Sunday 3 March 2019

बड़े परदे पर स्टीरियोफोनिक साउंड में कई भाषाएँ बोलेगा सिनेमा !


एस एस राजामौली की बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों के बाद, दक्षिण और शेष भारत में लोकप्रिय हिंदी फिल्मों के बीच की दीवार गिराने का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वह कन्नड़ फिल्म केजीएफ पार्ट १ यानि कोलर गोल्ड फील्ड पार्ट १ की सफलता के साथ रफ़्तार पकड़ चुका लगता है।  तेलुगु और तमिल भाषा मे बनाई गई फिल्म बाहुबली और बाहुबली २ के हिंदी संस्करणों को मिली सफलता बेशक महत्वपूर्ण थी। लेकिन, कन्नड़ फिल्म केजीएफ पार्ट १ के हिंदी संस्करण को मिली सफलता इस लिहाज़ से अभूतपूर्व थी कि यह फिल्म बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के बेताज बादशाह शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो के सामने रिलीज़ हुई थी।  फिल्म में हिंदी बेल्ट में पहचाना जाने वाला कोई चेहरा नहीं था।  इस फिल्म की ओर दर्शकों का ध्यान आकृष्ट करने के ख्याल से मौनी रॉय पर एक हिंदी गीत शूट कर शामिल किया गया था। इसके बावजूद इस फिल्म ने एक समय जीरो को पछाड़ दिया था। इससे साफ हो गया था कि बहुभाषी यानि मल्टीलिंगुअल फिल्मों का दौर आ गया है। 


१९५३ से हो गई थी बहुभाषी फिल्मों की शुरुआत
वैसे तो किसी फिल्म को दो या अधिक भाषाओँ में बनाने का सिलसिला पचास के दशक में ही शुरू हो चला था।  तीन भाषाओं में बनाई गई पहली फिल्म १९५३ में रिलीज़ फिल्म चंडीरानी थी। यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई गई थी। इस फिल्म का निर्देशन भानुमती रामकृष्ण ने किया था। १९९९ में रिलीज़ निर्देशक अशोक की फिल्म हिंदी में काम तंत्र, तमिल में कामा और तेलुगु में काम टाइटल के साथ बनाई गई थी। संगीतम श्रीनिवास ने अपनी फिल्म लिटिल जॉन को इंग्लिश, हिंदी और तमिल में बनाया था। किशन श्रीकांत की कन्नड़ फिल्म केयर ऑफ़ फूटपाथ २ को, तेलुगु में मांजा और हिंदी में किल देम यंग टाइटल के साथ बनाया गया था। इन्द्रजीत लंकेश की फिल्म लव यू अलिया कन्नड़, तेलुगु और हिंदी में बनाई गई थी। मिलिंद राऊ की तमिल फिल्म अवल, तेलुगु में गृहम और हिंदी में हाउस नेक्स्ट डोर थी। प्रशांत नील की कन्नड़ फिल्म केजीएफ़ पार्ट १ को हिंदी में इसी टाइटल के साथ रिलीज़ करने के लिए एक आइटम सॉंग गली गली मौनी रॉय पर शूट किया गया था।


आगामी बहुभाषी फ़िल्में
कन्नड़ फिल्म केजीएफ़ पार्ट १ की सफलता से उत्साहित फिल्म के निर्माताओं ने अब इस फिल्म के दूसरे हिस्से केजीएफ पार्ट २ को हिंदी में भी शूट करने का फैसला लिया है। इस फिल्म में यश के साथ काम करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त से संपर्क भी किया गया है। निर्देशक सुजीत की प्रभाष और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म साहो हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनाई जा रही है। कमल हासन की तमिल फिल्म शाबाश नायडू भी तेलुगु शाबाश नायडू और हिंदी शाबाश कुंडू में बनाई जा रही है । कपिल देव के जीवन पर रणवीर सिंह अभिनीत बायोपिक फिल्म ८३ को तीन भाषाओँ हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनाया जा रहा है । इस फिल्म को, हिंदी के अलावा दूसरी भारतीय भाषाओँ में बनाने का फैसला इस लिए लिया गया कि क्रिकेट की लोप्रियता पूरे देश में है तथा पहले विश्व कप की जीत का जश्न पूरे देश ने मनाया था । इसलिए, इस फिल्म को पूरा देश देखना भी चाहेगा. फिल्म ८३ अप्रैल २०२० में रिलीज़ होगी । मणिरत्नम की अगली फिल्म सितारों से जगमगाती होगी। तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में बनाई जाने वाली यह फिल्म तमिल क्लासिक नॉवेल पोंनियिन सेल्वन (कावेरी पुत्र) पर आधारित होगी।  इस फिल्म का बजट १५० करोड़ के आसपास होगा। मणिरत्नम ने, खुद की लिखी इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा अपने सहयोगी धनशेखर को सौंपा है। फिल्म में दक्षिण के महेश बाबु और रामचरण के अलावा बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को शामिल किये जाने की खबर है । निर्देशक वीके प्रकाश की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म एक लेखिका की कहानी है, जो अपने भय से जूझ रही है।  प्राण टाइटल वाली इस फिल्म में नित्या मेनन की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म को  हिंदी के अलावा मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओँ में भी बनाया जा रहा है।


मेगा बजट मल्टीलिंगुअल फ़िल्में
तीन सौ करोड़ का इससे अधिक के बजट में बनने वाली फिल्मों का सिलसिला भी शुरू होने को है।  विक्रम की महाभारत के एक चरित्र कर्ण पर फिल्म महावीर कर्ण को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज़ किया जाएगा।  इस फिल्म का बजट ३०० करोड़ है। दुबई के अरबपति बी आर शेट्टी, १००० करोड़ की लागत से, महाभारत का भीम की दृष्टि से विवरण पर आधारित फिल्म रणदमूज़म का निर्माण कर रहे हैं। यह फिल्म मलयालम, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ में एक साथ शूट की जायेगी। इस फिल्म में मोहनलाल के भीम की केंद्रीय भूमिका करने की उम्मीद है। अमिताभ बच्चन के भीष्म और ऐश्वर्य राय बच्चन के द्रोपदी बनने की अफवाहें भी थी। यह भी खबर थी कि फिल्म में जैकी चैन भी होंगे।  फिलहाल यह फिल्म पचड़े में फंसी बताई जा रही है।


सही मायनों में बहुभाषी फिल्म
एकाधिक भाषाओं में सही मायनों में बनी फिल्म के लिहाज़ से पिछले साल सितम्बर में रिलीज़ फिल्म ३ स्मोकिंग बैरल का नाम उल्लेखनीय है। निर्देशक संजीब डे की यह पहली फिल्म थी। इस अन्थोलॉजी फिल्म में तीन कहानियों को बुना गया था, जो ज़िन्दगी की भिन्न अवस्थाओं का चित्रण करने वाली थी। इस कहानी में सशस्त्र संघर्ष के बीच फंसे एक बच्चे, नशीली दवाओं को लाने और ले जाने वाला एक लड़का और हाथियों के शिकार में लिप्त एक व्यक्ति की कहानियाँ थी। इस थ्रिलर फिल्म के संवादों को इंग्लिश, हिंदी, बंगाली, असमी, नगा और मणिपुरी भाषाओँ में लिखा गया था।  इसे दुनिया की कुछ दूसरी भाषाओं में भी डब किया गया था। इस फिल्म की तमाम शूटिंग नार्थ ईस्ट के सातों राज्यों  में हुई थी।


एक से ज्यादा भाषाए जानने वाली बॉलीवुड एक्टर
किसी बहुभाषी फिल्म को दूसरी भाषों में डब कर रिलीज़ कर दिया जाना एक बिलकुल अलग बात है. परन्तु, सही मायनों में बहभाषी फिल्म बनाने के लिए यह ज़रूरी है कि एकाधिक भाषाओँ को जानने वाले एक्टर भी उपलब्ध हो । इस लिहाज़ से बॉलीवुड काफी भाग्यशाली है । कई हिंदी फिल्म एक्टर हिंदी के अलावा दूसरी भाषाए भी अच्छी तरह बोल और पढ़ सकते हैं । ऐश्वर्य राय बच्चन को नौ भाषाए हिंदी, बंगाली, इंग्लिश, तमिल, मराठी, तेलुगु, तुलु, कन्नड़ और उर्दू आती हैं । ऐश्वर्या कुछ स्पेनिश फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं । ऐश्वर्या राय बच्चन के मोहब्बतें और देवदास के नायक शाहरुख़ खान कई भाषाओँ के माहिर हैं । वह हिंदी, इंग्लिश, उर्दू और कन्नड़ काफी अच्छी तरह से बोल सकते हैं । उन्हें जर्मन भाषा भी आती है । अभिनेत्री विद्या बालन को छः भाषाए तमिल, हिंदी, बंगाली, मराठी, मलयालम और इंग्लिश आती है । कंगना रानौत धाराप्रवाह हिंदी, इंग्लिश और फ्रेंच बोल सकती हैं । अमिताभ बच्चन हिंदी, इंग्लिश, उर्दू, पंजाबी और कुछ बंगाली भाषा बोल सकते हैं । दक्षिण की सुपरस्टार अभिनेत्री असिन को सात भाषाएँ हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, इंग्लिश, इटालियन और फ्रेंच आती हैं । बेफिक्रे एक्ट्रेस वाणी कपूर तमिल, तेलुगु, इंग्लिश, हिंदी और फ्रेंच भाषाएँ धाराप्रवाह बोल सकती हैं । तपसी पन्नू ने दक्षिण और बॉलीवुड की कई फ़िल्में की हैं । वह हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और इंग्लिश बोल सकती है । दीपिका पादुकोण भी हिंदी, इंग्लिश, तुलु और बंगाली बोल सकती हैं ।


मणिरत्नम की डब फिल्मों से शुरुआत
मणिरत्नम की फिल्मों रोजा, हमसे है मुक़ाबला, हिंदुस्तानी, बॉम्बे, आदि फिल्मों के हिंदी में डब हो कर रिलीज़ होने और उनको मिली अभूतपूर्व लोकप्रियता ने दक्षिण की फिल्मो के हिन्दी भाषी दर्शकों के सामने पहुँचाने का जो रास्ता खोल दिया था, वह बाहुबली के बाद प्रतिस्पर्द्धा का मैदान बन गया है। कई दूसरी दक्षिण भाषाओँ की फ़िल्में कई भाषाओँ में बन कर पूरे देश की जनता को अपील करने वाली बनने जा रही हैं। इनसे पूरे देश को एक दूसरे की भाषा, संस्कृति और रहन सहन को जानने का अच्छा अवसर मिलेगा।


बॉलीवुड न्यूज़ ०३ मार्च २०१९ - क्लिक करें 

बॉलीवुड न्यूज़ ०३ मार्च २०१९


समाज पर व्यंग्य करेगी डिनो मोरिया की फिल्म
लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर अभिनेता डिनो मोरिया अपनी बतौर निर्माता दूसरी फिल्‍म के साथ वापसी करने जा रहे हैं। डिनो इस फिल्म को जूनो चोपड़ा के साथ बना रहे हैं । डिनो ने इससे पहले फिल्म जिस्‍म २ के सह निर्माता थे । यह फिल्‍म आने वाले तीन महीने में शुरू होगी। इस फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया कि फिल्‍म का निर्देशन डेब्‍यू डायरेक्‍टर सतराम रमानी करेंगे, जिन्‍होंने 'जिस्म २, 'जय हो' और 'फ्रीकी अली' जैसी फिल्मो में असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर के रूप में काम किया था। यह फिल्‍म एक सोशल सटायर यानि समाज पर व्यंग्य करती फिल्म होगी। फिल्म की कहानी उत्तर भारत के एक छोटे शहर की होगी। यह फिल्म पुरुष जनसंख्‍या के मुद्दे को उठाएगी। फिलहाल सतराम लोकेशन्‍स की तलाश कर रहे हैं। यहाँ एक ख़ास बात यह कीं अभी साफ़ नहीं किया गया है कि फिल्म में डिनो मोर्या खुद अभिनय करेंगे या नहीं। सूत्रों से पता चला है की डिनो एक और प्रॉडक्शन की तैयारी कर रहे हैं।  इस फिल्म की कास्ट का वह भी हिस्सा बन सकते है|

११ अक्टूबर को रिलीज़ होगी प्रियंका चोपड़ा की फिल्म
निक जोनास से रोमांस और शादी के दौरानी साइन की गई, प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द स्काई इज़ पिंक ११ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है। शोनाली बोस निर्देशित फिल्म द स्काई इज़ पिंकप्रियंका चोपड़ा की तीन साल बाद रिलीज़ हो रही कोई बॉलीवुड फिल्म होगी। उनकी पिछली फिल्म, प्रकाश झा निर्देशित जय गंगाजल ४ मार्च २०१६ को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में, प्रियंका ने एक महिला पुलिस अधिकारी की भूमिका की थी।  लेकिन, मार्गरिटा विथ अ स्ट्रॉ की निर्देशक शोनाली की फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के माँ की भूमिका में होंगी। प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की इस फिल्म में ज़ायरा वसीम ने पल्मोनरी फाइब्रोसिस से पीड़ित एक मोटिवेशन स्पीकर आइशा चौधरी की भूमिका की है।  लेकिन, फिल्म की निर्देशक शोनाली बोस कहती हैं, "यह फिल्म आइशा पर केंद्रित नहीं है।  यह फिल्म आइशा के माता पिता यानि प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की रोमांस की कहानी है।  पल्मोनरी फाइब्रोसिस तो कहानी का एक हिस्सा है। यह एक सच्ची कहानी है कि दोनों किस प्रकार से इसका सामना करते हैं।" प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर, फिल्म दिल धड़कने दो के बाद दूसरी बार जोड़ी बना रहे हैं।  इस फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर और रोनी स्क्रूवाला है।  फिल्म को  जूही चतुर्वेदी ने लिखा है। 

मेड इन चाइना के लिए मौनी रॉय का गुजराती गरबा! 
अभिनेत्री मौनी रॉय ने पिछले साल अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में अपनी शानदार शुरुआत की थी। वह अब अपनी आनेवाली फिल्म मेड इन चायना में अभिनेता राजकुमार राव के साथ अपने प्रशंसकों को सरप्राइज करने के लिए तैयार है। मौनी इन दिनों अहमदाबाद में शूटिंग कर रही है। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में मौनी गुजराती लोकगीत पर गरबा करती नजर आएगी । मौनी इस हाई-ऑन-एनर्जी गरबा नंबर की शूटिंग करने के लिए काफी उत्साहित हैं और उन्होंने पहले से ही इसके लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों बताते हैं, "हालांकि मौनी एक ट्रेन डांसर है और अपने डांसिंग स्किल्स के लिए वह जानी जाती है। इसके बावजूद, मौनी गुजरात में प्रोफेशनल्स गरबा डांसर से गरबा सीख रही हैमौनी जल्द ही अहमदाबाद में गाने की शूटिंग करेंगी।" इस डांस के बारे में मौनी रॉय ने बताया, "गरबा एक आसान और अच्छा नृत्य है। लोंगो को गरबा खेलते देखना मुझे बेहद पसंद हैलेकिन मैंने सोचा नहीं था कि मै भी किसी दिन अपनी फिल्म में गरबा करूंगी।  मै इस गाने को शूट करने के लिए काफी उत्सुक हूँ।"

चश्मे बद्दूर २ में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़
अब चश्मे बद्दूर का सीक्वल बनाया जा रहा है।  ख़ास बात यह है कि इस सीक्वल फिल्म में प्रीक्वेल फिल्म की कोई स्टारकास्ट नहीं होगी।  चश्मे बद्दूर (२०१३) का निर्देशन डेविड धवन ने किया था।  इस फिल्म में, साई परांजपे की इसी टाइटल वाली फिल्म के तीन मुख्य किरदार, रीमेक फिल्म में चार हो गए थे।  इन चार भूमिकाओं को अली ज़फर, तापसी पन्नू, सिद्धार्थ और दिव्येंदु शर्मा ने किया था।  फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी।  अब, जबकि चश्मे बद्दूर (२०१३) का सीक्वल बनाया जा रहा है तो इस फिल्म के चार मुख्य कलाकारों में कोई भी सीक्वल फिल्म में नहीं है।  फिल्म का निर्देशन डेविड धवन के बजाय फरहाद सामजी कर रहे हैं।  फरहाद ने प्रीक्वेल फिल्म के संवाद लिखे थे।  फिल्म की नायिका जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ होंगी।  वह, इस फिल्म को किरिक पार्टी की शूटिंग अनिश्चितकाल के लिए टल जाने के कारण कर रही है।  इस फिल्म का निर्माण वायकॉम १८ द्वारा किया जा रहा है। इसी प्रोडक्शन ने२०१३ वाली चश्मे बद्दूर का निर्माण किया था।  फिल्म के दूसरे कलाकारों का ऐलान जल्द किया जाएगा।  जैक्विलिन फर्नांडेज की फिल्म ड्राइव २८ जून को रिलीज़ होने जा रही है।  फिल्म ड्राइव के ड्राइवर सुशांत सिंह राजपूत हैं।

एक्शन हीरोइन बनी कृति सेनन
कृति सेनन इस समय बेहद व्यस्त हैं । उनकी फिल्म लुका छुपी १ मार्च को रिलीज़ हो जायेगी । वह इस समय कलंक, अर्जुन पटियाला, हाउसफुल ४ और पानीपत में काम कर रही हैं । यह सभी फ़िल्में इस साल रिलीज़ हो जायेंगी । इस प्रकार से कृति सेनन एक साल में पांच फ़िल्में देने वाली अभिनेत्री बन जायेंगी । अब उनकी एक रीमेक फिल्म का ऐलान हुआ है । फ्रेंच फिल्म पॉइंट ब्लेंक की इस हिंदी रिमेक का निर्देशन शशांक घोष करेंगे । शशांक ने पिछले साल वीरे दी वेडिंग जैसी हिट फिल्म दी है । पॉइंट ब्लेंक के हिंदी रीमेक की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है । इस फिल्म के निर्माता  अजुरे एंटरटेनमेंट है । कृति सेनन इकलौती एक्टर हैं जिनके नाम का ऐलान हुआ है । २०१० में रिलीज़ एक्शन थ्रिलर फिल्म पॉइंट ब्लेंक कहानी एक व्यक्ति की है, जो अपनी पत्नी को अपहरण होने से बचाने के लिए भाग रहा है और उसके पीछे पुलिस और हत्यारे लगे हुए हैं । परन्तु, हिंदी रीमेक को महिला केन्द्रित बना कर लिखा जा रहा है । इस लिहाज़ से यह फिल्म कृति सेनन के किरदार पर पूरी तरह से केन्द्रित होगी । यह कृति के लिए अपना स्टारडम साबित करने का बढ़िया मौक़ा है । फिल्म में उनके लिए इमोशनल देने के मौके भी हैं और धुआंधार एक्शन के भी । इस लिहाज़ से, पॉइंट ब्लेंक की रीमेक फिल्म उनकी पहली एक्शन फिल्म बन जाती है 

गर्ल ऑन द ट्रेन के रीमेक में परिणीती चोपड़ा  
प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीती चोपड़ा के फिल्म करियर पर नज़र डालें तो हिट फिल्मों से काफी ज्यादा फ्लॉप फ़िल्में दर्ज नज़र आती हैं । उनकी जो फिल्मे हिट भी हुई हैं तो वह नायक प्रधान हैं । इसके बावजूद कि उन्होंने अभी अभी ही नमस्ते इंग्लैंड जैसी फ्लॉप फिल्म दी है, उनके पास फिल्मों की कतार लगी हुई है । उनकी तीन फ़िल्में संदीप और पिंकी फरार, केसरी और जबरिया जोडी इसी साल रिलीज़ होंगी । संदीप और पिंकी ब्लैक कॉमेडी फिल्म है । केसरी पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म है । जबरिया जोड़ी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है । अब उन्होंने एक बिलकुल अलग जोनर की नई फिल्म भी साइन कर ली है । यह फिल्म मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा फिल्म है । हॉलीवुड की हिट फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन की हिंदी रीमेक में परिणीती चोपड़ा को एमिली ब्लंट वाली भूमिका करनी है । फिल्म का कथानक एक तलाकशुदा शराबिन महिला के इर्दगिर्द घूमता है, जिस पर एक व्यक्ति के गायब होने के पीछे हाथ होने का संदेह किया जा रहा है । हॉलीवुड फिल्म पाउला हॉकिंस के बेस्ट सेलर उपन्यास पर आधारित थी । आम तौर पर थ्रिलर फ़िल्में सफल होती है । इस रीमेक फिल्म का निर्देशन तीन फिल्म के निर्देशक रिभु दासगुप्ता को सौंपा गया है । इसलिए, परिणीति चोपड़ा को रीमेक फिल्म के हिट होने की पूरी उम्मीद है। 

शाहरुख़ खान को डॉक्टर नहीं बना पायेगी यूनिवर्सिटी
शाहरुख़ खान को, बॉलीवुड के पॉपुलर अवार्ड लेने की तरह डॉक्टरेट की मानद उपाधि लेने का चस्का सा लग गया है । कुछ समय पहले, जामिया मिलिया इस्लामिया द्वारा उन्हें डॉक्टरेट की मानक उपाधि देने का प्रस्ताव किया गया था । शाहरुख़ खान को, २०१६ में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी द्वारा मानद डॉक्टर बनाया जा चुका है । इसके बावजूद, शाहरुख़ खान ने जामिया मिलिया से डॉक्टरेट की मानद उपाधि लेना मंज़ूर कर लिया । लेकिंन, अब शाहरुख खान को यह उपाधि नहीं दी जा सकेगी । पिछले साल यूनिवर्सिटी द्वारा, केंद्र सरकार के पास, यह प्रस्ताव मंज़ूरी के लिए भेजा गया था । लेकिन मंत्रालय द्वारा इसे अस्वीकार कर दिया गया ।  कारण यही था कि उनके पास मौलाना आज़ाद उर्दू यूनिवर्सिटी की डॉक्टरेट पहले से ही है । हालाँकि, किसी व्यक्ति को कितनी मानद उपाधियाँ जाए, इसका कोई नियम नहीं है ।  लेकिन, केंद्र सरकार का ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट मंत्रालय इस प्रकार की कार्यवाही को बढ़ावा देना नहीं चाहता ।  इसलिए, शाहरुख़ खान को मानद डॉक्टरेट वाले प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया गया । शायद शाहरुख़ खान को यह नागवार गुजरा था। इसीलिए, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी डॉक्टरेट उपाधि वाली फोटो चस्पा कर गुड नाईट कर ली। यहाँ यह बताते चलें कि शाहरुख़ खान ने भी जामिया से मास कम्युनिकेशन में दाखिला लिया था, लेकिन हाजिरी कम होने के कारण वह परीक्षा में नहीं बैठ पाए थे ।

गली बॉय का शेर बनेगा सोलो हीरो !
फिल्म गली बॉय में रैपर एमसी शेर की भूमिका करने वाले एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी आजकल सुर्ख़ियों में हैं।  गली बॉय, रणवीर सिंह के किरदार मुराद पर केंद्रित है।  फिल्म में, सिद्धांत का शेर, मुराद को प्रोत्साहित करने वाला है। सिद्धांत अपने इस किरदार को इतने स्वभाविक तरीके से करते हैं कि बिलकुल रैपर शेर की तरह लगते हैं। सिद्धांत की अभिनय प्रतिभा का तकाज़ा है कि सिद्धांत चतुर्वेदी बड़ी तेज़ी से आगे बढ़ते जा रहे हैं। सिद्धांत को गली बॉय की निर्देशक ज़ोया अख्तर ने, वेब सीरीज इनसाइड एज की सक्सेस पार्टी में देखा था। इनसाइड एज भी, गली बॉय की निर्माता कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट की सीरीज थी।  ज़ोया ने, सिद्धांत से एमसी शेर के ऑडिशन के लिए बुलाया।  ऑडिशन के बाद, सिद्धांत को गली बॉय के रैपर एमसी शेर की भूमिका के लिए चुन लिया गया।  अब खबर है कि सिद्धांत की प्रतिभा और सफलता से प्रभावित हो कर एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपनी अगली फिल्म के सोलो हीरो के रूप में सिद्धांत चतुर्वेदी का चयन कर लिया है। यह भी खबर है कि कुछ दूसरे फिल्म निर्माता भी इस युवा प्रतिभा को अपनी फिल्म में मौक़ा देना चाहते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि गली बॉय के मुराद के लिए, बॉलीवुड में एमसी शेर चुनौती बन कर उभर रहा है।

सारे जहाँ से अच्छा में विक्की कौशल

काफी समय से यह चर्चा थी कि शाहरुख़ खान के अंतरिक्ष यात्रा पर फिल्म सारे जहाँ से अच्छा से निकल जाने के बाद, उनकी जगह कौन लेगा? लग रहा था कि बॉलीवुड के दो सुपरस्टारों आमिर खान और फिर शाहरुख़ खान के जाने के बाद फिल्म का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। लेकिन, वास्तव में इस भूमिका के लिए सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव और विक्की कौशल के बीच टक्कर थी । यह खबर थी कि सारे जहाँ से अच्छा के राकेश शर्मा की भूमिका के लिए सुशांत सिंह राजपूत को ले लिया गया है । क्योंकि, सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म चंदा मामा दूर के के लिए अंतरिक्ष के बारे में काफी तैयारियां की थी । लेकिन, फिल्म बंद हो गई । इस लिहाज़ से सुशांत का पलड़ा भारी लग रहा था । मगर, बात बनी सफलता के आधार पर । फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के निर्माता रॉनी  स्क्रूवाला ही आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म सारे जहाँ से अच्छा के निर्माता हैं । उन्होंने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता में विक्की कौशल के योगदान को देखते हुए, सारे जहां से अच्छा में शाहरुख़ खान के बदल के तौर पर विक्की को ही उपयुक्त पाया । अब विक्की कौशल निर्देशक महेश मथाई के निर्देशन में रील लाइफ के स्पेसक्राफ्ट सोयुज़ टी ११ में बैठे नज़र आयेंगे ।



पंजाबी फिल्म बैंड वाजे का ट्रेलर - क्लिक करें 

Saturday 2 March 2019

पंजाबी फिल्म बैंड वाजे का ट्रेलर





Tony Luke lost 10kgs in two weeks for Badla- क्लिक करें 

Tony Luke lost 10kgs in two weeks for Badla


The Malayalam actor Tony Luke who is making Bollywood debut with Badla lost 10kgs for the film in 2 weeks for the film.

The actor had gained a few kgs for his south film film and his character in Badla was required to be lean muscular frame.

The actor went through a strict diet and workout regimen to looks the weight. The actor had no trainer or made any massive investment for this. He did it all by himself.



Talking about his journey Tony shares,"I had gained a few kilos for my south film before leaving for Badla shoot. I had almost two weeks to lose the weight I had gained since I was required to be in lean muscular physic for Badla. I was required to lose 8% fat to get in the perfect form. To attain the same I went through a combination of  Intermittent fasting and Keto diet. I combined the diet with rigorous workout for 2-3 hours a day during my fasting period."


The actor further adds, "It’s a very intense and tiring regime cause you need to follow it up every day. With no food as source of energy, my body used the fat as fuel. Within a week I started getting results and in two weeks I was in the perfect physic for the shoot."



एयरपोर्ट पर सनी देओल का बेटा करण -  क्लिक करें 

एयरपोर्ट पर सनी देओल का बेटा करण

फोटोग्राफ में सान्या मल्होत्रा और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की अनोखी जोड़ी


रितेश बत्रा की फ़िल्म फोटोग्राफ इस महीने के मध्यम में रिलीज होने के लिए तैयार है। फ़िल्म के ट्रेलर, पोस्टर और अब तक रिलीज हुए कंटेंट ने फ़िल्म के प्रति दर्शकों की रुचि बढ़ा दी है। तो वही प्रशंसक सान्या और नवाज़ की जोड़ी को पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक है।

फोटोग्राफ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा पहली बार एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए नज़र आएंगे। नवाज़ अपनी पिछली कई फ़िल्मो में युवा अभिनेत्रियों के साथ नज़र आ चुके है और अब नवाज़ुद्दीन अपनी इस आगामी फिल्म में सान्या के साथ प्यार के फूल खिलाने के लिए तैयार है।

इस फ़िल्म में दोनों के किरदार एक दूसरे से काफ़ी अलग है और असल जिंदगी में भी दोनों बहुत अलग है। ऐसे में दोनों की इस रोमांचक जोड़ी को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना मज़ेदार अनुभव होगा।

रितेश बत्रा की फ़िल्म फोटोग्राफ में एक संघर्षरत सड़क फोटोग्राफर की कहानी दिखाई जाएगी जो अपनी दादी द्वारा शादी करने के दबाव में है, और इसिलए वह एक शर्मीली अजनबी लड़की को अपनी मंगेतर के रूप में पेश आने के लिए मना लेता है। इस सफ़र में जाने अनजाने में इस जोड़ी के बीच कनेक्शन विकसित हो जाता है जो दोनों को अप्रत्याशित तरीके से बदल देती है।

मुम्बई की धारावी की पृष्ठभूमि में स्थापित फ़िल्म में नवाज़ एक फ़ोटोग्राफ़र का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे और सान्या मल्होत्रा फ़िल्म में एक अंतर्मुखी कॉलेज गर्ल की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी जो अपनी पढ़ाई में अव्वल है।

पुरस्कार विजेता निर्देशक की इस आगामी फिल्म का प्रतिष्ठित सनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था और हाल ही में बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित की गई थी।


रितेश बत्रा द्वारा लिखित और निर्देशित, फ़ोटोग्राफ़ को अमेज़ॅन स्टडियस द्वारा द मैच फैक्ट्री के साथ मिलकर प्रस्तुत किया गया है और यह फ़िल्म १५ मार्च २०१९ को भारत में रिलीज़ होगी ।


नोटबुक में २००७ का कश्मीर  - क्लिक करें 

नोटबुक में २००७ का कश्मीर


कश्मीर की पृष्ठभूमि में स्थापित नोटबुक दर्शकों को एक रोमांटिक सफ़र पर ले जाएगी।  इस फिल्म को देखते हुए, आपके जहन में सवाल उमड़ पड़ेगा कि क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ प्यार में पड़ सकते हैं जिससे आप कभी मिले नहीं है। 

फिल्म नोटबुक की कहानी २००७ के कश्मीर के भीतर के हालात की है। उस समय कई बार इंटरनेट फ़ोन और सोशल मीडिया इस्तेमाल बंद कर दिया जाता था। इसलिए लोग अपने संदेश पहुंचाने के लिए लेटर या पुराने संसाधनों का इस्तेमाल किया करते थे। वैसे भी कई लोग सोशल मीडिया की जगह अपनी भावनाए नोटबुक में लिखा करते थे तथा आज भी लोग नोटबुक इस्तेमाल करते है । 


फिल्म में यह दिखाया गया है कि एक नोटबुक के जरिये दो अजनबियों को प्यार हो जाता है तथा वह बड़ी कोशिशों के बाद कैसे मिलते है।

फिल्म नोटबुक को कश्मीर की खूबसूरत घाटियों में फ़िल्माया गया है। फिल्म में दो प्रेमी फिरदौस और कबीर की प्रामाणिक प्रेम कहानी के साथ-साथ बाल कलाकारों की दमदार कास्टिंग देखने मिलेगी जो कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म सलमान खानमुराद खेतानी और अश्विन वर्दे द्वारा निर्मित है। फ़िल्म नोटबुक २९ मार्च, २०१९ को रिलीज होगी ।


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मीरा - क्लिक करें 

Friday 1 March 2019

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मीरा


क्या भारत, बड़ी तेज़ी से पनप रही हाई प्रोफ़ाइल बलात्कार संस्कृति का मुकाबला करने के लिए संघर्ष कर रहा ? देश, एक ऐसे समाज की कल्पना कर सकता है जहां महिलाएं अज्ञात पुरुषों की कंपनी में सुरक्षित महसूस करती हैं?

३० मिनट की लघु फिल्म " मीरा " महिलाओं की सुरक्षा के बारे में बात करती है और हमें आश्चर्यचकित करती है कि क्या हम वास्तव में महिलाओं को आश्वस्त कर सकते हैं कि यह एक सुरक्षित दुनिया है।

मीरा- बलात्कार और बदला लेने के बारे में एक गहन लघु फिल्म। यह सोचा गया- बलात्कार पर लघु फिल्म को उकसाने में पीड़ितों की संयुक्त पीड़ा को दर्शाया गया है। कहानी एक अलग तरीके से सामने आती है और दर्शकों के लिए बहुत सारे सवाल खड़े करती है - भले ही वह खड़ी हो ... क्या समाज उसे आसानी से स्वीकार करेगा? क्या उसका जीवन सरल होगा जैसा कि पहले था। ऐसे क्राइम की सजा क्या होनी चाहिए ??


फिल्म के निर्देशक सुनील पठारे ने इस विषय पर बात की "मीरा हमारे समाज की एक बहादुर महिला की कहानी है। फिल्म का विचार मौलिक सत्य के आसपास केंद्रित है कि महिला सुरक्षा अकेले महिलाओं के बारे में नहीं है, यही वजह है कि हमने प्रतिज्ञा की है।" एक छोटी फिल्म बनाने के लिए जो स्पष्ट रूप से पुरुषों की मानसिकता को बदलने की आवश्यकता है, चाहे वह उम्र और स्थिति के अनुसार हो


फिल्म के निर्माता कपिल पठारे कहते हैं, "जब तक पुरुषों की दृष्टि नहीं बदलती, कुछ भी नहीं बदलेगा। महिलाओं को पुरुषों की वस्तु की तरह नहीं माना जाना चाहिए। एक व्यक्ति को हमेशा उसका सम्मान करना चाहिए। जब एक महिला कहती है कि नहीं ... इसका मतलब ना ही होता है। अब बलात्कार ना हो "


समर के पास हैं प्रशंसकों की तारीफें - क्लिक करे 

समर के पास हैं प्रशंसकों की तारीफें



मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियोसत्या देवी (नीलू वाघेला) और उनके दामाद समर

(नैमिष तनेजा) के बीच नाटकीय और मजेदार नोकझोंक से भरे टकराव के कारण दर्शकों के
पसंदीदा फिक्शन शो में से एक बनता जा रहा है। यह सास बहू के डेली ड्रामा से बहुत अलग
है और सास-दामाद की जोड़ी के बीच प्यार और नफरत भरे रिश्तों को दिखाता है।

समर और सत्या देवीशो में एक-दूसरे के खिलाफ लगातार जहर उगलते हुएजया को भ्रमित
करते रहते हैं और उसे मजबूर करते हैं कि वह इन दोनों में से किसी एक को चुनेंऔर
जाहिर है कि वह अपनी माँ को ही चुनती है। शो में ध्रुव रायचंद के रूप में रुस्लान मुमताज
के आने के साथ ही समर और जया का जीवन रोलर-कोस्टर की तरह हो गया है। शो का
स्वीट रोमांटिक हीरोसमरजया को ध्रुव से शादी करने की इजाजत देता है जिससे उसे
अहसास हो सके कि वह केवल समर से ही प्यार करती है और किसी अन्य पुरुष से प्यार
नहीं कर सकती। शो पर आगामी ट्रैक मेंसमर एक जुनूनी प्रेमी की तरह व्यवहार करता है
और एक ऐसे हालात में होता है जहां पर वह जया को उसके जीवन में वापस लाने के लिए
कुछ भी कर सकता है। समर के प्रशसंक उसे इस जुनूनी प्रेमी और एक ओवर-केयरिंग और
खूब प्यार करने वाले पति के रूप में प्यार कर रहे हैं।

असली ज़िन्दगी में नमिश को ट्वीट्स और मेसेज्स मिल रहे हैं जहां पर उनकी महिला
प्रशंसक उनके जैसा ही एक प्रेमी या साथी चाहती हैं। जिस तरह से समर अपनी पत्नी जया
से प्यार करता हैउसे देखकर लडकियां फ़िदा हैं और वह चाहती हैं कि उनका पति भी समर
के जैसा ही भावुक हो। इसके लिएसमर की भूमिका निभाने वाले  नमिश कहते हैं, "यह ट्रैक
मेरे पसंदीदा ट्रैक में से एक है क्योंकि मुझे शो में प्यार और मेरी बीवी के लिए जुनून
दिखाने की जरूरत है। प्यार एक बहुत ही शुद्ध भावना है जिसे मजबूर नहीं किया जा सकता
है और यही कारण है कि मैंने अपने प्यार को आज़ाद  कर दिया है। मैं चाहता हूं कि जया
अपने जीवन में मेरे महत्व और प्यार को समझे। और मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि
वह मेरे लिए अपने प्यार और जुनून को समझेगी और एक दिन मेरे पास वापस आएगी। ”
उन्होनें कहा कि जिस तरह से मुझे मेरे प्रशंसकों से मिल रहा है, उससे मैं समर कम और निमिश
ज्यादा लग रहा हूँ। मेरे पास न जाने कितनी लडकियों के मेसेज आ रहेकि उन्हें समर जैसा ही साथी
अपनी जिन्दगी में चाहिये, जो यकीनन ही मुझे प्रेमी के रूप में खुश करता है। मुझे खुशी है कि मैं न केवल शो में बल्कि असली जिन्दगी में भी सच्चे प्यार का विचार ला रहा हूँ। I 

डैनी का बेटा और अनीता राज की भतीजी की स्क्वाड !-  क्लिक करें 

डैनी का बेटा और अनीता राज की भतीजी की स्क्वाड !


एक्शन फिल्म स्क्वाड कई मायनों में ख़ास है। पहला यह कि इस फिल्म के निर्माता नीलेश सहायअभिनेता संजय दत्त के कजिन हैं। उनकी माँ का नाम ज़ाहिदा है । वह नर्गिस की भतीजी और अख्तर हुसैन की बेटी थी 
डैनी डेंज़ोंग्पा का बेटा
इस फिल्म के नायक-नायिका एक्टर का सम्बन्ध भी फिल्म सितारों से है। फिल्म के नायक रिन्ज़िंग डेंज़ोंग्पा के पिता डैनी डेंज़ोंग्पा फिल्म अभिनेता हैं।  कभी उनकी खलनायिकी के जलवे हुआ करते थे।


अनिता राज की भतीजी
फिल्म की नायिका मालविका राज हैं। वह फिल्म अभिनेत्री अनीता राज की भतीजी यानि अनीता राज के भाई बॉबी राज की बेटी हैं। उन्हें हिंदी फिल्म दर्शकों ने कभी ख़ुशी कभी गम में करीना कपूर की बाल भूमिका में देखा था। यह तो हुआ फिल्म से जुड़ी कास्ट का फिल्म वालों से सम्बन्ध।

एक्शन फिल्म डायरेक्ट करने वाली पहली महिला
फिल्म स्क्वाड की निर्देशक ज्योति कपूर दास हैं। ज्योति कपूर की यह पहली फीचर फिल्म है। वह तीन शार्ट फ़िल्में बना चुकी हैं।  उनकी टिस्का चोपड़ा के साथ फिल्म चटनी काफी प्रशंसित और चर्चित हुई थी।  वह बॉलीवुड की पहली महिला निर्देशक बन गई हैंजो कोई एक्शन फिल्म निर्देशित कर रही हैं।


खतरनाक एक्शन, थोड़ा रोमांस
इस फिल्म में रिन्ज़िंग और मालविका को फिल्म में खतरनाक एक्शन करने होंगे।  क्योंकियह दोनों स्पेशल फाॅर्स के एजेंट की भूमिका कर रहे हैं। फिल्म में मालविका का नाम आरिआ है।  आरिआ निशाना लगाने में माहिर है।  फिल्म में दोनों युवा एक्टर्स को खतरनाक एक्शन करने हैंथोड़ा रोमांस भी।

अप्रैल से शुरू शूट
इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में मुंबई में शुरू हो जाएगी।  बाद में फिल्म की शूटिंग बुडापेस्ट में होगी।  इस फिल्म के एक्शन मैड मैक्स: फ्यूरी रोड के एक्शन डिज़ाइनर किएर बेक डिज़ाइन करेंगे ।


नवोदय टाइम्स ०१ मार्च २०१९ - क्लिक करें 

नवोदय टाइम्स ०१ मार्च २०१९

अमिताभ बच्चन का रैप सॉंग बदला

क्या हिट फ्लॉप की लुका छुपी से उबर पायेंगे कार्तिक आर्यन ?


अब गेंद  कार्तिक आर्यन के पाले में हैं।  उनकी फिल्म लुका छुपी आज रिलीज़ हो रही है।  लिव- इन रिलेशनशिप पर यह फिल्म रोमकॉम है।  इस फिल्म के निर्माता लव रंजन तो है।  लेकिन, निर्देशक लव रंजन नहीं है।  अब कार्तिक आर्यन को यह साबित करना है कि वह डायरेक्टर के एक्टर हैंन कि डायरेक्टर लव रंजन के। 

फिल्म लुका छुपी के डायरेक्टर लक्षमण उतेकर हैं।  कार्तिक आर्यन  की अब तक की सफल फिल्मों के नुसरत भरुचा उनका साथ देती रही थी।  इस फिल्म में भी नुसरत नहीं हैं।  देखा जाए तो कार्तिक आर्यन बिना नुसरत के सफल नहीं होते।


प्यार का पंचनामा और आकाश-वाणी की सफलता के बाद, कार्तिक आर्यन को सुभाष घई जैसे दिग्गज शोमैन की फिल्म कांची द अनब्रेकेबल का नायक बनने का मौक़ा मिला था।  इस फिल्म की नायिका नवोदित मिष्टी थी।  सुभाष घई की यह रोमांस फिल्म बुरी तरह से असफल रही थी।

इसके  बाद, कार्तिक आर्यन, निदेशक अश्विनी  धीर की फिल्म गेस्ट इन लंदन के नायक बन कर आये।  दो साल पहले ही, कार्तिक आर्यन की फिल्म प्यार का पंचनामा २ हिट हुई थी। गेस्ट इन लंदन, अजय देवगन की २०१० में रिलीज़ कॉमेडी फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे का सीक्वल फिल्म थी।  फिल्म की नायिका कृति खरबंदा थी। परेश रावल के अतिथि किरदार वाली यह फिल्म बुरी तरह से असफल रही।


इससे ऐसा लगता है कि  कार्तिक आर्यन, निर्देशक लव रंजन के एक्टर और नुसरत भरुचा के नायक हैं।  जबकि, लुका छुपी के डायरेक्टर लव रंजन तो नहीं ही हैं, उनकी नायिका भी नुसरत भरुचा नहीं हैं।  लुका छुपी में कार्तिक आर्यन को कृति सैनन के साथ लुका छुपी करनी पड़ रही है।


क्या कार्तिक आर्यन खुद को सोलो हीरो मटेरियल वाला एक्टर साबित कर पाएंगे ?


म्यूजिक विडियो लोगों की जली - गायक राहुल साठे - क्लिक करें