Monday, 21 September 2020

राष्ट्रीय सहारा २० सितम्बर २०२०

 



Sunday, 20 September 2020

कुछ बॉलीवुड की २० सितम्बर २०२०

दिसम्बर में फॅमिली मैन २ मनोज बाजपेई ! - सितम्बर २०१९ में अमेज़न प्राइम विडियो पर स्ट्रीम शो द फॅमिली मैन दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। यही कारण था कि दर्शकों द्वारा इस सीरीज के दूसरे सीजन की बेताबी से प्रतीक्षा की जा रही थी। द फॅमिली मैन की कहानी के विश्व स्तरीय जासूस और पारिवारिक व्यक्ति की है, जो खतरनाक मिशन में शामिल होने में नहीं हिचकता। इस शो में मुख्य भूमिका में मनोज बाजपेई थे। फिल्म में दक्षिण की सितारा प्रियमणि ने उनकी पत्नी की भूमिका की थी। अन्य भूमिकाओं में शारिब हाश्मी, नीरज माधव, किशोर और गुल पनाग थे। द फॅमिली मैन के दूसरे सीजन का इंतज़ार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी यह है कि यह शो दिसम्बर से प्राइम विडियो पर देखा जा सकेगा। कृष्णा डीके और राज निदिमोरू निर्देशित इस शो को पहले अक्टूबर से स्ट्रीम होना था। लेकिन, कोरोना महामारी की वजह से इस शो की शूटिंग नहीं हो पाई थी। अब इस शो की डबिंग शुरू हो गई है। इसके पूरा होने के बाद द फॅमिली मैन २ का प्रसारण दिसम्बर में २४ या २७ तारीख़ से शुरू हो जाएगा। इसकी अंतिम घोषणा बाद में की जायेगी। सीजन २ की खासियत यह होगी कि इस शो से दक्षिण की एक दूसरी स्टार सामंथा अक्किनेनी को भी शामिल किया गया है। उनकी भूमिका का पता नहीं चल सका है। 

अंजलि पांडे और करन मेहरा की शॉर्ट फिल्म महीना - अंजलि पांडे की शॉर्ट फिल्म महीना उनके प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म तो है ही, फिल्म को उन्होंने निर्देशित करने के साथ साथ फिल्म में अभिनय भी किया है। इस फिल्म में उनके साथ टीवी एक्टर करण मेहरा अभिनय कर रहे हैं। यह फिल्म गांव की महिलाओं में मासिक धर्म जैसे टैबू विषय पर फिल्म है। शहर का जोड़ा शहर से गाव की यात्रा करने का निर्णय लेता है। उनका यह निर्णय उन्हें उस समय दुःस्वप्न की तरह लगता है, जब वह गाव के लोगों में औरतों को मासिक धर्म के प्रति बेहद क्रूर रवैया नज़र आता हैं। अंजलि की फिल्म यह बताती है कि शिक्षा के अभाव में यह बुराई अभी भी काफी गाँवों में जारी है। फिल्म के बारे में अंजलि पांडे कहती हैं, “लॉकडाउन ने मुझे खाली समय में महत्वपूर्ण विषयों पर सोचने को मजबूर किया, मासिक धर्म निश्चित रूप से उनमें से एक है। आजकल, मासिक धर्म के बारें मैं बातचीत फिल्मों के द्वारा की जाने लगी है। धीरे-धीरे चीजें बदल रही हैं।" 

श्रिया सरन की वापसी की गमन -श्रिया सरन की जोरदार वापसी होने जा रही है। उनके लिए फिल्म का ऐलान निर्देशक कृष (मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी) ने किया है।  यह कृष की निर्देशक के रूप में नहीं, बल्कि निर्माता के रूप में होगी।  फिल्म का निर्देशन सुजाना राव करेंगी। यह एक अखिल भारतीय अपील वाली फिल्म होगी।  फिल्म वास्तविक  जीवन की एक कहने का नाटकीय चित्रण होगी।  रोमांटिक ड्रामा फिल्म तुझे मेरी कसम (२००३) में रितेश देशमुख और जेनेलिआ डिसूज़ा के साथ  हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली श्रिया को बॉलीवुड ने ख़ास महत्व नही दिया।  आवारापन, मिशन इस्ताम्बुल, एक द पावर ऑफ़ वन, न घर के न घाट के, गली गली में चोर है और  जिला गाज़ियाबाद  जैसी फिल्मों ने उनके हिंदी फिल्म करियर को कहीं का न छोड़ा।   जिला गाज़ियाबाद के  दो साल बाद, वह अजय देवगन के साथ फिल्म   दृश्यम मे दर्शकों को प्रभावित कर पाने में साल हुई।  लेकिन, इसके बावजूद उन्हें को ठीकठाक फिल्म नहीं मिल सकी। फेमस (२०१८) बड़ी भूमिका वाली उनकी  आखिरी फिल्म थी। इस लिहाज़ से श्रिया सरन की कृष  निर्मित फिल्म को ज़ोरदार वापसी फिल्म कहा जा रहा है।  सुजाना राव द्वारा निर्देशित  कृष की फिल्म का टाइटल गमनम रखा गया है।  यह चार भारतीय भाषाओं  हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में प्रदर्शित की जाएगी।  हिंदी में फिल्म को गमन नाम से रिलीज़ किया जायेगा।

क्रेकडाउन में श्रिया पिलगांवकर के एक्शन - लॉकडॉउन के दौरान घरों से शूट किए गए शो द गॉन गेम की सराहना हो रही हैं। इस थ्रिलर मिस्ट्री में श्रिया पिलगांवकर सोशल मीडिया इन्फ्लुंसर के रूप में सराहना पा रही हैं। इसी दौरान श्रिया एक बहुत खास प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहीं थी, जो जल्द ही डिजीटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा। निर्देशक अपूर्वा लाखिया की जासूसी थ्रीलर सिरीज़ 'क्रेकडाउन 'में वह साकिब सलीम के साथ नज़र आएंगी। यह सिरीज़ एक ऐसे मिशन के बारे में है जो एक बड़ी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे की साजिश का खुलासा करता है। इस सिरीज़ में वे एक साधारण सी महाराष्ट्रीयन लड़की दिव्या के किरदार में नज़र आएंगी, जिसे जबरदस्ती इस ख़तरनाक मिशन में शामिल कर लिया जाता है। इस भूमिका में वह पहली बार एक्शन सीकवेंस में हाथ आजमाते हुए नजर आएंगी। क्रैकडाउन के एक्शन कर, खुद श्रिया भी बेहद उत्साहित हैं। वह हमेशा से एक्शन में अपने हाथ आजमाना चाहती थी। श्रिया ने, इसके लिए एक महीने तक एक्शन टीम के साथ मिलकर ट्रेनिंग ली और महत्वपूर्ण मूलभूत बातों पर ध्यान दिया । अपने  ज़्यादातर एक्शन सीक्वेंस में वह हाथा-पाई करते हुए नजर आएंगी। श्रिया पिलगांवकर, क्रैकडाउन के अलावा राणा दगुबाती के साथ त्रिभाषी फिल्म हाथी मेरे साथी नज़र आएंगी ।  


एमसीयू से डीसीयू  तक स्कारलेट जोहांसन - हॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री स्कारलेट जोहांसन नेदस सालों तक   मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सुपरहीरो  फिल्मों में सुपरहीरो ब्लैक विडो/ रोमानॉफ़ की भूमिका की थी।  स्कारलेट नेमार्वल की फिल्म आयरन मैन २ में पहली  बार ब्लैक विडो की भूमिका की थी। आयरन मैन २ के आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर थे। आयरन मैन २ के  बाद, स्कारलेट ने इस भूमिका को द अवेंजर्स, कैप्टेन अमेरिका विंटर सोल्जर, अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर, कैप्टेन मार्वल और अवेंजर्स एन्डगेम में भी किया। उनकी पहली सोलो सुपरहीरो  ब्लैक विडो इस साल मई में प्रदर्शित होने जा रही थी। परन्तु , कोरोना महामारी के कारण यह फिल्म प्रदर्शित नहीं हो सकी । खबर है कि अब यह फिल्म ६ नवम्बर २०२० को प्रदर्शित हो सकती है । लेकिन, स्कारलेट ने, एमसीयू को अलविदा कहने का मन बना लिया है । रोबर्ट दौनी जूनियर की तरह, स्कारलेट का एमसीयू से कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है । वह एमसीयू से डीसीयू को जाना चाहती है । खबर है कि वह डीसीयू के एक सुपर हीरो करैक्टर को करेंगी । ड़ीसीयु की एक फिल्म में स्कारलेट जोहंस्सों को डौन ग्रेंजर उर्फ़ डव की भूमिका में देखा जा सकता है । डीसीयू की सुपर हीरो एक योद्धा है, जो हॉक के साथ मुख्य रूप से अपराधियों का विनाश करती है । हालाँकि, स्कारलेट ने अभी इस भूमिका को स्वीकार नहीं किया है । लेकिन, स्कारलेट का डव की भूमिका करना, डीसीयू के लिए इसे स्थापित करने का बढ़िया मौका होगा । 

मानसिक अस्वस्थता पर बात करने वाली बॉलीवुड की हस्तियाँ

सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मृत्यु के बाद, सितारों की मानसिक अस्वस्थता और उनकी नशे की आदत का चिराग में छुपा हुआ जिन्न बाहर आ गया है। मानसिक अस्वस्थता-स्वास्थय पर बिना चिकत्सकीय दृष्टिकोण को समझे विचार प्रकट किये जा रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के आज भी सक्रिय उन सितारों के बारे में जानना स्वाभाविक है कि वह किस प्रकार से अस्वस्थ थे या हो सकते थे तथा उन्होंने अपने पर मंडरा रहे इस खतरे पर कैसे काबू पाया ! यहाँ ख़ास बात यह हैं कि यह हस्तियां  इस बीमारी के बारे में खुल कर बात करती है और कारण और निवारण भी साझा करती हैं।

अलिया भट्ट- बिखरे हुए भट्ट परिवार के निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट की दूसरी शादी से बेटी अलिया भट्ट लम्बे समय तक अपनी बहन की मानसिक अस्वस्थता से जूझी हैं। उनकी बहन अवसाद से जूझ रही थी। अलिया भट्ट ने, बड़ी होने का पूरा फ़र्ज़ निभाया और अपनी बहन को इससे बाहर निकाला। इतना ही नहीं, उन्होंने कभी भी इस तथ्य को छुपाया नहीं। अवसाद और तनाव के बारे में खुल कर बात की, यह स्वीकार करते हुए कि उनका परिवार भी इसका शिकार रहा है।

दीपिका पादुकोण- दीपिका पादुकोण की अवसाद की स्थिति किसी से छुपी नहीं रही है। खुद दीपिका ने इसे बताया है। दीपिका ने पहले अपनी अवसाद की स्थिति को तनाव समझा था और इसकी उपेक्षा की थी। बाद में उन्होंने इसे समझते हुए एक फाउंडेशन में अपना इलाज़ कराया। इस फाउंडेशन ने उन्हें अपने अवसाद से उबरने में मदद की।आज दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की स्थापित अभिनेत्रियों में शामिल है।

कंगना रानौत- महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार के इशारे पर, बॉम्बे की नगर महापालिका द्वारा अपना घर तोड़े जाने के बाद, कंगना रानौत रौद्र मुद्रा में हैं। वह महाराष्ट्र सरकार और मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे को मुंबई में रह कर खुली चुनौती दे रही है। इससे कनाना रानौत की मज़बूत मानसिक स्थिति का पता चलता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कभी कंगना रानौत भी अवसाद का शिकार हुई थी ! यह समय था, जब वह बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने का प्रयत्न कर रही थी। निर्मम फिल्म इंडस्ट्री बेखबर थी और अपने प्रहार किये जा रही थी। ऐसे हालात में कंगना रानौत ने तय किया कि वह घबरायेंगी नहीं। अपने मानसिक अवसाद से उबरते हुए कंगना रानौत ने कठिन परिश्रम जारी रखा। इसी का नतीजा है कि वह आज बॉलीवुड में रह कर भी बॉलीवुड माफिया के खिलाफ अपनी आवाज़ उठा रही हैं।

यमी गौतम- दीपिका पादुकोण और कंगना रानौत की तरह यमी गौतम का भी बॉलीवुड में कोई गॉड फादर नहीं है। वह मुंबई में अकेले रहती हैं। परिवार का कोई सदस्य साथ नहीं रहता। वह जानती हैं कि इंडस्ट्री का दैनिक तनाव उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकता है, इसलिए वह अपने दिन की शुरुआत ही योग से करती है। वह नियमित रूप से अपने परिवार से विडियो चैट करती हैं। अपना खाना खुद बनाती हैं, ताकि दिमाग व्यस्त रहे।

कल्कि कोएचलिन- पोंडिचेरी में जन्मी फ्रेंच मूल की अभिनेत्री कल्कि कोएच्लिन का अतीत काफी भयानक है। वह बचपन में यौन शोषण का शिकार हुई। उनकी शादी भी असफल हुई। अनुराग कश्यप से अलगाव के बाद कल्कि अवसाद का शिकार हो गई। इस समय संघर्ष के दौर में भी उन्होंने हार नहीं मानी। न केवल अपने अवसाद के कारणों से उबरी, बल्कि अवसाद का ईलाज भी किया। कल्कि ऎसी अभिनेत्रियों में हैं, जो अपने अतीत को छुपाती नहीं। वह मांगे जाने पर राय भी देती हैं और प्रेरित भी करती हैं।

अनुराग कश्यप- अनुराग कश्यप भी गैर फ़िल्मी पृष्ठभूमि से हैं। वह भी अवसाद के शिकार हुए थे। बॉम्बे वेलवेट की रिलीज़ के दौरान, उन्होंने इसका रहस्योद्घाटन किया था। उन्होंने बताया था कि एक समय यह स्थिति आ गई थी कि वह कुछ भी गलत का जिम्मेदार खुद को बता रहे थे। परन्तु, अनुराग कश्यप ने खुद के अवसाद पर काबू पाया, अपनी गलतियों को स्वीकार और उनका निवारण  करके। उन्होंने लम्बी मानसिक लड़ाई लड़ते हुए अवसाद पर विजय पाई।

साझा करती हैं हस्तियां - बॉलीवुड हस्तियों में अवसाद उपजना स्वाभाविक है। खास तौर पर बॉलीवुड से बाहर की हस्तियों को संघर्ष और उपेक्षा के कारण मानसिक तनाव का अधिक सामना करना पड़ता है। सुशांत सिंह राजपूत जैसे काफी हैं, जो अपनी कठिनाइयों पर संघर्ष का विजय नहीं पा सके और आत्महत्या कर ली। लेकिन, संघर्ष का जीत हासिल कर लेने वाले सितारे बॉलीवुड से बाहर के लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि, इनकी मानसिक स्थिति, संघर्ष और विजय आम आदमी को प्रेरित कर सकती है। दिलचस्प तथ्य यह है कि यह हस्तियाँ इसे छुपाती भीं नहीं. अपने अनुभव साझा करती है। यह फिल्म इंडस्ट्री और समाज के लिए शुभ है।


Saturday, 19 September 2020

Actress Saba Saudagar to be seen in Apoorva Lakhia's web-series CRACKDOWN

During this lockdown period, the audience has turned towards the digital medium for entertainment. One of the most awaited projects on voot select is director Apoorva Lakhia's 'Crackdown' which has created quite a  buzz amongst the fans for its fabulous trailer. Looks like the digital medium is taking over the audience in a big way as many projects are being launched digitally.The web-series is slated to be released on Voot Select and is a spy thriller. 

Saba Saudagar, who is well-known for her stint in ALTBalaji's BOOO... Sabki Phategi and Gandii Baat, is in a mood to surprise the audience with her never-seen-before avatar. The actress will be seen playing an important part alongside Iqbal Khan, Saqib Saleem, Shreya Pilgaonkar, Waluscha De Sousa and Ankur Bhatia in this thriller-action series. Talking about her experience Saba shares, "It was a great learning experience to work with Apoorva Lakhia sir and also talented actors like Saqib, Iqbal and Shriya. We all connected well while shooting the show and i am really excited about this project. My character has elements of mystery so I can't really reveal much about my character but I am sure the audiences will be taken by surprise after watching me in this series. This character is entirely different from the ones i have played before."

The web series is a Spy thriller, based on the working of intelligence agency RAW. Not much has been revealed about the plot of the series but the director had disclosed that it is a fast-moving thriller with lots of twists and turns. With a great star cast, the series has been shot at 8-9 locations across the world. The series will stream on Voot Select from September 23.



लिशा में बाइपोलर डिजीज की शिकार है वेदिका दत्त

एक मशहूर ज्वैलरस के विज्ञापन में, बच्चन दम्पति, जिस लड़की पर बेटी जैसा प्यार बरसा रहे हैं, वह उनकी बेटी श्वेता बच्चन नहीं है. बल्कि, यह अभिनेत्री और मॉडल वेदिका दत्ता है. कोलकत्ता की २५ वर्षीया वेदिका फिटनेस मॉडल हैं. उनका जिम में सेशन बड़ी बड़ी जिमबाज़ अभिनेत्रिओं के पसीने छुड़ा सकता है. वह नंदिता दास की फिल्म मोंटो में एक छोटी भूमिका कर चुकी हैं. जब देश में लॉकडाउन का ऐलान हुआ, उस समय वेदिका, निर्देशक प्रभुराज की हिंदी फिल्म लिशा की शूटिंग कर रही थी. प्रभुराज ने फिल्म लुप्त का निर्देशन किया था. लिशा, मानसिक बिमारी बाइपोलर डिसऑर्डर की शिकार है. यह एक जटिल और मनोवैज्ञानिक चरित्र है. वेदिका की यह फिल्म सिनेमाघरों के साथ साथ ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम होगी.






Friday, 18 September 2020

भेदिया वरुण धवन की तीसरी बार श्रद्धा कपूर

फिल्म निर्देशक अमर कौशिक, अपनी तीसरी फिल्म के लिए कमर कस चुके हैं. निर्माता दिनेश विजन की अमर कौशिक निर्देशित फिल्म का टाइटल भेदिया रखा गया है. हॉरर कॉमेडी स्त्री और सामजिक हास्य ड्रामा फिल्म बाला के बाद, अमर कौशिक की तीसरी फिल्म भेदिया में पहली बार वरुण धवन और दूसरी बार श्रद्धा कपूर साथ साथ आ रहे हैं. अगर इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की जोड़ी बनी तो यह दोनों एबीसीडी २ और स्ट्रीट डांसर ३डी के बाद तीसरी बार साथ फिल्म करेंगे. निर्माता दिनेश विजन और अमर कौशिक की भी यह एक साथ तीसरी फिल्म है. वरुण धवन की हास्य फिल्म कुली नंबर १ ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रही है. उन्होंने निर्देशक राज मेहता की अनाम फिल्म किअरा अडवाणी के साथ साइन कर रखी है. वही श्रद्धा कपूर के भी रणबीर कपूर के साथ निर्माता - निर्देशक लव रंजन की अनाम फिल्म करने की खबर है. 

क्या इस साल रिलीज़ नहीं होंगी ब्लैक विडो और वंडर वुमन १९८४?


निर्देशक क्रिस्टोफर नोलान की एक्शन थ्रिलर स्पाई फिल्म को उत्तरी अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर बहुत खराब प्रतिक्रिया मिली है. हालाँकि, फिल्म को समीक्षकों ने ठीकठाक बताया है. लेकिन, दर्शक फिल्म देखें सिनेमाघर जाने के लिए बहुत उत्सुक नजर नहीं आते. इसे देखते हुए हॉलीवुड के स्टूडियो काफी चिंतित हैं. खबर है कि वार्नर ब्रदर फिल्म वंडर वुमन १९८४ की रिलीज़ २५ दिसम्बर २०२० से आगे बढाने की सोच रहा है. हालाँकि, अभी इस मसाले पर आखिरी फैसला नहीं किया गया है. अगर, डिटेक्टिव कॉमिक्स की वंडर वुमन १९८४ की तारीख़ बड़ी तो शर्तियाँ मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सोलो लेडी हीरो फिल्म ब्लैक विडो की रिलीज़ भी बढ़ा दी जायेगी. फिलहाल, ब्लैक विडो की रिलीज़ की तारीख़ ६ नवम्बर २०२० रखी गई है.

बदल रहीं भाभी जी घर पर हैं की भाभियाँ !


भाभी जी घर पर है में भाभियों के बदलने का सिलसिला रुकता नहीं लग रहा. पहले फिल्म निर्माताओं से पंगे के बाद शिल्पा शिंदे ने अंगूरी भाभी की अपनी भूमिका छोड़ दी. उनकी जगह शुभांगी आत्रे आ गई. उन्होंने इस शो और भूमिका को काफी सम्हाल भी लिया. अब दूसरी भाभी यानि विभूति नारायण मिश्र की पत्नी अनीता भाभी के बदलने की खबर है. इस भूमिका को अब तक सौम्या टंडन  निभाती रही थी. लेकिन, बच्चे की माँ बनने और कोरोना के प्रकोप को देखते हुए उन्होंने इस शो को छोड़ने का फैसला ले लिया है. खबर है कि विडियो एल्बम काँटा लगा से मशहूर हुई अभिनेत्री शेफाली ज़रीवाला अनीता भाभी की भूमिका करने को तैयार हैं. हालाँकि, शेफाली ऎसी किसी खबर को अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं बताती.

विवेक अग्निहोत्री बने आईसीसीआर में सांस्कृतिक प्रतिनिधि

भारतीय संस्कृति संबंध परिषद (ICCR) के 70 वर्षों के इतिहास में यह पहली बार है कि ICCR के अन्य संस्कृति कार्यक्रमों में भारतीय सिनेमा को भी शामिल किया जा रहा है। फिल्म उद्योग से फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री आईसीसीआर में संस्कृति का प्रतिनिधित्व करेंगे। राष्ट्रपति डॉ। विनय सहस्रबुद्धे के कार्यभार संभालने के बाद उनकी नियुक्ति को औपचारिक रूप दिया गया। अग्निहोत्री भारत के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सदस्य भी हैं।

निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा, “मैं भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) द्वारा बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जिसमें सिनेमा सहित दुनिया भर में महान भारतीय संस्कृति के प्रचार पर भारत की सर्वोच्च संस्था है और मुझे भारतीय से पहला व्यक्ति होने का गहरा सम्मान है फिल्म उद्योग विश्व स्तर पर समग्र सांस्कृतिक प्रचार में इस उद्योग के कारण का प्रतिनिधित्व करने के लिए। मैं फिल्म उद्योग का प्रतिनिधित्व करने वाले सांस्कृतिक राजदूत के रूप में अपने कर्तव्यों का सर्वश्रेष्ठ क्षमता के साथ प्रदर्शन करूंगा। 

भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) की स्थापना 1950 में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने की थी, जो भारत के पहले शिक्षा मंत्री थे। इसके मुख्य उद्देश्य भारत के बाहरी सांस्कृतिक संबंधों से संबंधित नीतियों और कार्यक्रमों के निर्माण और कार्यान्वयन में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं; भारत और अन्य देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों और आपसी समझ को बढ़ावा और मजबूत करने के लिए; अन्य देशों और लोगों के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने और राष्ट्रों के साथ संबंध विकसित करने के लिए।

विवेक रंजन अग्निहोत्री की अगली निर्देशित फिल्म का नाम द लास्ट शोहै। वह सितंबर के मध्य में फिल्म के लिए अभिनेता अनुपम खेर और सतीश कौशिक के साथ शूटिंग शुरू करेंगे।

Namit Das's short film Tape captures him as an all-round artiste

So far 2020 has been the year for escaping into art to steer away from the uncertainties of the times. Making the best of the lockdown situation, Namit Das has now ventured into writing, singing, acting and composing music for The Zoom Studios' (Times Group) short film 'Tape', which dropped today. The film marks the Wake Up Sid actor's debut as a screenwriter.

Namit has penned the short movie with filmmaker Abhimanyu Kanodia and his wife, actor-writer Shruti Vyas. Backed by The Zoom Studios, their short film, Tape tells the story of a couple - Shivani and Harsh, whose relationship has suffered because the city they reside in, has consumed them; not to mention the lockdown taking its toll on the couple while they search for the song they created together.

Namit is seen playing the role of Harsh, a composer who creates ad jingles for a living. The Aarya actor remarks that working on varied artistic fronts - such as music, writing, singing and acting for a single project gave him a sense of creative control that he had never experienced before. Most of the short film has been shot remotely in the confines of the actors' home in Mumbai.

Namit says, "Tape is a love story that is themed on finding your song. People come to the city with hope and aspiration and after a while, the city eats away at their life and personality. I had fun being involved in the creative process of making a film and I understand now the rush of powering independent cinema. The highlights of Tape for me were having Shruti as my reel spouse and writing this film with her and director-writer Abhimanyu Kanodia over Zoom calls."

Produced by The Zoom Studios (Times Group) for the series Flick, directed by Abhimanyu Kanodia, written by him, Namit Das and Shruti Vyas and starring Namit and Shruti, Tape is now available for online viewers. Link to be added here

कमल हासन की २३२वी फिल्म का ऐलान !

कमल हासन की २३२वी फिल्म का ऐलान कर दिया गया है। इस फिल्म का निर्माण कमल हासन के बैनर राजकमल फिल्म्स के अंतर्गत किया जायेगा। फिलहाल, कमल हासन, शंकर निर्देशित फिल्म इंडियन २ की शूटिंग कर रहे। कमल हासन की इस फिल्म का कामचलाऊ टाइटल एवानेंद्रू निनाइथाइ रखा गया है। फिल्म का निर्देशन लोकेश कनागराज कर रहे हैं। कार्ति के साथ कैथी और विजय के साथ मास्टर जैसी तमिल फ़िल्में निर्देशित वाले लोकेश की यह फिल्म पोस्टर से गैंगस्टर फिल्म लग रही है। फिल्म के पोस्टर में कमल हासन के रेखाचित्र पर बन्दूको का जमवाड़ा इसकी पुष्टि करता है। पोस्टर में लिखा हुआ नज़र आता है कि एक समय एक भूत रहा करता था। फिल्म में कमल हासन के सह कलाकारों के नामों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। कमल हासन की फिल्म की शूटिंग विजय की फिल्म मास्टर के पोस्ट  प्रॉडक्शन के पूरा होने बाद शुरू होगी। फिल्म को अगले साल की गर्मियों में रिलीज़ करने का इरादा है।


Kids’ favourite, award-winning Indian animation show Motu Patlu achieves 1000-episode milestone

          The show has a consistent top television rating and has retained its top-tier position in the BARC weekly rankings for over 5 years. 

·         Produced by Cosmos Maya, it’s the first of its kind animation show to complete 1000 episodes that too in less than a decade.

The homegrown, made-in-India show that went on air in October 2012 has captivated millions of viewers across the world and has set a record of producing 1000 episodes. It has held significant rating contribution on channel partner Nickelodeon and is currently airing on TV and digital platforms in 250 countries and 9 languages and has garnered above 6.5 billion views from international audiences on their Youtube multi-channel animation brand, WowKidz. Apart from the TV series, the show has spawned 20 TV films, a full feature and currently streams online for Indian audiences on Voot Kids with whom it maintains an average viewership of 4.8 million views per 11-minute video. 

As India’s favourite cartoon show characters have come a long way to becoming bona fide Indian pop culture icons and achieved cult status. The creator Cosmos-Maya revolutionized the entire industry with this powerful, emotionally engaging & consistently popular story. The characters have found a place at the Madame Tussauds in New Delhi, becoming a key attraction and the first Indian animated characters to have their wax statues at the reputable museum. 

Among its many monikers of success, Google had declared it to be the most popular animation show in the world, 2 years in a row. The winner of the Most Popular Show for consecutive 5 years at the Kids' Choice Awards, Motu Patlu has been winning top honours everywhere. The show also holds the distinction of being the only show in the world wherein 1000 stories were created and delivered in a record span of less than 8 years.

Talking about the milestone, Anish Mehta, CEO, Cosmos Maya, said “Through Motu Patlu we have created the Indian version of Laurel and Hardy. Our IP creation journey began with Motu Patlu and it’s a great moment for us to see it complete 1000 episodes and maintain the interest of the kids for 8 years. It is a huge achievement for the entire team that has created 1000+ stories in less than a decade for this show. As we now move to a new phase with Motu Patlu going international, we hope that kids continue to watch the show and love it to help achieve the next milestone.”

Commenting on this occasion, Suhas Kadav, creative director behind Motu Patlu said, “The milestone is a celebration for us as it approves our belief in meaningful entertainment. The show has beautifully weaved the journey of these two friends and their quirks. Our characters started their journey from Furfuri nagar and travelled internationally and added more colour and culture to their stories. The show has set trends, won the hearts of the audiences for its storyline and made records, and we couldn’t be prouder. As it makes the 1000-episode mark, we are sure that Motu Patlu will keep raising the bar and continue to be the audience favourite by delivering exciting storylines”

Trailer of Eros Now's latest crime thriller Halahal

What would a man do when he is informed about the sudden demise of his young daughter? As his world comes crashing down, the loving father is troubled with a barrage of questions that his intellect can't answer about his daughter's untimely demise! The recently released Halahal trailer of

Eros Now's upcoming movie - Halahal, a crime thriller inspired by true events that chronicle the journey of a father in the pursuit of the truth about his child's death shall numb you to the core. Halahal's trailer offers a peek to what lies ahead. An untimely death, a determined father, a

scrupulous cop, and the relentless chase to find out the truth! Inspired by true events, the trailer of the movie gives viewers a crystal-clear idea of the power-packed performances by Sachin Khedekar who plays the role of a distraught & resolute guardian, and Barun Sobti who plays the part of a

police officer aiding him in this dangerous search. Will Dr Sharma find out the mystery behind his daughter's death? Will they ever find the correct answers to all the questions that are tormenting the family?

Helmed by Randeep Jha & produced by Zeishan Quadri, Halahal with its excellent storyline is sure to keep the audiences hooked to their screens till the last minute.


Tuesday, 15 September 2020

गीतकार अमिताभ एस वर्मा को प्रीतम का प्रोत्साहन सूफी एल्बम अवल्ला

जानेमाने गीतकार, लेखक और फिल्मकार अमिताभ एस वर्मा के अब आवाज का जादू दर्शको के बीच छाने वाला है | अमिताभ ने अब तक कई सुपरहिट फिल्मो के गाने लिखे है जैसे कि पीके , अंतरद्वंद  , लाइफ इन मेट्रो , बस एक पल , माय ब्रदर निखिल  इत्यादि  | गीत के बाद अब वो दर्शको को अपनी रूहानी आवाज से सूफी एल्बम 'अवल्ला ' के माध्यम से दीवाना बनाने वाले है | यह एक  'कन्टेम्पररी सूफी' गाना है जो कि अमिताभ को बहुत पसंद है , जिसे पारम्परिक और आधुनिक धुनों को मिक्स करके  बनाया गया जो लोगो के  दिलो में उतर जाएगा |

अमिताभ को बचपन से ही गाने का शौक था मगर किस्मत उनके लिए कुछ बड़ा ही सोच  रही थी और वो फिल्म मेकिंग के लिए के लिए पुणे के ऍफ़टीआयआय इंस्टिट्यूट में पहुंच गए जहा  उनकी मुलाक़ात आज के मशहूर संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती से हुई | प्रीतम के द्वारा प्रोत्साहित होकर आज अमिताभ अपने गायकी के सपने को साकार करने जा रहे है | 

इस पर अमिताभ का कहना है कि "मुझे गाने का शौक बचपन से ही था | मगर जब ऍफ़टीआयआय के क्लासरूम में मेरी मुलाकात प्रीतम से हुई तो  हमारी दोस्ती बहुत गहरी हो गई , उनदिनों प्रीतम और  मेरे अन्य दोस्त मेरी आवाज की  हमेशा सराहना करते थे | प्रीतम मुझे हमेशा बोलते है कि मुझे गायकी की दुनिया आना चाहिए |  प्रीतम ने ही मुझे  गीतकार की  दुनिया में कदम रखवाया और मैंने उनके संगीत किये हुए  कई हिट गानो को लिखा |  लोगों के प्रोत्साहन से ही मैं अपनी सूफियाना सिंगल म्यूजिक वीडियो  'अवल्ला ' को लोगो के समाने ले आ पाया | इस गाने को न मैंने सिर्फ अपनी आवाज़ दी है बल्कि इसका लेखन और इसे संगीतबद्ध भी मैंने ही किया है | यह गाना अनंतकाल तक रहने वाले ईश्ववर और उनके भक्त के प्रेम को दर्शाता है | इस गाने के लिए मैं थोड़ा अलग वीडियो बनाना चाहता था जो कि गाने की आत्मा से जुडी हुई  दिखाई दे | इसलिए इसकी पूरी  शूटिंग मथुरा में की गई है जिसकी निर्देशक और निर्माता मेरी पत्नी श्रुति अनिंदिता वर्मा है | लॉकडाउन का लाभ उठाते हुए मैंने गाने की एडिटिंग कर डाली जिसे  मेरे जिगरी दोस्त और जानेमाने गीतकार प्रीतम ने प्रस्तुत किया है |"

यह वीडियो अभिनेत्री आरती खेतरपाल पर फिल्माया गया है |  गाने को निर्माल्य हुमंतो डे ने सम्लित किया है और गाने को मिक्स बिश्वदीप दीपक चटर्जी ने किया है |

बच्चों का अपहरण करेगी यामी गौतम !

यामी गौतम के प्रशंसकों के लिए चौंकाने की बारी है।  वह, फिल्म अ थर्सडे में यामी गौतम के ग्रे  अवतार को  देख कर चौंक उठेंगे। अभी तक यामी को आम लड़की की भूमिका में देख चुके दर्शकों के लिए यामी का नैना जायसवाल का  चरित्र चौंकाने वाला होगा।

डिजिटल के लिए अ थर्सडे -निर्माता रोनी स्क्रूवाला और प्रेमनाथ राजगोपालन की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म अ थर्सडे डिजिटल के लिए बनाई जा रही फिल्म अ थर्सडे का निर्देशन बेहज़ाद खंबाटा कर रहे हैं। बेहज़ात खम्बाटा ने पिछले साल रिलीज़ फिल्म ब्लेंक में पहली बार निर्देशक की कुर्सी सम्हाली थी । इस फिल्म से डिंपल कपाडिया के भतीजे करण कपाडिया का फिल्म डेब्यू हुआ था । हालाँकि फिल्म को सफलता नहीं मिली थी। लेकिन बेहज़ात दर्शकों में थ्रिल पैदा कर पाने में कामयाब हुए थे ।

बच्चे बंधक बना लेने वाली टीचर - अ थर्सडे में, यमी गौतम ने एक प्लेस्कूल की टीचर नैना जायसवाल की भूमिका कर रही हैं. यह टीचर किन्ही कारणों से अपने स्कूल के १६ नन्हे बच्चों को बंधक बना लेती है । साइकोलॉजिकल थ्रिलर अ थर्सडे में बच्चों को बच्चों को बंधक बनाए जाने के पीछे आतंकवाद का कोण नहीं है । इस फिल्म से हमारे समाज में आई गिरावट का चित्रण होता है । ज़ाहिर है कि इस भूमिका से यमी गौतम के लिए बड़े अच्छे मौके हैं ।

भूत पुलिस के बाद- जॉन अब्राहम की फिल्म विक्की डोनर से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली यामी गौतम ने अब तक डेढ़ दर्जन फ़िल्में की है । इनमे से सिर्फ दो काबिल और उरी द सर्जिकल स्ट्राइक मे ही यमी की भूमिका कुछ भिन्न थी । अ थर्सडे उनकी अभिनय प्रतिभा का दर्शकों से परिचय करा सकती है। यमी गौतन ने पिछले दिनों ही, सैफ अली खान और जैक्वेलिन फर्नांडेज़ के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस साइन की है । 

अब ओटीटी पर टकराएंगे अक्षय कुमार- वरुण धवन !

जब तक सिनेमाघर  नहीं खुलते, हिंदी फिल्म दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर शुक्रवार का वार देखने को मिलेगा. संभव है कि मध्य अक्टूबर से सिनेमाघर खुल जाएँ. नई नई फ़िल्में रिलीज़ होने लगें. लेकिन, इसके बावजूद दीवाली वीकेंड पर, तमाम हिंदी फिल्म प्रेमियों की निगाहें दो ओटीटी प्लेटफार्म पर टिकी होंगी. क्योंकि, इन दो प्लेटफार्म पर दो बड़ी हिंदी फ़िल्में, जिनका सिने प्रेमियों को लम्बे समय से इंतजार था, स्टीम होना शुरू कर देंगी.

दीवाली वीकेंड पर अक्षय कुमार की फिल्म  

यह सभी लोग जान गए हैं कि अक्षय कुमार और किअरा अडवाणी की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बम का अगर पैच वर्क न बचा होता तो यह फ़िल्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर ९ सितम्बर से प्रसारित हो रही होती. लेकिन, अब यह फिल्म दिवाली २०२० वीकेंड के लिए टाल दी गई है. अब लक्ष्मी बम के दिवाली से एक दिन पहले १३ नवम्बर को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम होना तय हो गया है.

कुली नहीं करगी और इंतज़ार

वरुण धवन और सारा अली खान की, १९९१ में रिलीज़ गोविंदा और करिश्मा कपूर अभिनीत फिल्म कुली नंबर १ की रीमेक फिल्म कुली नंबर १, अगर कोरोना महामारी न फैलती तो १ मई २०२० को प्रदर्शित हो जाती. कुछ इंतज़ार के बाद, यह फैसला लिया गया कि फिल्म को १ जनवरी २०२१ को प्रदर्शित किया जाएगा. परन्तु, अब निर्माताओं को जब यह लगा कि फिल्म को रिलीज़ करने के लिए सिनेमाघरों के खुलने और स्थिति सामान्य होने का इंतज़ार किया गया तो बहुत देर हो जायेगी.

प्रदर्शकों ने नहीं मानी एमजी की शर्त

कुली नंबर १ के निर्माता वासु भगनानी फिल्म को सिनेमाघरों में ही रिलीज़ करना चाहते थे. परन्तु, प्रदर्शकों से बात नहीं बन पाई. वासु भगनानी अपनी फिल्म के लिए मिनिमम गारंटी चाहते थे. लेकिन, वर्तमान स्थिति को देखते हुए, प्रदर्शक इसके लिए तैयार नहीं थे. वासु को सब कुछ दर्शकों पर छोड़ देना बहुत ठीक नहीं लगा.

अब अक्षय कुमार और वरुण धवन का टकराव

अब यह तय हो गया है कि कुली नंबर १, ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम विडियो पर स्ट्रीम होगी. वासु भगनानी को, शायद प्राइम विडियो से अपनी फिल्म के लिए मिनिमम गारंटी प्राप्त हो गई है. उम्मीद पूरी है कि कुली नंबर १, दीवाली वीकेंड पर प्रसारित हो. ऐसी दशा मे अमेज़न प्राइम से कुली नंबर १ का, डिज्नी प्लस हॉट स्टार से प्रसारित होने वाली लक्ष्मी बम से हो. यह ओटीटी प्लेटफार्म पर दो बड़ी फिल्मों और दो बड़े सितारों अक्षय कुमार और वरुण धवन का टकराव होगा. देखें ज्यादा दर्शको की बाज़ी कौन फिल्म मारती है ?



जमेगी लव रंजन, कार्तिक, नुसरत और सनी की चौकड़ी !

क्या फिल्मकार लव रंजन का इरादा रोमकॉम फ़िल्में प्यार का पंचनामा ३ और सोनू के टीटू की स्वीटी २ बनाने का है ? अभिनेता सनी निज्जर से बात करे तो ऐसा लगता है कि लव रंजन के दिमाग में अपनी उपरोक्त दो हिट फिल्मों के सीक्वल बनाने का है। परन्तु, अभी सब कुछ कल्पना और विचारों में ही है। कागज़ पर कुछ नहीं उतरा है।

नई उम्र के रोमांस की तिकड़ी

निर्माता- निर्देशक लव रंजन ने, मंझोले बजट की हिट फिल्मों का फार्मूला पेश करते हुए प्यार का पंचनामा, आकाश-वाणी और प्यार का पंचनामा २ जैसी नई उम्र के रोमांस वाली फ़िल्में पेश की थी। इन फिल्मों से कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी निज्जर की तिकड़ी से हिंदी फिल्म दर्शकों का परिचय हुआ। फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने इस तिकड़ी क्या निर्देशक के साथ चौकड़ी को १०० करोडिया बना दिया।

बड़ी हुई चौकड़ी !

ज़ाहिर है कि प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी का लव रंजन, कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी निज्जर के करियर में ख़ास महत्व हैं। इन दो फिल्मों ने इन चारों को बड़े निर्देशकों और एक्टरों के बीच ला कर खडा कर दिया था। करियर ग्राफ ध्यान से देखें तो ऐसा लगेगा कि यह चारों एक दूसरे के बिना कभी पूरे नहीं हो पाते।

 

कार्तिक की पहली फिल्म पंचनामा

कार्तिक आर्यन ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत ही प्यार का पंचनामा से की थी। इस फिल्म में उनकी नायिका नुसरत भरुचा थी। सनी निज्जर फिल्म में नहीं थे। कार्तिक ने जब लव रंजन के साथ आकाश वाणी, प्यार का पंचनामा २ और सोनू के टीटू की स्वीटी की सफल रहे। जैसे ही वह कैंप से बाहर निकल कर सुभाष घई जैसे दिग्गज निर्देशक की फिल्म कांची में गए, असफल हो गए। गेस्ट इन लन्दन और लव आजकल फ्लॉप हुई। लुका छुपी और पति पत्नी और वह में उतना मजा नहीं आया।

जय संतोषी माँ से नुसरत का डेब्यू  

प्यार का पंचनामा से पहले नुसरत भरुचा जय संतोषी माँ, कल किसने देखा, ताजमहल और  लव सेक्स और धोखा कर चुकी थी। लेकिन, प्यार का पंचनामा ने उन्हें फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया।  उन्होंने, लव रंजन की फिल्मों के अलावा डर एट द मॉल और मेरठिया गैंगस्टर जैसी असफल फ़िल्में भी की। सिर्फ ड्रीम गर्ल ही सफल हुई।

जब तिकड़ी बनी चौकड़ी  

सनी निज्जर ने दिल तो बच्चा है जी फिल्म में कैमिया से फिल्म डेब्यू किया था। आकाश वाणी फिल्म में वह कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और लव रंजन की तिकड़ी के साथ शामिल हुए। उन्होंने लव रंजन की फिल्मों के अलावा झूठा कहीं का और उजड़ा चमन में नायक की भूमिका की। पर फ़िल्में असफल हुई।

ज़रूरी है एक- दूजे के लिए चौकड़ी

साफ़ है कि कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी निज्जर के लिए लव रंजन ज़रूरी हैं। खुद लव रंजन के लिए भी यह तिकड़ी ज़रूरी है। वह ऊंची छलांग मारते हुए, रणबीर कपूर और अजय देवगन के साथ एक फिल्म निर्देशित करना चाहते थे। लेकिन, अभी तक फिल्म का आधिकारिक ऐलान तक नहीं हो  है। शायद इसीलिए लव रंजन एक बार फिर, सीक्वल बना कर, प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी की तिकड़ी का जादू जगाने की जुगत में है।