Monday, 20 February 2023

क्या Shezada फ्लॉप करवा कर Shahrukh Khan और Yashraj Films ने Kartik Aryan का करियर बर्बाद कर दिया ?



फिल्म प्रेमियों के लिए यह खुशखबर हो सकती है कि #yrf ने फिल्म #pathaan की प्रवेश दरें आज सोमवार से गुरुवार (from Monday to Thursday) 110 रुपये कर दी है. पर, #shahrukhkhan और #yrf का यह निर्णय #kartikaryan की फिल्म #shehzada को नष्ट कर देने वाला है. शहजादा १७ फरवरी से प्रदर्शित हुई है. यशराज फिल्म्स ने, इस दिन #pathaanday मनाते हुए, टिकट दरें ११० रुपये कर दी. ऐसा लगता था कि यह पठान की सफलता का जश्न है. पर बाद में, शनिवार और रविवार अर्थात साप्ताहांत में टिकट दरें २०० रुपये करने से सब कुछ साफ़ हो जाता था.





यशराज फिल्म्स यह दलील दे सकता है कि वह अपनी फिल्म पठान को वर्ल्डवाइड १००० करोड़ ग्रॉस करवाना चाहता है. ऐसा स्वाभाविक भी है. क्योंकि, यशराज फिल्म्स के ५०वी जयंती पर इस स्टूडियो ने जयेशभाई जोरदार, सम्राट पृथ्वीराज और शमशेरा जैसी बड़ी फ्लॉप दे कर अपनी इज्जत का फालूदा कर दिया था. पठान के हजार करोड़ इस इज्जत पर पैबंद का काम करते थे.





लेकिन शाहरुख़ खान के सन्दर्भ में यह कार्तिक आर्यन का करियर समाप्त करने का षड्यंत्र लगता है. क्योंकि, एक चैनल पर कार्तिक आर्यन ने शाहरुख़ खान की बॉक्स ऑफिस पर कथित बादशाहत का समर्थन नहीं करते हुए दक्षिण के अल्लू अर्जुन (#alluarjun) और यश (#Yash) के स्टारडम का उदाहरण दिया था. लोग मानते हैं कि कार्तिक आर्यन का यह बयान शाहरुख़ खान को अखरा होगा. इसीलिए अपनी आदत के अनुरूप खान ने कार्तिक आर्यन को उसकी फिल्म शहजादा फ्लॉप करवा कर, सबक सिखाने का निर्णय लिया होगा. ऐसा समझा जाना स्वाभाविक भी है.





बात कोई भी हो. यशराज फिल्म का टिकट दरें ११० करने का निर्णय शहजादा पर भारी पड़ने जा रहा है. देखने वाली बात यही होगी कि कार्तिक आर्यन कितनी जल्दी या देर से बॉलीवुड से गायब हो जाता है.

फिल्म प्रेमियों के लिए यह खुशखबर हो सकती है कि #yrf ने फिल्म #pathaan की प्रवेश दरें आज सोमवार से गुरुवार (from Monday to Thursday) 110 रुपये कर दी है. पर, #shahrukhkhan और #yrf का यह निर्णय #kartikaryan की फिल्म #shehzada को नष्ट कर देने वाला है. शहजादा १७ फरवरी से प्रदर्शित हुई है. यशराज फिल्म्स ने, इस दिन #pathaanday मनाते हुए, टिकट दरें ११० रुपये कर दी. ऐसा लगता था कि यह पठान की सफलता का जश्न है. पर बाद में, शनिवार और रविवार अर्थात साप्ताहांत में टिकट दरें २०० रुपये करने से सब कुछ साफ़ हो जाता था.

यशराज फिल्म्स यह दलील दे सकता है कि वह अपनी फिल्म पठान को वर्ल्डवाइड १००० करोड़ ग्रॉस करवाना चाहता है. ऐसा स्वाभाविक भी है. क्योंकि, यशराज फिल्म्स के ५०वी जयंती पर इस स्टूडियो ने जयेशभाई जोरदार, सम्राट पृथ्वीराज और शमशेरा जैसी बड़ी फ्लॉप दे कर अपनी इज्जत का फालूदा कर दिया था. पठान के हजार करोड़ इस इज्जत पर पैबंद का काम करते थे.

लेकिन शाहरुख़ खान के सन्दर्भ में यह कार्तिक आर्यन का करियर समाप्त करने का षड्यंत्र लगता है. क्योंकि, एक चैनल पर कार्तिक आर्यन ने शाहरुख़ खान की बॉक्स ऑफिस पर कथित बादशाहत का समर्थन नहीं करते हुए दक्षिण के अल्लू अर्जुन (#alluarjun) और यश (#Yash) के स्टारडम का उदाहरण दिया था. लोग मानते हैं कि कार्तिक आर्यन का यह बयान शाहरुख़ खान को अखरा होगा. इसीलिए अपनी आदत के अनुरूप खान ने कार्तिक आर्यन को उसकी फिल्म शहजादा फ्लॉप करवा कर, सबक सिखाने का निर्णय लिया होगा. ऐसा समझा जाना स्वाभाविक भी है.

बात कोई भी हो. यशराज फिल्म का टिकट दरें ११० करने का निर्णय शहजादा पर भारी पड़ने जा रहा है. देखने वाली बात यही होगी कि कार्तिक आर्यन कितनी जल्दी या देर से बॉलीवुड से गायब हो जाता है.

Sunday, 19 February 2023

Om Raut के Adipurush जय श्रीराराम जय श्रीराम


 

तन्हाजी द अनसंग वारियर के निर्देशक ओम राउत, अब अपनी दूसरी हिंदी फिल्म आदिपुरुष की १६ जून २०२३ को प्रदर्शन की ओर बढ़ रहे है. इस दिशा में उनका पहला लक्ष्य आदिपुरुष का पहला गीत जयश्रीराम जयश्रीराम का २२ फरवरी २०२३ को अनावरण करना है.





यह गीत, मर्यादा पुरुषोत्तम राम के चरित्र पर प्रभास अभिनीत फिल्म के प्रति दर्शकों को आकर्षित करने का प्रयास कर सकता है.





आदिपुरुष के ट्रेलर ने फिल्म के प्रति दर्शकों में गुस्सा ही पैदा किया था. बहुत अधिक घटिया था आदिपुरुष का ट्रेलर. राम के प्रति श्रद्धा की बात जाने दीजिये, फिल्म को समकालीन बनाने के चक्कर में ओम राउत ने रावण को आतंकी बिन लादेन का पौराणिक भाई बना दिया था.





वैसे ओम राउत ने इसे उपयुक्त ठहराने का प्रयास यह बयान दे कर किया था कि रावण बुरा था, लादेन भी बुरा है. पर वह यह भूल गए थे कि रावण एक विद्वान चरित्र था. निस्संदेह वह राक्षस था, पर गुणों की खान था.





कदाचित इसी गलती को सुधारने के प्रयास में ओम राउत लगे दिखाई देते है, जब वह ट्वीट करते हैं कि सात हजार साल पहले दुनिया के सबसे विद्वान राक्षस का अस्तित्व था. साथ में वह अपनी दो उंगलिया मिला कर गीत के प्रति श्रोताओं की प्रतिक्रिया के प्रति भी अपनी उत्सुकता प्रकट करते है.





परन्तु, राम कथा पर ओम राउत का जो दृष्टिकोण है तथा उन्हें जिस प्रकार से टी सीरीज और भूषण कुमार का साथ मिला है, उससे लगता नहीं कि जय श्रीराम जय श्रीराम गीत में राम के प्रति श्रद्धा दृष्टिगत होगी. आदिपुरुष १५ जून को त्रिआयामी प्रभाव के साथ साथ आइमक्स में भी प्रदर्शित होगी.

Thursday, 16 February 2023

क्या फिर ग़दर मचाएगी Sunny Deol और Ameesha Patel की जोड़ी ?

 


अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म ग़दर २ के फर्स्ट लुक में सोशल मीडिया पर ग़दर मचा दिया था. २००१ में प्रदर्शित फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा के दर्शक ट्रक ड्राईवर तारा सिंह के एक कान्वेंट पढी लड़की से प्रेम की इस देश विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनी कहानी में खो गए.




यह सनी देओल के एक्शन का जलवा तो था ही, अपनी दूसरी हिंदी फिल्म कर रही अमीषा पटेल की सकीना के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री का भी जादू था.




अब यह बात दूसरी है कि इस फिल्म के बाद, सनी देओल और अमीषा पटेल ने पांच साल बाद ही दूसरी फिल्म तीसरी आँख द हिडन कैमरा (२००६) की. इसके बाद, इन दोनों की जोड़ी सिंह साहब द ग्रेट और रुकती बनती फिल्म भैयाजी सुपरहिट में दिखाई दी.




ग़दर के सीक्वल के रूप में २२ साल बाद प्रदर्शित होने जा रही ग़दर २ इस जोड़ी की पांचवी फिल्म होगी. क्या ग़दर २ से तारा सिंह के ढाई किलो के हाथ का ग़दर वाला जलवा देखने को मिलेगा ? क्या सकीना का हुस्न आज भी तारा सिंह के प्रशंसकों को लुभा सकेग?



इन प्रश्नों का उत्तर ११ अगस्त २०२३ को मिलेगा, जब ग़दर २, रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से टकराएगी. 

Netflix के टॉप पर Ajith Kumar की फिल्म Thunivu

 


#ajithkumar की एक्शन कॉमेडी फिल्म  #thunivu पूरी दुनिया में प्रसिद्धि के चरम पर है. अजित कुमार और निर्देशक #hvinoth की जोड़ी की फिल्म थुनिवु फ़्रांसीसी टीवी और अमेरिकी समीक्षकों के अतिरिक्त अफ्रीका, गल्फ और दक्षिण ऐसा के दर्शकों द्वारा फिल्म को सराहा जा रहा है.





ओटीटी प्लेटफार्म #netflix पर थुनिवु का तमिल संस्करण भारतीय दर्शकों की पहली पसंद है तो विश्व के दर्शकों में यह तीसरे नंबर की फिल्म बनी हुई है. @netflix_in हिंदी डब थुनिवु, भारतीय दर्शकों की पसंद के कारण पहले स्थान पर है.





वास्तविकता यह है कि थुनिवु पूरी तरह से अजित कुमार की अभिनय शैली पर टिकी हुई है. एक बैंक के अन्दर पूरी फिल्म फिल्माई गई है. थोड़े दृश्य फ्लैशबैक या सहयोगी है.





निर्देशक एच विनोद ने फिल्म में दर्शकों की दिलचस्प बनाने के लिए अजित कुमार से हास्य आधारित अभिनय कराया है. अजित कुमार अपने अभिनय से हॉलीवुड के विन डीजल की याद ताजा करते है. आशा की जा सकती है कि थुनिवु की सीक्वल फिल्म भी शीघ्र बनाई जायेगी.  

हिंगिलिश फिल्म Rabia And Olivia


 

शीबा चड्ढा, नायब खान, हेनलेना प्रिंजेन क्लैग अभिनीत हिंग्लिश फिल्म "राबिया एंड ओलिविया" 24 फरवरी 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। शादाब खान की फिल्म राबिया और ओलिविया अपने शीर्षक के कारण सुर्खियां बटोर रही है ।




इस फिल्म की विशेषता अंग्रेजी और हिंदी मिश्रित संवाद है. इसीलिए इसे हिंगलिश फिल्म बताया गया है.




यह फिल्म एक भावनात्मक संगीतमय मानवीय नाटक है. इस फिल्म को कनाडा, सऊदी अरब और भारत के कुछ हिस्सों में शूट किया गया है।




फिल्म की कहानी शादाब खान द्वारा लिखी गई है, जो बीए पास 2 और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित एक्स ऑर वाई निर्देशित कर चुके हैं।





फिल्म की कहानी महिला सशक्तिकरण, बेहतर पालन-पोषण, पश्चिमी देशों की ओर पलायन करने वाले युवाओं के इर्द-गिर्द घूमती है।




फिल्म की कहानी २५ वर्षीय मुस्लिम युवती राबिया के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अवैध रूप से कनाडा चली गई है और कनाडा में शरणार्थी का दर्जा चाहती है। राबिया ने भारत में एक दुर्घटना में अपने पिता को खो दिया था। उधर नौ साल की कनाडाई लड़की ओलिविया ने अपनी मां को कैंसर से खो दिया और अब वह अपने पिता के साथ रहती है। ओलिविया नाइट टेरर अटैक डिसऑर्डर से पीड़ित है। रोजगार के लिए भटक रही राबिया, ओलिविया के घर केयरटेकर के रूप में नौकरी कर लेती है. राबिया का दृढ़ विश्वास है कि प्यार दवाओं से अधिक शक्तिशाली है।




इस फिल्म की कहानी चूंकि विदेशी समस्या और पारिस्थितिक पर केन्द्रित है, इसलिए भारतीय दर्शकों को इसमें अधिक रूचि नहीं हो सकती है. #rabiaandovlivia #sheebachaddha #yusufshaikh #nayabkhan

बॉक्स ऑफिस पर Shehzada को Ant-man ने काटा

 


#kartikaryan और #kritisanon अभिनीत और #rohitdhawan निर्देशित फिल्म #shehzada कल शुक्रवार से छविगृहों में प्रदर्शित होने जा रही है . पर फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस से बुरी खबर आ रही है.

 

 ट्रेड के पंडितों के अनुसार हॉलीवुड की फिल्म #antmanandthewaspquantumania ने शहजादा को बेहाल कर दिया है. बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्म की अग्रिम बुकिंग शहजादा की तुलना में सात गुना अधिक है.





देश की तीन प्रमुख सिनेमा चेन #pvr #cinepolis #inox ने सम्मिलित रूप से शहजादा के ११, ४०० टिकट बेच लिए थे. जबकि, हॉलीवुड फिल्म अंट मैन ३ छलांगे भरते हुए ७७,६०० टिकट बुक करा चुका है. जबकि अभी आज का दिन बाकी है.

 

 

ऐसी दशा में, जबकि मल्टीप्लेक्स चेनों में शहजादा बेहाल है, अब उसे दर्शकों की समीक्षा, एकल पर्दा सिनेमाघरों और फिल्म के कंटेंट पर अधिक भरोसा करना होगा. क्या, पठान को बादशाह बनाने वाला शहजादा बॉक्स ऑफिस पर शहजादा साबित हो सकेगा?

Ant- Man 3 और Pathaan ने किया Shehzada को बेहाल




यशराज फिल्म्स ने यह घोषित करने के बाद कि पठान ने पूरे विश्व में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओँ में ९६३ करोड़ का ग्रॉस कर लिया है, अपने दर्शकों को यह शुभ सूचना दी कि अब पठान के टिकट पूरे भारत में ११० रुपये की दर से मिलेंगे. यह दरें अन्य सिनेमाघरों के अतिरिक्त्त पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में भी लागू होंगी. यह दरें आईमैक्स परदे के लिए भी होंगी.




इससे स्पष्ट है कि यशराज फिल्म्स और शाहरुख़ खान के द्वारा विज्ञापित उत्पादों के विज्ञापनदाता पठान को पूरे विश्व में एक हजार करोड़ का ग्रॉस करवा कर यह स्थापित करना चाहते हैं कि पठान अभी भी बॉक्स ऑफिस का बादशाह है. हालाँकि, इसका असली परीक्षण एटली की फिल्म जवान और राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी के रिलीज़ होने पर ही होगा.





पर यशराज फिल्मस की यह घोषणा कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा के लिए अत्यधिक अशुभ है.





इसके निर्माताओं अल्लू अरविन्द, भूषण कुमार, कार्तिक आर्यन, एस राधाकृष्ण और अमन गिल ने पठान को बादशाह बनने देने के लिए शहजादा के १० फरवरी को प्रदर्शन को टाल दिया था. अब, जबकि यशराज फिल्म्स ने कोई मुरव्वत किये बिना पठान की प्रवेश दरें ११० कर दी है, अंट मैन ३ से बुरी तरह पिट रहे शहजादा की हालत खस्ता होती दिखाई दे रही है.






अल्लू अरविन्द को तो यह समझना चाहिए था कि बॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्माता और खान अभिनेता भरोसे के लायक नहीं. #shehzada #kartikaryan #alluarvind #bhushankumar #tseries #shahrukhkhan

Wednesday, 15 February 2023

मानसी नाईक (Manasi Naik) का पहला म्युज़िक वीडियो दिल टूटा है तो क्या रिलीज़



सोशल मीडिया पर डांस और एक्सप्रेशन क्वीन के नाम से पहचानी जाने वाली मराठी फिल्म  अभिनेत्री मानसी नाईक का पहला हिंदी म्युज़िक वीडियो वेलेंटाइन डे के अवसर पर रिलीज किया गया । स्वरूप भलवांकर द्वारा कम्पोज़ और उनके द्वारा गाया गीत "दिल टूटा है तो क्या" सीजीपी म्युज़िक इंडिया द्वारा जारी किया गया।




मुम्बई में हुए एक कार्यक्रम में इस ब्रेकअप म्युज़िक वीडियो को लॉन्च किया गया जहां मानसी नाईक, सूरज सुरकर, स्वरूप भलवांकर और वीडियो डायरेक्टर रवि शर्मा उपस्थित थे।




निर्माता अज़हर अली शेख के इस वीडियो को सीजीपी म्युज़िक इंडिया और चेतन गरुड़ प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत किया गया है। वीडियो में मानसी के साथ सूरज दिखाई दे रहे हैं वहीं सिंगर स्वरूप भलवांकर की झलक भी वीडियो में है। दिल को छू लेने वाले गीत के बोल रवि शर्मा ने लिखे हैं।




इस म्यूजिक वीडियो के बारे में मानसी नाईक ने बताया, “वेलेंटाइन डे पर इस गीत को रिलीज करना एक बहाना है मगर इस वीडियो में एक बड़ी प्यारी सी कहानी जुड़ी हुई है। स्वरूप ने बड़ी शिद्दत से इसे कम्पोज़ किया और गाया है, साथ ही निर्देशक रवि शर्मा ने कमाल ढंग से एक इमोशनल स्टोरी म्युज़िक वीडियो के द्वारा कही है। वीडियो के अंत में एक सीधा सन्देश दिया गया है कि जिंदगी या रिलेशनशिप में जो भी होता है अच्छे के लिए होता है। उम्मीद और सकारात्मक सोच हमेशा रखनी चाहिए, कभी हार नहीं माननी चाहिए। आज के माहौल में बहुत कुछ निगेटिव चीजें चल रही हैं और हम चाहते थे कि हम म्युज़िक वीडियो के माध्यम से एक प्यारी सी कहानी दिखाएं जिसका क्लाइमेक्स पॉज़िटिव हो क्योंकि आज इंसान वैसे ही बहुत से टेंशन में है तो वह पर्दे पर भी टेंशन नहीं देखना चाहता।




स्वरूप ने बताया कि जब इस गीत के लिरिक्स मेरे पास आए तो इस गाने की शुरुआत हुई। कम्पोज़िशन बनी, फिर एक विचार को लेकर इसका वीडियो भी तैयार हुआ। यह वीडियो दरअसल एक बड़ा ही प्यारा मैसेज देता है कि इंसान को जीवन मे हर परिस्थिति में आगे बढ़ जाना चाहिए।



मानसी ने बताया कि यह पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है और हमारी टीम काफी बेहतर थी। इस वजह से इतना अच्छा गाना बन पाया। हालांकि मैंने स्वरूप के साथ पहले भी काम किया है मगर इसका अनुभव अलग ही रहा।आज दिल तोड़ने वाले बहुत हैं और जोड़ने वाले काफी कम हैं। जिंदगी को कैसे जीना है, यह इंसान के हाथ मे होता है, आप चाहो तो उसमें मोहब्ब्त के रंग भर दें या उसे बेरंग कर दें। फिलहाल हम इस गाने के माध्यम से प्यार का रंग भर रहे हैं। फैन्स से कहना चाहूंगी कि खुश रहिए और सबको खुश रखिए।


 

इस सॉन्ग में शायरी भी सुनने को मिलती है। इस बारे में मानसी कहती हैं "देखिए, एक बार फिर वह दौर वापस आ गया है कि आप गाने में शायरी पेश कर सकते हैं। शायरी की वजह से सॉन्ग एक अलग ही रूप ले लेता है। मैं तो बहुत लक्की हूँ कि मेरे गाने में शायरी है और वह भी मेरी आवाज में है।"


 

स्वरूप ने बताया कि यह वीडियो एक घर की कहानी पेश करता है और मेरी खुशनसीबी है कि इस म्युज़िक वीडियो में जो घर दिख रहा है, वह मुम्बई का मेरा अपना घर है, जहां शूटिंग हुई है।

 


एक्टर सूरज ने कहा कि ये मेरा पहला प्रोजेक्ट है और मानसी जैसी स्टार के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही।

 


वीडियो डायरेक्टर रवि शर्मा ने बताया कि इस वीडियो को बनाने में स्वरुप भालवंकर का बहुत सपोर्ट रहा है। इस वीडियो के द्वारा समाज को हम यह सन्देश देना चाहते हैं कि जिंदगी में जो भी हुआ हो, उससे आगे बढ़ जाना ही बेहतर है।

वेब सीरीज Taaj Divided By Blood में शेख सलीम चिस्ती Dharmendra

 


राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्माता अभिमन्यु सिंह की सीरीज ताज डिवाइडेड बाय ब्लड में, अभिनेता धर्मेद्र सूफी संत शेख सलीम चिस्ती की भूमिका कर रहे है. यह वही संत है, जिनके पास मुग़ल बादशाह अकबर अपने लिए संतान माँगने के लिए नंगे पाँव जाता है. सलीम चिस्ती के आशीर्वाद से सलीम उर्फ़ जहाँगीर जैसा ऐयाश जन्मा था. जाहांगीर के बाद, मुग़ल साम्राज्य का पतन होना प्रारंभ हो गया था.




अपनी इस भूमिका के विषय में धर्मेन्द्र ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया. ट्वीट के साथ अपलोड चित्र में धर्मेन्द्र लम्बी दाढी, पगड़ी और सूफी वेशभूषा में पहचाने नहीं जा रहे. उन्होंने लिखा- दोस्तों, मैं फिल्म ताज में एक सूफी संत शेख सलीम चिस्ती की भूमिका कर रहा हूँ. यह भूमिका छोटी मगर महत्वपूर्ण है. आपकी शुभकामनाओं की आवशयकता है.




१८ एपिसोड्स की सीरीज ताज में धर्मेन्द्र की भूमिका छोटी मगर महत्वपूर्ण बताई जा रही है. सीरीज में नसीरुद्दीन शाह (अकबर). अदिति राव हैदरी (अनारकली), संध्या मृदुल (जोधा बाई), असीम गुलाटी (सलीम), पंकज सारस्वत (अबुल फज़ल), ताहा शाह बदुषा (मुराद), शुभम कुमार मेहरा (दान्याल), दिगंबर प्रसाद (मान सिंह), सुबोध भावे (बीरबल), दीपराज राणा (महाराणा प्रताप). सुहानी जुनेजा (अरजुमंद बानो), आदि अकबर कालीन चरित्रों को निभाते दिखाई देंगे.




यह सीरीज, छः सीजन में फैली हुई है. इस सीरीज में मुग़ल साम्राज्य के शीर्ष पर पहुँचाने से लेकर आतंरिक कलह और खूंरेंजी के बाद, मुग़ल साम्राज्य के पतन की दास्ताँ दिखाई जायेगी. इस सीरीज में वह सब कुछ होगा, जो डिजिटल परदे पर दर्शक देखना चाहेंगे. अनारकली की भूमिका में अदिति राव हैदरी को देखते हुए, यह समझा जा सकता है कि सलीम अनारकली के रोमांस को विशेष महत्त्व दिया गया होगा.




सूचनाओं के अनुसार, ताज डिवाइडेड बाय ब्लड के पहले सीजन के  निर्देशन का दायित्व विभु पुरी, रोन स्कल्पेलो और प्रशांत सिंह को सौंपा गया है. यह तीनों ६-६ कड़ियों का निर्देशन करेंगे. ताज को विलियम बोर्थविक, क्रिस्टोफर बुतेरा और साइमन फँतौजो की तिकड़ी ने लिखा है. आशा की जा सकती है कि सीरीज में मुगलों का अनावश्यक महिमामंडन नहीं किया गया होगा.




यह शो जी५ से स्ट्रीम होगा.

Tuesday, 14 February 2023

तीसरी बार हेरा फेरी करेंगे Akshay Kumar, Suniel Shetty और Paresh Rawal

 


शायद, अभी तक हेरा फेरी ३ के लिए वातावरण बनाया जा रहा था.



पिछले साल, हेरा फेरी ३ की समाचारों के माध्यम से सोशल मीडिया पर धूम मची रही. कभी अक्षय कुमार के लिए कहा जाता कि वह हेरा फेरी ३ के लिए निर्माता फिरोज नाडियाडवाला से मिलाने गए थे. लेकिन, स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई. उन्होंने इस बात का जिक्र एक इंटरव्यू में करते हुए, स्क्रिप्ट को बेकार बता दिया. इससे फ़िरोज़ नाडियाडवाला कथित रूप से रुष्ट हो गए.




बाद में यह समाचार भी चला कि अक्षय कुमार फिल्म करने के बदले ९० करोड़ मांग रहे थे. निर्माता ने मना कर दिया. तथा यह भी कि अब इस फिल्म को कार्तिक आर्यन ३० करोड़ मे करने के लिए तैयार है. इसके बाद, फिल्म के निर्देशक के रूप में अनीस बज्मी के भी बाहर हो जाने का समाचार सामने आया. बताते हैं कि अनीस ने फिल्म इस लिए छोड़ी कि फ़िरोज़ ने वेलकम बेक के लिए अनीस को पूरी फीस नहीं दी थी.




कुछ भी हो, अब माहौल से बाहर निकल कर बात की जाए. समाचार सच्चा है कि हेरा फेरी ३ बनेगी. इस फिल्म में हेरा फेरी श्रंखला की अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी काम करेगी. बताया जा रहा है कि यह तीनों अभिनेता ११ फरवरी को एम्पायर स्टूडियोज में निर्माता फिरोज नाडियाडवाला से मिले थे. बात बन गई है.




फिल्म का निर्देशक कौन होगा, अभी इसकी घोषणा होनी शेष है. संभव है कि ना न करते करते अनीस बज्मी भी फिल्म में वापस आ जाये.




यहाँ बताते चले कि हेरा फेरी श्रृंखला की दूसरी फिल्म फिर हेरा फेरी के लेखक और निर्देशक नीरज वोरा हेरा फेरी ३ को लिखने वाले थे. लेकिन, २०१७ में उनके आकस्मिक निधन के बाद, हेरा फेरी ३ ठन्डे बस्ते में डाल दी गई थी.

आज जन्मी थी Venus of Indian Cinema Madhubala



‘वीनस ऑफ इंडियन सिनेमा' और 'द ब्यूटी ऑफ ट्रेजेडी’ के उपनामों से संबोधित मधुबाला का आज जन्मदिन है. प्यार के उत्सव के दिन 1933 में जन्मी मुमताज़ जहाँ बेगम देहलवी को मधुबाला के नाम से अपने परिवार की आर्थिक सहायता करने के लिए 9 साल की उम्र में कैमरा के सामने उतरना पडा । वह एक ऐसी अभिनेत्री थी, जो बहुत छोटे फ़िल्मी जीवन के बाद भी प्रसिद्धि के शीर्ष पर पहुंची. उन्होंने ७० फिल्मों में अभिनय किया.




यह भारतीय सिनेमा की फर्स्ट लेडी फिल्म निर्माता, अभिनेत्री और निर्देशक देविका रानी थीं, जिन्होंने युवा मताज़ जहाँ बेगम में असीमित अभिनय क्षमता देखी. उन्होंने ही मधुबाला को परदे का नाम दिया । मधुबाला ने १९४७ की फिल्म नील कमल में राज कपूर के साथ अपनी पहली मुख्य भूमिका निभाई, इस फिल्म में उनका मुमताज के नाम से अंतिम परिचय कराया गया था.





मधुबाला ने 36 साल के जीवन काल में महल, अमर, मिस्टर एंड मिसेज '55, चलती का नाम गाड़ी, हावड़ा ब्रिज, बरसात की रात और मुगल ए आजम सहित कई यादगार फिल्में कीं। देवानंद के साथ शराबी उनकी अंतिम फिल्म थी. ज्वाला को उनकी मृत्यु के दो साल बाद प्रदर्शित हुई थी. पर फिल्म फ्लॉप हुई.




23 फरवरी 1969 को, अपने 36वें जन्मदिन के नौ दिन बाद लम्बी बीमारी से जूझने के बाद, उनका दुखद निधन हो गया. मृत्यु से पहले तक असीम कष्ट झेलने वाली मधुबाला का फिल्मो के प्रति प्रेम कम नहीं हुआ था. वह फिल्म फ़र्ज़ और इश्क से अपने फिल्म करियर में निर्देशक को जोड़ना चाहती थी. किन्तु मृत्यु ने उनकी इच्छा पूरी नहीं होने दी. उन्हें श्रद्धांजलि.

The Night Manager के कवर पेर Anil Kapoor और Aditya Roy Kapoor

 


जॉन ले कार्रे की १९९३  में प्रकाशित लोकप्रिय पुस्तक द नाइट मैनेजर का भारतीय रूपांतरण १७ फरवरी से डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. यह सीरीज इस  स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के हॉटस्टार स्पेशल कैटलॉग के अंतर्गत  निर्मित की गई है। इस अवसर पर, कदाचित इतिहास में पहली बार एक भारतीय शो एक अंतरराष्ट्रीय बेस्टसेलर उपन्यास के कवर पर दिखाई दे रहा है . इस कवर पर शो के दो प्रमुख अभिनेता अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर के टीवी शो का पोस्टर छापा गया हैं।




भारतीय  द नाइट मैनेजर के १७ फरवरी से डिज्नी + हॉटस्टार पर सभी एपिसोड एक बार   में  एक साथ देखने के लिए उपलब्ध होंगे।

 

 


इस शो में आदित्य रॉय कपूर एक पूर्व सैनिक की भूमिका निभा रहे हैं, जो सेवानिवृति के बाद  एक होटल के नाईट मेनेजर के रूप में शांत जीवन व्यतीत कर रहा  है, लेकिन खुफिया अधिकारियों द्वारा  उसे अंडरकवर बन कर एक कुख्यात और खतरनाक हथियार डीलर के आंतरिक चक्र में घुसपैठ करने के लिए तैयार किया जाता है, शो में इस भूमिका को अनिल कपूर द्वारा निभाया गया है।

 



बताते चलें कि भारतीय अनुकूलन वाले इस शो के प्रमुख पोस्टर और कलाकृति को उपन्यास के कवर पर चित्रित किया गया है, जिसे पेंगुइन रैंडम हाउस प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया जा रहा है। जबकि पुस्तक का प्लॉट ब्रिटिश पात्रों पर आधारित है और काफी हद तक स्विट्जरलैंड में सेट है, भारतीय रूपांतरण में भारतीय पात्रों और कुछ स्थानीय स्थलों में  शूटिंग  की गई है ।

 



द नाईट मेनेजर को पहली बार २०१६ में अंग्रेजी भाषा में टीवी श्रृंखला में रूपांतरित किया गया था। यह छह एपिसोड की सीमित श्रृंखला के रूप में प्रसारित हुई थी, इस श्रृंखला में टॉम हिडलेस्टन और ह्यूग लॉरी ने क्रमशः पूर्व सैनिक जोनाथन पाइन और हथियार डीलर रिचर्ड रोपर के रूप में अभिनय किया।

 

 


इस श्रृंखला की समीक्षकों द्वारा प्रशंसा की गई और इसने २०१६ के प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स और २०१७ के गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स सहित कई पुरस्कार जीते।

बूढ़े पठान Shahrukh Khan को Jawaan बना पाएंगे Atlee के Allu Arjun, Vijay और Sethupathi ?

 


स्पाई थ्रिलर फिल्म #पठान की ‘भारी’ सफलता से दबे बॉलीवुड के बादशाह खान शाहरुख़ खान, आजकल अपनी दूसरी एक्शन फिल्म जवान की शूटिंग के लिए चेन्नई पहुँच चुके है.




दक्षिण की फिल्मों के सफल निर्देशकों में से एक एटली की इस एक्शन फिल्म में शाहरुख़ खान को दोहरी भूमिका में बताया जा रहा है. 




जवान के शाहरुख़ खान पहली बार तमिल फिल्म उद्योग की प्रतिभाशाली अभिनेत्री नयनतारा के साथ पर्दा साझा करेंगे. निर्देशक एटली की भी यह पहली फिल्म है, जिसमे वह शाहरुख़ खान को निर्देशित करेंगे.




परन्तु, यह क्या सुना जा रहा है?





समाचार गर्म है कि एटली ने तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिस्ट अभिनेता अल्लू अर्जुन से संपर्क किया है कि वह जवान में एक विशेष मेहमान भूमिका करें.





एटली के इस प्रस्ताव को अल्लू अर्जुन स्वीकार करते हैं या नहीं, पर इससे यह तो साबित हो ही जाता है कि बॉलीवुड के किसी भी सितारे की दक्षिण के राज्यों के दर्शकों पर कोई पकड़ नहीं है. 




यहाँ तक कि शाहरुख़ खान की फिल्म पठान भी दक्षिण के राज्यों में तमिल और तेलुगु में डब किये जाने के बाद भी अच्छे दर्शक नहीं बटोर सकी थी.




अल्लू अर्जुन से पहले एटली द्वारा तमिल सुपरस्टार विजय को फिल्म में मेहमान भूमिका में लिए जाने का समाचार गर्म हुआ था. हो सकता है कि एटली अल्लू अर्जुन की स्टाइल और विजय के आकर्षण की स्दाहयता से साठ साल के शाहरुख़ खान को जवान बनाना चाह रहे हों.




इस फिल्म में मुख्य खल नायक की भूमिका विजय सेतुपति कर रहे है. 

भारत में Guardians of The Galaxy Vol. 3 ५ मई से

 


#Marvel ने आज फिर एक जोरदार धमाका किया, जब उन्होंने ब्रह्माण्ड के रखवालों की तीसरी फिल्म #GuardiansOfTheGalaxy Vol 3 के भारत में ५ मई २०२३ को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा की.



 निर्देशक जेम्स गन की इस सुपरहीरो फिल्म में भारतीय दर्शक के बार फिर स्टार लार्ड, गमोरा, ड्राक्स द डिस्ट्रॉयर, नाब्युला, मेन्टिस. राकेट, आदि को  #ChrisPratt #zoesaldana #DaveBautista #KarenGillan #PomKlementieff के साथ #VinDiesel, #BradleyCooper, #SeanGunn, #ChukwudiIwuji, #WillPoulter, #ElizabethDebicki, #MariaBakalova और  #SylvesterStallone के चरित्रों को #English के अतिरिक्त  #Hindi, #Tamil और #Telugu. बोलते सुन सकेंगे.

NTR Jr. की एक्शन ड्रामा फिल्म 'Temper' के 8 साल



मैन ऑफ मासेस एनटीआर जूनियर की फिल्म 'टेम्पर' में एस.आई. दया के किरदार को आज 8 साल पूरे हो गए हैं। पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 13 फरवरी 2015 को दुनिया भर में रिलीज़ हुई और इसने नए रिकॉर्ड बनाए, क्योंकि एनटीआर जूनियर  फैंस ने उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए अपार प्यार बरसाया  था।




टेम्पर की कहानी एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी दया (एनटीआर जूनियर) के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक जीवन बदलने वाली घटना का अनुभव करता है जब वह एक लड़ाई में शामिल हो जाता है और बाद में एक हत्या के मामले में फंस जाता है। एनटीआर जूनियर के शानदार लुक वाली इस एक्शन फिल्म को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि इसने हिंदी और तमिल रीमेक सिम्बा और अयोग्या को भी जन्म दिया।




एनटीआर जूनियर जल्द ही एनटीआर 30 की शूटिंग शुरू करेंगे, यह फिल्म जनता गैराज के कोराताला शिव द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर पहली बार दक्षिण की किसी फिल्म में अभिनय करेंगी. एनटीआर जूनियर के पास NTR31 भी है जिसे KGF के निर्देशक प्रशांत नील द्वारा निर्देशित किया जाएगा।