Showing posts with label Ihana Dhillon. Show all posts
Showing posts with label Ihana Dhillon. Show all posts

Wednesday 28 February 2018

हेट स्टोरी ४ देख कर इहाना ढिल्लन से प्यार करने लगेंगे !

दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड की हिट हेट स्टोरीफ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म हेट स्टोरी ४ की  रिलीज के साथ ही दर्शकों का परिचय एक पंजाबी कुड़ी इहाना ढिल्लन से होगा । पंजाबी फिल्मों की यह कातिल हसीना डायरेक्टर विशाल पंड्या की हेट स्टोरी ४ से अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। फिल्म  मार्च को रिलीज हो रही है। 
अपनी इस डेब्यू बाॅलीवुड फिल्म के बारे में इहाना ने बताया, ‘दरअसल टी-सीरीज की कास्टिंग टीम से मुझे एक कॉल मिला। मुझे बताया गया कि उन लोगों ने मेरी पंजाबी फिल्म टाइगरको देखा है और उस फिल्म में मेरा प्रदर्शन उन लोगों को पसंद आया है । इसके बावजूद मुझे हेट स्टोरी ४ में काम करने को लेकर थोड़ा संशय था, क्योंकि मैं बोल्ड किरदार के साथ बॉलीवुड में एंट्री नहीं करना चाहती थी। इसकी वजह यह थी कि साल २०१२ में आई विवेक अग्निहोत्री निर्देशित इस सीरीज की पहली फिल्म में बंगाली एक्ट्रेस पाओली दाम ने सनसनीखेज तरीके से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, तो वहीं २०१४ में आई विशाल पंड्या निर्देशित सीरीज की दूसरी फिल्म ने पंजाबी और साउथ की फिल्मों की हिट एक्ट्रेस सुरवीन चावला को रातोंरात बॉलीवुड में भी सुर्खियों में ला दिया था। जबकि, दो साल पहले आई इस सीरीज की तीसरी फिल्म में भी दर्शकों ने एक्ट्रेस जरीन खान को पहली बार बेहद बोल्ड अवतार में देखा था। स्वाभाविक तौर पर हेट स्टोरीसीरीज की चैथी फिल्म को लेकर भी मेरे मन में ऐसा ही कुछ भाव था। मेरे मन में यह बात घुसी हुई थी कि अगर आप ऐसी फिल्म से शुरुआत करते हैं, तो आप केवल उसी प्रकार की भूमिकाएं पा सकते हैं, क्योंकि बाॅलीवुड का दस्तूर रहा है कि आप जैसा काम करते हो, आपकी छवि वैसी ही बनती है। इसलिए पहले मैंने इस फिल्म के लिए इनकार कर दिया था, क्योंकि मैं इतने बोल्ड किरदार के साथ बॉलिवुड में अपना करियर शुरू नहीं करना चाहती थी। 
तब इस फिल्म को आपकी मंज़ूरी कैसे मिली, पूछे जाने पर इहाना  बताती हैं, "लेकिन जब फिल्म की टीम के साथ दूसरी बार मेरी मुलाकात हुई, तो मैंने पूरी कहानी सुनी। कहानी सुनने और फिल्म में अपने किरदार के बारे में और ज्यादा जानने के बाद मैंने फौरन हांकह दिया, क्योंकि मुझे पता चल गया था कि हेट स्टोरी ४ पिछली तीन फिल्मों की तरह नहीं है, बल्कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। इसकी कहानी बहुत अच्छी है। दरअसल, यह अपनी पूर्ववर्ती तीनों फिल्मों की तरह नफरत की कहानी नहीं है, बल्कि यह बदला लेने की कहानी है।
इस फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई के दौरान ही मॉडलिंग की शुरुआत कर चुकी इहाना ने कहा, ‘फिल्म में मेरी एक कॉरपोरेट लड़की रेशमा की भूमिका है, जो फिल्म की कहानी पर जबरदस्त और प्रभावी असर डालती है। इसलिए एक अभिनेत्री के रूप में मैंने सोचा कि यह मेरे लिए एक बेहतरीन शुरुआत है, क्योंकि इसके जरिये मुझे देश की सबसे बड़ी प्रोडक्शन हाउस में से एक टी-सीरीज के साथ काम करने का मौका भी मिल रहा था।’ 
उन्होंने फिल्म में अपनी भूमिका की तैयारी कैसे की, के बारे में पूछने पर इहाना ने बताया, ‘इस रोल को समझने एवं उसी रूप में पर्दे पर साकार करने के लिए हमने निर्देशक विशाल पंड्या के साथ एक महीने की एक कार्यशाला की। उसके बाद मुझे पता चला कि एक कॉरपोरेट लड़की का मेरा किरदार ग्रेशेड वाला है, इसलिए इसमें भरपूर विविधताएं हैं। इसी वजह से फिल्म में मेरे अभिनय को, लुक के बजाय ज्यादा महत्व दिया गया है। इसीलिए मैं इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक भी हूं। इस फिल्म में गुलशन ग्रोवर भी काफी समय बाद फिर से नजर आने वाले है और उनका भी इस फिल्म में बेहद अहम किरदार है। फिल्म की कहानी समीर अरोड़ा ने लिखी है और इसका निर्देशन विशाल पांड्या ने किया है।
यह पूछने पर कि रील लाइफ की रेशमा एवं रियल लाइफ की इहाना के बीच क्या और कितनी समानताएं हैं, तो इहाना ने कहा कि वास्तविक जीवन में रेशमा और इहाना के बीच कोई भी समानता नहीं हैं। रियल लाइफ में मैं एक साधारण लड़की हूं, जो हर समय मुस्कुराती रहती है। जबकि रेशमा बहुत जिद्दी, लेकिन मजबूत इरादों वाली भी है। दोनों के बीच एकमात्र समानता यह है कि दोनों ही बहुत आसानी से भावुक हो जाती हैं। चूंकि यह मेरे रियल लाइफ से बहुत अलग कैरेक्टर है, इसलिए यह बेहद चुनौतीपूर्ण भी था। मेरे लिए थोड़ा मुश्किल भी था, लेकिन ऐसा अद्भुत काम और किरदार हर किसी को नहीं मिलता है। इसलिए इस किरदार को जीने में बहुत मजा आया।’ 
र्जुन रामपाल की आने वाली फिल्म नास्तिकमें इहाना का कैमियो हैं।



Friday 9 February 2018

हेट स्टोरी ४ में इहना ढिल्लों कर रही हैं निगेटिव किरदार

यह चित्र तो एक्ट्रेस इहना ढिल्लों की निर्माणाधीन पंजाबी फिल्म गुलाम इन मनाली का है, जिसमे वह हाथों में राइफल पकडे नज़र आ रही हैं। सूत्र  बताते हैं कि राइफल पकड़ने के बावजूद इस फिल्म में इहना ढिल्लों खूनखराबा करती नज़र नहीं आएँगी। लेकिन, सिर्फ इसी कारण से इहना को हेट स्टोरी ४ की खलनायिका बताया जा रहा है। क्यों ? कुछ दिन पहले, विशाल पंडया निर्देशित फिल्म हेट स्टोरी ४ का ट्रेलर जारी हुआ था। हालाँकि, १५९ सेकंड के इस ट्रेलर में उर्वशी रौतेला अपने अर्ध नग्न शरीर का प्रदर्शन कर रही हैं। कुछेक संवाद भी है।  लेकिन, ट्रेलर के लगभग आखिर में इहना ढिल्लों पिस्तौल तान कर फायर करती नज़र आती हैं। इससे कहा जा रहा है कि फिल्म में इहना का निगेटिव किरदार है। परन्तु, फिल्म की कहानी उर्वशी रौतेला के किरदार के बदले की कहानी है। इससे तो उर्वशी ही निगेटिव शेड लिए नायिका साबित होती है। हो सकता है कि इहना ढिल्लों का कॉर्पोरेट करैक्टर अपने कारोबार को बचाने के लिए पिस्तौल तानता हो। फिलहाल तो यह रहस्य ही है। लेकिन, जहाँ तक इहना ढिल्लों की मौजूदगी का सवाल है, वह अपने व्यक्तित्व से इसका एहसास करती हैं। इहना की खासियत यह है कि वह फिल्म में अपने करैक्टर को लेकर काफी गंभीर हैं। वह एक कॉर्पोरेट की ज़िन्दगी के हर पहलू को ध्यान से देख रही हैं। हेट स्टोरी ४ के बाद इहना अर्जुन रामपाल की फिल्म नास्तिक में कैमिया में नज़र आयेंगी। 


शानदार कारों की जानदार मॉडल है सोनाक्षी सिन्हा –पढ़ने के लिए क्लिक करें    

Saturday 27 January 2018

हेट स्टोरी ४ यानि उर्वशी रौतेला की स्मूचिंग और बूब्स

निर्देशन विशाल पांड्या की इरोटिक थ्रिलर फिल्म हेट स्टोरी ४ में कुछ भी नया नहीं। हेट स्टोरी (२०१२) में विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में पाओली डैम ने जिस इरोटिका थ्रिलर सिलसिले की शुरुआत की थी, वह आज विशाल पंड्या के निर्देशन में भी जारी हैं।  नायिकाएं बदली हैं, लेकिन इरोटिका में कोई बदलाव नहीं हुआ है।  हेट स्टोरी ४ की नायिका का सफर पाओली डैम से शुरू हो कर, हेट स्टोरी २ में सुरवीन चावला तक सीमित था।  लेकिन, हेट स्टोरी ३ में दो नायिकाएं  आ गई थी- ज़रीन  खान और डेज़ी शाह।  अब चौथी फिल्म में उर्वशी रौतेला और पंजाबी फिल्मों की स्टार इहाना ढिल्लों ने  यह मोर्चा सम्हाल लिया है।  ट्रेलर  के लिहाज़ से कामुकता फैलाने का जिम्मा उत्तराखंड के हरिद्वार की उर्वशी रौतेला के जिम्मे हैं। उर्वशी  रौतेला ने सनी देओल  की फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से शुरुआत की थी।  भाग जॉनी, सनम रे और ग्रेट ग्रैंड मस्ती में छोटी अंग प्रदर्शक भूमिकाओं में फंसी रही उर्वशी रौतेला ने हृथिक रोशन की फिल्म काबिल में एक कैबरे-नुमा आइटम किया था।  हेट स्टोरी ४ में वह अपने भारी स्तनों का प्रदर्शन करते दो नायकों करण वाही और विवान  भतेना के साथ स्मूचिंग, कामुक हूह आह और  बिस्तर पर गर्मागर्म दृश्य करती ही नज़र आ रही हैं।  चूंकि, फिल्म में इहाना ढिल्लों की भूमिका एक कॉर्पोरेट की है।  इससे ऐसा लगता है कि सारा कामुकता प्रदर्शन उर्वशी रौतेला को ही करना है।  ट्रेलर से ऐसा भी लगता है कि उर्वशी का मॉडल किरदार धोखा खाने के कारण करण वाही के परिवार से बदला लेना चाहती है।  हेट स्टोरी में पाओली डैम ने अपनी बदला लेने वाली नायिका की भूमिका प्रभावशाली ढंग से शुरू की थी।  क्या उर्वशी रौतेला पाओली डैम के मुक़ाबले सक्षम साबित होंगी ? इस फिल्म में गुलशन ग्रोवर भी नज़र आएंगे। अगर यह फिल्म ९ मार्च को रिलीज़ हुई तो इस फिल्म का मुक़ाबला हॉलीवुड  की एक्शन फिल्म डेथ विश के अलावा सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग के मुक़ाबले में होगी।