Friday 4 January 2019

माइकल कोर्स ब्रांड की घड़ियों की पहली भारतीय यामी गौतम


बेहद दिलक़श अदाकारा यामी गौतम आजकल अनेकों ब्रांड्स के लिए जाना-पहचाना नाम है। केअर हो या फैशन, यामी अपनी लोकप्रियता के चलते कई ब्रांड्स के लिए पहली पसंद हैं।

कुछ बेहतरीन ब्रांड्स की पहचान के तौर पर धूम मचाने के बाद, यामी अब विदेशी ब्रांड के प्रचार के क्षेत्र में अपना हाथ आज़माने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

आगामी शुक्रवार रिलीज़ हो रही वॉर फिल्म उरी में इंटेलिजेंस अफसर की भूमिका करने वाली यामी गौतम को अब एक बहुत ही बड़े अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड माइकल कोर्स ने अपनी घड़ियों की ब्रांड एम्बेसडर  चुना है।  माइकल कोर्स द्वारा, घड़ियों, बैग, कपड़ों और अन्य साजो-सामान के लिए जाना जाता है। यह कंपनी फैशन व्यवसाय की एक अग्रणी कंपनी है। न्यूयॉर्क की इस कंपनी के मालिक मिस्टर कोर्स हैं।  उनके द्वारा मुख्य रूप से शानदार घड़ियों का निर्माण किया जाता है। 


भारतीय फिल्म उद्योग से यामी पहली अदाकारा होंगी, जो माइकल कोर्स ब्रांड की घड़ियों का प्रचार करेंगी। इस ब्रांड ने यामी को उनकी लोकप्रियता, उनके सफल अतीत और उनकी ख़ूबसूरती के साथ-साथ सादगी के लिए चुना है। कहा जाता है कि उनकी इसी खासियत के कारण वह जिस ब्रांड का प्रचार करती हैं उनकी फिल्मों के प्रशंसक दर्शक उस ब्रांड की ओर आकर्षित हो जाते हैं।  


यामी की अगली फ़िल्म उरी, ११ जनवरी को रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म, २०१६ में हुए पठानकोट हमले के बाद, भारतीय सेना के द्वारा उरी में की गई  सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। फ़िल्म में  विक्की कौशल सर्जिकल स्ट्राइक का नेतृत्व करने वाल भारतीय सैन्य अधिकारी की भूमिका में हैं। दूसरे कलाकारों में, कीर्ति कुल्हाड़ी, परेश रावल, मोहित रैना, स्वरुप सम्पत, मनीष चौधरी, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। इस फिल्म के निर्देशक आदित्य धर हैं।  



म्यूजिक वीडियो फिर मुलाक़ात - फिल्म चीट इंडिया -  क्लिक करें 

म्यूजिक वीडियो फिर मुलाक़ात - फिल्म चीट इंडिया

फरहान अख्तर की फिल्म द फ़क़ीर ऑफ़ वेनिस का ट्रेलर

गली बॉय बताते हैं असली हिप हॉप


एक्सेल एंटरटेनमेंट और फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी, मुंबई के धारावी के रैपर के जीवन पर रियल लाइफ फिल्म गली बॉय को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

पहले फिल्म के तीन पोस्टर,  जिनमे से दो में रणवीर सिंह अकेले और दूसरे में आलिया भट्ट के साथ दिखाई दे रहे थे, जारी कर फिल्म में दर्शकों की उत्सुकता पैदा करने की कोशिश की गई।

अब इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ का ऐलान भी ‘ऐलान ट्रेलर” (ऊपर देखिये) रिलीज़ कर किया गया।

इस ट्रेलर में, रणवीर सिंह असली हिप हॉप की ट्यून पर रैप करते दिखाई देते हैं। इस विडियो में रैपर की चाल मे रहने वाले सड़क के रैपर से दुनिया में कामयाब रैपर की कहानी की जानकारी होती है।

विडियो से ऐसा लगता है कि आसपास के लोग उस रैपर यानि रणवीर सिंह की सड़कछाप हरकतों से उससे नफ़रत करते हैं। इनमे अपवाद दो लोग हैं, एक रैपर की माँ और दूसरा अलिया भट्ट, जो रैपर से प्रेम करती हैं। इस विडियो का खात्मा अपना दिन भी आएगा के साथ होता है।

इस विडियो में कल्कि कोएच्लिन का किरदार भी नज़र आता हैं। सूत्र बताते हैं कि कल्कि के किरदार के भी रणवीर के किरदार से सम्बन्ध हैं। फिल्म में अलिया भट्ट और कल्कि कोएच्लिन के साथ रणवीर सिंह ने खूब चूमा-चाटी की है।

इस विडियो को स्पिटफायर ने कंपोज़ किया है। फिल्म की निर्देशक जोया अख्तर हैं। जोया अख्तर की पिछली फिल्म दिल धड़कने दो के नायक रणवीर सिंह ही थे।

इस फिल्म का ट्रेलर ९ जनवरी को रिलीज़ होगा।  


The Investigation up for quick viewing from 6th January- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

The Investigation up for quick viewing from 6th January


Eros Now, the cutting-edge digital over-the-top (OTT) South Asian entertainment platform owned by Eros International Plc, a Global Indian Entertainment Company recently expanded its content strategy with the launch of Eros Now Quickie, the best of movies & web series in short-form. After the release of its first two snacky, original short format series, Date Gone Wrong and Paisa Fek Tamasha Dekh last month, Eros Now Quickie presents another gripping short form series, a thrilling murder mystery titled The Investigation, premiering on Eros Now on 6th January, featuring popular television star Hiten Tejwani who makes his digital debut with the series. 

The Investigation explores the journey of a Mumbai Crime Branch ACP unravelling a murder mystery. Featuring Hiten Tejwani in the lead as the ACP and Leena Jumani as his wife, the nine-episode Quickie has a plot twist in each episode that will tease the viewers to find out what happens next. 

Commenting on the launch of The Investigation, Ridhima Lulla, Chief Content Officer, Eros Group said, “With the Quickie offering, we are creating high quality short form programming that engages and enhances viewer experience. Investigation is a series with a riveting narrative that promises to capture audiences on the go”. 

Hiten Tejwani added “I am glad to make my digital debut with Investigation. The show exposes a murder mystery and revolves around my role of an ACP officer. The several twists and turns in the plot interested me to be a part of the crime thriller and it was a different and enjoyable experience shooting for this short-format content. I am sure audiences will be glued to the show and enjoy watching it as much as we did filming it.” 


Tune-in to the Crime Thriller Quickie: THE INVESTIGATION, premiering on Eros Now on 6th January

पहला शुक्रवार डरना बेकार -  पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

पहला शुक्रवार डरना बेकार

आम तौर पर बॉलीवुड, किसी साल के पहले शुक्रवार को खुद के लिए मनहूस मानता है। इसलिए कोई फिल्म पहले शुक्रवार रिलीज़ नहीं की जाती। कभी छोटे बजट की फ़िल्में ज़रूर रिलीज़ हो जाती है। इस शुक्रवार ४ जनवरी को, दो कम बजट की फ़िल्में मुंबई गैंगस्टर और इंग्लिश की टांय टांय फिस्स रिलीज़ हो रही है।  मुंबई गैंगस्टर के दो गैंगस्टर, हिंदी फिल्मों में बतौर नायक फ्लॉप होने वाले संजय कपूर और आर्या बब्बर बने हैं । दूसरी फिल्म कॉमेडी रोमांस इंग्लिश की टांय टांय फिस्स में राजपाल यादव, मनोज जोशी, गोविन्द नामदेव, सुनील पाल, मुश्ताक़ खान और विजु खोटे जैसे अपने सशक्त अभिनय से पहचान बनाने वाले एक्टर हैं।  लेकिन, इन दोनों ही फिल्मों के कलाकारों का बतौर नायक इतना दबदबा नहीं है कि बॉक्स ऑफिस पर दर्शक बटोर ला सकें। इसलिए यह फ़िल्में पहले शुक्रवार रिलीज़ होती या किसी दूसरे, क्या फर्क पड़ता है !  

लेकिन, बड़ी फिल्मों को फर्क

लेकिनबड़े बजट और बड़े सितारों वाली फिल्मों को पहले शुक्रवार से फर्क पड़ता है। यह शुक्रवार उनके लिए मनहूस है। क्यों माना जाता है पहले शुक्रवार को मनहूस ? पहले शुक्रवार को मनहूस मानने का सिलसिला २००० में बना था, जब पहले शुक्रवार दो बड़ी फ़िल्में टी रामाराव निर्देशित रजनीकांत, अनिल  कपूर, रेखा और रवीना टंडन अभिनीत पारिवारिक ड्रामा फिल्म बुलंदी और
धर्मेश दर्शन निर्दशित आमिर खान और उनके भाई फैसल खान तथा ट्विंकल खन्ना अभिनीत मसाला एक्शन फिल्म मेला रिलीज़ हुई थी ।  यह दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर इस बुरी तरह से असफल हुई कि अपनी लागत तक नहीं निकाल सकी। बड़े सितारों और बड़े निर्देशकों की बड़े बजट की दो फिल्मों के असफलता से बॉलीवुड कुछ इतनी दहशत में आ गया।
रानी मुख़र्जी और विद्या बालन की सफलता
अब यह बात दीगर है कि २०११ में, रानी मुख़र्जी और विद्या बालन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म नो वन किल्ड जेसिका हिट हो गई।  दिल्ली के एक बार की वैट्रेस जेसिका लाल हत्याकांड पर इस फिल्म को राजकुमार गुप्ता ने निर्देशित किया था।  इस फिल्म के निर्माण में  ९ करोड़ खर्च हुए थे और फिल्म ने बॉक्स  ऑफिस पर ५८ करोड़ का कारोबार कर डाला था। अलबत्ता, इस फिल्म के साथ रिलीज़ निर्देशक राहत काज़मी की रोमकॉम फिल्म  इमपेशेंट विवेक को दर्शक नहीं मिले। 


उत्साहित अब्बास- मुस्तान जोड़ी
शायद, निर्माता निर्देशक जोड़ी अब्बास और मुस्तान की पहले शुक्रवार को रिलीज़ नो वन किल्ड जेसिका की सफलता ने थ्रिल पैदा किया था।  इस जोड़ी ने अपनीहॉलीवुड की हिट डकैती फिल्म द इटैलियन जॉब की हिंदी रीमेक फिल्म प्लेयर्स पहले शुक्रवार ६ जनवरी २०१२ को रिलीज़ कर दी। फिल्म में अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल, विनोद खन्ना, बिपाशा बासु, नील नितिन मुकेश, सोनम कपूर, सिकंदर खेर और ओमी वैद्य जैसे सितारों का जमावड़ा था ।  उम्मीद की जाती थी कि फिल्म के आधा दर्जन प्रतिष्ठित सितारे ही फिल्म को हिट बना डालेंगे। लेकिन, फिल्म को पहले शुक्रवार की मनहूसियत ने निगल लिया। ७० करोड़ के बजट से बनी प्लेयर्स, बॉक्स ऑफिस पर ७५ करोड़ कमाने में ही हांफ गई।


प्लेयर्स की असफलता के बाद
प्लेयर्स की असफलता के साथ ही बड़ी फिल्मों ने पहले शुक्रवार पर ताला जड़ दिया।  इसके बाद २०१३ में टेबल नंबर १, देहरादून डायरी और मेरी शादी कराओ, २०१४ में अरशद वारसी की मिस्टर जो बी कार्वाल्हो और १९७५ की शोले का त्रिआयामी संस्करण शोले ३डी, २०१५ में नकुल वैद की इंटरनेशनल, मुंबई कैन डांस साला और टेक इट इजी, २०१६ में  नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की मानसून शूट आउट रिलीज़ हो कर असफल हुई। यही कारण था कि पिछले दो सालों में, हिंदी दर्शकों को कोई भी फिल्म पहले शुक्रवार देखने को नहीं मिली।


सचमुच मनहूस शुक्रवार !
क्या, किसी साल का पहला शुक्रवार सचमुच मनहूस होता है ? नो वन किल्ड जेसिका जैसी फिल्मे साबित करती है कि अगर फिल्म अच्छी बनी होगी तो दर्शक देखने ज़रूर आएगा। बुरी बनी फिल्मों को दर्शकों का टोटा हो जाता है।  अब चाहे वह प्लेयर्स हो या मेला या फिर बुलंदी, बॉक्स ऑफिस की बुलंदी छूने के प्रयास में मुंह के बल गिरना ही होता है । वैसे हर साल, क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ हिट फिल्मों के कारोबार का बड़ा हिस्सा इस पहले शुक्रवार में आता है।   

सोनी मैक्स २ से १५ जनवरी तक प्रसारित होने वाली फ़िल्में - क्लिक करें 

Thursday 3 January 2019

सोनी मैक्स २ से १५ जनवरी तक प्रसारित होने वाली फ़िल्में

TUE
1/Jan/19
19:00:00
BIWI HO TO AISI
WED
2/Jan/19
19:00:00
POLICEWALA GUNDA( Dharmendra)
THU
3/Jan/19
19:00:00
SALAAKHEN - SUNNY D
FRI
4/Jan/19
19:00:00
PARVARISH
SAT
5/Jan/19
19:00:00
KARAN ARJUN
SUN
6/Jan/19
19:00:00
DEEWANA
MON
7/Jan/19
19:00:00
DHARAM-VEER
TUE
8/Jan/19
19:00:00
BAGHBAN
WED
9/Jan/19
19:00:00
NAAM
THU
10/Jan/19
19:00:00
LOHA
FRI
11/Jan/19
19:00:00
ALIBABA AUR 40 CHOR (DHARMENDRA)
SAT
12/Jan/19
19:00:00
Jaani Dushman (1979)
SUN
13/Jan/19
19:00:00
TIRANGAA
MON
14/Jan/19
19:00:00
DON
TUE
15/Jan/19
19:00:00
QAHAR



 दिलचस्प है  फिल्म शकीला का नया पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 2 January 2019

दिलचस्प है फिल्म शकीला (Shakeela) का नया पोस्टर


शकीला बायोपिक इस साल की उन बायोपिक्स में से एक है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। 
साउथ की एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस के जीवन पर आधारित इस फिल्म को इंद्रजीत लंकेश डायरेक्ट कर रहे है। यह फिल्म इस एक्ट्रेस की स्क्रीन इमेज से परे वास्तविक जीवन को दर्शाएगी, जिन्होंने नब्बे के दशक के अंत में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मानदंडों को चुनौती दी।



इस फिल्म के निर्माताओं ने सबसे पहले नवंबर में फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया था, जिसमें लीड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा सिर्फ गोल्ड ज्वेलरी से बने आउटफिट में नजर आ रही थी ।

अब नए साल की शुरुआत में फिल्म मेकर्स ने रिचा चड्ढा के साथ एक मजेदार और बेहद अनोखा पोस्टर जारी किया है, जिसमें शराब के ग्लास में डूबी शकीला सभी को बधाई दे रही हैं - "इस साल का जाम, शकीला के नाम"।


यह पोस्टर नब्बे के दशक के अंतिम दौर की याद दिलाने वाला है, जब इस तरह की अनोखी कल्पनाएं फिल्म के पोस्टर का हिस्सा हुआ करती थी। 

क्या शंकर की साइंस फिक्शन फिल्म के हीरो बनेंगे हृथिक रोशन ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या शंकर (Shankar) की साइंस फिक्शन फिल्म के हीरो बनेंगे हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) ?


रजनीकांत और अक्षय कुमार की विज्ञानं फंतासी फिल्म को, हिंदी दर्शकों के बीच जैसी सफलता मिली है, उससे सबसे ज़्यादा फायदे में फिल्म के निर्देशक शंकर हैं। इस फिल्म के बाद, हृथिक रोशन से उनकी बातचीत शुरू हो गई है। शंकर ने एक विज्ञान फंतासी फिल्म की कहानी लिख रखी है। इस कहानी के हीरो के खांचे में हृथिक रोशन सटीक बैठते हैं।

शंकर काफी समय से हृथिक रोशन के साथ कोई फिल्म करना चाहते थे।  वह, हृथिक रोशन के खूबसूरत चेहरे, पुष्ट शरीर और नृत्य प्रतिभा से  प्रभावित हैं।  वह अपनी किसी फिल्म में उसका भरपूर उपयोग करना चाहते थे।


सूत्र तो बताते हैं कि शंकर का इरादा २.० के पक्षीराज की भूमिका में हृथिक रोशन को लेने का था।  लेकिन, उस समय, हृथिक रोशन अपनी बायोपिक फिल्म सुपर ३० की शूटिंग में व्यस्त थे।  इसके बाद ही, अक्षय कुमार को फिल्म का पक्षी राजन बना दिया गया।

खबरें हैं कि लेखक निर्देशक शंकर ने अपनी विज्ञानं फंतासी थ्रिलर फिल्म की स्क्रिप्ट हृथिक रोशन को सुनाई है। स्क्रिप्ट की समझ के लिहाज़ से हृथिक रोशन चुनिंदा फ़िल्में करने वाले एक्टर हैं।  मगर, उन्हें शंकर की  स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है।  उन्होंने फिल्म को लगभग मंज़ूर कर लिया है।

जहाँ तक, शंकर और हृथिक रोशन की  साइंस फिक्शन फिल्म के ऐलान का सवाल है, शंकर को इस समय कमल हासन के साथ इंडियन २ का निर्माण करना है।  कमल हासन, बिग बॉस के तमिल संस्करण को पूरा करने के बाद, इंडियन २ में काम शुरू कर देंगे।  इसलिए, शंकर भी इंडियन २ के पूरी होने तककिसी दूसरी फिल्म को शुरू करने की स्थिति में नहीं होंगे।


जहाँ तक, एक्टर हृथिक रोशन की बात है, शंकर से विज्ञान फंतासी फिल्म पर महीनों की बात के बावजूद, अभी इस फिल्म को शुरू करने की स्थिति मे नहीं होंगे।  वह सुपर ३० की शूटिंग ख़त्म कर चुके हैं।  लेकिन, उन्हें इसके प्रचार में भी जुटना होगा। वह इस समय, टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी अनाम एक्शन फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।  उन्होंने अपने पिता राकेश रोशन की फिल्म कृष ४ को भी मंज़ूरी दे रखी है।

इतनी व्यस्तता के बावजूद शंकर और हृथिक रोशन साथ फिल्म करेंगे।  शंकर, इंडियन २ पूरी करने के बाद और हृथिक रोशन यशराज फिल्म्स की एक्शन फिल्म ख़त्म करने के बाद, अपनी नई फिल्म का ऐलान कर सकते हैं।  तो इंतज़ार कीजिये इस बड़े ऐलान का।


ज़ोया अख्तर निर्देशित फिल्म गली बॉय के तीन पोस्टर -  क्लिक करें 

ज़ोया अख्तर (Zoya Akhtar) निर्देशित फिल्म गली बॉय (Gully Boy) के तीन पोस्टर


रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म गली बॉय का पहला पोस्टर नए साल के पहले दिन यानि १ जनवरी २०१९ को रिलीज़ किया गया था।  इस पोस्टर में, सर्द सुबह में अपने लबादे से सर ढके व्यक्ति की पीठ नज़र आ रही थी।  ठीक सामने की ऊंची बिल्डिंग के पीछे से सूरज झांकता नज़र आ रहा था।  इस पोस्टर से केवल यह अनुमान लगाया जा सकता था कि वह व्यक्त रणवीर सिंह है।  यह पोस्टर फिल्म के १४ फरवरी को आने का ऐलान करता ही था, फिल्म की थीम का भी ऐलान करता था कि अपना टाइम आएगा।

गली बॉय के कथानक से परिचित फिल्म प्रेमी जानते हैं कि यह फिल्म मुंबई के रैपरों की ज़िन्दगी पर आधारित है, जो अपने संघर्ष के बल पर ऊंचाइयों को छूते हैं।  यानि यह फिल्म ज़मीन से आसमान छूने की दास्ताँ है। 


आज इस फिल्म के दो पोस्टर रिलीज़ किये गए।  एक पोस्टर में, रणवीर सिंह हुड पहने हुए दूर कहीं शून्य में झाँक रहे हैं।  शायद सोच रहे हैं कि मेरा वक़्त कब आएगा।  इस फिल्म में वह रैपर की भूमिका में हैं।  फिल्म में रणवीर सिंह की जोड़ीदार आलिया भट्ट तो हैं ही, उन्हें आलिया के साथ साथ कल्कि कोएच्लिन को एक बार नहीं बार बार चूमने का मौक़ा मिलेगा।  ऐसा मौका उन्हें गोलियों की रास लीला राम-लीला  में ही मिला था।


दूसरे पोस्टर में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट, साथ साथ बैठे नज़र आ रहे हैं।  आलिया भट्ट ने हिजाब पहन रखी है।  इसका मतलब यह है कि वह फिल्म में मुस्लिम किरदार कर रही हैं।  पोस्टर में यह जोड़ा एक दूसरी की विपरीत दिशा में देखता हुआ, कुछ सोच रहा है।  शायद अपने भविष्य को लेकर चिंतित है।


फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और ज़ोया अख्तर की इस फिल्म में, सभी मुख्य युवा किरदार रैपर हैं।  धारावी की पृष्ठभूमि पर इस फिल्म में, पूजा गौर, शीबा चड्डा, आकांक्षा  पुरी, परमीत सेठी, अली असगर और सुदेश लाहिरी की भूमिकाये भी ख़ास हैं।  ज़ोया अख्तर के निर्देशन में यह फिल्म १४ फरवरी को रिलीज़ हो रही है।  यह फिल्म बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जा रही है।



मनवा क्यों डरे - म्यूजिक वीडियो - क्लिक करें 

मनवा क्यों डरे - म्यूजिक वीडियो



नवोदय टाइम्स २ जनवरी २०१९ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नवोदय टाइम्स २ जनवरी २०१९

परदे पर साहस का प्रदर्शन करेंगी हॉलीवुड की वुमन सुपरहीरो


हॉलीवुड इस साल, कई नायिका प्रधान फ़िल्में लेकर मौजूद रहेगा। इनमे से कुछ नायिकाएं सुपरहीरो पावर रखने वाली हैं। दर्शकों कोऎसी पांच वुमन सुपरहीरो को परदे पर देखने का मौक़ा मिलता। लेकिन, गाल गैडोट की वंडर वुमन १९८४ को अब ५ जून २०२० को रिलीज़ किया जायेगा। आइये जानते हैं कि कौन है हॉलीवुड की वुमन सुपरहीरो !  


अलिटा: बैटल एंजेल - जेम्स कैमरून की फिल्म अलिटा बैटल एंजेल, नष्ट हो चुकी साईबोर्ग अलिटा की कहानी है, जिसकी आँखें, तकनीक द्वारा किये गए विनाश के बाद के संसार में खुलती हैं। डॉक्टर ईडो उसे नया शरीर देता है। डॉक्टर ईडो और उनके साथी पाते हैं कि अलिटा में असाधारण शक्तियां है और उसका महान अतीत है। रॉबर्ट रॉड्रिगुएज़ द्वारा निर्देशित फिल्म में, अभिनेत्री रोज़ा सलाज़ार ने, मोशन कैप्चर तकनीक की मदद इस अलिटा की भूमिका की है। फिल्म में अलिटा अपनी शक्तियों से शक्तिशाली मशीनों को परास्त करती है।  यह फिल्म २०० मिलियन डॉलर के बजट में बनी है तथा १५ फरवरी को रिलीज़ हो रही है। 



कैप्टेन मार्वेल- डीसी कॉमिक्स की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म कैप्टेन मार्वेल ८ मार्च को रिलीज़ होगी।  फिल्म कैरोल डंवरस के सुपर हीरो वाली शक्तियां प्राप्त करने की शुरुआत है। अमेरिका वायु सेना की पूर्व पायलट कैरोल डंवरस को एक एक्सीडेंट के बाद क्री द्वारा उसके डीएनए का फ्यूज़न करकेडंवरस को मानवेतर शक्तियां दे दी जाती हैं। फिल्म में ब्री लार्सन ने कैप्टेन मार्वेल की भूमिका की है। एना बोडेन और रयान फ्लेक द्वारा निर्देशित फिल्म कैप्टेन मार्वेल के निर्माण में १५२ मिलियन डॉलर खर्च हुए हैं। 



डार्क फ़ीनिक्स - एक्स-मेन सीरीज में १२वी फिल्म डार्क फ़ीनिक्स, एक्ट्रेस सोफी टर्नर के जीन ग्रे/फ़ीनिक्स की सुपरह्यूमन ताकतों का इम्तिहान होगी। एक्स-मेन अपोकलिप्स के दशक बाद, एक्स-मेन, ज़्यादा खतरे से भरे मिशन पर गए हुए हैं। यहाँ सूरज की तीव्र अग्नि से झुलस कर जीन ग्रे अपनी शक्तियों पर नियंत्रण खो बैठती है और फलस्वरूप फ़ीनिक्स का जन्म होता है।  सोफी टर्नर ने फिल्म में जीन ग्रे और फ़ीनिक्स की भूमिका में बढ़िया तालमेल निभाया है। यह फिल्म पूरी तरह से जीन ग्रे की सुपर ह्यूमन शक्तियों का प्रदर्शन करती है। 



स्टार वार्स एपिसोड ९ की री- स्टार वार्स सीरीज की यह नवी फिल्म पूरी तरह से डेज़ी रिडली के किरदार री पर केंद्रित है। री, वीरान पड़े ग्रह जाक्कू की आखिरी जेडाई है। यह फिल्म लास्ट जेडाई से शुरू होगी।  फिल्म में री की भूमिका में डेज़ी रिडली खुद को वुमन सुपरहीरो का किरदार करने वाली अभिनेत्रियों की श्रृंखला में स्थापित करने की कोशिश करेंगी। यह फिल्म २० दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होगी। 

बायोपिक/रियल लाइफ फ़िल्में - पढ़ने के लिए क्लिक करें