फिल्म प्रेमियों के लिए यह खुशखबर हो सकती है कि #yrf ने फिल्म #pathaan की प्रवेश दरें आज सोमवार से गुरुवार (from Monday to Thursday) 110 रुपये कर दी है. पर, #shahrukhkhan और #yrf का यह निर्णय #kartikaryan की फिल्म #shehzada को नष्ट कर देने वाला है. शहजादा १७ फरवरी से प्रदर्शित हुई है. यशराज फिल्म्स ने, इस दिन #pathaanday मनाते हुए, टिकट दरें ११० रुपये कर दी. ऐसा लगता था कि यह पठान की सफलता का जश्न है. पर बाद में, शनिवार और रविवार अर्थात साप्ताहांत में टिकट दरें २०० रुपये करने से सब कुछ साफ़ हो जाता था.
यशराज
फिल्म्स यह दलील दे सकता है कि वह अपनी फिल्म पठान को वर्ल्डवाइड १००० करोड़ ग्रॉस
करवाना चाहता है. ऐसा स्वाभाविक भी है. क्योंकि,
यशराज
फिल्म्स के ५०वी जयंती पर इस स्टूडियो ने जयेशभाई जोरदार,
सम्राट
पृथ्वीराज और शमशेरा जैसी बड़ी फ्लॉप दे कर अपनी इज्जत का फालूदा कर दिया था. पठान
के हजार करोड़ इस इज्जत पर पैबंद का काम करते थे.
लेकिन
शाहरुख़ खान के सन्दर्भ में यह कार्तिक आर्यन का करियर समाप्त करने का षड्यंत्र
लगता है. क्योंकि, एक चैनल पर कार्तिक आर्यन ने शाहरुख़ खान
की बॉक्स ऑफिस पर कथित बादशाहत का समर्थन नहीं करते हुए दक्षिण के अल्लू अर्जुन (#alluarjun) और यश (#Yash) के स्टारडम का उदाहरण
दिया था. लोग मानते हैं कि कार्तिक आर्यन का यह बयान शाहरुख़ खान को अखरा होगा.
इसीलिए अपनी आदत के अनुरूप खान ने कार्तिक आर्यन को उसकी फिल्म शहजादा फ्लॉप करवा
कर, सबक सिखाने का निर्णय लिया होगा. ऐसा समझा जाना स्वाभाविक भी
है.
बात
कोई भी हो. यशराज फिल्म का टिकट दरें ११० करने का निर्णय शहजादा पर भारी पड़ने जा
रहा है. देखने वाली बात यही होगी कि कार्तिक आर्यन कितनी जल्दी या देर से बॉलीवुड
से गायब हो जाता है.
फिल्म
प्रेमियों के लिए यह खुशखबर हो सकती है कि #yrf
ने
फिल्म #pathaan की प्रवेश दरें आज सोमवार से गुरुवार (from Monday to Thursday) 110 रुपये कर दी है. पर,
#shahrukhkhan और
#yrf का यह निर्णय #kartikaryan की फिल्म #shehzada को नष्ट कर देने वाला है. शहजादा १७ फरवरी से प्रदर्शित हुई है.
यशराज फिल्म्स ने, इस दिन #pathaanday
मनाते
हुए, टिकट दरें ११० रुपये कर दी. ऐसा लगता था कि यह पठान की सफलता का
जश्न है. पर बाद में, शनिवार और रविवार अर्थात साप्ताहांत में
टिकट दरें २०० रुपये करने से सब कुछ साफ़ हो जाता था.
यशराज
फिल्म्स यह दलील दे सकता है कि वह अपनी फिल्म पठान को वर्ल्डवाइड १००० करोड़ ग्रॉस
करवाना चाहता है. ऐसा स्वाभाविक भी है. क्योंकि,
यशराज
फिल्म्स के ५०वी जयंती पर इस स्टूडियो ने जयेशभाई जोरदार,
सम्राट
पृथ्वीराज और शमशेरा जैसी बड़ी फ्लॉप दे कर अपनी इज्जत का फालूदा कर दिया था. पठान
के हजार करोड़ इस इज्जत पर पैबंद का काम करते थे.
लेकिन
शाहरुख़ खान के सन्दर्भ में यह कार्तिक आर्यन का करियर समाप्त करने का षड्यंत्र
लगता है. क्योंकि, एक चैनल पर कार्तिक आर्यन ने शाहरुख़ खान
की बॉक्स ऑफिस पर कथित बादशाहत का समर्थन नहीं करते हुए दक्षिण के अल्लू अर्जुन (#alluarjun) और यश (#Yash) के स्टारडम का उदाहरण
दिया था. लोग मानते हैं कि कार्तिक आर्यन का यह बयान शाहरुख़ खान को अखरा होगा.
इसीलिए अपनी आदत के अनुरूप खान ने कार्तिक आर्यन को उसकी फिल्म शहजादा फ्लॉप करवा
कर, सबक सिखाने का निर्णय लिया होगा. ऐसा समझा जाना स्वाभाविक भी
है.
बात
कोई भी हो. यशराज फिल्म का टिकट दरें ११० करने का निर्णय शहजादा पर भारी पड़ने जा
रहा है. देखने वाली बात यही होगी कि कार्तिक आर्यन कितनी जल्दी या देर से बॉलीवुड
से गायब हो जाता है.