Showing posts with label Charlies Theron. Show all posts
Showing posts with label Charlies Theron. Show all posts

Friday 12 June 2020

नई सुपर हीरो Charlize Theron


प्रमुख रूप से एक्शन फिल्मों में काम करने के बावजूद १०० अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए नामित तथा एक एक ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने वाली हॉलीवुड अभिनत्री चार्लीज थेरॉन  अब सुपर हीरो किरदार करने जा रही हैं। वह जीना प्रिंस- ब्यथवुड के निर्देशन में सुपर हीरो फिल्म द ओल्ड गार्ड में प्रमुख किरदार करने जा रही है। नेटफ्लिक्स की यह फिल्म इसी नाम के कॉमिक बुक के किरदारों पर आधारित है। इस फिल्म में चार्लीज थेरोनसैकड़ों साल से जीवित भाड़े के हत्यारे प्राणियों के गिरोह की सदस्य बनी है। इस गिरोह के सदस्यों की खासियत यह है कि इनके घाव अपने आप ही भरते चले जाते हैं। इस गिरोह का सामना अपनी तरह की शक्ति वाले दूसरे प्राणियों से होता है। तब उन्हें महसूस होता है कि उन्हें अपने अस्तित्व को बचाने के लिए उन लोगों से युद्ध करना हैजो उनका रहस्य जानना चाहते हैं। इस फिल्म में चार्लीज थेरोन के साथ किकी लाइनमाथियस स्कॉयनेर्टस , मर्वन केज़रीलुका मारिनेली  चीवेटल इजिओफोर भी  सुपरहीरो भूमिकाओं में है। यह फिल्म १० जुलाई २०२० को प्रदर्शित हो सकती है।

Saturday 24 September 2016

बनेगा मैड मैक्स : फ्यूरी रोड का प्रेकुएल

जॉर्ज मिलर की १९७९ में शुरू मैड मैक्स फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म मैड मैक्स : फ्यूरी रोड ने २०१६ के ऑस्कर पुरस्कारों में ६ अकादमी अवार्ड्स जीते थे।  उस दौरान डायरेक्टर जॉर्ज मिलर ने कहा था कि उनके पास मैड मैक्स फ्रैंचाइज़ी के लिए दो फ़िल्में बनाने का मटेरियल है।  हालाँकि, मैड मैक्स फ्यूरी रोड के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक छोटी फिल्म बनाने का इरादा बताया था।  परंतु, एक अखबार ने अब सूत्रों के हवाले से यह बताया है कि मैड मैक्स सीरीज में अब प्रेकुएल फिल्म बनाई जाएगी।  इस फिल्म का टाइटल मैड मैक्स : द वेस्टलैंड होगा। मिलर ही फिल्म के डायरेक्टर होंगे।  इस फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के ब्रोकन हिल फिल्म स्टूडियो में शुरू हो जाएगी।  यहाँ बताते चले कि फ्यूरी रोड की शूटिंग भी इसी स्टुडिओं में होनी थी।  लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के १५ सालों के इतिहास में पहली बार वहां के रेगिस्तानी इलाकों में मूसलाधार बारिश हो गई।  बहरहाल, फ्रैंचाइज़ी के प्रशंसकों में उत्सुकता इस बात को लेकर है कि द वेस्टलैंड की कहानी क्या होगी ? अखबार की बात माने तो फिल्म में चार्लीज़ थेरोन के बुरे करैक्टर फ्यूरिओसा पर केंद्रित कथा होगी।  फिल्म के लिए टॉम हार्डी पहले से ही बुक हैं।  मैड मैक्स को लगता है कि जीवित रहने के लिए अकेले घूमना ठीक होगा। लेकिन, वह फंस जाता है इम्परेटर फ़्यूरिओसा के डर से भाग रहे समूहों के बीच।  इस फिल्म में इम्मोरटन जोए भी होगा, वारलॉर्ड मार्शल भी होने और दहला देने वाली निर्मम रोड वॉर भी।


Wednesday 9 March 2016

फ़ास्ट एंड फ्यूरियस को चाहिए चार्लीज थेरोन

यूनिवर्सल स्टूडियोज द्वारा फ़ास्ट एंड फ्युरिअस सीरीज की आखिरी तिकड़ी फिल्मों की रिलीज़ की तारीख का ऐलान कर दिया है। फ़ास्ट एंड फ्युरिअस ८ इस लास्ट ट्राइलॉजी की पहली फिल्म होगी, जो सितम्बर २०१७ में रिलीज़ होगी। हालाँकि, इस फिल्म के लिए नए करैक्टरस को शामिल किये जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। लेकिन, आखिरी दो फ़िल्में फ़ास्ट एंड फ्युरिअस ९ और फ़ास्ट एंड फ्युरिअस १० की रिलीज़ की तारीख़ १९ अप्रैल २०१९ और ०२ अप्रैल २०२१ तय कर दी गई है। जहाँ तक फ़ास्ट एंड फ्युरिअस ८ का सवाल है, फिल्म के निर्देशक ऍफ़ गैरी ग्रे ने अपने राइटर क्रिस मॉर्गन से एक नए विलेन किरदार को फिल्म की स्क्रिप्ट में शामिल करने का निर्देश दिया है। यह विलेन महिला चरित्र होगा। ग्रे इस खलनायिका किरदार में मैड मैक्स फ्यूरी रोड की चार्लीज थेरोन को लेना चाहते हैं। खबर है कि फ़ास्ट एंड फ्युरिअस ८ की शुरुआत ही चार्लीज थेरोन के किरदार से होगी। वैसे यह सूत न कपास, जुलाहों में लट्ठम लट्ठा होना जैसा होगा। क्योंकि थेरोन को अभी फिल्म की स्क्रिप्ट ही नहीं मिली है। स्क्रिप्ट मिलने के बाद ही चार्लीज तय करेंगी कि वह फ़ास्ट एंड फ्युरिअस सीरीज की रफ़्तार वाली गाड़ियों पर सवार हो या नहीं !