Tuesday, 3 November 2020

मेलबोर्न फेस्टिवल में गीतू मोहनदास की क्राइम ड्रामा फिल्म मूथोन



इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबोर्न इस साल महामारी के कारण वर्चुअल आयोजित किया गया है. इस फेस्टिवल में आधिकारिक तौर पर गीतू मोहनदास की कल्पनाशील फिल्म मूथोन की स्क्रीनिंग के साथ अपने विशेष ग्यारहवें संस्करण का समापन किया, जिसमें मलयालम अभिनेता निविन पॉली मुख्य भूमिका में है उनके साथ शशांक अरोरा, सोभिता धुलिपला, रोशन मैथ्यू आदि भी शामिल है।

 

श्रीजा श्रीधरन और गीतू के साथ अनुराग कश्यप द्वारा सह-लिखित इस फिल्म को अपने अनूठी विचार के लिए और राजीव राय की शानदार छायांकन के लिए  सराहा गया है। गीतू का आखिरी फिल्म लायर्स डाइस काफी प्रसिद्ध फिल्म थी और यहां तक कि उस साल भारत की तरफ से ऑस्कर में शामिल भी की गयी थी।

 

मूथोन, एक युवा लड़के की कहानी है, जो अपने बड़े भाई की तलाश में लक्षद्वीप से मुंबई तक समुद्र के रस्ते तैरता हुआ आता है। शहर की कठोरता उसे जकड़ लेती है और वह कामठीपुरा में जा पहुंचता है। कथानक क्रॉस-ड्रेसिंग, लिंग, पहचान और भाग्य की प्रचलित धारणा से शुरू होने वाले विचारों की दर्शाती है। यथार्थवाद और प्रतीकात्मकता को प्रभावी ढंग से संतुलित करते हुए, मोहनदास प्यार, हानि, पहचान और अपनेपन की भावना को एक शक्तिशाली कहानी कहती  हैं।

 

फेस्टिवल डायरेक्टर मीतू भौमिक लांगे ने कहा, "यह एक मार्मिक फिल्म है जो आपसे बहुत मानवीय स्तर पर बात करती है। इसके अन्तर्भाग में यह एक संवेदनशील एक ही सेक्स प्रेम की कहानी है, जिसने हमारे दिलों को छू लिया है। अपने प्रियजनों के लिए तड़प और उनके दर्द को महसूस करना इस साल का मूड रहा है। मूथोन देखने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था। फिल्म की पाथकता और अपने आप में विविधता के खिंचाव को समेटती है जो हमारे लिए बहुत कीमती है। हम गर्वित है की हमने इस फिल्म को फेस्टिवल की समापन फिल्म के रूप में चुना।

 

हर साल की तरह, इस साल भी फेस्टिवल, IFFM ने 17 भाषाओं में 60 से अधिक फिल्मों की पेशकश की, जिनमें शॉर्ट्स, फीचर फिल्में, डाक्यूमेंट्री स्थानीय और दुनिया भर में बनाई गई शामिल हैं।

परदे के राम भी थे परदे के सिकदर पृथ्वीराज कपूर


परदे पर  अर्जुन, राम, कर्ण, दशरथ,  राजा हरिश्चंद्र,  राणा कुम्भा, पृथ्वीराज चौहान, सिकंदर,  पोरस, शाहजहां, अकबर, आदि ढेरों धार्मिक ऐतिहासिक चरित्र।  पहली बोलती फिल्म आलम आरा का नायक।  सन्यासी विद्रोह का नेतृत्वकर्ता सन्यासी सत्यानंद।  पृथ्वी थिएटर के संस्थापक। संगीत नाटक अकादेमी फ़ेलोशिप, संगीत नाटक अकादेमी अवार्ड, पद्मभूषण, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता। राजकपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर जैसे यशस्वी बेटों के पिता।



जी हाँ, बात हो रही है एक्टर पृथ्वीराज कपूर की।  उनका जन्म आज ही के दिन, ३ नवंबर १९०६ को अविभाजित भारत के पंजाब के लायलपुर में हुआ था।  १९२३ में रामशरणी मेहरा से उनका विवाह हुआ।  वह ३ अप्रैल १९५२ से २ अप्रैल १९६० तक राज्य सभा के  सदस्य रहे।



उनका फिल्म करियर मूक फिल्म बे धारी तलवार (१९२९) से हुआ था। उन्होंने ९ मूक फ़िल्में की।  वह पहली बोलती फिल्म आलम आरा के नायक थे। उन्होंने अभिनय के अलावा फिल्म पैसा (१९५७) का निर्देशन भी किया। २९ मई १९७२ को ६५  साल की उम्र में उनका निधन हो गया। राजकपूर,  शम्मी कपूर, शशि कपूर के अलावा वह रविंदर कपूर, देविंदर कपूर कर उर्मिला सियाल के पिता भी थे। 

ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में ऐसे फैलाया था अपना साम्राज्य !



यह १५९९ का लन्दन था. भारत में, मुग़ल साम्राज्य पतनशील था. उस समय, लन्दन की एक गुमनाम सी बिल्डिंग में, ३० लोगों ने एक कंपनी की स्थापना की. देखते ही देखते इस ३० लोगों की ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में मुग़ल साम्राज्य की जडें उखाड़ दी और भारत को ब्रितानी साम्राज्य में शामिल करने का रास्ता खोल दिया.

भारतीय दर्शकों को उपरोक्त जानकारी अब देखने को मिलेगी स्टूडियो वीप और रॉय कपूर फिल्म्स की सीरीज में. इस सीरीज को विलियम डेलरिम्पल के सबसे ज्यादा बिकने वाले ऐतिहासिक उपन्यास द अनार्की: द रेलेंटलेस राइज ऑफ़ द ईस्ट इंडिया कंपनी के पटकथा रूपांतरण के जरिये बनाया जा रहा है. द अनार्की ईस्ट इंडिया कंपनी के १५९९ से १८०२ तक के कालखंड पर आधारित है.

सिद्धार्थ रॉय कपूर की रॉय कपूर फिल्म्स ने इस पुस्तक के अधिकार जून में खरीद लिए थे. यह प्रोजेक्ट वीप और रॉय कपूर फिल्म्स का अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट होगा. इसका विस्तार अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और भारत तक होगा. इस सीरीज के लिए अंतर्राष्ट्रीय टीम जुटाने का दायित्व इन दोनों कंपनियों का संयुक्त रूप से होगा. इस सीरीज के लिए ऐसे लेखकों को जुटाया जा रहा है, जो इसे हर लिहाज़ से वैश्विक श्रंखला बना सकें.

Sunday, 1 November 2020

Purnima Lamchhane's Driving Me Crazy


 

Took her places. Literally. Pretty Purnima Lamchhane makes her mark on the silver screen as  turns director with Tina Ahuja-Mudit Nair starrer Driving Me Crazy on Zee5.

She is a diehard romantic who wears her heart on her sleeve. She is journalist-animal activist Purnima Lamchhane, who has now turned director with her short film Driving Me Crazy.

The slice-of-life romance speaks of online dating apps and the ishq vishk that follows. Purnima who admits finding her soulmate through the app speaks of the online and offline personas of the youth that pours their hearts out on the app, and still conveniently forgets to mention basic facts of their life. "Sometimes, the connect you have with the person drives you crazy. But is the chemistry going to be the same as the one who makes your heart go wild peels one layer after another," grins Purnima, who has aptly cast Tina Ahuja, the pretty daughter of actor Govinda and television heartthrob Mudit Nair of Ishaaron Ishaaron Mein fame.

"Both of them were just the perfect fit. Tina's histrionics are inherited, she is pretty, vivacious and her smile lights up the room. Mudit has a contagious energy about him..and the story could be of you or me. It is so relatable," avers Purnima, whose film is being talked about for its narrative.

Watch out for Driving Me Crazy, directed by Purnima Lamchhane, produced by Surendra Bhatia under the banner Glimpses, the film boasts of Cinematography by Nigam Bomzan, editing by Anurag Singh, music by Satya Kashyap starring Tina Ahuja and Mudit Nair in principal role. Only on Zee5. 

BTS UNVEILS THE TITLE OF THEIR LEAD SINGLE - "LIFE GOES ON"



Global superstars BTS revealed the lead single “Life Goes On” from their upcoming album BE (Deluxe Edition) to be released on November 20.

 

The new album delivers a message of healing to the world by declaring, “Even in the face of this new normality, our life goes on”. BE (Deluxe Edition) reflects the thoughts, emotions and deepest ruminations of BTS, who have been actively involved in all aspects of the creative process for this record.

 

The new album arrives on the heels of their record-breaking single “Dynamite” which topped the Billboard Hot 100 chart for three non-consecutive weeks.  BTS will perform “Life Goes On” for the first time at the 2020 American Music Awards on November 22.

About BTS

BTS, an acronym of Bangtan Sonyeondan or “Beyond the Scene,” is a South Korean boyband that has been capturing the hearts of millions of fans globally since their debut in June 2013. The members of BTS are RM, Jin, SUGA, j-hope, Jimin, V, and Jung Kook. Gaining recognition for their authentic and self-produced music, top-notch performances, and the way they interact with their fans, the band has established themselves as global superstars breaking countless world records. While imparting a positive influence through activities such as the LOVE MYSELF campaign and the UN ‘Speak Yourself’ speech, BTS has mobilized millions of fans across the world (named ARMY), topped prominent music charts, performed multiple sold-out stadium shows across the world and has been named as one of TIME 100: The Most Influential People of 2019. The band has also been recognized with numerous prestigious awards like the Billboard Music Awards, American Music Awards and MTV Video Music Awards.


Photo Credit: Big Hit Entertainment

जब फातिमा सना शेख को लगा करियर ख़त्म हो गया !


बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना शेख की दो फ़िल्में सूरज पे मंगल भारी और लूडो जल्दी जल्दी रिलीज़ होने वाली है। जबकि, एक समय ऐसा आ गया था, जब फातिमा को लगा कि उनका करियर ख़त्म हो गया !

सभी जानते हैं कि फातिमा सना शेख को बड़ा ब्रेक,  २०१६ में प्रदर्शित आमिर खान की नितेश तिवारी निर्देशित कुश्ती पर फिल्म दंगल में गीता फोगाट की भूमिका से मिला था।  फिल्म हिट हुई ही, फातिमा को समीक्षकों की  सराहना भी मिली।



दंगल की सफलता के दौर में, फातिमा सना शैख़ को यशराज फिल्म्स की आमिर खान  और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान में ले  लिया गया।  विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान फातिमा के लिए एक बहुत बड़ा ब्रेक था।  ऐसा लगा था कि फातिमा का करियर आसमान छू लेगा।  परन्तु, ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान  डिजास्टर फिल्म साबित हुई कि फातिमा को लगा कि उनका करियर ख़त्म हो गया।



ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की असफलता ने आमिर खान और यशराज  फिल्म्स तक को चौंका दिया था। आमिर खान को बुरी फिल्म करने के लिए अपने दर्शकों से माफ़ी मांगनी पड़ी।  ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की सबसे कमज़ोर कड़ी फातिमा थी। निर्माताओं ने उनसे किनारा करना शुरू कर दिया।  कौन लेता ऐसी फ्लॉप फिल्म की अभिनेत्री को !

यहाँ दिलचस्प तथ्य यह है कि फिल्म दंगल में गीता फोगाट की भूमिका दो अभिनेत्रियों ज़ायरा वसीम (बालिका गीता) और फातिमा सना शेख (युवा गीता) ने  की थी।  ज़ायरा वसीम ने द स्काई इज पिंक के बाद इस्लाम की मान्यता के अनुरूप फिल्मों को अलविदा कह दिया था। ऐसे में ठग्स ऑफ़  हिंदुस्तान की असफलता के बाद ऐसा लगा कि अल्लाह भी नहीं चाहता कि दोनों मुस्लिम अभिनेत्रियां  फिल्मों में काम करें।



फातिमा की आगामी फिल्म सूरज पे मंगल भारी में मनोज बाजपेयी और दिलजीत दोसांझ तथा लूडो में  अभिषेक बच्चन और  राजकुमार राव के अलावा दंगल की बहन बबिता सान्या मल्होत्रा भी अभिनय  कर रहे हैं। यह दोनों  फ़िल्में दिवाली पर रिलीज़ होनी हैं।  लूडो १२  नवंबर को नेटफ्लिक्स पर और सूरज पे मंगल भारी १३ नवंबर को   सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है।

राष्ट्रीय सहारा ०१ नवम्बर २०२०



 

दिवाली पर ओटीटी पर लक्ष्मी बॉम्ब और थिएटरों में इंदू की जवानी !


इस साल दीवाली पर मस्त नज़ारा होगा।  दर्शकों के पास चुनाव करने के विकल्प ही  विकल्प होंगे ! किसी  पकड़े, किसे छोड़े !! किसे अभी देखें, किसे बाद में ! कहने का मलतब यह कि घर और बाहर फ़िल्में ही फ़िल्में होंगी (अगर कोरोना महामारी फिर न फूटी तो)।  आप घर बैठ कर पसंदीदा फिल्म देखना चाहते हैं या बाहर निकल कर विकल्पों में से कोई एक !

दर्शक करेंगे फैसला - फैसला दर्शकों के हाथ होगा।  पर दीवाली उनके लिए सौगात वाली साबित होगी।  डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर अक्षय कुमार और किआरा अडवाणी अभिनीत  कॉमेडी हॉरर फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब  स्ट्रीम होने जा रही है। इस फिल्म में  दर्शक अक्षय कुमार को कई नामों से देखेंगे।  राघव लॉरेंस की लिखी और निर्देशित फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में तुषार कपूर, राजेश मिश्रा और अश्विनी कलसेकर की भूमिकाये भी ख़ास हैं।

अमेज़न छलांग - पिछले दिनों अमेज़न प्राइम ने पांच  भारतीय भाषाओं की ९ फिल्मों को प्रसारित करने का ऐलान किया था।  इन फिल्मों में निर्देशक हंसल मेहता  की सामजिक ब्लैक कॉमेडी फिल्म छलांग भी थी।  राजकुमार राव और नुसरत भरुचा की फिल्म छलांग दीवाली पर प्रसारित होने लगेगी।  राजकुमार राव के साथ नुसरत भरुचा की जोड़ी लव सेक्स और धोखा के १० साल बाद प्रदर्शित हो रही है। आजकल हंसल मेहता की एक सीरीज स्कैम १९९२ सोनी लाइव पर काफी चर्चित हो रही है।

नेटफ्लिक्स पर लूडो - दीवाली पर, हिंदी दर्शकों को मनोरंजन करने के ख्याल से नेटफ्लिक्स इंडिया भी पीछे नहीं।  हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपने प्लेटफार्म पर अनुराग बासु की फिल्म लूडो के प्रसारण का ऐलान किया।  लूडो, अनुराग बासु की, जग्गा जासूस (२०१७)  के बाद  रिलीज़ हो रही फिल्म है। इस डार्क अन्थोलोजी फिल्म लूडो में अभिषेक  बच्चन, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शैख़, सान्या मल्होत्रा, पंकज त्रिपाठी और राजकुमार राव की अलग  कहानियां हैं। अनुराग बासु ने लूडो की शूटिंग की तैयारी जग्गा जासूस की रिलीज़ से पहले ही कर दी थी।  लूडो की शूटिंग २०१८ में शुरू हो गई थी।  लेकिन, इसे पूरी होते होते ढाई साल से अधिक समय लग गया।

दो फ़िल्में सिनेमाघरों में- अगर कोई ओटीटी पर फिल्म न देख कर, सिनेमाघर में फिल्म देखना चाहता है तो उसके पास विकल्प है। लेकिन, बहुत सीमित। दीवाली वीकेंड पर दो फ़िल्में सूरज पे मंगल भारी और इंदू की जवानी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

सूरज पे मंगल भारी कहाँ ! - सूरज पे मंगल भारी पारिवारिक हास्य फिल्म है।  इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है। अभिषेक शर्मा ने तेरे बिन लादेन, द शौकीन्स, परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण और द ज़ोया फैक्टर जैसी फ़िल्में निर्देशित की हैं। इस फिल्म के दर्शक परदे पर १९९० के दशक के भारत को देखेंगे, जब एक पिता अपनी बेटी के भावी पति के बारे जानकारी करने के लिए जासूस नियुक्त करता था। फिल्म में जासूस की भूमिका मनोज बाजपेयी ने की है। भावी दूल्हे दिलजीत दोसांझ बने हैं।  फातिमा सना शैख़ उनकी भावी पत्नी हैं। दूसरी भूमिकाओं में अनु कपूर, सुप्रिया पिलगाओंकर, विजय राज और पाहवा दम्पति (सीमा और मनोज) है।

बड़े परदे पर इंदु की जवानी -लेखक निर्देशक अबीर सेनगुप्ता ने अपनी पहली निर्देशित फिल्म इन्दू की जवानी का विषय युवा हास्य से भरपूर चुना है। फिल्म की कहानी गाज़ियाबाद की इंदु की है। वह जवानी का थ्रिल लूटने के लिए डेटिंग ऍप ज्वाइन कर लेती है। हालाँकि, वह इस ऍप को ज्वाइन तो कर लेती है, लेकिन, उसके बाद के परिणामों से उसकी ज़िन्दगी में तूफ़ान आ जाता है। फिल्म की इंदू किआरा अडवाणी हैं। उनकी जवानी का दीदार करने वालों में एक आदित्य स्याल हैं। आदित्य स्याल को दर्शकों ने मनीषा कोइराला की इरोटिक फिल्म एक छोटी सी लव स्टोरी में बाल भूमिका में देखा था।

विकल्प : घर भी सिनेमाघर भी- साफ़ है कि दीवाली वीकेंड पर दर्शकों के पास विकल्प हैं। वह घर या सिनेमाघर का विकल्प चुन सकते हैं।  घर में वह अक्षय कुमार और किआरा अडवाणी की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब, अभिषेक बच्चन और राजकुमार राव की फिल्म लूडो और राजकुमार राव और नुसरत भरूचा की फिल्म छलांग में से कोई एक देख सकते हैं। राजकुमार राव के प्रशंसकों को खुशी होगी कि उनके पसंदीदा अभिनेता की फिल्म नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम से प्रसारित हो रही है।  वह लगातार राजकुमार राव को देख सकते हैं। लक्ष्मी बॉम्ब के दर्शक यदि किआरा अडवाणी के ग्लैमर से संतुष्ट न हुए हो तो वह सिनेमाघर जा कर इंदू की भूमिका में उनकी जवानी बड़े परदे पर देख सकते हैं। देखने वाली बात यह होगी कि किआरा अडवाणी अकेले दम पर लूडो की दंगल जोड़ी फातिमा सना  शैख़ और सान्या मल्होत्रा के ग्लैमर का मुक़ाबला कर पाएंगी।  

कुछ बॉलीवुड की १ नवम्बर २०२०

 


निखिल द्विवेदी लायेंगे बड़े परदे पर इच्छाधारी नागिन ! - निखिल द्विवेदी का नाम तो अपने सुना ही होगा। अरे वही माय नेम इज अन्थोनी गोंसाल्वेज, खलीबली फन अनलिमिटेड, शोर इन द सिटी और तमंचे जैसी फ्लॉप फिल्मों के एक्टर! वह आजकल स्कैम १९९२ में त्यागी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। मगर, निखिल निर्माता के रूप में अधिक सक्रिय है। वह वीरे दी वेडिंग और दबंग ३ जैसी फिल्मों के सह निर्माता के रूप में जाने जाते हैं। अब वह इच्छाधारी नागिन पर तीन सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्मों की सीरीज का निर्माण करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन मराठी फिल्म लपाछपी के निर्देशक विशाल फुरिया करेंगे। इन दिनों, विशाल अपनी फिल्म लपाछपी के हिंदी रीमेक छोरी पर भी काम कर रहे हैं। नागिन ट्राइलॉजी के लिए सितारों का चयन अभी नहीं हुआ है। पता चला है कि निखल की बॉलीवुड की एक ए लिस्टर अभिनेत्री से बात चल रही है।  

बिछुड़े अनिल-नीतू सिंह, मिलायेंगे वरुण और किअरा - निर्माता करण जोहर ने, अपने गुड न्यूज़ के निर्देशक राज मेहता को दूसरी फिल्म भी थमा दी है। हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्मों के सह निर्देशक राज मेहता की पहली कॉमेडी फिल्म गुड न्यूज़ को बढ़िया सफलता मिली थी। ज़ाहिर है कि इस कारण से उनका दूसरी फिल्म का हक को बनता ही है। उनकी दूसरी फिल्म का टाइटल जुग जुग जियो रखा गया है। इस फिल्म में वरुण धवन और किअरा अडवाणी की जोड़ी बनाई जा रही है। इस युवा जोड़ी को सहयोग देने के लिए अनिल कपूर के साथ नीतू सिंह की जोडी आ रही है। फिल्म में वरुण और किअरा की जोड़ी नीतू सिंह से अनिल कपूर को मिलाएगी। खबर है कि फिल्म से एक दूसरे बड़े एक्टर को जोड़ा जाना है। फिल्म की शूटिंग नवम्बर से शुरू होगी। फिल्म चंडीगढ़ और मुंबई के अलावा किसी विदेशी लोकेशन पर भी शूट होगी। फिल्म जुग जुग जियो २०२१ के उत्तरार्ध में प्रदर्शित की जा सकती है। 

श्रीनिधि शेट्टी के जन्मदिन पर दूसरा चैप्टर ! - नवोदित फिल्म अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी पिछले हफ्ते २८ साल की हो गई।  २०१५ की मिस साउथ इंडिया और २०१६ की मिस दीवा और मिस सुपरानेशनल श्रीनिधि को ज़ल्द ही फिल्मों के प्रस्ताव मिलने लगे थे। ऐसा ही पहला प्रस्ताव केजीएफ़ चैप्टर १ था। यह फिल्म श्रीनिधि के लिहाज़ से इस लिए महत्वपूर्ण थी कि यह कन्नड़ फिल्म सबसे बड़े बजट की फिल्म थी। इस फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार यश नायक की भूमिका में थे। केजीएफ़ चैप्टर १ को बड़ी सफलता मिली थी। इसे देखते हुए ही निर्देशक प्रशान्त नील ने चैप्टर २ में श्रीनिधि को फिर ले लिया। इस सीक्वल फिल्म के अलावा श्रीनिधि का सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म कोबरा से तमिल फिल्म डेब्यू भी हो रहा है। कोबरा के नायक विक्रम हैं। ख़ास बात यह है कि कोबरा से क्रिकेटर इरफ़ान पठान का तमिल फिल्म डेब्यू भी हो रहा है। केजीएफ़ चैप्टर कन्नड़ और हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल और मलयालम में भी रिलीज़ होगी। श्रीनिधि के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का श्रीनिधि का करैक्टर पोस्टर जारी किया गया.

लखनऊ में शूट हो रही है सत्यमेव जयते २ - लखनऊ में जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते २ की शूटिंग शुरू हो गई है। २०१८ में रिलीज़ सतर्क नागरिक (विजिलान्ते) फिल्म सत्यमेव जयते की सीक्वल फिल्म का निर्देशन सत्यमेव जयते के निर्देशक मिलाप ही कर रहे हैं। इस फिल्म से, अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार की १७ साल बाद वापसी हो रही है। दिव्या ने अपनी पहली फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों (२००४) की रिलीज़ के बाद,  टी-सीरीज के गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार से विवाह कर फिल्मों में अभिनय को अलविदा कह दिया था। इस फिल्म में मनोज बाजपेई, नोरा फतेही और दया शंकर त्रिपाठी की भूमिकाये बेहद खास हैं। यह फिल्म १२ मई २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी। अब जबकि सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई की रिलीज़ का ऐलान कर दिया गया है, अब जॉन अब्राहम और सलमान खान की फिल्मों का टकराव सुनिश्चित सा है। फिल्म सत्यमेव जयते २ की शूटिंग लखनऊ के कई ऐतिहासक स्थलों और इमारतों पर भी होगी। जावेरी का इरादा फिल्म के जॉन अब्राहम पर फिल्माए जाने वाले एक्शन लखनऊ की सडकों पर करने का है। 

मकर संक्रांति २०२१ में रिलीज़ होगी हाथी मेरे साथी - राणा 'भल्लाल देवा' डग्गुबाती की तीन भाषाओं में फिल्म हाथी मेरे साथ/अरण्य/कादन अगले साल मकर संक्रांति/पोंगल के पर्व के अवसर पर प्रदर्शित की जा रही है। यह फिल्म तमिल में कादन, तेलगु में अरण्य और हिंदी में हाथी मेरे साथी शीर्षक से रिलीज़ होगी। इस फिल्म में राणा डग्गुबाती ने जंगल में हाथियों के संग रहने वाले बनदेव की भूमिका की है। इस फिल्म की सभी भाषाओं की मुख्य भूमिका राणा डग्गुबाती की ही है। दूसरी भूमिकाओं में तमिल और तेलुगु में विष्णु विशाल ने महावत सिंगा और हिंदी में पुलकित सम्राट ने महावत शंकर की भूमिका की है। जोया हुसैन और श्रिया पिलगांवकर हिंदी संस्करण में दिखाई देंगी। यह लम्बे समय से बन रही फिल्म है। बाहुबली २ की रिलीज़ के बाद, दिसम्बर २०१७ में फिल्म हाथी मेरे साथी का ऐलान किया गया था। जनवरी २०१८ में फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया। फिल्म की रिलीज़ की पहली तारीख़ २ अप्रैल २०२० तय की गई। पर कोरोना महामारी के कारन अब यह फिल्म अगले साल रिलीज़ हो रही है। 

Saturday, 31 October 2020

'Bhoot Police' team leave for Dalhousie

 


The much awaited spooky adventure is about to begin! Bhoot Police team left for the shoot today, the lead cast which includes Saif Ali Khan, Arjun Kapoor, Jacqueline Fernandez, Yami Gautam along with producers Ramesh Taurani and Akshai Puri. The team was spotted at the private Mumbai airport as they headed to Dalhousie in a private charter to begin their shoot schedule. 

Tips Industries Ltd in association with 12th Street Entertainment presents 'Bhoot Police', A Tips film and 12th Street Entertainment Production, produced by Ramesh Taurani and Akshai Puri, directed by Pavan Kirpalani.

 

Tag & Handles

Facebook:

#SaifAliKhan @ArjunKapoorOfficial @AsliJacquelineFernandez @YamiGautam

@ramesh.taurani.9 #AkshaiPuri #PavanKirpalani #JayaTaurani

@TipsMusic #12thStreetEntertainment

#BhootPolice

 

Twitter:

#SaifAliKhan @arjunk26 @Asli_Jacqueline  @yamigautam

@RameshTaurani  @puriakshai #PavanKirpalani #JayaTaurani

@tipsofficial #12thStreetEntertainment

#BhootPolice

 

Instagram:

#SaifAliKhan @arjunkapoor @jacquelinef143 @yamigautam

@RameshTaurani @akshaipuri #PavanKirpalani @jaya.taurani

@tips #12thStreetEntertainment

#BhootPolice

Thursday, 29 October 2020

फिल्म सूरज पे मंगल भारी का बसंती डांस

 


Star Gold presents World TV Premiere of Baaghi 3 on Sunday, 1st November


 

Baaghi 3, the third installation of the super hit action thriller Baaghi franchise, starring Tiger Shroff and Shraddha Kapoor, is all set for a grand World TV Premiere on Star Gold on Sunday, November 1 at 12 pm!

 

Tiger Shroff is very excited about the world premiere, he says, "Ronnie is very close to my heart and I’d like to keep playing him till I can. Unfortunately due to Covid our run in the theaters had to come to an end sooner than we expected but I hope those who didn't get a chance to watch the film in theaters can watch it on TV now. I am glad that Star Gold will be showcasing the movie for everyone to enjoy."

 

Known for his taste in distinct characters just like his role as Vikram in Baaghi 3, Riteish Deshmukh shares, "It has been a great pleasure to be a part of the Baaghi franchise and work with Tiger and Shraddha. The role of Vikram was a challenging one and I hope everyone enjoys watching it as much as I did playing it. I’m thrilled to know that Baaghi 3 will be premiering on Star Gold."

 

Start your November with the action-packed world TV premiere of Baaghi 3 on 1st November at 12 pm, only on Star Gold.

 

To enjoy the latest Bollywood blockbusters, subscribe to Star Gold today. Call your cable/DTH operator. 


१२ नवम्बर से फिर वापस आ रहा है बाबा : आश्रम २

 


क्या भाड़े के हत्यारे बने हैं बॉबी देओल (Bobby Deol) ?


इस बारशाहरुख़ खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मन मुंद्रा के दृश्यम फिल्म्स ने लव हॉस्टल के लिए हाथ मिला लिया है। यह फिल्म उत्तर भारत के एक सीधे सादे उत्साही युवा दम्पति की कहानी हैजिनकी एक भाड़े के हत्यारे को तलाश है।



जिन लोगों ने निर्देशक शंकर रमण की गुडगाँव देखी हैवह लव हॉस्टल की कहानी का अनुमान लगा सकते हैं। क्योंकिफिल्म का लेखन और निर्देशन का दायित्व शंकर रमण को ही सौंपा गया है।



इस फिल्म में बॉबी देओलविक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा के चरित्रों के बीच फिल्म की कहानी घूमती रहती है। इस कास्ट से ऐसा लगता है कि युवा जोड़ा विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा का हैं तथा भाड़े के हत्यारे की भूमिका बॉबी देओल कर रहे हैं।



निर्माता शाहरुख़ खान की यह दूसरी फिल्म हैजो उन्होंने बॉबी देओल के साथ बनाई है। इससे पहले नेटफ्लिक्स के लिए रेड चिलीज की फिल्म क्लास ऑफ़ '८३ में भी बॉबी देओल की प्रमुख भूमिका थी। लव हॉस्टल की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। 

Wednesday, 28 October 2020

Modi Season 2: CM to PM from 12th November on Eros Now



Eros Now, South Asia’s leading streaming entertainment service owned by Eros STX Global Corporation (NYSE: EROS), a Global Entertainment Company today announced the 2nd season of its much-awaited series Modi: CM to PM a touching and truly inspiring journey of our 14th Prime Minister, Mr. Narendra Modi, which is all set to stream from 12th November 2020. The trajectory of the series based on PM, Modi traces his journey from humble beginnings, his struggle, and then delivering for 3 consecutive terms as the Chief Minister of Gujarat and finally becoming the Prime Minister of the world’s biggest democracy. Helmed by Umesh Shukla and Ashish Wagh, the series ensembles a stellar star cast comprising Cast - Mahesh Thakur, Ashish Sharma, Faizal Khan, Darshan Jariwalla, Prachee Shah Paandya, Makrand Deshpande, and Anang Desai.

The show depicts various snippets from PM Narendra Modi’s life as a statesman and paints a portrait of the real journey: a tea seller, a common man from a humble background who rose into political glory via a spiritual route dedicating his life selflessly to serve the nation. This three-episode season will showcase a detailed narrative of his accolades and his rise, highlighting the challenges he faced and the peculiarities of his daily life in his quest to become the Prime Minister of the nation after holding the portfolio of the Chief Minister of Gujarat for 12 years. Giving a thorough insightful look into Modi’s life, from CM to the prominent leader of the nation, that he is today, what’s interesting is that the show will release in five different languages Hindi, Tamil, Telugu, Kannada, and Gujrati respectively.

Highlighting different shades and characteristics of Mr. Narendra Modi, the show shall provide a sneak peek into what led him to be the man he is today and into his role as a charismatic leader, that inspired billions. This series will not only delve deep into his term as the Chief Minister of Gujarat but the significant changes that unfolded unveiling. The paths that led him to become the enigmatic leader, he is today. It will in totality inspire and help viewers all over to know more about our current Prime Minister, Narendra Modi.

Commenting on the same, Mahesh Thakur mentions, “Ever since childhood, we have often heard about the marvellous journey of our PM Narendra Modi and it’s a story that has marked a prestigious place in the history of our nation. Playing such a prestigious character is honestly an honour but comes with great responsibilities. I am excited and looking forward to the viewer’s response. I am confident they will love the entire series.”

Watch Modi Season 2: CM to PM on 12th November 2020 only on Eros Now!

Trailer Link: https://bit.ly/2JdnEtg 

About Eros Now

Eros Now, a division of Eros STX Global Corporation, is the world’s leading Indian OTT platform with over 205.8 million registered users and 33.8 million paying subscribers. It offers endless entertainment hosting one of the largest movie libraries (over 12,000 digital titles), as well as premium television shows, music, and music videos, unmatched in quantity and quality. Eros Now also has a deep library of short-form content, totaling over 4,400 short-form videos including trailers, original short exclusive interviews, and marketing shorts. To date, Eros Now has successfully premiered over 180 films in nine different languages including Hindi, English, Tamil, Bengali, Marathi, Gujarati, Malayalam, Telugu, and Punjabi. For further information, please visit: www.erosnow.com

About Eros STX Global Corporation

Eros STX Global Corporation, (“ErosSTX” or “The Company”) (NYSE: ESGC) is a global entertainment company that acquires, co-produces and distributes films, digital content & music across multiple formats such as theatrical, television and OTT digital media streaming to consumers around the world. Eros International Plc changed its name to Eros STX Global Corporation pursuant to the July 2020 merger with STX Entertainment, merging two international media and entertainment groups. The combination of one of the largest Indian OTT players and premier studio with one of Hollywood’s fastest-growing independent media companies has created an entertainment powerhouse with a presence in over 150 countries. ErosSTX delivers star-driven premium feature film and episodic content across a multitude of platforms at the intersection of the world's most dynamic and fastest-growing global markets, including US, India, Middle East, Asia, and China. The Company also owns the rapidly growing OTT platform Eros Now which has rights to over 12,000 films across Hindi and regional languages and had 205.8 million registered users and 33.8 million paying subscribers as of June 30th, 2020. For further information, please visit ErosSTX.com.

अब इच्छाधारी नागिन बनेंगी श्रद्धा कपूर !


कुछ दिनों पहले, वीरे  दी वेडिंग और दबंग ३ के एक निर्माता और बॉलीवुड के फ्लॉप एक्टर निखिल द्विवेदी ने  इच्छाधारी नागिन पर तीन हिस्सों में फ्रैंचाइज़ी फिल्म बनाने का ऐलान किया था।  उस समय यह बताया गया था कि इच्छाधारी नागिन की भूमिका के लिए बॉलीवुड की शीर्ष की अभिनेत्रियों से बात की जा रही है।



अटकल शुरू - दो दिनों पहले, यानि दसहरे के दिन, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई।  यह तस्वीरें निखिल द्विवेदी के दफ्तर के बाहर ली गई थी।  उसी समय यह अटकलें लगाई जाने लगी थी कि श्रद्धा कपूर, निखिल द्विवेदी की नागिन फ्रैंचाइज़ी की इच्छाधारी नागिन बन सकती है।



श्रीदेवी के बाद नागिन श्रद्धा - अब यह आधिकारिक हो गया है कि निखिल द्विवेदी की नागिन फ्रैंचाइज़ी फिल्म की  इच्छाधारी नागिन श्रद्धा कपूर ही होंगी।  बताते हैं कि वह इस फिल्म में आज के समय की इच्छाधारी नागिन की भूमिका करेंगी।  देखने वाली बात होगी कि यह आधुनिक इच्छाधारी नागिन पुराने जमाने की श्रीदेवीरेखा, रीना रॉय से कितनी अलग और कितनी आधुनिक होगी!



अगले साल पहली नागिन की शुरुआत- नागिन फ्रैंचाइज़ी का निर्देशन मराठी फिल्म निर्देशक विशाल फुरिआ करेंगे।  विशाल फुरिआ को मराठी फिल्म लपाछपी से मराठी इंडस्ट्री से बाहर भी पहचान मिली।  सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का निर्देशन भी प्रकाश फुरिआ ने किया था। इस फिल्म के पहले हिस्से की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी ।