Saturday 24 February 2018

पूजा भट्ट सड़क २ में अलिया भट्ट

आज, फिल्मकार महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट ४६वा जन्मदिन मनाया। १९९० में, वह महज १७ साल की उम्र में फिल्म डैडी में शराबी किरदार कर रहे अनुपम खेर की बिटिया पूजा बना दी गई थी। कैसा इत्तेफाक था कि डैडी में शराबी की बेटी की भूमिका करने वाली पूजा भट्ट को १६ साल की उम्र से ही शराब की लत लग गई थी। टूटे घर की यही दास्ताँ होती है। बहरहाल, लेकिन सम्हाला भी महेश भट्ट ने ही। जी जान से लग कर पूजा की शराब की लत छुड़ाई। पूजा भट्ट ने, डैडी के बाद, एक एक कर, दिल है कि मानता नहीं, सड़क, जानम, फिर तेरी कहानी याद आई, सर, चाहत और तमन्ना जैसी फिल्मों में बतौर अभिनेत्री अपनी पहचान बनाई। बहुत ज़ल्द ही, १९९८ में, पूजा भट्ट संघर्ष बना कर फिल्म निर्माता बन गई। उन्होंने, जिस्म जैसी फिल्म बना कर इरोटिक थ्रिलर फिल्मों की नीव डाली। खुद भी, पाप, हॉलिडे, कजरारे, धोखा और जिस्म २ से बतौर निर्देशक अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। पूजा भट्ट ने, अपने करियर की तीसरी फिल्म सड़क में एक युवा वेश्या पूजा का यादगार किरदार किया था। अब, जबकि इस फिल्म को रिलीज़ हुए १७ साल हो चुके हैं, पूजा भट्ट इस फिल्म का सीक्वल बनाने जा रही हैं। वह चाहती थी कि उनकी इस फिल्म में उनके सेंडल में छोटी बहन अलिया भट्ट पैर डाले। लेकिन, अलिया की व्यस्तता ने उन्हें यह ऐलान करने से रोक दिया। आज, जबकि पूजा भट्ट उम्र के ४६वे साल में हैं, उनकी २४ साल की बहन अलिया भट्ट ने सड़क २ की नायिका बनना मंजूर कर लिया है। ज़ाहिर है कि पूजा भट्ट के लिए बहन की ओर से यह बड़ा तोहफा है। ख़ास बात यह भी है कि सड़क २ में सड़क के नायक-नायिका यानि संजय दत्त और पूजा भट्ट भी सड़क २ में नज़र आयेंगे। अभी अलिया भट्ट के लिए नायक के लिए अभिनेता का चुनाव होना है। यह फिल्म अगस्त २०१८ में रिलीज़ होनी है। जहाँ तक अलिया भट्ट का सवाल है, जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय और अयान मुख़र्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में व्यस्त हैं। उनकी मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म राज़ी ११ मई को रिलीज़ होने जा रही है। 



हैप्पी होली पढ़ने के लिए क्लिक करें

सोनी टेलीविजन के एक्टर्स ने कहा - हैप्पी होली !

आशी सिंह- ये उन दिनों की बात है की नैना
इस बार मैं अपनी 'ये ​उन दिनों की बात है' की स्टारकास्ट के साथ ९० के दशक की स्टाइल में होली मनाउंगी। हमने सेट पर ९० के दशक के गानों पर डांस पार्टी रखने और गुलाल से होली खेलने की योजना भी बनाई है। पिछले साल की होली काफी यादगार थी, क्योंकि मुझे अपने दोस्तों के साथ होली खेलने का मौका मिला था और आमतौर मैं केवल अपने परिवार के साथ खेलती हूं। होली पर, मैंने अपने त्वचा का खास ख्याल रखती हूं और बालों की सुरक्षा करने के लिए उसमें सरसो का तेल लगाती हूं। इस बार, मैं शूटिंग करती रहूंगी लेकिन हां मैं होली के लिए वाकई काफी उत्साहित हूं।
तोरल रसपुत्रा- मेरे सांई की बाइजा 
मैं सुरक्षित और इकोफ्रेंडली होली मनाने में विश्वास करती हूं। इस साल मैंने अपने परिवार के साथ होली मनाने और ढेर सारी मिठाइयां खाने की योजना बनाई है। मैं दृढ़ता से मानती हूं कि हमें कम पानी के साथ और इकोफ्रेंडली होली खेलनी चाहिए और इस त्योहार के दौरान पानी की बर्बादी नहीं करनी चाहिए।
तेजस्वी प्रकाश- रिश्ता लिखेंगे हम नया की दीया 
मेरी सबसे यादगार होली बचपन में मेरे भाईयों के साथ थी। हम रंगीन पानी से गुब्बारे फुला लिया करते थे और फिर उन्हें एक-दूसरे पर फोड़ा करते थे। इस दिन पारिवारिक मेल-मिलाप होता था और त्योहार ही वे दिन हैं जब आप असल में अपने व्यस्त शेड्यूल से बाहर निकल सकते हैं। इस साल होली का उत्सव मैं निजी तौर पर मनाने जा रही हूं और मैं अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताउंगी। मैं पानी बचाने में विश्वास करती हूं, इस​ वजह से मैंने रंगों से होली खेलना बंद कर दिया है क्योंकि यह टिक जाते हैं आपकी त्वचा को प्रभावित और पानी बर्बाद करते हैं। होली के लिए मेरी स्किनकेयर का रूटीन रंग खेलने के लिए जाने से पहले ढेर सारा तेल लगाना है। अतीत में, एक अजीबोगरीब वाकया मेरे साथ हुआ, जब मैं ऑटो से सफर कर रही थी और एक अजनबी ने मेरे ऊपर पानी का गुब्बारा फोड़ दिया था। इससे मैं गुस्सा हो गई थी लेकिन मैंने हंसकर इसे टाल दिया था। मुझे भरोसा है, कि उसने इसे एक सुपर कूल त्योहार बनाया होगा! 
डॉनल बिष्ट- एक दीवाना था की शरण्या 
मुझे रंगों का त्योहार होली बहुत पसंद है। मुझे घर पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ त्योहार मनाना बहुत पसंद है। होली एक ऐसा त्योहार है जिसे सबसे अच्छी तरह से अपने स्कूल और बचपन के दोस्तों के साथ मनाया जाता है। भीगना और रंगीन कपड़ों और बालों के साथ भागना एक बहुत प्यारा अनुभव है। यह पूरा उत्सव संगीत बजाने के लिए एक बैंड और बॉलीवुड गानों पर डांस किए बिना अधूरा है। मैं दिल्ली से हूं और इस त्योहार के समय में विभिन्न स्टॉल्स लगाए जाते हैं। मैं अपने दोस्त के घर जाते और और परिवार में सभी पर रंग फेंकते। मेरी एक खास मेमरी है, जब मां इस अवसर पर गुजिया बनाया करती थी और इस त्योहार से एक रात पहले हम सभी सदस्य एक साथ बैठ जाते थे और इसे मनाते थे। मैं निश्चित नहीं हूं कि इस साल मैं होली मनाने अपने घर जाउंगी या नहीं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं ऐसा कर पाउंगी। 
सोनारिका भदौरिया- पृथ्वी वल्लभ की मृणाल 
जब मैं छोटी बच्ची थी, तो मुझे खेलना बहुत पसंद था और मेरी होली का उत्सव काफी आॅर्गेनिक हुआ करता था। मेरी मां को चंदन से खेलने की आदत थी और वह फूलों को पीसकर रंग बना लिया करती थी। जब मैं बड़ी हुई, तो मैं यह उत्सव मनाना बंद कर दिया क्योंकि मैंने पाया कि ये उत्सव महिलाओं के प्रति अश्लील और असम्मानीय बन गए हैं। पिछली बार जब मैंने होली खेली थी, तब मैं ९ या १० साल की थी। हम होली के दौरान शूटिंग करते रहेंगे इसलिए मैंने चंदन लाने और अपने को-स्टार्स के साथ सेलिब्रेट करने की योजना बनाई है। मुझे 'होलिका दहन' का विचार भी बहुत पसंद है जिसे 'छोटी दिवाली' भी कहते हैं, इसकी अवधारणा और इतिहास की वजह से जो बताते हैं कि बुराई पर अच्छाई की जीत होती है। 
समीक्षा सिंह - पोरस' की ओलिम्पिया 
मुझे होली का एक किस्सा याद है जब मेरे कुछ दोस्तों ने मुझे भांग पिला दी थी और वह एक मजेदार अनुभव बन गया था। हम सभी ने डांस करना और हंसना शुरू कर दिया था और इसके बारे में मुझे अगले दिन पता चला जब मेरे दोस्तों ने मुझे इसके बारे में बताया। उसमें बहुत मजा आया था और अब भी हम उस वाकये को याद करके हंसते हैं। साथ ही, होली मुझे एक होली के गाने की भी याद दिलाती है, एक पंजाबी फिल्म के लिए जिसकी शूटिंग मैंने पांच दिन तक की थी। हमें पूरे दिन रंगों और पानी के साथ खेलना था। इस बार होली में, मैं शायद अपने शो के लिए शूटिंग करती रहूं और अपने को-एक्टर दोस्तों के साथ इसे मनाना चाहूंगी। मैं इस होली पर बिना शक्कर वाली मिठाईयां बनाने वाली हूं और सबको खिलाउंगी।


दो चुम्बनों का भूकंप : भारत पकिस्तान में झटके !

हिंदुस्तान से लेकर पाकिस्तान तक, चुम्बनों ने तहलका मचा रखा है। हालाँकि, चुम्बन सिर्फ दो ही हैं, पर हिंदुस्तान से पाकिस्तान तक जलजला आ गया । पहले खबर बनी हिंदुस्तान में । रियलिटी शो वॉयस ऑफ़ इंडिया किड्स के होली एपिसोड में पपोन एक टीनएज लड़की के गालों में गुलाल लगाने के बाद उसे चूमते नज़र आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि पपोन ने उस लड़की के होंठों का जबरन चुम्बन लिया, जबकि पपोन उसे कैमरा एंगल बता रहे हैं। इस बारे में पपोन ने अपना एक स्टेटमेंट जारी कर सफाई भी दी है। परन्तु तूफ़ान है कि भूचाल में परिवर्तित हो चुका है। पपोन के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट की गई है। बॉलीवुड की हस्तियाँ पपोन के काम की आलोचना करते हुए, उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं। फिलहाल, खबर है कि पपोन को शो से हटा दिया गया है। इस लिहाज़ से पाकिस्तान में स्थिति यहाँ तक नहीं पहुंची है। घटना लक्स स्टाइल अवार्ड्स २०१८ की है। अपना पुरस्कार लेने के बाद महिरा खान एक्टर जावेद शैख़ की तरफ गई। उन्होंने जावेद से हाथ मिलाया। इसी समय जावेद शैख़ अपना पोउट बना कर माहिरा के चेहरे की ओर झुके। लेकिन माहिर ने चेहरा घुमा लिया और दूसरी ओर बढ़ी गई। लेकिन, सोशल मीडिया पर यह विडियो वायरल हो गया। जावेद शैख़ की आलोचना होने लगी। हालाँकि, माहिरा ने जावेद को मेंटर बताते हुए स्थिति सम्हालने की कोशिश की। लेकिन, आलोचक मानने को तैयार नहीं। इससे साफ़ है कि भारत और पाकिस्तान में दो बड़े चुम्बन झटकों के बाद छोटे छोटे झटके आते रहेंगे। 




वायरल हो रहा है कंगना रनौत का लक्ष्मीबाई लुक

मार्च से कंगना रानौत का चोला बदल जायेगा। मणिकर्णिका के पूरी हो जाने के बाद, वह रानी झांसी की राजसी वेशभूषा उतार कर एक सामान्य नज़र आने वाली लड़की की असामान्य भूमिका करने लगेंगी। यह फिल्म तेलुगु फिल्म निर्माता के राघवेन्द्र राव के बेटे प्रकाश कोवेलामुडी की बतौर डायरेक्टर पहली हिंदी फिल्म होगी। प्रकाश ने अपनी पहली तेलुगु फिल्म बोम्मलता के लिए श्रेष्ठ तेलुगु फिल्म का ५३वा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था। बोम्मलता की बाल फिल्म एक कठपुतली नचाने वाले परिवार के बेटे की कहानी थी, जो पढ़ना चाहती हैं। लेकिन, उसकी ज़िन्दगी उस समय नरक हो जाती है, जब वह इम्तिहान में मुखिया के लडके से ज्यादा नंबर लाता है। प्रकाश की हिंदी फिल्म तेज़ रफ़्तार थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी दो मुख्य किरदारों पर केन्द्रित है। इस भूमिका को परदे पर कंगना रानौत रही हैं और उनके जोड़ीदार क्वीन (२०१४) के राजकुमार राव है। इस फिल्म का निर्माण शैलेश आर सिंह और एकता कपूर कर रहे हैं। राजकुमार राव, इस समय एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और स्त्री फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं। कंगना रानौत इस समय जोधपुर में फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में उनके सेट्स पर झाँसी की रानी की वेशभूषा में चित्र सोशल साइट्स पर वायरल हो रहे हैं। इन चित्रों में वह रानी लक्ष्मीबाई को साकार करती लग रही हैं। कृष निर्देशित मणिकर्णिका की रिलीज़ की तारीख़ अभी तय नहीं हुई है। 



महाकाली- अंत ही प्रारम्भ है का पूरा कैलाश परिवार

सौरभ राज जैन, कृष चौहान, पूजा शर्मा, मेघन जाधव और कन्नन मल्होत्रा 
ऊपर के चित्र में कलर्स के शो महाकाली अंत ही प्रारंभ है के एक्टर नज़र आ रहे हैं। फिल्म में पारवती की भूमिका करने वाली अभिनेत्री पूजा शर्मा ने यह चित्र इंस्टाग्राम पर पोस्ट  करते हुए लिखा-  पूरा कैलाश  परिवार। इस चित्र में रील लाइफ महादेव, गणेशपार्वती, कार्तिकेय और विष्णु नज़र आ रहे हैं।  सीरियल में इन भूमिकाओं को जिन एक्टर्स ने किया है, उनका संक्षिप्त परिचय निम्न है -
पूजा शर्मा (पार्वती/महाकाली) - महाभारत में द्रौपदी की भूमिका ने पूजा शर्मा को मशहूर कर दिया था।  दिल्ली की पूजा ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी।  वह दूरदर्शन के लिए स्पोर्ट्स टॉक शो करती थी। फेमिना  मिस इंडिया २००६ के दस फाइनलिस्टो में पूजा शर्मा का नाम भी था।
सौरभ राज जैन (महादेव)- सौरभ राज जैन ने स्टार वन से प्रसारित शो रीमिक्स से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।  उतरन के युवराज वीर सिंह  बुंदेला की खल भूमिका से वह काफी चर्चित हुए।  लेकिन, दर्शकों द्वारा उन्हें पसंद किया गया कलर्स टीवी के धार्मिक शो जय श्री कृष्ण और लाइफ ओके के देवों के देव महादेव  के विष्णु और स्टार प्लस के महाभारत के कृष्ण/विष्णु के तौर पर उन्हें ज़्यादा पसंद किया गया। पिछले साल रिलीज़ तेलुगु फिल्म ओम नमः वेंकटेशाय में भगवान वेंकटेश्वर की भूमिका इसी शोहरत का नतीजा थी।
मेघन जाधव (कार्तिकेय)- मुंबई के एक्टर मेघन  जाधव ने टेलीविज़न और फिल्मों में बाल भूमिकाओं से करियर की शुरुआत की।  इतिहास के स्नातक और साहित्य के परस्नातक मेघन जाधव ने धार्मिक सीरियलों में कई पौराणिक चरित्र किये है।  सीरियल रावण में बाल विभीषण, जय श्रीकृष्ण में कान्हा और सूर्य पुत्र कर्ण में अभिमन्यु की भूमिका कर चुके मेघन अब शिव  और पार्वती के बेटे कार्तिकेय की भूमिका में नज़र आ रहे हैं।
कृष चौहान (गणेश)- महाकाली में विनायक/गणेश की भूमिका कर रहे कृष चौहान ने इससे पहले संकटमोचन महाबली हनुमान में बाल हनुमान के अलावा बद्तमीज़ दिल, बिन कुछ कहे में भी अभिनय किया है।
कन्नन मल्होत्रा (भगवान विष्णु)- दिल्ली के ३१ साल के कन्नन ने २०१० में स्टार प्लस के शो चाँद छुपा बादल में से अपने करियर की शुरुआत की। वह अब तक सवारे अपने सपने-प्रीतो, अपनो के लिए गीता का धर्मयुद्ध, रब से सोहना इश्क़, आज फिर जीने की तमन्ना है और प्यार तूने क्या किया जैसे सामाजिक शो करने के धार्मिक शो सूर्यपुत्र कर्ण में युधिष्ठिर की भूमिका कर चुके हैं।  आजकल वह विष्णु की भूमिका में छाये हुए हैं।   


अदिति राव हैदरी का तमिलडेब्यू – पढ़ने के लिए क्लिक करें 

गहन रोमांस फिल्म सम्मोहनम से अदिति राव हैदरी का तमिल डेब्यू

बॉलीवुड की यह साली ज़िन्दगी, लन्दन पेरिस न्यू यॉर्क और मर्डर ३ जैसी फिल्मों की अभिनेत्री अदिति राव हैदरी को इसी साल, संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी की बीवी मेहरुन्निसा की भूमिका में देखा गया था। आजकल अदिति राव हैदरी तेलुगु फिल्म सम्मोहनम की शूटिंग कर रही हैं। यह अदिति के करियर की बतौर नायिका पहली तेलुगु फिल्म है। अदिति के फिल्म करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म प्रजापति से हुई थी। अदिति ने हिंदी में ज्यादा फ़िल्में रोमांटिक की हैं। लेकिन, उनके खाते में वज़ीर जैसी लीक से हट कर फ़िल्में भी दर्ज हैं। तमिल फिल्म सम्मोहनम नई पीढ़ी के रोमांस वाली फिल्म है। यह फिल्म एक जोड़े के प्रेम की गहराई को दर्शाने वाली है। इस फिल्म में कॉमेडी और ड्रामा भी है। फिल्म के निर्माता और निर्देशक मोहन कृष्ण इन्द्रगंती हैं। इस फिल्म में अदिति की रोमांटिक जोड़ी सुधीर बाबु के साथ बनी हैं। फिल्म की ८० प्रतिशत शूटिंग हैदराबाद में पूरी हो चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि होली से पहले यह फिल्म पूरी हो जायेगी। सम्मोहनम में नरेश, तानिकेल्ला भरनी, पवित्र लोकेश, राहुल रामकृष्ण और नंदू को भी शामिल किया गया हैं। 



१७ साल बाद सैफ के साथ माधवन और सोनाक्षी का कैमिया

सैफ अली खान और आर माधवन एक दूसरे के खिलाफ तलवार भांजने जा रहे हैं। उनका यह मुकाबला १७ साल बाद होगा। २००१ में रिलीज़ निर्माता वाशु भगनानी की रोमांस ड्रामा फिल्म रहना है तेरे दिल में में सैफ अली खान और आर माधवन के करैक्टर एक ही लड़की दिया मिर्ज़ा से रोमांस करते हैं। दोनों अपने कॉलेज के बॉक्सर हैं। गौतम निर्देशित इस फिल्म का संगीत हिट हुआ था। यह फिल्म तमिल फिल्म मिन्नाले का रीमेक थी। इस फिल्म से, आर माधवन का हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था। यह फिल्म सैफ और माधवन के चरित्रों के टकराव के कारण दिलचस्प बन गई थी। सैफ अली खान उस समय तक हिंदी फिल्मों में कदम जमा चुके थे। इसके बावजूद माधवन ने अपनी पहली फिल्म में ही सैफ को कड़ी टक्कर दी थी। इस फिल्म को रिलीज़ हुए १७ साल हो चुके है। अब खबर है कि सैफ अली खान और आर माधवन की मरदाना जोड़ी एक बार फिर बनने जा रही है। वह निर्माता आनंद एल राज की एनएच १० के निर्देशक नवदीप सिंह निर्देशित अनाम फिल्म में दो ऐतिहासिक चरित्र करते नज़र आयेंगे। इस भूमिका के लिए दोनों को राजसी पोशाकें तो पहननी ही होंगी, तलवारबाजी भी खूब करनी होंगी। फिल्म में इन दोनों का लुक काफी अलग होगा, इसलिए प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा का कैमिया हो रहा है। लेकिन, यह कैमिया फिल्म में बड़ा ख़ास होगा। सूत्र बताते हैं कि सोनाक्षी सिन्हा के परदे पर आने के बाद कहानी में अहम् मोड़ आएगा। यह भी खबर है कि सोनाक्षी सिन्हा ने अपने हिस्से की शूटिंग राजस्थान में शुरू भी कर दी है। बुलेट राजा के बाद सोनाक्षी सिन्हा और सैफ अली खान फिर साथ आ रहे है। फिल्म की नायिका जोया 'मुक्काबाज़' हुसैन हैं। दीपक डोबरियाल का भी अहम् किरदार है। दीपक डोबरियाल तनु वेड्स मनु में माधवन के साथ और ओमकारा में सैफ अली खान के साथ अभिनय कर चुके हैं। सोनाक्षी सिन्हा की, दिलजीत दोसांझ के साथ कॉमेडी फिल्म वेलकम टू न्यू यॉर्क इस शुक्रवार रिलीज़ हुई है। उनकी एक फिल्म हैप्पी भाग जायेगी भी इसी साल रिलीज़ होगी। 

१९वी शताब्दी की मुंबई की राजनेता-अपराधी गठजोड़ का सेक्रेड गेम्स

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शीघ्र रिलीज़ होने जा रही सीरीज सेक्रेड गेम्स का फर्स्ट लुक कहानी की गहराई और प्रभाव को दर्शाने वाला है।  यह सीरीज, पत्रकार विक्रम चंद्र के क्राइम थ्रिलर उपन्यास सेक्रेड गेम्स पर आधारित है।  यह नेटफ्लिक्स की उन तीन मौलिक सीरीज की पहली फिल्म है, जो भारत में भारत के निर्माताओं द्वारा भारतीय कलाकारों के साथ बनाई जा रही हैं।   आठ घंटे की इस सीरीज का निर्देशन अनुराग कश्यप और विक्रमदित्य मोटवाने द्वारा किया जा रहा है।  यह फिल्म इनकी कंपनी फैंटम फिल्म्स द्वारा ही बनाई जा रही है।  मुंबई का तिरस्कृत पुलिस अधिकारी सरताज सिंह को किसी अज्ञात  सूत्र से अपराधियों के एक सरगना गणेश गायतोण्डे के बारे में पता चलता है।  जब, वह इस सूत्र पर आगे बढ़ता है तो पता चलता है कि अपराध गायतोण्डे तक सीमित नहीं।  इसकी  कड़ियों में बहुत से और बड़े लोग शामिल  हैं।  विक्रम चंद्रा का यह उपन्यास २००६ में प्रकाशित  हुआ था। यह उपन्यास, १९वी शताब्दी की मुंबई, इसके भाईअपराध और अपराधी-राजनेताओं के गठजोड़ का व्योरा था।  इस उपन्यास पर फिल्म में सरताज सिंह की  भूमिका सैफ अली खान, गणेश गायतोण्डे नवाज़उद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे ने रॉ की एनालिस्ट की भूमिका की है ।  यह पहली ऐसी सीरीज है, जिसमे बॉलीवुड के एक बड़े अभिनेता ने अभिनय किया है।  यह सीरीज हिंदी और इंग्लिश में एक एक घंटे के आठ एपिसोड में प्रसारित होगी।


सोशल साइट्स पर बॉलीवुड सुंदरियाँ- पढ़ने के लिए क्लिक करें

Thursday 22 February 2018

सोशल साइट्स पर बॉलीवुड सुंदरियाँ

ऐश्वर्या राय बच्चन 

नेहा धूपिया 

रिया चक्रवर्ती 

सैयमी खेर 

सुष्मिता सेन 

यामी गौतम 




नमस्ते इंग्लैंड के लिए स्वर्ण मंदिर में अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा

नमस्ते इंग्लैंड  का आज से आगाज़ हो गया।  इस फिल्म की शूटिंग के लिए, अमृतसर पहुंचे फिल्म के सितारों ने फिल्म की शूटिंग से पहले हरमिंदर साहब जा कर मत्था टेका।  चित्र में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्मकार विपुल अमृतलाल शाह  स्वर्ण मंदिर परिसर में दिखाई दे रहे हैं।  नमस्ते इंग्लैंड की  अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी दूसरी बार बन रही है।  इस जोड़ी को दर्शकों ने फिल्म इशकज़ादे (२०१२) में काफी पसंद किया था।  फिल्म की शूटिंग अमृतसर और  लुधियाना के बाद ब्रुसेल्स, लंदन और मुंबई में भी होगी। इस फिल्म का निर्देशन अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म नमस्ते लंदन के निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ही कर रहे हैं।  लेकिन, यह फिल्म नमस्ते लंदन की सीक्वल फिल्म नहीं होगी। 




मेरे हर कदम का विरोध किया गया - मुकेश खन्ना

चिल्ड्रेन फिल्म सोसायटी औफ इंडिया के चेयरमैन मुकेश खन्ना ने तो अपना कार्यकाल खत्म होने के दो माह पहले ही सूचना प्रसारण मंत्रालय व केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति इरानी की कार्यशैली के विरोध में त्यागपत्र दे दिया. कई फिल्मों के अलावा कई सीरियलों में अभिनय कर चुके मुकेश खन्ना की पहचान शक्तिमानके रूप में होती है. मुकेश खन्ना ने बच्चों के लिए शक्तिमाननामक सीरियल का निर्माण और उसमें पहले भारतीय सुपर हीरो शक्तिमान का मुख्य किरदार भी निभाया था. यह सीरियल पूरे सात वर्ष तक प्रसारित हुआ. आज भी शक्तिमानबच्चों का सबसे पसंदीदा सीरियल माना जाता है. लगभग तीन वर्ष पहले जब मुकेश खन्ना को चिल्ड्रेन फिल्म सोसायटीका चेयरमैन बनाया गया था, तब उम्मीद जगी थी कि अब बच्चों के लिए कुछ बेहतरीन फिल्मों का निर्माण चिल्ड्रेन फिल्म सोसायटीकरेगी. मगर परिणाम वही ढाक के तीन पात रहे. अब अपने पद से त्यागपत्र देने के बाद मुकेश खन्ना ने बताया कि उन्हे बच्चों के लिए बेहतर काम करने के लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय और इस मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों से आपेक्षित सहयोग नहीं मिला. मुकेश खन्ना का दावा है कि उनके हर कदम का विरोध किया गया.
मुकेश खन्ना कहते हैं- ‘‘केंद्र में नई सरकार बनने के बाद मेरे पास पुणे फिल्म इंस्टीट्यूटऔर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्डमें से किसी एक का चेयरमैन बनने का प्रस्ताव आया था. मैने बड़ी विनम्रता से इंकार कर दिया था. उसके बाद मेरे पास चिल्ड्रेन फिल्म सोसायटीका चेयरमैन बनने का प्रस्ताव आया. दो दिन मैने सोचा, तो मुझे लगा कि चिल्ड्रेन फिल्म सोसायटीसे जुड़कर मैं बच्चों के लिए कुछ अच्छी फिल्मों का निर्माण कर सकता हूं.’’
मुकेश खन्ना आगे कहते हैं- ‘‘मगर मेरे अनुभव बहुत ही खराब व दुःखदायी रहे. चिल्ड्रेन फिल्म सोसायटीका चेयरमैन बनने के बाद मैने पाया कि हालात ऐसे हैं कि कोई भी चेयरमैन बच्चों के लिए कुछ कर ही नहीं सकता. मैने देखा कि चिल्ड्रेन फिल्म सोसायटीने अब तक 260 फिल्मों का निर्माण किया है, पर सभी कलात्मक सिनेमाऔर फेस्टिवलवाली फिल्में है, जिन्हें बच्चें तो क्या बूढ़ा भी न देखना चाहे. मैने अपने तरीके से चीजों को सही करने का प्रयास किया. मैने सबसे पहले फिल्मों की पटकथा चयन करने वाली में बदलाव कर कुछ समझदार व अच्छे लोगों को जोडा. काफी मशक्कत के बाद करीबन 12 फिल्मों को स्वीकृति प्रदान की. इनमें से चार एनीमेशन फिल्में हैं. पर मसला बजट का अड़ गया. चिल्ड्रेन फिल्म सोसायटीको प्रति वर्ष फिल्मों का निर्माण करने के लिए दस करोड़ रूपए मिलते हैं. इनमें से एक करोड़ रूपए उत्तरपूर्वी भारतकी फिल्म के लिए होता है. अब आप बताएं कि इस युग में इतने कम पैसे में बेहतर सिनेमा कैसे बनेगा? खैर,हमने कुल चार फिल्मों का निर्माण किया. पर समस्या यह आ गयी कि इनका वितरण कैसे किया जाए. जब तक यह फिल्में सही ढंग से सिनेमा घरों में रिलीज नहीं होंगी, बच्चों को इन फिल्मों की जानकारी नहीं मिलेगी, बच्चे यह फिल्में नहीं देखेंगे, तब तक इनका निर्माण बेकार है. मगर फिल्म के प्रमोशन और उन्हे सिनेमाघर में रिलीज करने के लिए चिल्ड्रेन फिल्म सोसायटीके पास कोई बजट नही है.’’
मुकेश खन्ना आगे कहते हैं- ‘‘हमने इसका रास्ता निकालने के लिए प्रयास किए और बड़ी मशक्कत के बाद यह नियम बनवाया कि चिल्ड्रेन फिल्म सोसायटीकी फिल्म को निजी निर्माता के साथ मिलकर सिनेमाघर में पहुंचाया जाए. पर इसमें भी मंत्रालय के अधिकारी कई तरह के रोड़े डालते रहते हैं.’’
मुकेश खन्ना आगे कहते हैं- ‘‘जब मैने चिल्ड्रेन फिल्म सोसायटी’’ के चेयरमैन का पद संभाला, तो उस वक्त सूचना प्रसारण मंत्री अरूण जेटली थे. उनसे मेरा परिचय शक्तिमानके निर्माण के दौरान से रहा है. तो उन्होने मेरी बातों को सुना और उस पर अमल करने का आश्वासन दिया. पर कुछ काम होता, उससे पहले उनके हाथ से मंत्रालय चला गया. फिर वेंकैया नायडू आए. उनसे भी पहचान रही है. उन्हे भी मेरे सुझाव पसंद आए. कुछ काम हुआ भी. पर बात आगे बढ़ती, उससे पहले ही वह उपराष्ट्रपति बन गए. अब सूचना प्रसारण मंत्री के रूप में स्मृति ईरानी आ गयी. उनके आने के बाद तो मेरे लिए काम करना बहुत मुश्किल हो गया. अब तो सेक्रेटरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी सहित सभी कई तरह के कानून का हवाला देकर मेरे हर कदम का विरोध करने लगे. कह दिया कि फिल्म को सिनेमाघर में प्रदर्शित करने के लिए पहले टेंडर मंगवाइए, वगैरह वगैरह. मैने सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी से मिलने का वक्त मांगा. मगर स्मृति जी ने मेरे पत्र को पाने की सूचना देना भी उचित नहीं समझा. पूरे चार माह तक इंतजार करने के बाद मैने चिल्ड्रेन फिल्म सोसायटीके चेयरमैन पद से त्यागपत्र देने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भेज दिया. पूरे सत्रह दिन तक मैं चुप रहा. सत्रह दिन बाद चिल्ड्रेन फिल्म सोसायटीके सीईओ के पास पत्र आया कि चेयरमैन के पद से मेरा त्यागपत्र मंजूर कर लिया गया है. दुःख की बात यह है कि मंत्री महोदया ने मेरा त्यागपत्र स्वीकार करने से पहले यह भी नही पूछा कि मुझे ऐसा करने की जरुरत क्यों पड़ी?
मुकेश खन्ना कहते हैं- ‘‘मैं महसूस कर रहा हूं कि यहां किसी की कोई सुनवायी नही है. जब चिल्ड्रेन फिल्म सोसायटीके चेयरमैन को मिलने के लिए सूचना प्रसारण मंत्रीसमय नहीं दे सकती, तो काम कैसे होगा? सब कुछ ठप्प सा हो गया है.’’


अपनी बीवी को ब्लैक मेल करने वाला देव



अभिनय देव की फिल्म ब्लैक मेल का ट्रेलर।  अभिनय देव, वही डेल्ही बेली वाले हैं।  ब्लैक मेल के ट्रेलर से यह साफ़ भी है।  इस फिल्म में इरफ़ान खान एक ब्लैक मेलर देव की भूमिका में हैं।  यह ब्लैक मेलर अपनी बीवी को ही ब्लैक  मेल करता है। फिल्म की कहानी दिलचस्प है। लेकिन, अभिनय देव का ट्रीटमेंट फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट दिलवाने वाला साबित होगा।  फिल्म में कीर्ति कुल्हाड़ी, अरुणोदय सिंहदिव्या दत्ता, अतुल काले  और गजराज राव भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।  इस फिल्म में ४४ साल की उर्मिला मातोंडकर एक आइटम सांग में दिखाई देंगी।  उर्मिला मातोंडकर की, २००८ में रिलीज़ फिल्म क़र्ज़ और ईएमआई : लिया है तो चुकाना पड़ेगा के बाद कोई फिल्म रिलीज़ नहीं  हुई थी।  २०११ मे रिलीज़ . फिल्म शबरी में उनका कैमिया था।  कीर्ति कुल्हाड़ी फिल्म पिंक और इंदु सरकार से अपने   दर्शकों को प्रभावित कर पाने में सफल हुई है।   फिल्म के डायरेक्टर अभिनय देव ने दिल्ली बेली के बाद टीवी सीरीज २४ डायरेक्ट की थी।  उनकी निर्देशित फिल्म फाॅर्स २ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं कर सकी थी।  क्या ब्लैक कॉमेडी ब्लैक मेल उन्हें मालामाल कर सकेगी ? फिल्म ब्लैक मेल ६ अप्रैल को रिलीज़ होगी।  



११ जून २०२१ को रिलीज़ होने जा रही फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड ३ में क्या ख़ास है ?

सितारों की भीड़ से वेलकम टू न्यू यॉर्क

वेलकम टू न्यू यॉर्क में सितारों की भीड़ है। दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ, नेहा धूपिया, प्रिटी जिनता, तापसी पन्नू, कृति सेनन, शाहिद कपूर, सुनील शेट्टी, सलमान खान, मोहित सिन्हा और कटरीना कैफ का कैमिया है। करण जोहर, रितेश देशमुख, लारा दत्ता, बोमन ईरानी, राना डग्गुबाती, सुशांत सिंह राजपूत और आदित्य रॉय कपूर छोटी बड़ी भूमिकाओं में हैं। लेकिन, केंद्र में सिर्फ दो दिलजीत दोसांझ और सोनाक्षी सिन्हा के किरदार ही हैं। फिल्म में दिलजीत दोसांझ एक रिकवरी एजेंट तेजी और सोनाक्षी सिन्हा एक फैशन डिज़ाइनर जीनल पटेल की भूमिका में है। यह दोनों, संयोगवश पहुँच जाते हैं न्यू यॉर्क में हो रहे एक बॉलीवुड इवेंट में। इसी इवेंट के ज़रिये फिल्म में तमाम बॉलीवुड एक्टर्स का कैमिया होता है। सलमान खान का कैमिया सोनाक्षी सिन्हा के ख्यालों में एक गीत नैन फिसल गए में हुआ है (ऊपर देखिये गीत)  यह फिल्म कॉमेडी जॉनर की फिल्म है। इसे मैड कॉमेडी कहना ज़्यादा  उपयुक्त होगा। फिल्म के डायरेक्टर दक्षिण के चकरी टोलेटी हैं। फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी, विक्की भगनानी और करण जोहर हैं। यह फिल्म परेशान परिंदा और सोनू के टीटू की स्वीटी के साथ कल (२३ फरवरी को) रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म का पहले टाइटल बूम बूम न्यू यॉर्क था । यह भारत की पहली ३डी कॉमेडी फिल्म है। 


गैंगस्टर भतीजी के प्रेम में परेशान परिंदा - पढ़ने के लिए क्लिक करें  

गैंगस्टर भतीजी के प्रेम में परेशान परिंदा

नील एक गैंगस्टर की भतीजी से प्रेम करता है। एक दिन वह बुरा फंसता है। जब उसकी आँख खुलती है तो वह खुद को एक लड़की के साथ उसके बिस्तर पर पाता है। ख़ास बात यह है कि दोनों को याद नहीं कि पिछली रात क्या हुआ था ! अब गैंगस्टर और उसके गुर्गे नील के पीछे लग जाते हैं। क्या करेगा बेचारा नील ? यह कहानी है डायरेक्टर देवेश प्रताप सिंह की रोमांटिक थ्रिलर ड्रामा फिल्म परेशां परिंदा की। इस फिल्म को अल्ताफ हुसैन और डॉक्टर रेचल सिंह ने लिखा है। फिल्म में नील की भूमिका मीराज शाह, गैंगस्टर की भतीजी मिनी की भूमिका साक्षी सिंह और जय की भूमिका अवतार सिंह भुल्लर कर रहे हैं। मीराज की यह पहली हिंदी फिल्म है। वह पिछले साल एक इंग्लिश फिल्म द कलर ऑफ़ डार्कनेस कर चुके हैं। साक्षी की यह पहली फिल्म है। फिल्म के निर्देशक देवेश प्रताप सिंह की भी यह पहली फिल्म है। इस फिल्म की तमाम शूटिंग सिडनी और सिंगापुर में हुई है। यह फिल्म कल (२३ फरवरी को) सोनू के टीटू की स्वीटी और वेलकम टू न्यू यॉर्क के साथ रिलीज़ हो रही है। ऊपर देखिये फिल्म परेशान परिंदा का ट्रेलर। 


क्या सोनू की हो पायेगी स्वीटी ? – पढ़ने के लिए क्लिक करें   

सोनू के टीटू की स्वीटी :क्या सोनू की हो पायेगी स्वीटी ?

टीटू अपने लिए सबसे अच्छी जीवन साथी स्वीटी से शादी करने जा रहा है। लेकिन, उसके ख़ास दोस्त सोनू को लगता है कि स्वीटी उसका सबसे अच्छा चुनाव नहीं है। वह स्वीटी के चरित्र पर शक करता है। जबकि, टीटू को ऐसा मानने का कोई कारण नहीं लगता। लेकिन, सोनू मानने को तैयार नहीं। वह यह शादी तुडवाना चाहता है। इसके साथ ही दोनों दोस्तों की बीच युद्ध सा छिड़ जाता है कि ब्रोमांस (दो दोस्तों की घनिष्ठता को ब्रोमांस नाम दे दिया गया है) रहेगा या रोमांस ! यह कहानी फिल्म निर्माता और निर्देशक लव रंजन द्वारा निर्देशित फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की है। इस फिल्म मे सोनू की भूमिका कार्तिक आर्यन, टीटू की भूमिका सनी सिंह निज्जर कर रहे हैं। इन दोनों के बीच तकरार का कारण स्वीटी नुसरत भरूचा बनी है। लव रंजन और कार्तिक आर्यन की जोडी तीन फिल्म पुरानी है। यह दोनों इससे पहले प्यार का पंचनामा, आकाश-वाणी और लव का पंचनामा २ साथ कर चुके हैं। जहाँ तक कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा की जोड़ी का सवाल है, यह दोनों  ही लव रंजन की पहली तीन फिल्मों के नायक नायिका थे।  ज़ाहिर है कि दोनों क्या इन तीनों की केमिस्ट्री बढ़िया है। लव रंजन की बाद की दो फिल्मों में कार्तिक और नुसरत के साथ सनी सिंह भी थे। कार्तिक आर्यन की पिछले साल रिलीज़ फिल्म गेस्ट इन लन्दन फ्लॉप हुई थी। फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की कहानी राहुल मोदी के साथ लव रंजन ने लिखी है। इस फिल्म के निर्माण में ३० करोड़ खर्च हुए हैं। फिल्म कल (२३ फरवरी को) परेशान परिंदा और वेलकम टू न्यू यॉर्क के साथ  रिलीज़ हो रही है। 


वुमनिया में तपसी पन्नू और कृति सेनन

गैंगस्टर फिल्मों से मशहूर अनुराग कश्यप अब महिला प्रधान फिल्मों के निर्माण में जुट गए हैं। फिल्म मनमर्ज़ियाँ के बाद, वह दो महिला शूटरों की सफलता के कथानक पर फिल्म वुमनिया का निर्माण-निर्देशन करने जा रहे हैं। इस फिल्म की दो महिला शूटरों की भूमिका के लिए, कृति सेनन के बाद, तापसी पन्नू को भी शामिल कर लिया गया है। इस प्रकार से तापसी पन्नू, दूसरी बार अनुराग कश्यप की फिल्म में अभिनय करने जा रही हैं। यह पहले बताया जा चुका है कि तापसी पन्नू निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां की भी नायिका हैं। वुमनिया में तापसी  पन्नू और कृति सेनन एक दूसरे से काफी जुडी हुई महिला शूटर बनी है। इस फिल्म में तापसी और कृति की भूमिका इसलिए भी चुनौतीपूर्ण है कि दोनों को कुछ हिस्सों में सिक्सटी प्लस की महिलाओं के गेटअप में भी नज़र आना होगा। सूत्र बताते हैं कि इन महिला शूटरों के जीवन का शुरूआती दौर फ्लैशबैक में होगा। यानि फिल्म की शुरुआत तापसी पन्नू और कृति सेनन बूढ़े गेटअप में नज़र आएँगी। तापसी पन्नू, अब महिला प्रधान फिल्मों में ज्यादा नज़र आने लगी हैं। दूसरी फिल्मों में भी उनकी भूमिका सशक्त होती है। तापसी पन्नू की इस साल दो फ़िल्में मुल्क और दिल जंगली रिलीज़ होनी है। 




मनमर्ज़ियाँ में काम आई सूरमा में सीखी तापसी की हॉकी


कभी कभी एक प्रोजेक्ट के लिए की गई मेहनत अगले प्रोजेक्ट में काम आ जाती है। कम से कम यह बात बॉलीवुड और ख़ास तौर पर अभिनेत्री तपसी पन्नू के बारे मे सच साबित हो जाती है। हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर बायोपिक फिल्म सूरमा में अभिनेता दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका कर रहे हैं। इस फिल्म में तपसी पन्नू ने संदीप सिंह को अपने पैरों पर खडा करने के लिए मेहनत करने वाली और हॉकी खिलाड़ी प्रीतो की भूमिका की है।  चूंकिसूरमा में वह हॉकी खिलाड़ी बनी थी, इस लिए फिल्म में अपने किरदार के लिए तपसी पन्नू को हॉकी सीखनी पड़ी थी। दिलजीत दोसांझ के मुकाबले तपसी पन्नू की भूमिका ज्यादा बड़ी नहीं। लेकिन, उन्हें इस अपेक्षाकृत छोटी भूमिका के लिए हॉकी सीखने के लिए तो मेहनत करनी ही पड़ी थी। पर मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। तपसी पन्नू के साथ भी ऐसा हुआ है। उन्होंने सूरमा के लिए हॉकी सीखी, फिल्म पूरी हो गई, लेकिन हॉकी का खेल अब भी उनके काम आ रहा है। वह, आनंद एल राज की अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म मनमर्जियां में हॉकी खेलने वाली लड़की की भूमिका कर रही हैं। हालाँकि, फिल्म में वह प्रोफेशनल हॉकी खिलाड़ी नहीं बनी है। फिल्म मे उनका करैक्टर खेल का सामान बेचने वाली लड़की का हैं। लेकिन, फिल्म में वह हॉकी खेलती ज़रूर नज़र आयेंगी। इस प्रकार से उन्हें मनमर्जियां में अपने किरदार के लिए हॉकी पर मेहनत करने की ज़रुरत नहीं पड़ी। इस फिल्म में तपसी के सह अभिनेता विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन हैं। यहाँ बताते चलें कि सूरमा २९ जून को रिलीज़ हो रही है।




क्या शुरू होगी गार्डियंस ऑफ़ गैलेक्सी ३ ?

अपुष्ट समाचारों के अनुसार, २०१४ में शुरू गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी सीरीज की तीसरी फिल्म २०१९ की शुरू में एटलांटा में शूट होने लगेगी। मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स द्वारा बनाई जा रही फिल्मों की श्रंखला में इस फिल्म को मई २०२० में रिलीज़ करने की योजना है। यह फिल्म गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी सीरीज की तीसरी और अंतिम फिल्म होगी। गर्मियों में जेम्स गन ने इस बात की पुष्टि की थी कि उन्होंने पहला ड्राफ्ट तैयार कर लिया है।  जेम्स गन ने ही पहले दो हिस्से लिखे और निर्देशित किये थे। जिन दर्शकों ने, गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी फ़िल्में देखी हैं और तकनीक से थोड़ा भी परिचित हैं, वह जानते हैं कि इस सीरीज की फिल्मों में सबसे ज़्यादा जटिल और समय खर्च करने वाले सेट्स हैं।  इसके लिए २०१९ से पहले ही काफी तैयारियां करनी होंगी।  इस फिल्म की ज़्यादा शूटिंग इंडोर होनी है।  इसलिए, फिल्म की शुरुआत एटलांटा के पाइनवुड स्टूडियोज में ही होगी।  खबर है कि इस स्टूडियो का नाम एमसीयू स्टूडियोज किया जायेगा।  जहाँ तक २०१९ में फिल्म के रिलीज़ होने की  तारीख़ का सवाल है, अगर फिल्म को मई में ही रिलीज़ होना है तो १ मई की तारीख एमसीयू द्वारा ही बुक है।  इस तारीख के अलावा ७ अगस्त और ६ नवंबर की तारीखें भी एमसीयू के पास ही हैं।  बहरहाल, फिल्म कब शुरू होगी और कब रिलीज़ होगी, इसका पता तभी चलेगा, जब गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी ३ की शूटिंग २०१९ की शुरू में होने लगे। तो तैयार रहिये क्रिस प्राट के स्टार लार्ड पीटर क्विल, जोए सल्दाना के गमोरा, डेव बॉटिस्टा के ड्रक्स द डिस्ट्रॉयर, विन डीजल के एनिमेटेड बेबी ग्रूट, ब्रेडले कूपर के रॉकेट, माइकल रूकर के योन्दु उदांता और करेन गिलान के नेब्युला को फिर से देखने के लिए।  



अब, 'मोगली' के लिए ज़्यादा खतरनाक होता जा रहा है जंगल

अभिनेता-निर्देशक एंडी सर्किस, जंगल बुक को ज़्यादा खतरनाक बनाने जा रहे हैं।  उनकी नई फिल्म मोगली का बाल मोगली तेंदुए बघीरा और भालू बालू द्वारा अच्छी तरह  से पाला जा रहा है।  वह उसे जंगल की कठिनाइयों से तो बता ही  रहे हैं, जंगल के क्रूर नियमों से भी परिचित करा रहे हैं।  एंडी सर्किस की यह थीम रुडयार्ड किपलिंग की किताब के अनुरूप होगी।  अभी तक की तमाम फ़िल्में बच्चों को ध्यान में रख कर बनाई गई हैं।   लेकिन, अब एंडी सर्किस इसे मूल कहानी के अनुरूप बना रहे हैं।  ऐसा ज़रूरी भी है।  मोगली के जंगल के जानवरों द्वारा अपने में से एक मान लिया गया है।  बस, चीता शेरे खान ही उसके खिलाफ है।  लेकिन, मोगली का एक दुश्मन नहीं।  अब फिल्म में इंसान आ रहे हैं।  जब इंसान जंगल में घुसता है तो खतरा ज़्यादा बढ़ जाता है।   इंसानों से जंगल को बचाने के लिए  मोगली को ही तो सब कुछ करना होगा।   कल्ली क्लोव्स की पटकथा पर फिल्म मोगली का निर्देशन एंडी सर्किस ने किया ही है, वह बालू को आवाज़ भी दे रहे हैं।  मोगली की भूमिका रोहन चाँद कर रहे हैं।  दूसरे इंसानी किरदारों में  मैथ्यू रिस (जॉन लॉकवुड) और फ्रीडा पिंटो (मेसुआ) के नाम उल्लेखनीय हैं।  एनीमेशन किरदारों में शेरे खान को बेनेडिक्ट कम्बरबैच, का को केट ब्लैंचेट, निशा को नाओमी हरिस, बघीरा को क्रिस्चियन बेल, तबाकि को टॉम होललैंडर, अकेला को पीटर मुलन, भेड़िया भाई को जैक रेनॉर और विहान को एड़ी मारसन आवाज़ दे रहे हैं।  मोगली के निर्माता एंडी सर्किस, कल्ली क्लोव्स और जोनाथन कैवेंडिश की फिल्म मोगली को वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स द्वारा वितरित किया जा रहा है।  यह फिल्म पूरी दुनिया में १९ अक्टूबर २०१८ को रिलीज़ होगी।