Tuesday, 1 September 2020

जोहनी डेप छठी बार जैक स्पैरो बनेंगे अगर...!

जोहनी डेप छठी बार जैक स्पैरो बन सकते हैं। पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन के भारतीय दर्शकों के लिए यह ख़ुशी की बात हो सकती है। क्योंकि, इस सीरीज की पांच फिल्मों में जैक स्पैरो का समुद्री डाकू किरदार भारतीय बच्चों तक का पसंदीदा बन चुका है।

थीम राइड पर फिल्म - डिज्नी ने, १९६७ में, डिज्नी लैंड में पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन थीम राइड खोला था। इसके ३६ साल बाद, इसी थीम राइड पर पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन द कर्स ऑफ़ द ब्लैक पर्ल रिलीज़ हुई थी। इस पहली फिल्म से, जोहनी डेप के जैक स्परो ने दुनिया के दर्शकों से अपना रिश्ता जोड़ लिया था। इसके बाद से २०१७ तक, इस सीरीज में चार और फ़िल्में डेड मैन्स चेस्ट, एट वर्ल्डस एंड, ऑन स्ट्रेंजर टाइडस और डेड मेन टेल नो टेल्स रिलीज़ हो चुकी है।

डिज्नी ने चाही थी नई ऊर्जा ! - पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन सीरीज में पांचवी फिल्म २०१७ में प्रदर्शित हुई थी। उसी समय, डिज्नी ने यह कहा था कि अब हम पाइरेट्स सीरीज में नई ऊर्जा और नया जीवन डालना चाहते हैं। इससे ऐसा ऐसा प्रतीत होता था कि जोहनी डेप के पाइरेट्स के रूप में दिन पूरे हो गए हैं। उधर जोहनी डेप भी पत्नी और फिल्म अभिनेत्री एम्बर हर्ड के साथ घरेलू झगड़ों में फंस गए थे। अब जबकि वह पत्नी के लगाए आरोपों से मुक्त हो चुके हैं, उन्हें जैक स्पैरो की याद आने लगी है।

५० मिलियन डॉलर की चाहत ! - अब ऎसी कई खबरें हैं कि एक्टर जोहनी डेप छठी बार जैक स्पैरो की भूमिका को सजीव कर सकते हैं।लेकिन, इसके साथ जोहनी डेप की पारिश्रमिक की शर्त है। जोहनी डेप ने डिज्नी के अधिकारियों के सामने यह प्रस्ताव रखा है कि उन्हें छठी बार जैक स्पैरो बनने की एवज ५० मिलियन डॉलर दिए जाए। दरअसल, मज़बूरी दोनों तरफ की है। डिज्नी को लगता है कि जोहनी डेप को छठे जैक स्पैरो के रूप में वापस लाया जाए। जोहनी डेप भी पत्नी के साथ मुक़दमा लड़ते लड़ते दिवालिया जैसे हो चुके है। उन्हें पैसों की सख्त ज़रुरत है।

नेटफ्लिक्स के साथ रयान रेनॉल्ड्स की तीसरी फिल्म

हॉलीवुड के डेडपूल रयान रेनॉल्ड्स का नेटफ्लिक्स के साथ हनीमून जारी है। उन्होंने नेटफ्लिक्स की  तीसरी फिल्म के लिए भी अनुबंध कर लिया है। वह नेटफ्लिक्स की अगली कॉमेडी फिल्म अपस्टेट में अभिनय भी करेंगे और फिल्म के सह लेखक भी होंगे। 

६ अंडरग्राउंड से नेटफ्लिक्स के साथ - रयान रेनॉल्ड्स का नेटफ्लिक्स के साथ सम्बन्ध पिछले साल रिलीज़ फिल्म ६ अंडरग्राउंड से बना। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में रयान ने ग्रे/वन की मुख्य भूमिका की थी। यह फिल्म सिनेमाघरों में पिछले साल रिलीज़ हुई थी। आजकल यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। उनका, नेटफ्लिक्स के साथ दूसरा सहकार फिल्म रेड नोटिस के लिए है। इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में ड्वेन जॉनसन और गाल गैडोट उनके सह कलाकार हैं।

द नाइंस के ऑगस्ट - रयान की सह लेखक वाली फिल्म अपस्टेट की कहानी को गोपनीय रखा जा रहा है। अलबत्ता, इसकी निर्देशक के बारे में खबरें ज़रूर हैं। इस फिल्म का निर्देशन जॉन ऑगस्ट करेंगे। जॉन ऑगस्ट ने २००७ में प्रदर्शित साइंस फिक्शन साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म द नाइन्स का निर्देशन किया था। इस फिल्म में रयान के तीन रूप थे। इस प्रकार से यह निर्देशक-अभिनेता जोड़ी १३ साल बाद फिर साथ है।

रयान रेनॉल्ड्स की फ़िल्में - अगर कोरोना महामारी न फैली होती तो भारतीय फिल्म दर्शक रयान को साइंस फिक्शन एक्शन कॉमेडी फिल्म फ्री गुय में नज़र आते। उनकी यह फिल्म ११ दिसम्बर को प्रदर्शित होनी है। वह २०१७ की एक्शन फिल्म हिटमैन्स बॉडीगार्ड की सीक्वल फिल्म द हिटमैन्स वाइफ्स बॉडीगार्ड में हिटमैन के बॉडीगार्ड माइकल बॉयस की भूमिका कर रहे हैं।

इमरान हाश्मी की कॉमेडी सब फर्स्ट क्लास


कभी सीरियल किसर के विशेषण से मशहूर इमरान हाशमी थ्रिलर रोमांस फिल्मों के बाद, दर्शकों को हंसाने आ रहे हैं। सच कहा जाए तो वह फिल्म में दर्शकों को लोटपोट कर देंगे। इस फिल्म का नाम सब फर्स्ट क्लास रखा गया है। यह फिल्म आम आदमी के सपनों की कहानी है। इसमे हास्य है, व्यंग्य है और भावुक क्षण भी हैं।

आम आदमी की कहानी -फिल्म अपने और २३ मार्च १९३१: शहीद के सह निर्देशक और लेखक बलविंदर सिंह जांजुआ पहली बार स्वतंत्र फिल्म निर्देशन करने जा रहे हैं। उनकी लिखी और निर्देशित फिल्म सब फर्स्ट क्लास में इमरान हाश्मी एक आम आदमी के रूप में दिखाई देंगे, जो अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। लेकिन, वह ऐसा करते करते ऎसी परिस्थिति में फंस जाता है कि उसे बाहर निकलने का रास्ता नहीं सुझाई देता।

काफी अलग भूमिका -इमरान हाश्मी के लिहाज़ से सब फर्स्ट क्लास मे उनकी भूमिका उनके लिए नए अनुभव के समान है।  क्योंकि, उन्होंने इससे पहले इस प्रकार की कोई फिल्म और चरित्र नहीं किया है। दिलचस्प तथ्य यह है कि सब फर्स्ट क्लास को इमरान हाश्मी से हरी झंडी लॉकडाउन के दौरान मिली। इस फिल्म की स्क्रिप्ट जांजुआ ने इमरान को सुना तो दी थी, लेकिन इमरान इसे और समझना चाहते थे, चरित्र में पैठना चाहते थे। इसलिए लॉकडाउन के दौरान इमरान हाश्मी के निर्देशक बलविंदर के साथ कुछ विडियो सेशन हुए। इसके बाद इमरान हाश्मी ने फिल्म को कुछ सुझावों के साथ हरी झंडी दे दी।

इमरान हाश्मी की चेहरे और मुंबई सागा - इस समय इमरान हाश्मी के लिए दो फ़िल्में काफी महत्वपूर्ण है। निर्देशक रूमी जाफ़री की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म चेहरे पूरी हो चुकी है। इसमे अमिताभ बच्चन उनके साथ पहली बार कोई फिल्म कर रहे हैं। दूसरी फिल्म संजय गुप्ता निर्देशित और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका वाली मुंबई सागा है। इस फिल्म में वह पुलिस अधिकारी की भूमिका कर रहे हैं। यह दोनों फ़िल्में लॉकडाउन के बाद प्रदर्शित की जा सकती है।

Monday, 31 August 2020

केबीसी सीजन 12 : सेटबैक का जवाब कमबैक

साल 2020 सारे गलत कारणों के चलते सभी के ज़हन में गहराई से उतर चुका है। महामारी के कारण सभी को बड़ी रुकावट झेलनी पड़ी। हालांकि यह हम पर है कि हम कैसे इन रुकावटों का सामना करें और ज़िंदगी में आगे कदम बढ़ाएं। आगे बढ़ने का हौसला और इच्छाशक्ति आपके अंदर से आती है, इस साल कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) का 12वां सीजन भी इसी विचार के साथ एक जोरदार वापसी करने जा रहा है जो भी हो, सेटबैक का जवाब कमबैक से दो!

अपनी शुरुआत से ही केबीसी इंसानी जज्बे और कभी हार ना मानने वाले इरादों का जश्न मना रहा है। जिस तरह केबीसी वर्तमान वैश्विक महामारी के बीच वापसी कर रहा है, उसी तरह इस सीजन का कैंपेन भी मानवता की कहानियों के साथ कुछ ऐसे ही मिलते-जुलते उदाहरण पेश कर रहा है, जो लोगों को अपनी जिंदगी में जोरदार वापसी करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करता है। नितेश तिवारी और निखिल मेहरोत्रा की संकल्पना और लेखन में बने इस कैंपेन का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है और यह आम दर्शकों को छू जाता है।

जहां केबीसी का सीजन 12 जल्द आ रहा है, वहीं इस शो से जुड़े मशहूर नाम यानी कि अमिताभ बच्चन भी देश के कोने-कोने से आने वाले प्रतिभागियों का स्वागत करने और उनका हौसला बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। यह साल बदलाव का साल है और इस शो के डिजिटल ऑडिशन्स में जिस तरह लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, उससे इस शो की लोकप्रियता और इसके प्रति लोगों की श्रद्धा एक बार फिर कायम हो गई है।

Sunday, 30 August 2020

राष्ट्रीय सहारा ३० अगस्त २०२०

Add caption

 


बॉलीवुड की चोपड़ा बहने

बॉलीवुड के कपूर परिवार का बहुत ज़िक्र होता है।  देओल और खान'दान भी चर्चा में रहते हैं। इसमें नेपोटिज्म की गंध भी महसूस होती है।  परन्तु चोपड़ा बहनों  का ज़िक्र नहीं होता।  यह चोपड़ा बहने गैर  फ़िल्मी परिवार की हैं। यानि बॉलीवुड के लिए बाहरी है।  कितने लोग जानते हैं चार चोपड़ा बहनों के बारे में ? कितने लोग जानना चाहते हैं कि प्रियंका चोपड़ा की तीन कजिन भी हिंदी फिल्मों से जुडी है।  बेशक उन्हें प्रियंका चोपड़ा वाली सफलता नहीं मिली।

चोपड़ा बहनों का दक्षिण कनेक्शन-प्रियंका चोपड़ा से लेकर मन्नार चोपड़ा का दक्षिण कनेक्शन ख़ास है । इन चोपड़ा बहनों के फिल्म करियर की शुरुआत दक्षिण की फिल्मों से ही हुई । इन चारों बहनों में सिर्फ परिणीति चोपड़ा ही इसका अपवाद है । ख़ास बात यह है कि परिणीति चोपड़ा ने २०११ से शुरू अपने फिल्म करियर में दक्षिण की एक भी फिल्म नहीं की है । ऐसा शायाद इसलिए हुआ कि उन्हें यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन हाउस में काम करने का फायदा हुआ । बॉलीवुड में उनके लिंक बन गए । पहले यशराज फिल्म्स ने उन्हें लांच किया, बाकी के निर्माताओं ने उन्हें हाथोहाथ ले लिया ।

तमिल फिल्म से प्रियंका चोपड़ा - मिस वर्ल्ड बनने के बाद, प्रियंका चोपड़ा के फिल्म करियर की शुरुआत आज के तमिल सुपरस्टार  विजय के साथ तमिल फिल्म तमरिन से हुआ था। हालाँकि, प्रियंका चोपड़ा को पहले ही हिंदी फ़िल्में मिल गई थी । लेकिन, कुछ वजहों से उनकी यह फ़िल्में उनके हाथ से निकल गई । बाद में, २००३ में रिलीज़ द हीरो लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई और अंदाज़, उनकी पहली दो हिंदी फ़िल्में बन गई । प्रियंका चोपड़ा ने, बॉलीवुड  के लगभग सभी सुपर सितारों के साथ फिल्मे की। उन्हें फिल्म फैशन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और ५ फिल्मफेयर पुरस्कार मिले हैं। आजकल वह हॉलीवुड के कुछ प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। वह डिजिटल प्लेटफार्म के लिए भी काम कर रही हैं ।

परिणीति चोपड़ा की बढ़िया शुरुआत -हिंदी फिल्मों में प्रियंका चोपड़ा जितनी सफलता  दूसरी चोपड़ा बहनों को नहीं मिली। लेकिन, इन सभी ने हिंदी फ़िल्में की ज़रूर। अब यह बात दीगर है कि प्रियंका चोपड़ा के आगे पीछे कोई नाम नहीं था । उन्हें खुद के दम पर फिल्मों में जगह बनानी पड़ी । प्रियंका के हिंदी फिल्म डेब्यू के आठ साल बाद, परिणीति चोपड़ा का हिंदी फिल्म डेब्यू यशराज फिल्म्स की फिल्म लेडीज वर्सेज रिकी बहल (२०११) से हुआ। उस समय वह यशराज फिल्मस में पब्लिसिटी का काम देख रही थी। शुरूआती सफलता के बाद, परिणीति चोपड़ा की तमाम हिंदी फ़िल्में फ्लॉप होती चली गई। आजकल उनके पास उल्लेखनीय फिल्मों में सायना नेहवाल बायोपिक सायना ही है तथा द गर्ल ऑन द ट्रेन ही है । उनकी एक फिल्म संदीप और पिंकी फरार अभी तक रिलीज़ नहीं हो पाई है ।

गैंग ऑफ़ घोस्ट्स की मीरा चोपड़ा -प्रियंका चोपड़ा की दूसरी कजिन मीरा चोपड़ा का दक्षिण में फिल्म डेब्यू तमिल फिल्म अनबे आरुईरे से २००५ में ही गया था। लेकिन उनकी पहली हिंदी फिल्म सतीश कौशिक निर्देशित गैंग ऑफ़ घोस्ट्स (२०१४) थी। यह फिल्म असफल हुई।  इस फिल्म के बाद, मीरा को १९२० लंदन और सेक्शन ३७५  में देखा गया। वह इस समय एक द्विभाषी तेलुगु/हिंदी फिल्म मोगली पुव्वु तथा नास्तिक कर रही हैं। मीरा चोपड़ा के करियर को विवादों के कारण काफी नुकसान उठाना पडा । २०११ में वह उनसे एक महिला की ह्त्या को लेकर पूछताछ हुई थी । आरोप था कि उस औरत के आदमी से मीरा के सम्बन्ध थे । हाल ही में, उन्हें जूनियर एनटीआर के समर्थकों ने मार डालने, एसिड फेंकने और बलात्कार करने की धमकी दी । ऐसा इसलिए हुआ कि एक इंटरव्यू में मीरा चोपड़ा ने पूछे जाने पर जूनियर एनटीआर को नहीं जानने की बात कही थी ।

इकलौती जिद्द की मन्नारा चोपड़ा -इस लिहाज़ से प्रियंका चोपड़ा की तीसरी कजिन मन्नारा चोपड़ा हिंदी फिल्मों में सबसे असफल  नज़र आती हैं।  वह अभी तक एक फिल्म ज़िद (२०१४) ही कर सकी है।  अलबत्ता, दक्षिण की फिल्मों में वह प्रमुख भूमिका में नज़र आती रहती हैं। मगर, बहुत सफल वहां भी नहीं है। खास बात यह है कि प्रियंका चोपड़ा ने मन्नारा की फिल्म जिद्द को खुद प्रमोट किया था । लेकिन, मन्नारा ने आगे की किसी फिल्म के लिए उनसे मदद लेने से साफ़ इनकार कर दिया था । यही कारण था कि अपनी जिद्द के कारण मन्नारा इकलौती फिल्म जिद्द से आगे नहीं बढ़ पाई ।

चोपड़ा बहनों की दो नायिकाएं चोपड़ा बहनों के करियर के सन्दर्भ में ख़ास बात यह है कि इन चारों के करियर की पहली हिंदी फिल्मे दो नायिका वाली थी । प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द हीरो में प्रीटी  ज़िंटा और अंदाज़ में लारा दत्ता भी एक नायिका  थी। परिणीति चोपड़ा की फिल्म लेडीज वर्सेज  रिकी बहल में अनुष्का शर्मा, दीपानिता शर्मा और अदिति शर्मा, हीरो रणवीर सिंह को शेयर कर रही थी। मीरा चोपड़ा की फिल्म गैंग ऑफ़ घोस्ट्स में माहि गिल दूसरी नायिका थी। मन्नारा चोपड़ा  की फिल्म ज़िद में श्रद्धा दास दूसरी नायिका थी। इन चारों बहनों की पहली फिल्मों की शैली भिन्न थी । प्रियंका चोपड़ा की द हीरो एक्शन थ्रिलर फिल्म थी । परिणीती चोपड़ा की फिल्म लेडीज वर्सेज रिक्की बहल रोमांस कॉमेडी फिल्म थी । मीरा चोपड़ा की गैंग ऑफ़ घोस्ट्स हॉरर कॉमेडी थी तथा मन्नारा की पहली जिद्द इरोटिक थ्रिलर फिल्म थी ।  

कुछ बॉलीवुड की ३० अगस्त २०२०

क्या ओटीटी पर रिलीज़ होंगी ८३ और सूर्यवंशी?- रिलायंस के सीईओ शिबाशीष सरकार के हवाले से यह खबर फैली कि अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म सूर्यवंशी और रणवीर सिंह अभिनीत, भारतीय क्रिकेट टीम के एक दिवसीय विश्व कप क्रिकेट जीतने की घटना पर फिल्म '८३ सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी। यानि सिनेमाघरों पर पहले प्रदर्शित नहीं होगी। यह दोनों ही फ़िल्में निर्माता रिलायंस एंटरटेनमेंट की हैं। हालाँकि, बाद में, शिबाशीष ने इस खबर का इस हद तक खंडन किया कि अभी बैनर का इरादा यह दोनों फ़िल्में पहले सिनेमाघरों में ही रिलीज़ करने का है। लेकिन, किसी आकस्मिकता में यह फिल्में ओटीटी पर स्ट्रीम हो सकती हैं। यानि रिलायंस ने अपने लिए सिनेमाघर और ओटीटी दोनों के ही विकल्प खुले रखे हैं। लेकिन, ऐसा लगता है कि रिलायंस इन दोनों और बाद की फिल्मों के लिए भी हॉलीवुड वाला रास्ता अपना सकता है। हॉलीवुड में नई फिल्मों को फेज में भिन्न देशों में रिलीज़ किया जा रहा है। जहाँ पर सिनेमाघर नहीं खुले हैं, वहां हॉलीवुड फ़िल्में वीओडी यानि विडियो ऑन डिमांड पर फीस भर कर सीधे घर पर देखी जा सकेंगी। इसलिए हो सकता है कि '८३ और सूर्यवंशी, जिन विदेशी बाजारों में सिनेमाघर खुल चुके हैं, वहां दोनों फ़िल्में रिलीज़ हो। भारत में आकस्मिकता पड़ने पर फेज में या कुछ सर्किट में रिलीज़ हों या फिर भारत में वीओडी के माध्यम से दिखाई जाएँ। देखिये, ज़ल्द ही क्या खबर निकल कर आती है।

अर्जुन कपूर की लग गई लाटरी- अर्जुन कपूर की, एक लाइन से बतौर नायक पानीपत, इंडियाज मोस्ट वांटेड और नमस्ते इंग्लैंड जैसी तीन फ़िल्में फ्लॉप हो चुकी हैं। यही कारण है कि उनकी दो साल से बनी फिल्म संदीप और पिंकी फरार रिलीज़ नहीं हो पाई है। हालाँकि, यह फिल्म यशराज बैनर की है। इसके बावजूद, अर्जुन कपूर की लाटरी लग गई लगती है। उन्हें एक के बाद एक, दो फिल्मों की स्टारकास्ट में शामिल कर लिया गया। मोहित सूरी के निर्देशन में एक विलेन की सीक्वल फिल्म एक विलेन २ या दो विलेन से आदित्य रॉय कपूर क्रिएटिव डिफरेंस के कारण बाहर हुए, अर्जुन कपूर की एंट्री हो गई। अब वह जॉन अब्राहम के साथ दिशा पाटनी या तारा सुतारिया में से किसी के साथ एक्शन के अलावा रोमांस करेंगे। दूसरी फिल्म भी जॉन अब्राहम की है, पर इसमे उनका कैमियो है। इस अनाम फिल्म में अर्जुन कपूर क्रॉस बॉर्डर रोमांस करते नज़र आयेंगे। इस फिल्म के निर्देशक काशिव नायर हैं।

मीना कुमारी पर बनेगी वेब सीरीज- हिंदी फिल्मों की ट्रेजेडी क्वीन एक्ट्रेस मीना कुमारी पर एक वेब सीरीज बनाए जाने का समाचार है। यह वेब सीरीज किस प्लेटफार्म के लिए बनाई जाएगी, अभी जानकारी नहीं है। इस सीरीज को अश्विनी भटनागर की लिखी मीना कुमारी की आत्मकथा महजबीं एज मीना कुमारी पर बनाया जा रहा है। इस सीरीज का निर्माण प्रभलीन कौर कर रही है। यह वेब सीरीज प्रारंभिक दौर में है। इसलिए, इस सीरीज में मीना कुमारी की भूमिका कौन अभिनेत्री करेगी, अभी पता नहीं चला है। चूंकि, मीना कुमारी पर सीरीज में काफी रियल लाइफ किरदार होंगे, इसलिए उनके लिए कलाकारों का चयन करना बहुत आसान नहीं होगा। चूंकि, मीना कुमारी के फिल्म करियर से ज्यादा दिलचस्प और उत्तेजनापूर्ण उनकी निजी जिंदगी थी। इसलिए इस सीरीज को देखने की उत्सुकता सभी दर्शकों में होगी।

आयुष्मान खुराना की आर्टिकल १५ तमिल में -अनुभव सिन्हा निर्देशित आर्टिकल १५ की खुशबू दक्षिण तक पहुँच गई है। उत्तर भारत के एक गाँव में छुआछूत की त्रासदी का चित्रण करने वाली फिल्म आर्टिकल १५ में आयुष्मान खुराना ने एक सवर्ण पुलिस अधिकारी की भूमिका की थी, जो ऊंची जातियों द्वारा छोटी जाति पर हुए अत्याचार के एक मामले की जांच करता है और उस केस को सुलझाता है। जातिप्रथा के लिहाज़ से, तमिल फिल्मों के लिए यह सनसनीखेज विषय हो सकता है। निर्माता रोमियो पिक्चर्स की इस रीमेक फिल्म को बोनी कपूर और जी स्टूडियोज संयुक्त रूप से प्रस्तुत करेंगे। इस अनाम फिल्म में आयुष्मान खुराना वाली भूमिका उदय स्टॅलिन करेंगे। उदय, तमिलनाडु के पूर्व मुख्य मंत्री स्वर्गीय करूणानिधि के पोते हैं और एमके स्टॅलिन के बेटे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अरुणराजा कामराज करेंगे।

सितम्बर से शूटिंग करेंगी दीपिका पादुकोण- हालाँकि, सिनेमाघर अभी बंद हैं, लेकिन फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है। अक्षय कुमार ने स्कॉटलैंड में अपनी स्पाई थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग वाणी कपूर और हमा खान के साथ शुरू कर दी है। रानी मुख़र्जी और सैफ अली खान के भी बंटी और बबली २ की शूटिंग शुरू करने की खबर है। इसी कड़ी मे दीपिका पादुकोण का नाम भी जुड़ गया है। वह शकुन बत्रा की अनाम फिल्म की शूटिंग गोवा में करने के लिए तैयार है। यह शूटिंग सितम्बर से शुरू होगी तथा शिड्यूल २५ दिनों का होगा। इस फिल्म का शूट मार्च में होना था। उसी समय कोरोना महामारी के कारण अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने भी रोक दी गई थी। इसके फलस्वरूप शकुन बत्रा की टीम श्रीलंका नहीं जा पाई थी। अब चूंकि, अभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के शुरु होने का कोई संकेत नहीं है। इसलिए, गोवा शिड्यूल को पहले शुरू करने का फैसला किया गया। परिवार और मानवीय संबंधों पर इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का साथ अनन्या पाण्डेय और सिद्धान्त चतुर्वेदी देंगे।

आरआरआर में आलिया भट्ट की जगह प्रियंका चोपड़ा ?- पिछले दिनों, यह खबर बड़ी तेज़ी से वायरल हुई कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद, अलिया भट्ट के प्रति लोगों के गुस्से और अलिया भट्ट की फिल्म सड़क २ के ट्रेलर को मिले खराब रिस्पांस को देखते हुए, बहुभाषी पीरियड फिल्म आरआरआर के निर्माताओं और निर्देशक एसएस राजामौली ने अलिया भट्ट को फिल्म से हटा कर, उनकी जगह प्रियंका चोपड़ा को लाने का फैसला किया है। अभी आलिया भट्ट ने आर आर आर में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी नहीं की है। वह तेलुगु सीखने में जोर दे रही हैं। परन्तु अलिया को आरआरआर से निकले जाने की खबरों का राजामौली या निर्माताओं की तरफ से कोई खंडन या समर्थन नहीं किया गया है। लेकिन अलिया के जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह खबर अलिया भट्ट के करियर को नुकसान पहुंचाने के लिए गढ़ी गई खबर है। अलिया भट्ट, आरआरआर में अभी भी हैं। ऐसे लोगों का कहना है कि राजामौली ने अलिया भट्ट को उनकी प्रतिभा के कारण लिया है, न कि उनके महेश भट्ट कनेक्शन के कारण। इस डिफेंसिव कमेंट से ऐसा लगता है कि इस खबर में दम है।  देखिये आगे क्या होता है ?


Saturday, 29 August 2020

कैंसर से हार गए वाकांडा के सम्राट चैडविक बोसमैन

मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की पहली एकल अश्वेत सुपरहीरो फिल्म ब्लैक पैंथर में काल्पनिक राज्य वाकांडा के सम्राट टीछल्ला/ ब्लैक पैंथर की भूमिका करने वाले अभिनेता चैडविक बोसमैन का २८ अगस्त को निधन हो गया। वह पिछले चार सालों से बड़ी आंत के कैंसर से पीड़ित थे। भारतीय फिल्म दर्शक, चैडविक बोसमैन को सुपर हीरो फिल्म ब्लैक पैंथर के ब्लैक पैंथर के रूप में ज्यादा पहचानते हैं। लेकिन, एंडरसन साउथ कैरोलिना में २९ नवम्बर १९७६ को जन्मे बोसमैन का अभिनय की दुनिया में प्रवेश टेलीविज़न सीरियल थर्ड वाच (२०१३) से हुआ था। उन्होंने बहुत से वास्तविक जीवन के चरित्रों को परदे पर किया था। इनमे फिल्म ४२ में जैकी रॉबिंसन, गेट ऑन अप में जेम्स ब्राउन और मार्शल में थुरगूड  मार्शल की भूमिका की थी। बोसमैन की दूसरी उल्लेखनीय फिल्मों में २१ ब्रिजेज और इसी साल रिलीज़ डा ५ ब्लड्स थी। वह चार साल से कैंसर की तीसरी स्टेज पर थे। कैंसर से लड़ते हुए, उन्होंने चौथी स्टेज का सफ़र भी तय कर लिया। उनका अंत निकट था। इसके बावजूद वह सक्रिय रहे। उन्होंने, अपनी कैंसर की पीड़ा झेलते हुए मार्शल से लेकर डा ५ ब्लड्स तक ब्लैक पैंथर, एवेंजरस: इनिनिटी वॉर, एवेंजरस एन्डगेम और २१ ब्रिजेज में बेहतरीन अभिनय किया। उनकी फिल्म मा रेनेज ब्लैक बॉटम उनकी मृत्यु के बाद रिलीज़ होगी।  बोसमैन ने सिर्फ ४३ साल की उम्र में खुद को अभिनय की दुनिया में अमर कर दिया। उन्हें श्रद्धांजलि। 

जब इंडियाज़ बेस्ट डांसर में गीता कपूर रह गई दंग !

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का इंडियाज़ बेस्ट डांसर अपने शानदार कॉन्टेंट और जबर्दस्त मनोरंजन के चलते सुर्खियां बटोर रहा है। अपने नएपन और टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स की अनूठी परफॉर्मेंस के साथ यह कार्यक्रम भारतीय टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो बन गया है। इस वीकेंड दर्शकों को एक ट्रीट मिलने वाली है, जहां एक्टर और डांसर नोरा फतेही मेहमान बनकर पहुंचेंगी। नोरा ने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपना एक खास मुकाम बनाया है। इसके अलावा इस एपिसोड में कंटेस्टेंट्स और जजों के बीच कुछ पोल खोलने वाले पल भी आएंगे। ऐसे में दर्शकों को ढेर सारे मजेदार किस्सों और कंटेस्टेंट्स के मजेदार एक्ट्स का मजा लेने का मौका मिलेगा।

ऐसी ही एक परफॉर्मेंस थी ग्वालियर से आए राज शर्मा और उनके कोरियोग्राफर वैभव की, जिन्होंने गीता कपूर को पूरी तरह चौंका दिया। इस एक्ट में राज अपने खुद के मामा बने थे और वैभव गीता मां की तरह ड्रेसअप हुए थे। इस एक्ट में ‘छम्मक छल्लो’ गाने पर राज के मामा जी और गीता मां के बीच दिलफेंक रोमांस की कहानी दिखाई गई। गीता मां को यह काॅन्सेप्ट एकदम अनोखा लगा और वो इस एक्ट को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रही थीं। इस परफॉर्मेंस को देखने के बाद मलाइका अरोड़ा भी खिलखिलाकर हंस पड़ी। टेरेंस लुईस और गीता कपूर तो इतने हैरान थे कि उन्हें यकीन ही नहीं आ रहा था कि मुझ पर क्या हो रहा है। गीता कपूर ने कहा, वैभव को अपने अवतार में देखकर बहुत अच्छा लगा। मुझे मेरा अवतार क्यूट नजर आया।  यदि मैं इस तरह डांस करती हूं और मंच पर ऐसे ही नजर आती हूं तो मैं समझती हूं कि मुझमें बहुत-सा टैलेंट है। आज मंच पर खुद को देखकर वाकई बहुत अच्छा लगा। वैभव ने इस किरदार को बहुत अच्छे से निभाया लेकिन क्या मैं वाकई ऐसी दिखती हूं (हंसते हुए)!

गीता आगे बताती हैं, मुझे राज की परफॉर्मेंस भी बहुत अच्छी लगी, क्योंकि मैंने इससे पहले कभी खुद पर किए गए किसी एक्ट को नहीं देखा। शुरुआत में यह थोड़ा अलग लग रहा था, लेकिन कुल मिलाकर यह वाकई बहुत अच्छा था।“

मलाइका ने कहा, “वैभव आप बहुत अच्छे डांसर हैं। हमने आपके अलग-अलग अवतार देखे हैं। आपने कॉस्टयूम और विग पहनकर बिना किसी झिझक के डांस किया। यह गीता को एक खूबसूरत उपहार था। राज की परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग है और यह पूरी तरह मनोरंजक एक्ट था। बहुत खूब गायेगा !

जब गीता कपूर ने कोरियोग्राफर वैभव से पूछा कि मंच पर उनकी भूमिका निभाते हुए उन्हें कैसा लगा तो उन्होंने बताया, “यह बहुत मुश्किल और बड़ी जिम्मेदारी थी, क्योंकि मुझे गीता मां का किरदार निभाना था जो इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है। मुझे वाकई बहुत मजा आया क्योंकि यह पहली बार है जब मैंने ऐसा कुछ किया है और मंच पर आपकी भूमिका निभाई है।

Allu Arjun's Ala Vaikunthapurramuloo becomes the first South Indian film to hit the TRP of 29.4 beating the Baahubali duology

Stylish star Allu Arjun has an unparalleled connection with his fans across the nation. His movies are a fusion of many genres including action, drama, romance and comedy. Is it any wonder then that Allu Arjun-starrers rake in monstrous business at the box office? Most recently, his film Ala Vaikunthapurramuloo, which released 7 months ago, hit the record-breaking TRP score of 29.4 with 2.19 crore impressions at its TV premiere, making it the first Telugu film to have touched such numbers. It beats the record previously held by the Baahubali duology.

Allu Arjun is one of the rare stars to have headlined movies that are watched and dearly cherished by Telugu and non-Telugu speaking viewers around the world. He is the favourite actor of many big names in Bollywood and the Hindi-dubbed versions of his films have entertained audiences. His latest release, Ala Vaikunthapurramuloo has been trending on Netflix since its streaming and when the film premiered on television not long ago, it rewrote history by garnering 2.19 crore impressions.


Directed by Trivikram Srininvasan, Ala Vaikunthapurramuloo revolves around Bantu (essayed by Allu Arjun), who grows up being constantly subjected to his father's scorn, until he learns of his real parentage. He decides to carve a place for himself within the family he truly belongs to.

Friday, 28 August 2020

अमेरिका से आई दक्षिण की फिल्मों मे छाई अनु एम्मानुएल

भारतीय मूल के मलयाली परिवार की अनु एम्मानुएल का जन्म शिकागो में २८ अप्रैल १९९७ को हुआ था। यानि वह अभी सिर्फ २३ साल की है। वह जब हाई स्कूल कर रही थी तो उन्होंने तय किया कि वह अभिनेत्री बनेंगी। सो वह भारत आ गई।

भारत में उन्हें मौका मिला दक्षिण की फिल्मों में। उनकी पहली फिल्म २०१६ में रिलीज़ हुई। यह फिल्म उनकी भाषा में मलयालम फिल्म एक्शन हीरो बीजू थी।  फिल्म में उनके नायक निविन पौली थे। उनका तेलुगु फिल्म डेब्यू तेलूग स्टार नानी की फिल्म मजनू से हुआ। यह सुपरहिट फिल्म थी। इसी दौरान उन्हें गोपीचंद के साथ फिल्म ऑक्सीजन में ले लिया गया।

उनका तमिल फिल्म डेब्यू विशाल के साथ फिल्म थुप्परीवालन से हुआ। अनु को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब उन्हें पवन कल्याण के साथ फिल्म अज्ञातवासी में, कीर्ति सुरेश के खिलाफ लिया गया। २०१८ में अनु को बड़ी सफलताएं मिली।  वह अल्लू अर्जुन के साथ तेलुगु फिल्म ना पेरू सूर्या, नाग चैतन्य के साथ शैलजा रेड्डी अल्लूडू और विजय डेवेराकोण्डा  की फिल्म गीत गोविन्दम में कैमिया में लिया गया। उनकी दूसरी तेलुगु फिल्म नाम वेट्टु पिल्लई शिवकार्तिकेयन थी। यह फिल्म हिट साबित हुई।

इससे साफ़ है कि अनु एम्मानुएल ने सिर्फ ४ साल में दक्षिण की कई बड़े सितारों के साथ फ़िल्मे कर ली हैं। इसके लिए उनकी प्रशंसा करनी होगी कि उन्होने इस छोटी उम्र में इतनी बड़ी सफलताएं प्राप्त कर ली हैं। वैसे तो अभी उनका सफर शुरू ही हुआ है।

OSM records releases new song; crosses 2 million views on YouTube in three days

OSM records, one of the renowned brands in the music world that encourages fresh talent, has recently released a new song “Humko Kuch Nahin Malum” dedicated to all millennial intrigued by the ideologies of life. Within three days of the launch, the video song has crossed over 2 million views on YouTube and still creating a loud buzz in the industry.

The song is a contemporary, high- powered peppy number that gives some of the deepest philosophies of life. Penned down and directed by Himanshu Shekhar, it also features a rap styled monologue by Manpreet Kaur, one of the most recognised names in the Punjabi music industry.

It is the first song for Himanshu Shekhar as a lyricist. Commenting on the theme of the song, he said, “Life like knowledge is an arc, it is there to be explored. A journey full of inquisitiveness is the only path to discovery of life and existence that the song uncovers in the most light-hearted way.”

The song has an ensemble cast of young talent including Dhruv, Arshya, Misha, Anurima, Dalbir, Vikram, and Bhaway with Naresh Gosain, a leading name in the advertising industry. The technical crew involves Anirban Mukherjee, who has created several sensational videos on social media and DOP- Ashish Rai, one of the finest and renowned names in the Punjabi music industry.  

Commenting on the song launch, Manpreet Kaur, the Head of Production and Promotion at OSM records said, “We are thrilled with the response that the song has received within a short span. Everyone is going through a tough time in 2020 and we are bringing this song to our youth who are scared of falling.”

The song was shot during COVID-19 with limited cast and crew within 02 days. It helps the viewers overcome the stress of feeling powerless during the pandemic period. It is available on YouTube and across all audio streaming platforms for download.

OSM records is a self-driven venture by talented artists, not promoted, advertised or sponsored by any partners. It aspires to be experimentative while offering the craft that can be distinguished from the industry. It is set to release another Punjabi song composed by Himanshu Shekar next month.

क्या दूसरे सीजन में अपना कौमार्य खो पायेगा भास्कर ?

एकता कपूर के सीरियलों की समस्या, सेक्स समस्या होती है. उनका शो वर्जिन भास्कर, एक छोटे शहर के लडके भास्कर त्रिपाठी पर है, जो अपनी वर्जिनिटी यानि कौमार्य खोना चाहता है. उसके मित्र उसे कौमार्य खोने के रास्ते बताते हैं, एक लड़की उसके जीवन में आती है. पर इसके बावजूद वह अपना कौमार्य खोने के रास्ते की तलाश में ही है.

डिजिटल प्लेटफार्म पर इस प्रकार के सीरियल जगह बना पाने में कामयाब होते हैं, क्योंकि इनकी सामग्री और दृश्यों को सेंसर की कैंची का कोई डर नहीं रहता. कोई आलोचना मायने नहीं रखती. युवा पीढ़ी के दर्शकों में ऐसे विषय उत्सुकता भी जगाते हैं. इसलिए, ऐसे शो बड़ी संख्या में दर्शक जुटा ले जाते हैं. वर्जिन भास्कर ऐसा ही एक शो है, जो अपनी वयस्क सामग्री के कारण काफी पसंद किया गया.

इसी पसंदगी का नतीजा है वर्जिन भास्कर का दूसरा सीजन. भास्कर त्रिपाठी, अपना कौमार्य तो नहीं खो पाया. लेकिन, वह एक एडल्ट नावेल का लेखक बैड बॉय ज़रूर बन गया है. दूसरा सीजन भी उसकी इसी समस्या पर केन्द्रित है. लेकिन, कुछ नए किरदार ज़रूर जुड़ गए हैं. मसलन, उसके जीवन में आई पहली लड़की चली जाती है, दूसरी लड़की आ जाती है.

वर्जिन भास्कर की सफलता को देखते हुए, एकता कपूर ने वर्जिन भास्कर का दूसरा सीजन तैयार किया है, तो इसमे पहले सीजन के ज़्यादातर कलाकार शामिल हैं. मसलन, सीजन २ में भी वर्जिन भास्कर की भूमिका अनंत जोशी ही कर रहे है. पहले सीजन में उनकी प्रेमिका नंबर १, रुतपन्ना ऐश्वर्य बनी थी. इस सीजन में उनका किरदार भास्कर के जीवन से निकल गया है. लेकिन, ट्विस्ट के लिए वह बना हुआ है. इस सीजन में बैड बॉय की प्रशंसक पाखी का एक नया किरदार शामिल हुआ है. इस भूमिका को अभिनेत्री जिया शंकर कर रही है.

अगर, आपको यह जानना है कि क्या पाखी का भास्कर के जीवन में प्रवेश उसकी कौमार्य खोने की इच्छा पूरी कर सकेगा? या फिर रुतपन्ना का किरदार पुनः कोई पेंच फसायेगा? इन सवालों के जवाब ऑल्टबालाजी और जी५ के शो वर्जिन भास्कर सीजन २ में कल २९ अगस्त से मिलने शुरू हो जायेगे.

Thursday, 27 August 2020

“I was studying in school in Chandigarh when Yash Chopra cast me for Trishul,” Poonam Dhillon

 

Zee TV’s popular singing reality show, Sa Re Ga Ma Pa Li'l Champs has been winning over everyone courtesy the amazing performances by the wonderful contestants. While the supremely talented kids have left no stone unturned to entertain the judges and the viewers, the special visits by celebrity guests on the show have truly been like a cherry on the cake. After welcoming the Kakkar siblings, the legendary composer Sajid Khan and the King of Comedy Govinda, Sa Re Ga Ma Pa Li’l Champs is all set to host the famous and gorgeous actresses Padmini Kolhapure and Poonam Dhillon in the next episode. With such iconic beauties of B-Town in the house, the upcoming episode will see the contestants performing to popular and evergreen tracks to woo the judges as well as the guests.

During the shoot, while each and every contestant put in their best to recreate the golden era of 70s and 80s on the stage, it was contestants Gurkirat and Saumya who happened to impress actor Poonam Dhillon and make her nostalgic about a very special memory of that period. As they crooned to iconic songs from her first two films - Trishul and Noorie, Poonam took a trip down memory lane and recollected the period which marked her debut in Bollywood. “I was studying in a school in Chandigarh when Yash Chopra discovered me and cast me for Trishul. The movie starred big actors like Amitabh Bachchan, Sanjeev Kumar, Shashi Kapoor, Hema Malini amongst others and he was looking to cast a fresh face alongside them. He had just seen my photos and he came over to convince me and my parents.  I was just 15 and a half at that time and my plan was to only complete this film and return to Chandigarh to resume my education. I had no plans of doing any film thereafter, but shortly after I returned to Chandigarh after having completed Trishul, he tempted me with an offer for Noorie. I once again travelled from Chandigarh to Mumbai for this film and the rest as they say is history and I never wanted to go back,” revealed Poonam with a faint smile.



Sharing a rather amusing anecdote during the show, Poonam recalled one of her most memorable song shoots and it was with none other than with Jackie Shroff. Reminiscing that moment, Poonam shared, “Jackie and I have an internal joke that dogs are lucky for me and this is from the time we shot for one of our most memorable songs for Teri Meherbaniyan. Both our characters die and a dog who was actually the lead character of this film is imagining a romantic tale between us in this song. Apart from being an equally sweet and romantic track, it was by far the most unique song I had ever shot for and it turned out to be a hit. My second film Noorie too had a part involving a dog and I am just grateful for having that song sung so beautifully. Truly, dogs are quite lucky for me,”

With Poonam Dhillon and Padmini Kolhapure in the house, we are sure this evergreen special will be exceptional and something viewers should watch. It will be full of melodies, memories and surprises.

So tune in to Sa Re Ga Ma Pa Li'l Champs this Saturday and Sunday at 8 pm, only on Zee TV!

What? Did #SuVan have their first kiss?


Sony Entertainment Television’s Ek Duje ke Vaaste 2 is at its peak with all the mix of emotions being portrayed. Romance between Suman and Shravan, Happiness of Suman that Shravan considers her as a friend, Shravan dejected as Suman considers him only a friend, Shravan’s family worried to see him sad, The Drama is in all time’s high.

In today’s episode audience will witness the sizzling chemistry of Suman and Shravan as they record a dance video.

Witness the first intimate moment of #SuVan. Watch Ek Duje ke Vaaste 2 at 10:30 PM only on Sony Entertainment Television.

इंडियाज बेस्ट डांसर में नोरा फतेही