे। पुरी जगन्नाथ, इस समय विजय देवराकोण्डा और अनन्या पाण्डेय के साथ एक तेलुगु-हिंदी द्विभाषी फिल्म फाइटर का निर्देशन कर रहे हैं। लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद, सलमान और पुरी जगन्नाथ की मुलाकात होगी। सलमान खान को इस समय अपनी फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई के बाकी बचे अंश की शूटिंग पूरी करनी होगी।

डिज्नी की सीरीज के कैप्टेन अमेरिका क्रिस इवांस
हॉलीवुड एक्टर क्रिस इवांस ने पिछले साल रिलीज़ फिल्म एवेंजरस एन्डगेम में स्टीव रॉजर्स उर्फ़ कैप्टेन अमेरिका के तौर पर अपनी आखिरी पारी खेल ली थी। वह मार्वल स्टूडियोज के अनुबंध से स्वतंत्र थे। लेकिन, अभिनेता क्रिस इवांस के प्रशंसक उनके कैप्टेन अमेरिका को अभी भी देखना चाहते हैं। शायद, क्रिस इवांस भी उनकी भावनाओं से परिचित हैं। इसीलिए उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह कैप्टेन अमेरिका के तौर पर वापसी कर सकते हैं अगर उनकी भूमिका प्रभावशाली हो। खबर है कि मार्वल के पास एक्स-मेन करैक्टर के सर्वाधिकार हैं। वह इस करैक्टर के साथ एक सीरीज बनाना चाहते थे, लेकिन ह्यू जैकमैन ने इस से इनकार कर दिया। अब खबर है कि मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स और डिज्नी प्लस एक्स- मेन किरदारों के साथ एक सीरीज वेपन एक्स बनाना चाहते हैं। इस सीरीज में कैप्टेन अमेरिका की भूमिका भी रखी गई है। इस भूमिका को क्रिस इवांस कर सकते है। इस सीरीज में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान के वॉल्वरिन को फ्लैशबैक में दिखाया जाएगा। इसी में वॉल्वरिन के साथ कैप्टेन अमेरिका भी युद्ध करता नज़र आएगा। क्रिस इवांस, डिज्नी की एनिमेटेड सीरीज में कैप्टेन अमेरिका को अपने आवाज़ भी देंगे।

मलयालम फिल्म एक्टर का चोक्ड डेब्यू
अनुराग कश्यप की ड्रामा फिल्म चोक्ड: पैसा बोलता है नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है । अनुराग कश्यप, २०१६ की नोटबंदी से सबसे ज्यादा पीड़ित लगते हैं। उनकी नई फिल्म चोक्ड की बैंक केशियर की, अनायास मिली मोटी रकम के बाद आराम से गुजर रही ज़िन्दगी में अहम् मोड़ नोटबंदी के बाद आता है। चोक्ड में बैंक केशियर की भूमिका सैयमी खेर ने की है। सैयमी खेर का फिल्म डेब्यू, राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्ज्या (२०१६) से, अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्द्धन के साथ हुआ था। फिल्म ज़बरदस्त फ्लॉप हुई थी। सैयमी भी फ्लॉप हो गई।  मिर्ज्या के चार साल बाद, सैयमी को अनुराग कश्यप की फिल्म चोक्ड मिली थी। चोक्ड की ख़ास बात यह है कि इससे मलयालम फिल्मों के सितारे रोशन मैथ्यू का डेब्यू हो रहा है। रोशन ने मलयालम फिल्म मूथों में अभिनय किया है। इस फिल्म के सह निर्माता अनुराग कश्यप ही थे। रोशन के अभिनय से अनुराग कश्यप का पहला परिचय मूथों की एडिटिंग टेबल पर हुआ था। इसके बाद ही रोशन मैथ्यू को चोक्ड में गिटार बजाने वाले की भूमिका में ले लिया गया।


Salman Khan की कभी ईद कभी दिवाली

सलमान खान की, २०२० के ईद वीकेंड पर रिलीज़ वाली फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई की शूटिंग होने अभी बाकी है। महाराष्ट्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही, इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो पाएगी। इसके बाद ही राधे योर मोस्ट वांटेड भाई की रिलीज़ की तारीख़ फाइनल की जाएगी। लेकिन, सलमान खान की अगली फिल्म और उसके विषय का ऐलान हो गया है। राधे के बाद, सलमान खान, जिस फिल्म की शूटिंग सबसे पहले करेंगे, वह सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनने वाली फिल्म कभी ईद कभी दीवाली होगी। जैसा टाइटल बता रहा है, सूरज बड़जात्या की यह फिल्म राजश्री फिल्मों की परंपरा में धार्मिक एकता का  सन्देश देने वाली पारिवारिक फिल्म होगी। कभी ईद कभी दिवाली के केंद्र में एक ऐसा परिवार होगा, जो ईद, दिवाली, क्रिसमस, आदि सभी धार्मिक त्यौहार मनाता है। इस घर मे रहने वाले लोग धार्मिक भाई चारे के उदाहरण है। इस परिवार की बात करते समय आपको सलमान खान के परिवार की याद आ जाएगी, जिसमे पिता मुस्लिम है, माँ हिन्दू है, दत्तक बहन हिन्दू है, सौतेली माँ क्रिस्चियन है। यह लोग सभी त्यौहार मनाते हैं। यानि यह फिल्म आज के माहौल में सकरात्मक सन्देश देने का काम करेगी।

कलर्स पर सलमान खान की क्वारेंटीन ज़िन्दगी
सलमान खान, लॉकडाउन के दौरान बेशक अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस में रहे। लेकिन, वह सबसे ज़्यादा सक्रिय रहे। विदेश से राधे की राधे की शूटिंग कर वापस लौटे सलमान खान, सीधे क्वारेंटीन में चले गए। उन्होंने इस दौरान खुद को क्वारेंटीन किया। अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट पर काम किया।ईद मनाई। जब देश के कुछ इलाकों से स्वस्थ्य कर्मियों पर हमले की खबरें आ रही थी तो सामजिक सन्देश के जरिये कड़ी फटकार लगाई। तीन संदेशात्मक गीत भी जारी किये। हैंड सेनेटाइजर लांच किया। सलमान खान की यह क्वारेंटीन ज़िन्दगी अब कलर्स पर हाउस ऑफ़ भाईजान टाइटल के साथ प्रसारित होगी।

लाल सिंह की जगह राधे
राधे की शूटिंग अभी होनी है। लेकिन, सलमान खान की टीम ने, फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ पर विचार करना शुरू कर दिया है। सोचा जा रहा है कि राधे को इस साल क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ किया जाए। इस वीकेंड पर, आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा को रिलीज़ होना था। लेकिन, आमिर खान और करीना कपूर खान की इस फिल्म की अभी काफी शूटिंग बाकी है। इसलिए इसके  प्रदर्शन को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है। अगर राधे क्रिसमस वीकेंड पर प्रदर्शित नहीं हुई तो इस तारीख़ को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज़ हो सकती है।

सलमान खान की म्यूजिक ट्राइलॉजी
सलमान खान ने, क्वारेंटीन का सबसे ज़्यादा सदुपयोग किया। उन्होंने इस समय में अपनी म्यूजिक वीडियो ट्राइलॉजी रिलीज़ कर दी। सबसे पहले उन्होंने म्यूजिक वीडियो प्यार करो न रिलीज़ किया। इस रैप गीत को खुद सलमान खान ने गाया था। इसके बाद तेरे बिना और सबसे आखिर में भाई भाई रिलीज़ हुआ।  यह सभी गीत सलमान खान पर सलमान खान के गाये हुए थे।

बहनोई आयुष के साथ
सलमान खान खुद भी अभिनय में सक्रिय हैं। वह नए चेहरों को भी मौक़ा दे रहे हैं।  उन्हें सहारा देने के लिए वह खुद भी उनके साथ फ़िल्में करने को तैयार हो जाते हैं। ऐसा ही एक नाम आयुष शर्मा का भी है। आयुष शर्मा, रिश्ते में सलमान खान के बहनोई लगते हैं। लेकिन, इंडस्ट्री में इन दोनों का रिश्ता निर्माता -एक्टर का है। सलमान खान के बैनर से फिल्म लवयात्री से अपने करियर  की फ्लॉप शुरुआत  करने वाले आयुष शर्मा को अब परदे पर भी सलमान खान का सहारा मिलने जा रहा है। मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न (२०१८) की हिंदी रीमेक फिल्म धाक में सलमान खान के साथ आयुष शर्मा स्क्रीन शेयर करेंगे। धाक में यह दोनों परदे पर पुलिस और गैंगस्टर बने नज़र आएंगे। सलमान खान की पुलिस गैंगस्टर आयुष शर्मा का पीछा करती नज़र आएगी। इस फिल्म में धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेंगे।

शोहेब चाहें सलमान खान बने शोहेब
इसमें कोई शक नहीं कि सलमान खान की धाक पाकिस्तान में तक है। पिछले दिनों पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर पर फिल्म बनाये जाने की चर्चा थी। इस सम्बन्ध में बात करते हुए शोएब ने कहा कि अगर उन पर फिल्म बनाई जाती है तो वह चाहेंगे कि सलमान खान परदे पर उनकी भूमिका करें। शोएब अख्तर, सलमान खान के बड़े प्रशंसक है। वह २०१६ में, दुबई में सलमान खान से मिल चुके हैं। सलमान खान से मिल कर ली गई सेल्फी को शोएब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट भी किया था।

यूट्यूब पर सलमान खान
लॉकडाउन के दौरान सलमान खान यूट्यूब में भी शामिल होने जा रहे हैं । कहा जा सकता है कि खाली समय का  सबसे अच्छा फायदा सलमान खान ने उठाया।  उनके यूट्यूब चैनल का नाम बीइंग सलमान खान होगा। इस चैनल में उनकी निजी  ज़िन्दगी के कुछ अनजाने हिस्से और किस्से देखने को मिल सकते हैं। इस चैनल पर उनकी नई फिल्मों या सेट पर घटी घटनाओं का ज़िक्र भी हो सकता है।

एक करोड़+ दर्शकों ने देखी सलमान खान की फ़िल्में
प्रभुदेवा के निर्देशन में फिल्म वांटेड के बाद, सलमान खान का सितारा चमकना शुरू हुआ। हालाँकि, वांटेड के बाद रिलीज़ उनकी मैं और मिसेज खन्ना, लंदन ड्रीम्स और वीर जैसी फ़िल्में फ्लॉप हुई। लेकिन, दबंग के बाद तो उनकी बॉक्स ऑफिस पर दबंगई छा गई। उनकी फिल्मों ने खूब दर्शक बटोरे। लमान खान की रिकॉर्ड १५ फ़िल्में हैं, जिन्होंने १ करोड़ से ज़्यादा दर्शकों को अपनी और खींचा। उनकी तीन फिल्मों ने तीन करोड़ से ज़्यादा दर्शक बटोरे, वहीँ उनकी छह- छह फिल्मों ने दो करोड़ और १ करोड़ से ज़्यादा दर्शक बटोरे। सलमान खान की करोड़ों में दर्शक खींचने वाली फिल्मों में दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, दबंग २, जय हो, किक, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, सुल्तान, ट्यूबलाइट, टाइगर ज़िंदा है, रेस ३, भारत और दबंग ३ के नाम शामिल हैं।

यू-ट्यूब पर ग्यारहवी बार सलमान खान के १० लाख

सलमान खान, अपनी फिल्मों के ट्रेलर और अपने गीतों के वीडियो के ज़रिये सबसे जल्दी १० लाख कमाने में सबसे आगे हैं।  उनकी ११ फ़िल्में और गीतों ने यू-ट्यूब पर १० लाख से ज़्यादा दर्शकों का प्यार पाया। उनका गया गीत भाई भाई ऐसा ११ यूट्यूब वीडियो है, जिसे १० लाख दर्शक मिले। सलमान खान की फिल्म दबंग ३, भारत, टाइगर ज़िंदा है और रेस ३ ने यूट्यूब पर १० लाख से ज़्यादा दर्शक बटोरे। इसके अलावा, १० लाख से ज़्यादा हिट पाने वाले उनके गीतों के वीडियो में स्वाग से स्वागत, दिल दिया गल्लां, तेरे बिना, भाई भाई, स्लो मोशन, हीरिये और प्रेम रतन धन पायो शामिल हैं। इस लिहाज़ से अक्षय कुमार और रणवीर सिंह उनसे पीछे हैं। मगर, बहुत ज़्यादा नहीं। अक्षय कुमार के ९ वीडियो और रणवीर सिंह के ७ वीडियो १० लाख से ज़्यादा हिट पा चुके हैं।

Saturday, 13 June 2020

नेटफ्लिक्स पर शायोनी गुप्ता की फिल्म एक्सोन


फोर मोर शॉट्स सीज़न 2 में अपनी भूमिका के लिए अपार प्यार और सफलता हासिल करने  के बाद  अभिनेत्री शायोनी  गुप्ता फिल्म एक्सोन में अहम भूमिका में नज़र आएंगी। यह    एक कॉमेडी फिल्म है ,जहां दिल्ली के अप्रवासी शादी की पार्टी आयोजित करने का प्रयास करते हैं, पर उन्हें  जल्द ही पता चलता है कि कुछ तो गड़बड़ हो रही है।

इस फिल्म में शायोनी 23 वर्षीय नेपाली लड़की का किरदार निभा रही हैं जिसे दुनिया भर के कई फिल्म समारोहों में  सराहा गया। इसका प्रीमियर बीएफआई लंदन और मुंबई के मामी फिल्म फेस्टिवल में किया गया इसके अलावा इस फिल्म ने  अमेरिका और यूरोप के कई फिल्म फेस्टिवल में भी हिस्सा लिया। मामी फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन भी मिलाइस फिल्म में शायोनी ने नेपाली लहजे और बोली पर अच्छी पकड़ बनाए रखी ,जो बेहद आकर्षक और मनमोहक था,जिसकी वजह से यह फिल्म लोगो को बेहद पसंद आई।

फैन, जॉली एलएलबी 2, मार्गरीटा विद अ स्ट्रॉ और आर्टिकल 15 के साथ-साथ फोर मोर शॉट्स सीजन 1 और 2, इनसाइड एज सीज़न 1 और 2 जैसे कई  सफल डिजिटल सिरीज़ का हिस्सा रह चुकीं,शायोनी गुप्ता हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण किरदार निभाए जाने के लिए जानी जाती हैं, और अपनी अदाकारी से अपने फैंस का दिल जीत चुकी हैं।


अभिनेत्री शायोनी गुप्ता का मानना है कि " मेन स्ट्रीम सिनेमा में सचमुच ऐसी कोई फिल्मे नहीं हैं जो नॉर्थइस्टर्न सिनेमा का प्रतिनिधित्व करे, खासतौर पर नस्लवाद जिसका वे बीते समय में सामना कर चुके है, जातिवाद इस समय सबसे ज्वलंत मुद्दा है, खासतौर पर कोरोना की इस आपदा में जातिवाद कि यह समस्या नॉर्थइस्टर्न भी उभर कर बाहर आई है निकोलस द्वारा लिखित और निर्देशित यह स्क्रिप्ट बेहद  मार्मिक और जबरदस्त हास्यप्रद भी  है। यह डेढ़ घंटे की एक रोलरकोस्टर राइड है जहां आपको वास्तव में एहसास होता है कि हम भारत पूर्वोत्तरी  लोगों के बारे में बहुत कम जानते हैं। पिछले साल इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते ही वायरल हो गया और हमे पिछले साल से अब तक सोशियल मीडिया पर ना जाने कितने सारे मैसेजेस आ चुके हैं कि वे कब और कहां इस फिल्म को देख सकते हैं।हमनें इस फिल्म के बारे में कोई घोषणा नहीं की पर लोगों ने नेटफ्लिक्स के रिलीज़ किए जाने वाली लिस्ट से  इसकी जानकारी हासिल की और यह बात आग की तरह फ़ैल गई। मैं उम्मीद करती हूं कि लोग इस फिल्म को देखे और पसंद करे, सच कहूं तो मैं बहुत नर्वस हूं।



बीएफआई लंदन फिल्म महोत्सव में एक सफल विश्व प्रीमियर के बाद, फिल्म को प्रतिष्ठित Jio MAMI महोत्सव 2019 में प्रदर्शित किया गया। फिल्म को विभिन्न स्क्रीनिंग पर मौजूद दर्शकों से एक अद्भुत प्रतिक्रिया मिली। यह फिल्म अब 12 जून 2020 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कि जाएगी



Aayush Sharma's Mulshi Pattern remake now titled Guns of North



Touted to be the biggest action drama in making, Aayush Sharma's Mulshi Pattern Hindi remake has been making headlines ever since it's announcement. Helmed by Abhiraj Minawala, the highly anticipated film will be set up in Punjab, featuring Sharma as a dreaded Jat gangster.

Speaking of the project, one big update we have for you is that the film is now officially titled Guns of North. Earlier it was being called Dhak but now that we have the official title out, there's no room for confusion. It's said that the script of the film was in making for the past two years considering it's a large project. A big scale film, makers have been working on Guns of North since January, 2019 and the shoot was expected to kick-start in April, 2020. However, due to the novel coronavirus pandemic, the shooting of the project has been stalled and is expected to start once the situation is better.

Apart from this, one thing which has got us really excited about the actioner is that it will release in five different languages including Hindi, Tamil, Telugu, Kannad and Oriya. A high octane action film, Guns of North is expected to hit the floors soon after the lockdown is over. Fans are quite thrilled to watch Salman Khan and Aayush Sharma sharing the screen together.

Impressively, Aayush has undergone massive physical transformation and gained about 12 kgs of lean muscle to get into the skin of his character. The actor even shared his new bulked up look on social media handle and was highly praised for his deadly new badass avatar. From the looks of it, he seems to be all set to make an impact in this dark role and language seems no bar as he's ready to take up films based on good scripts.

A heavy budget expensive film, coming with the best of action sequences - Guns of North is surely going to be a big release for Sharma. We can't wait for this one, what about you?

“I am Kangana Ranaut’s admirer!” says Queen’s Ramya Krishnan on her character resemblance



~ Ramya Krishnan draws a resemblance to Kangana Ranaut as Zee TV introduces a                      finite series, Queen, for the first time on Television ~

Over the past 27 years, Zee TV, India's leading Hindi general entertainment channel, has always provided cutting-edge content and kept its audiences entertained through thick and thin. In this phase of social distancing with all of us in lockdown at home, Zee TV motivate’ s its viewers by narrating a hard-hitting story based on true life events. A powerful account of an ordinary girl who stood up to life’s curveballs with courage and strength to emerge as the extraordinary ‘Iron lady of Indian politics, Queen airs, every Saturday and Sunday at 10:30 pm only on Zee TV.

Bringing you the extraordinary journey of an ordinary girl, Queen chronicles the life of Shakti Seshadri, a spirited and determined woman whose vision and sense of resilience made her an epitome of strength for many like-minded women. Despite finding herself in several unfavorable circumstances at different stages of her life and being let down by some of the people she held closest to her heart, Shakti puts up a tough fight to emerge as a winner every step of her journey. In fact, the finite series captures her struggle with her family’s adverse financial position, her excelling in academics and rising to the ranks of a state topper to emerging as a leading superstar in the film industry and eventually becoming a voice to reckon with in Indian politics – the youngest chief minister of her state.

Essaying the powerful role of Shakti is none other than the ‘Iron lady of the film Industry’ who has acted in over 26o films across Telugu, Tamil, Kannada, Malayalam and Hindi. Drawing resemblance to the story-line and character played by Bollywood actor Kangana Ranaut in an upcoming movie, Ramya couldn’t help but be awed by the actress. “It is indeed great news that the subject has been picked up and people have the conviction to tell this truly inspiring story. Kangana is a gutsy, wonderful and self-made woman. I am actually her admirer and she is another Queen, if I must add. I am sure Kangana will do a great job” said Ramya

An MX Player original, Queen is directed by National Award-winning director Gautham Vasudev Menon along with Prasath Murugesan.

Watch the inspiring story of ‘Queen’, every Saturday and Sunday at 10:30 pm, only on Zee TV

Friday, 12 June 2020

नई सुपर हीरो Charlize Theron


प्रमुख रूप से एक्शन फिल्मों में काम करने के बावजूद १०० अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए नामित तथा एक एक ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने वाली हॉलीवुड अभिनत्री चार्लीज थेरॉन  अब सुपर हीरो किरदार करने जा रही हैं। वह जीना प्रिंस- ब्यथवुड के निर्देशन में सुपर हीरो फिल्म द ओल्ड गार्ड में प्रमुख किरदार करने जा रही है। नेटफ्लिक्स की यह फिल्म इसी नाम के कॉमिक बुक के किरदारों पर आधारित है। इस फिल्म में चार्लीज थेरोनसैकड़ों साल से जीवित भाड़े के हत्यारे प्राणियों के गिरोह की सदस्य बनी है। इस गिरोह के सदस्यों की खासियत यह है कि इनके घाव अपने आप ही भरते चले जाते हैं। इस गिरोह का सामना अपनी तरह की शक्ति वाले दूसरे प्राणियों से होता है। तब उन्हें महसूस होता है कि उन्हें अपने अस्तित्व को बचाने के लिए उन लोगों से युद्ध करना हैजो उनका रहस्य जानना चाहते हैं। इस फिल्म में चार्लीज थेरोन के साथ किकी लाइनमाथियस स्कॉयनेर्टस , मर्वन केज़रीलुका मारिनेली  चीवेटल इजिओफोर भी  सुपरहीरो भूमिकाओं में है। यह फिल्म १० जुलाई २०२० को प्रदर्शित हो सकती है।

दबंग चुलबुल पाण्डेय की वापसी !


भारत का प्रमुख एनीमेशन स्टूडियो कॉसमॉस-माया, अरबाज़ खान की सुपरहिट फिल्म दबंग के चुलबुल पाण्डेय को एनीमेशन अवतार में लाने जा रहा है। चुलबुल पाण्डेय का एनिमेटेड अवतार एक सीरीज में देखने को मिलेगा। हालाँकि, सलमान खान की फिल्म दबंग का चुलबुल पाण्डेय एक छोटे शहर का पुलिस वाला था। लेकिन, इस सीरीज की कहानी यूनिवर्सल होगी। इस एडवेंचर कॉमेडी सीरीज को दो सीजन में दिखाया जाएगा। पहले सीजन में, आधे आधे घंटे के ५२ एपिसोड होंगे। दूसरा सीजन २०२१ में शुरू होगा। इस सीरीज के निशाने पर बच्चे और उनके साथ पूरा परिवार होगा। इस लिहाज़ से यह सीरीज पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर होगी। इस सीरीज के दो प्रमुख चरित्र चुलबुल पाण्डेय और उसका छोटा भाई मक्खी ही होंगे। इन दो चरित्रों के अलावा, सीरीज में तीन खलनायक छेदी सिंह, बच्चा भैया और बाली होंगे। सीरीज में चुलबुल पाण्डेय की रज्जो भी होगी।

Raj Shandilya का Varun Dhawan के लिए मस्कारा


आयुष्मान खुराना के साथ, ड्रीम गर्ल जैसी हिट फिल्म से, निर्देशक के रूप में प्रवेश करने वाले लेखक राज शांडिल्य, दो स्क्रिप्ट के साथ तैयार है। एक स्क्रिप्ट पर उन्होंने कोरोना वायरस के लॉकडाउन के दौरान ही काम पूरा किया है। उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट को मोटा-मोटी आयुष्मान खुराना को बताया है। आयुष्मान खुराना इस फिल्म के लिए तैयार है। पर स्क्रिप्ट सुनना चाहेंगे। लेकिन, यह फिल्म ड्रीम गर्ल २ नहीं होगी।  यह कॉमेडी से भरपूर सामाजिक सन्देश देने वाली मनोरंजक फिल्म होगी। लॉकडाउन से पहले, राज शांडिल्य एक स्क्रिप्ट पूरी कर चुके थे। इस स्क्रिप्ट के लिए उनके दिमाग वरुण धवन थे। उन्होंने, एक स्टैंडअप कॉमेडियन के जीवन पर इस फिल्म का टाइटल मस्कारा रखा है। राज शांडिल्य फिल्म की स्क्रिप्ट मार्च में, वरुण धवन को सुनाना चाहते थे। अब लॉकडाउन के बाद, किसी उपयुक्त तारीख़ को वह वरुण धवन को अपनी स्क्रिप्ट देंगे। तब ही पता चल सकेगा कि राज शांडिल्य का मस्कारा वरुण धवन पर लगेगा या नहीं !

नागिन ५ में Shivin Narang


टेलीविज़न दर्शकों के लिए, लॉकडाउन के बाद, पहला परिवर्तन यह नज़र आएगा कि नागिन ४ का चालू सीजन यकायक ख़त्म हो जाएगा। शो की निर्माता एकता कपूर का इरादा, नागिन ५ से नागिन की कहानी नए सिरे से तैयार कर शुरू करवाने का है। नागिन का चौथा सीजन सबसे छोटा सीजन कहा जाएगा। २०१५ में शुरू नागिन का पहला सीजन ६२ कड़ियों तक चला था। नागिन २ की शुरुआत २०१६ में हुई और यह ७५ कड़ियों तक चला। सबसे लंबा तीसरा सीजन था। यह सीजन २ जून २०२८ को शुरू हुआ था तथा लगभग एक साल तक चलता हुआ १०५ कड़ियों में ख़त्म हुआ। यह तो पहले ही बताया जा चुका है कि सीजन ४ से रश्मि देसाई को हटाया जा रहा है। सीजन ५ में काफी नए किरदार होंगे। यानि सीजन ४ तक के तमाम एक्टर सीजन ५ में नहीं होंगे। ऐसे में सीजन ४ के देव यानि विजयेन्द्र कुमेरिया की भूमिका पर भी संदेह के बादल छाये हुए है। मगर इतना तय है कि बेहद २ में रूद्र रॉय की भूमिका करने वाले एक्टर शिविन नारंग, नागिन ५ की नई कहानी में कोई किरदार निभायेंगे। यहाँ यह बताना दिलचस्प होगा कि शिविन नारंग का शो बेहद २, लॉकडाउन की वजह से बीच में ही रोक दिया गया था।

Mouni Roy की दो फ़िल्में


देवों के देव महादेव की सति के बाद, एकता कपूर की नागिन शिवन्या की भूमिका से मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय का बॉलीवुड में करियर अच्छा भला चल रहा है। गोल्ड में अक्षय कुमार की नायिका बनने के बाद, मौनी रॉय रोमियो अकबर वाल्टर में जॉन अब्राहम और मेड इन चाइना में राजकुमार राव की नायिका बन चुकी है। रणबीर कपूर और अलिया भट्ट की फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र में उनकी नकारात्मक भूमिका ज़बरदस्त बताई जा रही है। यह फिल्म इस साल क्रिसमस सप्ताह में प्रदर्शित हो सकती है। आजकल, लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर सक्रिय मौनी रॉय, नई फिल्मों पर भी बातचीत कर रही है। खबर है कि लॉकडाउन खुलने के बाद उनकी दो नई फिल्मों का ऐलान हो सकता है। इन फिल्मों के बारे में मौनी रॉय अभी नहीं बताना चाहती। लेकिन, इतना तय है कि लॉकडाउन के बावजूद मौनी रॉय का करियर लॉक नहीं हुआ है।

Alia Bhatt की दूसरी तेलुगु फिल्म Prabhas के साथ


तय हो गया है कि अलिया भट्ट दूसरी तेलुगु फिल्म करेंगी। उनकी यह दूसरी तेलुगु फिल्म प्रभास की २१वी फिल्म होगी। नाग आश्विन के निर्देशन में बनाई जा रही इस फिल्म में बाहुबली एक्टर प्रभास एक सुपर हीरो की भूमिका कर रहे हैं। अलिया भट्ट को जिस भूमिका में लिया गया है, उसके लिए पहले दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ का नाम लिया जा रहा था। प्रभास की इस पीरियड सुपर हीरो फिल्म से पहले, अलिया भट्ट एक अन्य पीरियड फिल्म आरआरआर की शूटिंग पूरी कर चुकी है। दक्षिण की चारों भाषाओँ के साथ हिंदी में भी बनाई जा रही फिल्म आरआरआर में अलिया भट्ट की रोमांटिक जोड़ी रामचरण के साथ बनाई गई है। प्रभास की जिस प्रकार से अखिल भारतीय इमेज बन चुकी है तथा उनकी २०वी फिल्म हिंदी में भी बनाई जा रही है, उससे ऐसा विश्वास किया जा सकता है कि अलिया भट्ट और प्रभास की जोड़ी वाली फिल्म भी हिंदी में रिलीज़ हो।

रणबीर के बैजू की दीपिका गौरी!


ऐसा लगता है कि संजय लीला भंसाली की रीमेक फिल्म बैजू बावरा किसी ठिकाने लगने जा रही है। निर्माता-निर्देशक विजय भट्ट की संगीतमय रोमांस फिल्म बैजू बावरा ५ अक्टूबर १९५२ को प्रदर्शित हुई थी। अब लगभग ६७ साल बाद, संजय लीला भंसाली इसी फिल्म का रीमेक बनाने की तैयारी में हैं। खबर है कि भंसाली ने बैजू और गौरी की भूमिकाओं के लिए कलाकारों का चुनाव लगभग अंतिम कर लिया है। संजू अभिनेता रणबीर कपूर इस फिल्म में महान गायक बैजू बावरा की भूमिका करेंगे। पहले, इस भूमिका में रणवीर सिंह को लिए जाने की अफवाहें भी थी। परन्तु, बैजू की गौरी दीपिका पादुकोण ही होगी। हालाँकि, कभी चर्चित रोमांटिक जोडी रहे रणबीर और दीपिका ने इस फिल्म पर अपनी सहमति नहीं दी है। लेकिन, संजय लीला भंसाली पूरी तरह से आश्वस्त है कि रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोडी इस कालजई रोमांस को परदे पर उतरने के लिए सही चुनाव है। दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर ने बचाना ऐ हसीनों और यह जवानी है दीवानी जैसी हिट फ़िल्में की हैं। अलबत्ता, इन दोनों की पिछली रिलीज़ फिल्म तमाशा (२०१५) बुरी तरह से असफल हुई थी।

Thursday, 11 June 2020

Keerthy Suresh की Karthik Subbara निर्देशित फिल्म Penguin का ट्रेलर